स्पाइस लाउंज फूड्स वर्क के शेयर में लगा 5% का अपर सर्किट, इस साल दिया 7 गुना रिटर्न
स्पाइस लाउंज फूड्स वर्क कंपनी का शेयर गुरुवार को 5% के अपर सर्किट के बाद ₹65.53 के एक साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। इस साल कंपनी के शेयर ने 585.46% (करीब 7 गुना) का रिटर्न दिया है यानी इस शेयर में साल की शुरुआत में लगाए गए ₹1 लाख की वैल्यू आज करीब ₹7 लाख होती।