सैफ के हमलावर को मां के इलाज के लिए पैसों की ज़रूरत थी, अमीर लोगों को लूटने की थी योजना: पुलिस
पुलिस ने बताया है कि अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने वाले बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल इस्लाम गरीबी के कारण क्राइम में घुस गया। टीओआई ने पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया, "शरीफुल किसी अमीर व्यक्ति के घर से चोरी कर बांग्लादेश भागना चाहता था ताकि वह बीमार मां का इलाज करा सके...शरीफुल की ठाणे में नौकरी चली गई थी।"