सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से मुनाफाखोर निवेशक और बिल्डर की साठगांठ पर लगेगी रोक
सुप्रीम कोर्ट ने अपने हालिया फैसले में रियल एस्टेट सेक्टर में चल रही गड़बड़ियों और मुनाफाखोर निवेशकों की गतिविधियों पर सख्ती बरती है। अदालत ने कहा कि बिल्डर ऐसे अनुबंध न करें जिसमें असली फ्लैट खरीदारों के बजाय मुनाफाखोर निवेशकों को फायदा पहुंचे। बकौल कोर्ट, सरकार की ज़िम्मेदारी है कि घर खरीदने वालों के साथ कोई धोखा न हो।