साल में एक दिन खुलता है चौथ माता का ये मंदिर, प्रसाद में देते हैं कुंकुम-रुद्राक्ष
करवा चौथ 10 अक्टूबर को है। इस दिन श्रीगणेश और चंद्रमा के अलावा चौथ माता की पूजा होती है। देश में चौथ माता के कम मंदिर हैं। उज्जैन स्थित जीवनखेड़ी गांव में चौथ माता का एक अनोखा मंदिर है। साल के 364 दिन चौथ माता आराम करती हैं, सिर्फ करवा चौथ के दिन ही वे भक्तों को दर्शन देती हैं।