आईटी कंपनी Cyient ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ₹16 प्रति इक्विटी शेयर के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है। अगर शेयरधारकों द्वारा सालाना जनरल मीटिंग (एजीएम) में इसे मंज़ूरी मिलती है तो यह डिविडेंड उन सदस्यों को दिया जाएगा जिनके नाम कंपनी के रजिस्टर ऑफ मेंबर्स में हैं या डिपॉज़िटरीज़ के रिकॉर्ड में बेनिफिशियल मालिक के तौर पर हैं।