सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की इस सीरीज़ पर मिलेगा 144% का रिटर्न, RBI ने बताया रिडेम्पशन प्राइस
आरबीआई ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2020-21 सीरीज़-VIII के लिए समय से पहले बेचने (प्रीमेच्योर रिडेम्प्शन) का दाम ₹12,476 प्रति ग्राम तय किया है। यह 2020 में जारी हुए असल दाम ₹5,177/ग्राम से 144% अधिक है। निवेशक 18 नवंबर 2025 से इसे रिडीम कर सकते हैं। यह प्राइस पिछले 3-कारोबारी दिनों की सोने की औसत कीमत देखकर तय किया गया है।