सबसे डायवर्स पोर्टफोलियोज़ के मामले में अब दुनिया में सबसे आगे हैं भारतीय निवेशक: रिपोर्ट
स्टैटिस्टा कंज़्यूमर इनसाइट्स की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय निवेशक सबसे डायवर्स पोर्टफोलियोज़ के मामले में दुनियाभर में सबसे आगे हो गए हैं। बकौल रिपोर्ट, भारतीय निवेशक रियल एस्टेट, इक्विटी, इन्श्योरेंस, क्रिप्टो, सोना-चांदी जैसी कीमती धातुओं में अपने निवेश को डायवर्सिफाई कर रहे हैं। सबसे अधिक हिस्सा इक्विटी का है और इसके बाद इन्श्योरेंस, रियल एस्टेट, क्रिप्टो, कीमती धातुओं का है।