हेल्थ व फाइनेंस समेत ChatGPT से नहीं पूछनी चाहिए ये 5 बातें
एक्सपर्ट के मुताबिक, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से चलने वाले चैटजीपीटी से 5 चीज़ें कभी नहीं पूछनी चाहिए। इनमें स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, हैकिंग से जुड़ी बातें, कानूनी सलाह, फाइनेंशियल या इन्वेस्टमेंट फैसले और खतरनाक/हिंसक जानकारी शामिल हैं। चैटजीपीटी से हेल्थ टिप्स लेना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है और कानूनी सलाह भी गलत साबित हो सकती है।