सुप्रीम कोर्ट ने वक्‍फ कानून की कुछ धाराओं पर लगाई रोक, पूरे कानून पर रोक लगाने से किया इनकार
सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ संशोधन अधिनियम-2025 पर पूरी तरह रोक लगाने से इनकार कर दिया है। हालांकि, कोर्ट ने इसकी कुछ धाराओं पर रोक लगाकर कहा कि कुछ धाराओं को संरक्षण की ज़रूरत है। कोर्ट ने उस प्रावधान पर रोक लगाई जिसके तहत वक्फ बनाने के लिए किसी व्यक्ति के लिए 5 साल तक इस्लाम का अनुयायी होना ज़रूरी था।