सूर्य पर होने वाली 'बारिश' का रहस्य सुलझा
शोधकर्ताओं ने सूर्य पर होने वाली 'बारिश' के रहस्य को सुलझा लिया है। शोधकर्ताओं को पता चला कि सोलर फ्लेयर्स के दौरान प्लाज़्मा रेन (कोरोनल रेन) का तेज़ी से बनना सूर्य के वायुमंडल में मौलिक तत्वों की मात्रा में बदलाव के कारण होता है और यह खासकर तब होता है जब लोहा जैसे तत्वों की मात्रा में बदलाव होता है।