For the best experience use Mini app app on your smartphone
दुनिया के पहले फीमेल सिविलियन क्रू ने ब्लू ओरिजिन के स्पेस कैप्सूल 'न्यू शेफर्ड' के ज़रिए सोमवार को 10-मिनट की स्पेस जर्नी पूरी की। क्रू सदस्यों में ब्लू ओरिजिन के फाउंडर जेफ बेज़ोस की मंगेतर लॉरेन सांचेज, अमेरिकी सिंगर कैटी पेरी और फिल्म प्रोड्यूसर केरियन फ्लिन समेत 5 महिलाएं थीं। यह कैप्सूल 3,45,000 फीट से अधिक ऊपर तक गया था।
short by शुभम गुप्ता / 11:26 pm on 14 Apr
विंडोज़ 11 के यूज़र्स को ऑपरेटिंग सिस्टम के अप्रैल वाले अपडेट के बाद सी ड्राइव में 'inetpub' नामक एक रहस्यमयी फोल्डर नज़र आया है। कई यूज़र्स ने ग्लिच समझकर यह फोल्डर डिलीट कर दिया। हालांकि, माइक्रोसॉफ्ट ने यूज़र्स को चेतावनी देते हुए इसे डिलीट ना करने को कहा है। बकौल माइकोसॉफ्ट, यह सिक्योरिटी फिक्स का एक पार्ट है।
short by शुभम गुप्ता / 07:00 am on 15 Apr
ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने सोशल मीडिया पर एक हायरिंग अनाउंसमेंट शेयर किया है। उन्होंने कहा कि ओपनएआई में जो हो रहा है उसका पैमाना बहुत बड़ा है और कंपनी के पास दिलचस्प चुनौतियां हैं।" उन्होंने कहा, "अगर आप इंफ्रास्ट्रक्चर और कंप्यूटिंग सिस्टम में रुचि रखते हैं तो...हमारे साथ जुड़ने पर विचार करें...हमें आपके मदद की सख्त ज़रूरत है।"
short by प्रियंका तिवारी / 10:06 pm on 15 Apr
इंपीरियल कॉलेज लंदन और स्वीडन की एक यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं के अनुसार, हार्ट अटैक के मरीज़ों को 2 सस्ती दवाएं (स्टेटिन और एज़ेटीमाइब) एकसाथ देने से दूसरे हार्ट अटैक, स्ट्रोक या मौत का जोखिम कम हो सकता है। एक शोधकर्ता ने कहा, "इन्फार्कशन (हार्ट अटैक) के बाद...जल्द-से-जल्द दोनों दवाएं देने से सकारात्मक प्रभाव होते हैं...ऐसा न करने से...जोखिम बढ़ता है।"
short by उमंग शुक्ला / 10:38 pm on 14 Apr
अमेरिकी फूड ऐंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) ने जीन में बदलाव किए गए सूअर के लिवर के ज़रिए उन लोगों का इलाज करने के क्लिनिकल परीक्षण को मंज़ूरी दे दी है जिनके लिवर ने अचानक काम करना बंद कर दिया हो। रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिका में हर साल 35,000 लोग अचानक लिवर खराब होने के कारण अस्पताल में भर्ती होते हैं।
short by प्रियंका तिवारी / 10:53 pm on 15 Apr
कई बार अलग-अलग तरह के ऐप चलाने और क‍िसी दूसरे फोन के चार्जर से फोन चार्ज करने से फोन में ओवरही‍ट‍िंग की समस्या आ सकती है। इसके अलावा धूप में फोन जल्दी गर्म हो जाते हैं। वीडियो स्ट्रीम करना या लंबे समय तक गेम खेलना, हानिकारक सॉफ्टवेयर और फोन में अधिक ब्राइटनेस रखने से भी यह गर्म हो सकता है।
short by मनीष झा / 10:10 pm on 14 Apr
स्वीडन के वैज्ञानिकों ने 'टूथपेस्ट जैसी' बनावट वाली एक नई बैटरी का आविष्कार किया है जो किसी भी आकार में ढल सकती है। यह बैटरी ठोस नहीं बल्कि फ्लूइड (तरल) इलेक्ट्रोड्स पर आधारित है। वैज्ञानिक ऐमान रहमानुद्दीन ने बताया कि यह तकनीक भविष्य में पहनने योग्य और इंटीग्रेटेड डिवाइसेज़ के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
short by उमंग शुक्ला / 02:51 pm on 15 Apr
'द वर्ज' की रिपोर्ट के अनुसार, ओपनएआई सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म X जैसा खुद का सोशल मीडिया नेटवर्क बना रहा है। बकौल रिपोर्ट, यह प्लैटफॉर्म इंटरनल प्रोटोटाइप है जो चैटजीपीटी के इमेज-जनरेशन टूल्स के इर्द-गिर्द घूमता है जिसमें एक सोशल फीड की सुविधा है। कंपनी के सीईओ ऑल्टमैन निजी तौर पर इस प्रोजेक्ट पर बाहरी लोगों से फीडबैक मांग रहे हैं।
short by रुखसार अंजुम / 09:31 am on 16 Apr
वायु प्रदूषण से हो सकता है डिप्रेशन: अध्ययन
short by अनुज श्रीवास्तव / on 13 Apr 2025,Sunday
पीयर-रिव्यू जर्नल एनवायरनमेंटल साइंस ऐंड इकोटेक्नोलॉजी में छपे एक अध्ययन के अनुसार, लंबे वक्त तक वायु प्रदूषण के संपर्क में रहने से डिप्रेशन की समस्या हो सकती है। स्टडी में पाया गया कि SO2 डिप्रेशन के लक्षणों के बढ़ने का मुख्य कारण था। शोधकर्ताओं के मुताबिक, प्रदूषण, इन्फ्लेमेशन व ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस के ज़रिए नर्वस सिस्टम पर असर डाल सकता है।
short by अनुज श्रीवास्तव / 03:50 pm on 13 Apr
कुरनूल (आंध्र प्रदेश) में भारत ने पहली बार 30 किलोवॉट के लेज़र वैपन सिस्टम से फिक्स्ड-विंग एयरक्राफ्ट, मिसाइल और ड्रोन्स को मार गिराने की अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया है। भारत इस तकनीक के साथ अमेरिका, चीन और रूस जैसे चुनिंदा देशों की सूची में शामिल हो गया है। डीआरडीओ प्रमुख डॉ. समीर कामत ने कहा, "यह तो बस...शुरुआत है।"
short by प्रियंका तिवारी / 05:00 pm on 13 Apr
अमेरिका, रूस, कनाडा, यूरोप और जापान के सहयोग से बने अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (आईएसएस) को बनाने में करीब $150 बिलियन का खर्चा आया था। आईएसएस 2011 में बनकर पूरा हुआ था। वहीं, यह स्पेस स्टेशन हवा में लटके नहीं रहते बल्कि धरती के गुरुत्वाकर्षण बल से बचने के लिए हाई विलोसिटी यानि उच्च वेग से आगे की ओर बढ़ते हैं।
short by मनीष झा / 09:17 pm on 13 Apr
एप्पल के सीईओ टिम कुक ने बताया है कि हाई क्वॉलिटी की तकनीक और बेहतरीन टूलिंग के कारण उनकी कंपनी आईफोन समेत अपने अन्य प्रोडक्ट्स का निर्माण चीन में कराती है। उन्होंने कहा, "अगर अमेरिका में टूलिंग इंजीनियरों की मीटिंग बुलाई जाए तो शायद एक कमरा भी न भरे...लेकिन चीन में ऐसे विशेषज्ञों से कई फुटबॉल मैदान भर सकते हैं।"
short by रघुवर झा / 06:02 pm on 15 Apr
ब्लू ओरिजिन की वेबसाइट के अनुसार, अंतरिक्ष की छोटी यात्रा के लिए $1,50,000 डॉलर (करीब ₹1.30 करोड़) जमा करना होता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, 2021 में अपनी पहली क्रू फ्लाइट में ब्लू ओरिजिन ने $28 मिलियन (₹240 करोड़ से अधिक) में एक सीट बेची थी। वहीं, वर्जिन गैलेक्टिक अंतरिक्ष यात्रा के लिए प्रति सीट $4.5 लाख (₹3.85 करोड़) लेती है।
short by उमंग शुक्ला / 07:51 pm on 15 Apr
अमेरिका की पॉपस्टार केटी पेरी ने ब्लू ओरिजिन के 'न्यू शेपर्ड रॉकेट' से 10 मिनट की स्पेस जर्नी के बाद सुरक्षित पृथ्वी पर लौटने पर धरती को चूमा जिसकी तस्वीर सामने आई है। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि इस अनुभव ने मुझे सिखाया है कि आप कभी नहीं जानते कि आपके अंदर कितना प्यार है,...आपको कितना प्यार देना है।"
short by प्रियंका वर्मा / 10:02 am on 15 Apr
ब्लू ओरिजिन के स्पेस कैप्सूल से लौटने के बाद अपनी मंगेतर लॉरेन सांचेज का स्वागत करने के दौरान जेफ बेज़ोस गलती से एक छोटे से गड्ढे में मुंह के बल गिर गए। वह स्पेस कैप्सूल के दरवाज़े की ओर भागते समय लड़खड़ा कर गिर गए। दुनिया के पहले फीमेल सिविलियन क्रू ने सोमवार को 10-मिनट की स्पेस जर्नी पूरी की।
short by उमंग शुक्ला / 03:48 pm on 15 Apr
वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय के अधिकारी के मुताबिक, केंद्र सरकार ने बजट-2025 में ₹10,000 करोड़ की दूसरी फंड ऑफ फंड्स स्कीम की घोषणा की है। बकौल अधिकारी, इसका बड़ा हिस्सा नई तकनीकों, एआई और मशीन निर्माण जैसे क्षेत्रों में इनोवेशन कर रहे स्टार्टअप्स को दिया जाएगा। यह फंड स्टार्टअप इंडिया योजना का हिस्सा है जो 2016 में शुरू हुई थी।
short by रुखसार अंजुम / 04:59 pm on 15 Apr
उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से जारी बयान के अनुसार, राज्य सड़क परिवहन निगम जल्द ही जेवर स्थित नोएडा इंटरनैशनल एयरपोर्ट से ग्रेटर नोएडा के परी चौक तक 42 किलोमीटर की एक नई बस सेवा शुरू करने जा रही है। बयान के मुताबिक, इस पहल का उद्देश्य यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र में सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देना है।
short by प्रियंका तिवारी / 10:07 pm on 13 Apr
ओपनएआई ने सोमवार को जीपीटी-4.1 मॉडल के साथ जीपीटी-4.1 मिनी और जीपीटी-4.1 नैनो लॉन्च किया। कंपनी के अनुसार, जीपीटी-4.1 में लंबे संदर्भ की बेहतर समझ रखने की क्षमता है और यह कोडिंग व लंबे दस्तावेज़ों को समझने में काफी प्रभावी है। बकौल कंपनी, इसमें जून 2024 तक के अपडेटेड डेटा का समर्थन भी मौजूद है।
short by रुखसार अंजुम / 11:51 am on 15 Apr
एलन मस्क की कंपनी स्पेसX ने पूर्णिमा की रात (शनिवार रात) फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से अपना 400वां मिशन फॉल्कन 9 रॉकेट लॉन्च किया और इस लॉन्चिंग के बाद कंपनी ने अद्भुत नज़ारे का वीडियो भी शेयर किया है। इस मिशन में फॉल्कन 9 ने 21 स्टारलिंक्स सैटेलाइट्स को पृथ्वी की निचली कक्षा में स्थापित किया है।
short by रुखसार अंजुम / 04:22 pm on 13 Apr
दूरसंचार विभाग (डीओटी) ने एयरटेल, जियो, वोडाफोन-आइडिया और बीएसएनएल को नेटवर्क सर्विस में इस्तेमाल किए गए चीनी कंपनियों के इक्विपमेंट्स की डिटेल मांगी है। डीओटी ने यह फैसला मौजूदा चीन और अमेरिका के बीच चल रहे टैरिफ वॉर को लेकर लिया है। इसके अलावा चीनी इक्विपमेंट्स के इस्तेमाल के चलते सुरक्षा को लेकर खतरे की आशंका जताई गई।
short by रुखसार अंजुम / 12:31 pm on 14 Apr
अमेरिकी पॉपस्टार केटी पेरी मंगलवार को ब्लू ओरिजन के न्यू शेपर्ड रॉकेट से अंतरिक्ष में जाएंगी। उनके साथ एमेज़ॉन के फाउंडर जेफ बेज़ोस की मंगेतर लॉरेन सांचेज, टेलीविज़न होस्ट गेल किंग, नागरिक अधिकार कार्यकर्ता अमांडा गुयेन, फिल्म निर्माता केरियन फ्लिन और नासा की पूर्व वैज्ञानिक आइशा बोवे भी होंगी। यह उड़ान करीब 11 मिनट की सबऑर्बिटल यात्रा होगी।
short by रुखसार अंजुम / 01:50 pm on 14 Apr
मेटा के स्वामित्व वाले मेसेजिंग प्लैटफॉर्म वॉट्सऐप ने एंड्रॉयड के लिए बीटा वर्जन 2.25.12.9 में एक नई सुविधा जोड़ी है जिससे यूज़र्स अब अपने स्टेटस पर 90 सेकंड तक की वीडियो क्लिप शेयर कर सकते हैं। पहले यह सीमा सिर्फ 60 सेकंड की थी। फिलहाल यह सुविधा कुछ एंड्रॉयड बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध कराई गई है।
short by प्रियंका वर्मा / 01:57 pm on 15 Apr
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में मेड-इन-इंडिया रोबोटिक सर्जरी मशीन 'मेडी जार्विस' को रविवार को लॉन्च किया। उन्होंने कहा, "सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस यह यूनिट इस क्षेत्र में कैंसर की देखभाल को आगे बढ़ाएगी।" उन्होंने शनिवार को कहा था, "यह मशीन डॉक्टरों की जटिल सर्जरी को और अधिक आसानी से करने में मदद करेगी।"
short by रुखसार अंजुम / 03:08 pm on 13 Apr
मेटा के सीईओ मार्क ज़करबर्ग ने कहा है कि उन्होंने इंस्टाग्राम इसलिए खरीदा क्योंकि उस समय इसकी कैमरा टेक्नोलॉजी फेसबुक से 'बेहतर' थी। ज़करबर्ग का यह बयान तब आया है जब मेटा पर प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ 'खरीदो या दफनाओ' की रणनीति अपनाने के आरोप लग रहे हैं। ज़करबर्ग ने यह स्वीकार किया कि कंपनी के कई ऐप फेल हो गए।
short by रघुवर झा / 11:06 pm on 15 Apr
Load More
For the best experience use inshorts app on your smartphone