For the best experience use Mini app app on your smartphone
किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनने को लेकर ऐक्ट्रेस ममता कुलकर्णी ने शुक्रवार को कहा, "महामंडलेश्वर की उपाधि के लिए मेरी परीक्षा ली गई…और उसमें पास होने के बाद मुझे यह उपाधि दी गई है।" उन्होंने कहा, "महालक्ष्मी त्रिपाठी का जो अखाड़ा है, वह स्वतंत्रता देता है कि आप हर चीज़ कर सकते हो...आप अपना भौतिक जीवन भी जी सकते हैं।"
short by रौनक राज / 10:36 am on 25 Jan
उद्योगपति और आरपीजी ग्रुप के चेयरमैन हर्ष गोयनका ने X पर एक पोस्ट कर लोगों के नौकरी छोड़ने के कारण बताए हैं। इनमें, खराब मैनेजर, मान्यता की कमी, वर्क-लाइफ बैलेंस न हो पाना, नौकरी में सुरक्षा की कमी, आगे बढ़ने के मौके नहीं मिलना, काम के बोझ में बराबरी नहीं होना और कर्मचारी की भूमिका स्पष्ट नहीं होना शामिल हैं।
short by आकांक्षा / 10:32 am on 25 Jan
कर्नाटक में मत्तूर गांव और जेरुकोनहल्ली गांव के लोग आपस में संस्कृत भाषा में बातचीत करना पसंद करते हैं। दरअसल, मत्तूर गांव में शिक्षा का माध्यम संस्कृत भाषा ही है और जेरुकोनहल्ली गांव के लोग संस्कृत को अपनी मातृ भाषा मानते हैं। इसके अलावा मध्य प्रदेश के झिरी गांव में भी लोग संस्कृत भाषा में ही बातचीत करते हैं।
short by प्रियंका वर्मा / 11:23 am on 25 Jan
प्रयागराज (यूपी) में चल रहे महाकुंभ में स्नान करने के बाद शहर में कई जगहों पर घूमने का प्लान बनाया जा सकता है। यहां पर अकबर का किला (इलाहाबाद का किला), खुसरो बाग, मिंटो गार्डन और पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू का आनंद भवन देख सकते हैं। वहीं, संगम के किनारे लेटे हुए हनुमानजी के भी दर्शन कर सकते हैं।
short by प्रियंका वर्मा / 11:55 am on 25 Jan
कुष्ठ रोगियों और अनाथों की सेवा में अपना जीवन समर्पित करने वालीं मदर टेरेसा को आज ही के दिन 1980 में देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' से सम्मानित किया गया था। उन्होंने ज़रूरतमंदों की मदद के लिए 'मिशनरीज़ ऑफ चैरिटी' संस्था की स्थापना की थी। उन्हें 1979 में शांति के लिए नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
short by आकांक्षा / 11:44 am on 25 Jan
बीपीएससी ने बताया है कि 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा में शामिल हुए 3.28 लाख अभ्यर्थियों में से 1.70 लाख अभ्यर्थी 30% अंक भी हासिल नहीं कर पाए हैं। आयोग के अनुसार, 2.03 लाख अभ्यर्थी निर्धारित न्यूनतम क्वॉलिफाइंग अंक भी नहीं ला सके और सिर्फ एक छात्र को 120 से अधिक अंक मिले हैं। परीक्षा में 21,581 अभ्यर्थी पास हुए हैं।
short by श्वेता भारती / 11:50 am on 25 Jan
एमपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा की तारीख में बदलाव किया है। मंडल के संशोधित आदेश के अनुसार 19 मार्च को होने वाली कक्षा 10वीं के विज्ञान विषय और कक्षा 12वीं के एनएसक्यूएफ के समस्त विषय व शारीरिक शिक्षा की परीक्षा अब 21 मार्च को होगी। वहीं, अन्य परीक्षाओं में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है।
short by आकांक्षा / 11:40 am on 25 Jan
45 वर्षीय आदिवासी महिला राधा की शुक्रवार को केरल के वायनाड ज़िले में बाघ ने जान ले ली। वह केरल वन विभाग के एक अस्थाई वॉचर की पत्नी और भारतीय महिला क्रिकेटर मिन्नू मणि की आंटी थीं। मिन्नू ने कहा, "मुझे उम्मीद है...अधिकारी जल्द से जल्द बाघ को पकड़ लेंगे और इलाके के लोगों की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे।"
short by नूतन कुमार गुप्ता / 11:21 am on 25 Jan
अजमेर शरीफ दरगाह (राजस्थान) में मंदिर होने का दावा करने वाले हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता पर अजमेर से दिल्ली जाते समय हमला हुआ है। बकौल विष्णु, मोटरसाइकल सवार 2 लोगों ने उन पर फायरिंग की। इस मामले को लेकर एसपी (अजमेर) वंदिता राणा ने कहा, "पुलिस जांच में जुटी हुई है…जो भी घटनाक्रम होगा...वह क्लियर किया जाएगा।"
short by रौनक राज / 10:54 am on 25 Jan
पुणे में गुइलेन-बैरे सिंड्रोम (जीबीएस) के 6 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद जीबीएस के मरीज़ों की कुल संख्या बढ़कर 73 हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जीबीएस के 14 मरीज़ वेंटिलेटर पर हैं। जीबीएस एक ऐसी दुर्लभ बीमारी है जिसमें मांसपेशियों में कमज़ोरी आ जाती है, पैर/हाथ सुन्न हो जाते हैं और सांस लेने में दिक्कत होती है।
short by श्वेता यादव / 11:12 am on 25 Jan
उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का एक वीडियो ऑनलाइन सामने आया है जिसमें वह एक कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर बोल रहे हैं, "योगी जी एक मामले में आप कटघरे में हैं...आप दोषी हैं…अपराध में आपकी हिस्सेदारी बहुत कम हो गई।" उन्होंने कहा, "आप अपराध पर प्रतिघात करते हैं...इसका संदेश उत्तर प्रदेश के बाहर भी जाता है।"
short by रौनक राज / 11:52 am on 25 Jan
क्यों 26 जनवरी को ही मनाया जाता है गणतंत्र दिवस?
short by नूतन कुमार गुप्ता / on 25 Jan 2025,Saturday
26 जनवरी को देशभर में गणतंत्र दिवस मनाया जाता है क्योंकि इसी दिन देश का संविधान लागू हुआ था। दरअसल, संविधान सभा ने 26 नवंबर 1949 को संविधान के प्रारूप को स्वीकार कर लिया था। हालांकि, इसे 26 जनवरी 1950 से लागू करने का फैसला हुआ क्योंकि इसी दिन 1930 में कांग्रेस ने 'पूर्ण स्वराज' का प्रस्ताव पास किया था।
short by नूतन कुमार गुप्ता / 11:52 am on 25 Jan
अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के बाद डॉनल्ड ट्रंप और प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप शनिवार को लॉस ऐंजिलिस (अमेरिका) पहुंचे और जंगल की आग से प्रभावित इलाकों का दौरा किया। गौरतलब है, लॉस ऐंजिलिस में जनवरी की शुरुआत में आग लगी थी और इसमें अब तक 27 लोगों की मौत हुई है।
short by आकांक्षा / 11:06 am on 25 Jan
फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने बताया है कि निर्देशक रमेश सिप्पी के भतीजे साशा सिप्पी ने 'शोले' का सीक्वल बनाने के लिए उनसे संपर्क किया था। उन्होंने बताया, "साशा की योजना थी कि 'गब्बर' और 'हेलेन' का बेटा बूढ़े हो चुके 'वीरू' और 'बसंती' का अपहरण करेगा जिन्हें उनके बेटे बचाएंगे...साशा ने जैकी चैन को लेने की योजना बनाई थी।"
short by प्रियंका वर्मा / 10:34 am on 25 Jan
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 15 फरवरी से शुरू होने वाली 10वीं व 12वीं की परीक्षा से पहले छात्रों के लिए कुछ ज़रूरी गाइडलाइंस जारी की हैं। गाइडलाइंस के अनुसार, परीक्षा केंद्र में मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर पाबंदी है। वहीं, नकल करते पकड़े जाने और अफवाह फैलाने वाले छात्रों को 2 साल के लिए निलंबित किया जा सकता है।
short by हिमांशु श्रीवास्तव / 10:48 am on 25 Jan
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना अपनी पत्नी व दोस्तों के संग महाकुंभ में डुबकी लगाने के लिए प्रयागराज पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा, "प्रयागराज आने वाले सभी लोगों को बधाई देना चाहता हूं...मैं यहां केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से आयोजित महाकुंभ में आया हूं।" रैना ने कहा कि यह अनुभव उनके लिए शानदार होने वाला है।
short by हिमांशु श्रीवास्तव / 10:49 am on 25 Jan
भारतीय गेंदबाज़ वरुण चक्रवर्ती ने पूर्व भारतीय ऑल-राउंडर रविचंद्रन अश्विन से उनकी तुलना किए जाने पर कहा है, "यह बहुत बड़ी बात है। अभी उस स्तर तक नहीं पहुंचा हूं कि उनसे मेरी तुलना की जाए।" उन्होंने कहा, "अश्विन की जगह लेना बहुत बड़ी बात है...उन्होंने 500 से अधिक टेस्ट विकेट लिए हैं। मैं उनके करीब भी नहीं हूं।"
short by श्वेता भारती / 11:43 am on 25 Jan
जन सुराज पार्टी के संयोजक प्रशांत किशोर ने पटना में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में पिछड़े समाज के 70 लोगों को टिकट देने का एलान किया है। उन्होंने कहा है कि पार्टी उन्हें चुनाव लड़ने के लिए संसाधन भी मुहैया कराएगी। बकौल प्रशांत, एनडीए व महागठबंधन दोनों मिलकर भी पिछड़े समाज के 70 लोगों को टिकट नहीं दे सकते हैं।
short by हिमांशु श्रीवास्तव / 11:54 am on 25 Jan
मुंबई में 78-वर्षीय एक बुज़ुर्ग महिला का रेप करने के आरोप में 20-वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। महिला के परिजन ने बताया कि वह डिमेंशिया व मेमोरी लॉस की बीमारी से पीड़ित है और जब वह सो रही थी तब आरोपी ने घर में घुसकर घटना को अंजाम दिया। सीसीटीवी फुटेज से मामले का खुलासा हुआ है।
short by श्वेता भारती / 10:48 am on 25 Jan
कानपुर (यूपी) में शुक्रवार को रामा मेडिकल कॉलेज में मरीज़ों को देख रही 26 वर्षीय महिला इंटर्न डॉक्टर स्नेहा पाठक अचानक अचेत होकर ज़मीन पर गिर गई जिसके बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया। स्नेहा एमबीबीएस फाइनल इयर की छात्रा थी और कॉलेज में इंटर्नशिप कर रही थी। हार्ट अटैक से मौत की आशंका जताई जा रही है।
short by प्रियंका वर्मा / 11:22 am on 25 Jan
प्रयागराज के महाकुंभ में मेले के अधिकारी विजय किरण आनंद ने बताया है कि 73 देशों के राजनयिक पहली बार 1 फरवरी को संगम में स्नान करने आ रहे है। इनमें रूस और यूक्रेन के राजदूत भी शामिल हैं। इन राजनयिकों में जापान, अमेरिका, जर्मनी, नीदरलैंड, कैमरून, कनाडा, स्विट्ज़रलैंड, स्वीडन, पोलैंड और बोलिविया के राजदूत भी शामिल हैं।
short by श्वेता यादव / 10:25 am on 25 Jan
नोएडा (उत्तर प्रदेश) में फ्लैट बेचने के नाम पर कथित रूप से ठगी करने के आरोप में एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक, आधा दर्जन से अधिक लोगों ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि आरोपियों ने पतवारी गांव में फ्लैट देने के नाम पर कई लोगों से करोड़ों रुपए ठगे हैं।
short by श्वेता यादव / 10:45 am on 25 Jan
अदाणी समूह ने श्रीलंका के मन्नार व पूनरी में उसकी 484 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजनाएं रद्द होने की खबरों को ‘झूठा और भ्रामक’ करार दिया है। बकौल समूह, वह श्रीलंका के ग्रीन एनर्जी सेक्टर में एक अरब डॉलर निवेश करने के लिए प्रतिबद्ध है और श्रीलंकाई कैबिनेट द्वारा 2024 में स्वीकृत टैरिफ का रीवैल्यूएशन सामान्य समीक्षा प्रक्रिया है।
short by हिमांशु श्रीवास्तव / 10:47 am on 25 Jan
अमेरिका में वाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलीन लीविट ने कहा है कि अमेरिका से अवैध अप्रवासियों के निर्वासन की उड़ानें शुरू हो गई हैं और राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप दुनिया को एक मज़बूत संदेश दे रहे हैं। उन्होंने कहा, "हमने 538 अपराधियों को गिरफ्तार किया है जिनमें एक संदिग्ध आतंकवादी और ट्रेन डी अरागुआ गिरोह के 4 सदस्य शामिल हैं।"
short by श्वेता यादव / 10:56 am on 25 Jan
भीलवाड़ा जिले के मांडल थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे-79 के भदाली खेड़ा ओवरब्रिज पर शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई। इस हादसे में एनएचएआई (नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया) के एक कर्मी की मौत हो गई। जबकि दो अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। इसकी पूरी घटना हाइवे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
short by News Hindi / 08:00 am on 25 Jan
Load More
For the best experience use inshorts app on your smartphone