For the best experience use Mini app app on your smartphone
'टीवी 9 भारतवर्ष' के मुताबिक, फोन को पूरी रात चार्जिंग पर रखने से बैटरी और फोन दोनों में गर्मी बढ़ती है जिससे ब्लास्ट या आग लगने की संभावना होती है। इसके अलावा बैटरी की क्षमता भी घटती है और कुछ महीनों में बैकअप टाइम कम होने लगता है। इसके अलावा चार्जिंग के दौरान फोन को बिस्तर पर रखने से बचें।
short by आयुषी श्रीवास्तव / 07:17 am on 31 Oct
एक स्टडी के मुताबिक, कॉकरोच घर के अंदर की हवा की क्वॉलिटी खराब कर देते हैं। उनकी लार, स्किन, पंख और मल से एलर्जी पैदा करने वाले तत्व और एंडोटॉक्सिन निकलते हैं जो हवा को गंदा करते हैं। मादा कॉकरोच नर के मुकाबले लगभग दोगुना एंडोटॉक्सिन निकालती हैं जिससे अस्थमा, ब्रोंकाइटिस और सांस की बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है।
short by नूतन कुमार गुप्ता / 07:20 am on 29 Oct
ChatGPT ने 'चैट्स फॉर कॉलेज स्टूडेंट्स इन इंडिया' लॉन्च किया है जिसमें बताया गया है कि स्टूडेंट्स ChatGPT का इस्तेमाल कैसे कर रहे हैं। यह गाइड IIT मद्रास और दिल्ली टेक्निकल कैंपस जैसे इंस्टीट्यूशन्स के लर्नर्स के उदाहरणों से बनी है। कुछ प्रॉम्प्ट्स में एग्ज़ाम की तैयारी करना, मुश्किल टॉपिक को आसान बनाना व स्टडी शेड्यूल बनाना आदि शामिल है।
short by नूतन कुमार गुप्ता / 02:44 pm on 28 Oct
एमेज़ॉन ने मंगलवार को बताया कि वह वैश्विक स्तर पर 'संगठनात्मक बदलावों' के तहत 14,000 कर्मचारियों की छंटनी करेगी और प्रभावित कर्मचारियों को 24 घंटे के भीतर इसके बारे में सूचित कर दिया जाएगा। कंपनी ने कहा, "एआई से उत्पन्न तकनीकी बदलावों के कारण कर्मचारियों की छंटनी की जा रही है।" कंपनी 2026 में और छंटनी कर सकती है।
short by शुभम गुप्ता / 08:18 pm on 28 Oct
यूएस की एआई-रोबोटिक्स कंपनी 1X ने घर के काम करने वाला कथित तौर पर दुनिया का पहला ह्यूमनॉइड रोबोट 'नियो' लॉन्च किया है। स्मार्ट एआई सिस्टम से लैस 30-किलोग्राम वज़नी 'नियो' घर की साफ-सफाई, कपड़े तह करना, सामान लाना, लाइट ऑन/ऑफ आदि काम करने के अलावा बातचीत भी कर सकता है। इसकी शुरुआती कीमत करीब ₹18 लाख रखी गई है।
short by खुशी / 02:54 pm on 29 Oct
'इंडियन एक्सप्रेस' के अनुसार, प्रमुख टेक कंपनियां हाल के समय में एआई, ऑटोमेशन, क्लाउड सेवाओं व डेटा-इन्फ्रास्ट्रक्चर जैसे तेज़ी से बढ़ते क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर निवेश कर रही हैं जिसके चलते छंटनियां बढ़ी हैं। लागत में कटौती भी इसकी वजह बताई गई है। 2025 में अबतक कंपनियों ने कथित तौर पर 1 लाख से अधिक कर्मचारियों को निकाला है।
short by अनुज श्रीवास्तव / 05:36 pm on 29 Oct
पर्सनल लोन के लिए आवेदन करते समय कई बार साइबर अपराधी नकली लोन ऐप्स और फर्ज़ी वेबसाइट्स के ज़रिए लोगों की निजी जानकारी चुराकर ठगी करते हैं। कई मामलों में वे प्रोसेसिंग/बीमा शुल्क के नाम पर पैसे लेकर गायब हो जाते हैं। ऐसे स्कैम का शिकार होने पर आरबीआई की वेबसाइट/उपभोक्ता मंत्रालय के पोर्टल पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
short by ऋषि राज / 09:54 pm on 27 Oct
एमेज़ॉन ने बताया कि एआई से उत्पन्न तकनीकी बदलाव के कारण वह लगभग 14,000 कॉरपोरेट नौकरियों में कटौती करने वाला है। गौरतलब है कि कंपनी ने आखिरी बार 2022 के अंत में करीब 27,000 कर्मचारियों की छंटनी की थी। ताज़ा छंटनी की प्रक्रिया मंगलवार सुबह (अमेरिकी समयानुसार) शुरू होगी जिसमें एचआर व एमेज़ॉन वेब सर्विसेज जैसी टीमों पर असर पड़ेगा।
short by Shubham Srivastava / 08:22 pm on 28 Oct
माइक्रोसॉफ्ट जल्द ही एक नया लोकेशन-ट्रैकिंग फीचर लाने वाली है जिससे यह पता लगाया जा सकेगा कि घर से काम कर रहा है या ऑफिस से। दिसंबर 2025 से दुनियाभर में रोलआउट होने वाला यह अपडेट ऑफिस के वाई-फाई से कनेक्ट कर कर्मचारी की लोकेशन बताएगा। कई ऑनलाइन यूज़र्स ने इसे 'निगरानी उपकरण' और 'डिजिटल लीश' के समान बताया है।
short by खुशी / 11:48 am on 28 Oct
एलन मस्क के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्टार्टअप xAI ने विकिपीडिया के प्रतिद्वंद्वी Grokipedia को लॉन्च कर दिया है। मस्क ने X पर लिखा, "Grokipedia का संस्करण 0.1 अब लाइव है...संस्करण 1.0 10 गुना बेहतर होगा लेकिन यह 0.1 पर भी विकिपीडिया से बेहतर है।" गौरतलब है कि शुरुआती कुछ घंटों के बाद ही वेबसाइट क्रैश हो गई थी।
short by Aakanksha / 12:49 pm on 28 Oct
अमेरिका, चीन, यूएई, ऑस्ट्रेलिया और कई यूरोपीय देशों ने वायु प्रदूषण से निपटने के लिए क्लाउड सीडिंग का प्रयास कर चुके हैं। यूएई को इसके सबसे सफल उदाहरणों में गिना जाता है। इज़रायल यह प्रयोग करने वाला शुरुआती देश था लेकिन 2021 में उसे अपना कार्यक्रम बंद कर दिया। दक्षिण अफ्रीका व मैनलेंड ऑस्ट्रेलिया को इसमें सीमित सफलता मिली थी।
short by अनुज श्रीवास्तव / 07:37 pm on 29 Oct
कैम्ब्रिज़ यूनिवर्सिटी और मेटा रिएलिटी लैब्स के अध्ययन में पता चला है कि 4K और 8K रिज़ॉल्यूशन की टीवी खरीदना पैसों की बर्बादी हो सकती है। शोध में पाया गया है कि 44 इंच के UHD टीवी को लगभग 2.5 मीटर दूर से देखने पर दर्शक QHD और UHD में कोई खास फर्क महसूस नहीं करते हैं।
short by Pankaj Kasrade / 07:48 pm on 28 Oct
दक्षिण कोरिया में एक सैमसंग गैलेक्सी S25+ यूज़र ने दावा किया है कि उसके फोन में ज़ोरदार धमाके के बाद आग लग गई। यूज़र ने सैमसंग के कम्युनिटी फोरम पर जले हुए फोन की तस्वीर साझा करते हुए बताया कि घटना के समय फोन चार्जिंग पर नहीं था। इस मामले पर सैमसंग ने अबतक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है।
short by Shubham Srivastava / 08:15 pm on 28 Oct
चीन की एआई स्टार्टअप मिनीमैक्स के नए M2 मॉडल ने आते ही हलचल मचा दी है। मिनीमैक्स M2 ने आर्टिफिशियल एनालिसिस के समग्र इंटेलिजेंस इंडेक्स पर शानदार स्कोर हासिल किया जिससे यह दुनिया के शीर्ष 5-मॉडलों में शामिल हो गया। इसने गूगल जेमिनाई 2.5 प्रो को पीछे छोड़ दिया जबकि OpenAI, एंथ्रोपिक और xAI के प्रमुख मॉडल्स से नीचे रहा।
short by सलीम / 11:00 am on 29 Oct
अंटार्कटिका में मिली 60 लाख वर्ष पुरानी बर्फ
short by हिमांशु श्रीवास्तव / on 31 Oct 2025,Friday
अमेरिकी शोधकर्ताओं की एक टीम ने एलन हिल्स क्षेत्र में गहराई में छिपी दुनिया की सबसे पुरानी बर्फ और हवा का पता लगाया है। प्रोसीडिंग्स ऑफ द नैशनल अकैडमी ऑफ साइंसेज में प्रकाशित एक अध्ययन से पुष्टि होती है कि यह बर्फ 60 लाख वर्ष पुरानी है। गौरतलब है, यह अध्ययन सेंटर फॉर ओल्डेस्ट आइस एक्सप्लोरेशन (COLDEX) का हिस्सा है।
short by हिमांशु श्रीवास्तव / 07:50 pm on 31 Oct
स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते समय कुछ गलतियों के कारण मोबाइल जल्दी खराब होने लगता है। फोन को रातभर चार्ज करना, बैटरी को पूरी तरह डिस्चार्ज करना और सस्ता चार्जर इस्तेमाल करना फोन की परफॉर्मेंस और लाइफ को घटा देता है। एक्सपर्ट्स के अनुसार, इन आदतों में बदलाव करने से मोबाइल की बैटरी और परफॉर्मेंस दोनों बेहतर हो सकती है।
short by Pankaj Kasrade / 09:44 pm on 31 Oct
Have I Been Pwned वेबसाइट के मुताबिक, बड़े डेटा ब्रीच में 18.3 करोड़ ईमेल पासवर्ड और एड्रेस लीक हुए हैं। यह ब्रीच अप्रैल में हुआ था और इसमें 3.5 टेराबाइट्स डेटा है। ऑस्ट्रेलियन माइक्रोसॉफ्ट रीजनल डायरेक्टर और साइट के क्रिएटर ट्रॉय हंट ने बताया कि यह जीमेल लीक नहीं है। यूज़र्स HaveIBeenPwned.com पर जाकर डेटा ब्रीच चेक कर सकते हैं।
short by शुभम गुप्ता / 02:53 pm on 28 Oct
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) कंपनी ओपनएआई ने उन्माद, मनोविकृति या आत्महत्या के विचार सहित मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे चैटजीपीटी यूज़र्स का अनुमान जारी किया है। इसके आधार पर पता चला कि हर सप्ताह चैटजीपीटी के 80 करोड़ ऐक्टिव यूज़र्स में से लगभग 10 लाख लोग आत्महत्या की योजना या इरादे के बारे में बातचीत करते हैं।
short by Aakanksha / 02:47 pm on 29 Oct
एचसीएल के सह-संस्थापक अजय चौधरी ने कहा है, "मोदी जी सत्ता में आए तो उन्होंने कहा कि मुझे...ऑफिस में अटेंडेंस मशीन चाहिए जो मशीन लगी वे चीनी थी जिसमें चाइनीज़ चिप थी।" उन्होंने कहा, 2-वर्ष पहले एजेंसियों ने जांच की...तो पता चला सारा डेटा चीन जा चुका है।" बकौल चौधरी, मैन्युफैक्चरिंग में भी फोन में सिर्फ पेचकस कस रहे हैं।
short by अनुज श्रीवास्तव / 08:30 pm on 30 Oct
नेचर जर्नल में प्रकाशित अध्ययन के अनुसार, वैज्ञानिकों ने मेटाराइज़ियम फंगस की ऐसी नई किस्म विकसित की है जो मीठी सुगंध छोड़कर मच्छरों को आकर्षित करती है और फिर उन्हें मार देती है। इसके बीजाणु लॉन्गीफोलीन नामक रासायनिक पदार्थ उत्सर्जित करते हैं जिससे मच्छर संक्रमित हो जाते हैं जिसके बाद वे कुछ ही दिनों में मर जाते हैं।
short by Shubham Srivastava / 07:35 pm on 27 Oct
मोबाइल फोन पर आने वाली कॉल में अब कॉल करने वाले व्यक्ति का असली नाम प्रदर्शित किए जाने को लेकर दूरसंचार नियामक ट्राई ने दूरसंचार विभाग के प्रस्ताव पर सहमति दे दी है। यह कदम फर्ज़ी कॉल, डिजिटल अरेस्ट और वित्तीय धोखाधड़ी जैसी साइबर अपराध गतिविधियों को रोकने के उद्देश्य से उठाया गया है। इसको लेकर ट्रायल हो चुका है।
short by अनुज श्रीवास्तव / 08:25 am on 29 Oct
वैज्ञानिकों को 9.9 करोड़ वर्ष पुराने एक मच्छर का लार्वा मिला है जिससे डायनासोर के ज़माने के सुराग मिल सकते हैं। इस जीवाश्म को म्यांमार के काचिन क्षेत्र में ढूंढा गया है। वैज्ञानिकों ने इसे एक नए प्रजाति के रूप में पहचाना है और इसे क्रेटोसेबेथेस प्राइमेवस नाम दिया है। इस खोज को वैज्ञानिकों ने एक 'दुर्लभ भाग्य' बताया है।
short by हिमांशु श्रीवास्तव / 08:21 pm on 31 Oct
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 108.6 मिलियन फॉलोअर्स के साथ X पर सबसे ज़्यादा फॉलोअर्स वाले व्यक्तियों की सूची में 5वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने रिहाना, जस्टिन बीबर और टेलर स्विफ्ट जैसे पॉप स्टार्स को पीछे छोड़ दिया है। X पर सबसे ज़्यादा फॉलोअर्स के मामले में पहले स्थान पर उसके मालिक एलन मस्क (228.5 मिलियन) हैं।
short by वेद प्रकाश शर्मा / 09:50 pm on 31 Oct
वॉट्सऐप ने नया पासकी सिक्योरिटी फीचर पेश किया है। इससे यूज़र्स को जटिल पासवर्ड याद रखने की ज़रूरत नहीं होगी और वे सिर्फ डिवाइस पर टैप या चेहरे की पहचान से बैकअप एन्क्रिप्ट कर सकेंगे। एन्क्रिप्टेड बैकअप चालू करने के लिए सेटिंग्स में चैट विकल्प पर क्लिक करें फिर चैट बैकअप और 'एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड' बैकअप में जाकर पासकी सक्रिय करें।
short by हिमांशु श्रीवास्तव / 09:28 pm on 31 Oct
Load More
For the best experience use inshorts app on your smartphone