समाज में सीता मैया हैं तो शूर्पणखा भी हैं: रेप के फर्ज़ी मामलों को लेकर पूर्व CJI
भारत के पूर्व न्यायाधीश यूयू ललित ने रेप के फर्ज़ी मामलों को लेकर कहा है, "समाज में सीता मैया हैं तो शूर्पणखा भी हैं।" उन्होंने कहा, "...जांच तंत्र को इस तरह मज़बूत करना होगा कि निर्दोषों को अदालत के चक्कर न लगाने पड़ें और वे पूरे मुकदमे से थककर हांफ न जाएं...झूठे आरोप लगाने वाले को सज़ा मिलनी चाहिए।"