For the best experience use Mini app app on your smartphone
इनशॉर्ट्स के को-फाउंडर व सीईओ अज़हर इकबाल आज रात 10 बजे SonyLIV पर 'शार्क टैंक' में बतौर जज नज़र आएंगे। उन्होंने 19-वर्ष की उम्र में आईआईटी दिल्ली से ड्रॉपआउट किया था। उन्होंने कहा, "भारत के युवाओं को बताना चाहता हूं...कि...आप कहां से हैं और आपकी डिग्री मायने नहीं रखती...मायने रखता है कि क्या आपके पास इच्छा, अनुशासन और फोकस है।"
short by नितिन गुलाटी / 10:03 am on 25 Jan
सैम ऑल्टमैन को ओपनएआई के सीईओ पद से हटाए जाने और बाद में प्रेसिडेंट ग्रेग ब्रॉकमैन के पद छोड़ने के बाद कंपनी के 700 में से 500 से अधिक कर्मचारियों ने बोर्ड से इस्तीफा देने को कहा है। पत्र में कर्मचारियों ने कहा है कि अगर बोर्ड ने इस्तीफा नहीं दिया तो वे माइक्रोसॉफ्ट जॉइन कर सकते हैं।
short by शुभम गुप्ता / 08:18 pm on 20 Nov
पेटीएम के सीईओ विजय शेखर शर्मा की आरबीआई अधिकारियों और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से कथित मुलाकात के एक दिन बाद बुधवार को पेटीएम के शेयरों में 9% की तेज़ी दिखी। शुरुआती कारोबार में पेटीएम के शेयर 9.05% बढ़कर ₹492.45 पर पहुंच गए। 3 दिनों की गिरावट के बाद मंगलवार को पेटीएम के शेयर 3% चढ़कर बंद हुए थे।
short by नूतन कुमार गुप्ता / 12:07 pm on 07 Feb
उद्योगपति मुकेश अंबानी की कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज़ ने उन रिपोर्ट्स का खंडन किया है जिनमें दावा किया गया था कि उनकी कंपनी पेटीएम के वॉलेट कारोबार का अधिग्रहण करने के लिए बातचीत कर रही है। कंपनी ने कहा, "हम स्पष्ट करते हैं कि यह खबर अटकलबाज़ी है और हम इस संबंध में कोई बातचीत नहीं कर रहे हैं।"
short by नूतन कुमार गुप्ता / 10:46 am on 06 Feb
सूत्रों के हवाले से कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ₹9,000 करोड़ के कथित विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) उल्लंघन के लिए बायजू को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इन रिपोर्ट्स का खंडन करते हुए बायजू ने एक बयान जारी कर कहा, "कंपनी को अधिकारियों की ओर से ऐसी कोई सूचना नहीं मिली है।"
short by नूतन कुमार गुप्ता / 02:20 pm on 21 Nov
2 दोस्तों द्वारा शुरू किए गए एआई स्टार्टअप डाइमएडज़न को $150,000 (₹1.24 करोड़) में बेचा गया है। सैल आइएल्लो और मोनिका पॉवर्स ने लगभग $185 (₹15,000) से इसकी शुरुआत की थी जिसने पिछले 7 महीनों में $66,000 (₹55 लाख) की कमाई की। यह एआई टूल ऑन्ट्रेप्रेन्योर्स और अन्य स्टार्टअप्स को उनके बिज़नेस आईडिया वैलिडेट करने में मदद करता है।
short by गुंजन कुमार गोस्वामी / 02:52 pm on 22 Oct
सैम ऑल्टमैन के बाद अब लाइव स्ट्रीमिंग सर्विस 'ट्विच' के सह-संस्थापक और पूर्व सीईओ ऐमेट शियर को ओपनएआई का अंतरिम सीईओ नियुक्त किया गया है। 1983 में जन्मे ऐमेट ने 2005 में येल यूनिवर्सिटी (अमेरिका) से कंप्यूटर साइंस की डिग्री ली थी। वह वेंचर कैपिटल फर्म वाई कॉम्बिनेटर में अंशकालिक भागीदार थे और ऑल्टमैन 2014-2019 तक इसके अध्यक्ष रहे थे।
short by अनघा तेलंग / 05:50 pm on 20 Nov
रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी के बोर्ड को लिखे पत्र में ओपनएआई के 500 से अधिक कर्मचारियों ने दावा किया है, "हम इस्तीफा देकर माइक्रोसॉफ्ट की सब्सिडियरी कंपनी जॉइन कर सकते हैं जिसका नेतृत्व सैम ऑल्टमैन और ग्रेग ब्रॉकमैन कर रहे हैं।" कर्मचारियों ने कहा, "माइक्रोसॉफ्ट ने हमें भरोसा दिलाया है कि ओपनएआई के कर्मचारियों के लिए कंपनी में जगह है।"
short by शुभम गुप्ता / 09:50 pm on 20 Nov
माइक्रोसॉफ्ट जॉइन करने के बाद ओपनएआई के सीईओ पद से हटाए गए सैम ऑल्टमैन ने X पर कहा है, "मिशन जारी है।" वहीं, अरबपति एलन मस्क ने ऑल्टमैन को ओपनएआई के सीईओ पद से हटाए जाने पर कहा है कि वह बहुत चिंतित हैं और यह जानना ज़रूरी है कि ओपनएआई ने ऐसा क्यों किया।
short by शुभम गुप्ता / 02:52 pm on 20 Nov
अपनी 'प्योर वेज फ्लीट' सर्विस पर विवाद के बाद ज़ोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल ने कहा है, "अगर हमें इस बदलाव का समाज पर कोई नकारात्मक प्रभाव दिखता है...तो हम इसे तुरंत बंद कर देंगे।" उन्होंने स्पष्ट किया, "हमारे डिलीवरी पार्टनर क्या खाना पसंद करते हैं, इस बात का उनके वेज फ्लीट में शामिल होने से कोई लेनादेना नहीं है।"
short by नूतन कुमार गुप्ता / 09:10 am on 20 Mar
रिपोर्ट्स के अनुसार, एडटेक बायजू के सीईओ बायजू रवींद्रन हाल के महीनों में कर्मचारियों को वेतन देने के लिए परिवार, दोस्तों व अन्य उद्यमियों से उधार ले रहे हैं। बकौल रिपोर्ट्स, कंपनी को हर महीने ₹60-₹70 करोड़ की कमी हो रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बकाया भुगतान करने के लिए बायजू को मार्च 2024 तक ₹500-₹600 करोड़ की आवश्यकता है।
short by अनिल कुमार / 02:05 pm on 05 Dec
चूरू (राजस्थान) के बीजेपी सांसद राहुल कस्वां की तस्वीर वाले पोस्टर तारानगर और साहवा में लगाए गए हैं। पोस्टर में लिखा है, "मोदी जी आपसे बैर नहीं...पर चूरू सांसद राहुल कस्वां अब स्वीकार नहीं।" किसके द्वारा यह पोस्टर लगाए गए इसका पता अभी नहीं लग पाया है और न ही इसको लेकर पुलिस थाने में कोई शिकायत दर्ज हुई है।
short by अनुज श्रीवास्तव / 09:16 am on 11 Jan
विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पेटीएम के सीईओ विजय शेखर शर्मा और कंपनी के अन्य अधिकारियों ने सोमवार को आरबीआई के अधिकारियों से मुलाकात की और उनकी चिंताओं को दूर करने के लिए एक रोडमैप पर चर्चा की। गौरतलब है, आरबीआई ने पिछले हफ्ते पेटीएम पेमेंट्स बैंक को 29 फरवरी तक अपना अधिकांश कारोबार बंद करने का आदेश दिया था।
short by नूतन कुमार गुप्ता / 12:04 pm on 06 Feb
'चाय सुट्टा बार' के सह-संस्थापक अनुभव दुबे को एक 'X' पोस्ट के लिए ट्रोल किया गया है। उन्होंने लिखा, "हम 9-5 बजे तक काम करने वाले कर्मचारी नहीं ढूंढ रहे... हम फ**ग आर्मी बना रहे।" एक यूज़र ने कहा, "कूल दिखने के लिए...अपशब्दों का इस्तेमाल करने से आप...कूल नहीं बन जाते।" दूसरे ने कहा, "क्या आप बॉर्डर पर चाय बेचेंगे?"
short by नूतन कुमार गुप्ता / 04:46 pm on 30 Nov
एक सोशल मीडिया यूज़र ने दावा किया है कि उसे फूड डिलीवरी ऐप स्विगी पर 'डॉमिनोज़' सर्च करने पर अलग-अलग स्पेलिंग के साथ कई पिज़्ज़ा आउटलेट की सूची दिखी। शख्स ने X पर लिखा, "स्विगी...यह साफ तौर पर धोखाधड़ी है। इनमें से केवल एक ही असली है।" स्विगी ने जवाब दिया, "कृपया इसकी जांच करने के लिए अपना पिनकोड...शेयर करें।"
short by नूतन कुमार गुप्ता / 12:53 pm on 15 Feb
ज़ोमैटो ने अपने 'प्योर वेज फ्लीट' के लिए हरे रंग का ड्रेस कोड हटा दिया है। ज़ोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल ने कहा, "हमारे सभी राइडर्स....लाल रंग की ड्रेस पहनेंगे।" उन्होंने कहा, "इससे सुनिश्चित होगा कि हमारे लाल यूनिफॉर्म वाले डिलीवरी पार्टनर और मांसाहारी भोजन के संबंध को लेकर कोई गलतफहमी न हो...और उन्हें आरडब्ल्यूए द्वारा ब्लॉक न किया जाए।"
short by नूतन कुमार गुप्ता / 09:51 am on 20 Mar
ओला कैब के एक ड्राइवर द्वारा पैरा शूटर व पूर्व वायुसेना अधिकारी (विंग कमांडर) शांतनु के साथ दुर्व्यवहार करने पर ओला को नोटिस जारी हुआ है। विकलांग व्यक्तियों के मुख्य आयुक्त ने ओला से 30-दिनों में जवाब मांगा है। शांतनु की शिकायत के मुताबिक, ड्राइवर ने उन्हें व उनकी पत्नी को कैब से उतारा और व्हीलचेयर रखने से इनकार किया।
short by श्वेता भारती / 09:55 am on 16 Dec
एक रिपोर्ट के अनुसार, एडटेक यूनिकॉर्न फिज़िक्सवाला परफॉर्मेंस रिव्यू के बाद अपने 120 कर्मचारियों की छंटनी कर सकता है। फिज़िक्सवाला के सीएचआरओ सतीश खेंग्रे ने कहा है कि कंपनी नियमित रूप से परफॉर्मेंस रिव्यू करती है और चिंताजनक प्रदर्शन वाले 70 से 120 कर्मचारियों को हटाया जा सकता है। बकौल सतीश, यह संख्या उनके कार्यबल का 0.8% है।
short by अनघा तेलंग / 10:05 pm on 19 Nov
गुरुग्राम में एक होटल में बुकिंग के बावजूद कमरा नहीं देने को लेकर उपभोक्ता फोरम ने ओयो पर ₹25,000 का जुर्माना लगाया और मुकदमे में खर्च हुए ₹11,000 देने को कहा है। दरअसल, शिकायतकर्ता ने 3 दिनों के लिए बुकिंग की थी लेकिन दूसरे दिन होटल ने सभी कमरे बुक होने की बात कही जिसके बाद उसने दूसरी बुकिंग की।
short by श्वेता भारती / 09:21 am on 14 Feb
ओला के को-फाउंडर भाविश अग्रवाल के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) स्टार्टअप 'कृत्रिम' ने $50 मिलियन की फंडिंग जुटाई है और इसके साथ यूनिकॉर्न ($1 बिलियन की मूल्यांकन वाली कंपनी) बन गया है। कंपनी ने कहा है कि 'कृत्रिम' सबसे तेज़ गति से यूनिकॉर्न का दर्जा हासिल करने वाला भारतीय स्टार्टअप बनने के साथ भारत का पहला एआई यूनिकॉर्न बन गया है।
short by अनिल कुमार / 04:59 pm on 26 Jan
नए और मौजूदा निवेशकों से $60 मिलियन का फंड जुटाने के बाद फिनटेक फर्म इनक्रेड इस साल भारत का दूसरा यूनिकॉर्न बन गया है। इसके साथ इनक्रेड का कुल मूल्यांकन $1.04 बिलियन हो गया है। इनक्रेड वेल्थ ने सर्वाधिक $36.76 मिलियन जबकि आरपी ग्रुप के चेयरमैन रवि पिल्लई ने $5.4 मिलियन और एमईएमजी ग्रुप ने $9 मिलियन निवेश किया है।
short by अनिल कुमार / 09:57 pm on 25 Dec
इन्फोसिस के फाउंडर एनआर नारायण मूर्ति ने कहा है कि उद्यमिता करना मुश्किल है और भारतीय समाज को इसे स्वीकारने के साथ-साथ बढ़ावा भी देना चाहिए। उन्होंने कहा, "सॉफ्टवेयर इंजीनियर या वित्तीय विश्लेषक बनना आसान है लेकिन ऑन्ट्रप्रेन्योर बनना...रिस्क लेना कठिन है।" बकौल मूर्ति, ऑन्ट्रप्रेन्योर आज नए-नए आइडिया पर काम कर रहे हैं जो 10-20 साल पहले नहीं होता था।
short by श्वेता भारती / 10:28 am on 16 Nov
फर्ज़ी बिल के ज़रिए भारतपे से फंड्स की हेराफेरी में अशनीर ग्रोवर व उनके परिवार के शामिल होने के आरोपों पर अशनीर और कैपिटलमाइंड के सीईओ दीपक शेनॉय में 'X' पर बहस छिड़ गई। शेनॉय ने कहा, "जब तक सच्चाई सामने नहीं आती...मज़े करिए।" अशनीर ने कहा, "विवाद खत्म होने पर वह आखिरी शख्स होंगे...जो भारतपे के साथ खड़ा रहेगा।"
short by श्वेता भारती / 09:28 am on 17 Nov
आईआईटी मद्रास के पूर्व छात्र अरविंद श्रीनिवास के अमेरिका स्थित सर्च स्टार्टअप पर्प्लेक्सिटी एआई ने ताज़ा फंडिंग राउंड में $520 मिलियन के मूल्यांकन पर $73.6 मिलियन (₹611 करोड़ से अधिक) जुटाए हैं। इस फंडिंग राउंड की अगुआई वेंचर कैपिटल फर्म आईवीपी ने की है। इस फंडिंग राउंड में एमेज़ॉन के फाउंडर जेफ बेज़ोस व अन्य ने भी हिस्सा लिया।
short by अक्षत मित्तल / 10:25 pm on 05 Jan
'द इन्फॉर्मेशन' की रिपोर्ट के अनुसार, X (पूर्व में ट्विटर) के पूर्व सीईओ पराग अग्रवाल ने अपने नए एआई स्टार्टअप के लिए $30 मिलियन की फंडिंग हासिल की है। ओपनएआई के शुरुआती निवेशकों में शामिल खोसला वेंचर्स ने अग्रवाल के एआई स्टार्टअप के लिए फंडिंग की है। फिलहाल अग्रवाल के स्टार्टअप का नाम सामने नहीं आया है।
short by अनिल कुमार / 02:23 pm on 09 Jan
Load More
For the best experience use inshorts app on your smartphone