For the best experience use Mini app app on your smartphone
बिहार कैबिनेट की बैठक में मंगलवार को कुुल 43 प्रस्तावों पर मुहर लगी जिनमें महिलाओं को राज्य की सभी सरकारी सेवाओं/ संवर्गों के सभी स्तरों के पदों पर सीधी नियुक्ति में 35% आरक्षण देने का फैसला शामिल है। यह फायदा केवल बिहार की मूल निवासी महिलाओं को मिलेगा। वहीं, रोज़गार दिलाने के लिए बिहार युवा आयोग का गठन किया जाएगा।
short by अपर्णा / 01:07 pm on 08 Jul
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पटना (बिहार) में नामी बिज़नेसमैन गोपाल खेमका की हत्या करवाने के मास्टरमाइंड को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बकौल रिपोर्ट्स, आरोपी का नाम अशोक साव है जो पहले दुकान में सरिया बेचता था और अब वह बड़ा बिल्डर है। पूरे मामले में लाखों रुपए की सुपारी देने की बात सामने आई है।
short by अपर्णा / 12:41 pm on 08 Jul
₹23 लाख की एकमुश्त फीस वाले यूएई के 'गोल्डन वीज़ा' के आवेदकों को यूएई की संस्कृति/व्यापार/विज्ञान आदि में उनके योगदान के आधार पर स्वीकृति मिलेगी। निवेशकों को यूएई-मान्यता प्राप्त फंड में ₹4.67 करोड़ का निवेश करना होगा, उद्यमी के पास ₹1.17 करोड़ का व्यवसाय होना चाहिए और डॉक्टरों-वैज्ञानिकों जैसे पेशेवरों को यूएई के सरकारी निकायों से अनुमति की आवश्यकता होगी।
short by आयुषी श्रीवास्तव / 01:11 pm on 08 Jul
दिल्ली पुलिस ने रेलवे स्टेशनों से नीले-काले रंग के बैग-ब्रीफकेस चुराने वाले गैंग का खुलासा कर 4 चोरों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से चोरी के करीब 12 बैग-ब्रीफकेस बरामद किए हैं। बकौल पुलिस, चोर नीले-काले रंग के बैग इसलिए चुराते थे क्योंकि ये रंग सामान्य होते हैं और सीसीटीवी फुटेज में इनकी पहचान करना मुश्किल होता है।
short by अपर्णा / 12:51 pm on 08 Jul
महाराष्ट्र के नागपुर स्थित 600 मेगावाट क्षमता वाला थर्मल पावर प्लांट अब एक नई ऊर्जा कंपनी के हाथों में है। ₹4,000 करोड़ में अधिग्रहण के बाद यह प्रोजेक्ट फिर से चालू होगा। इन्सॉल्वेंसी प्रक्रिया के तहत मिली मंजूरी के बाद यह कदम देश की बिजली ज़रूरतों को पूरा करने में मददगार साबित होगा।
short by / 12:56 pm on 08 Jul
इन्फ्यूयेंसर रॉकी सागू कैपिटल के मुताबिक, हरियाणा का मशहूर अमरीक सुखदेव ढाबा बिना प्रचार के सालाना ₹100 करोड़ कमाता है। इनकी सफलता का कारण शुरुआत में ट्रक ड्राइवर्स को मुफ्त खाना खिलाकर उनका भरोसा जीतना है। दूसरा, इनके मालिक आज भी खाने का स्वाद खुद चखते हैं। तीसरा, रोज़ाना ग्राहकों को खाना खिलाने का औसतन TAT 45 मिनट है।
short by श्वेता यादव / 12:32 pm on 08 Jul
एजबैस्टन टेस्ट में आकाश दीप के जो रूट को बोल्ड आउट करने पर विवाद के बाद एमसीसी ने स्पष्टीकरण जारी किया है। कई लोगों ने दावा किया था कि गेंद बैकफुट नो-बॉल थी। एमसीसी ने इसे वैध बताते हुए कहा, "जिस समय आकाश का पैर पहली बार ज़मीन पर लगा...बैकफुट अंदर था और वह...रिटर्न क्रीज़ को नहीं छू रहा था।"
short by नूतन कुमार गुप्ता / 12:39 pm on 08 Jul
केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने 17 दवाओं की सूची जारी की है जिन्हें एक्सपायर होने पर टॉयलेट में बहा देना चाहिए। इनमें फेंटेनाइल, फेंटेनाइल साइट्रेट, डायज़ेपाम, ब्यूप्रेनोर्फिन, मॉर्फिन सल्फेट, हाइड्रोकोडोन बिटार्ट्रेट, टेपेंटडोल, ऑक्सीकोडोन, सोडियम ऑक्सीबेट, मिथाइलफेनिडेट और मेपेरीडिन हाइड्रोक्लोराइड शामिल हैं। ये एक्सपायर्ड दवाएं इंसानों और जानवरों के लिए खतरनाक हो सकती हैं।
short by Monika sharma / 12:50 pm on 08 Jul
आंध्र प्रदेश के सरकारी स्कूल के 2 शिक्षकों ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में अधिक अंक पाने वाले 7 छात्रों को हवाई यात्रा करवाई है। इसको मंडल शिक्षा अधिकारी मल्ला रेडी ने प्रायोजित किया और कलेक्टर वी विनोद कुमार ने मदद की। यात्रा में शामिल एक छात्रा ने कहा, "हमने जीवन में पहले कभी कार में भी यात्रा नहीं की थी।"
short by रुखसार अंजुम / 12:25 pm on 08 Jul
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने विंबलडन में सोमवार को टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच का मैच देखा। कोहली ने मैच की एक तस्वीर इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर भी शेयर की। मैच में जीत के बाद जोकोविच ने अपना समर्थन करने के लिए कोहली और अनुष्का का शुक्रिया अदा किया।
short by नूतन कुमार गुप्ता / 12:36 pm on 08 Jul
अवैध तरीके से धर्मांतरण कराने वाले गैंग के सरगना जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा की बलरामपुर (यूपी) स्थित कोठी को मंगलवार को प्रशासन ने बुलडोज़र से ढहाने का काम शुरू कर दिया। बकौल प्रशासन, यह कोठी सरकारी ज़मीन पर अतिक्रमण कर बनाई गई है। इस कोठी की कीमत ₹3 करोड़ बताई जा रही है और मौके पर भारी पुलिस तैनात है।
short by उमंग शुक्ला / 12:48 pm on 08 Jul
अंबेडकर नगर (यूपी) में 11 साल से बंद पड़े एक सरकारी आवास से ₹22.48 लाख के पुराने नोट मिले हैं। 2014 में इस घर में रहने वाले एसीएमओ की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी और तब से यह आवास बंद था। गौरतलब है, मरम्मत के लिए इस आवास को ज़िलाधिकारी की अनुमति के बाद खोला गया था।
short by नूतन कुमार गुप्ता / 12:52 pm on 08 Jul
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के पिता दाउ लाल वैष्णव का मंगलवार को जोधपुर (राजस्थान) एम्स में 81 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। एम्स जोधपुर ने इसकी जानकारी देते हुए कहा, "वह पिछले कुछ दिनों से गंभीर रूप से बीमार थे और एम्स में उनका इलाज चल रहा था। हरसंभव प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।"
short by रुखसार अंजुम / 01:08 pm on 08 Jul
मुरादाबाद (यूपी) में एक नाबालिग द्वारा ट्रेन के टॉयलेट में बच्चे को जन्म देने के बाद रिश्तेदार उसे एक ट्रेन के जनरल कोच में छोड़कर चले गए। लड़की के रिश्तेदार उसे डिलीवरी के लिए बिहार से दिल्ली ले जा रहे थे लेकिन उसे प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। पुलिस के मुताबिक, लड़की के पिता ने ही उसका रेप किया था।
short by Monika sharma / 12:46 pm on 08 Jul
वैशाली (बिहार) में रविवार को रेस्‍क्‍यू के दौरान कोबरा सांप के डसने के 2 मिनट बाद ही मशहूर स्नेकमैन जेपी यादव की मौत हो गई थी जिसका वीडियो सामने आया है। सांप के डसने के बाद भी जेपी उसे पकड़ते रहे और कुछ सेकेंड बाद वह ज़मीन पर गिर पड़े। वहां मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे और वीडियो बनाते रहे।
short by उमंग शुक्ला / 12:42 pm on 08 Jul
अदाणी पावर लिमिटेड (एपीएल) ने ₹4,000 करोड़ के कुल निवेश से विदर्भ इंडस्ट्रीज़ पावर लिमिटेड (वीआईपीएल) का अधिग्रहण पूरा कर लिया है। वहीं, मंगलवार को अदाणी पावर के शेयर शुरुआती कारोबार के दौरान 3% की तेज़ी के साथ ₹615 पर पहुंच गए। इस अधिग्रहण के बाद अदाणी पावर की परिचालन क्षमता अब 18,150 मेगावाट तक पहुंच गई है।
short by रुखसार अंजुम / 12:45 pm on 08 Jul
टाटा समूह की टाइटन कंपनी लिमिटेड के शेयर मंगलवार को 5% से अधिक लुढ़ककर ₹3,478 के स्तर पर पहुंच गए। कंपनी के शेयरों में यह तेज़ गिरावट पहली तिमाही के बिज़नेस अपडेट के बाद आई। हालांकि, ब्रोकरेज हाउसेज़ के मुताबिक, टाइटन के शेयरों में 17% तक तेज़ी आ सकती है। सीएलएसए ने टाइटन के शेयरों को आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है।
short by Tanya Jha / 12:16 pm on 08 Jul
फार्मा कंपनी नेक्टर लाइफसाइंसेज़ लिमिटेड ने अपने कोर बिज़नेस डिवीजन को ₹1,270 करोड़ में बेचने का एलान किया है। कंपनी ने कहा कि यह सौदा कारोबार को व्यवस्थित, वित्तीय सेहत को मज़बूत करने और शेयरहोल्डर्स के निवेश की वैल्यू बढ़ाने की लॉन्ग टर्म स्ट्रैटेजी का हिस्सा है। इस एलान के बाद कंपनी के शेयर 20% टूटकर ₹18.53 पर आ गए।
short by Tanya Jha / 12:45 pm on 08 Jul
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) में डिप्टी जनरल मैनेजर (टेक्निकल) के 30 पदों पर भर्ती निकली है जिसके लिए उम्मीदवार वेबसाइट nhai.gov.in पर जाकर 23 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवार को लेवल 12 के तहत ₹78,800 से लेकर ₹2 लाख तक का मासिक वेतन मिलेगा। उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में ग्रैजुएट होना चाहिए।
short by प्रियंका वर्मा / 12:43 pm on 08 Jul
भारतीय टीम SENA देशों (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में सबसे ज़्यादा टेस्ट मैच जीतने वाली एशिया की पहली क्रिकेट टीम बन गई है। भारतीय टीम ने इन 4 देशों में कुल 30 मुकाबले जीतकर पाकिस्तान को पीछे छोड़ दिया है। पाकिस्तान ने इन देशों में 29 और श्रीलंका ने 9 मैच जीते हैं।
short by रुखसार अंजुम / 12:37 pm on 08 Jul
सपा नेता एसटी हसन ने यूपी में कांवड़ यात्रा पर कहा है कि अखिलेश यादव की सरकार में कांवड़ यात्रा आराम से होती थी और कभी किसी समुदाय को नीचा नहीं दिखाया गया। उन्होंने कहा, "सरकार को कांवड़ यात्रा के लिए अलग रास्ते बनाने चाहिए जिसपर सिर्फ कांवड़िए ही चलें।" उन्होंने कहा, "कई कांवड़िए तेज़ आवाज़ में गाने बजाते हैं।"
short by प्रियंका वर्मा / 12:56 pm on 08 Jul
झांसी (उत्तर प्रदेश) में एक शख्स ने एक कुत्ते को स्कूटर से बांधकर उसे सड़क पर 1 किलोमीटर तक घसीटा जिससे उसकी मौत हो गई। घटना का एक वीडियो ऑनलाइन सामने आया है जिसमें शख्स ने कुत्ते के दोनों पैर रस्सी से स्कूटर पर बांध रखे हैं। पुलिस के मुताबिक, आरोपी की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
short by श्वेता यादव / 01:05 pm on 08 Jul
मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में अमरकंटक से लौटते वक्त एक कार पानी के तेज बहाव में बह गई। हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्य– चंद्रशेखर यादव, पत्नी प्रीति यादव और दो बच्चों (रियांश और शिवी) की मौत हो गई। स्थानीय लोगों की चेतावनी के बावजूद कार आगे बढ़ाई गई। सभी शव रेस्क्यू ऑपरेशन में बरामद हुए हैं।
short by News Hindi / 02:01 am on 08 Jul
बेगूसराय (बिहार) के सिंघौल थाना क्षेत्र में प्रेम-प्रसंग के कारण 24 वर्षीय मोहम्मद तारीफ की बेरहमी से पिटाई के बाद मौत हो गई। युवक की हालत गंभीर थी और इलाज के दौरान उसकी मौत हुई। मां ने एफआईआर दर्ज कराई थी। मौत के बाद लोगों ने सड़क जाम कर विरोध किया, जिसे पुलिस ने कार्रवाई के आश्वासन पर समाप्त कराया।
short by News Hindi / 04:01 am on 08 Jul
इटावा (यूपी) के निगोही गांव में एक घंटे के भीतर दो सगे भाइयों की मौत हो गई। छोटा भाई सत्यवीर गंग नहर में डूब गया, जबकि बड़ा भाई राजीव भाई की खबर सुनकर ट्रेन से लौटते समय गिरकर मर गया। पिता की पहले ही कैंसर से मौत हो चुकी थी। अब दो बेटों की मौत से परिवार में मातम है।
short by News Hindi / 10:00 pm on 07 Jul
Load More
For the best experience use inshorts app on your smartphone