For the best experience use Mini app app on your smartphone
अमिताभ बच्चन संग फिल्म 'झुंड' में काम कर चुके 21-वर्षीय ऐक्टर प्रियांशु छेत्री की नागपुर (महाराष्ट्र) में कथित तौर पर आपसी रंजिश में मंगलवार रात हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार, प्रियांशु बंधे हुए मिले थे व मामले में उनके एक दोस्त को गिरफ्तार किया गया है। बकौल पुलिस, आरोपी ने प्रियांशु पर धारदार हथियार से कई वार किए।
short by खुशी / 08:55 pm on 08 Oct
पंजाबी गायक राजवीर जवंदा का 35 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। वह 27 सितंबर को हिमाचल प्रदेश में बाइक चलाते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे जिसके बाद उन्हें फोर्टिस अस्पताल (मोहाली) में भर्ती कराया गया जहां वह लाइफ सपोर्ट पर थे। उनके सिर और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आईं थीं।
short by चंद्रमणि झा / 11:10 am on 08 Oct
अभिनेता सैफ अली खान पर जनवरी में हुए हमले को कुछ लोगों ने 'फर्ज़ी' कहा था क्योंकि वह अस्पताल से खुद चलकर निकले थे। चुप्पी तोड़ते हुए सैफ ने कहा, "मुझे अस्पताल से निकलने के तरीके बताए गए...किसी ने एम्बुलेंस तो किसी ने व्हीलचेयर की सलाह दी। (पीठ में) टांके लगे थे...लेकिन चल सकता था...मुझे लगा पैनिक क्यों क्रिएट करना?"
short by आयुषी श्रीवास्तव / 09:45 am on 09 Oct
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने पूर्व पत्नी धनश्री के दावे 'चहल को शादी के 2 महीने बाद ही धोखा देते पकड़ा था' पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है, "मैं एक खिलाड़ी हूं और मैं धोखा नहीं देता।" उन्होंने कहा, "अगर कोई दूसरे महीने में धोखा देता तो क्या रिश्ता इतना लंबा चलता? हमारी शादी साढ़े चार साल चली।"
short by नूतन कुमार गुप्ता / 10:45 am on 08 Oct
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर बुधवार को भारत के अपने 2 दिवसीय दौरे पर मुंबई पहुंचे। उनकी इस यात्रा का उद्देश्य ब्रिटिश-भारतीय फिल्म उद्योगों में सांस्कृतिक संबंधों को मज़बूत करना और सहयोग को बढ़ावा देना है। इस क्रम में स्टार्मर ने यश राज फिल्म्स (वाईआरएफ) स्टूडियो में वाईआरएफ चेयरमैन आदित्य चोपड़ा की पत्नी व ऐक्ट्रेस रानी मुखर्जी से मुलाकात की।
short by प्रियंका तिवारी / 06:22 pm on 08 Oct
भोजपुरी स्टार-नेता पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने अपने पति व अभिनेत्री अक्षरा सिंह के रिलेशनशिप पर बात की है। उन्होंने कहा, "हमारी शादी के कुछ टाइम बाद तक दोनों साथ थे...हालांकि कुछ महीने बाद दोनों अलग हो गए थे...उनके बीच क्या हुआ मुझे नहीं पता।" बकौल ज्योति, ऐसा बहुत कुछ था जो एक पत्नी बर्दाश्त नहीं कर सकती।
short by आयुषी श्रीवास्तव / 10:54 am on 09 Oct
भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने पत्नी ज्योति सिंह को लेकर कहा है कि अगर उन्हें उनकी फिक्र थी तो वह पहले कहां थीं। उन्होंने कहा, "जब मैं गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, विनोद तावड़े और उपेंद्र कुशवाहा से मिला...तो ज्योति का वीडियो सामने आया। आज ही अपनापन क्यों दिखा? इसे राजनीति नहीं तो क्या समझा जाए।"
short by नूतन कुमार गुप्ता / 02:43 pm on 08 Oct
'बिग बॉस' और 'बिदाई' जैसे टीवी शो का हिस्सा रह चुकीं सारा खान (36) ने ऐक्टर-प्रोड्यूसर कृष पाठक (32) से कोर्ट मैरिज की है। 'रामायण' में भगवान 'लक्ष्मण' का किरदार निभा चुके सुनील लहरी की बहू बनीं सारा की पहली शादी 2010 में बिग बॉस के घर में अली मर्चेंट से हुई थी और 2011 में उनका तलाक हुआ था।
short by शुभम गुप्ता / 02:51 pm on 08 Oct
पूर्व एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े की 'Ba***ds ऑफ बॉलीवुड' वेब सीरीज़ में कथित मानहानि मामले की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज़ और ओटीटी प्लैटफॉर्म नेटफ्लिक्स को समन जारी किया है। कोर्ट ने रेड चिलीज़ और नेटफ्लिक्स को 7-दिनों के भीतर जवाब देने को कहा है। वहीं, मामले की अगली सुनवाई 30-अक्टूबर को होगी।
short by सलीम / 03:30 pm on 08 Oct
ब्राज़ील के 31-वर्षीय फैशन इन्फ्लुएंसर जूनियर डुट्रा की 'फॉक्स आईज़' सर्जरी कराने के बाद हुईं समस्याओं के चलते मौत हो गई है। इस सर्जरी में आंखों के किनारों को लिफ्ट कर कैट-लाइक लुक दिया जाता है। मार्च में सर्जरी कराने के बाद उन्होंने सूजे चेहरे, आंखों, कनपटी, नाक व ठुड्डी के आसपास घाव के निशान वाली तस्वीरें साझा की थीं।
short by खुशी / 04:49 pm on 08 Oct
दीपिका पादुकोण की एक विज्ञापन में हिजाब जैसा परिधान पहनने के लिए आलोचना हो रही है। कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने 2015 के एक वीडियो का हवाला दिया जिसमें उन्होंने एक महिला के बिंदी लगाने के फैसले पर बात की थी। एक यूज़र ने बचाव करते हुए कहा, "शेख ज़ायद मस्जिद के अंदर सभी को अबाया पहनना ज़रूरी है।"
short by आयुषी श्रीवास्तव / 05:46 pm on 08 Oct
यूट्यूबर एल्विश यादव ने हाल ही में संत प्रेमानंद महाराज से मुलाकात की। इस दौरान प्रेमानंद महाराज ने उनसे पूछा, "नाम जप करते हो?" एल्विश के 'ना' में जवाब देने पर उन्होंने कहा, "तुम्हें थोड़ा-बहुत ही सही लेकिन नाम जप करना चाहिए...तुम आज अपने पिछले अच्छे कर्मों के कारण सफल हो...रोज़ाना 10,000 बार जप करो।" एल्विश ने इसमें हामी भरी।
short by आयुषी श्रीवास्तव / 10:42 am on 09 Oct
पत्नी ज्योति संग विवाद पर पहली बार मीडिया से बात करते हुए पवन सिंह भावुक हो गए और कहा, "मर्द का दर्द किसी को नहीं दिखता है।" उन्होंने बताया, "ज्योति के पिता ने कहा था- 'उसे विधायक बना दो फिर भले ही छोड़ देना'।" उन्होंने कहा, "विधायक बनने की चाह में वह इतना गिर सकती हैं कभी सोचा नहीं था।"
short by Shubham Srivastava / 01:40 pm on 08 Oct
ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा चैप्टर 1' में पेप्पे का रोल निभाने वाले राकेश पुजारी का इस साल मई में दोस्त के मेहंदी समारोह के दौरान दिल का दौरा पड़ने के बाद 34 साल की उम्र में निधन हो गया था। फिल्म में राकेश की कॉमेडी को काफी सराहा जा रहा है। राकेश कन्नड़ शो 'कॉमेडी खिलाड़ीगालु' से पॉपुलर हुए थे।
short by नूतन कुमार गुप्ता / 01:43 pm on 08 Oct
दिवंगत गायक ज़ुबीन गर्ग के निधन के मामले में चल रही जांच में एक नया मोड़ आया है। अब पुलिस ने गायक के चचेरे भाई और असम पुलिस में अधिकारी संदीपन गर्ग को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि वह सिंगापुर में उस यॉट पर गायक के साथ मौजूद थे जहां पर उनका निधन हुआ था।
short by अनुज श्रीवास्तव / 02:39 pm on 08 Oct
ऐक्टर अरबाज़ खान और उनकी पत्नी शूरा खान ने अपनी नवजात बेटी के नाम का खुलासा किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर कर बताया, "सिपारा खान का स्वागत करिए, अल्हम्दुलिल्लाह ♥️।" पोस्ट पर कई फैन्स ने कपल को मुबारकबाद दी है। गौरतलब है, शूरा अरबाज़ से 23 साल छोटी हैं और दोनों की शादी दिसंबर 2023 में हुई थी।
short by शुभम गुप्ता / 06:50 pm on 08 Oct
संगीतकार इस्माइल दरबार ने बहू-ऐक्ट्रेस गौहर खान के काम करने को लेकर कहा है, "मैं उन्हें काम न करने के लिए नहीं कह सकता...यह अधिकार मेरे बेटे ज़ैद के पास है।" उन्होंने कहा, "मेरी पत्नी आयशा ने बच्चों की खातिर काम करना बंद कर दिया था...उसे ऐक्टिंग ऑफर मिले थे...लेकिन उसने कभी नहीं कहा कि वह गाना/परफॉर्म करना चाहती है।"
short by प्रियंका तिवारी / 08:37 pm on 08 Oct
दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने ऐक्टर और फिल्म निर्माता बीआई हेमंत कुमार को यौन शोषण के मामले में गिरफ्तार किया गया है। एक टीवी ऐक्ट्रेस ने आरोप लगाया है कि हेमंत ने फिल्म में काम देने के बहाने उसका यौन शोषण किया है। बकौल पीड़िता, हेमंत ने उसे रिवीलिंग कपड़े पहनने और अश्लील सीन शूट करने पर मजबूर किया था।
short by हिमांशु श्रीवास्तव / 10:52 pm on 08 Oct
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले भोजपुरी स्टार पवन सिंह की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, केंद्र सरकार ने पवन सिंह को 'Y+' श्रेणी की सुरक्षा दी है जिसके बाद उनकी सुरक्षा में अब कमांडो भी तैनात रहेंगे। वहीं, खबरें हैं कि पवन सिंह बीजेपी के टिकट पर चुनावी मैदान में उतर सकते हैं।
short by अनुज श्रीवास्तव / 11:54 am on 08 Oct
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने पूर्व पत्नी धनश्री के दावे 'चहल को शादी के 2 महीने बाद ही धोखा देते पकड़ा था' पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, "मैं अतीत से निकल चुका हूं लेकिन कुछ लोग अब भी वहीं अटके हैं...अब भी कई लोगों...का घर मेरे नाम से चल रहा है...मुझे फर्क नहीं पड़ता...इस पर और बात नहीं करना चाहता।"
short by आयुषी श्रीवास्तव / 12:46 pm on 08 Oct
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को कहा कि केरल में डेयरी किसानों के एक समूह के साथ उनका संवाद हुआ। प्रियंका ने बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट को टैग करते हुए कहा, "एक डेयरी फार्म में आलिया भट्ट नाम की एक गाय से भी मुलाकात हुई और आलिया भट्ट से माफी चाहती हूं, लेकिन वह वाकई बहुत प्यारी थी।"
short by सलीम / 02:10 pm on 08 Oct
बॉम्बे हाईकोर्ट ने अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा से जुड़े ₹60 करोड़ के कथित फ्रॉड मामले में सुनवाई की है। बॉम्बे हाईकोर्ट ने शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा से कहा है कि अगर वे लॉस ऐंजिलिस (यूएस) और अन्य देशों की यात्रा करना चाहते हैं तो पहले उन्हें ₹60 करोड़ जमा करने होंगे।
short by सलीम / 03:34 pm on 08 Oct
अमिताभ बच्चन के मेकअप आर्टिस्ट दीपक सावंत ने ऐक्टर संग काम करने के अपने अनुभव को शेयर करते हुए उनकी जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि भगवान के बाद वह अमिताभ में ही मानते हैं व उनके लिए कुछ भी कर सकते हैं। बकौल सावंत, अगर ऐक्टर के लिए उन्हें जान भी देनी पड़े तो वह परवाह नहीं करेंगे।
short by हिमांशु श्रीवास्तव / 10:04 pm on 08 Oct
ऐक्टर-डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी ने एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म कांतारा में महिलाओं को गलत तरीके से दिखाए जाने वाले आरोपों पर चुप्पी तोड़ी है। ऋषभ ने न्यूज़18 से बातचीत में कहा, "मैं सहमत नहीं हूं जब आप कहते हैं कि कांतारा सिर्फ पुरुषों की दुनिया है...पहली फिल्म में मां (मानसी सुधीर) का किरदार बहुत अहम था।"
short by सलीम / 12:41 pm on 08 Oct
ऐक्ट्रेस सोहा अली खान ने उनके भाई और ऐक्टर सैफ अली खान की करीना कपूर से शादी को लेकर बताया कि लोग लव जिहाद और घर वापसी जैसी बातें कर रहे थे। बकौल सोहा, उनके परिवार को धमकियां मिल रही थीं कि 'तुमने हमारी एक (लड़की) ली है, हम तुम्हारी भी एक लेंगे'। सैफ-करीना ने 2012 में शादी की थी।
short by हिमांशु श्रीवास्तव / 02:45 pm on 08 Oct
Load More
For the best experience use inshorts app on your smartphone