For the best experience use Mini app app on your smartphone
चुनाव आयोग ने रविवार को बताया कि बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के पहले चरण का कार्य पूरा हो गया है। आयोग के अनुसार, शाम 6 बजे तक कुल 1,69,49,208 फॉर्म जमा हुए। बकौल आयोग, 1 अगस्त को जो ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी होगी उसमें उन्हीं लोगों के नाम होंगे जिन्होंने फॉर्म जमा किए हैं।
short by अनुज श्रीवास्तव / 09:06 pm on 06 Jul
पाकिस्तान के कराची में एक बहुमंज़िला आवासीय इमारत ढहने से कम-से-कम 27 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। मृतकों में 15 पुरुष, 9 महिलाएं, एक 13-वर्षीय बच्चा, एक 10-वर्षीय बच्चा और एक 1-वर्षीय बच्चा शामिल हैं। यह इमारत कराची के पुराने इलाकों में जीर्ण-शीर्ण इमारतों की सूची में थी।
short by रौनक राज / 09:12 pm on 06 Jul
भारत ने एजबैस्टन टेस्ट में इंग्लैंड को 336 रनों से हराकर 5 मैचों की सीरीज़ में 1-1 की बराबरी कर ली है। यह टेस्ट इतिहास में विदेश में रनों के लिहाज़ से भारत की सबसे बड़ी जीत है। मैच में कप्तान शुभमन गिल ने कुल 430 रन बनाए जो एक टेस्ट में किसी भारतीय द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रन हैं।
short by चंद्रमणि झा / 09:44 pm on 06 Jul
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्राज़िल के रियो डी जेनेरियो में 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में अन्य वैश्विक नेताओं के साथ फैमिली फोटो खिंचवाई। इससे पहले ब्राज़ील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला डा सिल्वा ने गले मिलकर पीएम मोदी का स्वागत किया। गौरतलब है, पीएम मोदी 5 देशों की अपनी यात्रा के चौथे चरण में ब्राजील पहुंचे।
short by चंद्रमणि झा / 08:47 pm on 06 Jul
'इंडिया टीवी' ने पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से बताया है कि पाकिस्तान में कभी भी तख्तापलट हो सकता है और राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को उनके पद से हटाया जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर पाकिस्तान के नए राष्ट्रपति बन सकते हैं। पाकिस्तान में इसका विरोध शुरू होने की भी खबर है।
short by चंद्रमणि झा / 09:54 pm on 06 Jul
अभिनेत्री करीना कपूर खान ने एक पोस्ट शेयर कर लग्ज़री फैशन ब्रैंड प्राडा का मज़ाक उड़ाया है। उन्होंने कोल्हापुरी चप्पल पहने हुए अपनी एक तस्वीर शेयर कर लिखा, "सॉरी प्राडा नहीं...मेरी ओजी कोल्हापुरी चप्पल।"' इटली के ब्रैंड प्राडा' ने अपने स्प्रिंग/समर 2026 मेन्स कलेक्शन में में भारत को बिना श्रेय दिए कोल्हापुरी चप्पलें दिखाई थीं जिसपर उसकी आलोचना हुई थी।
short by अनुज श्रीवास्तव / 08:48 pm on 06 Jul
ऐक्ट्रेस नोरा फतेही रविवार शाम को मुंबई एयरपोर्ट पर रोती दिखीं। वहीं, इस दौरान नोरा के साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे एक फैन को ऐक्ट्रेस के बॉडीगार्ड ने धक्का दे दिया। ऑनलाइन सामने आए एक वीडियो में नोरा काफी घबराई नज़र आ रही हैं और रिपोर्ट्स हैं कि उनकी आंटी का निधन हो गया है।
short by रौनक राज / 10:09 pm on 06 Jul
पैरेंटिंग कोच पुष्पा शर्मा ने बताया है कि डिनर करते समय बच्चों से पूछना चाहिए, "अगर मैं तुम्हारी किसी डिमांड के लिए पहले ही 'हां' कर दूं…तो तुम क्या डिमांड करोगे?" उन्होंने कहा, "फिर पूछना चाहिए…आज तुमने नया क्या सीखा?...एक गलती जो तुमने आज की हो? इसके बाद पूछना चाहिए…आज तुमने किसी दूसरे को क्या एक काम अच्छा करते देखा?"
short by रौनक राज / 09:44 pm on 06 Jul
हार्ट सर्जन व ऐक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के पति डॉक्टर श्रीराम नेने ने बताया है कि करीब 20% हार्ट अटैक बिना किसी स्पष्ट लक्षण के आते हैं। उन्होंने कहा कि कई बार लोग हल्की तबीयत खराब, चक्कर/अचानक बेहोश होने को सामान्य मान लेते हैं जबकि यह दिल का दौरा हो सकता है। उन्होंने सलाह दी कि लोग नियमित हेल्थ चेकअप कराएं।
short by ऋषि राज / 09:53 pm on 06 Jul
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के 15 वर्षीय भतीजे आर्यवीर कोहली को दिल्ली प्रीमियर लीग टी20 नीलामी में साउथ दिल्ली सुपरस्टारज़ (एसडीएस) ने ₹1 लाख में खरीद लिया है। नीलामी में उन्हें श्रेणी सी में रखा गया था जिसे अंडर-16 दिल्ली के खिलाड़ियों के लिए पंजीकृत किया गया है। आर्यवीर एक लेग स्पिनर के तौर पर खेलते हैं।
short by अनुज श्रीवास्तव / 10:38 pm on 06 Jul
वॉट्सऐप पर ब्लू टिक पाने की सुविधा आम यूज़र्स के लिए नहीं बल्कि सिर्फ बिजनेस अकाउंट्स के लिए है। इसके लिए वॉट्सऐप बिजनेस ऐप में जरूरी दस्तावेज और जानकारी देकर मेटा वेरिफाइड सब्सक्रिप्शन लेना होता है। वेरिफाई होने के बाद ब्लू टिक कॉल-टैब, प्रोफाइल और चैट विंडो में दिखता है। इसके लिए ₹639-₹18,900 तक का मासिक शुल्क देना पड़ता है।
short by ऋषि राज / 10:18 pm on 06 Jul
नासा ने मूंगफली के आकार वाले एस्टेरॉयड की पहली हाई-रिज़ॉल्यूशन तस्वीर जारी की है। एस्टेरॉयड का नाम डॉनाल्ड-जोहानसन है व इस तस्वीर को नासा के लूसी मिशन ने 20 अप्रैल को सौर मंडल के मुख्य एस्टेरॉयड बेल्ट से गुजरते वक्त अपने कैमरे में कैद किया था। यान ने लॉरी इमेजर का उपयोग करके हाई रिजॉल्यूशन वाली तस्वीरें ली हैं।
short by अनुज श्रीवास्तव / 09:49 pm on 06 Jul
बिहार में चुनाव आयोग द्वारा मतदाताओं के 'विशेष गहन पुनरीक्षण' (वोटर लिस्ट संशोधन) के खिलाफ आरजेडी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। इसे लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सवाल उठाया कि यह प्रक्रिया अब केवल बिहार में ही क्यों की जा रही है जब इसके पहले ऐसा संशोधन पूरे देश में 2003 में किया गया था।
short by प्रियंका तिवारी / 09:22 pm on 06 Jul
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इंडिया टीवी के एक कार्यक्रम में तंज़ भरे अंदाज़ में पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को अपना फ्रेंड बताया। गुप्ता ने कहा, “आतिशी मेरी फ्रेंड हैं...मेरा बहुत ध्यान रखती हैं। जितना ध्यान मैं अपना नहीं रखती उससे ज़्यादा वह मेरा रखती हैं।” उन्होंने कहा, "मुझे वह याद आए या ना आएं...मैं उन्हें बहुत याद आती हूं।"
short by ऋषि राज / 10:07 pm on 06 Jul
उत्तराखंड एसटीएफ ने दिल्ली एयरपोर्ट से ₹750 करोड़ की ठगी करने को लेकर एक चार्टर्ड अकाउंटेंट को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने कथित तौर पर 35-40 शेल कंपनियां बनाई जिनमें कई में चीनी नागरिक सह-निदेशक थे। आरोपी ने फर्ज़ी लोन ऐप्स बनाए और उसके ज़रिए लोगों का डेटा चुराया और फिर उनकी तस्वीरों को ऐडिट कर उन्हें धमकाकर रकम वसूली।
short by अनुज श्रीवास्तव / 10:36 pm on 06 Jul
भारत के तेज़ गेंदबाज़ आकाश दीप ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 5 विकेट हॉल अपने नाम किया। यह आकाश दीप का टेस्ट क्रिकेट के करियर में पहला 5 विकेट हॉल है। वहीं, उन्होंने मैच में कुल 10 विकेट लिए जिसके साथ ही उन्होंने अपने टेस्ट क्रिकेट के करियर में पहली बार मैच में 10 विकेट लिए।
short by मनीष झा / 10:45 pm on 06 Jul
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ 2 बल्लेबाज़ों ने ही एक टेस्ट मैच की दोनों पारी में 150 रन से ज़्यादा की पारी खेली है। पहले बल्लेबाज़ पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलन बॉर्डर हैं जिन्होंने 1980 में पाकिस्तान के खिलाफ यह कारनामा किया था जबकि दूसरे भारतीय कप्तान शुभमन गिल हैं जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 2025 में यह कारनामा किया है।
short by मनीष झा / 10:30 pm on 06 Jul
विंबलडन में हंगरी के मार्टन फुकसोविक्स पर जीत के बाद अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी बेन शेल्टन ने ऑन-कोर्ट इंटरव्यू में ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली से टूर्नामेंट में सपोर्ट को लेकर अपनी बहन के लिए अतिरिक्त छुट्टी देने की अपील की थी। बाद में उनकी बहन ने एक वीडियो शेयर कर बताया कि फर्म ने शेल्टन की अपील को मान लिया है।
short by ऋषि राज / 10:38 pm on 06 Jul
वियान मुल्डर बतौर कप्तान डेब्यू मैच में शतक लगाने वाले तीसरे दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी बन गए हैं। मुल्डर 70 साल के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दक्षिण अफ्रीका के पहले ऐसे खिलाड़ी बने हैं जिन्होंने बतौर कप्तान डेब्यू मैच में सेंचुरी लगाई हो। उनसे पहले यह कारनामा हर्बी टेलर ने 1913 में और जैकी मैकग्ल्यू ने 1955 में किया था।
short by मनीष झा / 09:03 pm on 06 Jul
दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 की नीलामी में पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के छोटे बेटे वेदांत अनसोल्ड रहे। वहीं, सहवाग के बड़े बेटे आर्यवीर को सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने ₹8 लाख में खरीदा। दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 के ऑक्शन में तेज़ गेंदबाज़ सिमरजीत सिंह सबसे महंगे खिलाड़ी रहे जिन्हें सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने ₹39 लाख में खरीदा।
short by मनीष झा / 09:51 pm on 06 Jul
श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) में आयोजित मुहर्रम के जुलूस में जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने मातम मनाने वालों के बीच पानी की बोतलें वितरित कीं। गौरतलब है, इस्लामिक कैलेंडर के पहले महीने मुहर्रम के 10वें दिन को यौम-ए-आशूरा कहते हैं। इस दिन हज़रत मोहम्मद के नवासे हज़रत इमाम हुसैन को यज़ीद की सेना ने शहीद किया था।
short by प्रियंका तिवारी / 08:52 pm on 06 Jul
यूएई सरकार ने नई नामांकन आधारित वीज़ा नीति की शुरुआत की है जिसके तहत भारतीय अब लगभग ₹23.30 लाख का शुल्क देकर आजीवन यूएई के गोल्डन वीज़ा का लाभ उठा सकेंगे। गौरतलब है, भारतीयों को अबतक यूएई का गोल्डन वीज़ा पाने के लिए वहां ₹4.66 करोड़ की संपत्ति में या किसी बड़े बिज़नेस में निवेश की ज़रूरत पड़ती थी।
short by प्रियंका तिवारी / 10:27 pm on 06 Jul
भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) बीआर गवई ने रविवार को कहा कि अपनी मातृभाषा में पढ़ाई करने से व्यक्ति में अवधारणा के स्तर पर समझ बढ़ती है और जीवन के लिए मज़बूत मूल्यों का विकास होता है। उन्होंने कहा, "आज मैं जिस भी मुकाम पर पहुंचा हूं, उसमें मेरे शिक्षकों और इस स्कूल की अहम भूमिका रही है।"
short by मनीष झा / 10:15 pm on 06 Jul
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्राज़ील में ब्रिक्स समिट के दौरान कहा कि 'ग्लोबल साउथ' देशों के साथ विकास, संसाधनों के वितरण या सुरक्षा संबंधी मामलों में दोहरा मापदंड अपनाया जाता है। उन्होंने ब्रिक्स देशों को संबोधित करते हुए कहा कि 'ग्लोबल साउथ' देशों को क्लाइमेट फाइनेंस, सस्टेनेबल डेवलपमेंट और टेक्नोलॉजी एक्सेस के नाम पर केवल प्रतीकात्मक समर्थन मिलता है।
short by प्रियंका तिवारी / 09:44 pm on 06 Jul
रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत सरकार रूस समेत दर्जनभर देशों के साथ द्विपक्षीय निवेश संधियों (BITs) पर सक्रियता से बातचीत कर रही है। इन संधियों का मकसद निवेश को बढ़ावा देना और दोनों देशों के निवेशकों को संरक्षण देना है। रिपोर्ट्स के अनुसार, अगले 3 से 6 महीनों में कुछ देशों के साथ समझौतों को अंतिम रूप दिया जा सकता है।
short by ऋषि राज / 09:01 pm on 06 Jul
Load More
For the best experience use inshorts app on your smartphone