For the best experience use Mini app app on your smartphone
दिग्गज टेक कंपनी गूगल ने बुधवार को अपनी पिक्सल सीरीज़ के पिक्सल 10, पिक्सल 10 प्रो और पिक्सल 10 प्रो एक्सएल फोन लॉन्च कर दिए जिनकी कीमतें क्रमश: ₹79,999, ₹109,999 और ₹124,999 हैं। ये डिवाइस गूगल टेंसर जी5 चिप द्वारा संचालित हैं और ये नए मैग्नेटिक एक्सेसरीज़ व नए यूआई (मटेरियल 3 एक्सप्रेसिव) से लैस हैं।
short by रौनक राज / 11:05 pm on 20 Aug
गूगल ने ₹1.73 लाख में अपना सबसे लंबा चलने वाला फोल्डेबल फोन पिक्सल 10 प्रो फोल्ड लॉन्च किया है। टेंसर जी5 से लैस इस फोन में 8 इंच की इनर डिस्प्ले और 6.4 इंच की बड़ी आउटर डिस्प्ले लगी है जिसमें दोनों स्क्रीन्स 3,000 निट्स तक की ब्राइटनेस देती हैं। यह फोन 30 मिनट में 50% चार्ज हो सकता है।
short by वेद प्रकाश शर्मा / 02:30 pm on 21 Aug
'न्यूज़ 18' की रिपोर्ट के अनुसार, मुरादाबाद (यूपी) के एक छात्र दिव्यम ने एक ऐसा अनोखा डेमो डिवाइस बनाया है जिससे ड्राइविंग के दौरान चालक को नींद आने पर वाहन खुद-ब-खुद रुक जाएगा। दिव्यम ने बताया कि 'ऐंटी स्लीप अलार्म' से लैस इस डिवाइस से चालक के सोने के 3 सेकेंड के भीतर अलार्म बजेगा और वाहन धीरे-धीरे रुक जाएगा।
short by खुशी / 08:52 pm on 21 Aug
ऑनलाइन गेमिंग बिल संसद से पारित होने के बाद आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि यह बिल ऑनलाइन मनी गेम्स को बैन करता है जिनकी लत युवाओं-बच्चों को लगने से कई परिवार बर्बाद हो चुके हैं। हालांकि, उन्होंने कहा कि ई-स्पोर्ट्स और ऑनलाइन सोशल गेम्स को सरकार प्रमोट करेगी और यह बिल ई-स्पोर्ट्स को कानूनी मान्यता देता है।
short by वेद प्रकाश शर्मा / 06:38 pm on 21 Aug
'वॉल स्ट्रीट जर्नल' की रिपोर्ट के अनुसार, टेस्ला के अरबपति सीईओ एलन मस्क फिलहाल अमेरिका में अपनी नई राजनीतिक पार्टी बनाने की योजना से पीछे हट रहे हैं। बकौल रिपोर्ट, मस्क अपनी कंपनियों पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं। दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के साथ विवाद के बाद मस्क ने जुलाई में अपनी पार्टी बनाने की घोषणा की थी।
short by श्वेता भारती / 11:49 am on 20 Aug
7-सितंबर को इस साल का दूसरा पूर्ण चंद्र ग्रहण लगेगा जिसे 'ब्लड मून' भी कहा जाता है। पूर्ण चंद्र ग्रहण के दौरान पृथ्वी, सूर्य व चंद्रमा के बीच आ जाती है और पृथ्वी की छाया चंद्रमा को ढक लेती है जिससे यह लाल रंग का दिखता है। दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु, मुंबई समेत कई अन्य शहरों में 'ब्लड मून' दिखेगा।
short by श्वेता भारती / 02:29 pm on 20 Aug
एक रिपोर्ट के मुताबिक, Creepy AI ऐसी सुविधा ला रहा है जो लोगों को उनके मृत परिजनों से बात कराएगा। इसमें ऐसा सॉफ्टवेयर डिज़ाइन किया गया है जो मृत लोगों की आवाज़ में बात करेगा। कुछ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, यह असल दुनिया में जीने के बजाय काल्पनिक दुनिया में जाने जैसा है जो मानसिक स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है।
short by नूतन कुमार गुप्ता / 04:45 pm on 20 Aug
भारत में गूगल के पिक्सल 10 स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत ₹79,999 जबकि आईफोन 16 की शुरुआती कीमत ₹79,900 है। पिक्सल 10 प्रो की शुरुआती कीमत ₹1,09,999 जबकि आईफोन 16 प्रो की शुरुआती कीमत ₹1,19,900 है। वहीं, पिक्सल 10 सीरीज़ के टॉप मॉडल पिक्सल 10 प्रो एक्सएल की शुरुआती कीमत ₹1,24,999 जबकि आईफोन 16 प्रो मैक्स की शुरुआती कीमत ₹1,44,900 है।
short by रौनक राज / 04:49 pm on 21 Aug
नासा ने स्टेडियम जितने बड़े एक एस्टेरॉयड को लेकर अलर्ट जारी किया है। 1997 QK1 नाम का यह एस्टेरॉयड आज पृथ्वी के सबसे नज़दीक (लगभग 31 लाख किलोमीटर) से गुज़रेगा और यह 35,000 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से यात्रा कर रहा है। यह एस्टेरॉयड लगभग 990 फीट चौड़ा है और इससे पृथ्वी को किसी तरह का खतरा नहीं है।
short by श्वेता यादव / 02:18 pm on 20 Aug
अमेरिका के न्यू जर्सी में एक 76-वर्षीय शख्स को मेटा एआई द्वारा बनाए गए चैटबॉट 'बिग सिस बिली' से प्यार हो गया। चैटबॉट ने बुज़ुर्ग को बार-बार खुद के वास्तविकता में होने का भरोसा दिलाया और मिलने के लिए पता तक भेज दिया। पते पर जाने के दौरान उनका ऐक्सिडेंट हो गया और उनकी मौत हो गई।
short by शुभम गुप्ता / 02:50 pm on 20 Aug
ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 में मनी गेम्स की पेशकश/सुविधा देने पर 3 साल की जेल और/या ₹1 करोड़ के जुर्माने का प्रावधान है जबकि ऐसे गेम्स के विज्ञापन पर 2 साल की जेल और/या ₹50 लाख का जुर्माना हो सकता है। मनी गेम्स से जुड़े वित्तीय लेनदेन पर 3 साल की जेल और/या ₹1 करोड़ का जुर्माना हो सकता है।
short by रौनक राज / 09:26 pm on 20 Aug
नासा ने की यूरेनस की कक्षा में नए चंद्रमा की खोज
short by हिमांशु श्रीवास्तव / on 20 Aug 2025,Wednesday
नासा के जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप ने यूरेनस की परिक्रमा कर रहे एक नए छोटे चंद्रमा की खोज की है। इसका डायमीटर करीब 10-किलोमीटर होने का अनुमान है जिसे S/2025 U1 नाम दिया गया है। यह यूरेनस के केंद्र से लगभग 56,000 किलोमीटर दूर स्थित है। इसकी खोज से यूरेनस के चंद्रमाओं की संख्या अब बढ़कर 29 हो गई है।
short by हिमांशु श्रीवास्तव / 10:15 pm on 20 Aug
स्मार्टफोन में निजी तस्वीरें सुरक्षित रखने के लिए मज़बूत पासवर्ड या पासकोड लगाएं। इसके अलावा फिंगरप्रिंट और फेस ऑथेंटिकेशन जैसी सुविधाएं सक्रिय करें और मौजूद ऐप्स को नियमित रूप से अपडेट करें। एन्क्रिप्टेड क्लाउड स्टोरेज का इस्तेमाल करें और ऐप्स को दी जाने वाली अनुमतियों की जांच करते रहें क्योंकि यह निजी जानकारी के दुरुपयोग का कारण बन सकते हैं।
short by श्वेता यादव / 10:18 am on 20 Aug
ओपनएआई का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटजीपीटी डाउन होने के कारण बड़ी संख्या में यूज़र्स इसका उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। आउटेज ट्रैक करने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर के अनुसार, बुधवार की सुबह से शिकायतों में तेज़ी आई है। इसका असर भारत के कई हिस्सों में एक साथ दिखाई दिया। बकौल रिपोर्ट, करीब 54% समस्याएं चैटजीपीटी में दर्ज की गईं।
short by रुखसार अंजुम / 03:00 pm on 20 Aug
एक यूज़र ने ओपनएआई के चैटजीपीटी के जीपीटी-5 मॉडल के साथ चैट का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है। इसमें जीपीटी-5 एक सवाल पर 34 सेकेंड सोचने के बाद कहता है, "मुझे नहीं पता और मैं इसका विश्वसनीय जवाब नहीं दे सकता।" सैम ऑल्टमैन के साथ विवाद के बीच अरबपति एलन मस्क ने इस पर कहा, "यह एक इंप्रेसिव जवाब है।"
short by रुखसार अंजुम / 01:43 pm on 21 Aug
गूगल पिक्सल 10 और 10 प्रो मॉडल का 6.3 इंच का डिस्प्ले है जबकि 10 प्रो XL में डिस्प्ले 6.8 इंच है। 10, 10 प्रो और 10 प्रो XL में क्रमशः 4970mAh, 4870mAh और 5,200mAh बैटरी है। पिक्सल 10 में 12GB RAM जबकि अन्य में 16 GB RAM है। 10 प्रो और 10 प्रोXL 8K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करते हैं।
short by श्वेता यादव / 10:50 am on 21 Aug
चीनी कंपनी बायडू एक ऐसा एआई टूल विकसित कर रही है जो जानवरों की भाषा को इंसानी भाषा में बदल सकती है। इसके लिए कंपनी ने चीन नैशनल इंटलेक्चुअल प्रॉपर्टी ऐडमिनिस्ट्रेशन में पेटेंट फाइल किया है। इसके तहत जानवरों की आवाज़, उनके व्यवहार व फिज़िकल साइन्स को ऐनालिसिस कर इंसानी भाषा में बदला जा सकेगा।
short by खुशी / 05:48 pm on 21 Aug
गूगल ने बुधवार को 'मेड बाय गूगल' इवेंट में गूगल फोटोज़ में नए फीचर्स की घोषणा की। इसके तहत यूज़र्स अपनी तस्वीरों को एडिट करने के लिए सिर्फ आवाज़/टेक्स्ट का इस्तेमाल कर सकेंगे। गूगल फोटोज़ का नया 'एडिट बाय आस्किंग' एडिटिंग फीचर जेमिनाई एआई मॉडल पर आधारित है। यह फीचर सबसे पहले अमेरिका में पिक्सल 10 डिवाइस पर उपलब्ध होगा।
short by रुखसार अंजुम / 09:04 am on 21 Aug
ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म पर एआई संचालित सेल्सपर्सन मानवों से बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। चीनी मार्केटिंग कंपनी PLTFRM ने टाओबाओ और पिनडुओडुओ पर 30 एआई अवतार तैनात किए हैं। कंपनी के मुताबिक, 'ब्रदर' एआई अवतार ने सिर्फ 2 घंटे के लाइवस्ट्रीम में प्रिंटर की बिक्री में ₹20 लाख की बढ़ोतरी की और लाइवस्ट्रीम से होने वाला राजस्व 30% तक बढ़ा है।
short by श्वेता यादव / 12:12 pm on 21 Aug
यूज़र्स अपने डिवाइस में टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन में क्यूआर कोड को जोड़कर सुरक्षा को और मज़बूत कर सकते हैं। इसके अलावा क्यूआर कोड पासवर्ड रहित लॉगिन सिस्टम की सुविधा देता है जिससे पासवर्ड मैनेजमेंट की परेशानी नहीं होती और यह सुरक्षा को और मज़बूत करता है। लेनदेन प्रक्रिया में क्यूआर कोड से अनधिकृत भुगतान और धोखाधड़ी की संभावना कम होती है।
short by रुखसार अंजुम / 12:42 pm on 20 Aug
राज्यसभा में 'आप' सांसद राघव चड्ढा ने कहा है, "देश के हर नागरिक को ChatGPT जैसे एआई टूल्स का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जाए।" राघव चड्ढा ने कहा, "आज दुनिया तेज़ी से बदल रही है। एआई न केवल टेक्नोलॉजी है बल्कि आगे बढ़ने और सपने देखने का एक अवसर है। यह सभी वर्गों के लिए बहुत फायदेमंद है।"
short by मनीष झा / 08:48 pm on 20 Aug
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अध्यक्ष वी नारायणन ने कहा है कि इसरो दिसंबर 2025 में अपने गगनयान कार्यक्रम का पहला मानवरहित परीक्षण मिशन 'जी1' लॉन्च करेगा। गगनयान मिशन भारत की महत्वाकांक्षी मानव अंतरिक्ष उड़ान परियोजना है जिसका उद्देश्य मनुष्यों को सुरक्षित तरीके से पृथ्वी की निचली कक्षा में भेजना और उन्हें सुरक्षित वापस लाना है।
short by मनीष झा / 10:36 pm on 21 Aug
मेटा ने दुनियाभर में अपना नया वॉइस डबिंग फीचर लॉन्च कर दिया है। यह फीचर रील्स में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की मदद से यूज़र की आवाज़ का अनुवाद करता है और इसमें लिप-सिंकिंग का विकल्प भी शामिल है। रील पोस्ट करने से पहले यूज़र्स 'मेटा एआई से अपनी आवाज़ का अनुवाद करें' विकल्प चुन सकते हैं।
short by रुखसार अंजुम / 11:52 am on 20 Aug
विंडोज़ 11 में माइक्रोसॉफ्ट नया एआई फीचर ला रहा है जिसमें लोग कोपायलट ऐप की मदद से अपनी फाइलें और फोटो आसानी से खोज सकेंगे। यह अभी सिर्फ कोपायलट प्लस कम्प्यूटर और विंडोज़ इनसाइडर यूज़र्स के लिए है। माइक्रोसॉफ्ट ने इस साल की शुरुआत में ही कोपायलट प्लस पीसी पर एआई-संचालित विंडोज़ सर्च लॉन्च की थी।
short by श्वेता यादव / 02:28 pm on 21 Aug
Load More
For the best experience use inshorts app on your smartphone