हर नागरिक को ChatGPT जैसे AI Tools का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जाए: संसद में राघव चड्ढा
राज्यसभा में 'आप' सांसद राघव चड्ढा ने कहा है, "देश के हर नागरिक को ChatGPT जैसे एआई टूल्स का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जाए।" राघव चड्ढा ने कहा, "आज दुनिया तेज़ी से बदल रही है। एआई न केवल टेक्नोलॉजी है बल्कि आगे बढ़ने और सपने देखने का एक अवसर है। यह सभी वर्गों के लिए बहुत फायदेमंद है।"