For the best experience use Mini app app on your smartphone
e4m इन्फ्लुएंसर ऑफ द इयर-2023 बनने के बाद इनशॉर्ट्स के सह-संस्थापक और सीईओ दीपित पुरकायस्थ ने कहा है, "हम 2025 में कुछ और इनोवेशन्स करेंगे।" उन्होंने कहा, "हम प्रोडक्ट्स को टेस्ट करना और बेहतर बनाना जारी रखेंगे और तेज़ी से बदल रही डिजिटल दुनिया में प्रासंगिक बने रहने पर फोकस करेंगे।" उन्होंने कहा, "यह लगातार प्रयोग करने...के बारे में है।"
short by नूतन कुमार गुप्ता / 09:46 pm on 12 Dec
चीनी स्टार्टअप डीपसीक एआई ने अपना ओपन-सोर्स एआई मॉडल डीपसीक-आर1 लॉन्च कर दुनिया के एआई मार्केट को हिलाकर रख दिया है। भारतीय मूल के अमेरिकी उद्यमी विवेक रामास्वामी इसे 'स्पूतनिक मोमेंट' जैसा बता रहे हैं। दरअसल, 'स्पूतनिक मोमेंट' के तहत सोवियत संघ (मौजूदा रूस) ने 1950-60 के दशक में दुनिया का पहला सैटेलाइट स्पूतनिक-1 भेजकर अमेरिका को पछाड़ दिया था।
short by नूतन कुमार गुप्ता / 03:35 pm on 28 Jan
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, इस साल दुनियाभर में 422 कंपनियों ने टेक जगत के 1,36,000 से अधिक लोगों को नौकरी से निकाल दिया। इंटेल, आईबीएम, सिस्को और कुछ स्टार्टअप समेत 40 से अधिक कंपनियों ने अगस्त 2024 में 27,000 नौकरियां खत्म करने का एलान किया। इंटेल ने हाल ही में बताया था कि वह 15,000 कर्मचारियों की छंटनी करेगी।
short by शुभम गुप्ता / 12:19 pm on 05 Sep
प्रयागराज में जारी महाकुंभ मेले में क्विक कॉमर्स प्लैटफॉर्म ब्लिंकिट के बाद ओला की भी एंट्री हो गई है और वहां मेला क्षेत्र में कम खर्च में मोबिलिटी के लिए 1,000 इलेक्ट्रिक स्कूटर उपलब्ध कराए गए हैं। इसके अलावा ओला ने प्रयागराज शहर में इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) शटल समेत अन्य सेवाएं भी शुरू की हैं।
short by नूतन कुमार गुप्ता / 12:53 pm on 22 Jan
दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने गूगल द्वारा पेश की गई नई क्वॉन्टम कंप्यूटिंग चिप 'विलो' को लेकर X पर 'वाह' पोस्ट किया है। गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने स्माइलिंग इमोजी के साथ मस्क को जवाब देते हुए कहा, "एक दिन हमें स्टारशिप के साथ अंतरिक्ष में क्वॉन्टम क्लस्टर बनाना चाहिए।" मस्क ने कहा "शायद ऐसा होगा।"
short by नूतन कुमार गुप्ता / 08:49 am on 10 Dec
बेंगलुरु में एक स्टार्टअप के बॉस ने 2.5 महीने से काम कर रहे एक कर्मी को 'आपके साथ काम नहीं कर सकते' का मेसेज भेजकर नौकरी से निकाल दिया है। 6 महीने के इंटर्नशिप एक्सपीरियंस वाले कर्मी ने रेडिट पर बताया, "मैंने बतौर फ्रंटएंड डेवलपर काम शुरू किया था...मैं कुछ एरर सॉल्व नहीं कर पाया...हारा हुआ महसूस कर रहा हूं।"
short by खुशी / 05:53 pm on 28 Nov
$30 मिलियन एनुअल रिकरिंग रेवेन्यू वाले कैलरी ट्रैकिंग ऐप 'कैल-एआई' के 18-वर्षीय सीईओ ज़ैक येदेगरी ने X पर उनका एडमिशन ऐप्लिकेशन रिजेक्ट करने वाले कॉलेजों की सूची शेयर की है। इनमें हार्वर्ड, एमआईटी, स्टैनफर्ड, येल, कोलंबिया आदि शामिल हैं। इसपर रेडिट के को-फाउंडर ऐलेक्सिस ओहानियन ने लिखा, "ये पागलपन है।" एक अन्य X यूज़र ने लिखा, "यह मज़ाक है ना?"
short by खुशी / 02:46 pm on 02 Apr
'शार्क टैंक इंडिया' की जज और शुगर कॉस्मेटिक्स की सीईओ विनीता सिंह ने कहा है कि उनके बेटे के स्कूल में नया नियम लागू किया गया है जिसके तहत लड़कियों को स्कूल बस की फ्रंट रो में बैठने से रोका गया है। उन्होंने इसकी आलोचना करते हुए कहा कि बस ड्राइवरों से कम-से-कम संपर्क के लिए ऐसा किया गया है।
short by नूतन कुमार गुप्ता / 09:36 am on 27 Aug
हॉस्पिटैलिटी कंपनी ओयो, ब्लैकस्टोन की स्वामित्व वाली मूल कंपनी G6 हॉस्पिटैलिटी से $525 मिलियन (लगभग ₹4,400 करोड़) नकद में अमेरिकी बजट होटल चेन मोटल 6 को खरीदेगी। यह डील 2024 के अंत तक पूरी होने की उम्मीद है। मोटल 6 की स्थापना 1962 में कैलिफोर्निया में हुई थी और फिलहाल यह उत्तरी अमेरिका में लगभग 1,500 होटल संचालित करती है।
short by उमंग शुक्ला / 11:53 am on 21 Sep
ज़ेप्टो ने इस साल के तीसरे फंडिंग राउंड में $5 बिलियन के मूल्यांकन पर $350 मिलियन जुटाए हैं। क्विक कॉमर्स स्टार्टअप को सचिन तेंदुलकर, अभिषेक बच्चन, रामदेव अग्रवाल, मोतीलाल ओसवाल प्राइवेट वेल्थ, मैनकाइंड फार्मा ऑफिस, हल्दीराम स्नैक्स फैमिली ऑफिस, आरपी संजय गोएनका ग्रुप समेत अन्य से फंडिंग मिली है। ज़ेप्टो ने इस साल अब तक $1.35 बिलियन जुटाए हैं।
short by श्वेता भारती / 06:27 pm on 22 Nov
2026 तक वेतन नहीं लेंगे ज़ोमैटो के CEO दीपिंदर गोयल
short by नूतन कुमार गुप्ता / on 26 Nov 2024,Tuesday
ज़ोमैटो के क्वॉलिफाइड इंस्टिट्यूशनल प्लेसमेंट दस्तावेज़ में कहा गया है कि सीईओ दीपिंदर गोयल वित्तीय वर्ष 2026 के अंत तक स्वेच्छा से ₹3.5 करोड़ की अपनी सालाना सैलरी नहीं लेंगे। वह वेरिएबल पे के भी हकदार हैं जिसकी राशि बाद में बोर्ड तय करेगा। गोयल ने पहले 1 अप्रैल 2021 से 36 महीने तक वेतन नहीं लिया था।
short by नूतन कुमार गुप्ता / 03:25 pm on 26 Nov
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने 'स्टार्टअप महाकुंभ' में भारतीय स्टार्टअप्स से कहा है, "हमें बड़ा सोचना होगा...हमें प्रयोग करने होंगे।" फूड डिलीवरी ऐप चलाने वालों के बारे में मंत्री ने कहा, "इनमें से कुछ सुविधाओं से कम समय में पैसा बन सकता है...पर दुकानदारी का ही काम करना है हमें या भारत की विश्वव्यापी पहचान बनानी है?"
short by नूतन कुमार गुप्ता / 09:48 am on 04 Apr
एक महिला ने कहा है कि ज़ेप्टो ने उसे एक नोटिफिकेशन में उसे 'क्यूटी' बताते हुए कहा है, "अगर सड़क पर सार्वजनिक रूप से ऐसा कहना उत्पीड़न है तो यह पुश नोटिफिकेशन भेजना क्यों ठीक है?" महिला ने कहा, "हम...POSH के युग में हैं...फिर भी एक प्रसिद्ध ब्रैंड को बिना किसी संदर्भ के एक...अजनबी को 'क्यूटी' कहना क्यों उचित है।"
short by नूतन कुमार गुप्ता / 04:28 pm on 17 Oct
ज़ोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल के ₹20 लाख 'फीस' के साथ 'एक साल तक कोई वेतन नहीं' वाले जॉब ऑफर के बाद इसे लेकर बहस छिड़ गई है। एक व्यक्ति ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि यह अन्य कंपनियों के लिए मिसाल नहीं बनेगा।" इसकी तारीफ करते हुए एक शख्स ने कहा, "असली altMBA मैदान में आ गया है।"
short by नूतन कुमार गुप्ता / 01:56 pm on 21 Nov
बेंगलुरु के एक स्टार्टअप के बिलबोर्ड ऐड को पीठ पर लादे लोगों की तस्वीर एक शख्स ने X पर पोस्ट की है। इसे लेकर ऑनलाइन बहस छिड़ गई है और एक यूज़र ने लिखा, "मुझे यह देखकर बहुत दुख होता है।" एक अन्य ने कहा, "विज्ञापन का सबसे बेकार तरीका।" वहीं, कुछ लोगों को इसमें कोई दिक्कत नहीं दिखी।
short by नूतन कुमार गुप्ता / 08:26 am on 10 Dec
पुणे के ऑन्ट्रप्रेन्योर हर्ष पंजाबी ने X पर पोस्ट कर ब्लिंकिट के सीईओ अलबिंदर ढींडसा को '10-मिनट में कैश की होम डिलीवरी करने वाली एटीएम जैसी सेवा शुरू करने' का सुझाव दिया है। इसे लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। एक X यूज़र ने लिखा, "आइडिया अच्छा है...लेकिन डिलीवरी पर 18% जीएसटी चार्ज से...आपका मूड खराब हो जाएगा।"
short by खुशी / 08:50 am on 11 Jan
ओयो के संस्थापक व सीईओ रितेश अग्रवाल ने हाल ही में एक वीडियो में बताया कि वह अपने पास हमेशा आईफोन समेत 3 मोबाइल फोन रखते हैं। उन्होंने बताया कि एक मोबाइल उनके रोज़ाना के काम के लिए, दूसरा अमेरिकी होटल मालिकों व ग्राहकों के लिए और तीसरा उनका पुराना मोबाइल है जिसमें कई महत्वपूर्ण डेटा हैं।
short by खुशी / 04:53 pm on 15 Apr
वाओ! मोमो के सीईओ सागर दरयानी ने कहा है कि भारत में गन लेने के लिए 13 लाइसेंस जबकि रेस्टोरेंट खोलने के लिए 32 लाइसेंस लगते हैं। उन्होंने कहा, "हम बात कर रहे हैं वन नेशन, वन इलेक्शन की...वन नेशन वन रेग्युलेशन तो कर लो...हर राज्य में अलग-अलग नियम हैं...एक ही डॉक्यूमेंट अलग-अलग जगह दो..फिर आपका उत्पीड़न होता है।
short by नितिन गुलाटी / 07:15 am on 29 Aug
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने चैटजीपीटी निर्माता कंपनी ओपन-एआई, जापानी फर्म सॉफ्टबैंक और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर कंपनी ऑरेकल के बीच जॉइंट वेंचर 'स्टारगेट' की घोषणा की है। इसके तहत अमेरिका में एआई क्षमताओं के निर्माण पर अगले 4-वर्षों में $500 बिलियन का निवेश किया जाएगा। ओपनएआई के अनुसार, इसका उद्देश्य 'अमेरिका का पुन: औद्योगिकीकरण' करना और हज़ारों नौकरियां सृजित करना है।
short by खुशी / 01:45 pm on 22 Jan
सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट में अमेरिका से वापस भेजे गए अवैध भारतीय प्रवासियों को हाथों में हथकड़ियां व पैरों में बेड़ियां बांधकर भेजे जाने का दावा किया गया जिसका पीआईबी फैक्ट चेक ने खंडन किया है। पीआईबी ने बताया, "वायरल पोस्ट में शेयर तस्वीर भारतीयों से संबंधित नहीं है व इसमें ग्वाटेमाला डिपोर्ट किए गए लोग दिखाए गए हैं।"
short by खुशी / 09:36 am on 06 Feb
वाओ! मोमो के सीईओ सागर दरयानी ने एक पॉडकास्ट में बताया है कि फूड डिलीवरी प्लैटफॉर्म स्विगी और ज़ोमैटो रेस्टोरेंट्स व फूड चेन्स से आय का 15-16% से 25% तक कमिशन लेते हैं। उन्होंने कहा, "ज़ोमैटो-स्विगी से इंडस्ट्री को गति मिली है...लेकिन मोटा कमिशन इंडस्ट्री को काफी हद तक नुकसान पहुंचा रहा है...और भी कई तरह के खर्च होते हैं।"
short by नितिन गुलाटी / 08:45 am on 29 Aug
एक रेडिट यूज़र ने स्विगी इंस्टामार्ट पर सब्ज़ियों की घटतौली का आरोप लगाते हुए ऐप पर दर्शाए गए वज़न और उनके वास्तविक वज़न की तस्वीरें शेयर की हैं। शख्स ने कहा कि कस्टमर केयर एजेंट ने सामान बदलने के बजाय आंशिक रिफंड की पेशकश की। उसने कहा, "लोकल वेंडर से खरीदें...छूट के चक्कर में न पड़ें...आपको ज़्यादा भुगतान करना पड़ेगा।"
short by नूतन कुमार गुप्ता / 11:20 am on 19 Nov
जर्मनी की फ्लाइंग टैक्सी स्टार्टअप वोलोकॉप्टर जीएमबीएच ने नियमित संचालन के लिए धन जुटाने में असमर्थता जताते हुए दिवालिया प्रक्रिया के लिए आवेदन किया है। मर्सिडीज़ बेंज़ व हनीवेल समर्थित स्टार्टअप की दिवालिया प्रक्रिया के दौरान व्यावसायिक संचालन जारी रखने की योजना है। 2011 में स्थापित वोलोकॉप्टर 2025 में 'वोलोसिटी फ्लाइंग टैक्सी' के साथ मार्केट में प्रवेश करने वाली थी।
short by खुशी / 02:51 pm on 31 Dec
पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अश्विनी चौबे ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सराहना करते हुए उन्हें 'बेस्ट मुख्यमंत्री' बताया है। सीएम नीतीश के बेटे निशांत को लेकर अश्विनी चौबे ने कहा कि वह बिहार में भविष्य के मुख्यमंत्री हो सकते हैं। बकौल चौबे, बिहार में सीएम नीतीश का नेतृत्व सबसे प्रभावी और स्थिर रहा है।
short by सुनील गुप्ता / 11:12 pm on 11 Mar
Load More
For the best experience use inshorts app on your smartphone