सिर्फ चीन में ही हो सकता है ऐसा! ₹500 में बिक रही कॉकरोच वाली कॉफी, पड़ता है कीड़े का बुरादा
बीजिंग (चीन) के एक कीट संग्रहालय में तिलचट्टे (कॉकरोच) की कॉफी बेची जा रही है जिस पर पिसा हुआ कॉकरोच छिड़का जाता है। इस कॉफी की कीमत ₹500-₹600 के बीच है और इसमें पीले रंग के कीड़े भी डाले जाते हैं। इस कॉफी को पीने वाले ग्राहकों के अनुसार, इसका स्वाद 'जला हुआ और हल्का खट्टा' होता है।