For the best experience use Mini app app on your smartphone
किसी बिज़नेस के खर्च और आय बराबर होने की स्थिति को ब्रेक-ईवन पॉइंट कहते हैं। इन्वेस्टोपीडिया के अनुसार, ब्रेक-ईवन पॉइंट तब आता है जब किसी बिज़नेस को न कोई नुकसान होता है और न ही कोई फायदा। वहीं, निवेश में ब्रेक-ईवन तब आता है जब किसी असेट का मूल्य उसके खरीदी गई कीमत और संबंधित लागतों के बराबर होता है।
short by Vipranshu / 04:56 pm on 15 Jul
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ब्ल्यू एनर्जी मोटर्स के स्वॅपेबल बैटरी इलेक्ट्रिक ट्रक का शुभारंभ किया और खुद इसकी स्टीयरिंग संभाली। यह ट्रक ‘रिवॉल्यूशन ऑन व्हील’ कहलाता है और लंबी दूरी तय कर सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार EV उद्योग में पूरा सहयोग करेगी और मुंबई–पुणे इलेक्ट्रिक कॉरिडोर सहित अन्य परियोजनाएं भी जल्द शुरू होंगी।
short by / 07:59 pm on 16 Oct
OpenAI ने Flipkart की पैरेंट कंपनी Walmart के साथ समझौता किया है। अब ChatGPT के “इंस्टेंट चेकआउट” फीचर से यूज़र चैट करते-करते ही सामान खोज और खरीद सकेंगे। Walmart के सीईओ ने कहा कि यह ई-कॉमर्स शॉपिंग अनुभव को नया रूप देगा, जहां ग्राहक बिना ऐप बदले सीधे चैट से खरीदारी कर पाएंगे।
short by / 03:22 pm on 17 Oct
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना ने 10 साल में छोटे कारोबारियों और स्वरोजगार से जुड़े लोगों को नई पहचान दी है। 2015 से अब तक 52 करोड़ से ज्यादा लोन स्वीकृत हुए और ₹32.61 लाख करोड़ का वितरण हुआ। इसमें 68% लाभार्थी महिलाएं और आधे से ज्यादा SC/ST/OBC वर्ग से हैं। यह योजना अब आत्मनिर्भर भारत की जमीनी ताकत बन चुकी है।
short by / 03:35 pm on 08 Sep
बिहार सरकार 22 सितंबर को मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना लॉन्च करेगी। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 50 लाख महिलाओं के खाते में ₹10-10 हजार की पहली किस्त डीबीटी के जरिए भेजेंगे। ₹5 हजार करोड़ की यह योजना महिलाओं को छोटे व्यवसाय, कृषि, पशुपालन और हस्तशिल्प में आत्मनिर्भर बनाएगी। अब तक 1.05 करोड़ महिलाओं ने इसके लिए आवेदन किया है।
short by / 07:10 pm on 19 Sep
महाराष्ट्र की निर्यात दर को 10 गुना बढ़ाने के लिए सरकार जल्द ही 12 नई औद्योगिक नीतियां लाने जा रही है। इनमें एवीजीसी, जीसीसी, बांस, चमड़ा, एयरोस्पेस और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे कुछ क्षेत्रों की नीतियां शामिल होंगी। इन नीतियों से राज्य के उद्योगों को नई ऊर्जा मिलेगी और निवेश को भी बढ़ावा मिलेगा।
short by / 07:11 pm on 13 Oct
भारत आज स्टार्टअप और इनोवेशन का दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा हब है। 2024 तक यहां 1.25 लाख से ज्यादा रजिस्टर्ड स्टार्टअप्स सक्रिय हैं। इनमें से 100 से अधिक यूनिकॉर्न हैं, जिनका संयुक्त मूल्य 350 अरब डॉलर से अधिक है, जो भारत की आर्थिक ताकत और नवाचार क्षमता को दर्शाता है।
short by / 05:36 pm on 15 Aug
उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान युवाओं को स्वरोजगार के अवसर दे रहा है। वित्तीय वर्ष 2025-26 के पहले 6 महीनों में 2,55,174 आवेदन आए जिनमें से 63,009 युवाओं को लोन वितरित किया गया। इस मामले में जौनपुर ने पहला, आजमगढ़ दूसरा और कौशांबी ने तीसरा स्थान प्राप्त कर योजना का अधिकतम लाभ युवाओं तक पहुंचाया।
short by / 04:27 pm on 03 Oct
Walmart और OpenAI की साझेदारी से खरीदारी का तरीका बदल जायेगा। Walmart पहले से ही Artificial Intelligence (AI) का उपयोग कर रहा है, लेकिन यह नया कदम उसे Agentic AI World में आगे ले जाता है जहां AI खुद से निर्णय लेकर यूज़र्स को बेहतर विकल्प सुझा सकेगा। इससे ग्राहकों को खरीदारी का अनुभव और भी Personalized और Seamless मिलेगा।
short by / 03:25 pm on 17 Oct
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए नया कदम उठाया है। सीएम ने इन्वेस्ट यूपी के पुनर्गठन प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसके तहत मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई और दिल्ली में सैटेलाइट इन्वेस्टमेंट प्रमोशन ऑफिस खुलेंगे। बकौल सीएम, पुनर्गठन का उद्देश्य इन्वेस्ट यूपी को कार्यकुशल, विशेषज्ञता-आधारित और निवेशक-केंद्रित संस्था की तरह विकसित करना है।
short by / 01:45 pm on 22 Oct
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ब्ल्यू एनर्जी मोटर्स के स्वाइपेबल बैटरी वाले इलेक्ट्रिक ट्रक ‘रिवॉल्यूशन ऑन व्हील’ का उद्घाटन किया। यह ट्रक कुछ ही मिनटों में बैटरी बदलकर 400 किमी तक चल सकता है। स्मार्ट सेंसर, जीरो उत्सर्जन और तेज चार्जिंग इसकी खासियत है। सीएम ने कहा है कि सरकार EV कॉरिडोर और चार्जिंग नेटवर्क विकसित करेगी।
short by / 08:02 pm on 16 Oct
लखनऊ की डॉ. कामिनी सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से ‘मोरिंगा आर्मी’ बनाई, जिसमें हजारों महिला किसान जुड़ीं। एआईएफ योजना के तहत मोरिंगा से 18 उत्पाद तैयार कर महिलाएं आत्मनिर्भर बनीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली बुलाकर डॉ. कामिनी से मुलाकात की और खेती की बारीकी जानीं। यह पहल ग्रामीण अर्थव्यवस्था में नई ऊर्जा भर रही है।
short by / 07:26 pm on 12 Oct
उत्तर प्रदेश में विदेशी निवेश की बड़ी लहर है। जापान, सिंगापुर, कोरिया, जर्मनी और खाड़ी देशों की 150 से अधिक कंपनियों ने यूपी में निवेश की इच्छा जताई है। योगी सरकार विदेशी निवेशकों के साथ वन-टू-वन मीटिंग्स कर रही है और एमओयू साइनिंग की तैयारी में है। यह पहल यूपी को ग्लोबल इन्वेस्टमेंट डेस्टिनेशन बना रही है।
short by / 07:38 pm on 15 Oct
महाराष्ट्र की लाडकी बहन योजना के तहत महिलाओं को मिलने वाला ₹1,500 का अक्टूबर माह का हफ्ता अब नवंबर के पहले या दूसरे सप्ताह में जमा होगा। सरकार ने बताया कि ई-KYC प्रक्रिया और तकनीकी पड़ताल में देरी के कारण भुगतान टला है लेकिन सभी पात्र महिलाओं को राशि जरूर मिलेगी।
short by / 05:22 pm on 24 Oct
केरल के सबसे युवा एआई एक्सपर्ट माने जा रहे राउल जॉन अजू ने 16-वर्ष की उम्र में अपने एआई स्टार्टअप आर्म टेक्नोलॉजीज़ में पिता को काम पर रखा है। इंडिया टुडे के अनुसार, अजू ने 6 साल की उम्र में एआई सीखना शुरू किया और 16-वर्ष की उम्र तक उन्होंने रोबोट और 10 से ज़्यादा एआई टूल बना लिए।
short by नूतन कुमार गुप्ता / 09:52 am on 13 Sep
ओपनएआई ने प्रोडक्ट टेस्टिंग स्टार्टअप 'स्टैटसिग' का $1.1 बिलियन (करीब ₹9,684 करोड़) में अधिग्रहण कर लिया है। इसके साथ ही 'स्टैटसिग' के फाउंडर-सीईओ भारतीय मूल के विजय राजी भी ऐप्लिकेशन्स के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (सीटीओ) के रूप में ओपनएआई जॉइन करेंगे। बकौल राजी, अधिग्रहण के बावजूद कंपनी स्वतंत्र रूप से काम करती रहेगी और अपने ग्राहकों को सेवाएं देती रहेगी।
short by खुशी / 06:52 pm on 03 Sep
केंद्र सरकार ने रूफटॉप सोलर इंस्टॉलेशन को बढ़ावा देने के लिए ₹2.3 करोड़ का स्टार्टअप इनोवेशन चैलेंज लॉन्च किया है। इसका उद्देश्य ग्रीन टेक, एआई, ब्लॉकचेन, फिनटेक, एनर्जी हार्डवेयर और वेस्ट मैनेजमेंट जैसे क्षेत्रों में नवाचार कर रहे स्टार्टअप्स को बढ़ावा देना है। यह पहल देश में सोलर एनर्जी के इस्तेमाल को लोकप्रिय बनाने के लिए शुरू की गई है।
short by Vipranshu / 10:33 pm on 21 Jun
Perplexity AI की लॉन्चिंग अगस्त 2022 में हुई। यह GPT तकनीक पर आधारित एक चैटबेस्ड AI सर्च इंजन है जो सीधे और सटीक जवाब देता है। मात्र दो वर्षों में इसने 2.2 करोड़ एक्टिव यूज़र्स हासिल कर लिए हैं जिससे यह सबसे तेज़ी से बढ़ने वाले AI प्लेटफॉर्म्स में शामिल हो गया है।
short by / 04:03 pm on 02 Oct
अरविंद श्रीनिवास ने AI रिसर्च में गहराई से काम किया, OpenAI और Google जैसी कंपनियों में अनुभव हासिल कर 2022 में Perplexity AI शुरू किया। GPT आधारित सर्च इंजन के ज़रिए उन्होंने टेक की दुनिया में धूम मचा दी। तेज़ ग्रोथ और यूज़र्स के भरोसे ने उन्हें ₹21,190 करोड़ नेट वर्थ के साथ भारत का सबसे युवा अरबपति बना दिया।
short by / 04:02 pm on 02 Oct
पर्प्लेक्सिटी एआई के सबसे ज़्यादा यूज़र्स भारत से हैं। इस बढ़ते यूज़रबेस को देखते हुए अरविंद भारत में इंजीनियरिंग सेंटर खोलने की योजना बना रहे हैं। इसके साथ ही वे 'पर्प्लेक्सिटी फंड' भी शुरू करना चाहते हैं जिससे शिक्षा, स्वास्थ्य, ट्रैवल और ई-कॉमर्स जैसे क्षेत्रों में एआई इनोवेशन को बढ़ावा मिलेगा।
short by / 04:06 pm on 02 Oct
मेधिनी प्रोडक्ट्स के फाउंडर आशीष दीक्षित ने इटावा (यूपी) में कार्यरत एसके त्रिपाठी नामक जीएसटी अधिकारी पर एक मोनोकार्टन बॉक्स की कीमत को लेकर उनके वाहन को ज़ब्त करने का आरोप लगाया है। दीक्षित ने कहा, "यह सरासर उत्पीड़न है...उन्होंने ₹25,000 रिश्वत मांगी।" दीक्षित ने जीएसटी काउंसिल, पीएमओ, वित्त मंत्री व यूपी पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
short by खुशी / 09:48 pm on 22 Aug
Perplexity AI एक आधुनिक चैटबेस्ड AI सर्च इंजन है, जो GPT जैसी तकनीक पर आधारित है। यह उपयोगकर्ता के सवालों के सटीक, तेज़ और विश्वसनीय जवाब देता है। पारंपरिक गूगल सर्च का स्मार्ट विकल्प बनकर, इसकी तेजी और यूज़र-फ्रेंडली इंटरफेस ने इसे ग्लोबल स्तर पर लोकप्रिय बना दिया है।
short by / 04:08 pm on 02 Oct
अरविंद श्रीनिवास ने आईआईटी मद्रास से बीटेक-एमटेक किया और यूसी बर्कली से पीएचडी पूरी की। उन्होंने ओपनएआई, डीपमाइंड और गूगल जैसी विश्व प्रसिद्ध कंपनियों में काम किया, जहां रीइनफोर्समेंट लर्निंग और जनरेटिव एआई जैसे क्षेत्रों में रिसर्च की। यह गहन तकनीकी अनुभव ही उनकी सफलता की बुनियाद बना।
short by / 04:05 pm on 02 Oct
यूके में रहने वाले भारतीय मूल के उद्यमी अखिल पटेल ने लंदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मसाला चाय पिलाई है। उन्होंने 2019 में अपनी कंपनी 'अमाला चाय' की स्थापना की थी। उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स ऐंड पॉलिटिकल साइंस से पढ़ाई की है। उनकी कंपनी चाय और मसाले असम और केरल के छोटे किसानों से सीधे खरीदती है।
short by नूतन कुमार गुप्ता / 10:49 am on 25 Jul
अरविंद श्रीनिवास सिर्फ Perplexity AI तक सीमित नहीं हैं, उन्होंने ElevenLabs (टेक्स्ट-टू-स्पीच) और Suno (टेक्स्ट-टू-म्यूजिक) जैसे AI स्टार्टअप्स में निवेश किया है। ये स्टार्टअप्स आवाज़ और म्यूजिक जनरेशन में क्रांति ला रहे हैं। अरविंद का लक्ष्य उभरती तकनीकों को सपोर्ट कर के ग्लोबल AI इकोसिस्टम को मज़बूती देना है।
short by / 04:02 pm on 02 Oct
Load More
For the best experience use inshorts app on your smartphone