For the best experience use Mini app app on your smartphone
फिल्म 'हेरा फेरी 3' के प्रोड्यूसर फिरोज़ नाडियाडवाला ने कहा है कि फिल्म के लिए अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी व परेश रावल को राज़ी करने में उनके भाई साजिद नाडियाडवाला और अहमद खान ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने कहा, "अहमद ने अपना बहुत सारा निजी समय मामले को सुलझाने में लगाया।" फिरोज़ ने कहा, "अक्षय जी का भी सपोर्ट मिला।"
short by नूतन कुमार गुप्ता / 10:40 am on 01 Jul
भोजपुरी गायक-अभिनेता पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने रोहतास में एक कार्यक्रम में कहा है, "अगर मुझे किसी पार्टी से टिकट नहीं मिला तो मैं निर्दलीय लड़ूंगी। मेरा बिहार चुनाव लड़ना तय है।" उन्होंने कहा कि वह पिछले 2 माह से किसी राजनीतिक दल के संपर्क में नहीं हैं लेकिन काराकाट की किसी विधानसभा सीट से वह चुनाव लड़ेंगी।
short by अपर्णा / 10:41 am on 01 Jul
ऐक्टर बॉबी डार्लिंग ने 'बॉलीवुड ठिकाना' से कहा है कि वह पूर्व क्रिकेटर मुनाफ पटेल के साथ 'वन नाइट स्टैंड' कर चुकी हैं। उन्होंने बताया, "हम दोस्त थे और उस वक्त हम एक क्लब के अंदर मिले थे और फिर उसके बाद क्लबिंग की। जब लोग मिलते हैं तो अटैचमेंट होती है और तब प्यार होता है।"
short by शुभम गुप्ता / 02:50 pm on 01 Jul
ऐक्टर विक्रांत मैसी ने खुलासा किया है कि उन्होंने अपने बेटे वरदान के जन्म प्रमाण-पत्र में धर्म का कॉलम खाली छोड़ दिया है। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है धर्म एक पर्सनल चॉइस है। सभी को अपना धर्म चुनने का हक है।" विक्रांत ने कहा कि वह नहीं चाहते कि उनका बेटा धर्म या जाति को लेकर किसी से भेदभाव करे।
short by चंद्रमणि झा / 06:50 pm on 01 Jul
'पंचायत' वेब सीरीज़ में रिंकी का किरदार निभाने वालीं ऐक्ट्रेस संविका ने बताया है कि चौथे सीज़न में वह 'सचिव जी' के साथ किसिंग सीन देने में असहज थीं जिसके बाद मेकर्स ने उसे हटाकर नया सीन डाला। संविका ने बताया, "पहले सीन कुछ और था...रिंकी गाड़ी पर होती है...गाड़ी गिर जाती है जिसके बाद दोनों में किस होता है।"
short by चंद्रमणि झा / 08:45 am on 01 Jul
अभिनेत्री शेफाली जरीवाला की दोस्त पूजा घई ने बताया है कि निधन वाली रात शेफाली ने डिनर किया और पराग त्यागी कुत्ता टहलाने गए तो हेल्पर का फोन आया कि दीदी की तबीयत ठीक नहीं है। उन्होंने कहा, "पराग ने बताया कि शेफाली की पल्स चल रही थी लेकिन आंखें नहीं खुल रही थीं। उन्होंने पूरा वज़न छोड़ दिया था।"
short by Monika sharma / 11:49 am on 01 Jul
एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म 'हेरा फेरी 3' में ऐक्टर सुनील शेट्टी की फीस ₹2-5 करोड़ बताई जा रही है। वहीं, ऐक्टर अक्षय कुमार को ₹20 करोड़ जबकि ऐक्टर परेश रावल को ₹15 करोड़ मिलने की खबर है। रिपोर्ट में बताया गया है कि अक्षय फिल्म के प्रॉफिट में भी हिस्सा लेंगे और उनके ₹60-145 करोड़ कमाने की उम्मीद है।
short by चंद्रमणि झा / 04:46 pm on 01 Jul
टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में 'बबीता जी' का किरदार निभाने वालीं ऐक्ट्रेस मुनमुन दत्ता ने 17 साल बाद शो छोड़ने की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर शो के सेट से वीडियो शेयर किया है और लिखा, "अफवाहें हमेशा सच नहीं होतीं।" दरअसल, पिछले कुछ दिनों से वह शो में नज़र नहीं आ रही हैं।
short by चंद्रमणि झा / 02:49 pm on 01 Jul
नोएडा स्थित मेट्रो हॉस्पिटल में कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर समीर गुप्ता ने बताया है कि डॉक्टर के पर्चे के बिना खुद से दवाएं लेने से कई दिक्कतें हो सकती हैं। उन्होंने कहा कि इससे शुरू में राहत मिल सकती है लेकिन लंबे समय तक ऐसा करने से गलत दवाओं का इस्तेमाल किडनी, लिवर और हार्ट पर दबाव डाल सकता है।
short by नूतन कुमार गुप्ता / 03:48 pm on 01 Jul
न्यूज़़18 की रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनेत्री-मॉडल शेफाली जरीवाला लो बीपी के कारण बेहोश हुई थीं जिसके बाद उनके पति पराग त्यागी उन्हें अस्पताल लेकर गए। शेफाली कुछ वर्षों से ऐंटी-एजिंग ट्रीटमेंट ले रही थीं और कथित तौर पर खुद भी इससे संबंधित दवाइयां ले रही थीं। बकौल रिपोर्ट्स, शेफाली के घर से ऐंटी-एजिंग दवाइयां और स्किन ग्लो टेबलेट्स मिली हैं।
short by आयुषी श्रीवास्तव / 08:45 pm on 30 Jun
ऐक्टर संजय कपूर की बेटी व ऐक्ट्रेस शनाया कपूर ने बॉलीवुड डेब्यू में देरी को लेकर कहा है कि उन्हें इंतज़ार का कोई मलाल नहीं है। उन्होंने कहा, "मैं पूरी तरह से जानती थी कि मैं पेशे के तौर पर क्या करना चुन रही हूं। इसमें आलोचना होती है लेकिन मैं इसे सकारात्मक रूप से लेती हूं।"
short by रघुवर झा / 05:05 pm on 01 Jul
फिल्म 'रामायण' के पहले भाग की शूटिंग पूरी हो गई है जिसकी रैप अप पार्टी में ऐक्टर रणबीर कपूर ने ऐक्टर रवि दुबे को गले लगाया। फिल्म में रणबीर कपूर 'भगवान राम', साऊथ ऐक्ट्रेस साईं पल्लवी 'माता सीता' और रवि दुबे 'लक्ष्मण' का रोल निभा रहे हैं। यह फिल्म अगले वर्ष दिवाली पर सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
short by प्रियंका वर्मा / 12:14 pm on 01 Jul
फिल्ममेकर करण जौहर ने बताया है कि एक कमेंट 'आपने अपने बच्चों को मां के प्यार से वंचित रखा' को लेकर वह अंदर से टूट गए थे और कमरे में बैठकर रोते थे। उन्होंने कहा, "मैंने अपने बच्चों से पूछा...क्या वे खुश हैं...उन्होंने कहा कि 'हां'।" जौहर ने कहा, "मैं बच्चों के लिए मां, पिता व दादा-दादी...सब बन सकता हूं।"
short by हिमांशु श्रीवास्तव / 06:00 pm on 01 Jul
'पंचायत' वेब सीरीज़ में रिंकी का किरदार निभाने वाली ऐक्ट्रेस संविका का शो में भूषण उर्फ बनराकस का किरदार निभाने वाले ऐक्टर दुर्गेश कुमार के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। फोटो पर एक यूज़र ने कमेंट किया, "रिंकी ने पार्टी बदल ली।" वहीं, एक अन्य यूज़र ने लिखा, "यहां तो अलगे फ्रॉड चल रहा है।"
short by रघुवर झा / 09:10 pm on 30 Jun
संगीतकार एआर रहमान ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उन्हें अक्सर देर रात क्रेविंग होती है और ऐसे में वह बर्गर खाते हैं। उन्होंने बताया कि वह आमतौर पर अपनी डाइट पर कंट्रोल रखते हैं, लेकिन कभी-कभी 'चीट मील' के रूप में कुछ खा लेते हैं। रहमान ने बताया कि उनका बेटा उनके लिए बर्गर ऑर्डर करता है।
short by रघुवर झा / 08:44 pm on 30 Jun
ऐक्टर नसीरुद्दीन शाह ने आलोचनाओं के बाद 'सरदार जी 3' के विवाद पर दिलजीत दोसांझ के समर्थन में किया पोस्ट डिलीट कर दिया है। फिल्ममेकर अशोक पंडित ने कहा, "हम हैरान नहीं हैं। वह (नसीरुद्दीन) हमें 'जुमला पार्टी' और 'गुंडे' कहते हैं।" उन्होंने कहा, "एक सम्मानित व शिक्षित अभिनेता का ऐसी भाषा बोलना उनकी बेचैनी और हताशा को दर्शाता है।"
short by हिमांशु श्रीवास्तव / 03:00 pm on 01 Jul
पाकिस्तानी अभिनेत्री मावरा होकेन के इंस्टाग्राम अकाउंट से भारत में प्रतिबंध हटा दिया गया है। मावरा का इंस्टाग्राम अकाउंट अब भारतीय यूज़र्स को दिख रहा है और उनके सारे पोस्ट भी दिख रहे हैं। गौरतलब है कि पहलगाम हमले को लेकर भारत-पाकिस्तान में बढ़े तनाव के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगा दिए थे।
short by रघुवर झा / 06:56 pm on 01 Jul
ऐक्ट्रेस काजोल ने 'शाहरुख खान संग रोमांटिक सीन देखकर पति अजय देवगन को इनसिक्योरिटी होती थी?' सवाल पूछे जाने पर कहा है, "ऐसा कुछ भी नहीं था...ये सब सिर्फ अफवाहें थीं।" उन्होंने कहा, "वे (शाहरुख और अजय) ऐसा नहीं कहते थे कि 'अरे यार चलो एक बियर शेयर करते हैं' लेकिन आज वे सच में एक-दूसरे का सम्मान करते हैं।"
short by प्रियंका वर्मा / 02:19 pm on 01 Jul
रिपोर्ट के मुताबिक, यूएई की पहली इंटरैक्टिव अमीराती रोबोट डॉल हबूबू 'बिग बॉस 19' में कंटेस्टेंट बनकर हिस्सा ले सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोबोट डॉल के ज़रिए मेकर्स शो में बड़ा ट्विस्ट लेकर आएंगे। हालांकि, इन रिपोर्ट्स पर मेकर्स की तरफ से ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है। यह डॉल हिंदी के अलावा 7 भाषाएं बोल सकती है।
short by रुखसार अंजुम / 09:55 am on 01 Jul
दिवंगत ऐक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की करीबी दोस्त पूजा घई ने एक इंटरव्यू में बताया है कि शेफाली ने मौत से कुछ घंटे पहले स्किन ट्रीटमेंट की आईवी ड्रिप ली थी। उन्होंने कहा, "विटामिन सी लेना एक बहुत आम बात है। मैं भी लेती हूं।" बकौल पूजा, पुलिस ने शेफाली को आईवी देने वाले व्यक्ति को पूछताछ के लिए बुलाया था।
short by रुखसार अंजुम / 11:38 am on 01 Jul
वेबसीरीज़ 'पंचायत' की शूटिंग सीहोर (मध्य प्रदेश) के महोड़िया गांव में हुई है। गांव की पूर्व प्रधान राजकुमारी बाई सिसोदिया के पति लाल सिंह सिसोदिया ने बताया कि इस गांव की स्वच्छता के कारण पंचायत की शूटिंग के लिए इसे चुना गया। बकौल सिंह, गांव में हर घर में शौचालय है और लोग उसका ही उपयोग करते हैं।
short by रुखसार अंजुम / 12:59 pm on 01 Jul
टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने 'जेठालाल' (दिलीप जोशी) और 'बबीता' (मुनमुन दत्ता) के शो छोड़ने की खबरों को खारिज किया है। उन्होंने कहा, "सब लोग हमारी टीम का हिस्सा हैं। उन लोगों के अपने कुछ पर्सनल कारण थे इसलिए वे उस समय शो में नहीं थे इसलिए ऐसी कोई बात नहीं है।"
short by प्रियंका वर्मा / 01:28 pm on 01 Jul
फिल्ममेकर करण जौहर ने एक इंटरव्यू में बताया है कि उनका एक वॉट्सऐप ग्रुप है जिसमें फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े नाम शामिल हैं। बकौल करण, अगर ग्रुप के चैट्स लीक हुए तो उन्हें शहर व देश छोड़ना पड़ जाएगा। उन्होंने कहा, "चैट्स बहुत कैंडिड होती हैं...माहौल के हिसाब से चुगलखोरी होती है...हर कोई बिना झिझक अपनी राय रखता है।"
short by हिमांशु श्रीवास्तव / 03:51 pm on 01 Jul
Load More
For the best experience use inshorts app on your smartphone