For the best experience use Mini app app on your smartphone
अमेरिका में बंद हुआ TikTok
short by गुंजन कुमार गोस्वामी / on 19 Jan 2025,Sunday
वीडियो शेयरिंग प्लैटफॉर्म टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने वाले कानून के प्रभावी होने के कुछ घंटे पहले ही टिकटॉक ने अमेरिका में अपनी सेवाएं रोक दी हैं। टिकटॉक ने कहा, "निर्वाचित राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने संकेत दिए हैं कि वह पदभार संभालने के बाद टिकटॉक को फिर से शुरू करने के लिए मिलकर काम करेंगे। कृपया हमारे साथ बने रहें।"
short by गुंजन कुमार गोस्वामी / 10:23 am on 19 Jan
ओरेकल के सीईओ लैरी एलिसन ने दावा किया है कि जल्द ही एआई की मदद से कैंसर डिटेक्शन से लेकर एमआरएनए वैक्सीन बनाने तक सब काम 48-घंटे में किया जा सकेगा। उन्होंने बताया, "ओपन एआई और सॉफ्टबैंक के टूल की मदद से हम कैंसर वैक्सीन पर काम कर रहे हैं...एआई से प्रत्येक व्यक्ति के लिए कैंसर वैक्सीन बनाई जा सकेगी।"
short by शुभम गुप्ता / 09:48 am on 22 Jan
1943 में फ्रांसीसी पत्रकार रेने बारजावेल द्वारा लोकप्रिय बनाया गया 'ग्रैंडफादर पैराडॉक्स' एक पहेली है जो टाइम ट्रैवल को असंभव बताती है। इसके मुताबिक, अगर कोई शख्स अपने माता-पिता के जन्म से पहले टाइम ट्रैवल कर अपने दादा-नाना को मार देता है तो उसके माता-पिता पैदा नहीं होंगे इसलिए वह भी पैदा नहीं होगा और दादा-नाना को नहीं मार सकेगा।
short by गुंजन कुमार गोस्वामी / 05:32 pm on 20 Jan
संचार साथी पोर्टल/ऐप की मदद से चोरी हुआ/खोया हुआ फोन ब्लॉक करा सकते हैं। संचार साथी सेवा के अनुसार, इसके बाद अगर कोई व्यक्ति ब्लॉक्ड फोन को इस्तेमाल करने की कोशिश करता है तो फोन की ट्रेसिबिलिटी जेनरेट हो जाती है। इस जानकारी से किसी को फोन मिल जाता है तो वह उसे पोर्टल/ऐप से अनब्लॉक भी कर सकता है।
short by वेद प्रकाश शर्मा / 05:50 pm on 18 Jan
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने स्पीच के दौरान दो बार सीने पर हाथ लगाकर हवा में लहराया जिसे लेकर विवाद छिड़ा है। X यूज़र्स इसकी तुलना नाज़ी सैल्यूट से कर रहे हैं। हालांकि कुछ लोगों ने कहा कि उन्होंने गर्व से सीने पर हाथ लगाकर भीड़ की तरफ वेव किया।
short by Monika sharma / 08:42 am on 21 Jan
खगोलविदों ने ब्रह्मांड में महा सुरंगों (कॉस्मिक टनल्स) के नेटवर्क का पता लगाया है जो हमारे सौरमंडल को सुदूर स्थित आकाशगंगाओं से जोड़ती हैं। इस खोज से इसके संकेत मिलते हैं कि अंतरिक्ष निर्वात नहीं है बल्कि प्राचीन तारकीय (स्टेलर) घटनाओं द्वारा बनी एक संरचना है। वैज्ञानिकों ने इसके लिए eRosita ऑब्ज़र्वेटरी के एक्स-रे डेटा का इस्तेमाल किया।
short by शुभम गुप्ता / 08:54 pm on 21 Jan
टेक अरबपति एलन मस्क ने अमेरिका में 'टिकटॉक' पर प्रतिबंध लगने के बीच शॉर्ट वीडियो ऐप 'वाइन' की वापसी के संकते दिए हैं। दरअसल, टेस्ला के निवेशक सॉयर मेरिट ने X पर एक पोस्ट में मस्क को टैग करते हुए 'वाइन' को वापस लाने का सुझाव दिया जिसके रिप्लाई में मस्क ने लिखा, "हम इस पर गौर कर रहे हैं।"
short by रघुवर झा / 09:21 pm on 19 Jan
पेरू में पुरातत्व वैज्ञानिकों को ग्रेट वाइट शार्क के पूर्वज का 90 लाख वर्ष पुराना जीवाश्म मिला है। बकौल रिपोर्ट्स, विलुप्त हो चुके ग्रेट वाइट शार्क दक्षिणी प्रशांत महासागर में रहते थे और माना जाता है कि इनके दांत 8.9 सेमी (3.5 इंच) तक लंबे होते थे और वयस्क होने पर इनका आकार 7 मीटर लंबा होता था।
short by मनीष झा / 06:37 pm on 21 Jan
महाराजगंज (यूपी) में एक स्कूल के छात्रों ने महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनज़र एक 'स्मार्ट सैंडल' बनाई है। छात्रों ने बताया कि सैंडल में अंगूठे के नीचे लगे बटन को दबाने पर यह 1 मिलियन वोल्ट का झटका दे सकती है। बटन को दबाने से परिजनों को अलर्ट मेसेज व लोकेशन जाता है जिसके लिए एक ऐप बनाया गया है।
short by खुशी / 11:49 am on 22 Jan
द न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसिन में छपे अध्ययन के मुताबिक, हॉन्ग-कॉन्ग में अर्जीरिया नामक दुर्लभ कंडीशन के कारण एक 84-वर्षीय शख्स की त्वचा, नाखून और आंख का रंग ग्रे हो गया है। इस कंडीशन में शरीर के ऊतकों में हानिकारक स्तर पर चांदी जमा हो जाती है। गंभीर मामलों में त्वचा नीले रंग जैसी दिखने लगती है।
short by शुभम गुप्ता / 05:54 pm on 20 Jan
मंगलवार यानी आज शाम सूर्यास्त के बाद सोलर सिस्टम के 7 ग्रह परेड करेंगे। बुध, शनि, शुक्र, बृहस्पति, मंगल, नेपच्यून और यूरेनस आकाश में एक सीध में आ जाएंगे जिसे वैज्ञानिक एक दुर्लभ संयोग बता रहे हैं। यह संयोग एक महीने तक दिखेगा। सोलर सिस्टम के सभी 8 ग्रह अलग-अलग गति से सूर्य के चक्कर लगाते हैं।
short by Monika sharma / 12:49 pm on 21 Jan
21 जनवरी से एक महीने तक सोलर सिस्टम के 7 ग्रह एक सीध में आएंगे जिन्हें देखने के लिए शहर की रोशनी से दूर किसी खुले या पहाड़ी इलाके पर जा सकते हैं। मौसम साफ रहे तो नेपच्यून और यूरेनस को छोड़कर अधिकांश ग्रह नग्न आंखों से दिख सकेंगे। नेपच्यून और यूरेनस को दूरबीन-टेलीस्कोप से देखा जा सकता है।
short by Monika sharma / 04:46 pm on 21 Jan
चीन अप्रैल 2025 में बीजिंग के डेक्सिंग में दुनिया की पहली मानव-रोबोट मैराथन की मेज़बानी करेगा जिसमें 12,000 रोबोट के साथ इंसान भी दौड़ेंगे। इस हाफ मैराथन में 12,000 मानव एथलीट मानव रोबोट के साथ 21 किलोमीटर की दौड़ में भाग लेंगे। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, शीर्ष 3 फिनिशर (मानव या रोबोट) को पुरस्कार मिलेंगे।
short by रुखसार अंजुम / 03:16 pm on 20 Jan
अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद डॉनल्ड ट्रंप ने वीडियो शॉर्ट शेयरिंग प्लैटफॉर्म 'टिकटॉक' के संचालन को 75 दिनों के लिए बढ़ाने को लेकर शासकीय आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं। शासकीय आदेश में कहा गया है कि अटॉर्नी जनरल इसके लिए कोई कदम न उठाएं ताकि प्रशासन को उचित प्रस्ताव तैयार करने का अवसर मिल सके।
short by विजेन्द्र मिश्रा / 10:22 am on 21 Jan
डॉनल्ड ट्रंप ने सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के कुछ घंटों बाद पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से जुड़े दिशा-निर्देशों पर रोक लगा दी। यह कदम ट्रंप की संस्थानों और अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाने की रणनीति का हिस्सा है। बाइडन ने एआई के उपयोग को सुरक्षित बनाने के लिए कार्यकारी आदेश जारी किया था।
short by रुखसार अंजुम / 02:13 pm on 21 Jan
मार्क ज़करबर्ग की कंपनी मेटा वीडियो एडिटिंग के लिए जल्द ही नया ऐप 'एडिट्स' लॉन्च करने वाली है। इंस्टाग्राम के सीईओ एडम मोसेरी ने कहा कि यह एंड्रॉयड और आईओएस यूज़र्स के लिए उपलब्ध होगा। बकौल रिपोर्ट्स, यह 'कैपकट' से मिलता-जुलता होगा। इस पर वीडियो के ड्राफ्ट को फ्रेंड्स और दूसरे क्रिएटर्स के साथ शेयर करने का भी ऑप्शन मिलेगा।
short by आकांक्षा / 12:40 pm on 20 Jan
डार्क धूमकेतु सौरमंडल के आकाशीय पिंड होते हैं जिनकी सतह पर कार्बन और धूल की परत होती है जिससे यह सामान्य धूमकेतु की तरह चमकदार दिखाई नहीं देते है। डार्क धूमकेतु के पृथ्वी से टकराने की आशंका कम होती है लेकिन उनकी अदृश्यता के कारण अगर ये पृथ्वी के पास आते हैं तो इनसे खतरा हो सकता है।
short by मनीष झा / 05:37 pm on 20 Jan
वॉट्सऐप एक नया फीचर लाने जा रहा है जिसके ज़रिए यूज़र्स अब स्टेटस में म्यूज़िक जोड़ सकते हैं। इस फीचर की अभी टेस्टिंग चल रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह फंक्शन इंस्टाग्राम के म्यूज़िक कैटलॉग के समान है जो यूजर्स को ट्रैक खोजने, ट्रेंडिंग म्यूज़िक और शेयर करने के लिए गाने के स्पेसिफिक पार्ट्स को चुनने की अनुमति देती है।
short by रघुवर झा / 07:28 pm on 20 Jan
सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म X ने एक समर्पित वीडियो टैब पेश किया है जो यूज़र्स को रील फॉर्मेट में वीडियो देखने की सुविधा देता है। इस फीचर को बाइटडांस के स्वामित्व वाले टिक-टॉक को अमेरिका में बैन किए जाने के बाद शुरू किया गया है। यह टैब वीडियो और लाइव इवेंट का त्वरित एक्सेस प्रदान करता है।
short by रुखसार अंजुम / 09:14 pm on 20 Jan
रिलायंस ने पॉलीगॉन लैब के साथ मिलकर वेब ब्राउजर यूज़र्स के लिए JioCoin नामक क्रिप्टो टोकन लॉन्च किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, JioCoin एक इनाम-आधारित टोकन है और यह पॉलीगॉन ब्लॉकचेन पर काम करता है। बकौल रिपोर्ट्स, इस टोकन का इस्तेमाल रिलायंस इकोसिस्टम के तहत उपलब्ध सर्विसेज़ के लिए किया जा सकेगा। फिलहाल इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
short by ऋषि राज / 10:57 pm on 21 Jan
फोटो शेयरिंग प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम ने रील्स का समय बढ़ाने का फैसला किया है जिससे यूज़र्स प्लैटफॉर्म पर 3 मिनट तक की रील्स अपलोड कर सकेंगे। इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी ने इसकी जानकारी एक सोशल मीडिया पोस्ट में दी है। हालांकि, इंस्टाग्राम ने पहले 10 मिनट तक के वीडियो को टेस्ट किया था लेकिन इसे शुरू नहीं किया।
short by रुखसार अंजुम / 05:01 pm on 19 Jan
अरबपति एलन मस्क के स्वामित्व वाली कंपनी Xएआई ने हाल ही में ग्रोक एआई चैटबॉट का वेब वर्ज़न लॉन्च किया है। यह नया वेब ऐप Grok.com पर उपलब्ध है जिसका उद्देश्य यूज़र्स को X प्लैटफॉर्म पर अकाउंट के बिना एआई चैटबॉट तक पहुंच प्रदान करना है। इसके मुफ्त वर्ज़न में यूज़र्स हर 2-घंटे में केवल 10 तस्वीर बना सकते हैं।
short by रुखसार अंजुम / 09:30 pm on 19 Jan
ओयो के सीईओ रितेश अग्रवाल ने हाल ही में टेक्सस में स्पेसX के स्टारबेस फैसिलिटी में अरबपति एलन मस्क से मुलाकात की है। मुलाकात के बारे में जानकारी देते हुए रितेश ने कहा, "हमें केवल शाकाहारी डिनर परोसा गया जो स्पेसX में सबसे बेहतरीन शाकाहारी व्यंजनों में से एक था। शाकाहारी होने के नाते...हमें बहुत अच्छा लगा।"
short by आकांक्षा / 04:18 pm on 18 Jan
दावोस (स्विट्ज़रलैंड) में जारी वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम 2025 में आईएमएफ डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर गीता गोपीनाथ ने मंगलवार को कहा, "भारत 6.5% के साथ सबसे तेज़ी से बढ़ने वाली प्रमुख अर्थव्यवस्था बना हुआ है।" उन्होंने कहा, "देश में 26% वर्कफोर्स आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) को लेकर एक्सपोज़ हो चुका है और इसमें से 14% को एआई से फायदा होगा।"
short by रुखसार अंजुम / 08:08 pm on 21 Jan
Load More
For the best experience use inshorts app on your smartphone