एलन मस्क ने टेस्ला के खिलाफ कथित विरोध-प्रदर्शनों व शोरूम में तोड़फोड़ के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के फंड जुटाने वाले प्लेटफॉर्म 'ऐक्टब्लू' और इसको फंड देने वाले समूहों को ज़िम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा, "ऐक्टब्लू को फंड करने वालों में जॉर्ज सोरोस, रीड हॉफमैन, हर्बर्ट सैंडलर, पेट्रीसिया बाउमन व लीह हंट-हेंड्रिक्स शामिल हैं।" ऐक्टब्लू की स्थापना 2004 में हुई थी।
short by
अनुज श्रीवास्तव /
08:38 pm on
10 Mar