सब्सिडी न मिले तो मस्क को अपनी दुकान बंद कर दक्षिण अफ्रीका लौटना पड़ेगा: ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा है, "एलन मस्क को इतिहास में किसी भी इंसान से ज़्यादा सब्सिडी मिल सकती है लेकिन इसके बिना उन्हें शायद अपनी दुकान बंद करनी होगी और दक्षिण अफ्रीका वापस लौटना होगा...न रॉकेट उड़ेंगे...न सैटेलाइट बनेंगे, न इलेक्ट्रिक कारें तैयार होंगी।" गौरतलब है, मस्क ने ट्रंप के 'बिग, ब्यूटीफुल' टैक्स बिल की आलोचना की थी।