For the best experience use Mini app app on your smartphone
भारत और अमेरिका द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित दुनिया का सबसे महंगा (₹13,000 करोड़) अर्थ नैविगेशन सैटेलाइट 'निसार' बुधवार को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से जीएसएलवी-एफ16 लॉन्च व्हीकल के ज़रिए लॉन्च किया गया। यह स्पेसक्राफ्ट दिन में 14 बार पृथ्वी की परिक्रमा करेगा और हर 12-दिनों में दो बार पृथ्वी की लगभग पूरी सतह व बर्फीली सतहों को स्कैन करेगा।
short by रौनक राज / 05:47 pm on 30 Jul
एमआईटी के वैज्ञानिकों ने प्रकाश का डुअल नेचर साबित करने के लिए अल्ट्राकोल्ड एटम्स और सिंगल फोटोन के ज़रिए 'सबसे सटीक' डबल स्लिट एक्सपेरिमेंट किया है। यह एक्सपेरिमेंट वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन और नील्स बोहर की 1927 की डिबेट से संबंधित है। बकौल एमआईटी टीम, आइंस्टीन का यह विचार गलत था कि स्लिट से गुज़रते हुए फोटोन कोई ट्रेस छोड़ेगा।
short by वेद प्रकाश शर्मा / 11:02 pm on 29 Jul
यूट्यूब ने अपनी मॉनेटाइज़ेशन पॉलिसी को अपडेट किया है जिसके तहत कंटेंट क्रिएटर्स अब अपने वीडियो के पहले 7 सेकेंड में अपशब्द का इस्तेमाल कर सकते हैं। पहले वीडियो की शुरुआत में अपशब्दों के इस्तेमाल पर विज्ञापन से मिलने वाली आय (ऐड रेवेन्यू) को सीमित कर दिया जाता था। हालांकि, अब उन्हें विज्ञापन से मिलने वाली पूरी आय मिलेगी।
short by हिमांशु श्रीवास्तव / 07:55 pm on 30 Jul
वैज्ञानिक अरुण वी होल्डन की रिसर्च के मुताबिक, अंतरिक्ष में बच्चे का जन्म तैरते हुए तरल पदार्थ और मेडिकल चुनौतियों के कारण अत्यधिक जटिल होगा। स्पेस में जन्मे बच्चे को कई स्वास्थ्य-संबंधी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। माइक्रोग्रेविटी के कारण मसल्स-हड्डियां कमज़ोर हो जाएंगी। कॉस्मिक रेडिऐशन के कारण डीएनए को नुकसान पहुंच सकता है जिससे दिमाग का विकास प्रभावित होगा।
short by शुभम गुप्ता / 08:53 am on 29 Jul
एक नया और खतरनाक Coyote मैलवेयर सामने आया है जो विंडोज़ के एक्सेसिबिलिटी टूल्स को अपना हथियार बनाकर यूज़र्स की बैंकिंग जानकारी चुरा रहा है। यह मैलवेयर यूआई ऑटोमेशन फीचर की मदद से स्क्रीन पर दिख रहे डेटा को पढ़ लेता है। इससे बचने के लिए केवल विश्वसनीय वेबसाइट्स से ही सॉफ्टवेयर डाउनलोड करें और अज्ञात लिंक से सावधान रहें।
short by शुभम गुप्ता / 07:00 am on 29 Jul
पीआईबी/आयकर विभाग ने डाउनलोड पैन 2.0 वाले ईमेल को फर्ज़ी बताया है जिसका मकसद निजी और वित्तीय जानकारियां चुराना है। इस स्कैम में जालसाज़ 'PAN 2.0' को क्यूआर कोड और लिंक के ज़रिए डाउनलोड करने के लिए कहते हैं जो यूज़र्स को जालसाज़ी वाली वेबसाइट पर ले जाता है। इस वेबसाइट पर निजी जानकारी डालने पर पैसे कट सकते हैं।
short by रुखसार अंजुम / 08:38 am on 29 Jul
टेक एक्सपर्ट्स के मुताबिक, बिना किसी ऐप के फोटो की क्वॉलिटी बढ़ाने के लिए सबसे पहले ब्राइटनेस और कंट्रास्ट को एडजस्ट करें। इसके बाद, फोटो में फिल्टर लगाकर रंग, स्टाइल, टोन और मूड बदला जा सकता है। इसके अलावा फोटो को क्रॉप, सीधा और शार्प बनाकर उसे और बेहतर, सुंदर, आकर्षक व शानदार बनाया जा सकता है।
short by प्रियंका वर्मा / 08:45 am on 29 Jul
रिपोर्ट के अनुसार, महिलाओं को डेटिंग एडवाइस देने वाले 'Tea' ऐप से 72,000 तस्वीरें लीक होने के बाद यूज़र्स के बीच हुए 11 लाख+ मेसेज ऑनलाइन लीक हो गए हैं। इनमें निजी बातचीत शामिल हैं जिसमें महिलाओं ने धोखेबाज़ पार्टनर, गर्भपात जैसे मुद्दों पर चर्चा की। लीक हुई चैट 2023 की शुरुआत से लेकर पिछले सप्ताह तक की हैं।
short by रुखसार अंजुम / 03:03 pm on 29 Jul
अमेरिकी स्टार्टअप मैराथन फ्यूज़न ने दावा किया है कि न्यूक्लियर फ्यूज़न टेक्नोलॉजी की मदद से मर्करी (पारा) को सोने में बदला जा सकता है। इस प्रक्रिया में मर्करी के एक फॉर्म को फ्यूज़न रिऐक्टर में न्यूट्रॉन रेडिएशन के संपर्क में लाया जाता है जिससे मर्करी दूसरे रूप में परिवर्तित हो जाती है और फिर सोने में विघटित हो जाती है।
short by शुभम गुप्ता / 10:53 am on 30 Jul
बाबा वेंगा ने दशकों पहले 2025 में एलियन के पृथ्वी पर हमला करने की भविष्यवाणी की थी। दरअसल, 10-20 किलोमीटर में फैला हुआ 3I/ATLAS नामक रहस्यमयी ऑब्जेक्ट तेज़ी से सोलर सिस्टम की ओर बढ़ रहा है और एक थ्योरी में दावा किया गया है कि यह एलियन टेक्नोलॉजी हो सकती है। यह ऑब्जेक्ट नवंबर में पृथ्वी से टकरा सकता है।
short by शुभम गुप्ता / 10:54 am on 29 Jul
X पर एक यूज़र ने तस्वीर शेयर कर दावा किया है कि एक व्यक्ति लॉन्च से कई महीनों पहले ही एप्पल आईफोन 17 प्रो का प्रोटोटाइप पकड़े हुए है। यह प्रोटोटाइप ब्लैक केस में दिख रहा है ताकि इसकी डिज़ाइन छिपाई जा सके। यूज़र ने कहा कि एक सुरक्षा अधिकारी ने उन्हें रोका भी ताकि प्रोटोटाइप ना देख सकें।
short by शुभम गुप्ता / 12:51 pm on 29 Jul
कोपेनहेगन विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने एक ऐसा टेस्ट विकसित किया है जो इसका अनुमान लगा सकता है कि 5 साल का बच्चा वयस्क होने पर मोटापे का शिकार होगा या नहीं। पॉलीजेनिक रिस्क स्कोर नामक यह आनुवंशिक टेस्ट एक कैलकुलेटर की तरह है जो विभिन्न आनुवंशिक विविधताओं के प्रभावों को जोड़ता है जो मोटापे के जोखिम को बढ़ा सकते हैं।
short by उमंग शुक्ला / 05:45 pm on 29 Jul
एक रेडिट यूज़र ने दावा किया है कि उसके गूगल पिक्सल 6a में अचानक आग लग गई और फोन उस समय सिर से 40 सेंटीमीटर दूर रखा हुआ था। यूज़र ने कहा, "तेज़ आवाज़ और बदबू के कारण मेरी नींद टूटी...चादर में आग लग गई थी, मेरी एसी यूनिट को नुकसान पहुंचा...मुझे गले में परेशानी हुई...मैं किस्मत वाला रहा।"
short by शुभम गुप्ता / 07:00 am on 30 Jul
वॉट्सऐप ने नया 'वेव इमोजी' फीचर पेश किया है जिसके ज़रिए यूज़र्स किसी नए कॉन्टैक्ट से चैट शुरू करने में हिचकिचाते हैं तो वे इसे भेजकर बातचीत शुरू कर सकते हैं। यह फीचर बीटा वर्जन में उपलब्ध है और जल्द सभी यूज़र्स के लिए रोलआउट किया जाएगा। वॉट्सऐप ने वॉइस चैट्स के लिए 'वेव ऑल' फीचर भी पेश किया है।
short by प्रियंका वर्मा / 09:26 am on 29 Jul
नासा ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि आज (मंगलवार को) एक विमान के आकार का एस्टेरॉयड '2025 OA4' पृथ्वी के करीब से 27,204 किमी/घंटा की रफ्तार से गुज़रेगा। इस एस्टेरॉयड का व्यास 110 फीट है और यह पृथ्वी से 69.90 लाख किलोमीटर की दूरी से निकलेगा इसलिए नासा का मानना है कि इससे कोई खतरा नहीं है।
short by ऋषि राज / 10:55 pm on 29 Jul
गूगल पे पर फ्री में कुछ मिनटों में सिबिल स्कोर चेक कर सकते हैं। इसके लिए गूगल पे खोलकर नीचे स्क्रॉल करें, 'चेक योर सिबिल स्कोर' में फ्री वाले विकल्प पर टैप करें जिसके बाद एक नया पेज खुलेगा जहां मोबाइल नंबर और PAN कार्ड नंबर डालें। इसके बाद मोबाइल पर आया ओटीपी डालें जिसके बाद सिबिल स्कोर दिखाई देगा।
short by श्वेता यादव / 08:38 am on 29 Jul
एआई के चलते वॉइस ओवर आर्टिस्ट्स के काम पर खतरा मंडरा रहा है जिसे लेकर फ्रांस में विरोध शुरू हो गया है। फ्रांसीसी फिल्मों में आवाज़ देने वाले बोरिस रेहलिंगर ने बताया है कि उन्हें अपनी कला को ज़िंदा रखने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। उन्होंने अभिनेता 'बेन ऐफ्लेक' और 'जोकिन फीनिक्स' (जोकर) को अपनी आवाज़ दी है।
short by हिमांशु श्रीवास्तव / 08:45 pm on 30 Jul
इटली के प्रतिस्पर्धा-विरोधी प्राधिकरण ने मेटा के खिलाफ जांच शुरू की है। कंपनी पर अपनी मैसेजिंग सर्विस वॉट्सऐप पर यूज़र्स की अनुमति के बिना एआई टूल/फीचर जोड़ने का आरोप लगा है जो कि यूरोपीय संघ के प्रतिस्पर्धा नियमों का उल्लंघन है। बकौल नियामक, इससे यूज़र्स मेटा की एआई सर्विसेज़ से आकर्षित होते हैं जिससे प्रतिस्पर्धियों को नुकसान पहुंच सकता है।
short by हिमांशु श्रीवास्तव / 08:42 pm on 30 Jul
एप्पल के एक और एआई शोधकर्ता बोवेन झांग अब मार्क ज़करबर्ग की मेटा की सुपरइंटेलिजेंस लैब्स में शामिल हो गए हैं। इससे पहले टॉम गुंटर, रुमिंग पैंग और मार्क ली जैसे 3-विशेषज्ञ भी मेटा की टीम में शामिल हो चुके हैं। लगातार कंपनी के 4 प्रमुख एआई शोधकर्ताओं का जाना एप्पल की एआई टीम के लिए चुनौती बन गया है।
short by श्वेता यादव / 10:29 am on 30 Jul
ग्रोक में जल्द ही टेक्स्ट-टू-वीडियो जनरेशन फीचर आने वाला है जिसके ज़रिए यूज़र्स सिर्फ टेक्स्ट कमांड देकर वीडियो बना सकेंगे। कंपनी के मालिक एलन मस्क ने खुद यह जानकारी साझा की है। बकौल रिपोर्ट्स, यह सुविधा अक्टूबर से शुरू होगी और शुरुआत में सिर्फ सुपर ग्रोक सब्सक्राइबर्स को उपलब्ध होगी। इसके लिए यूज़र्स को ग्रोक को डाउनलोड करना होगा।
short by हिमांशु श्रीवास्तव / 05:20 pm on 29 Jul
गूगल ने अपने एआई डेस्कटॉप पर इमेज प्रोसेसिंग का फीचर शुरू किया है जिससे यूज़र तस्वीरों से जुड़े सवाल पूछ सकेंगे। इसके साथ ही यूज़र्स को जल्द ही पीडीएफ फाइलें अपलोड करने का ऑप्शन भी मिलेगा जिससे कोर्स या अन्य दस्तावेज़ को समझने में मदद मिलेगी। गूगल एआई मोड लैब्स यूज़र्स के लिए नया 'कैनवास' फीचर शुरू कर रही है।
short by रुखसार अंजुम / 02:23 pm on 30 Jul
चैटजीपीटी एजेंट ने 'आई ऐम नॉट रोबोट' वाले कैप्चा टेस्ट को आसानी से पार कर लिया जिसके बाद सोशल मीडिया पर विवाद छिड़ गया है। गौरतलब है, ये सुरक्षा तकनीक बॉट्स को रोकने के लिए बनाया गया है। एक वीडियो संवाद में एआई कहता है, "अब मैं 'वेरिफाई यू आर ह्यूमन' पर क्लिक करूंगा ताकि प्रक्रिया में आगे बढ़ सकूं।"
short by हिमांशु श्रीवास्तव / 04:33 pm on 29 Jul
डिजिटल बुलेट जर्नल एक ऐसा तरीका है जिसमें आप तकनीक की मदद से अपने दिनभर के काम, आदतें और लक्ष्य आसानी से ऐप पर नोट कर सकते हैं। डिजिटल बुलेट जर्नल शुरू करने के लिए यूज़र्स नोशन, एवरनोट, वननोट, गुडनोट्स जैसे ऐप चुन सकते हैं। इसके बाद लेआउट तय कर दैनिक कार्य, मासिक योजना आदि का टेम्प्लेट बना सकते हैं।
short by रुखसार अंजुम / 09:08 am on 30 Jul
ऑस्ट्रेलिया का पहला घरेलू ऑर्बिटल रॉकेट बुधवार को लॉन्च होने के 14 सेकेंड बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसे गिल्मर स्पेस टेक्नोलॉजीज़ द्वारा तैयार किया गया था व इसका नाम एरिस था जो क्वींसलैंड के बोवेन शहर से लॉन्च हुआ था। रॉकेट की ऊंचाई 23 मीटर थी और इसे एक टेस्ट फ्लाइट के तौर पर भेजा गया था।
short by हिमांशु श्रीवास्तव / 07:38 pm on 30 Jul
ओपनएआई ने स्टूडेंट्स के लिए चैटजीपीटी में स्टडी मोड लॉन्च किया है। यह मोड फ्री है और प्लस, प्रो और टीम प्लान्स के लॉग्ड-इन यूज़र्स के लिए उपलब्ध है। यह फीचर छात्रों को जटिल विषयों को समझने में मदद करेगा। कंपनी ने इस स्टडी मोड को शिक्षकों, वैज्ञानिकों और शिक्षाशास्त्र विशेषज्ञों के सुझावों की मदद से तैयार किया है।
short by श्वेता यादव / 10:56 am on 30 Jul
Load More
For the best experience use inshorts app on your smartphone