For the best experience use Mini app app on your smartphone
ऐक्टर शाहरुख खान ने न्यूयॉर्क सिटी (अमेरिका) में आयोजित मेट गाला-2025 में पहली बार शिरकत की है और इसके साथ ही वह इसमें शामिल होने वाले पहले भारतीय अभिनेता बन गए हैं। इस दौरान शाहरुख ऑल-ब्लैक सूट, गले में ढेर सारी एक्सेसरीज़ और 'K' अक्षर का पेंडेंट पहने नज़र आए। उन्होंने बाहें फैलाने वाला अपना आइकॉनिक पोज़ भी किया।
short by रौनक राज / 08:10 am on 06 May
पहलगाम हमले के बाद गीतकार जावेद अख्तर के 'सरहद पर फूलझड़ियां छोड़ने से काम नहीं चलेगा, अब आर या पार की बात हो' बयान के बाद पाकिस्तानी ऐक्ट्रेस बुशरा अंसारी ने कहा है, "मरने में आपके 2 घंटे रह गए हैं...ऊपर से आप इतनी फिज़ूल बातें कर रहे हैं।" बुशरा ने कहा, "नसीरुद्दीन शाह भी तो हैं...वह चुप हैं ना।"
short by रौनक राज / 01:50 pm on 06 May
अभिनेत्री उर्फी जावेद ने सोमवार को सोम बाबुलनाथ मंदिर (मुंबई) में दर्शन किए। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर वीडियो शेयर किया जिसमें वह घुटनों के बल मंदिर की सीढ़ियां चढ़ती दिख रही हैं। उर्फी ने लिखा, "मुझे सिर्फ एक दिक्कत हुई। मेरा दुपट्टा बार-बार आगे गिर रहा था।" गौरतलब है, उर्फी ने दुपट्टे के साथ चेहरा छिपा लिया था।
short by चंद्रमणि झा / 07:50 pm on 05 May
पंजाबी सिंगर व अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने इस बार मेट गाला-2025 में डेब्यू किया है। इवेंट में दिलजीत 'महाराजा' लुक में तलवार के साथ नज़र आए जिसकी तस्वीरें व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। दिलजीत के आउटफिट को फैशन डिज़ाइनर प्रबल गुरुंग ने डिज़ाइन किया है जिसके केप पर 'गुरुमुखी मूल मंत्र' लिखा हुआ है।
short by खुशी / 09:56 am on 06 May
ऐक्टर शाहिद कपूर की पत्नी मीरा कपूर ने एक पॉडकास्ट में बताया है कि उन्होंने शादी के बाद अपना फेसबुक (एफबी) अकाउंट क्यों डिलीट कर दिया था। उन्होंने कहा, "मेरे पास अचानक 3,000 फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी। उस वक्त 3,000 ऐसा लग रहा था कि पूरी दुनिया है। मैं डर गई कि कोई मेरा अकाउंट ना हैक कर ले।"
short by रुखसार अंजुम / 01:15 pm on 06 May
साउथ के ऐक्टर वरुण तेज और उनकी पत्नी ऐक्ट्रेस लावण्या त्रिपाठी शादी के करीब डेढ़ साल बाद माता-पिता बनने वाले हैं। ऐक्टर ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर कर लिखा, "जीवन का सबसे खूबसूरत रोल जल्द आने वाला है।" अभिनेत्री काजल अग्रवाल, रकुलप्रीत सिंह व ऐक्टर राम चरण की पत्नी उपासना समेत कई सेलिब्रिटीज़ ने कपल को बधाई दी है।
short by अपर्णा / 03:11 pm on 06 May
प्रोडक्शन डिज़ाइनर वासिक खान का निधन हो गया है जिसकी जानकारी डायरेक्टर अश्विनी चौधरी ने अपने X पर एक पोस्ट शेयर करके दी है। उन्होंने 'दैट गर्ल इन येलो बूट्स', 'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'ब्लैक फ्राइडे', 'नो स्मोकिंग' और 'गुलाल' जैसी फिल्मों के सेट डिज़ाइन किए थे। वासिक ने सलमान खान की फिल्म 'दबंग' के लिए करीब 100 स्केच बनाए थे।
short by रुखसार अंजुम / 03:54 pm on 05 May
अरुणाचल प्रदेश की रहने वालीं अभिनेत्री व 'बिग बॉस 18' फेम चुम दरांग ने कोविड-19 महामारी के बाद नस्लवाद का सामना करने के बारे में कहा है, "पहले लोग हमें 'मोमो' कहते थे बाद में हमें 'कोरोना वायरस' कहना शुरू कर दिया।" उन्होंने कहा कि वह बहुत बार यह सब झेल चुकी हैं लेकिन अब पलटकर इसका जवाब देती हैं।
short by अपर्णा / 04:24 pm on 05 May
सिंगर राहुल वैद्य ने कहा है कि क्रिकेटर विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर उन्हें ब्लॉक कर दिया है। उन्होंने कोहली पर तंज़ कसते हुए कहा, "यह भी इंस्टाग्राम की गलती होगी...एल्गोरिदम ने बोला होगा कोहली को...'मैं तुम्हारे लिए राहुल को ब्लॉक कर देता हूं'।" दरअसल, ऐक्ट्रेस अवनीत कौर की तस्वीर लाइक करने को कोहली ने 'एल्गोरिदम की गलती' बताया था।
short by नूतन कुमार गुप्ता / 11:50 am on 06 May
आईपीएल 2025 में अंपायरिंग कर रहे पराशर जोशी इंडियन आइडल-4 में भाग ले चुके हैं। पुणे के रहने वाले पराशर ने बतौर अंपायर अपना आईपीएल डेब्यू 5 अप्रैल 2025 को सीएसके व दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में किया था। विमेन्स प्रीमियर लीग के पिछले सीज़न में भी अंपायरिंग कर चुके पराशर की शक्ल क्रिकेटर श्रेयस अय्यर से मिलती-जुलती है।
short by अनुज श्रीवास्तव / 03:40 pm on 06 May
ऐक्टर राम कपूर की पत्नी व ऐक्ट्रेस गौतमी कपूर ने बताया है कि वह अपनी बेटी के 16वें बर्थडे पर उसे सेक्स टॉय या वाइब्रेटर देना चाहती थीं। उन्होंने कहा, "मैंने जब बेटी को यह बताया...तो उसने कहा- 'मां तुम पागल हो?'" उन्होंने आगे कहा, "जो मेरी मां ने मेरे साथ नहीं किया...वैसा अपनी बेटी के साथ नहीं करना चाहती।"
short by चंद्रमणि झा / 06:51 pm on 05 May
मेट गाला-2025 में शिरकत करने वाले अभिनेता शाहरुख खान से इस इवेंट में एक पत्रकार ने उनका नाम पूछा जिस पर उन्होंने कहा, "हाय, मैं शाहरुख हूं।" शाहरुख के जवाब का वीडियो ऑनलाइन वायरल हो गया है। वहीं इसे लेकर नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए एक X यूज़र ने लिखा, "पत्रकार को पता नहीं था कि वह किससे बात...कर रही है।"
short by रौनक राज / 09:54 am on 06 May
दुनिया के सबसे बड़े फैशन इवेंट्स में से एक 'मेट गाला-2023' से जुड़े कुछ नियम सामने आए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, इवेंट में मोबाइल के इस्तेमाल, सेल्फी लेने, धूम्रपान आदि पर प्रतिबंध रहता है और सेलिब्रिटीज़ को अपने आउटफिट प्री-अप्रूव कराने होते हैं। बकौल रिपोर्ट्स, मुंह की बदबू से बचने के लिए इवेंट में प्याज़-लहसुन की डिश नहीं परोसी जाती।
short by खुशी / 02:56 pm on 06 May
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कॉमेडियन समय रैना सहित 5 लोगों को विकलांगों पर की गई अपमानजनक और असंवेदनशील टिप्पणियों को लेकर नोटिस जारी कर अदालत में पेश होने का आदेश दिया। बकौल कोर्ट, यदि वे अगली सुनवाई में उपस्थित नहीं हुए तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यह आदेश क्योर एसएमए फाउंडेशन की याचिका के जवाब में पारित हुआ।
short by अनुज श्रीवास्तव / 09:21 pm on 05 May
अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए मेट गाला में डेब्यू किया है। इस दौरान उन्होंने गौरव गुप्ता द्वारा डिज़ाइन किया गया गाउन पहना। इस गाउन में गोल्डन ब्रेस्टप्लेट के साथ दो हार्ट- एक मदर हार्ट और बेबी हार्ट था जो एक 'गर्भनाल चेन' से जुड़े हुए थे। यह ड्रेस कियारा के मदरहुड को प्रदर्शित कर रही थी।
short by नूतन कुमार गुप्ता / 08:50 am on 06 May
कमला हैरिस ने मेट गाला में किया डेब्यू
short by नूतन कुमार गुप्ता / on 06 May 2025,Tuesday
पूर्व अमेरिकी उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस ने मेट गाला में डेब्यू किया है। हैरिस इस सालाना इवेंट में एक कस्टम लॉन्ग-स्लीव गाउन पहनकर पहुंचीं और उन्होंने रोजर विवियर पिलग्रिम बकल बैग पकड़ रखा था। 60 वर्षीय हैरिस अपने पति डग एम्हॉफ के साथ पहुंची थीं जिन्होंने ब्रुनेलो कुसिनेली टक्सीडो पहना था।
short by नूतन कुमार गुप्ता / 10:33 am on 06 May
उत्तर प्रदेश में एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए 'इंडियन आइडल-12' के विजेता सिंगर पवनदीप राजन की टीम ने उनका हेल्थ अपडेट जारी किया है। टीम ने बताया, "उन्हें कई फ्रैक्चर के साथ चोटें लगी हैं...उनका ऑपरेशन किया गया है, फिलहाल वह आईसीयू में हैं। 3-4 दिन के आराम के बाद कुछ ज़रूरी ऑपरेशन किए जाएंगे।"
short by श्वेता यादव / 12:58 pm on 06 May
बेंगलुरु में एक कॉन्सर्ट के दौरान कन्नड़ भाषा को लेकर हुए विवाद के मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद बेंगलुरु पुलिस ने सिंगर सोनू निगम को नोटिस भेजा है। पुलिस ने सोनू निगम को एक सप्ताह के भीतर जांच अधिकारी के समक्ष पेश होने के लिए कहा है। पुलिस विवाद वाले वीडियो क्लिप की भी जांच कर रही है।
short by रघुवर झा / 05:22 pm on 05 May
अभिनेत्री मुमताज़ ने फिल्मों में वापसी को लेकर कहा है, "मैं फिल्मों में बुड्ढी का रोल तो करने वाली नहीं हूं और जैसी मैं लगती हूं वैसा रोल ऑफर नहीं हुआ।" उन्होंने आगे कहा, "मैं ऐसा रोल करना चहती हूं जो मेरे लुक्स के साथ फिट हो।" बकौल मुमताज़, वह फिल्मों में मां का रोल नहीं करना चाहती हैं।
short by हिमांशु श्रीवास्तव / 08:48 am on 06 May
मुंबई पुलिस ने कहा है कि अभिनेता एजाज़ खान के खिलाफ रेप के आरोप में एफआईआर दर्ज होने के बाद से उनका फोन बंद है और पुलिस उनकी तलाश कर रही है। एजाज़ ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर लिखा, "जब आपकी सबसे बड़ी कोशिश को नज़रअंदाज़ और आपकी सबसे छोटी गलती को आंका जाता है तो दुख देता है।"
short by रुखसार अंजुम / 11:29 am on 06 May
बेंगलुरु में एक कॉन्सर्ट के दौरान कन्नड़ भाषा को लेकर विवादों में फंसे सिंगर सोनू निगम ने माफी मांग ली है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा, "माफ करना कर्नाटक...आप लोगों के लिए मेरा प्यार...मेरे ईगो से कहीं ज़्यादा है।" दरअसल, कॉन्सर्ट में एक फैन के कन्नड़ भाषा में गाने की मांग करने पर सोनू भड़क गए थे।
short by हिमांशु श्रीवास्तव / 08:31 am on 06 May
ऐक्टर विंदू दारा सिंह ने बाबिल खान के रोने वाले वीडियो पर कहा है, "हम सब लकी हैं जो हिंदुस्तान में हैं। हम सब खुशकिस्मत हैं कि बॉलीवुड में हम इतना दूर तक आए हैं कि लोग हमें पहचानते हैं।" उन्होंने कहा, "बाबिल को अभी दुनिया नहीं पहचानती, एक दिन पहचानेगी। उस दिन वह पछताएंगे कि उन्होंने ये वीडियो बनाए।"
short by प्रियंका वर्मा / 02:25 pm on 06 May
सिंगर सोनू निगम ने कॉन्सर्ट में कन्नड़ भाषा को लेकर हुए विवाद पर कहा, "एक देशभक्त होने के नाते मैं उन सभी लोगों से नफरत करता हूं जो भाषा, जाति या धर्म के नाम पर नफरत फैलाने की कोशिश करते हैं।" उन्होंने कहा, "खासकर पहलगाम में जो कुछ हुआ उसके बाद मुझे उन्हें समझाना था और मैंने ऐसा किया।"
short by रघुवर झा / 07:58 pm on 05 May
तमिल सुपरस्टार थलापति विजय के एक बॉडीगार्ड ने मंगलवार को मदुरै एयरपोर्ट पर एक बुज़ुर्ग फैन पर बंदूक तान दी। एक वीडियो सामने आया है जिसमें विजय के कार से उतरने पर हड़कंप मचने के बीच बुज़ुर्ग फैन उनकी ओर दौड़ता है। इस दौरान बॉडीगार्ड बंदूक निकालकर फैन पर तान देता है। हालांकि, विजय ने घटना को इग्नोर कर दिया।
short by श्वेता यादव / 09:50 am on 06 May
Load More
For the best experience use inshorts app on your smartphone