For the best experience use Mini app app on your smartphone
भारत में फिल्म 'संतोष' की रिलीज़ पर लगी रोक
short by गुंजन कुमार गोस्वामी / on 26 Mar 2025,Wednesday
केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने शहाना गोस्वामी की फिल्म 'संतोष' की भारत में रिलीज़ पर रोक लगा दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीबीएफसी ने इस्लामोफोबिया, महिलाओं के प्रति घृणा और पुलिस को हिंसक रूप में दिखाए जाने को लेकर यह रोक लगाई। यह फिल्म यूके की तरफ से ऑस्कर्स 2025 में ऑफिशियल एंट्री के तौर पर भेजी गई थी।
short by गुंजन कुमार गोस्वामी / 05:20 pm on 26 Mar
एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट विक्की लालवानी ने दावा किया है कि युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के बीच दूरियां बढ़ाने में उनके रहने की जगह ने अहम भूमिका निभाई। लालवानी ने बताया कि शादी के बाद दोनों हरियाणा में चहल के घर चले गए थे लेकिन धनश्री मुंबई जाना चाहती थीं और युजवेंद्र अपने माता-पिता के साथ ही रहना चाहते थे।
short by शुभम गुप्ता / 08:47 am on 26 Mar
हरियाणवी गायक मासूम शर्मा पर उनके एक फैन ने शनिवार को गुरुग्राम में आयोजित कॉन्सर्ट के दौरान उससे बदतमीज़ी करने का आरोप लगाया है। फैन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि वह जब मासूम के साथ सेल्फी लेने के लिए स्टेज पर चढ़ा तो गायक ने उसका कॉलर पकड़ा और गालियां देते हुए स्टेज से धक्का दिया।
short by अपर्णा / 08:49 am on 26 Mar
मुंबई के ताज होटल में आयोजित एक इवेंट में बतौर गेस्ट शामिल होने पहुंचे अभिनेता बोमन ईरानी होटल में रूम सर्विस करने के अपने पुराने दिनों को याद कर इमोशनल हो गए। उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर कहा, "मैंने यहां 1979 में काम किया था...ट्रे में चाय-कॉफी, फल, जूस लेकर चलते थे...जीवन का एक चक्र पूरा हो गया है।"
short by खुशी / 10:39 am on 26 Mar
सिंगर सोनू निगम ने दिल्ली में रविवार को उनके लाइव कॉन्सर्ट में पत्थर व बोतलें फेंकी जाने की खबरों का खंडन किया है। सोनू ने कहा, "ऐसा कुछ नहीं हुआ...स्टेज पर किसी ने एक वेप फेंका था जो सुभांकर की छाती पर लगा था।" उन्होंने कहा, "मैंने शो रोक दिया और अनुरोध किया...ऐसा कुछ दोबारा हुआ तो शो रोकना पड़ेगा।"
short by अनुज श्रीवास्तव / 03:46 pm on 26 Mar
एक तमिल अभिनेत्री का कास्टिंग काउच वीडियो ऑनलाइन लीक हो गया है। कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स ने वीडियो में दिखे कथित शोषण पर गुस्सा ज़ाहिर किया तो कुछ अन्य ने वीडियो की सच्चाई पर संदेह व्यक्त किया और आशंका जताई कि यह डीपफेक हो सकता है। एक सोशल मीडिया यूज़र ने कमेंट किया, "लगता है कि वह फंस गई हैं।"
short by वेद प्रकाश शर्मा / 03:46 pm on 26 Mar
अभिनेत्री-सांसद जया बच्चन ने 'शिवसेना नेता बोल रहे हैं कि कुणाल कामरा ने एकनाथ शिंदे का अपमान किया' सवाल पर कहा है, "ये लोग सत्ता के लिए रियल पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टी में आ गए…वो बाला साहब का अपमान नहीं है?" उन्होंने कहा, "बोलने पर पाबंदी लग जाएगी तो...मीडिया वालों का क्या होगा?...ऐसे ही आप लोगों की हालत खराब है।"
short by रौनक राज / 03:47 pm on 26 Mar
अभिनेता सोनू सूद ने मुंबई-नागपुर हाईवे में अपनी पत्नी सोनाली के कार हादसे में घायल होने के बाद X पर बयान जारी किया है। उन्होंने लिखा, "दुआ में बड़ी ताकत होती है और हमने एक बार फिर इसे महसूस किया, आप सभी की प्रार्थनाओं के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया। सोनाली और परिवार के अन्य 2 सदस्य ठीक हो रहे हैं।"
short by शुभम गुप्ता / 02:53 pm on 26 Mar
अभिनेता सलमान खान अभिनीत फिल्म 'तेरे नाम' (2003) में गूंगी भिखारिन का किरदार साउथ की ऐक्ट्रेस और अब डायरेक्टर-प्रोड्यूसर बन चुकीं राधिका चौधरी ने निभाया था। राधिका अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। उन्होंने एक्ट्रेस कश्मीरा शाह, फिल्म 'तेरे नाम' के दिवंगत डायरेक्टर सतीश कौशिक और डायरेक्टर इम्तियाज़ अली के साथ कई तस्वीरें शेयर की हुई हैं।
short by वेद प्रकाश शर्मा / 04:03 pm on 26 Mar
ऐक्टर नागा चैतन्य ने एक साक्षात्कार में बताया है कि उनसे झगड़े के बाद कभी भी उनकी पत्नी शोभिता धुलिपाला उन्हें सॉरी नहीं बोलती हैं। इसकी वजह बताते हुए नागा चैतन्य ने कहा कि शोभिता सॉरी व थैंक्यू में विश्वास नहीं रखती हैं। इस दौरान इंटरव्यू में नागा चैतन्य संग मौजूद शोभिता ने कहा, "प्यार में नो सॉरी, नो थैंक्यू।"
short by अपर्णा / 04:48 pm on 26 Mar
योगी आदित्यनाथ की बायोपिक की पहली झलक आई सामने
short by नूतन कुमार गुप्ता / on 26 Mar 2025,Wednesday
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बायोपिक 'अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ योगी' की पहली झलक सामने आई है। फिल्म के मोशन पोस्टर में ऐक्टर अनंत जोशी को भगवा रंग के कपड़ों में देखा जा सकता है। इस मोशन पोस्टर में योगी आदित्यनाथ की ज़िंदगी का सफर दिखाने की कोशिश की गई है।
short by नूतन कुमार गुप्ता / 05:30 pm on 26 Mar
अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के आधिकारिक X अकाउंट से मंगलवार देर रात एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया गया जिसके बाद फैन्स ने उनका अकाउंट हैक होने की आशंका जताई है। पोस्ट में 'Easy $28. GG!' लिखा हुआ था जिसपर कमेंट कर कई लोगों ने इसका मतलब जानने की कोशिश की। एक X यूज़र ने लिखा, "क्या अकाउंट हैक हो गया है?"
short by खुशी / 11:32 am on 26 Mar
सी. शंकरन नायर वकील थे और 1919 में जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद उन्होंने वाइसरॉय की कार्यकारी परिषद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने पंजाब के तत्कालीन लेफ्टिनेंट गवर्नर माइकल ओ'डायर द्वारा उनके खिलाफ दायर मानहानि का मुकदमा लड़ा जिन्हें नायर ने अपनी किताब में इस नरसंहार का ज़िम्मेदार ठहराया था। अक्षय कुमार 'केसरी-2' में उनकी भूमिका निभा रहे हैं।
short by अनुज श्रीवास्तव / 08:57 pm on 25 Mar
आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ पंजाब किंग्स की जीत के बाद युजवेंद्र चहल ने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर कर लिखा, "अभी तो पार्टी शुरू हुई है।" इस पोस्ट को आरजे महवश ने लाइक किया और अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पंजाब किंग्स का पोस्ट शेयर कर लिखा, "क्या शानदार मैच था, बधाई हो टीम।"
short by शुभम गुप्ता / 10:50 am on 26 Mar
कॉमेडियन कुणाल कामरा का एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें उन्होंने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को लेकर टिप्पणी की है। वीडियो में कामरा ने गाना गाते हुए कहा, "देश में इतनी महंगाई सरकार के साथ है आई...लोगों की लूटने कमाई साड़ी वाली दीदी आई।" कामरा ने आगे गाकर कहा, "सैलरी चुराने ये है आई...कहते हैं इसको निर्मला ताई।"
short by प्रियंका तिवारी / 02:50 pm on 26 Mar
ऐक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह के व्लॉग में उनके बेटे आर्यमन सेठी ने बताया है कि 100 ऑडिशन देने के बावजूद उन्हें अब तक एक भी रोल नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि उनके साथ 'रिवर्स नेपोटिज्‍़म' (नेपोटिज्‍़म का उल्टा असर) काम कर रहा है। गौरतलब है, अर्चना पति परमीत सेठी और बेटों (आर्यमन-आयुष्मान) के साथ अक्सर व्लॉग बनाती हैं।
short by अपर्णा / 04:16 pm on 26 Mar
तमिल अभिनेता-निर्देशक मनोज भारतीराजा का 48-वर्ष की आयु में चेन्नई में निधन हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ दिन पहले मनोज की बाईपास सर्जरी हुई थी। वह फिल्ममेकर और अभिनेता भारतीराजा के बेटे थे और मनोज के परिवार में उनकी पत्नी नंदना और दो बेटियां हैं। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मनोज के निधन पर शोक जताया है।
short by अनुज श्रीवास्तव / 10:54 pm on 25 Mar
दिवंगत ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या के मामले में क्लीन चिट मिलने के बाद ऐक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती पर एक अन्य मामले में एफआईआर दर्ज हुई है। मुंबई पुलिस ने दिशा सालियान की मौत के मामले में महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे, अभिनेता सूरज पंचोली, पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह समेत रिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
short by श्वेता यादव / 11:20 am on 26 Mar
सैक्निल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान अभिनीत फिल्म 'सिकंदर' के मंगलवार को देशभर के सिनेमाघरों में टिकट काउंटर खुलने के कुछ घंटे बाद करीब 67,276 टिकट बिके जो 9,110 शोज़ के लिए बेचे गए। इस तरह मेकर्स ने फिल्म की रिलीज़ से पहले ₹1.92 करोड़ की कमाई की। वहीं, ब्लॉक सीट के साथ यह कमाई ₹6.11 करोड़ हो गई।
short by रुखसार अंजुम / 08:35 am on 26 Mar
ऐक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह हाथों में प्लास्टर लगाए एयरपोर्ट पर दिख रही हैं। उन्होंने पैपराज़ी को बताया, "गिर गई थी और मेरा हाथ टूट गया।" सोनाली के इस वीडियो पर फैन्स ने चिंता जताई और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। एक यूज़र ने लिखा, "आप जल्दी ठीक हो जाइए।"
short by रुखसार अंजुम / 12:36 pm on 26 Mar
वेस्ट बैंक में इज़रायली बस्ती के लोगों ने सोमवार को ऑस्कर विजेता डॉक्यूमेंट्री 'नो अदर लैंड' के फिलिस्तीनी सह-निर्देशक हमदान बल्लाल पर हमला कर दिया जिसमें वह घायल हो गए। वहीं, इस हमले के बाद इज़रायली सेना ने हमदान बल्लाल समेत 3 फिलिस्तीनी को हिरासत में लिया है। बल्लाल के घर के बाहर खून के निशान मिले हैं।
short by रघुवर झा / 08:56 pm on 25 Mar
ऑस्ट्रेलिया में कॉन्सर्ट में 3 घंटे देरी से पहुंचने पर ट्रोल हुईं सिंगर नेहा कक्कड़ के भाई टोनी कक्कड़ ने एक क्रिप्टिक पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा, "सोचिए मैं आपको इवेंट के लिए अपने शहर बुलाता हूं। होटल, कार, एयरपोर्ट पिकअप सभी की ज़िम्मेदारी लेता हूं लेकिन जब आप पहुंचते हैं तो पता चलता है कुछ भी बुक नहीं है।"
short by श्वेता यादव / 09:40 pm on 25 Mar
ऐक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस ने बुधवार को गुवाहाटी (असम) में होने वाले राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के आईपीएल मैच में अपनी परफॉर्मेंस रद्द कर दी है। दरअसल, जैकलीन की मां किम फर्नांडिस की तबीयत बिगड़ने के बाद सोमवार को उन्हें लीलावती अस्पताल (मुंबई) के आईसीयू में भर्ती कराया गया था तब से जैकलीन अपनी मां के साथ ही हैं।
short by ऋषि राज / 09:48 pm on 25 Mar
पाकिस्तान से भारत आकर बसीं सीमा हैदर ने अपनी नवजात बेटी का नाम 'मीरा' रखा है। गौरतलब है कि सीमा खुद को कृष्ण भक्त बताती हैं और 'मीरा' भगवान कृष्ण की महान भक्त कही जाती हैं। दरअसल, पबजी खेलते हुए भारत के सचिन मीणा से प्यार होने के बाद सीमा 2023 में अपने 4 बच्चों संग भारत आ गई थीं।
short by अपर्णा / 12:44 pm on 26 Mar
संसद भवन की लाइब्रेरी बिल्डिंग के बालयोगी सभागार में 27 मार्च को होने वाली छावा फिल्म की स्क्रीनिंग रद्द कर दी गई है। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मंत्री-सांसद एक साथ बैठकर इस फिल्म को देखने वाले थे। ऐक्टर विक्की कौशल की इस फिल्म को स्थगित करने की कोई वजह अब तक सामने नहीं आई है।
short by मनीष झा / 05:29 pm on 26 Mar
Load More
For the best experience use inshorts app on your smartphone