For the best experience use Mini app app on your smartphone
सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म X के सोमवार को बार-बार डाउन होने पर दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने कहा है कि X पर एक बड़ा साइबर अटैक हुआ है। उन्होंने X पर कहा, "हम पर रोज़ाना (साइबर) हमले होते हैं...लेकिन यह वाला हमला काफी तैयारियों के साथ किया गया है...शायद एक को-ऑर्डिनेटेड ग्रुप और/या कोई एक देश शामिल हो।"
short by शुभम गुप्ता / 11:28 pm on 10 Mar
जर्मनी में हुए अध्ययन के मुताबिक, 3 दिनों तक स्मार्टफोन का इस्तेमाल न करने से दिमाग की सक्रियता में बदलाव आता है। अध्ययन में पाया गया कि स्मार्टफोन का इस्तेमाल कम करने से लत से जुड़े न्यूरोट्रांसमीटर सिस्टम बदलता है। मनोचिकित्सक डॉ. शौनक अजिंक्य के अनुसार, 3 दिन फोन डिटॉक्स से तनाव और चिंता के लेवल में उल्लेखनीय कमी आई।
short by Monika sharma / 07:00 am on 09 Mar
वैज्ञानिकों ने पानी की चौथी अवस्था 'प्लास्टिक आइस 7' का पता लगाया है जो एलियंस की दुनिया में हो सकता है। वैज्ञानिकों ने 6 गीगापास्कल के दबाव तक पानी को निचोड़कर और उच्च क्षमता वाले उपकरणों का इस्तेमाल करके इसे 327°C तक के तापमान पर गर्म करके इसे बनाया। अबतक पानी की 3 अवस्थाओं के बारे में पता था।
short by शुभम गुप्ता / 12:52 pm on 09 Mar
वैज्ञानिकों ने एक दुर्लभ घटना देखी है जिसमें दो महाविशालकाय ब्लैकहोल आपस में टकराए और उनके विलय से बना नया ब्लैकहोल अभूतपूर्व गति से अंतरिक्ष में घूमने लगा। वैज्ञानिकों ने पाया कि नया ब्लैकहोल अपनी आकाशगंगा से लगभग 1,200 किमी/सेकंड की गति से बाहर निकल गया। माना जा रहा है कि यह तेज़ी से पृथ्वी की ओर बढ़ रहा है।
short by Monika sharma / 03:49 pm on 09 Mar
एलन मस्क की SpaceX के स्टारशिप रॉकेट की 8वीं टेस्ट फ्लाइट के दौरान गुरुवार को लॉन्च के तुरंत बाद धमाका हो गया। धमाके के बाद एक वीडियो सामने आया है कि जिसमें दक्षिणी फ्लोरिडा और बहामास के आसमान में आग का गोला बने रॉकेट के मलबे दिखाई दे रहे हैं। फ्लोरिडा में कुछ विमानों को अस्थाई रूप से रोकना पड़ा।
short by नूतन कुमार गुप्ता / 08:31 am on 07 Mar
सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म X एक दिन में फिर से डाउन हो गया और दुनियाभर में हज़ारों यूज़र्स को सर्विस और कंटेंट ऐक्सेस करने में दिक्कत आ रही है। X का होमपेज लोड करने पर 'समथिंग वेंट रॉन्ग, रीलोड करते रहिए' मेसेज आ रहा है। आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट 'डाउनडिटेक्टर' के मुताबिक, 52% यूज़र्स ने वेबसाइट लोड होने में दिक्कत कही।
short by शुभम गुप्ता / 09:24 pm on 10 Mar
पानी की चौथी अवस्था 'प्लास्टिक आइस 7' में तरल पानी और ठोस बर्फ, दोनों के गुण होते हैं। इसमें हाइड्रोजन परमाणु कुछ हद तक अव्यवस्थित होते हैं जिसके चलते इसके अंदर एक अनोखी मॉलिक्यूलर रोटेशन मेकानिज़्म होती है। 'प्लास्टिक आइस 7' से पानी के व्यवहार के बारे में सिर्फ हमारी जानकारी नहीं बढ़ेगी बल्कि प्लैनेटरी साइंस में नए आयाम खुलेंगे।
short by शुभम गुप्ता / 08:42 pm on 10 Mar
कोलंबिया यूनिवर्सिटी के 21-वर्षीय छात्र व कोडर चुनगिन 'रॉय' ली ने ऐसा एआई टूल बनाया है जिसकी मदद से सॉफ्टवेयर इंजीनियर गूगल, एमेज़ॉन और मेटा जैसी कंपनियों के इंटरव्यू में नकल कर सकते हैं। उनका स्टार्टअप 'इंटरव्यू कोडर' रिमोट इंटरव्यू के दौरान इस टूल से कोड जनरेट करता है। दावा है कि इस टूल को पकड़ा नहीं जा सकता।
short by Monika sharma / 08:38 am on 11 Mar
अमेरिकी अरबपति एलन मस्क की चेतवानी 'स्टारलिंक सैटेलाइट बंद करने से यूक्रेन का फ्रंटलाइन डिफेंस सिस्टम ढह जाएगा' पर पोलैंड के विदेश मंत्री राडोस्लाव सिकोरस्की ने ट्वीट किया, "हम यूक्रेन के लिए पेमेंट करते हैं...हमें दूसरा विकल्प तलाशना पड़ेगा।" इस पर मस्क ने जवाब दिया, "चुप रहो, छोटे आदमी... तुम एक छोटा हिस्सा देते हो...स्टारलिंक का कोई विकल्प नहीं है।"
short by उमंग शुक्ला / 01:37 pm on 10 Mar
एक नए रिसर्च के मुताबिक, ओपनएआई के चैटबॉट चैटजीपीटी को परेशान करने वाली जानकारी देने पर वह तनाव और चिंता महसूस कर सकता है। रिसर्च के मुताबिक, इसके कारण चैटजीपीटी पक्षपाती जवाब दे सकता है। रिसर्च में बताया गया है कि चैटजीपीटी को कार दुर्घटनाओं और प्राकृतिक आपदाओं के बारे में जानकारी दी गई थी।
short by मनीष झा / 10:22 pm on 10 Mar
स्पेस में फंसी अंतरिक्षयात्री सुनीता विलियम्स ने एक लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क के उस सुझाव को खारिज कर दिया है जिसमें उन्होंने इंटरनैशनल स्पेस स्टेशन को समय से पहले शटडाउन करने की बात कही थी। विलियम्स ने कहा कि स्टेशन पूरी तरह ऐक्टिव है, इसलिए अभी रुकने का समय नहीं है।
short by नूतन कुमार गुप्ता / 10:36 am on 07 Mar
यूट्यूब ने एक रिपोर्ट में बताया है कि पिछले साल अक्टूबर से दिसंबर के बीच यूट्यूब की कम्युनिटी गाइडलाइंस का उल्लंघन करने वाले 29 लाख वीडियोज़ को हटाया गया है और यह दुनिया के किसी भी देश में सर्वाधिक संख्या है। यूट्यूब ने कहा कि वैश्विक स्तर पर हटाए गए वीडियोज़ में 81.7% स्पैम, मिसलीडिंग और स्कैम वाले वीडियो थे।
short by नूतन कुमार गुप्ता / 09:44 am on 08 Mar
इज़रायल में एक पुरानी कब्र में मिले 1500 साल पुराने कंकाल की जांच में वैज्ञानिकों ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। कंकाल ज़ंजीरों में जकड़ा हुआ था और अबतक माना जा रहा था कि वह किसी पुरुष का कंकाल है लेकिन वह महिला का कंकाल निकला। माना जा रहा है उसने खुद को ज़ंजीरों में बंधवाने की परंपरा अपनाई थी।
short by नूतन कुमार गुप्ता / 03:54 pm on 08 Mar
अमेरिकी कंपनी एलेफ एयरोनॉटिक्स ने दुनिया की पहली उड़ने वाली कार के वर्टिकल टेक ऑफ का वीडियो जारी किया है। अगले साल से इसका प्रोडक्शन शुरू होने की उम्मीद है और इसकी कीमत $299,999 (लगभग ₹2.62 करोड़) है। इस कार की ड्राइविंग रेंज 320 किलोमीटर व फ्लाइट रेंज 160 किलोमीटर है और सड़क पर इसकी अधिकतम गति 40 किलोमीटर/घंटा है।
short by चंद्रमणि झा / 04:45 pm on 08 Mar
एलन मस्क ने टेस्ला के खिलाफ कथित विरोध-प्रदर्शनों व शोरूम में तोड़फोड़ के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के फंड जुटाने वाले प्लेटफॉर्म 'ऐक्टब्लू' और इसको फंड देने वाले समूहों को ज़िम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा, "ऐक्टब्लू को फंड करने वालों में जॉर्ज सोरोस, रीड हॉफमैन, हर्बर्ट सैंडलर, पेट्रीसिया बाउमन व लीह हंट-हेंड्रिक्स शामिल हैं।" ऐक्टब्लू की स्थापना 2004 में हुई थी।
short by अनुज श्रीवास्तव / 08:38 pm on 10 Mar
पारे वाले थर्मामीटर को यात्रा के दौरान प्लेन में ले जाना बैन है क्योंकि वह फ्लाइट को क्रैश करवा सकता है। थर्मामीटर में मरकरी (पारा) होता है और यह एल्युमिनियम को खोखला कर देता है। वहीं, प्लेन का ज़्यादातर हिस्सा एल्युमिनियम का होता है और मरकरी प्लेन के एल्युमिनियम वाले हिस्से के संपर्क में आने पर उसमें छेद कर देगा।
short by विजेन्द्र मिश्रा / 11:35 am on 09 Mar
रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी प्रशासन राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं के चलते चीनी एआई चैटबॉट 'डीपसीक' को सरकारी उपकरणों के लिए प्रतिबंधित करने पर विचार कर रहा है। 'द वॉल स्ट्रीट जर्नल' की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी अधिकारियों ने चिंता जताई है कि 'डीपसीक' उपयोगकर्ताओं के डेटा को कैसे संभालता है इस बारे में स्पष्ट नहीं जानकारी है।
short by ऋषि राज / 10:44 pm on 08 Mar
नासा ने अपने नए स्पेस टेलिस्कोप स्फीयरX और पंच मिशन के लॉन्च को कुछ समय के लिए टाल दिया है जिसे आकाशगंगा में जीवन के प्रमुख तत्वों की खोज के लिए डिज़ाइन किया गया है। ये मिशन शनिवार को कैलिफोर्निया के वैंडेनबर्ग स्पेस फोर्स बेस से रात 10:09 बजे ET (7:09 PT) स्पेसX फॉल्कन-9 रॉकेट से लॉन्च होने थे।
short by रुखसार अंजुम / 01:50 pm on 09 Mar
गूगल की दूसरी जनरेशन के क्रोमकास्ट और क्रोमकास्ट ऑडियो के यूज़र्स को ऑथेंटिकेशन एरर का सामना करना पड़ रहा है जिससे वे स्मार्टफोन या टैबलेट से कंटेंट कास्ट नहीं कर पा रहे हैं। '9टू5Google' की रिपोर्ट के अनुसार, यह समस्या बड़े पैमाने पर क्रोमकास्ट यूज़र्स को प्रभावित कर रही है। गूगल ने इस समस्या को लेकर कोई जानकारी नहीं दी।
short by रुखसार अंजुम / 01:57 pm on 10 Mar
नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स ने खुलासा किया है कि 9 महीने तक अंतरिक्ष में फंसे रहने का सबसे कठिन हिस्सा घर लौटने की अनिश्चितता रही है। विलियम्स ने कहा, "हमें हर दिन एक मिशन पर अपना ध्यान केंद्रित करना होता है लेकिन हमारे परिवारों और समर्थकों के लिए यह किसी रोलरकोस्टर से कम नहीं है।"
short by विजेन्द्र मिश्रा / 02:17 pm on 09 Mar
सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म 'X' की सर्विस सोमवार को कुछ देर के लिए डाउन हो गई। ऐप्स और वेबसाइट की सर्विस को मॉनिटर करने वाली वेबसाइट 'डाउनडिटेक्टर' के मुताबिक, X पेज लोड न होने और टाइमलाइन रिफ्रेश न होने की शिकायत 2,000 से अधिक लोगों ने की। हालांकि, कुछ समय बाद X की सेवाएं फिर से शुरू हो गईं।
short by प्रियंका तिवारी / 04:44 pm on 10 Mar
गूगल के सह-संस्थापक लैरी पेज ने एक नया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) स्टार्टअप डायनेटॉमिक्स शुरू किया है। यह कंपनी एआई की मदद से चीजों को डिजाइन करने और उन्हें कारखाने में बनाने पर काम कर रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, लैरी कुछ इंजीनियरों के साथ मिलकर ऐसे डिजाइन बना रहे हैं जिन्हें एआई के जरिए आसानी से तैयार किया जा सके।
short by ऋषि राज / 02:38 pm on 07 Mar
वॉट्सऐप ने आईओएस यूज़र्स के लिए नया बीटा अपडेट (वर्ज़न 25.6.10.70) जारी किया है जिसमें यूज़र्स को पर्सनलाइज्ड एआई चैटबॉट बनाने की सुविधा मिलेगी। इस फीचर से यूज़र्स अपनी पसंद के अनुसार एआई कैरेक्टर डिज़ाइन कर सकेंगे। वहीं, यूज़र्स अपने एआई चैटबॉट को एआई टैब में पब्लिश भी कर सकते हैं। वॉट्सऐप चैटबॉट कस्टमाइज़ेशन के लिए प्रीडिफाइंड जवाब भी देगा।
short by ऋषि राज / 03:33 pm on 08 Mar
ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने अपनी बहन ऐन ऑल्टमैन के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है। दरअसल, ऐन ने सैम पर तकरीबन 1-दशक तक यौन शोषण करने का आरोप लगाया था। सैम ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि ऐन ने उनसे आर्थिक मदद मांगी थी और जब उन्होंने मना किया तो ऐन ने उनपर आरोप लगाया।
short by ऋषि राज / 05:09 pm on 08 Mar
Load More
For the best experience use inshorts app on your smartphone