For the best experience use Mini app app on your smartphone
भारत और पाकिस्तान श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर समझौते को अगले 5 साल के लिए बरकरार रखने पर सहमत हुए हैं। समझौते के तहत भारतीय तीर्थयात्री बिना वीज़ा के पाकिस्तान जाकर गुरुद्वारा दरबार साहिब की यात्रा कर सकते हैं। भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान से तीर्थयात्रियों से $20 (₹1,600 से अधिक) का सेवा शुल्क नहीं लेने का आग्रह किया है।
short by चंद्रमणि झा / 09:51 pm on 22 Oct
टीवी ऐक्ट्रेस दृष्टि धामी मंगलवार को मां बन गईं और उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया है। दृष्टि धामी व नीरज खेमका ने 2015 में शादी की थी और यह कपल की पहली संतान है। अभिनेत्री मौनी रॉय, रुबीना दिलैक, किश्वर मर्चेंट और दिशा परमार समेत कई हस्तियों ने इसे लेकर कपल को बधाई दी है।
short by रौनक राज / 09:52 pm on 22 Oct
वेब सीरीज़ 'गंदी बात' के सीज़न-6 में नाबालिग लड़कियों के अश्लील सीन दिखाने को लेकर प्रोड्यूसर एकता कपूर, उनकी मां शोभा कपूर और ऑल्ट बालाजी टेलिफिल्म पर पॉक्सो ऐक्ट में केस दर्ज होने के बाद ऑल्ट बालाजी ने बयान जारी किया है। ऑल्ट बालाजी ने कहा, "शोभा और एकता कंपनी के डे-टू-डे ऑपरेशन्स में शामिल नहीं होते हैं।"
short by रौनक राज / 10:47 pm on 22 Oct
यूपी रोडवेज़ में संविदा पर 6,000 बस ड्राइवरों की भर्ती होनी है। नोटिफिकेशन के मुताबिक, इन ड्राइवरों को ₹1.89/किलोमीटर की दर से भुगतान किया जाएगा और इससे अतिरिक्त 22 दिन ड्यूटी व 5,000 किलोमीटर पूरा करने पर ₹3,000 का इंसेंटिव दिया जाएगा। वहीं, इन चालकों को ईपीएफ, ₹7.5 लाख तक का दुर्घटना बीमा व फ्री यात्रा पास की सुविधा मिलेगी।
short by उमंग शुक्ला / 09:49 pm on 22 Oct
दिल्ली के विवेक विहार इलाके का एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक स्कूटर सवार शख्स के गले से एक बदमाश चेन छीनता हुआ नज़र आ रहा है। दरअसल, बाइक से आए 2 बदमाशों में एक ने स्कूटर सवार शख्स को रास्ता पूछने के बहाने रोका था और बाद में चाकू दिखाकर घटना को अंजाम दिया।
short by उमंग शुक्ला / 10:44 pm on 22 Oct
बिहार और उत्तर प्रदेश की सरकारों ने दिवाली को लेकर अपने-अपने राज्यों के सरकारी कर्मचारियों को अक्टूबर महीने का वेतन समय से पहले जारी करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की सरकारों ने भी दिवाली को लेकर राज्यकर्मियों को समय से पहले वेतन व पेंशनभोगियों को पेंशन देने की घोषणा की है।
short by रौनक राज / 10:37 pm on 22 Oct
सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) में करवा चौथ पर बसपा चीफ मायावती के पोस्टर के साथ एक युवक द्वारा बनाया गया आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि मामले में बसपा के कार्यकर्ताओं ने मुकदमा दर्ज कराया था। बकौल पुलिस, मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
short by उमंग शुक्ला / 10:18 pm on 22 Oct
ऑस्ट्रेलिया में अपने मोबाइल फोन को उठाने के दौरान एक महिला 2 पत्थरों के बीच में उल्टी फंस गई जिसे निकालने में करीब 7 घंटे लग गए। दरअसल, फोटो लेते वक्त महिला का मोबाइल गिर गया था और वह उसे उठाने के दौरान पत्थरों के बीच में फंस गई। महिला को मामूली चोट व खरोंच आई है।
short by श्वेता भारती / 10:46 pm on 22 Oct
सोशल मीडिया पर 'लड्डू मुत्या' पर बना गाना वायरल हो रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, लड्डू मुत्या एक विकलांग शख्स थे जिनकी 1993 में ही मौत हो चुकी है। बकौल रिपोर्ट्स, कर्नाटक में 20-साल तक भीख मांगने वाले लड्डू मुत्या को लोग आर्थिक लाभ का संकेत मानते थे। मान्यता है कि जहां भी वह जाते थे वहां समृद्धि आती थी।
short by ऋषि राज / 10:59 pm on 22 Oct
दिवंगत अभिनेता कादर खान के सौतेले पिता उनसे भीख मंगवाते थे। मुंबई की झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले कादर को कभी-कभी हफ्ते में सिर्फ 3-दिन खाना मिलता था। बचपन में पैसों के लिए कादर एक फैक्ट्री में काम करना चाहते थे तो उनकी मां ने कहा था, "परिवार को गरीबी से निकालना चाहते हो तो जितना पढ़ सकते हो उतना पढ़ो।"
short by तान्या झा / 11:01 pm on 22 Oct
रिपोर्ट्स के अनुसार, अभिनेता रजनीकांत स्टारर फिल्म 'जेलर 2' में उनके पूर्व दामाद व अभिनेता धनुष भी नज़र आने वाले हैं और वह फिल्म में अहम भूमिका निभाएंंगे। बकौल रिपोर्ट्स, रजनीकांत ने धनुष को इस भूमिका को निभाने के लिए मंज़ूरी दे दी है। गौरतलब है, 2022 में धनुष और उनकी पत्नी ऐश्वर्या ने अलग होेने की घोषणा की थी।
short by प्रियंका तिवारी / 10:07 pm on 22 Oct
ग्लासगो (स्कॉटलैंड) में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स-2026 से क्रिकेट, हॉकी और बैडमिंटन समेत कई खेलों को हटा दिया गया है। खर्च और संसाधनों को ध्यान में रखते हुए इवेंट के मल्टी-स्पोर्ट अनुभव को संतुलित करने के लिए ऐसा किया गया है। कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन की सीईओ केटी सैडलेयर ने कहा, "इसका उद्देश्य लागत और कार्बन फुटप्रिंट को कम करना है।"
short by रघुवर झा / 10:51 pm on 22 Oct
नैशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने असिस्टेंट के 500 पदों पर भर्ती निकाली है। 500 में से 270 पद अनारक्षित वर्ग के लिए हैं। इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 24 अक्टूबर से शुरू होगी और आवेदन करने की अंतिम तारीख 11 नवंबर है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट nationalinsurance.nic.co.in पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
short by रघुवर झा / 09:54 pm on 22 Oct
भारत के सहायक कोच रायन टेन डिस्कॉट ने कहा है, "बल्लेबाज़ शुभमन गिल को हल्की-फुल्की समस्या थी लेकिन मुझे लगता है कि अब वह फिट हैं और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ अगला टेस्ट मैच खेलने के लिए तैयार हैं।" उन्होंने कहा, "ऋषभ पंत को घुटने में थोड़ी तकलीफ हुई थी लेकिन हमें उम्मीद है कि वह अगले टेस्ट में विकेटकीपिंग करेंगे।"
short by मनीष झा / 10:47 pm on 22 Oct
संसद भवन में जेपीसी की बैठक में टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा बीजेपी सांसद अभिजीत गंगोपाध्याय से तीखी बहस के बाद गुस्से में कांच की बोतल फोड़े जाने पर जेपीसी अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने प्रतिक्रिया दी है। पाल ने कहा, "इस तरह की घटना से मैं आहत हूं....हो सकता है कि कल को कोई बैठक में रिवॉल्वर लेकर आ जाए।"
short by ऋषि राज / 10:10 pm on 22 Oct
मुंबई पुलिस ने एक आदेश जारी कर दिवाली से पहले शहर में सुरक्षा के मद्देनज़र स्काई लैनटर्न के उड़ाने व बेचने पर प्रतिबंध लगाया है। प्रतिबंध 23 अक्टूबर-21 नवंबर तक लागू रहेगा और इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा। बकौल आदेश, लैनटर्न से लोगों की जान को खतरा व सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंच सकता है।
short by श्वेता भारती / 10:42 pm on 22 Oct
मुंबई के दादर रेलवे स्टेशन पर चलती लोकल ट्रेन में चढ़ने के प्रयास के दौरान एक यात्री संतुलन खोकर गिर गया जिसे सादे कपड़ों में आरपीएफ कॉन्स्टेबल संजय सिंह ने बचा लिया। घटना का वीडियो शेयर कर आरपीएफ इंडिया ने X पर लिखा, "कॉन्स्टेबल सिंह ने तुरंत ऐक्शन लिया और यात्री को खींचकर सुरक्षित बाहर निकाला और उसकी जान बचाई।"
short by प्रियंका तिवारी / 11:04 pm on 22 Oct
मुंबई में रेलवे सुरक्षा बल ने इस साल सितंबर तक छेड़छाड़ के 45 केस में 39 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं, रेप के 5 केस में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरपीएफ के मुताबिक, इस अवधि में यात्रियों के सामान चोरी के 6,200 से अधिक केस दर्ज किए गए और 1,300 से अधिक लोग गिरफ्तार किए गए।
short by प्रियंका तिवारी / 10:47 pm on 22 Oct
16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने रूस पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेज़ेश्कियान संग द्विपक्षीय बैठक की है। प्रधानमंत्री मोदी ने ईरानी राष्ट्रपति से कहा कि पश्चिम एशिया में जारी संघर्ष का समाधान बातचीत से ही निकाला जा सकता है। बकौल ईरानी राष्ट्रपति, भारत इस संघर्ष को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।
short by मनीष झा / 11:19 pm on 22 Oct
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के आरोपियों में से एक धर्मराज कश्यप को 10वीं कक्षा में 78% मिले थे और उसका परिवार चाहता था कि वह डॉक्टर बने। धर्मराज के भाई ने कहा, "वह (धर्मराज) सोशल मीडिया से प्रभावित होकर गैंगस्टर बनने की गलत राह पर चल पड़ा। लॉरेंस बिश्नोई जैसे गैंगस्टर को अपना आदर्श मानने लगा।"
short by तान्या झा / 10:21 pm on 22 Oct
3 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में बम होने की सूचना देने वाले 17-वर्षीय किशोर ने मुंबई के बाल सुधार गृह में रहने के दौरान अपने 16-वर्षीय एक साथी द्वारा उसका यौन शोषण किए जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने बताया कि मेडिकल जांच में किशोर के प्राइवेट पार्ट पर कोई घाव नहीं मिला है। किशोर को छत्तीसगढ़ से पकड़ा गया था।
short by श्वेता भारती / 09:50 pm on 22 Oct
दिल्ली हाईकोर्ट ने एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा है कि लोगों को मिलावटी खाद्य उत्पाद का इस्तेमाल करने को मजबूर नहीं किया जा सकता है। हाईकोर्ट के मुताबिक, किसी को भी एक्सपायरी डेट वाली वस्तुएं बेचने की इजाज़त नहीं दी जा सकती और न ही उसे नया स्वरूप देकर बेचा जा सकता है।
short by मनीष झा / 10:53 pm on 22 Oct
जमैका में सोमवार देर रात एक फुटबॉल मैच के दौरान हुई गोलीबारी में 5 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। किंग्स्टन के प्लेजेंट हाइट्स में यह मैच आयोजित किया गया था। स्थानीय पुलिस गोलीबारी के कारणों का पता लगा रही है। गोलीबारी के बाद पुलिस ने इलाके में 48 घंटे का कर्फ्यू लागू कर दिया।
short by रघुवर झा / 10:13 pm on 22 Oct
हिज़्बुल्लाह के प्रवक्ता मोहम्मद अफीफ ने कहा है कि इज़रायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के घर पर हुआ ड्रोन हमला हिज़्बुल्लाह ने करवाया था। हिज़्बुल्लाह के प्रवक्ता अफीफ ने कहा कि अगर पिछले हमले में नेतन्याहू घायल नहीं हुए हैं तो आने वाले दिनों में हमारी लड़ाई आमने-सामने की होगी। गौरतलब है कि हमले के दौरान नेतन्याहू घर पर नहीं थे।
short by मनीष झा / 10:25 pm on 22 Oct
बजाज फाइनेंस लिमिटेड (बीएफएल) का जुलाई-सितंबर 2024 के दौरान नेट प्रॉफिट 13% बढ़कर ₹4,014 करोड़ रहा। वहीं, एक साल पहले की समान तिमाही में बजाज फाइनेंस लिमिटेड को ₹3,551 करोड़ का नेट प्रॉफिट हुआ था। इसके अलावा कंपनी का कुल व्यय बढ़कर ₹11,697 करोड़ हो गया जो एक साल पहले इसी अवधि में ₹8,624 करोड़ था।
short by मनीष झा / 09:52 pm on 22 Oct
Load More
For the best experience use inshorts app on your smartphone