For the best experience use Mini app app on your smartphone
अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' फिल्म 'लवयापा' के बाद 2025 की दूसरी सबसे खराब ओपनर बन गई है। फिल्म ने शुक्रवार को पहले दिन ₹1.5 करोड़ की कमाई की जबकि 'लवयापा' का पहले दिन का कलेक्शन ₹1.15 करोड़ रहा। कथित तौर पर, फिल्म ₹60 करोड़ के बजट में बनी है।
short by आकांक्षा / 08:57 am on 23 Feb
अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने भारत में महिलाओं के खिलाफ हिंसा के बारे में खुलकर बात की है। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "आज भारत में एक महिला के रूप में...मैं डरी हुई हूं। मुझे डर लगता है जब मुंबई में रहने वाली मेरी छोटी कज़न रात 11 बजे तक घर नहीं आती। मैं घबरा जाती हूं।"
short by आकांक्षा / 08:34 am on 23 Feb
सिंगर उदित नारायण एक कॉन्सर्ट में फीमेल फैन्स को किस करने के बाद दूसरे विवाद में फंस गए हैं। उनकी पहली पत्नी ने उनके खिलाफ बिहार राज्य मानवाधिकार आयोग और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने याचिका दर्ज करवाई। उदित की पत्नी ने कहा कि वह उनके साथ रहना चाहती हैं। हालांकि, उदित ने पहली पत्नी को साथ रखने से मना किया।
short by तान्या झा / 07:44 pm on 22 Feb
ऐक्ट्रेस रेखा हाल ही में दिवंगत अभिनेता राज कपूर के नाती आदर जैन और अलेखा आडवाणी की शादी में शामिल हुईं जहां वह 20 साल पहले पहनी गई साड़ी को दोबारा पहनी नज़र आईं। ऑनलाइन सामने आई तस्वीरों में नज़र आया कि रेखा ने यह साड़ी ऐक्टर अमिताभ बच्चन व रानी मुखर्जी अभिनीत फिल्म 'ब्लैक' के प्रीमियर पर पहनी थी।
short by तान्या झा / 08:46 pm on 22 Feb
सेलिब्रिटी न्यूट्रिशनिस्ट रुजुता दिवेकर ने कहा है कि सान्या मल्होत्रा की फिल्म 'मिसेज़' देखकर लोग इसलिए ट्रिगर हो रहे हैं क्योंकि पहली बार उन्हें पता चला है कि चुप रहने, मुस्कुराने वाली और सेवा करने वाली लड़कियों के अंदर गुस्सा भरा होता है। उन्होंने कहा, "आभार-प्रशंसा...बिना सब मज़दूरी है।" फिल्म में एक लड़की पर ससुराल की ज़िम्मेदारियां दिखाई गई हैं।
short by Monika sharma / 04:41 pm on 22 Feb
श्रीमा राय एक ब्लॉगर और डिजिटल क्रिएटर हैं और अभिनेत्री ऐश्वर्या राय के भाई आदित्य राय की पत्नी हैं। बैंकर रह चुकीं श्रीमा ने 2009 में मिसेज़ इंडिया ग्लोब टाइटल जीता था और मिसेज़ इंडिया पैजेंट में दूसरे स्थान पर आई थीं। हाल ही में ट्रोलिंग का शिकार हुईं और 2 बच्चों की मां श्रीमा स्थानीय ब्रैंड्स की समर्थक हैं।
short by शुभम गुप्ता / 07:00 am on 23 Feb
अभिनेता कुणाल खेमू ने श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) में बचपन में उनके घर के नीचे हुए विस्फोट को याद कर कहा है, "मैं चचेरे भाई संग ताश खेल रहा था। झटके से पीछे गिरा...कुछ सुनाई नहीं दे रहा था।" उन्होंने कहा, "किसी फिल्म के सीन जैसा लगा।" बकौल कुणाल, पथराव का डर रहता था, शाम को घर की लाइट नहीं जलाते थे।
short by तान्या झा / 08:14 pm on 22 Feb
बिहार के शिक्षाविद खान सर ने एक कार्यक्रम में बताया है कि वह ज़्यादा भोजपुरी फिल्में नहीं देखते हैं। उन्होंने इसकी वजह बताते हुए कहा, "अब भोजपुरी के अच्छे कलाकार रहे नहीं...बड़े-बड़े कलाकार राजनीति में चले गए...(भोजपुरी गाने) शरीर के अंगों से बाहर नहीं आ पा रहे हैं...'पेट पर हेलीकॉप्टर उतार देंगे', कोई स्टैंडर्ड ही नहीं है।"
short by नूतन कुमार गुप्ता / 03:50 pm on 22 Feb
'दाने-दाने में केसर का दम' वाले विज्ञापन को लेकर कोटा (राजस्थान) की ज़िला अदालत ने एक पान मसाला कंपनी, अभिनेता शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ को नोटिस भेजे हैं। एक परिवाद में कहा गया है कि केसर का दम बताकर युवाओं को गुमराह किया जा रहा है लेकिन पान मसाला में केसर होने का प्रमाण नहीं है।
short by Monika sharma / 08:40 pm on 22 Feb
एलन मस्क के 13वें बच्चे की मां होने का दावा करने वाली इन्फ्लुएंसर ऐश्ली सेंट क्लेयर ने बच्चे की सोल कस्टडी के लिए न्यूयॉर्क में मुकदमा दायर किया है। बकौल ऐश्ली, बच्चे के जन्म के समय मस्क मौजूद नहीं थे और बच्चे से केवल तीन बार मिले हैं। ऐश्ली ने बच्चे के साथ मस्क की तस्वीर भी शेयर की है।
short by Monika sharma / 07:49 pm on 22 Feb
कॉमेडियन समय रैना के शो 'इंडियाज़ गॉट लेटेंट' में यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया की माता-पिता के सेक्स पर विवादित टिप्पणी पर विवाद के बाद रैना ने यूट्यूब पर पहला मेंबर्स ऑनली पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने केवल एक रेड हार्ट और एक हग इमोजी पोस्ट किया जिसे हज़ारों लाइक्स मिले हैं। विवादित टिप्पणी मामले में उन्हें पुलिस ने समन भेजा था।
short by वेद प्रकाश शर्मा / 09:50 pm on 22 Feb
दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर ने अपनी बाज़ू पर टैटू बनवाया है। उन्होंने सबसे ऊपर पंजाबी में 'शुभदीप सिंह सिद्धू' और नीचे मूसेवाला की जन्मतिथि व पिछले साल जन्मे दूसरे बेटे की जन्मतिथि लिखवाई है। 'सोनू टैटूज़' के इंस्टाग्राम पेज पर वीडियो शेयर किए गए हैं जिनमें एक टैटू आर्टिस्ट उनकी बाज़ू पर टैटू बनाता दिखा।
short by Monika sharma / 03:50 pm on 22 Feb
सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म 'सनम तेरी कसम' बॉक्स ऑफिस पर री-रिलीज़ के बाद सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इससे पहले यह रिकॉर्ड 'तुम्बाड' के पास था लेकिन 'सनम तेरी कसम' ने इसे पछाड़कर पहले पायदान पर कब्ज़ा कर लिया है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 16 दिनों में दुनियाभर में ₹32+ करोड़ की कमाई की है।
short by श्वेता यादव / 09:20 pm on 22 Feb
बकौल रिपोर्ट्स, आज भी सुपरस्टार राज कपूर, दिलीप कुमार, राजेश खन्ना व शाहरुख खान के पुश्तैनी घर पाकिस्तान के पेशावर में हैं तो गोविंदा का घर गुजरांवाला में है। 1947 में बंटवारे के बाद इन ऐक्टर्स का परिवार भारत में बस गया था। इनके अलावा मनोज कुमार, सुनील दत्त व देव आनंद का पुश्तैनी घर भी पाकिस्तान में स्थित है।
short by हिमांशु श्रीवास्तव / 04:08 pm on 22 Feb
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ऑरी ने 'एबीपी न्यूज़' के एक कार्यक्रम में होस्ट चेतन भगत के साथ 'अमीर होने के डार्क साइड' को लेकर बातचीत की। उन्होंने कहा, "मैं अपना बताऊं तो मैं बहुत बोर हो जाता हूं। आप कितने नए बैग्स और घड़ियां खरीदकर एक्साइटेड फील कर पाएंगे? और वेकेशन के बाद वेकेशन ये सब कुछ बोर करता है।"
short by रघुवर झा / 07:51 pm on 22 Feb
ऐक्ट्रेस निकिता दत्ता ने 'एबीपी न्यूज़' के एक कार्यक्रम में अपनी फिटनेस को लेकर कहा है, "एक अच्छी और हेल्दी लाइफस्टाइल के लिए मैंने 13 वर्षों से इंस्टेंट नूडल्स को हाथ नहीं लगाया है। कोई मैगी नहीं, बिस्किट्स भी नहीं खाए।" उन्होंने कहा, "फिटनेस के लिए डाइट, एक्सरसाइज़ और आराम इन तीनों पैरामीटर्स को बैलेंस करना होगा।"
short by रघुवर झा / 08:44 pm on 22 Feb
दिवंगत अभिनेता राजेश खन्ना की कथित प्रेमिका अनिता आडवाणी ने बताया है कि वह (राजेश खन्ना) अपने जीवन के अंतिम वर्ष में पूरा दिन रोते रहते थे। अनिता ने कहा, "उन्हें अपने घर 'आशीर्वाद' को बेचने के लिए ₹150 करोड़ का प्रस्ताव मिला था लेकिन उन्होंने मना कर दिया। उन्होंने कहा था कि 'मैं इसे संग्रहालय में बदलना चाहता हूं'।"
short by प्रियंका वर्मा / 07:44 pm on 22 Feb
टीवी ऐक्ट्रेस रोशनी वालिया ने बताया है कि हाल ही में बाइक से उनका ऐक्सीडेंट हुआ जिसमें वह बाल-बाल बच गईं। उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है, "मैं अभी बहुत दर्द में हूं। मेरी ड्रेस बाइक के टायर और चेन में फंस गई थी जिससे मेरे पैर में गंभीर चोट आई है। यह बहुत डरावना था। "
short by रघुवर झा / 09:06 pm on 22 Feb
फिल्ममेकर साजिद नाडियाडवाला की ‘हाउसफुल 5’ ऐक्टर अक्षय कुमार की अबतक सबसे महंगी फिल्म बन गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ₹375 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। बकौल रिपोर्ट्स, तरुण मनसुखानी और फरहाद सामजी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में संजय दत्त और जैकी श्रॉफ पुलिस की भूमिका में नज़र आएंगे।
short by ऋषि राज / 08:04 pm on 22 Feb
एबीपी के आइडियाज़ ऑफ इंडिया समिट 2025 में अभिनेता आमिर खान ने अपनी फिल्मों के सिलेक्शन को लेकर कहा है, "मैं एंटरटेनर हूं, सोशल टीचर नहीं।" उन्होंने कहा, "लोगों को सिनेमा घर में लेक्चर नहीं मजा चाहिए, लेकिन मैं कोशिश करता हूं कि फिल्म से लोगों को कुछ मैसेज भी मिले। हर पेशे का समाज में कुछ योगदान होता है।"
short by श्वेता यादव / 09:02 pm on 22 Feb
अभिनेता आमिर खान ने एक इवेंट में पूछे गए ''लापता लेडीज़' को क्यों नहीं मिला ऑस्कर अवॉर्ड' के सवाल पर कहा है, "हर देश अपनी बेस्ट फिल्म भेज रहा होता है। हो सकता है कि बाकी मेंबर्स को दूसरी फिल्में पसंद आईं हो।" उन्होंने कहा, "इसका मतलब यह नहीं कि हमारी फिल्म अच्छी नहीं है। यह बहुत सब्ज़ेक्टिव फील्ड है।"
short by श्वेता यादव / 10:27 pm on 22 Feb
मुंबई में म्यूज़िक कंपोजर प्रीतम चक्रवर्ती के स्टूडियो से ₹40 लाख कैश चोरी के आरोप में ऑफिस बॉय आशीष सयाल को जम्मू-कश्मीर से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उसके घर से ₹36.91 लाख और चोरी के पैसों से खरीदे गए आईफोन और लैपटॉप बरामद किए। दरअसल, 4-फरवरी को प्रीतम के स्टूडियो से कैश से भरा बैग चोरी हुआ था।
short by ऋषि राज / 05:39 pm on 22 Feb
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान 'इन दिनों छावा की धूम मची हुई है' पर फिल्म के ऐक्टर विक्की कौशल और रश्मिका मंदणा ने प्रतिक्रिया दी है। विक्की ने प्रधानमंत्री मोदी का वीडियो ऑनलाइन शेयर करते हुए लिखा, "शब्दों से परे सम्मानित महसूस कर रहा हूं!" वहीं, रश्मिका ने लिखा, "बहुत-बहुत धन्यवाद नरेंद्र मोदी सर...यह सच में सम्मान की बात है।"
short by ऋषि राज / 06:50 pm on 22 Feb
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर एस उमेश का 79-वर्ष की आयु में निधन हो गया है। कई सुपरहिट फिल्में देने वाले उमेश लंबे समय से बीमार चल रहे थे और बेंगलुरु के बनशंकरी श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। एस उमेश ने 2021 में किडनी संबंधी बीमारी के इलाज के लिए आर्थिक मदद की अपील की थी।
short by प्रियंका वर्मा / 06:05 pm on 22 Feb
बॉलीवुड ऐक्ट्रेस तमन्ना भाटिया शनिवार को अपने परिवार के साथ प्रयागराज पहुंचीं और उनके साथ महाकुंभ के संगम में डुबकी लगाई। उनके संगम में स्नान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में तमन्ना अपने माता और पिता के साथ पूजा करती हुई दिखाई दे रही हैं। उनसे पहले कई सेलिब्रिटी संगम में डुबकी लगा चुके हैं।
short by श्वेता यादव / 06:46 pm on 22 Feb
Load More
For the best experience use inshorts app on your smartphone