For the best experience use Mini app app on your smartphone
भारत की तट रेखा 7,516 किलोमीटर से बढ़कर 11,098 किलोमीटर हो गई है जो 3582 किलोमीटर या 48% बढ़ोतरी है। 1970 के दशक में तट रेखा की माप कम रिज़ॉल्यूशन वाले नक्शों और मैन्युअल तरीकों से हुई थी लेकिन अब आधुनिक जीआईएस सॉफ्टवेयर और '1 टू 2.5 लाख' स्केल वाले हाई-रिज़ॉल्यूशन डेटा से इसका मापन हुआ जिसके कारण बढ़ोतरी हुई।
short by शुभम गुप्ता / 07:00 am on 01 Jul
अमेरिका में अनुसंधानकर्ताओं ने सिलिकॉन के बिना दुनिया के पहले कम्प्यूटर का निर्माण किया है। सीएमओएस नामक इस कंप्यूटर को पेन्सिलवेनिया स्टेट यूनिवर्सिटी के नैनोफैब्रिकेशन यूनिट में बनाया गया है। इस कंप्यूटर में सिलिकॉन की जगह मोलिब्डेनम डाइसल्फाइड और टंगस्टन डाइसेलेनाइड का इस्तेमाल किया गया है जो बेहद पतले होते हैं और एटम के स्तर पर काम करते हैं।
short by रघुवर झा / 10:25 pm on 29 Jun
फ्लिंडर्स विश्वविद्यालय (ऑस्ट्रेलिया) के वैज्ञानिकों ने पुराने फोन और लैपटॉप जैसे ई-वेस्ट से सोना निकालने का सुरक्षित और टिकाऊ तरीका खोजा है। इसमें ट्राईक्लोरोआइसोस्यान्यूरिक ऐसिड के इस्तेमाल से सोने को घोलते हैं, फिर उसे नए पॉलीसल्फाइड पॉलिमर से बांधते हैं जो सोना अवशोषित करता है। अंत में इस सोने से बंधे पॉलिमर को पायरोलिसिस/डीपॉलिमराइज़ेशन के ज़रिए रिकवर किया जाता है।
short by चंद्रमणि झा / 07:20 am on 30 Jun
चीन में डॉक्टरों की टीम ने 2 मरीज़ों की सफलतापूर्वक सैटेलाइट-आधारित रोबोटिक सर्जरी की है। इसके लिए टीम ने Apstar-6D सैटेलाइट का उपयोग करके एक क्रॉस-रीजनल लिंक स्थापित किया। रिपोर्ट के अनुसार, यह तकनीक 5जी के ज़रिए एक एकल सर्जिकल रोबोट की सर्विस रेडियस को 5,000 किलोमीटर से बढ़ाकर 1,50,000 किलोमीटर तक कर देती है।
short by उमंग शुक्ला / 04:49 pm on 30 Jun
टेक एक्सपर्ट के अनुसार, स्मार्टफोन से डीएसएलआर जैसी तस्वीरें लेने के लिए कैमरे में 'प्रो मोड' या 'मैनुअल मोड' का विकल्प चुनें जिसमें आईएसओ, शटर स्पीड, फोकस और वाइट बैलेंस अपने हिसाब से बदल सकते हैं। नाइट मोड की जगह एक्सटर्नल लाइट का और पोर्ट्रेट मोड का इस्तेमाल करें। वहीं, एडिटिंग के लिए अडोबी फोटोशॉप या लाइटरूम का उपयोग करें।
short by प्रियंका वर्मा / 09:27 am on 01 Jul
पीआईबी हिंदी ने बताया है कि भारत में प्रति जीबी डेटा ₹10 से भी कम कीमत में मिलता है जो दुनिया का सबसे सस्ता इंटरनेट है। पीआईबी हिंदी के मुताबिक, चीन में प्रति जीबी डेटा की कीमत ₹32 है जबकि दक्षिण अफ्रीका में यह आंकड़ा ₹151, मेक्सिको में ₹154, जर्मनी में ₹183, कनाडा में ₹459 और अमेरिका में ₹513 है।
short by शुभम गुप्ता / 11:55 am on 01 Jul
एंड्रॉयड फोन में बिना किसी अलर्ट के कॉल रिकॉर्ड करने के लिए कॉन्टैक्ट ऐप खोले और ऊपर दाईं ओर बने 3 डॉट्स पर टैप करें। इसके बाद सेटिंग में जाकर कॉल रिकॉर्डिंग/कॉल सेटिंग (मॉडल के अनुसार नाम थोड़ा अलग हो सकता है) खोलें और 'प्ले ऑडियो टोन इंस्टेड ऑफ डिसक्लेमर' या 'डिसेबल वर्बल रिकॉर्डिंग अलर्ट' ऑप्शन को ऑन कर दें।
short by प्रियंका वर्मा / 12:12 pm on 30 Jun
दूरसंचार विभाग ने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के साथ मिलकर एक नई मोबाइल-आधारित आपदा चेतावनी प्रणाली का देशव्यापी परीक्षण शुरू किया है। सेल ब्रॉडकास्ट (सीबी) तकनीक पर आधारित इस चेतावनी प्रणाली का परीक्षण आपातकालीन स्थितियों के दौरान महत्वपूर्ण अलर्ट के रियल टाइम प्रसार को बढ़ाने के लिया किया जा रहा है। यह परीक्षण पूरे देश में 2-4 सप्ताह तक चलेगा।
short by उमंग शुक्ला / 10:23 pm on 30 Jun
फिल्म 'बाहुबली' और 'ब्रह्मास्त्र' में इस्तेमाल किए जाने वाले वीएफएक्स (विजुअल इफेक्ट्स) और सीजीआई (कंप्यूटर जनरेटेड इमेजरी) में अंतर है। वीएफएक्स में असली शूटिंग में कंप्यूटर ग्रैफिक्स, सीजीआई और दूसरी तकनीकों की मदद से इफेक्ट्स डाले जाते हैं। वहीं, सीजीआई का मतलब है कि कोई एक ऐसा कैरेक्टर जिसे कंप्यूटर से डिजिटल इमेज, ऐनिमेशन या ग्राफिक्स से बनाया गया है।
short by प्रियंका वर्मा / 03:57 pm on 01 Jul
मेटा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मार्क ज़करबर्ग ने एलान किया है कि कंपनी अब ऐसा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) बनाएगी जो इंसानों की तरह या उनसे बेहतर तरीके से काम कर सकेगा। ज़करबर्ग ने इंजीनियरों की एक नई टीम बनाई है जिसका नाम मेटा सुपरइंटेलिजेंस लैब्स (एमएसएल) होगा और इसका नेतृत्व स्केल एआई के पूर्व सीईओ एलेक्ज़ेडर वांग करेंगे।
short by प्रियंका वर्मा / 11:50 am on 01 Jul
हाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला से वीडियो कॉल पर बात की। अंतरिक्ष में कम्युनिकेशन के लिए नासा का स्पेस कम्युनिकेशन ऐंड नेविगेशन सिस्टम काम करता है। यह ट्रांसमिटर, नेटवर्क और रिसीवर के ज़रिए संदेश भेजता और प्राप्त करता है। नासा ने 7-महाद्वीपों पर 230-फीट के ऐंटीना लगाए हैं जो स्पेसक्राफ्ट से संपर्क बनाए रखते हैं।
short by ऋषि राज / 09:21 pm on 29 Jun
अमेरिकन साइकोलॉजिकल असोसिएशन के शोध के अनुसार, जो लोग आशावादी होते हैं वे उन लोगों की तुलना में अधिक पैसा बचा सकते हैं जो आशावादी नहीं होते हैं। शोधकर्ताओं ने 1.4 लाख से अधिक लोगों के डेटा का विश्लेषण किया है। शोध के अनुसार, मनोवैज्ञानिक तरीके से आशावाद को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण लाभ मिल सकते हैं।
short by उमंग शुक्ला / 02:49 pm on 30 Jun
अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (आईएसएस) में भारतीय वायुसेना के अधिकारी शुभांशु शुक्ला की सेल्फी इन दिनों इंटरनेट पर खूब चर्चा में है। सामने आई तस्वीर में वह हंगरी के साथी टिबोर कपू संग मुस्कुराते हुए नज़र आ रहे हैं व बैकग्राउंड में स्टेशन की खिड़की नज़र आ रही है। गौरतलब है, आईएसएस पर जाने वाले शुभांशु पहले भारतीय हैं।
short by अनुज श्रीवास्तव / 03:49 pm on 30 Jun
न्यूयॉर्क (अमेरिका) का एक दंपति 19 साल की कोशिशों और 15 असफल आईवीएफ के बाद एआई की मदद से माता-पिता बना है। पुरुष को एजोस्पर्मिया नामक इंफर्टिलिटी की समस्या थी। कपल ने 'STAR' टेस्ट कराया था जिसमें एआई 1 घंटे में 80 लाख फोटो लेकर छोटे-से-छोटे स्पर्म को ढूंढता है और फिर खास मशीन से इन्हें अलग किया जाता है।
short by Monika sharma / 08:53 am on 01 Jul
अंतरिक्ष एजेंसी नासा इस गर्मी के अंत तक अपने मिशन लॉन्च को नेटफ्लिक्स पर भी स्ट्रीम करना शुरू करेगी। अब लोग रॉकेट लॉन्च, स्पेसवॉक और अंतरिक्ष से धरती के लाइव दृश्य जैसे रोमांचक पल सीधे नेटफ्लिक्स पर देख सकेंगे। नासा ने कहा है कि वह नेटफ्लिक्स के साथ साझेदारी कर रहा है ताकि और ज़्यादा दर्शकों तक पहुंचा जा सके।
short by श्वेता यादव / 11:39 am on 01 Jul
अपने कर्मचारियों के पलायन को रोकने के लिए ओपनएआई अब कर्मचारियों के वेतन और बोनस नीति में बदलाव करने की तैयारी कर रही है। कंपनी के रिसर्च प्रमुख मार्क चेन ने अपने कर्मचारियों के मेटा में शामिल होने पर कहा, "मुझे ऐसा लग रहा है कि जैसे किसी ने हमारे घर में घुसकर कुछ चुरा लिया हो।"
short by रुखसार अंजुम / 12:11 pm on 01 Jul
सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म X ने कर्नाटक हाईकोर्ट में याचिका दायर कर केंद्र सरकार द्वारा दिए जा रहे कंटेंट हटाने के आदेशों से सुरक्षा की मांग की है। कंपनी के मुताबिक, कई बार बिना सही प्रक्रिया के ऐसे आदेश दिए जाते हैं जिससे अभिव्यक्ति की आज़ादी पर असर पड़ता है। X ने आईटी ऐक्ट की धारा-79 के तहत चुनौती दी है।
short by ऋषि राज / 05:03 pm on 01 Jul
माइक्रोसॉफ्ट ने दावा किया है कि उसके नए AI सिस्टम MAI-DxO गंभीर बीमारियों का पता लगाने में डॉक्टरों से ज़्यादा सटीक है। कंपनी ने कहा कि इसे ओपनएआई के O3 मॉडल संग जोड़ा गया तो इसने 10 में से 8 मुश्किल मेडिकल केस को आसानी से हल कर लिया जबकि डॉक्टरों की सफलता दर 10 में से सिर्फ 2 थी।
short by श्वेता यादव / 08:44 am on 01 Jul
अरबपति एलन मस्क की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) कंपनी xAI ने डेट और इक्विटी के ज़रिए $10 बिलियन जुटाए हैं। ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली ने बताया कि इस डील में कई बड़े वैश्विक निवेशक शामिल हैं। मॉर्गन स्टेनली के अनुसार, xAI इस निवेश का उपयोग अपने एआई समाधानों, डेटा सेंटर और मुख्य प्लैटफॉर्म ग्रोक के विस्तार में करेगी।
short by रघुवर झा / 04:22 pm on 01 Jul
एक्सपर्ट के मुताबिक, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से चलने वाले चैटजीपीटी से 5 चीज़ें कभी नहीं पूछनी चाहिए। इनमें स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, हैकिंग से जुड़ी बातें, कानूनी सलाह, फाइनेंशियल या इन्वेस्टमेंट फैसले और खतरनाक/हिंसक जानकारी शामिल हैं। चैटजीपीटी से हेल्थ टिप्स लेना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है और कानूनी सलाह भी गलत साबित हो सकती है।
short by रुखसार अंजुम / 11:24 am on 30 Jun
भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने एक्सिओम-4 मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (आईएसएस) पर वैज्ञानिक परीक्षण शुरू कर दिए हैं। शुक्ला शैवाल पर शोध कर रहे हैं जिसे भविष्य में भोजन के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। उनके साथी आईएसएस पर कैंसर कोशिकाओं, ब्रेन संतुलन और टेलीमेट्रिक हेल्थ AI पर काम कर रहे हैं।
short by ऋषि राज / 03:10 pm on 30 Jun
रिपोर्ट्स के अनुसार, जून में यूपीआई के ज़रिए लेनदेन ₹24 लाख करोड़ से अधिक रहा है। बकौल रिपोर्ट्स, मई में प्रतिदिन औसतन 60.2 करोड़ लेनदेन हो रहे थे जो जून में बढ़कर 61.3 करोड़ हो गए। हालांकि, वार्षिक वृद्धि दर 32.5% तक गिरी जो पिछले 62 महीनों में सबसे कम है। अप्रैल-जून तिमाही में ₹73.13 लाख करोड़ का लेनदेन हुआ।
short by हिमांशु श्रीवास्तव / 05:11 pm on 01 Jul
वोडाफोन आइडिया (वीआई) ने भारत के 23 और शहरों में अपनी 5G सेवा शुरू कर दी है। इनमें जयपुर, कोलकाता, लखनऊ, अहमदाबाद, पुणे और विशाखापत्तनम जैसे शहर शामिल हैं। कंपनी पहले ही दिल्ली, मुंबई, पटना जैसे 5 शहरों में सेवा शुरू कर चुकी थी। वहीं, वीआई अगले 6 महीनों में 1 लाख नए मोबाइल टावर भी लगाने जा रही है।
short by ऋषि राज / 08:29 pm on 30 Jun
Load More
For the best experience use inshorts app on your smartphone