स्पेस जर्नी से पृथ्वी पर लौटने के बाद पॉपस्टार केटी पेरी ने धरती को चूमा
अमेरिका की पॉपस्टार केटी पेरी ने ब्लू ओरिजिन के 'न्यू शेपर्ड रॉकेट' से 10 मिनट की स्पेस जर्नी के बाद सुरक्षित पृथ्वी पर लौटने पर धरती को चूमा जिसकी तस्वीर सामने आई है। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि इस अनुभव ने मुझे सिखाया है कि आप कभी नहीं जानते कि आपके अंदर कितना प्यार है,...आपको कितना प्यार देना है।"