हम यूक्रेन को तेज़ी से हथियार बनाने में मदद करेंगे: जर्मनी के विदेश मंत्री
जर्मनी के विदेश मंत्री जोहान वेडफुल ने सोमवार को कहा कि यूक्रेन को जर्मनी और अधिक तेज़ी से हथियार बनाने में मदद करेगा। बकौल वेडफुल, इससे रूस के साथ जारी युद्ध को समाप्त करने के लिए यूक्रेन शांति वार्ता में अपनी स्थिति मज़बूत कर सकेगा। बकौल वेडफुल, जब रूस के राष्ट्रपति शांति की बात करते हैं तो यह उपहास है।