एक स्टडी के मुताबिक, कॉकरोच घर के अंदर की हवा की क्वॉलिटी खराब कर देते हैं। उनकी लार, स्किन, पंख और मल से एलर्जी पैदा करने वाले तत्व और एंडोटॉक्सिन निकलते हैं जो हवा को गंदा करते हैं। मादा कॉकरोच नर के मुकाबले लगभग दोगुना एंडोटॉक्सिन निकालती हैं जिससे अस्थमा, ब्रोंकाइटिस और सांस की बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है।
    
      short by 
नूतन कुमार गुप्ता / 
      
07:20 am on 
29 Oct