For the best experience use Mini app app on your smartphone
ऐक्टर वरुण धवन का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह मुंबई (महाराष्ट्र) में एक क्लीनिक में जाने के दौरान उनकी तस्वीरें ले रहे फोटोग्राफर पर नाराज़ होते दिख रहे हैं। वरुण कहते दिखे, "डॉक्टर के पास जा रहा हूं, तुझे अंदर आना है?" वीडियो पर एक सोशल मीडिया यूज़र ने कमेंट किया, "फोटोग्राफर्स को प्राइवेसी का ध्यान रखना चाहिए।"
short by चंद्रमणि झा / 09:52 pm on 07 May
टीवी सीरीज़ 'गेम ऑफ थ्रोन्स' में 'केवन लैनिस्टर' का किरदार निभाने वाले ऐक्टर इऐन गेल्डर का 74 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। गेल्डर के पति व साथी कलाकार बेन डैनियल्स ने इंस्टाग्राम पर बताया कि गेल्डर ने सोमवार को अंतिम सांस ली। बकौल डैनियल्स, गेल्डर बीते 5 महीने से पित्त की नली के कैंसर से पीड़ित थे।
short by खुशी / 12:39 pm on 08 May
अभिनेता रणवीर सिंह ने अपनी पत्नी व अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के साथ अपनी शादी की सभी तस्वीरों को इंस्टाग्राम से डिलीट कर ​दिया है। रणवीर का इंस्टाग्राम पर सबसे पुराना पोस्ट जनवरी 2023 का है जो कि एक उत्पाद का विज्ञापन है। रणवीर और दीपिका ने नवंबर 2018 को कोंकणी रीति-रिवाजों से इटली के लेक कोमो में शादी की थी।
short by विकास कुमार / 11:07 pm on 07 May
अभिनेत्री जान्हवी कपूर ने उन खबरों पर प्रतिक्रिया दी है जिनमें दावा किया गया था कि वह अपने बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया से तिरुपति बालाजी (आंध्र प्रदेश) में शादी करेंगी। दरअसल, एक इंस्टाग्राम पेज ने ऐसा दावा किया था जिसके बाद उन्होंने उस पोस्ट पर कमेंट में लिखा, "कुछ भी।" उन्होंने पिछले महीने शिखर के साथ रिलेशनशिप की पुष्टि की थी।
short by तान्या झा / 10:33 pm on 07 May
फिल्ममेकर अब्बास-मस्तान ने बताया है कि उनसे पहली मुलाकात में अभिनेत्री प्रीति ज़िंटा लगातार 15 मिनट तक बोलती रही थीं। उन्होंने बताया, "प्रीति ने 15 मिनट तक बड़बड़ की और हमें एक शब्द भी बोलने नहीं दिया।" फिल्ममेकर ने प्रीति से फिल्म 'सोल्जर' को लेकर मुलाकात की थी और उन्होंने बताया कि उन्हें वह रोल के लिए पसंद आई थीं।
short by श्वेता भारती / 02:37 pm on 08 May
अभिनेता अल्लू अर्जुन ने हाल ही में बताया है कि 2003 में तेलुगू फिल्म 'गंगोत्री' से डेब्यू करने के बाद उन्हें फिल्में नहीं मिली थीं। उन्होंने बताया, "'गंगोत्री' हिट रही थी लेकिन मेरा लुक अच्छा नहीं था इसलिए अच्छी फिल्में नहीं मिलीं।" बकौल अल्लू, वह फिल्म के ज़रिए एक कलाकार के रूप में अपनी छाप छोड़ने में असफल रहे थे।
short by खुशी / 04:47 pm on 08 May
दिल्ली में पिता की मौत के बाद रोल बेचकर अपना घर संभाल रहे 10 वर्षीय बच्चे की अभिनेता अर्जुन कपूर ने मदद करने का फैसला किया है। अर्जुन ने अपने इंस्टाग्राम पर बच्चे को लेकर पोस्ट शेयर कर लिखा, "मैं इस बच्चे के जज़्बे को सलाम करता हूं। मैं इसकी और इसकी बहन की शिक्षा में सहयोग करना चाहता हूं।"
short by विकास कुमार / 09:03 pm on 08 May
फिल्म 'लापता लेडीज़' फेम अभिनेत्री नितांशी गोयल की एक फर्ज़ी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है जिसमें वह मेट गाला 2024 इवेंट में नज़र आ रही हैं। वायरल तस्वीर में नितांशी 'लापता लेडीज़' के किरदार 'फूल' के रूप में दिख रही हैं। गौरतलब है कि इस बार बॉलीवुड से सिर्फ अभिनेत्री आलिया भट्ट मेट गाला में शामिल हुई थीं।
short by अपर्णा कुमारी / 02:24 pm on 08 May
धारावाहिक 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के ऐक्टर रोहित पुरोहित ने एक साक्षात्कार में बताया है कि जब भी टीवी पर उनका रोमांटिक सीन आता है तो उनकी पत्नी शीना बजाज मज़ाक में उन्हें लात मारती हैं। रोहित ने कहा, "शीना मेरी सबसे बड़ी चीयरलीडर हैं। वह मुझे बताती हैं कि रोमांटिक सीन कैसे बेहतर हो सकता था।"
short by अपर्णा कुमारी / 10:51 am on 08 May
मेट गाला 2024 इवेंट के दौरान अभिनेत्री आलिया भट्ट के कान के पीछे एक 'काला टीका' ('नज़र का टीका') लगा नज़र आया जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। आलिया की इस तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया पर यूज़र्स ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूज़र ने लिखा, "वह सच में बहुत अंधविश्वासी हैं।"
short by अपर्णा कुमारी / 03:25 pm on 08 May
बीजेपी में शामिल होने के बाद ऐक्टर शेखर सुमन ने 'क्या वह मंडी (हिमाचल प्रदेश) लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार व अभिनेत्री कंगना रनौत के लिए प्रचार करेंगे' सवाल पर कहा, "अगर बुलाएंगी तो क्यों नहीं जाएंगे।" उन्होंने कहा, "ये तो मेरा फर्ज़ बनता है।" शेखर के बेटे अध्ययन सुमन ने ब्रेकअप के बाद कंगना पर कई आरोप लगाए थे।
short by विकास कुमार / 03:26 pm on 08 May
अभिनेत्री अदिति राव हैदरी ने बताया है कि उन्होंने फिल्म 'बॉम्बे' और फिल्म 'खामोशी: द म्यूज़िकल' देखने के बाद ऐक्ट्रेस बनने का सपना देखा था। हैदरी ने कहा कि उन्होंने यह सपना फिल्म 'पद्मावत' और वेब सीरीज़ 'हीरामंडी' में काम करके जिया है। फिल्ममेकर मणि रत्नम ने 'बॉम्बे' का जबकि फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली ने 'हीरामंडी' का निर्देशन किया है।
short by श्वेता भारती / 04:27 pm on 08 May
पंजाबी रैपर नसीब के 'आप पंजाबी नहीं हैं, जाओ पगड़ी बांधना सीखो' पोस्ट पर ऐक्टर दिलजीत दोसांझ ने कहा है, "नसीब, मेरे भाई तुम्हें बहुत सारा प्यार, ईश्वर तुम्हें तरक्की दें, आप खुद ही बोल रहे हो, जवाब भी दे रहे हो।" दरअसल, फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' के लिए पगड़ी उतारने को लेकर नसीब ने दिलजीत की आलोचना की थी।
short by विकास कुमार / 10:55 pm on 08 May
अभिनेता गोविंदा की भांजी व टीवी अभिनेत्री आरती सिंह ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर शादी के बाद अपनी पहली रसोई रस्म की तस्वीरें शेयर कीं। आरती ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "पहली रसोई- मिठास और प्यार से भरपूर।" गौरतलब है कि आरती ने 25 अप्रैल को बिज़नेसमैन दीपक चौहान से मुंबई में शादी की थी।
short by अनघा तेलंग / 10:06 pm on 07 May
ऐक्टर कार्तिक आर्यन ने मंगलवार को ट्रैफिक से बचने के लिए मुंबई की मेट्रो में सफर किया। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें काले रंग का मास्क लगाए मेट्रो में खड़े कार्तिक के साथ फैंस तस्वीरें खिंचवाते नज़र आ रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार्तिक आगामी फिल्म 'भूल भुलैया 3' और 'चंदू चैंपियन' में नज़र आएंगे।
short by प्रियंका वर्मा / 09:01 am on 08 May
ओटीटी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में कपिल शर्मा द्वारा शादी करने को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए ऐक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने कहा है, "जले पर नमक छिड़क रहे हो?" सोनाक्षी अपनी वेब सीरीज़ 'हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार' का प्रमोशन करने कपिल के शो में गई थीं जहां उनके साथ 'हीरामंडी' की अन्य अभिनेत्रियां भी थीं।
short by प्रियंका वर्मा / 02:05 pm on 08 May
अभिनेत्री कंगना रनौत ने कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के 'पूर्वोत्तर भारत के लोग चीनी और दक्षिण भारत के लोग अफ्रीकी जैसे दिखते हैं' बयान पर प्रतिक्रिया दी है। कंगना ने कहा, "सैम भारत के किस हिस्से से हैं...वह इंसान से ज़्यादा चिड़िया जैसे दिखते हैं।" उन्होंने कहा, "पूर्वजों के जैसे...दिखने के कारण...भारतीय सांवले दिखते हैं...हम 100% शुद्ध देसी भारतीय हैं।"
short by श्वेता भारती / 05:01 pm on 08 May
ऐक्ट्रेस शबाना आज़मी ने कहा है कि बॉलीवुड का यह दौर ऐक्ट्रेस के लिए अच्छा है और फिल्मों में अभिनेत्रियों के लिए बहुत बढ़िया किरदार लिखे जा रहे हैं। शबाना ने कहा, "आज के समय में (बॉलीवुड में) काफी बदलाव हुआ है। अब सभी उम्र की अभिनेत्रियों व ऐक्टर्स को अलग-अलग तरह की भूमिकाएं निभाने का मौका मिल रहा है।"
short by श्वेता भारती / 05:19 pm on 08 May
अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे ने कहा है, "मैंने अपनी कैंसर की जंग तब शुरू की थी जब मेरे बचने की संभावना 30% थी। मैं अपने डॉक्टर से लड़ती थी कि वह ऐसा कैसे कह सकते हैं।" उन्होंने कहा, "मैं डॉक्टर से पूछती थी कि ऐसा कैसे हो सकता है, बाद में समझ आया कि वह (डॉक्टर) सिर्फ सच कह रहे थे।"
short by विकास कुमार / 05:59 pm on 08 May
गायक अरिजीत सिंह मंगलवार को लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मतदान करने के लिए मुर्शिदाबाद (पश्चिम बंगाल) में अपनी पत्नी के साथ स्कूटर से मतदान केंद्र पहुंचे जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में अरिजीत बिना हेलमेट पहने स्कूटर चलाते दिख रहे हैं जिसको लेकर सोशल मीडिया यूज़र्स ने उन्हें काफी ट्रोल किया है।
short by अपर्णा कुमारी / 02:08 pm on 08 May
अभिनेता वरुण धवन ने अपनी पत्नी नताशा दलाल के जन्मदिन पर बुधवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट कर लिखा, "हैप्पी बर्थडे टू माई केयरटेकर, लव यू फॉरएवर।" उनके इस पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया यूज़र्स ने उन्हें ट्रोल किया है। एक यूज़र ने लिखा, "वह तुम्हारी नैनी है क्या?" दूसरे यूज़र ने लिखा, "आपको बेहतर शब्द चुनना चाहिए था।"
short by अपर्णा कुमारी / 05:08 pm on 08 May
मलयालम फिल्म 'योद्धा' और हिंदी फिल्म 'क्या कूल हैं हम' और 'अपना सपना मनी मनी' के मशहूर निर्देशक संगीत सिवन का बुधवार को दिल का दौरा पड़ने से मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया। गुरुवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। उन्होंने 'ज़ोर' और 'यमला पगला दीवाना 2' जैसी अन्य हिंदी फिल्मों का भी निर्देशन किया था।
short by मनीष झा / 10:17 pm on 08 May
अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने एक इंटरव्यू में पूछे गए 'क्या आप आज भी सत्ता बदलना चाहती हैं' सवाल पर कहा है, "मैं 80% देशों की सरकार बदलना चाहूंगी।" ऋचा ने कहा, "आपको नहीं लगता कि दुनिया कहीं और जा रही है?" उन्होंने कहा, "30-40 साल पहले मध्यवर्गीय वेतन पर लोग शानदार जीवन जीते थे लेकिन अब क्या हो रहा है?"
short by विकास कुमार / 10:25 pm on 08 May
'बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्लड' नाम से ऐनिमेशन सीरीज़ बनाने वाले फिल्ममेकर एसएस राजामौली ने कहा है, "हैरानी की बात है कि आज भी भारत में ऐनिमेशन सिर्फ बच्चों के कार्टून तक सीमित है।" उन्होंने कहा, "भारत के फिल्म मेकर्स ऐनिमेशन को बच्चों का कार्टून ही समझते हैं। फिल्ममेकर्स के रूप में हमें आगे बढ़कर सभी माध्यमों को एक्सप्लोर करना चाहिए।"
short by अपर्णा कुमारी / 01:41 pm on 08 May
ऐक्टर डीनो मोरिया ने कहा है, "मुझे बड़े निर्माताओं से ऑफर मिलते थे कि मैं उनकी फिल्मों में छोटा रोल कर दूं क्योंकि वे बाद में मेरे साथ 2 फिल्में और बनाएंगे।" उन्होंने कहा, "मैं यकीन कर लेता था लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। एक तरह से मैंने ऐसा करके अपनी कब्र (फिल्मों में सफलता नहीं मिलना) खुद खोदी थी।"
short by विकास कुमार / 05:06 pm on 08 May
Load More
For the best experience use inshorts app on your smartphone