For the best experience use Mini app app on your smartphone
अभिनेता सैफ अली खान को मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। बकौल रिपोर्ट्स, सैफ को ठीक होने में 1 महीना लगेगा और तबतक उन्हें भारी वज़न ना उठाने और जिम ना जाने की सलाह दी गई है। गुरुवार तड़के एक चोर सैफ के घर में घुस गया था और उन्हें चाकू मारकर घायल कर दिया था।
short by शुभम गुप्ता / 03:06 pm on 21 Jan
लीलावती हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद अभिनेता सैफ अली खान की पहली तस्वीर ऑनलाइन सामने आई है जिसमें उनके हाथ में पट्टी बंधी दिख रही है। एक चोर सैफ के घर में घुस गया था और उन्हें चाकू मारकर घायल कर दिया था जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में उनकी 2 सर्जरी हुई थी।
short by रौनक राज / 05:24 pm on 21 Jan
पुलिस ने बताया है कि अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने वाले बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल इस्लाम गरीबी के कारण क्राइम में घुस गया। टीओआई ने पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया, "शरीफुल किसी अमीर व्यक्ति के घर से चोरी कर बांग्लादेश भागना चाहता था ताकि वह बीमार मां का इलाज करा सके...शरीफुल की ठाणे में नौकरी चली गई थी।"
short by शुभम गुप्ता / 11:54 am on 22 Jan
रिपोर्ट्स के मुताबिक, भोपाल (एमपी) में अभिनेता सैफ अली खान के परिवार की ₹15,000 करोड़ की पुश्तैनी संपत्ति को सरकार ज़ब्त कर सकती है जिसे 'शत्रु संपत्ति' घोषित किया गया था। भारत रक्षा अधिनियम, 1962 के तहत भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकता लेने वालों की संपत्तियों को शत्रु संपत्ति नाम दिया था और 1968 में शत्रु संपत्ति अधिनियम लागू हुआ।
short by वेद प्रकाश शर्मा / 08:35 am on 22 Jan
भोपाल में ₹15,000-करोड़ की सैफ अली खान/पटौदी परिवार की संपत्ति सरकार ज़ब्त कर सकती है। भोपाल के आखिरी नवाब हमीदुल्लाह की बेटी आबिदा पाकिस्तान चली गई जबकि दूसरी बेटी साजिदा ने इफ्तिकार अली खान पटौदी से शादी की। साजिदा के पोते सैफ को इनका एक हिस्सा विरासत में मिला लेकिन आबिदा के माइग्रेशन से सरकार ने इनपर दावा कर दिया।
short by शुभम गुप्ता / 11:46 am on 22 Jan
पुलिस ने बताया है कि सैफ अली खान पर हमला करने वाला शख्स दीवार फांदकर ऐक्टर के फ्लैट में चोरी के इरादे से बाथरूम की खिड़की से घुसा था। पुलिस ने बताया, "आरोपी के घर में घुसने के बाद स्टाफ...उससे बहस करने लगा...खतरे को भांपकर सैफ ने आरोपी को कसकर पकड़ लिया...उसने चाकू मारी...फिर आरोपी खिड़की से बाहर भाग गया।"
short by शुभम गुप्ता / 08:38 am on 22 Jan
अभिनेता सैफ अली खान को चाकू मारने को लेकर गिरफ्तार हुए आरोपी ने पुलिस को बताया है कि उसने सैफ की मज़बूत पकड़ से खुद को छुड़ाने के लिए उनकी रीढ़ की हड्डी के पास हमला किया था। इससे पहले सैफ का इलाज करने वाले डॉक्टर ने बताया था, "चाकू अगर थोड़ा और अंदर जाता…तो सैफ लकवाग्रस्त हो सकते थे।"
short by रौनक राज / 06:47 pm on 21 Jan
हमले के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद ऐक्टर सैफ अली खान ने मंगलवार को नई सिक्योरिटी टीम हायर की। सैफ ने अपनी सुरक्षा के मद्देनज़र ऐक्टर रोनित रॉय की एजेंसी 'ऐस सिक्योरिटी ऐंड प्रोटेक्शन' को काम पर रखा है। यह एजेंसी पहले शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन जैसे ऐक्टर्स की सुरक्षा कर चुकी है।
short by रुखसार अंजुम / 08:45 pm on 21 Jan
एबीपी न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक, अपने अपार्टमेंट में चोर के हमले में घायल हुए अभिनेता सैफ अली खान को अस्पताल में 6 घंटे की सर्जरी के बाद होश आया था। बकौल रिपोर्ट, उन्होंने होश में आने पर डॉक्टरों से पूछा था, "मैं अपने कदमों पर चल तो पाऊंगा? जिम कर पाऊंगा या नहीं? मैं शूटिंग कब से कर पाऊंगा?"
short by वेद प्रकाश शर्मा / 10:46 am on 22 Jan
अपने अपार्टमेंट में चोरी की कोशिश के दौरान घायल हुए अभिनेता सैफ अली खान के मंगलवार को अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद उनके घर को लाइट्स से सजा कर जगमग किया गया। उनके घर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बकौल रिपोर्ट्स, सैफ को पूरी तरह ठीक होने में अभी 1 महीना लगेगा।
short by वेद प्रकाश शर्मा / 09:49 am on 22 Jan
भारतीय-जापानी एनिमेटेड फिल्म 'रामायण: द लेजेंड ऑफ प्रिंस राम' के हिंदी वर्ज़न की 22 जनवरी को प्रयागराज के महाकुंभ में स्पेशल स्क्रीनिंग की जाएगी। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मंगलवार को जारी एक बयान के मुताबिक, फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग दिव्य प्रेम सेवा शिविर में सुबह 10 बजे से होगी। फिल्म 24 जनवरी को देश भर में रिलीज हो रही है।
short by श्वेता यादव / 08:38 am on 22 Jan
ऐक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद ऐक्टर अक्षय कुमार ने कहा है, "अच्छी बात है कि वह सुरक्षित हैं।" उन्होंने कहा "मैंने उनके साथ फिल्म 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' की थी लेकिन अगली बार अगर हम साथ में फिल्म करेंगे तो हम उसका नाम 'दो खिलाड़ी' रखेंगे।" सैफ को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।
short by रघुवर झा / 07:46 pm on 21 Jan
अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने खुलासा किया कि वह बॉलीवुड में नेपोटिज़्म का शिकार हुईं और उन्हें ‘पिंजर’ और ‘एक हसीना थी’ जैसी फिल्मों के बावजूद मीडिया ने आइटम गर्ल और सेक्स साइरन के रूप में पेश किया। उर्मिला कहा, "लोग इस सच को बर्दाश्त नहीं कर सके कि एक मध्यवर्गीय लड़की काम कर रही थी और चमक रही थी।"
short by ऋषि राज / 07:18 pm on 21 Jan
'बिग बॉस 18' फेम ऐक्ट्रेस यामिनी मल्होत्रा ​​ने बताया है कि मुंबई में लोग उन्हें घर किराए पर देने से झिझक रहे हैं। उन्होंने कहा, "मुझसे ऐसे सवाल पूछे गए हैं, 'क्या आप हिंदू हैं या मुस्लिम?' 'गुजराती या मारवाड़ी?' और जैसे ही लोग सुनते हैं कि मैं एक अभिनेत्री हूं, वे सीधे मना कर देते हैं।''
short by रघुवर झा / 10:56 pm on 21 Jan
रिपोर्ट के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ऐक्टर सैफ अली खान पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहज़ाद लगभग 7 महीने पहले मेघालय की डावकी नदी पार कर भारत में घुसा था। आरोपी ने सिम कार्ड के लिए पश्चिम बंगाल निवासी खुकोमोनी जहांगीर शेख के आधार कार्ड का इस्तेमाल किया था।
short by रघुवर झा / 02:32 pm on 21 Jan
अभिनेत्री श्रद्धा कपूर और उनके पिता शक्ति कपूर ने मुंबई के पीरामल महालक्ष्मी साउथ टॉवर में ₹6.24 करोड़ में आलीशान अपार्टमेंट खरीदा है। ज़ैपकी द्वारा एक्सेस किए गए दस्तावेज़ों के अनुसार, यह अपार्टमेंट 1042.73 वर्गफीट में फैला है और इसमें 2-बालकनी हैं। इससे पहले, श्रद्धा ने जुहू में ₹6 लाख/माह में 3928.86 वर्गफीट का अपार्टमेंट किराए पर लिया था।
short by प्रियंका वर्मा / 05:00 pm on 21 Jan
दिल्ली के एयर फोर्स ऑडिटोरियम में अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म 'स्काई फोर्स' की विशेष स्क्रीनिंग में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीडीएस जनरल अनिल चौहान पहुंचे हैं। वहीं, फिल्म की इस विशेष स्क्रीनिंग के दौरान कई अन्य सेना के अधिकारी भी मौजूद रहे। गौरतलब है कि अक्षय की यह फिल्म 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
short by मनीष झा / 09:07 pm on 21 Jan
फिल्म प्रोड्यूसर कनु चौहान ने 'पिंकविला' को बताया है कि उनकी आगामी फिल्म 'केसरी वीर: लेजेंड ऑफ सोमनाथ' में ऐक्टर विवेक ओबेरॉय विलेन की भूमिका में नज़र आएंगे। उन्होंने कहा कि फिल्म की कहानी 14वीं सदी पर आधारित है और विवेक इसमें तुगलक वंश के प्रमुख सैनिक का किरदार निभाएंगे। सूरज पंचोली फिल्म के हीरो हैं।
short by रघुवर झा / 08:06 pm on 21 Jan
सैंटियागो (चिली) के होटल में पॉप सिंगर डुआ लिपा की सुरक्षा में चूक देखने को मिली है। बकौल रिपोर्ट्स, एक विज्ञापन की शूटिंग के लिए आई डुआ के कमरे तक उनके कई फैंस पहुंच गए जिससे वह घबरा गईं लेकिन उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। डुआ से मिलने के लिए फैंस कमरे के बाहर उनका इंतज़ार कर रहे थे।
short by मनीष झा / 08:47 pm on 21 Jan
बीते दिनों अभिनेता सैफ अली खान पर मुंबई स्थित घर पर हुए हमले के बाद उनके घर की सिक्योरिटी बढ़ाई जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैफ के घर पर अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं और वायरिंग का काम हो रहा है। डक्ट को बंद किया जा रहा है और बालकनी में मज़बूत नेट लगाई जा रही है।
short by श्वेता यादव / 03:09 pm on 21 Jan
मुंबई पुलिस को सोमवार को ऐक्टर सैफ अली खान के घर से शरीफुल (हमलावर) के 19 फिंगरप्रिंट्स मिले जिन्हें जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेज दिया गया है। बकौल पुलिस, फिंगरप्रिंट्स घर के बाथरूम की खिड़की, डक्ट शाफ्ट, बालकनी और सीढ़ियों से मिले हैं। पुलिस ने आरोपी के साथ सैफ के घर पर क्राइम सीन को भी रीक्रिएट किया।
short by हिमांशु श्रीवास्तव / 08:12 pm on 21 Jan
ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत की बर्थ एनिवर्सरी पर उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर भावुक नोट लिखा है। श्वेता ने लिखा, "आपकी रोशनी लाखों लोगों के दिलों में चमकती है। भाई, आपसे प्यार शब्दों से परे है और आपकी कमी को पूरा नहीं किया जा सकता।" सुशांत सिंह का 21 जनवरी 1986 को हुआ था।
short by प्रियंका वर्मा / 02:42 pm on 21 Jan
ऐक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा तेलंगाना के हैदराबाद में चिलकुर बालाजी मंदिर में दर्शन करने पहुंची हैं जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, "श्री बालाजी के आशीर्वाद से एक नया अध्याय शुरू हो रहा है। हम सभी के दिलों में शांति और चारों ओर समृद्धि और खुशहाली बनी रहे।"
short by मनीष झा / 09:04 pm on 21 Jan
मुंबई में हुए ब्रिटिश बैंड कोल्डप्ले के शो के ओपनिंग ऐक्ट (गिग) में सिंगर क्रिस मार्टिन के लिए भारतीय सिंगर जसलीन रॉयल की परफॉर्मेंस की आलोचना की जा रही है। इस बीच सिंगर विशाल ददलानी ने एक क्रिप्टिक पोस्ट में लिखा, "यह शर्मनाक है कि जब आप बड़े स्टेज पर एक खराब सिंगर को गाने के लिए भेजते हैं।"
short by श्वेता यादव / 09:32 am on 22 Jan
अभिनेता अक्षय कुमार ने एक हालिया इंटरव्यू में फिल्म 'भूल भुलैया 2' व 'भूल भुलैया 3' का हिस्सा नहीं होने को लेकर कहा है कि उन्हें दोनों ही फिल्मों से निकाल दिया गया था। 2007 में रिलीज़ हुई फिल्म 'भूल भुलैया' में अक्षय मुख्य भूमिका में थे जबकि इसके अन्य दो भाग में अभिनेता कार्तिक आर्यन ने काम किया है।
short by श्वेता भारती / 09:58 am on 22 Jan
Load More
For the best experience use inshorts app on your smartphone