For the best experience use Mini app app on your smartphone
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने ईरान-इज़रायल टकराव के बीच कहा है कि अमेरिकी सेना ने ईरान के तीन परमाणु ठिकानों- फोर्दो, नतांज और इस्फहान पर एयर स्ट्राइक की है। उन्होंने कहा, "सभी अमेरिकी विमान ईरान की हवाई सीमा से बाहर निकल चुके हैं और सुरक्षित लौट रहे हैं।" उन्होंने कहा, "दुनिया की कोई और सेना ऐसा नहीं कर सकती थी।"
short by Monika sharma / 07:23 am on 22 Jun
प्रेमानंद महाराज ऑटोसोमल डोमिनेंट पॉलीसिस्टिक किडनी डिज़ीज़ से पीड़ित हैं। इसमें मरीज की किडनियों में सिस्ट/गांठ बनने लगती है जिससे किडनी का साइज़ बढ़ने लगता है, किडनियां डैमेज होने लगती हैं और किडनी फेलियर की समस्या होती है। इसके लक्षणों में सिरदर्द, पीठ, पेट के निचले हिस्से, पसलियों व कूल्हों में दर्द और पेशाब में खून आना हो सकता है।
short by चंद्रमणि झा / 07:15 am on 22 Jun
अमेरिका द्वारा ईरान के परमाणु ठिकानों पर एयर स्ट्राइक किए जाने के बाद इज़रायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की तारीफ की है। उन्होंने कहा, "राष्ट्रपति ट्रंप और मैं अक्सर कहते हैं- 'शांति ताकत के ज़रिए आती है'। पहले ताकत दिखाई जाती है, फिर शांति आती है। आज...ट्रंप और अमेरिका ने पूरी ताकत से कार्रवाई की है।"
short by Monika sharma / 08:13 am on 22 Jun
अंतराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर शनिवार को रियासी (जम्मू-कश्मीर) प्रशासन, उत्तर रेलवे व सीआरपीएफ के अधिकारियों और स्थानीय निवासियों ने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज 'चिनाब ब्रिज' पर योगाभ्यास किया। इसका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें लोग अलग-अलग आसन करते दिख रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6-जून को चिनाब ब्रिज का उद्घाटन किया था।
short by Vipranshu / 09:59 pm on 21 Jun
ग्रीस में आमतौर पर मंगलवार और शुक्रवार को शादियां नहीं होती हैं। मंगलवार को कॉन्स्टैंटिनोपल पर हमले और बीजान्टिन साम्राज्य के पतन से जोड़ा जाता है जबकि शुक्रवार को ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाया गया था इसलिए इन दोनों दिनों को ग्रीस के लोग अशुभ मानते हैं। ग्रीस में शादी के लिए शुभ दिन शनिवार-रविवार को मानते हैं।
short by ऋषि राज / 10:49 pm on 21 Jun
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अगर सामान्य रूप से ट्रेन के डीज़ल इंजन के माइलेज की बात की जाए तो 12 डिब्बों वाली पैसेंजर ट्रेन का इंजन 6-लीटर/किलोमीटर चलता है। अगर 12 डिब्बे वाली एक्सप्रेस ट्रेन की बात करें तो यह 4.5 लीटर डीज़ल में यह एक किलोमीटर चलता है। कोई भी ट्रेन एक लीटर में 1 किलोमीटर नहीं चलती है।
short by शुभम गुप्ता / 07:00 am on 22 Jun
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की 'प्रतिभा सेतु' योजना का लाभ कई परीक्षाओं में पास हुए उम्मीदवारों को मिलेगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, इनमें 'सिविल सर्विसेज़ एग्ज़ाम', 'इंडियन फॉरेस्ट सर्विस एग्ज़ाम', 'सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स एग्ज़ाम', 'इंजीनियरिंग सर्विसेज़ एग्ज़ाम', 'कम्बाइंड जियो साइंटिस्ट एग्ज़ामिनेशन', 'सीडीएस एग्ज़ाम', 'इंडियन इकोनॉमिक सर्विस' और 'कम्बाइंड मेडिकल सर्विस एग्ज़ाम' शामिल हैं।
short by शुभम गुप्ता / 07:05 am on 22 Jun
दक्षिण कोरियाई वैज्ञानिकों ने पाया है कि एक्सरसाइज़ से CLCF1 नामक प्रोटीन निकलता है जो मांसपेशियों-हड्डियों की ताकत में उम्र से संबंधित गिरावट को उलटने में मदद करता है। अध्ययन के अनुसार, यह प्रोटीन रक्तप्रवाह में खासकर रिज़िस्टेंस ट्रेनिंग के दौरान बढ़ता है। जब बड़े चूहों को यह प्रोटीन दिया गया तो उनकी मसल स्ट्रेंथ और बोन डेंसिटी बढ़ गई।
short by Monika sharma / 07:00 am on 22 Jun
इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ लीड्स टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 209/3 का स्कोर बना लिया है। जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट लिए। इससे पहले दिन में भारत अपनी पहली पारी में 471 रन पर ऑल-आउट हो गया जिसमें ऋषभ पंत ने अपना सातवां टेस्ट शतक बनाया। जॉश टंग और बेन स्टोक्स ने 4-4 विकेट लिए।
short by उमंग शुक्ला / 08:25 am on 22 Jun
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा राज्य में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत बुज़ुर्गों, विकलांगों और विधवाओं को मिलने वाली पेंशन में बढ़ोतरी की घोषणा किए जाने पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, "महागठबंधन सरकार आ रही है इससे हो रही टेंशन इसलिए एनडीए के नकलची हमारी घोषणाओं की नकल कर बढ़ा रहे पेंशन।"
short by प्रियंका वर्मा / 08:20 am on 22 Jun
केंद्र सरकार ने रूफटॉप सोलर इंस्टॉलेशन को बढ़ावा देने के लिए ₹2.3 करोड़ का स्टार्टअप इनोवेशन चैलेंज लॉन्च किया है। इसका उद्देश्य ग्रीन टेक, एआई, ब्लॉकचेन, फिनटेक, एनर्जी हार्डवेयर और वेस्ट मैनेजमेंट जैसे क्षेत्रों में नवाचार कर रहे स्टार्टअप्स को बढ़ावा देना है। यह पहल देश में सोलर एनर्जी के इस्तेमाल को लोकप्रिय बनाने के लिए शुरू की गई है।
short by Vipranshu / 10:33 pm on 21 Jun
उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर में ज़िला पंचायत अध्यक्ष राजू कनौजिया को बीते दिनों वाराणसी स्थित उनके आवास में एक सांप ने काट लिया जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया। कनौजिया ने 'अमर उजाला' को बताया कि उन्हें 5वीं बार सांप ने काटा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, कनौजिया को काटने वाले सांप की मौत हो गई थी।
short by खुशी / 10:45 pm on 21 Jun
सीबीआई ने टाटा की टाटा कंसल्टिंग इंजीनियर्स व जवाहरलाल नेहरू पोर्ट अथॉरिटी (जेएनपीटी) के पूर्व अधिकारियों के खिलाफ ₹800 करोड़ की अनियमितताओं का मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने अलग-अलग चट्टानों की ड्रेजिंग परियोजना के लिए एक ही रेट तय कर ₹557 करोड़ का घाटा कराया। वहीं, 14 की बजाय 15 मीटर गहराई चुनी जिससे ₹1,163 करोड़ का नुकसान हुआ।
short by Vipranshu / 10:55 pm on 21 Jun
'द टेलीग्राफ' की रिपोर्ट के अनुसार, वेनिस में एमेज़ॉन के संस्थापक व अरबपति जेफ बेज़ोस और उनकी मंगेतर लॉरेन सैंचेज़ की शादी में $16 मिलियन (करीब ₹139 करोड़) खर्च होगा। अलग-अलग वेन्यू की सजावट और फूलों पर ₹8 करोड़, वेडिंग प्लानर पर ₹26 करोड़ और आयोजन स्थलों पर ₹17 करोड़ खर्च होंगे जबकि सैंचेज़ की ड्रेस ₹13 करोड़ की होगी।
short by चंद्रमणि झा / 09:50 pm on 21 Jun
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को मुंबई में आयोजित महाराष्ट्र रेडियो फेस्टिवल के दौरान मशहूर गायिका आशा भोसले की मौजूदगी में उनका प्रसिद्ध गाना 'अभी न जाओ छोड़कर' गाया। गाने के दौरान आशा भोसले मुस्कुराती हुई नज़र आईं। कार्यक्रम में आशा भोंसले के नाम पर 'महाराष्ट्र आशा रेडियो गौरव अवॉर्ड' की घोषणा भी की गई।
short by ऋषि राज / 10:48 pm on 21 Jun
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने दो बाज़ार संचालकों शिवप्रसाद पटिया और अलकेश नरवरे पर 3 साल के लिए ट्रेडिंग करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। दोनों पर आरोप है कि उन्होंने कुछ शेयरों में नकली मांग पैदा की और निवेशकों को धोखा दिया। साथ ही उन्हें ₹4.83 करोड़ की अवैध कमाई को लौटाने का आदेश दिया गया है।
short by हिमांशु श्रीवास्तव / 10:54 pm on 21 Jun
लीड्स में भारत-इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद इंग्लैंड का स्कोर 209/3 रहा जो भारत की पहली पारी से 262 रन पीछे है। भारतीय बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल (101), शुभमन गिल (147), और ऋषभ पंत (134) ने शतकीय पारी खेली। वहीं, इंग्लैंड के तीनों विकेट जसप्रीत बुमराह ने झटके।
short by ऋषि राज / 11:52 pm on 21 Jun
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने इंडिया टीवी के साथ इंटरव्यू में कहा है कि भारत को पहलगाम आतंकी हमले के चारों हत्यारों के मारे जाने तक 'ऑपरेशन सिंदूर' जारी रखना चाहिए। उन्होंने कहा, "अगर पाकिस्तान ने दोबारा हिमाकत की तो इस बार बहुत महंगा साबित होगा।" बकौल ओवैसी, पाकिस्तान हमेशा झूठ फैलाता है और उनकी सेना ड्रामेबाज़ी करती है।
short by रुखसार अंजुम / 08:30 am on 22 Jun
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चिंताएं बढ़ा दी हैं। उन्होंने 'एनडीए के चुनाव जीतने पर सीएम कैंडिडेट कौन होगा' के सवाल पर कहा कि यह समय बताएगा। हालांकि, गृह मंत्री ने यह भी कहा कि एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगी।
short by हिमांशु श्रीवास्तव / 10:23 pm on 21 Jun
महाराष्ट्र के स्कूल में विद्यार्थियों से भरी क्लास में एक शिक्षक के सोने और खर्राटे लेने का वीडियो ऑनलाइन सामने आया है। वीडियो में एक शख्स एक छात्रा से पूछता है कि शिक्षक कितनी देर से सो रहे हैं और वह जवाब देती है कि आधे घंटे से। क्षेत्रीय शिक्षा अधिकारी ने कहा है कि मामले की जांच की जाएगी।
short by ऋषि राज / 10:17 pm on 21 Jun
दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने स्नातक के एडमिशन फॉर्म में 'मातृभाषा' के सेक्शन में 'उर्दू' के बदले 'मुस्लिम' लिखे जाने पर माफी मांगी है। डीयू ने X पर लिखा, "दिल्ली विश्वविद्यालय प्रवेश फॉर्म में अनजाने में हुई गलती के लिए ईमानदारी से खेद व्यक्त करता है। हम आपकी चिंताओं को समझते हैं और उन्हें दूर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"
short by रघुवर झा / 10:30 pm on 21 Jun
एअर इंडिया की बेंगलुरु और चेन्नई से आईं 2 फ्लाइट्स यात्रियों का सामान लोड किए बिना पटना पहुंच गईं जिसके बाद एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा हुआ। एयरलाइन ने कहा कि बारिश के चलते कार्गो का वजन बढ़ गया था इसलिए सामान को विमान में नहीं रखा जा सका। बकौल यात्री, उन्हें इसके बारे में पहले जानकारी नहीं दी गई थी।
short by हिमांशु श्रीवास्तव / 09:52 pm on 21 Jun
रायगढ़ा (ओडिशा) में अनुसूचित जनजाति समुदाय की युवती के अनुसूचित जाति वर्ग के युवक से प्रेम विवाह करने पर उसके परिवार के 40 लोगों द्वारा मुंडन कराए जाने का मामला सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ग्रामीणों ने युवती के परिवार पर दबाव डाला था कि अगर उन्हें गांव में रहना है तो उन्हें शुद्धिकरण की प्रक्रिया से गुज़रना होगा।
short by रघुवर झा / 09:52 pm on 21 Jun
कर्नाटक सरकार ने सोशल मीडिया पर फर्ज़ी खबरें फैलाने पर दोषी पाए जाने वालों के लिए 7 साल की जेल की सज़ा व ₹10 लाख तक के जुर्माने का प्रस्ताव रखा है। इस बिल को 'कर्नाटक मिसइनफॉर्मेशन ऐंड फेक न्यूज़ प्रोहिबिशन बिल, 2025' नाम दिया गया है। बकौल रिपोर्ट्स इसे अगली कैबिनेट बैठक में पेश किए जाने की संभावना है।
short by हिमांशु श्रीवास्तव / 10:37 pm on 21 Jun
बाज़ार नियामक सेबी के चेयरमैन तुहिन कांत पांडे ने एसएमई आईपीओ में बढ़ते हेरफेर पर चिंता जताते हुए कहा कि बाज़ार में यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा, "हम सतर्क हैं और आगे और सख्त कार्रवाई करेंगे।" एसएमई आईपीओ में धांधली, फंड साइफनिंग और गलत डिस्क्लोजर जैसे मामलों पर सेबी ने पहले ही कई आदेश जारी किए हैं।
short by ऋषि राज / 11:08 pm on 21 Jun
Load More
For the best experience use inshorts app on your smartphone