For the best experience use Mini app app on your smartphone
1973 में नेपाल की पहली प्लेन हाईजैकिंग की साज़िश गिरिजा प्रसाद कोइराला ने रची थी जो बाद में नेपाल के प्रधानमंत्री बने थे। वह ऐक्ट्रेस मनीषा कोइराला के परदादा व देश के पूर्व प्रधानमंत्री बीपी कोइराला के भाई थे। नेपाल के राजा महेंद्र के अधीन राजशाही के खिलाफ सशस्त्र संघर्ष के लिए धन जुटाने के लिए हाईजैक किया गया था।
short by Monika sharma / 11:53 am on 14 Sep
'एमिली इन पेरिस' फेम ऐक्ट्रेस लिली कॉलिन्स 12 सितंबर को न्यूयॉर्क फैशन वीक में पहुंची जहां उनकी बेहद पतली कमर को लेकर लोग चिंता जताने लगे। एक इंस्टाग्राम यूज़र ने लिखा, "मेरा मुंह...खुला का खुला रह गया। उम्मीद है कि वह ठीक होंगी।" अन्य ने लिखा, "वह अस्वस्थ लग रही हैं।" लिली ने बताया था कि उन्हें ईटिंग डिसऑर्डर है।
short by Monika sharma / 02:44 pm on 14 Sep
शास्त्रीय संगीत के जाने-माने कलाकार और पद्म विभूषण से सम्मानित पंडित छन्नूलाल मिश्र को माइनर हार्ट अटैक आया है जिसके बाद उन्हें बीएचयू अस्पताल (यूपी) के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार, पंडित छन्नूलाल की हालत स्थिर बनी हुई है लेकिन 89 साल की उम्र और अन्य स्वास्थ्य कठिनाइयों को देखते हुए सतर्कता बरती जा रही है।
short by रौनक राज / 04:53 pm on 14 Sep
नेटफ्लिक्स सीरीज़ 'एडोलसेंस' में हत्या के संदिग्ध की भूमिका निभाने वाले 15-वर्षीय ब्रिटिश अभिनेता ओवेन कूपर ने एमी पुरस्कार जीतकर इतिहास रच दिया है। उन्होंने लिमिटेड/एंथोलॉजी सीरीज़ श्रेणी में सहायक अभिनेता का पुरस्कार जीता और ऐसा करने वाले वह सबसे कम उम्र के विजेता बन गए हैं। कूपर ने कहा, "3-साल पहले मैं कुछ नहीं था, अब यहां हूं।"
short by अपर्णा / 10:19 am on 15 Sep
नेपाल के सुपरस्टार राजेश हमाल ने युवा प्रदर्शनकारियों से शांति की अपील की जिसका अच्छा-खासा असर दिखा। 300 से ज़्यादा फिल्मों में काम कर चुके हमाल को नेपाल का अमिताभ बच्चन कहा जाता है। 2006 के बाद से नेपाल में हर साल 10 अक्टूबर को राजेश हमाल डे मनाया जाता है। बकौल रिपोर्ट्स, उनकी नेटवर्थ ₹450 करोड़ से ज़्यादा है।
short by Monika sharma / 07:00 am on 14 Sep
अवैध सट्टेबाज़ी ऐप 1xBet मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ऐक्ट्रेस उर्वशी रौतेला और पूर्व टीएमसी सांसद व बंगाली ऐक्ट्रेस मिमी चक्रवर्ती को समन भेजा है। मिमी को 15 सितंबर और उर्वशी को 16 सितंबर को दिल्ली मुख्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है। गौरतलब है, ईडी इस मामले में कथित मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है।
short by ऋषि राज / 05:01 pm on 14 Sep
भोजपुरी ऐक्टर पवन सिंह ने रिऐलिटी शो 'राइज़ ऐंड फॉल' में बिना नाम लिए ऐक्ट्रेस अक्षरा सिंह संग अफेयर पर अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा, "घर में जानवर रखेंगे तो उससे भी लगाव हो जाता है, वही मेरे साथ हुआ। किसी के साथ नज़दीकियां बढ़ीं लेकिन घरवालों को यह सही नहीं लगा। उनका मानना था कि गलत हो जाएगा।"
short by चंद्रमणि झा / 05:50 pm on 14 Sep
'ठग लाइफ' और 'पोन्नियिन सेल्वन' जैसी फिल्मों की मशहूर ऐक्ट्रेस ऐश्वर्या लक्ष्मी ने अचानक सोशल मीडिया को अलविदा कह दिया है। उन्होंने अपना अकाउंट डिलीट करने से पहले बयान जारी कर लिखा, "इसने मेरा ध्यान मेरे काम से हटा दिया है। इसने ओरिजिनलिटी छीन ली, मेरी शब्दावली व भाषा खराब की और छोटी सी खुशियों को भी फीका बना दिया।"
short by चंद्रमणि झा / 07:20 am on 14 Sep
ऐक्ट्रेस दिशा पाटनी के बरेली (यूपी) वाले घर पर हुई फायरिंग को लेकर उनके पिता जगदीश पाटनी ने कहा है, "हम सनातनी हैं और साधु-संतों का सम्मान करते हैं...कोई खुशबू (दिशा की बहन) के बयान को गलत तरीके से पेश कर रहा...।" दरअसल, फायरिंग करने वाले गैंग ने कहा कि प्रेमानंद महाराज/अनिरुद्धाचार्य महाराज के अपमान को लेकर फायरिंग की गई।
short by अपर्णा / 12:22 pm on 14 Sep
रिपब्लिक टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनेत्री दिशा पाटनी के बरेली वाले घर पर 25 घंटों के अंदर 2 बार फायरिंग हुई थी। सबसे पहले गुरुवार सुबह तकरीबन 4:30 बजे फायरिंग हुई थी और फिर 12 सितंबर को दूसरी बार फायरिंग हुई थी। बकौल रिपोर्ट्स, हमले के समय दोनों बार एक ही बाइक का इस्तेमाल किया गया था।
short by शुभम गुप्ता / 12:54 pm on 14 Sep
ऐक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने बताया है कि उनके पति और बिज़नेसमैन विक्की जैन के हाथ की सर्जरी हुई है और उन्हें 45 टांके लगे हैं। अस्पताल से बनाए व्लॉग में विक्की ने बताया कि गिलास टूटने से उनके दाहिने हाथ में कांच के टुकड़े घुस गए जिसके कारण उन्हें काफी चोट आई। वह 72 घंटे अस्पताल में भर्ती भी रहे।
short by Monika sharma / 04:17 pm on 14 Sep
भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह द्वारा बीच इवेंट में कमर छुए जाने के बाद हरियाणवी ऐक्ट्रेस अंजलि राघव ने कथावाचक अनिरुद्धाचार्य से मुलाकात की है। इस दौरान अंजलि ने अनिरुद्धाचार्य से पूछा, "जलने वाले लोग मीम्स मार्केटिंग करवा रहे हैं…तो उन्हें मुड़कर जवाब देना चाहिए या इग्नोर करना चाहिए?" इस पर अनिरुद्धाचार्य ने उनसे कहा, "कुत्तों को क्या जवाब देना।"
short by रौनक राज / 05:48 pm on 14 Sep
ऐक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने बताया है कि उन्होंने अक्षरा सिंह के चलते पवन सिंह को दूसरी शादी करने से रोकने की कोशिश की थी। आम्रपाली ने कहा, "शादी के दिन मैंने उनसे पूछा- आप ऐसा क्यों कर रहे हैं? उन्होंने कहा- 'मैं क्या बताऊं? आप समझेंगी नहीं। मेरे लिए मां से बढ़कर कुछ नहीं है...वह जो कहेंगी मैं मान लूंगा'।"
short by चंद्रमणि झा / 06:50 pm on 14 Sep
रिपब्लिक टीवी के मुताबिक, अभिनेत्री दिशा पाटनी के बरेली वाले घर पर हुई फायरिंग मामले में दिशा के पिता जगदीश पाटनी ने दावा किया है कि हमलावर उन्हें मारने आए थे और उन्होंने पिलर के पीछे लेटकर अपनी जान बचाई। बकौल जगदीश, कुत्तों के भौंकने से उनकी नींद खुली और पहचान पूछने पर एक हमलावर ने कहा, "मार दो इसे।"
short by रौनक राज / 10:51 pm on 14 Sep
बॉलीवुड ऐक्टर नाना पाटेकर ने एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर कहा है, "भारत को मैच नहीं खेलना चाहिए।" नाना पाटेकर ने कहा, "मुझे लगता है कि जब हमारे लोगों का खून बहा है तो फिर हम उनके (पाकिस्तान) साथ क्यों खेलें?" गौरतलब है कि पूरे देश में भारत-पाकिस्तान मैच के बहिष्कार की मांग उठ रही है।
short by मनीष झा / 06:10 pm on 14 Sep
अभिनेता आमिर खान ने कहा है कि उनका सपना है कि वह एक ऐसा फिल्म इंस्टीट्यूट खोलें जो पारंपरिक गुरुकुल की तरह हो। बकौल आमिर, ऐसे स्कूल में अधिक छात्रों के बजाए वह चुनिंदा छात्रों को ही रखना पसंद करेंगे जहां छात्र सिनेमा के साथ-साथ दूसरी कलाएं भी सीखकर अपनी क्रिएटिविटी और कहानी बताने की कला को निखार सकें।
short by मनीष झा / 10:00 pm on 14 Sep
कॉमेडी वेब सीरीज़ 'द स्टूडियो' ने एक सीज़न में सबसे ज़्यादा 12 एमी अवॉर्ड्स जीतकर नया रिकॉर्ड बनाया है। इस एप्पल टीवी+ सीरीज़ ने ऐक्टिंग, डायरेक्शन और राइटिंग समेत कई कैटेगरी में जीत हासिल कर पिछले साल 'द बियर’ के 11 अवॉर्ड्स का रिकॉर्ड तोड़ दिया। डायरेक्टर सेठ रोगन ने कहा कि उन्होंने ज़िंदगी में कभी कुछ नहीं जीता था।
short by ऋषि राज / 10:34 am on 15 Sep
कोरियोग्राफर-फिल्ममेकर फराह खान ने अपने कुक दिलीप की सैलरी को लेकर कहा है कि उन्होंने दिलीप को ₹20,000 में हायर किया था। उन्होंने कहा कि अब पूछना नहीं कि (दिलीप की) सैलरी कितनी है। फराह दिलीप संग बिज़नेसमैन अशनीर ग्रोवर के घर गई थीं जहां दिलीप उनकी मां को बताते हैं कि वह दिल्ली में ₹300 में काम करते थे।
short by प्रियंका वर्मा / 10:59 am on 14 Sep
भारत-पाकिस्तान एशिया कप मैच को लेकर ऐक्टर सुनील शेट्टी ने क्रिकेटरों का बचाव किया है। उन्होंने कहा, "क्रिकेटरों को खेलने के लिए दोष नहीं दे सकते...वे देश का प्रतिनिधित्व करते हैं। यह हमारा व्यक्तिगत फैसला है कि हम मैच देखना चाहते हैं या नहीं।" दरअसल, पहलगाम हमले के विरोध में पाकिस्तान के साथ मैच न खेलनी की मांग उठी है।
short by ऋषि राज / 06:25 pm on 14 Sep
ऐक्टर सलमान खान ने अपनी फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' की शूटिंग के बीच लद्दाख के उप-राज्यपाल कविंदर गुप्ता से उनके लेह स्थित राज निवास में मुलाकात की है। उप-राज्यपाल के ऑफिस ने 'X' पर दोनों की मुलाकात की तस्वीरें शेयर की हैं। यह फिल्म 2020 में गलवान घाटी में भारत-चीन की सेनाओं के बीच हुई झड़प पर आधारित है।
short by हिमांशु श्रीवास्तव / 09:22 pm on 13 Sep
बरेली (यूपी) स्थित घर पर फायरिंग होने के बाद ऐक्ट्रेस दिशा पाटनी पहली बार सार्वजनिक तौर पर नज़र आई हैं। उन्होंने न्यूयॉर्क में आयोजित एक क्लोदिंग ब्रैंड के इवेंट में हिस्सा लिया जिसका वीडियो सामने आया है। गौरतलब है कि उनके घर के बाहर शुक्रवार को फायरिंग हुई थी जिसकी ज़िम्मेदारी रोहित गोदारा और गोल्डी बराड़ गैंग ने ली है।
short by रुखसार अंजुम / 11:38 am on 14 Sep
ऐक्टर आमिर खान ने एक इंटरव्यू में फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की असफलता को लेकर बात की है। उन्होंने कहा, "मैं फिल्म को लेकर थोड़ा ज़्यादा ओवरकॉन्फिडेंट हो गया था क्योंकि मैंने लगातार कई हिट फिल्में दी थीं और यहीं मुझसे गलती हुई।" उन्होंने कहा, "मैं फिल्मों के लिए एक फिल्टर का इस्तेमाल करता हूं...उस समय नहीं किया।"
short by रुखसार अंजुम / 02:36 pm on 14 Sep
ऐक्टर परेश रावल ने बताया है कि आगामी फिल्म 'हेरा फेरी 3' को लेकर हुए विवाद के बावजूद उनके और निर्देशक प्रियदर्शन के रिश्तों में कोई खटास नहीं आई है। उन्होंने कहा, "बहुत कुछ हुआ लेकिन...इससे हमारा रिश्ता और मज़बूत हुआ है...ऐसे रिश्ता खराब नहीं होता।" उन्होंने स्पष्ट किया कि 'बाबूराव' पर कोई अलग फिल्म बनाने की योजना नहीं है।
short by ऋषि राज / 11:14 am on 15 Sep
ऐक्टर टाइगर श्रॉफ ने कैंसर पीड़ित बच्चों के लिए रखे गए एक इवेंट में उनसे 'फ्लाइंग जट सुपरहीरो' बनकर मुलाकात की है। ऐक्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर बताया है कि वह लगभग 6 साल बाद 'फ्लाइंग जट' की कॉस्ट्यूम पहन रहे हैं। वीडियो में बच्चे 'सुपरहीरो' के साथ मौज-मस्ती करते देखे जा सकते हैं।
short by हिमांशु श्रीवास्तव / 09:53 pm on 13 Sep
टीवी सीरियल 'देवो के देव महादेव' में माता पार्वती का किरदार निभाने वालीं ऐक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया ने अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की है। सोनारिका ने पति विकास पाराशर के साथ समुद्र के किनारे कई तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वह बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं। उन्होंने तस्वीरों संग कैप्शन में लिखा, "हमारा अब तक का सबसे बड़ा एडवेंचर।
short by प्रियंका वर्मा / 01:16 pm on 14 Sep
Load More
For the best experience use inshorts app on your smartphone