For the best experience use Mini app app on your smartphone
यूपी के बलिया में शनिवार सुबह स्कूली वैन की सड़क पर खड़े ट्रक से टक्कर हो गई जिसमें एक छात्र की मौत हो गई जबकि कम-से-कम 10 छात्र घायल हुए हैं। टक्कर के बाद आसपास के लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को जानकारी दी। वहीं, काफी देर तक वैन का चालक केबिन में फंसा रहा।
short by System User / 12:23 pm on 27 Jul
राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, प्रदेश की 586 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित कर दिया गया है। प्रदेश को मिली इस उपलब्धि पर राज्य के चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने बताया कि चिकित्सा विभाग के माध्यम से टीबी के मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं एवं योजनाएं उपलब्ध कराते हुए यह सफलता प्राप्त की गई है।
short by System User / 10:30 am on 27 Jul
जौनपुर (उत्तर प्रदेश) में एक युवक ने गुरुवार को अपनी गर्भवती भाभी से एक मंदिर में शादी कर ली। बकौल रिपोर्ट्स, महिला का अपने देवर से अफेयर था और उसके गर्भवती होने पर पति ने बच्चे को अपना न बताते हुए उसके साथ रहने से इनकार कर दिया था। वहीं, महिला के पति और सास-ससुर भी कार्यक्रम में शामिल रहे।
short by उमंग शुक्ला / 12:37 pm on 27 Jul
यूके में 58-वर्षीय एक महिला द्वारा वज़न घटाने के लिए 16 इंजेक्शन लगवाए जाने का मामला सामने आया है। महिला ने बताया कि इससे उसके पेट में 2.75 इंच गहरा और 4 इंच चौड़ा छेद हो गया और उसे सर्जरी करवानी पड़ी। महिला ने कहा, "इलाज के बाद भी मेरा वज़न उतना ही है...और मेरे शरीर पर दाग रह गया।"
short by रौनक राज / 12:38 pm on 27 Jul
पेरिस ओलंपिक्स के उद्घाटन समारोह में शुक्रवार को एक सेमी-नेकेड ब्लू मैन को फूलों और फलों से सजी एक बड़ी थाली पर लेटा हुआ दिखाया गया। ओलंपिक्स के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से बताया गया कि यह ऐक्ट यूनानी देवता डायोनिसस के संदर्भ में था जो 'हमें इंसानों के बीच हिंसा से दूर रहने के लिए प्रेरित करता है'।
short by नूतन कुमार गुप्ता / 12:21 pm on 27 Jul
शुक्रवार शाम को पेरिस 2024 ओलंपिक्स के उद्घाटन समारोह के दौरान छतों पर दौड़ने वाले हुड वाली पोशाक पहने नकाबपोश मशाल वाहक की पहचान अब तक अज्ञात है। कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने मशाल वाहक की पहचान के बारे में अनुमान लगाया है। एक ने मज़ाक में लिखा, "नकाबपोश मशाल वाहक हमारा स्पाइडरवर्स स्पाइडरमैन है... है न?"
short by नूतन कुमार गुप्ता / 12:47 pm on 27 Jul
कॉमनवेल्थ गेम में गोल्ड मेडल जीतने वालीं श्रेयसी सिंह का चयन पेरिस ओलंपिक में शूटिंग के शॉटगन ट्रैप इवेंट के लिए हुआ है। बिहार के जमुई से बीजेपी विधायक श्रेयसी 30 और 31 जुलाई को इस इवेंट में उतरेंगी। श्रेयसी बिहार की पहली खिलाड़ी हैं जिन्होंने ओलंपिक गेम में जगह बनाई है।
short by System User / 11:20 am on 27 Jul
भारत और श्रीलंका टी20 सीरीज़ का पहला मैच पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में शनिवार (27 जुलाई) को खेला जाएगा। मैच भारतीय समय के मुताबिक शाम 7 बजे शुरू होगा। गौरतलब है कि गौतम गंभीर के मुख्य कोच बनने के बाद यह भारत का पहला मैच है और सीरीज़ के तीनों मैच पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में ही खेले जाएंगे।
short by System User / 10:25 am on 27 Jul
दिल्ली में शनिवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नीति आयोग की बैठक से बीच में ही बाहर आ गईं। बैठक छोड़ने को लेकर उन्होंने कहा, "मुझे बोलने के लिए सिर्फ 5 मिनट दिए गए। मुझसे पहले लोगों (अन्य मुख्यमंत्रियों) ने 10-20 मिनट तक बोला...विपक्ष से मैं अकेले शामिल हुई थी...फिर भी मुझे बोलने नहीं दिया गया...यह अपमानजनक है।"
short by उमंग शुक्ला / 01:04 pm on 27 Jul
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जुलाई को नई दिल्ली में होने वाली नीति आयोग की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। यह नीति आयोग की 9वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक है और इसमें सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्र शासित प्रदेशों के उप-राज्यपाल और केन्द्रीय मंत्री शामिल होंगे। वहीं, 'INDIA' ब्लॉक के कई मुख्यमंत्रियों ने इस बैठक का बॉयकॉट किया है।
short by System User / 10:27 am on 27 Jul
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में दिल्ली में नीति आयोग की 9वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक शुरू हो गई है। इसका उद्देश्य 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का है। बैठक में बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू, राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा और असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा भी पहुंचे हैं।
short by System User / 11:37 am on 27 Jul
नेमप्लेट विवाद और कांवड़ यात्रा को लेकर जारी हंगामे के बीच बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा है कि लोग राम का खाते हैं तो राम का गाते क्यों नहीं। उन्होंने कहा, "कोर्ट ने जो कहा वह सही है...नेमप्लेट जागरूकता के अलावा और कुछ नहीं हैं। जो कांवड़िया उत्पात मचाता है वह शिवभक्त नहीं है।"
short by System User / 12:09 pm on 27 Jul
सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में कर्नाटक का एक शख्स घास उगाकर 100% टैक्स बचाने का उपाय बता रहा है। शख्स ने कहा, "पहले घास उगाएं फिर अपने एचआर से वेतन नहीं लेने की बात कहें...कंपनी को सैलरी के बदले आपसे घास खरीदने बोलें...इससे वेतन पर आय शून्य व कृषि उपज से आय होगी...जिस पर टैक्स नहीं लगता।"
short by श्वेता भारती / 12:47 pm on 27 Jul
खाद्य सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने पर अभिनेता संदीप किशन ने उनके रेस्टोरेंट पर हुई छापेमारी को लेकर कहा है कि उनके रेस्टोरेंट के 7-आउटलेट हर महीने ₹4 लाख के भोजन के पैकेट दान करते हैं। उन्होंने कहा, "जब हम ₹4 लाख का भोजन फ्री में दे रहे...तो एक्सपायर्ड चावल के पैकेट को क्यों बचाएंगे जिसकी कीमत कुछ रुपए है?"
short by प्रियंका वर्मा / 12:13 pm on 27 Jul
गायिका फाल्गुनी पाठक ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा है, "मुझे संगीत से इतना प्यार है कि कभी किसी के बारे में सोचने का मौका नहीं मिला इसीलिए आज तक सिंगल हूं।" उन्होंने अपने टॉम बॉय लुक को लेकर कहा, "4 बेटियों के बाद माता-पिता को बेटे की उम्मीद थी...और ऐसा नहीं होने पर मैं लड़कों की तरह रहने लगी।"
short by प्रियंका वर्मा / 01:06 pm on 27 Jul
अभिनेता अक्षय कुमार और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है जिसमें वह तंज़ानिया (अफ्रीका) में स्थानीय समूह ओमाहे के साथ पारंपरिक 'रितुंगा' डांस करते दिखाई दे रहे हैं। ट्विंकल ने लिखा, "ओमाहे समूह के लोग पंख, त्वचा और सिसल से बने वाद्ययंत्रों का इस्तेमाल करते हैं। मैं और अक्षय में से किसने बेहतर डांस किया?"
short by श्वेता यादव / 12:42 pm on 27 Jul
अभिनेता राजीव खंडेलवाल ने अपने साथ हुई कास्टिंग काउच को लेकर खुलासा किया है। राजीव ने कहा, "उन्होंने (एक लोकप्रिय फिल्म निर्माता) कहा था जब मैं आपके लिए गाना गाऊं तब मेरी आंखों में देखना। मुझे आश्चर्य हुआ कि क्या मैं एमटीवी बकरा में हूं।" उन्होंने कहा, "मैंने कोई सीन नहीं बनाया...लेकिन मैंने उन्हें मिडल फिंगर दिखाई और चला गया।"
short by आकांक्षा / 01:14 pm on 27 Jul
स्वीडन के बाल्टिक समुद्र में 171 साल पहले डूबे एक जहाज़ का मलबा मिला है जिसमें 100 से अधिक शैंपेन की बोतलें, पानी की बोतलें और चीनी मिट्टी के बर्तन मिले हैं। ब्रिटेन के गोताखोरों को 190 फीट नीचे मलबा मिला है। गोताखोरों का कहना है कि जहाज़ पर सेल्टर्स नामक जर्मन ब्रांड की पानी की बोतलें मिली हैं।
short by आकांक्षा / 12:10 pm on 27 Jul
आरबीआई ने ग्रुप 'बी' के 94 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इनमें 66 पद जनरल, 21 पद डिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमिक ऐंड पॉलिसी रिसर्च और 7 पद डिपार्टमेंट ऑफ स्टैटिस्टिक्स ऐंड इंफॉर्मेशन मैनेजमेंट के हैं। जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन के लिए ₹850 और आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को ₹100 शुल्क देना होगा।
short by आकांक्षा / 12:20 pm on 27 Jul
दिल्ली के पीएसआरआई अस्पताल के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ रवि प्रकाश ने कहा है कि रोज़ाना 10,000 कदम चलना सेहत के लिए फायदेमंद है लेकिन यह हर एक्सरसाइज़ का विकल्प नहीं है। उन्होंने कहा, "वॉक से मांसपेशियां मज़बूत नहीं बनती हैं...सिर्फ वेट ट्रेनिंग से ही बनेंगी।" बकौल डॉक्टर, वॉक के अलावा हफ्ते में 2 दिन कम-से-कम वेट ट्रेनिंग और स्ट्रेचिंग करनी चाहिए।
short by आकांक्षा / 01:02 pm on 27 Jul
श्रीलंका के साथ T20I मैचों में मिली कप्तानी पर बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव ने कहा है कि इसमें कुछ भी नहीं बदला है। उन्होंने कहा, "ट्रेन आगे बढ़ेगी, केवल इंजन बदला है और बोगियां वही हैं। कप्तानी से कुछ नहीं बदलता है, बस इससे मुझे एक अतिरिक्त ज़िम्मेदारी मिली है।" श्रीलंका के साथ वनडे मैचों की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे।
short by श्वेता यादव / 01:13 pm on 27 Jul
पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ संदीप पाटिल ने कहा है, "मुझे नहीं लगता कि (मुख्य कोच) गौतम गंभीर का काम भारतीय टीम की कोचिंग करना है बल्कि उनका काम टीम की मदद करना है।" उन्होंने कहा, "गंभीर के लिए यह बड़ा चैलेंज होगा। गंभीर पहले यह काम कर चुके हैं और मुझे भरोसा है कि टीम के साथ वह वैसा ही करेंगे।"
short by प्रियंका वर्मा / 12:46 pm on 27 Jul
बलिया (उत्तर प्रदेश) में शनिवार सुबह छात्रों से भरी एक पिकअप वैन अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक से टकरा गई जिसमें एक छात्र की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए। ज़िलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने बताया कि पिकअप वैन में एक निजी स्कूल के 15 छात्र सवार थे जिनकी उम्र 12 से 17 वर्ष बताई जा रही है।
short by प्रियंका वर्मा / 01:13 pm on 27 Jul
दिल्ली की तिहाड़ जेल में शुक्रवार को पुरानी रंजिश के चलते कुछ कैदियों ने 2 अन्य कैदियों पर चाकू से हमला कर दिया जिसमें दोनों घायल हो गए। हमला उस समय हुआ जब दोनों कैदी फोन रूम में फोन पर बातचीत कर रहे थे। दोनों को अस्पताल ले जाया गया जहां एक कैदी को डिस्चार्ज कर दिया गया है।
short by श्वेता यादव / 01:07 pm on 27 Jul
Load More
For the best experience use inshorts app on your smartphone