सैफ अली खान ने खुद पर चाकू से हुए हमले को 'फेक' बताए जाने पर तोड़ी चुप्पी, बताया पूरा सच
अभिनेता सैफ अली खान पर जनवरी में हुए हमले को कुछ लोगों ने 'फर्ज़ी' कहा था क्योंकि वह अस्पताल से खुद चलकर निकले थे। चुप्पी तोड़ते हुए सैफ ने कहा, "मुझे अस्पताल से निकलने के तरीके बताए गए...किसी ने एम्बुलेंस तो किसी ने व्हीलचेयर की सलाह दी। (पीठ में) टांके लगे थे...लेकिन चल सकता था...मुझे लगा पैनिक क्यों क्रिएट करना?"