For the best experience use Mini app app on your smartphone
फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने ऐक्टर अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी को लेकर कहा है, "फिल्म 'क्षणम क्षणाम' की शूटिंग में श्रीदेवी को देखने आए लाखों लोगों की भीड़ में 3 लोग मारे गए थे…तो क्या तेलंगाना पुलिस श्रीदेवी को गिरफ्तार करने स्वर्ग जाएगी?" उन्होंने कहा, "चाहे कोई फिल्म स्टार हो या राजनीतिक स्टार...क्या उनके लिए लोकप्रिय होना कोई अपराध है?"
short by रौनक राज / 11:41 am on 21 Dec
सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने कहा है कि अभिनेता शाहरुख खान और वह पति-पत्नी की तरह हैं और किसी को तो सुलह करनी होगी। अभिजीत ने कहा कि उनकी आवाज़ शाहरुख के लिए बनी है। इससे पहले अभिजीत ने खुलासा किया था कि उन्होंने शाहरुख के लिए गाना बंद कर दिया क्योंकि उन्हें उनके काम का श्रेय नहीं मिल रहा था।
short by रौनक राज / 01:06 pm on 21 Dec
तेलंगाना विधानसभा में मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी व एआईएमआईएम विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी द्वारा 'पुष्पा 2' के प्रीमियर में हुई भगदड़ को लेकर लगाए गए आरोपों पर ऐक्टर अल्लू अर्जुन ने कहा है, "किसी ने मुझे भगदड़ की जानकारी नहीं दी थी।" उन्होंने आगे कहा, "अगर ऐसा हुआ होता तो मैं खुद अपने परिवार के साथ ऐसी जगह से चला जाता।"
short by रघुवर झा / 09:55 pm on 21 Dec
सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में बताया है कि वर्ष 2000 में गैंगस्टर अबू सलेम ने उनसे ₹60 लाख की रंगदारी मांगी थी। अभिजीत ने कहा, "एक रोज़ उसका (सलेम) कॉल आया…उसने बोला कि घर पर पार्टी चल रही है…मैंने तुम्हारा फोन माइक पर लगा दिया है…अब तू गाना गा…फिर मैंने बाथरूम में बैठकर गाना गाया था।"
short by रौनक राज / 04:53 pm on 21 Dec
अभिनेता वरुण धवन ने अपना एक अनुभव साझा करते हुए बताया है कि एक बार एक पावरफुल शख्स की पत्नी उन्हें स्टॉक कर रही थी और बिना अनुमति उनके घर में घुस गई थी। उन्होंने बताया, "कोई मेरा नाम लेकर उससे बात कर रहा था...उसे मेरे घर के बारे में सबकुछ पता था...उसे लगता था...मैं अपने परिवार को छोड़ दूंगा।"
short by खुशी / 08:50 pm on 21 Dec
भजन गायक रफीक सागर का हुआ निधन
short by वेद प्रकाश शर्मा / on 21 Dec 2024,Saturday
बीकानेर (राजस्थान) के मशहूर भजन व सूफी गायक रफीक सागर का हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया है। उनके भजन 'सपने में सखी देखो नंद गोपाल' ने उन्हें खासी लोकप्रियता दिलाई थी। रफीक सागर के बेटे राजा हसन बॉलीवुड सिंगर हैं जिन्होंने फिल्म 'हीरामंडी' का 'सकल बन' गाना और फिल्म 'लवरात्रि' का 'ढोलिडा' गाना गाया है।
short by वेद प्रकाश शर्मा / 01:52 pm on 21 Dec
फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने कहा है कि हेयर ट्रांसप्लांट कराने के बाद उनकी फीमेल फैन फॉलोइंग बढ़ गई है। उन्होंने कहा, "पहले जब भी मैं एयरपोर्ट पर होता था, पहले केवल लड़के या जान-पहचान के लोग साथ में फोटो खिंचवाते थे लेकिन अब लड़कियां भी आती हैं।" बोनी ने कहा कि उन्होंने अपना वज़न भी कम किया है।
short by तान्या झा / 07:13 pm on 21 Dec
अभिनेत्री रश्मिका मंदणा ने फिल्म 'पुष्पा 2' के गाने 'पीलिंग्स' की शूटिंग को लेकर कहा है कि इस गाने को करना उनके लिए मुश्किल फैसला था और वह शुरू में इसको लेकर सहज नहीं थीं। ऐक्ट्रेस ने आगे कहा, "मुझे गोद में उठाए जाने को लेकर फोबिया है और इस गाने में मुझे केवल उठाया ही गया है।"
short by तान्या झा / 10:38 pm on 21 Dec
रैपर हनी सिंह ने बाइपोलर डिसॉर्डर से जूझने के दिनों को याद कर बताया है कि उन्हें अजीब-अजीब खयाल आते थे। उन्होंने बताया, "मैं अपनी मेड को देखकर डर जाता था। मुझे लगता था कि वह मुझपर हंस रही है, ज़मीन पर खून का पोंछा लगा रही है।" रैपर ने आगे कहा, "मैं हमेशा अपने लिए मौत मांगता था।"
short by तान्या झा / 05:16 pm on 21 Dec
ऐक्ट्रेस संभावना सेठ और उनके पति अविनाश ने हाल ही में तीन महीने की गर्भावस्था के बाद गर्भपात होने का खुलासा किया था। 44 वर्षीय संभावना ने बताया कि उन्होंने 3 माह में 65 से अधिक इंजेक्शन लगवाए थे जो बेहद दर्दनाक थे। उन्होंने कहा, "मैंने वह सब कुछ किया और हर सावधानी बरती जिससे हमारा बच्चा सेफ रहे।"
short by तान्या झा / 06:25 pm on 21 Dec
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने 'पुष्पा 2' के प्रीमियर में हुई भगदड़ को लेकर विधानसभा में कहा है, "थिएटर से पहले उन्होंने (ऐक्टर अल्लू अर्जुन) गाड़ी का सनरूफ खोलकर रोड शो किया।" उन्होंने कहा, "हज़ारों लोगों की भीड़ थी। उनके 50-60 बाउंसर्स ने लोगों को धक्का मारा...लोग भी धक्का दे रहे थे जिसमें छोटे-छोटे बच्चे और महिलाएं दब गईं।"
short by रघुवर झा / 06:31 pm on 21 Dec
ऐक्टर अल्लू अर्जुन ने कहा है कि 'पुष्पा 2' के प्रीमियर के दौरान एक थिएटर में हुई भगदड़ के लिए वह किसी को दोषी नहीं ठहराते। अल्लू ने कहा कि 'काफी गलत सूचनाएं' फैलाई जा रही हैं और उनका 'चरित्र हनन' किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि घायल बच्चे के बारे में उन्हें हर घंटे अपडेट मिल रहा है।
short by चंद्रमणि झा / 09:12 pm on 21 Dec
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने ऐक्टर अल्लू अर्जुन से मिलने और घायल लड़के से नहीं मिलने वाली फिल्मी हस्तियों की आलोचना की है। उन्होंने कहा, "हस्तियों को अमानवीय व्यवहार नहीं करना चाहिए।" 'पुष्पा 2' के प्रीमियर में भगदड़ मचने से एक महिला की मौत और उसका बेटा घायल हो गया था जिसके बाद ऐक्टर को गिरफ्तार किया गया था।
short by ऋषि राज / 08:31 pm on 21 Dec
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने 2024 की अपनी पसंदीदा फिल्मों की एक सूची जारी की है जिसमें भारतीय फिल्ममेकर पायल कपाड़िया की फिल्म 'ऑल वी इमेजिन ऐज़ लाइट' भी शामिल है। इस सूची में उन्होंने 'कॉन्क्लेव', 'द पियानो लेसन', 'द प्रॉमिस्ड लैंड', 'द सीड ऑफ द सेक्रेड फिग', 'ड्यून: पार्ट टू', 'अनोरा' और 'शुगरकेन' को भी शामिल किया है।
short by प्रियंका वर्मा / 11:40 am on 21 Dec
फिल्ममेकर अनिल शर्मा ने बताया है कि नाक की गलत सर्जरी के बाद अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को कई फिल्मों से निकाल दिया गया था। शर्मा ने कहा, "उस वक्त प्रियंका फिल्म इंडस्ट्री छोड़कर बरेली जाना चाहती थीं...मैंने उन्हें रोका। वह मुझे 'द हीरो' के लिए दिए गए ₹5 लाख का टोकन अमाउंट लौटा रही थीं तब मैंने उन्हें डांटा था।"
short by श्वेता भारती / 05:20 pm on 21 Dec
तेलंगाना के सिनेमेटोग्राफी मंत्री कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी ने 'पुष्पा 2' देखने के बाद कहा है, "मैंने फैसला किया है कि मैं अब से ऐतिहासिक, भक्ति या तेलंगाना की फिल्मों के अलावा कोई फिल्म नहीं देखूंगा।" उन्होंने आगे कहा, "3.5 घंटे तक अपना काम छोड़कर यह फिल्म देखने के बाद मुझे एहसास हुआ कि यह युवाओं को बर्बाद ही करेगी।"
short by विप्रांशु पंत / 10:49 pm on 21 Dec
ऐक्टर जॉन अब्राहम ने नेपाल के संस्कृति, पर्यटन व नागरिक उड्डयन मंत्री बद्री प्रसाद पांडे को एक पत्र लिखकर उनसे 'चितवन हाथी महोत्सव' में हाथियों के खेल को रद्द करने की मांग की है। उन्होंने लिखा कि ये बुद्धिमान और संवेदनशील जानवर अक्सर कठोर प्रशिक्षण से गुज़रते हैं और इन खेलों के दौरान अत्यधिक शारीरिक और भावनात्मक तनाव सहते हैं।
short by प्रियंका वर्मा / 03:55 pm on 21 Dec
हाल ही में रिलीज़ हुई टीवी सीरीज़ 'ड्यून प्रोफेसी' में भारतीय ऐक्ट्रेस तबू की तारीफ करते हुए उनके को-स्टार जॉश हेस्टन ने कहा है कि तबू रोज़ सेट पर उनके लिए भारतीय खाना लेकर आती थीं। एचबीओ मैक्स द्वारा पोस्ट की गई एक वीडियो में उन्होंने कहा, "हम साथ में बाहर जाया करते थे। उन्होंने मुझे खिलाया और ज़िंदा रखा।"
short by विप्रांशु पंत / 07:39 pm on 21 Dec
अभिनेता अर्जुन कपूर ने अपने माता-पिता के अलग होने को लेकर बात की है। अर्जुन ने कहा, "जब मैं 10-साल का था तब मेरे माता-पिता अलग हो गए थे...इसने मुझे जल्दी बड़ा व ज़्यादा ज़िम्मेदार बना दिया। उस वक्त नहीं लगा था कि इसका लंबे समय तक प्रभाव होगा लेकिन अब लगता है कि इससे जीवन के कई पहलू बदले।"
short by श्वेता भारती / 12:45 pm on 21 Dec
तेलंगाना विधानसभा में एआईएमआईएम विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी ने 'पुष्पा 2' के प्रीमियर में हुई भगदड़ को लेकर कहा है कि जब ऐक्टर अल्लू अर्जुन को महिला की मौत की जानकारी दी गई तो उन्होंने कहा, 'अब फिल्म हिट होगी'। उन्होंने कहा, "भगदड़ के बावजूद उन्होंने (अल्लू अर्जुन) पूरी फिल्म देखी और फिर हाथ हिलाते हुए गाड़ी में बैठकर चले गए।"
short by रघुवर झा / 05:33 pm on 21 Dec
फिल्ममेकर बोनी कपूर ने बताया है कि 'तू झूठी मैं मक्कार' की शूटिंग के समय उन्होंने वज़न कम नहीं किया था लेकिन शूटिंग के बाद वज़न कम करने का फैसला किया था। उन्होंने कहा, "असल में मेरी पत्नी (श्रीदेवी) ही थीं जिन्होंने हमेशा मुझे हेल्दी लाइफ स्टाइल के लिए प्रेरित किया। मैं उनके साथ टहलने और जिम भी जाता था।"
short by विजेन्द्र मिश्रा / 02:52 pm on 21 Dec
सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने कहा है कि अभिनेता शाहरुख खान को दूसरे कलाकार स्टार नहीं मानते थे और अकसर उन्हें 'हकला' कहते थे। गायक ने कहा, "कुछ स्टार्स थे जिन्होंने मुझसे कहा था, 'हकले के लिए गा रहा है न तू'? मैं सोच रहा था कि वे जल क्यों रहे हैं।" बकौल अभिजीत, उनकी आवाज़ शाहरुख के लिए बनी है।
short by तान्या झा / 03:01 pm on 21 Dec
ऐक्टर पंकज त्रिपाठी ने बताया है, "निर्माताओं ने मुझसे कहा था कि अगर 'स्त्री' अच्छी चली तो वे मुझे बोनस देंगे।" उन्होंने कहा, "फिल्म के पहले भाग के लिए यह आंकड़ा 4-दिन में ही पार हो गया था...मुझे नहीं पता कि निर्माताओं ने 'स्त्री 2' के मेरे अनुबंध में भी यही क्लॉज़ कब डाला क्योंकि मैंने कभी अनुबंध नहीं पढ़ा।"
short by प्रियंका वर्मा / 02:30 pm on 21 Dec
सिंगर सोनू निगम ने मोहम्मद रफी की 100वीं जयंती (24 दिसंबर) से पहले कहा है, "वह संगीत की दुनिया में मेरे लिए पिता समान हैं।" उन्होंने कहा, "रफी साहब बेजोड़ थे। वह कव्वाली, भजन, उदासी भरे, सुरों के उतार-चढ़ाव वाले, सेमी-क्लासिकल गीत गा सकते थे। एक गायक को ऐसा ही होना चाहिए। वह मेरे लिए प्रेरणास्रोत थे।"
short by प्रियंका वर्मा / 04:26 pm on 21 Dec
हॉलीवुड ऐक्ट्रेस ब्लेक लाइवली ने 'इट एंड्स विद अस' के डायरेक्टर और को-स्टार जस्टिन बाल्डोनी पर यौन उत्पीड़न का केस दर्ज करवाया है और आरोप लगाया कि जस्टिन ने उनकी छवि खराब करने की कोशिश की है। लाइवली का आरोप है कि जस्टिन ने उन्हें बदनाम करने के लिए एक अभियान चलाया जिसके चलते उनके बिज़नेस को नुकसान हुआ है।
short by विप्रांशु पंत / 10:14 pm on 21 Dec
Load More
For the best experience use inshorts app on your smartphone