For the best experience use Mini app app on your smartphone
'साइबरन्यूज़' की रिपोर्ट के मुताबिक, अप्रैल 2024 से अब तक 200 से ज़्यादा डेटा ब्रीच हुए हैं जिनमें 1900 करोड़ से अधिक पासवर्ड इंटरनेट पर लीक हो चुके हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि लीक हुए पासवर्ड में से केवल 6% ही यूनिक थे। रिपोर्ट के अनुसार, करीब 27% लोग सिर्फ स्मॉल लेटर्स और नंबर्स से पासवर्ड बनाते हैं।
short by चंद्रमणि झा / 07:51 pm on 06 May
साइबर क्राइम इन्वेस्टिगेटर अमित दुबे ने वेबसाइट https://haveibeenpwned.com/ के बारे में बताया है जिस पर अपनी ईमेल आईडी डालकर लोग यह जांच कर सकते हैं कि उनकी ईमेल आईडी कितनी बार हैक हो चुकी है। उन्होंने बताया कि इस वेबसाइट से यह पता चल जाएगा कि आपकी ईमेल आईडी से लिंक डेटा कितनी बार डार्क वेब पर जा चुका है।
short by चंद्रमणि झा / 03:52 pm on 04 May
आईआईएम अहमदाबाद के युगांतर गुप्ता नामक छात्र ने लिंक्ड-इन पर बताया है कि उन्होंने चैटजीपीटी से अपना एक मार्केटिंग प्रोजेक्ट लिखवाकर A+ ग्रेड हासिल किया। उन्होंने बताया, "आईआईएम अहमदाबाद में A+ ग्रेड लाना बहुत मुश्किल होता है...मैंने कॉस्मेटिक्स पर प्रोजेक्ट के लिए 8 शॉप्स का सर्वे किया...वॉइस नोट्स बनाए...चैटजीपीटी को प्रोजेक्ट समझाया...और मुझे बेस्ट ग्रेड मिल गया।"
short by खुशी / 10:49 am on 06 May
दुनिया के सबसे बड़े सोलर टेलीस्कोप 'डैनियल के इनौये' ने सूर्य की सतह की शानदार तस्वीर ली है जिसमें सूर्य के धब्बे व तेज़ चुंबकीय गतिविधियां दिख रही हैं। यह तस्वीर ऐसे समय में जारी की गई जब सूर्य 11-वर्षीय सौर चक्र के सबसे सक्रिय चरण की ओर बढ़ रहा है। यह तस्वीर दिसंबर की शुरुआत में ली गई थी।
short by प्रियंका वर्मा / 10:46 am on 04 May
वैज्ञानिकों ने बताया है कि 18 साल तक 856 बार सांप का ज़हर अपने शरीर में इंजेक्ट करने वाले अमेरिकी व्यक्ति टिम फ्राइड के खून से 'अद्वितीय' ऐंटी-वेनम तैयार हुआ है। उसके खून से ज़हर को बेअसर करने वाले ऐंटी-वेनम ऐंटीबॉडीज़ लिए गए। इनका इस्तेमाल ऐंटीबॉडी 'कॉकटेल' बनाने में हुआ जो 19 प्रजातियों के सांपों से बचाव कर सकता है।
short by Monika sharma / 04:48 pm on 03 May
अंतरराष्ट्रीय अनुसंधानकर्ताओं के एक समूह ने अपने सौरमंडल के 9वें ग्रह के तौर पर एक दावेदार की पहचान की है। अनुमान है कि इस दावेदार का आकार वरुण ग्रह जितना है। अनुसंधानकर्ताओं के अनुसार, यह सूर्य का एक चक्कर लगाने में 10,000-20,000 साल ले सकता है। इसके लिए अनुसंधानकर्ताओं ने 2 स्पेस टेलीस्कोप के डेटा का इस्तेमाल किया है।
short by वेद प्रकाश शर्मा / 04:53 pm on 03 May
सूर्य में हाल ही में AR 4079 नामक सनस्पॉट नज़र आया है जिसकी चौड़ाई 1,40,000 किलोमीटर है। यह इस साल का अब तक का सबसे बड़ा सनस्पॉट है। नासा के मुताबिक, सन स्पॉट्स सूर्य के ऐक्टिव रीजन्स में दिखने वाले कॉम्पोनेंट हैं जहां मैग्नेटिक फील्ड्स बहुत अधिक होती हैं और सोलर इरप्शन बहुत होते हैं।
short by शुभम गुप्ता / 06:47 pm on 05 May
न्यूज़ीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव पेश किया है। प्रस्ताव के मुताबिक, सोशल मीडिया कंपनियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके यूज़र्स कम-से-कम 16 साल के हों। अगर कंपनियां यह सत्यापित नहीं कर पातीं तो उन्हें लगभग ₹10 करोड़ का जुर्माना भरना होगा।
short by रुखसार अंजुम / 04:01 pm on 06 May
ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन का आई-स्कैनिंग वेंचर 'वर्ल्ड' अमेरिका में शुरू हो गया है। ऑल्टमैन ने 2019 में लोगों के लिए एक ग्लोबल आइडेंटिटी वेरिफिकेशन सिस्टम बनाने के लिए इसकी स्थापना की थी। इस सिस्टम में धोखाधड़ी और बॉट्स से निपटने के लिए आईरिस स्कैन और ब्लॉकचेन का इस्तेमाल किया गया है।
short by नूतन कुमार गुप्ता / 12:28 pm on 06 May
यूट्यूब ने भारत में एक नए सब्सक्रिप्शन प्लान की टेस्टिंग शुरू की है जिसके तहत यूज़र्स अपने प्रीमियम या म्यूज़िक प्रीमियम सब्सक्रिप्शन को एक अन्य व्यक्ति के साथ शेयर कर सकते हैं। इस प्लान की कीमत ₹219/माह है और इसके लिए दोनों सदस्यों की उम्र 13 साल या उससे अधिक होनी चाहिए और उनके पास एक गूगल अकाउंट होना चाहिए।
short by प्रियंका तिवारी / 08:29 pm on 06 May
इंस्टाग्राम के सह-संस्थापक केविन सिस्ट्रॉम ने कहा है कि अधिकांश एआई कंपनियां अपने चैटबॉट्स के ज़रिए मदद करने के बजाए इंगेजमेंट बढ़ाने की कोशिश कर रही हैं। उन्होंने कहा, "जब भी मैं कोई सवाल पूछता हूं तो अंत में चैटबॉट एक और फॉलो-अप सवाल पूछता है ताकि इंगेजमेंट बनी रहे।" उन्होंने कहा कि यह एक सोची-समझी गई टैक्टिक है।
short by हिमांशु श्रीवास्तव / 07:45 pm on 03 May
वॉट्सऐप ने अपने यूज़र्स के लिए 8 नए इमोजी पेश किए हैं जो यूज़र्स के चैटिंग एक्सपीरियंस को और मज़ेदार बनाएंगे। WABetainfo की रिपोर्ट के अनुसार, नए इमोजी को कंपनी वॉट्सऐप बीटा फॉर एंड्रॉयड 2.25.15.6 में ऑफर कर रही है। WABetainfo ने इमोजी का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है जिसमें नए इमोजी देखे जा सकते हैं।
short by रुखसार अंजुम / 12:10 pm on 04 May
माइक्रोसॉफ्ट का लोकप्रिय वीडियो कॉलिंग व ऑनलाइन मीटिंग प्लैटफॉर्म 'स्काइप' 5 मई (सोमवार) से बंद हो रहा है। कंपनी अब स्काइप की जगह ‘माइक्रोसॉफ्ट टीम्स’ पर ध्यान देगी। कंपनी ने बताया है कि यूज़र्स अपने स्काइप लॉगिन से 'टीम्स' में साइन-इन कर सकते हैं और उनके कॉन्टैक्ट, चैट और कॉल हिस्ट्री व डेटा अपने आप 'टीम्स' में आ जाएंगी।
short by ऋषि राज / 04:37 pm on 04 May
इंस्टाग्राम यूज़र्स 5 तरीकों से अपने अकाउंट को सेफ रख सकते हैं। इसमें अपने अकाउंट को प्राइवेट रखना, अनजान लोगों को फॉलोअर लिस्ट से हटाना व कमेंट्स को कंट्रोल करना शामिल है। इसके साथ ही यूज़र्स को थर्ड पार्टी ऐप्स/साइट्स तक अपने अकाउंट की पहुंच को सीमित करना चाहिए व उनको लगातार अपनी ऐक्टिविटी की निगरानी करनी चाहिए।
short by हिमांशु श्रीवास्तव / 02:58 pm on 06 May
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच कई पाकिस्तानी हैकर्स ने भारतीय यूज़र्स के कंप्यूटर, लैपटॉप और मोबाइल फोन को निशाना बनाते हुए 'पहलगाम आतंकी हमला अपडेट' नाम से पीडीएफ फाइलें भेजी हैं जिनमें फिशिंग लिंक हैं। इससे बचने के लिए ऐसी फाइलों के वेबसाइट्स के यूआरएल की जांच करें। इसके अलावा ऑपरेटिंग सिस्टम, एंटीवायरस सॉफ्टवेयर और अन्य सुरक्षा ऐप को अपडेट रखें।
short by श्वेता यादव / 03:18 pm on 03 May
अगर आप ट्रूकॉलर का इस्तेमाल करते हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखकर अपनी गोपनीयता सुरक्षित रख सकते हैं। इसके लिए आप सेटिंग्स में जाकर ट्रूकॉलर के लिए लोकेशन या माइक्रोफोन जैसी अनुमति अगर ज़रूरी नहीं हो तो उसे बंद कर दें। इसके अलावा ट्रूकॉलर में टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन चालू करें और समय-समय पर ऐप को अपडेट करते रहें।
short by रघुवर झा / 07:16 pm on 04 May
दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क की अंतरिक्ष कंपनी स्पेस-X की टेक्सस (अमेरिका) स्थित लॉन्च साइट अब एक आधिकारिक शहर बन गई है जिसे 'स्टारबेस' नाम दिया गया है। कैमरून काउंटी में शनिवार को हुए मतदान में ज़्यादातर लोगों ने नए शहर के गठन का समर्थन किया। यहां करीब 500 लोग रहते हैं जिनमें अधिकतर स्पेस-X के कर्मचारी हैं।
short by रघुवर झा / 09:42 pm on 04 May
टेलीग्राम ने वीडियो कॉल के लिए नया फीचर लॉन्च किया है जिसके ज़रिए यूज़र्स अब ऐप पर एकसाथ 200 लोगों को जोड़ते हुए फ्री और सुरक्षित यानी एन्क्रिप्टेड ग्रुप वीडियो कॉल कर सकते हैं। यूज़र्स दूसरों को लिंक या क्यूआर कोड भेजकर जोड़ सकते हैं और बातचीत के दौरान ऑडियो, वीडियो या स्क्रीन भी शेयर कर सकते हैं।
short by रुखसार अंजुम / 02:54 pm on 05 May
यूएई के सरकारी स्कूलों में 2026 से नर्सरी से 12वीं तक के बच्चों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की पढ़ाई कराई जाएगी। दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने कहा, "हमारा लक्ष्य अपने बच्चों को तकनीकी दृष्टिकोण से एआई की गहरी समझ सिखाना है। हमारी ज़िम्मेदारी है कि हम अपने बच्चों को अलग समय के लिए तैयार करें।"
short by रघुवर झा / 04:45 pm on 05 May
मेटा के स्वामित्व वाले फेसबुक ऐप के धीमे चलने की समस्या को ठीक करने के लिए यूज़र्स को वीडियो ऑटोप्ले और अनचाहे नोटिफिकेशन को बंद कर देना चाहिए। इसके अलावा, यूज़र्स को फेसबुक की कैश फाइलें क्लियर करनी चाहिए और बैकग्राउंड डाटा को बंद करना चाहिए। साथ ही, यूज़र्स को फेसबुक ऐप का लेटेस्ट वर्ज़न इस्तेमाल करना चाहिए।
short by प्रियंका वर्मा / 11:30 am on 05 May
केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को एक कार्यक्रम में कहा, "एप्पल ने आने वाले वर्षों में अपने सभी मोबाइल फोन भारत में बनाने और यहीं से खरीदने का निर्णय लिया है।" गौरतलब है, एप्पल के सीईओ टिम कुक ने कहा था कि जून तिमाही में अमेरिका में बेचे जाने वाले अधिकतर आईफोन की आपूर्ति भारत से की जाएगी।
short by रघुवर झा / 02:46 pm on 06 May
एप्पल और एमेज़ॉन समर्थित स्टार्टअप एंथ्रोपिक मिलकर एक नया 'वाइब-कोडिंग' सॉफ्टवेयर प्लैटफॉर्म बना रही हैं। यह प्रोग्रामर की ओर से कोड लिखने, एडिट और परीक्षण करने के लिए एआई का उपयोग करेगा। एप्पल की इस सॉफ्टवेयर को आंतरिक रूप से लॉन्च करने की योजना है लेकिन उसने तय नहीं किया कि वह इसे सार्वजनिक रूप से लॉन्च करेगी या नहीं।
short by रुखसार अंजुम / 09:31 am on 04 May
गूगल ने गलती से अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित एक ब्लॉग में अपनी नई एंड्रॉयड डिज़ाइन भाषा 'मैटेरियल डिज़ाइन 3 एक्सप्रेसिव' का खुलासा कर दिया है। हालांकि, थोड़ी देर बाद उसने ब्लॉग डिलीट कर दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह नया डिज़ाइन ऐसे इंटरफेस बनाने पर ध्यान केंद्रित करेगा जो भावनात्मक रूप से यूज़र्स के साथ जुड़कर उन्हें अच्छा अनुभव दे सके।
short by हिमांशु श्रीवास्तव / 11:23 am on 06 May
एलन मस्क ने X पर एक बार फिर बदला अपना नाम
short by रुखसार अंजुम / on 06 May 2025,Tuesday
X के मालिक एलन मस्क ने एक बार फिर अपने X अकाउंट का नाम एलन मस्क से बदलकर 'ग्रोकलॉन रस्ट' रख लिया है। मस्क ने अपने X अकाउंट की प्रोफाइल पिक्चर भी बदली है और ग्रोक के पैरोडी अकाउंट को टैगकर लिखा, "वॉट्सअप ग्रोक- मैंने अपनी प्रोफाइल पिक्चर बदलकर तुम्हारी तरह कर दी है। इसके बारे में क्या सोचते हो।"
short by रुखसार अंजुम / 01:05 pm on 06 May
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाइरेसी के कारण भारत के ऑनलाइन वीडियो क्षेत्र को 2029 तक $2.4 बिलियन का नुकसान हो सकता है। बकौल रिपोर्ट्स, अगले पांच सालों में पाइरेसी के कारण 158 मिलियन यूज़र घट सकते हैं। सिर्फ 2024 में भारत में लगभग 90 मिलियन यूज़र्स ने पाइरेटेड कंटेंट का इस्तेमाल किया जिसके कारण $1.2 बिलियन का नुकसान हुआ है।
short by हिमांशु श्रीवास्तव / 01:31 pm on 06 May
Load More
For the best experience use inshorts app on your smartphone