For the best experience use Mini app app on your smartphone
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेता धर्मेंद्र को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खबरों के अनुसार, 89 वर्षीय धर्मेंद्र 4-5 दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं। हालांकि, रिपोर्ट्स में धर्मेंद्र की टीम के हवाले से बताया गया है कि कुछ भी सीरियस नहीं है और अभिनेता को रेगुलर चेकअप के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है।
short by चंद्रमणि झा / 06:50 pm on 31 Oct
वज़न घटाने के बाद सार्वजनिक तौर पर नज़र आईं अभिनेत्री डेज़ी शाह के स्वास्थ्य को लेकर फैन्स को चिंताएं होने लगी हैं। सामने आए वीडियो में फिल्म 'जय हो' की ऐक्ट्रेस डेज़ी एक फैन से बात करती दिखीं। फैन ने कहा, "सचमुच आपका वज़न बहुत कम हो गया है।" इस पर डेज़ी ने जवाब दिया, "यह साथियों का दबाव है!"
short by चंद्रमणि झा / 05:50 pm on 31 Oct
‘Kantara: Chapter 1’ ने अपनी देसी जड़ों, लोककथाओं और आध्यात्मिक भावना से दर्शकों का लुभाने में सफल रही। वहीं, ‘Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari’ ग्लैमर-ओवरड्रामा और कमजोर स्क्रिप्ट में उलझ गई। कांतारा ने संस्कृति और भावनाओं को जोड़ा, जबकि सनी संस्कारी सिर्फ दिखावे में रह गई। इसके चलते एक ने ₹800 करोड़ कमाए, दूसरी ₹100 करोड़ पार नहीं कर सकी।
short by / 05:30 pm on 30 Oct
अपनी आगामी गुजराती फिल्म 'मिसरी' के प्रचार के लिए अहमदाबाद (गुजरात) की एक व्यस्त सड़क पर 71-वर्षीय ऐक्टर टीकू तलसानिया और मानसी पारेख पर खतरनाक बाइक स्टंट करने को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है। एक वायरल वीडियो में तलसानिया खड़े होकर बाइक चलाते दिख रहे हैं। वहीं, मानसी दूसरी बाइक के पीछे बैठकर 'टाइटैनिक' पोज़ देती दिख रही हैं।
short by Vipranshu / 10:42 am on 31 Oct
गर्भवती अभिनेत्री कैटरीना कैफ के घर पर चुपके से उनकी तस्वीरें खींचे जाने को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने पुलिस कार्रवाई की मांग की है। अगर किसी व्यक्ति की उसकी अनुमति के बिना उसके प्राइवेट एरिया में तस्वीर खींची जाती है तो आईटी ऐक्ट की धारा-66ई के तहत दोषी को 3-साल तक की जेल की सज़ा हो सकती है।
short by वेद प्रकाश शर्मा / 04:37 pm on 31 Oct
अभिनेता मनोज कुमार की 1977 की फिल्म 'शिरडी के साईंबाबा' में साईं बाबा का किरदार निभाने वाले ऐक्टर सुधीर दलवी तबीयत बिगड़ने के बाद लीलावती अस्पताल (मुंबई) में भर्ती हैं। 86-वर्षीय अभिनेता कथित तौर पर गंभीर सेप्सिस से जूझ रहे हैं। उनके परिवार ने प्रशंसकों व फिल्म बिरादरी से उनकी देखभाल के लिए वित्तीय सहायता की अपील की है।
short by अनुज श्रीवास्तव / 09:53 pm on 29 Oct
ऐक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ने टेलीविज़न शो 'भाभी जी घर पर हैं' में 9 साल बाद वापसी पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, "किसी और काम पर लगी हूं...अब तक इस बारे में सोचा नहीं, यह बड़ा रिस्क है...यह सिर्फ खबर है क्योंकि फिलहाल कुछ तय नहीं हुआ।" गौरतलब है, शिल्पा पहले शो में 'अंगूरी भाभी' का रोल कर चुकी हैं।
short by आयुषी श्रीवास्तव / 10:45 am on 30 Oct
धारावाहिक 'अनुपमा' फेम ऐक्टर सुधांशु पांडे ने मशहूर ज्योतिषी संजय जुमानी द्वारा कथित तौर पर भेजे गए अभद्र मेसेज के स्क्रीनशॉट इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं। उन्होंने लिखा, "पहली बार लगा किसी को एक्सपोज़ करूं...एक दोस्त का पॉडकास्ट देखकर उन्हें मेसेज किया था...मुझे टॉक्सिक मेसेज भेजे।" मेसेज में ज्योतिषी ने 'घोंचू...हम नैनो को फरारी तो नहीं बना सकते' लिखा था।
short by खुशी / 11:50 am on 30 Oct
साईं बाबा का रोल निभाने वाले सुधीर दलवी के इलाज में मदद के लिए आगे आईं अभिनेता रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर ट्रोल हो रही हैं। उन्होंने सुधीर की मदद की अपील करने वाले पोस्ट पर लिखा, "डन।" एक यूज़र ने कहा, "सोशल मीडिया पर क्यों बताया...फुटेज चाहिए?" इसपर रिद्धिमा ने कहा, "जीवन में सबकुछ...दिखावे के लिए नहीं होता।"
short by आयुषी श्रीवास्तव / 01:50 pm on 30 Oct
ऐक्ट्रेस जूही चावला ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपने भतीजे वीर जय संग तस्वीरें शेयर कीं और लिखा, "वीर के जन्मदिन पर 100 पेड़ लगवाएंगे।" इसके बाद कई यूज़र्स ने कहा कि वीर हूबहू रणबीर कपूर जैसे लग रहे हैं। एक यूज़र ने लिखा, "अगला रणबीर कपूर तैयार है।" अन्य ने लिखा, "एकदम हीरो लग रहा है।"
short by शुभम गुप्ता / 01:50 pm on 30 Oct
अभिनेत्री रत्ना पाठक ने बताया है कि दिवंगत अभिनेता सतीश शाह ने अपने निधन से करीब 3 घंटे पहले मेसेज किया था। उन्होंने कहा, "शाह ने लिखा था- 'उम्र की वजह से अक्सर लोग मुझे अडल्ट समझ लेते हैं'...मैंने उन्हें कहा कि तुम्हारे लिए एकदम सही है।" बकौल रत्ना, निधन की खबर सुनकर लगा कि कोई मज़ाक कर रहा है।
short by आयुषी श्रीवास्तव / 03:45 pm on 30 Oct
ऐक्टर शाहरुख खान से #AskSRK सेशन के दौरान एक फैन ने कहा, "सर आर्यन से कहिए कि 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का दूसरा पार्ट बनाए।" इसपर शाहरुख ने जवाब दिया, "अपने बच्चों को कुछ करने के लिए कहना बहुत मुश्किल है लेकिन मुझे यकीन है वह इस पर काम कर रहे होंगे।" गौरतलब है, आर्यन ने इस सीरीज़ को बनाया था।
short by अनुज श्रीवास्तव / 08:28 pm on 30 Oct
उत्तरी कोलकाता में एक दुकान से सोने के गहने-नकदी से भरा पर्स चुराने के आरोप में पूर्व बंगाली टीवी ऐक्ट्रेस 42-वर्षीय रूपा दत्ता को गिरफ्तार किया गया है। बकौल पुलिस, 15-अक्टूबर को हुई चोरी के मामले में सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया। रूपा को 2022 में भी जेब काटने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
short by खुशी / 04:47 pm on 31 Oct
अभिनेता इमरान हाशमी और अभिनेत्री यामी गौतम की 1985 के शाह बानो केस पर आधारित फिल्म 'हक' के ट्रेलर लॉन्च के बाद विवाद शुरू हो गया है। इमरान ने विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए एएनआई से कहा कि मूवी में किसी खास समुदाय (मुस्लिम समुदाय) की छवि खराब नहीं की गई बल्कि बैलेंस रखा गया है।
short by सलीम / 04:47 pm on 29 Oct
पूर्व अभिनेत्री व किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर ममता कुलकर्णी उर्फ यमई ममता नंद गिरी गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम पर दिए अपने बयान 'वह आतंकवादी नहीं, बम ब्लास्ट जैसी किसी साज़िश में उसका नाम कभी नहीं आया' वाले बयान पर यू-टर्न ले लिया है। ममता ने कहा कि यह बयान उन्होंने दाऊद के लिए नहीं, विक्की गोस्वामी को लेकर दिया था।
short by आयुषी श्रीवास्तव / 08:50 am on 30 Oct
लैटिन पॉप स्टार एनरिक इग्लेसियस ने 13-साल बाद मुंबई में धमाकेदार लाइव कॉन्सर्ट किया, जहां बॉलीवुड सितारों ने म्यूजिक नाइट में चार चांद लगा दिए। मलाइका अरोड़ा, रकुल प्रीत सिंह, जैकी भगनानी, अर्जुन रामपाल और सोफी चौधरी जैसे स्टार्स ने एनरिक के हिट गानों 'Hero' और 'Bailamos' पर थिरकते हुए खूब मस्ती की। एनरिक ने भारतीय दर्शकों की तारीफ की
short by / 06:51 pm on 30 Oct
अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने अभिनेत्री कैटरीना कैफ की उनके मुंबई स्थित घर की बालकनी में बैठने के दौरान चुपके से तस्वीरें खींचने को लेकर एक मीडिया पोर्टल की आलोचना की है। उन्होंने लिखा, "बिना अनुमति किसी महिला की उसके घर में तस्वीरें खींचना और उसे सार्वजनिक करना???? आप किसी अपराधी से कम नहीं हैं। शर्मनाक।" गौरतलब है, कैटरीना गर्भवती हैं।
short by चंद्रमणि झा / 02:50 pm on 31 Oct
टेलीविज़न शो 'भाभी जी घर पर हैं' में ऐक्ट्रेस शिल्पा शिंदे की वापसी हो सकती है। एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा गया है, "अंगूरी भाभी के रोल में शिल्पा के लौटने की बात चल रही है...उम्मीद कर रहे हैं कि डील जल्द फाइनल हो जाए।" उनके शो छोड़ने के बाद शुभांगी अत्रे ने यह किरदार निभाया था।
short by अनुज श्रीवास्तव / 04:43 pm on 29 Oct
पॉपुलर एक्ट्रेस मदालसा शर्मा ने हिंदी फिल्मों और टेलीविजन में काम करने से पहले साउथ फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। हालांकि, इस दौरान उन्हें कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने इस बात का खुलासा किया और बताया कि बुरे अनुभव के बाद उन्होंने साउथ इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला लिया।
short by / 11:59 am on 30 Oct
X पर एक यूज़र ने अभिनेता शाहरुख खान से गुरुवार को पूछा, "शाहरुख सर लड़कियों को खुश करने के लिए क्या करना चाहिए?" इस पर उन्होंने कहा, "मेरा गाना ट्राय कर।" शाहरुख के जवाब पर कई यूज़र्स ने गानों की लिस्ट शेयर की। एक यूज़र ने कहा, "सर और वो लेजेंडरी पोज़ भी तो चल सकता है।"
short by शुभम गुप्ता / 06:49 pm on 30 Oct
अभिनेता शाहरुख खान से #AskSRK सेशन के दौरान एक फैन ने कहा, "भाई यह बता तुममें कोई टैलेंट नहीं, ना तेरी शक्ल बढ़िया है फिर तू स्टार कैसे बन गया। तुझसे बढ़िया तो मेरी शक्ल, मुझे कोई पहचानता तक नहीं।" इस पर शाहरुख ने कहा, "भाई शक्ल तो ठीक है, अक्ल का नहीं बोला तुमने!!! वो है या???"
short by आयुषी श्रीवास्तव / 09:43 am on 31 Oct
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर उनकी बहन श्वेता सिंह ने कहा है, "दो मनोवैज्ञानिकों ने मुझसे संपर्क किया था...दोनों ने एक ही बात कही- 'उसका मर्डर हुआ है, 2 लोग आए थे'।" उन्होंने कहा, "मेरी बहन को किसी ने कॉल कर कहा था- 'सुशांत पर काला जादू हो रहा है, वह मार्च 2020 के बाद नहीं बचेंगे'।"
short by आयुषी श्रीवास्तव / 11:48 am on 31 Oct
ऐक्ट्रेस आलिया भट्ट ने क्विक मेकअप का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें वह बीच लुक में दिख रही हैं। लोगों ने आलिया भट्ट के लुक्स की तारीफ की और एक यूज़र ने लिखा, "आपके मेकअप वीडियो वापस आ चुके हैं।" वहीं, कुछ लोगों की नज़र आलिया के बालों पर गई। एक यूज़र ने लिखा, "हेयरफॉल हो रहा है?"
short by वेद प्रकाश शर्मा / 02:59 pm on 30 Oct
गुजरात के जूनागढ़ निवासी इब्राहिम कादरी जो अभिनेता शाहरुख खान से हूबहू मिलते हैं और खुद को बॉलीवुड सुपरस्टार का सबसे महंगा डुप्लीकेट बताते हैं। इब्राहिम के हावभाव और लुक देखकर लोग उनको असली शाहरुख समझ बैठते हैं। वह इवेंट्स और शो में शिरकत करने के लिए ₹1.5 लाख से ₹5 लाख तक चार्ज करते हैं।
short by / 02:40 pm on 30 Oct
शाहरुख को क्यों फैन ने दी फिनाइल पीने की धमकी?
short by वेद प्रकाश शर्मा / on 30 Oct 2025,Thursday
ऐक्टर शाहरुख खान ने X पर #AskSRK सेशन के दौरान फैन्स के सवालों के जवाब दिए हैं। एक फैन ने X पर लिखा, "सर रिप्लाई दोगे या फिनाइल पी लूं?" जिसके बाद शाहरुख ने जवाब दिया, "नहीं, नहीं...जस्ट हैव थम्स अप प्लीज़।" उन्होंने एक फैन के 'सलमान खान के लिए एक शब्द?' सवाल पर कहा, "बेस्ट भाई, लव हिम।"
short by वेद प्रकाश शर्मा / 05:52 pm on 30 Oct
Load More
For the best experience use inshorts app on your smartphone