हनोई एयरपोर्ट पर खड़े विमान से टकराई वियतनाम एयरलाइंस की फ्लाइट, कटा पिछला हिस्सा
वियतनाम एयरलाइंस का एक विमान हनोई एयरपोर्ट पर अपनी ही कंपनी के एक खड़े विमान से टकरा गया। टकराव के चलते विमान ने खड़े विमान का पिछला हिस्सा काट दिया जिससे उसमें एक बड़ा छेद हो गया। घटना के बाद दोनों विमानों को सेवा से हटा दिया गया है। वहीं, मामले में चार पायलटों को निलंबित कर दिया गया है।