'न्यूज़ 18' की रिपोर्ट के अनुसार, मुरादाबाद (यूपी) के एक छात्र दिव्यम ने एक ऐसा अनोखा डेमो डिवाइस बनाया है जिससे ड्राइविंग के दौरान चालक को नींद आने पर वाहन खुद-ब-खुद रुक जाएगा। दिव्यम ने बताया कि 'ऐंटी स्लीप अलार्म' से लैस इस डिवाइस से चालक के सोने के 3 सेकेंड के भीतर अलार्म बजेगा और वाहन धीरे-धीरे रुक जाएगा।
short by
खुशी /
08:52 pm on
21 Aug