For the best experience use Mini app app on your smartphone
एलन मस्क की एआई कंपनी xAI एक मामले की जांच में जुट गई है जिसमें इसके ग्रोक AI चैटबॉट ने मस्क और अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप दोनों को मृत्युदंड के हकदार होने का सुझाव दिया था। कंपनी ने कहा कि इस समस्या को ठीक कर दिया गया है। अब यह चैटबॉट यह सुझाव नहीं देगा कि किसे मृत्युदंड मिलना चाहिए।
short by Monika sharma / 05:10 pm on 22 Feb
क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज Bybit ने शुक्रवार को खुलासा किया कि उसके एक ऑफलाइन वॉलेट से एथेरियम (ETH) की चोरी हो गई है। इससे लगभग $1.5 बिलियन का नुकसान हुआ है और इसे इतिहास की सबसे बड़ी क्रिप्टो चोरी बताया जा रहा है। Bybit के सीईओ बेन झोउ ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
short by नूतन कुमार गुप्ता / 11:09 am on 22 Feb
भारत में आईफोन 16ई की कीमत ₹59,900 (128GB), ₹69,900 (256GB) और ₹89,900 (512GB) है। वहीं, यूएई में इसकी कीमत 2,599-3,849 दिरहम (₹61,275-₹90,745) है। इसकी कीमत अमेरिका में $599 (₹51,860) से $899 (₹77,830) के बीच, कनाडा में $899 (₹54,860) और $1,349 (₹82,325) के बीच और यूके व चीन में इसकी शुरुआती कीमत क्रमश: £599 (₹65,520) व RMB 4,499 (₹53,500) है।
short by गुंजन कुमार गोस्वामी / 08:50 am on 21 Feb
एलन मस्क के 13वें बच्चे की मां होने का दावा करने वाली इन्फ्लुएंसर ऐश्ली सेंट क्लेयर ने बच्चे की सोल कस्टडी के लिए न्यूयॉर्क में मुकदमा दायर किया है। बकौल ऐश्ली, बच्चे के जन्म के समय मस्क मौजूद नहीं थे और बच्चे से केवल तीन बार मिले हैं। ऐश्ली ने बच्चे के साथ मस्क की तस्वीर भी शेयर की है।
short by Monika sharma / 07:49 pm on 22 Feb
एक अध्ययन के अनुसार, स्मार्टफोन के इस्तेमाल से 13-17 साल के बच्चे आक्रामक व वास्तविकता से विमुख होते हैं और उन्हें हलूसिनेशन (गंभीर मानसिक विकार) होता है। स्टडी के अनुसार, स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले 13 साल के 37% और 17 साल के 27% बच्चों में आक्रामकता दिखी। 13 साल के 20% और 17 साल के 12% बच्चों में हलूसिनेशन दिखा।
short by Monika sharma / 02:46 pm on 22 Feb
इंस्टाग्राम ने अपने डायरेक्ट मेसेज (डीएम) के लिए कुछ नए फीचर्स जोड़े हैं। अब यूज़र्स अपने ज़रूरी मेसेज, फोटो या रील को चैट के ऊपर पिन कर सकते हैं। वहीं, यूज़र्स मेसेज को अपनी भाषा में ट्रांसलेट, 29 दिन पहले तक शेड्यूल और वन-ऑन-वन व ग्रुप चैट में 30 सेकंड तक का गाना शेयर कर सकते हैं।
short by आकांक्षा / 10:07 am on 21 Feb
कुछ स्मार्टफोन में स्क्रीन पर छोटी हरी लाइट जली दिखती है जो कैमरा/माइक ऑन होने का संकेत देती है। अगर फोटो-वीडियो लेने और कॉलिंग के अलावा यह लाइट जली दिखे तो हो सकता है कि कोई हैकर आपका वीडियो या ऑडियो रिकॉर्ड कर रहा है। इसे रोकने के लिए संबंधित ऐप की सेटिंग्स बदलें या उसे डिलीट कर दें।
short by वेद प्रकाश शर्मा / 05:55 pm on 22 Feb
वायरोलॉजिस्ट शी ज़ेंगली की अगुआई में चीनी वैज्ञानिकों ने चमगादड़ों से फैलने वाला एक नया कोरोना वायरस ढूंढा है। अमेरिकन सोसाइटी फॉर माइक्रोबायोलॉजी के अनुसार, शी ने वुहान विश्वविद्यालय से 1987 में स्नातक किया है व बैट कोरोनावायरस पर शोध के लिए उन्हें 'बैटवुमन' के नाम से जाना जाता है। शी ने पहले कस्टमाइज्ड कोरोनावायरस रिसेप्टर पर काम किया है।
short by अनुज श्रीवास्तव / 08:49 am on 23 Feb
यूपी सरकार लखनऊ को देश का पहला AI शहर बनाने में जुटी है जिसके लिए बजट में विशेष तौर पर पैसों का आवंटन किया गया है। पूर्व आईपीएस अधिकारी त्रिवेणी सिंह के अनुसार, इस सिटी में मशीन लर्निंग, बिग डेटा और ऑटोमेशन का इस्‍तेमाल होगा। इसके ज़रिए ट्रैफ‍िक, हेल्‍थ सर्विस, वेस्‍ट मैनेजमेंट और सार्वजनिक सेवाओं को अत्‍याधुनिक बनाया जाएगा।
short by नूतन कुमार गुप्ता / 12:43 pm on 21 Feb
पोलैंड और अमेरिका के स्टार्टअप क्लोन रोबोटिक्स ने 'प्रोटोक्लोन' नामक रोबोट बनाया है जो इंसानों की तरह चल सकता है। कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का पहला ऐसा रोबोट है जो दो पैरों पर चल सकता है और इंसानी शरीर की तरह काम करता है। इसमें 1,000 से अधिक कृत्रिम मांसपेशियां और 500 सेंसर लगाए गए हैं।
short by Monika sharma / 06:54 pm on 21 Feb
भीलवाड़ा (राजस्थान) के 18-वर्षीय चंद्रशेखर लोहार नामक कॉलेज छात्र ने बैटरी से चलने वाली बाइक बनाई है। चंद्रशेखर ने बताया कि इसमें 12-12 वॉट की 5 बैटरियां लगी हैं व ₹10 में चार्ज होकर यह 100 किलोमीटर तक चलती है जिसमें सिर्फ 1-यूनिट बिजली खर्च होती है। बकौल चंद्रशेखर, रिमोट से लॉक-अनलॉक होने वाली बाइक में डिजिटल मीटर लगा है।
short by खुशी / 12:41 pm on 22 Feb
गूगल के एआई को-साइंटिस्ट ने एक रहस्य को केवल दो दिनों में सुलझा दिया जिसकी तह तक पहुंचने में माइक्रोबायोलॉजिस्ट को एक दशक लगे। वैज्ञानिक पता लगाने में जुटे थे कि क्यों कुछ सुपरबग (जीवाणु, जैसे बैक्टीरिया और कवक) एंटीबायोटिक दवाओं से प्रतिरक्षित होते हैं। एआई ने ठीक वैसे ही जवाब दिया जैसे वैज्ञानिकों ने शोध में बताया है।
short by उमंग शुक्ला / 08:53 pm on 22 Feb
दिल्ली मेट्रो ने शुक्रवार को अपने सभी रूट्स पर इंटरनेट कनेक्टिविटी को बेहतर करने के लिए बेकहॉल डिजिटल के साथ साझेदारी की। इसके तहत बेकहॉल डिजिटल मेट्रो के 700 किलोमीटर के ट्रैक पर फाइबर ऑप्टिकल केबल बिछाएगी जिससे मेट्रो के सभी रूट्स पर सुपरफास्ट इंटरनेट सर्विस मिल सकेगी। बकौल डीएमआरसी, पहले पिंक और मजेंटा लाइनों पर केबल बिछाए जाएंगे।
short by आकांक्षा / 10:40 am on 22 Feb
ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन और उनके पति ऑलिवर मुलहेरिन का बेटा हुआ है। ऑल्टमैन ने कहा कि बच्चे का जन्म समय से पहले हुआ है और वह कुछ समय अस्पताल में रहेगा। उन्होंने X पर लिखा, "वह ठीक है और एक छोटे से बबल में उसकी देखभाल करना वाकई अच्छा लग रहा है...मैंने ऐसा प्यार कभी महसूस नहीं किया।"
short by Monika sharma / 08:34 am on 23 Feb
उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने X पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें 1991 से 2024 तक मोबाइल फोन के बदलते स्वरूप के कलेक्शन को दिखाया गया है। उन्होंने लिखा, "दिलचस्प, मैंने इन सभी मोबाइल फोन के बदलते स्वरूप को देखा है...लेकिन मुझे नहीं पता कि मैं उतने समय तक रहना चाहता हूं...जब सेलफोन हमारे दिमाग में इम्प्लांट किए जाएं।"
short by खुशी / 04:39 pm on 20 Feb
रिपोर्ट्स में 'सिटी किलर' एस्टेरॉयड YR4 2032 की ट्रेजिक्ट्री को लेकर अनुमान के हवाले से कहा गया है कि अगर यह 2032 में धरती से टकराया तो मुंबई और कोलकाता को खतरा है। एस्टेरॉयड के रास्ते में कोलंबिया के बोगोटा और नाइजीरिया के लागोस के आने की भी आशंका हैं। इस एस्टेरॉयड से धरती पर बड़ा विस्फोट हो सकता है।
short by Monika sharma / 02:45 pm on 21 Feb
स्पेसX के सीईओ एलन मस्क ने कहा है कि इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (आईएसएस) को जल्द-से-जल्द नष्ट कर देना चाहिए। उन्होंने X पर लिखा, "इसे डीऑर्बिट करने की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए...इसका मकसद पूरा हो गया है...चलो मंगल ग्रह पर चलते हैं।" नासा ने स्पेसX को 2030 में आईएसएस को डिकमीशन करने के लिए $843 मिलियन का कॉन्ट्रैक्ट दिया है।
short by Monika sharma / 03:40 pm on 21 Feb
कनाडाई सिंगर ग्राइम्स ने सार्वजनिक रूप से अपने बच्चे के चिकित्सा को लेकर अपने पूर्व पार्टनर अरबपति एलन मस्क से मदद मांगी है। उन्होंने X पर लिखा, "यदि आप मुझसे बात नहीं करना चाहते हैं तो क्या किसी ऐसे व्यक्ति को नियुक्त कर सकते हैं जो ऐसा कर सकें...यह अर्जेंट है।" हालांकि, ग्राइम्स ने बाद में पोस्ट डिलीट कर दी।
short by रघुवर झा / 04:35 pm on 21 Feb
फोनपे ने डिवाइस टोकनाइज़ेशन नामक एक सेफ्टी फीचर पेश किया है जिसके तहत यूज़र्स अपने क्रेडिट और डेबिट कार्ड की रियल इंफॉर्मेशन शेयर किए बिना ही पेमेंट कर सकते हैं। इस फीचर से कार्ड डिटेल को एक यूनिक टोकन में बदल दिया जाता है और इसके बाद टोकन सिर्फ उसी डिवाइस पर वैध होगा जिससे उसे जेनरेट किया गया है।
short by प्रियंका तिवारी / 06:12 pm on 20 Feb
एप्पल ने अपने ऐप स्टोर पर 1.35 लाख से ज़्यादा ऐप्स को बैन कर दिया है। टेकक्रंच की रिपोर्ट के अनुसार, एप्पल ने अपनी वेबसाइट पर बताया है कि यूरोपियन यूनियन में बिना ट्रेडर से जुड़ी जानकारी वाले ऐप्स को हटाया गया है। बकौल रिपोर्ट्स, यह ऐप स्टोर पर की गई अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है।
short by विजेन्द्र मिश्रा / 11:29 am on 22 Feb
22 फरवरी 1997 को स्कॉटलैंड के रोसलिन संस्थान में शोधकर्ताओं की टीम ने क्लोन से एक भेड़ 'डॉली' को जन्म देने का एलान किया था। हालांकि, उसका जन्म 5 जुलाई 1996 को ही हुआ था लेकिन घोषणा बाद में की गई और इसे लैब में बनाया गया था। यह पहली बार था जब वैज्ञानिकों ने कोशिका से क्लोन बनाया था।
short by विजेन्द्र मिश्रा / 12:48 pm on 22 Feb
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईआईटी) कोट्टायम के दीक्षांत समारोह में कहा कि भारत एआई को अपनाने में सबसे आगे है। उन्होंने कहा कि भारत में 2024 में 3 अरब एआई से संबंधित ऐप डाउनलोड किए गए जबकि अमेरिका और चीन में क्रमशः 1.5 अरब और 1.3 अरब एआई ऐप डाउनलोड किए गए।
short by रघुवर झा / 10:06 pm on 22 Feb
माइक्रोसॉफ्ट ने दुनिया की पहली क्वांटम चिप 'मायोराना 1' लॉन्च की है जो 'टॉपोलॉजिकल कोर' पर आधारित पहला क्वांटम प्रोसेसिंग यूनिट है। इसे विशेष रूप से एक ही चिप में 10 लाख क्यूबिट (क्वांटम बिट) तक स्केल करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। माइक्रोसॉफ्ट सीईओ सत्या नडेला ने कहा, "टॉपोलॉजिकल से बने क्यूबिट तेज़, विश्वसनीय और छोटे होते हैं।"
short by प्रियंका तिवारी / 05:05 pm on 20 Feb
ओपनएआई ने शुक्रवार को भारत, कनाडा, जापान, ब्रिटेन और कई अन्य देशों में अपना आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) एजेंट 'ऑपरेटर' लॉन्च किया। एआई एजेंट 'ऑपरेटर' यूज़र्स की ओर से कई ऑनलाइन काम कर सकता है जैसे कि टिकट बुक करना, खरीदारी करना और व्यय रिपोर्ट तैयार करना। इसे सबसे पहले अमेरिका में लॉन्च किया गया था।
short by रघुवर झा / 08:40 pm on 21 Feb
Load More
For the best experience use inshorts app on your smartphone