For the best experience use Mini app app on your smartphone
चीनी स्टार्टअप डीपसीक एआई ने अपना ओपन-सोर्स एआई मॉडल डीपसीक-आर1 लॉन्च कर दुनिया के एआई मार्केट को हिलाकर रख दिया है। भारतीय मूल के अमेरिकी उद्यमी विवेक रामास्वामी इसे 'स्पूतनिक मोमेंट' जैसा बता रहे हैं। दरअसल, 'स्पूतनिक मोमेंट' के तहत सोवियत संघ (मौजूदा रूस) ने 1950-60 के दशक में दुनिया का पहला सैटेलाइट स्पूतनिक-1 भेजकर अमेरिका को पछाड़ दिया था।
short by नूतन कुमार गुप्ता / 03:35 pm on 28 Jan
किसी बिज़नेस के खर्च और आय बराबर होने की स्थिति को ब्रेक-ईवन पॉइंट कहते हैं। इन्वेस्टोपीडिया के अनुसार, ब्रेक-ईवन पॉइंट तब आता है जब किसी बिज़नेस को न कोई नुकसान होता है और न ही कोई फायदा। वहीं, निवेश में ब्रेक-ईवन तब आता है जब किसी असेट का मूल्य उसके खरीदी गई कीमत और संबंधित लागतों के बराबर होता है।
short by Vipranshu / 04:56 pm on 15 Jul
उत्तर प्रदेश सरकार ने 'बेड एंड ब्रेकफास्ट व होमस्टे नीति-2025' को मंजूरी दी है। धार्मिक और पर्यटन स्थलों पर अब 6 कमरों व 12 बेड तक की होमस्टे इकाई रजिस्टर की जा सकेगी। इससे पर्यटकों को ठहरने की सुविधा मिलेगी और स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा। पंजीकरण प्रक्रिया सरल होगी और नाममात्र शुल्क लिया जाएगा।
short by / 01:50 pm on 04 Jun
भारत आज स्टार्टअप और इनोवेशन का दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा हब है। 2024 तक यहां 1.25 लाख से ज्यादा रजिस्टर्ड स्टार्टअप्स सक्रिय हैं। इनमें से 100 से अधिक यूनिकॉर्न हैं, जिनका संयुक्त मूल्य 350 अरब डॉलर से अधिक है, जो भारत की आर्थिक ताकत और नवाचार क्षमता को दर्शाता है।
short by / 05:36 pm on 15 Aug
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना ने 10 साल में छोटे कारोबारियों और स्वरोजगार से जुड़े लोगों को नई पहचान दी है। 2015 से अब तक 52 करोड़ से ज्यादा लोन स्वीकृत हुए और ₹32.61 लाख करोड़ का वितरण हुआ। इसमें 68% लाभार्थी महिलाएं और आधे से ज्यादा SC/ST/OBC वर्ग से हैं। यह योजना अब आत्मनिर्भर भारत की जमीनी ताकत बन चुकी है।
short by / 03:35 pm on 08 Sep
अपोलो अस्पताल के संस्थापक प्रताप चंद्र रेड्डी कभी मात्र ₹1 फीस लेकर मरीज़ों का इलाज करते थे। बकौल रिपोर्ट्स, आंध्र प्रदेश निवासी रेड्डी ने अपने परिवार की ₹3 करोड़ की ज़मीन गिरवी रखकर 1983 में चेन्नई में पहला अपोलो अस्पताल खोला था। वर्तमान में देशभर में इसके 73+ अस्पताल हैं और इसका वैल्यूएशन ₹1 लाख करोड़ से भी अधिक है।
short by खुशी / 01:41 pm on 29 Apr
केरल के सबसे युवा एआई एक्सपर्ट माने जा रहे राउल जॉन अजू ने 16-वर्ष की उम्र में अपने एआई स्टार्टअप आर्म टेक्नोलॉजीज़ में पिता को काम पर रखा है। इंडिया टुडे के अनुसार, अजू ने 6 साल की उम्र में एआई सीखना शुरू किया और 16-वर्ष की उम्र तक उन्होंने रोबोट और 10 से ज़्यादा एआई टूल बना लिए।
short by नूतन कुमार गुप्ता / 09:52 am on 13 Sep
हैदराबाद के एक स्टार्टअप ने डेनवर नाम के एक गोल्डन रिट्रीवर कुत्ते को अपनी कंपनी का चीफ हैपीनेस ऑफिसर बनाया है। हार्वेस्टिंग रोबोट्स के को-फाउंडर राहुल अरेपाका ने बताया, "यह (डेनवर) कोड नहीं करता...वह बस आता है और सबका दिल जीत लेता है...सबसे बेस्ट पर्क्स उसे ही मिलते हैं।" कई लोगों ने इसे लेकर कंपनी की सराहना की है।
short by खुशी / 09:46 pm on 28 May
'हैंग्यो आइसक्रीम' की को-फाउंडर व वीपी दीपा प्रदीप पाई अपने पति प्रदीप पाई का बिज़नेस में हाथ बंटाने के लिए मुंबई में बैंक की सरकारी नौकरी छोड़कर बिना इलेक्ट्रिसिटी वाले गांव में शिफ्ट हो गई थीं। दोनों ने 1997 में ₹5 वाली 'हैंग्यो सॉफ्टी' बेचनी शुरू की जो आगे चलकर 'हैंग्यो आइसक्रीम' बनी जिसका वर्तमान में कारोबार ₹300 करोड़ है।
short by खुशी / 05:45 pm on 19 Apr
प्रयागराज में जारी महाकुंभ मेले में क्विक कॉमर्स प्लैटफॉर्म ब्लिंकिट के बाद ओला की भी एंट्री हो गई है और वहां मेला क्षेत्र में कम खर्च में मोबिलिटी के लिए 1,000 इलेक्ट्रिक स्कूटर उपलब्ध कराए गए हैं। इसके अलावा ओला ने प्रयागराज शहर में इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) शटल समेत अन्य सेवाएं भी शुरू की हैं।
short by नूतन कुमार गुप्ता / 12:53 pm on 22 Jan
गुजरात निवासी करसन भाई पटेल ने अपनी मृत बेटी निरुपमा के नाम पर 'निरमा' वॉशिंग पाउडर का नाम रखा था। सरकारी नौकरी में कार्यरत पटेल ने 1969 में अपने बैकयार्ड में 'पीला डिटर्जेंट' बनाया था जिसे वह साइकल पर ₹3/किलो में बेचा करते थे। टीवी पर विज्ञापन आने के बाद इसकी मांग बढ़ी और कारोबार ₹7,000 करोड़+ तक फैल गया।
short by खुशी / 07:55 pm on 03 May
$30 मिलियन एनुअल रिकरिंग रेवेन्यू वाले कैलरी ट्रैकिंग ऐप 'कैल-एआई' के 18-वर्षीय सीईओ ज़ैक येदेगरी ने X पर उनका एडमिशन ऐप्लिकेशन रिजेक्ट करने वाले कॉलेजों की सूची शेयर की है। इनमें हार्वर्ड, एमआईटी, स्टैनफर्ड, येल, कोलंबिया आदि शामिल हैं। इसपर रेडिट के को-फाउंडर ऐलेक्सिस ओहानियन ने लिखा, "ये पागलपन है।" एक अन्य X यूज़र ने लिखा, "यह मज़ाक है ना?"
short by खुशी / 02:46 pm on 02 Apr
ओपनएआई ने प्रोडक्ट टेस्टिंग स्टार्टअप 'स्टैटसिग' का $1.1 बिलियन (करीब ₹9,684 करोड़) में अधिग्रहण कर लिया है। इसके साथ ही 'स्टैटसिग' के फाउंडर-सीईओ भारतीय मूल के विजय राजी भी ऐप्लिकेशन्स के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (सीटीओ) के रूप में ओपनएआई जॉइन करेंगे। बकौल राजी, अधिग्रहण के बावजूद कंपनी स्वतंत्र रूप से काम करती रहेगी और अपने ग्राहकों को सेवाएं देती रहेगी।
short by खुशी / 06:52 pm on 03 Sep
ओयो के संस्थापक व सीईओ रितेश अग्रवाल ने हाल ही में एक वीडियो में बताया कि वह अपने पास हमेशा आईफोन समेत 3 मोबाइल फोन रखते हैं। उन्होंने बताया कि एक मोबाइल उनके रोज़ाना के काम के लिए, दूसरा अमेरिकी होटल मालिकों व ग्राहकों के लिए और तीसरा उनका पुराना मोबाइल है जिसमें कई महत्वपूर्ण डेटा हैं।
short by खुशी / 04:53 pm on 15 Apr
कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने बताया है कि उन्हें ज़ेप्टो व स्विगी इंस्टामार्ट जैसे क्विक कॉमर्स ऐप पर 'अप्रेज़ल' सर्च करने पर प्रोडक्ट्स लिस्ट में मूंगफली दिख रही है। एक यूज़र ने लिखा, "आजकल की मार्केटिंग बिल्कुल अलग है।" वहीं, एक अन्य यूज़र ने लिखा, "मेरा एक सवाल है, आप ज़ेप्टो पर अप्रेज़ल क्यों सर्च करेंगे?"
short by नूतन कुमार गुप्ता / 09:49 pm on 01 May
यूके में रहने वाले भारतीय मूल के उद्यमी अखिल पटेल ने लंदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मसाला चाय पिलाई है। उन्होंने 2019 में अपनी कंपनी 'अमाला चाय' की स्थापना की थी। उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स ऐंड पॉलिटिकल साइंस से पढ़ाई की है। उनकी कंपनी चाय और मसाले असम और केरल के छोटे किसानों से सीधे खरीदती है।
short by नूतन कुमार गुप्ता / 10:49 am on 25 Jul
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने चैटजीपीटी निर्माता कंपनी ओपन-एआई, जापानी फर्म सॉफ्टबैंक और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर कंपनी ऑरेकल के बीच जॉइंट वेंचर 'स्टारगेट' की घोषणा की है। इसके तहत अमेरिका में एआई क्षमताओं के निर्माण पर अगले 4-वर्षों में $500 बिलियन का निवेश किया जाएगा। ओपनएआई के अनुसार, इसका उद्देश्य 'अमेरिका का पुन: औद्योगिकीकरण' करना और हज़ारों नौकरियां सृजित करना है।
short by खुशी / 01:45 pm on 22 Jan
केंद्र सरकार ने रूफटॉप सोलर इंस्टॉलेशन को बढ़ावा देने के लिए ₹2.3 करोड़ का स्टार्टअप इनोवेशन चैलेंज लॉन्च किया है। इसका उद्देश्य ग्रीन टेक, एआई, ब्लॉकचेन, फिनटेक, एनर्जी हार्डवेयर और वेस्ट मैनेजमेंट जैसे क्षेत्रों में नवाचार कर रहे स्टार्टअप्स को बढ़ावा देना है। यह पहल देश में सोलर एनर्जी के इस्तेमाल को लोकप्रिय बनाने के लिए शुरू की गई है।
short by Vipranshu / 10:33 pm on 21 Jun
मेधिनी प्रोडक्ट्स के फाउंडर आशीष दीक्षित ने इटावा (यूपी) में कार्यरत एसके त्रिपाठी नामक जीएसटी अधिकारी पर एक मोनोकार्टन बॉक्स की कीमत को लेकर उनके वाहन को ज़ब्त करने का आरोप लगाया है। दीक्षित ने कहा, "यह सरासर उत्पीड़न है...उन्होंने ₹25,000 रिश्वत मांगी।" दीक्षित ने जीएसटी काउंसिल, पीएमओ, वित्त मंत्री व यूपी पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
short by खुशी / 09:48 pm on 22 Aug
पुणे के ऑन्ट्रप्रेन्योर हर्ष पंजाबी ने X पर पोस्ट कर ब्लिंकिट के सीईओ अलबिंदर ढींडसा को '10-मिनट में कैश की होम डिलीवरी करने वाली एटीएम जैसी सेवा शुरू करने' का सुझाव दिया है। इसे लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। एक X यूज़र ने लिखा, "आइडिया अच्छा है...लेकिन डिलीवरी पर 18% जीएसटी चार्ज से...आपका मूड खराब हो जाएगा।"
short by खुशी / 08:50 am on 11 Jan
सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट में अमेरिका से वापस भेजे गए अवैध भारतीय प्रवासियों को हाथों में हथकड़ियां व पैरों में बेड़ियां बांधकर भेजे जाने का दावा किया गया जिसका पीआईबी फैक्ट चेक ने खंडन किया है। पीआईबी ने बताया, "वायरल पोस्ट में शेयर तस्वीर भारतीयों से संबंधित नहीं है व इसमें ग्वाटेमाला डिपोर्ट किए गए लोग दिखाए गए हैं।"
short by खुशी / 09:36 am on 06 Feb
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने 'स्टार्टअप महाकुंभ' में भारतीय स्टार्टअप्स से कहा है, "हमें बड़ा सोचना होगा...हमें प्रयोग करने होंगे।" फूड डिलीवरी ऐप चलाने वालों के बारे में मंत्री ने कहा, "इनमें से कुछ सुविधाओं से कम समय में पैसा बन सकता है...पर दुकानदारी का ही काम करना है हमें या भारत की विश्वव्यापी पहचान बनानी है?"
short by नूतन कुमार गुप्ता / 09:48 am on 04 Apr
मुंबई स्थित एक स्टार्टअप के संस्थापक किरण शाह ने दावा किया है कि 10 तारीख के बजाय पहली तारीख को वेतन मिलने के कारण कुछ कर्मचारी वेतन मिलने के 1 दिन बाद ही नौकरी छोड़ देते हैं। उन्होंने कहा कि इससे कामकाज में बाधा आती है। एक लिंक्डइन यूज़र ने कहा, "अपने नियोक्ता को भूल जाना अच्छी बात नहीं है।"
short by नूतन कुमार गुप्ता / 08:26 am on 07 Jun
पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अश्विनी चौबे ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सराहना करते हुए उन्हें 'बेस्ट मुख्यमंत्री' बताया है। सीएम नीतीश के बेटे निशांत को लेकर अश्विनी चौबे ने कहा कि वह बिहार में भविष्य के मुख्यमंत्री हो सकते हैं। बकौल चौबे, बिहार में सीएम नीतीश का नेतृत्व सबसे प्रभावी और स्थिर रहा है।
short by सुनील गुप्ता / 11:12 pm on 11 Mar
Load More
For the best experience use inshorts app on your smartphone