For the best experience use Mini app app on your smartphone
दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज़ केएल राहुल ने अपने ससुर व ऐक्टर सुनील शेट्टी के साथ मिलकर मुंबई से सटे पश्चिमी ठाणे के ओवाले इलाके में 7 एकड़ ज़मीन खरीदी है। 'स्क्वैयर यार्ड्स' के मुताबिक, यह प्रॉपर्टी मार्च 2025 में खरीदी गई जिसके लिए ₹9.85 करोड़ दिए गए और ₹68.96 लाख की स्टैम्प ड्यूटी और रजिस्ट्रेशन के लिए ₹30,000 देने पड़े।
short by चंद्रमणि झा / 04:48 pm on 15 Apr
एक इंस्टाग्राम पेज़ ने ऐक्ट्रेस राधिका मदान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें दावा किया जा रहा कि उन्होंने कॉस्मैटिक सर्जरी करवाई है। इसको लेकर लोग राधिका को काफी ट्रोल भी कर रहे हैं। वहीं, राधिका ने वायरल वीडियो पर कमेंट किया, "बस इतना ही आईब्रो ऊपर किए हैं एआई यूज़ करके? और कर लो यार।"
short by अपर्णा / 10:59 am on 15 Apr
भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मांधना ने अपने कथित बॉयफ्रेंड पलाश मुच्छल की आगामी फिल्म 'मकतूब' के ट्रेलर का लिंक इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। उन्होंने फिल्म का पोस्टर भी शेयर किया और ट्रेलर की तारीफ करते हुए इसे शानदार बताया। गौरतलब है, पलाश मुच्छल ने 'मकतूब' का लेखन व निर्देशन किया है और फिल्म में संगीत भी दिया है।
short by चंद्रमणि झा / 08:42 pm on 15 Apr
ऐक्ट्रेस शर्मिला टैगौर ने अपने पोते इब्राहिम अली खान की पहली फिल्म 'नादानियां' को लेकर अपना सच्चा रिव्यू दिया है और माना कि फिल्म अच्छी नहीं थी। उन्होंने आनंदबाज़ार प्रतिका से कहा, "इब्राहिम की फिल्म अच्छी नहीं थी, लेकिन वह फिर भी हैंडसम लग रहे हैं...ये सब चीज़ें सबके सामने नहीं बोलनी चाहिए लेकिन सच में फिल्म अच्छी नहीं थी।"
short by Monika sharma / 01:46 pm on 15 Apr
पाकिस्तानी ऐक्ट्रेस नादिया खान ने कहा है कि अभिनेत्री हानिया आमिर भारत के लिए पीआर कर अपना समय बर्बाद कर रही हैं। नादिया ने कहा, "सुना है दिलजीत दोसांझ के साथ हानिया जो फिल्म कर रही हैं उसको लेकर अभी से बैन की डिमांड हो रही है। पहले भी हमने ऐसा देखा है...इस नेटवर्किंग का कोई फायदा नहीं है।"
short by अपर्णा / 03:55 pm on 15 Apr
अभिनेता अर्जुन कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया है कि एक ऐसा वक्त था जब वह अपने चाचा अनिल कपूर और सौतेली मां श्रीदेवी की फिल्म 'मिस्टर इंडिया' देखे बिना खाना नहीं खाते थे। उन्होंने कहा, "मैंने फिल्म...देख-देखकर वीएचएस प्लेयर खराब कर दिया था।" अर्जुन बोले, "मुझे लगता था कि अनिल चाचू ही मिस्टर इंडिया हैं और...गुम हो जाते हैं।"
short by Monika sharma / 04:43 pm on 15 Apr
कंपोज़र-सिंगर एआर रहमान ने सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी है जिसमें उन्होंने उनपर लाइव म्यूज़िक इंस्ट्रूमेंट्स का कम इस्तेमाल और टेक्नोलॉजी का अत्यधिक उपयोग करने का आरोप लगाया है। रहमान ने कहा, "यह सही है कि मुझे हर चीज़ के लिए दोषी ठहराया जाए! मैं अभी भी अभिजीत से प्यार करता हूं और उन्हें केक भेजूंगा।"
short by प्रियंका तिवारी / 10:42 pm on 15 Apr
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो में 'दयाबेन' के किरदार की वापसी की शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने पुष्टि की है। उन्होंने 'इंडियन एक्सप्रेस' को दिए साक्षात्कार में कहा कि 'दयाबेन' के रोल के लिए कुछ लोगों को शॉर्ट लिस्ट किया है। 'दिशा वकानी ही वापस आएंगी' सवाल पर उन्होंने कहा, "उनकी पारिवारिक ज़िम्मेदारियां बहुत हैं...उनके लिए मुश्किल होगा।"
short by अनुज श्रीवास्तव / 11:50 am on 15 Apr
टीवी ऐक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी के पति व टीवी ऐक्टर विवेक दहिया ने तलाक की खबरों पर प्रतिक्रिया दी है। एक इवेंट में पहुंचे विवेक ने कहा, "हम इन खबरों को सुनकर एंजॉय करते हैं...आइसक्रीम खाते हुए सोचते हैं कि...और लंबा चलेगा तो पॉपकॉर्न भी मंगवा लेंगे।" बकौल विवेक, लोगों को क्लिकबेट वीडियोज़ पर विश्वास नहीं करना चाहिए।
short by खुशी / 12:52 pm on 15 Apr
कॉमेडियन-ऐक्टर वीर दास ने बताया है कि मुंबई-दिल्ली के लिए एयर इंडिया की ₹50,000-50,000 की टिकट लेने के बावजूद उन्हें विमान में टूटे टेबल व लेग रेस्ट मिले। उन्होंने X पर बताया कि उनकी पत्नी का पैर फ्रैक्चर है व बुकिंग के बावजूद व्हीलचेयर नहीं दी गई। एयर इंडिया ने 'उम्मीदों पर खरा ना उतरने' के लिए खेद जताया है।
short by खुशी / 03:30 pm on 15 Apr
अभिनेता गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह तलाक की खबरों पर प्रतिक्रिया मांग रहे एक मीडिया कर्मी से 'अब तू ज़्यादा बोल रहा है बेटा' कहती दिख रही हैं। सुनीता ने कहा, "मुझे फर्क नहीं पड़ता कोई भी न्यूज़ आ जाए। जब तक हमारे मुंह से नहीं सुनोगे तब तक रिएक्ट मत करिए।"
short by खुशी / 03:35 pm on 15 Apr
बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर ने कहा है, "मैं बचपन में फिल्म 'मिस्टर इंडिया' को देखे बिना खाना नहीं खाता था।" अर्जुन ने कहा, "मुझे लगता था कि अनिल चाचू (ऐक्टर अनिल कपूर) सच में मिस्टर इंडिया हैं और वह गायब हो जाते हैं।" उन्होंने कहा, "मोगैम्बो के अड्डे के लिए आरके स्टूडियो की तीन मंज़िले बुक की गई थीं।"
short by मनीष झा / 05:14 pm on 15 Apr
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी-2' देखी। उन्होंने कहा, "यह बहुत शानदार फिल्म है। मैंने आधी फिल्म देखी है और पूरी देखना चाहती हूं।" उन्होंने कहा, "फिल्म को देखकर मेरे रोंगटे खड़े हो गए। कैसे जलियांवाला बाग ने एक खूनी बैसाखी देखी और करोड़ों लोगों ने आज़ादी के लिए जान दी।"
short by प्रियंका वर्मा / 03:20 pm on 15 Apr
ऐक्टर सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान ने पलक तिवारी को डेट करने से जुड़ी खबरों पर कहा है, "वह अच्छी दोस्त हैं और बहुत प्यारी हैं।" इससे पहले पलक भी इब्राहिम को अपना अच्छा दोस्त बता चुकी हैं। पिछले साल पलक की मां और अभिनेत्री श्वेता तिवारी ने भी दोनों के डेटिंग को लेकर प्रतिक्रिया दी थी।
short by मनीष झा / 07:20 pm on 15 Apr
अभिनेता अक्षय कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चेत्तूर शंकरन नायर को याद करने के लिए धन्यवाद दिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने एक रैली में कहा था कि केरल से होने के बावजूद नायर ने पंजाब में हुए जलियांवाला बाग हत्याकांड के लिए अंग्रेज़ों के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी। अक्षय 'केसरी 2' में शंकरन नायर की भूमिका निभा रहे हैं।
short by रघुवर झा / 11:02 pm on 15 Apr
ऐक्टर इब्राहिम अली खान ने अपनी डेब्यू फिल्म 'नादानियां' को मिली आलोचना पर कहा, "मैं अपनी पहली फिल्म से खुश हूं।" उन्होंने कहा है, "सोशल मीडिया नफरत से भरी दुनिया है...लोगों ने फिल्म को तोड़-मोड़कर पेश करने की कोशिश की।" बकौल इब्राहिम, एक लीड ऐक्टर के तौर पर उन्होंने जो काम किया उससे कहीं ज़्यादा करने की ज़रूरत है।
short by हिमांशु श्रीवास्तव / 07:17 pm on 15 Apr
कॉमेडियन समय रैना और यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया ने 'इंडियाज़ गॉट लेटेंट' शो के दौरान अश्लील टिप्पणी करने के मामले में महाराष्ट्र साइबर सेल के ऑफिस में अपने-अपने बयान दर्ज कराए हैं। पिछले हफ्ते गुवाहाटी (असम) क्राइम ब्रांच के समक्ष रणवीर अलाहबादिया व समय रैना के अलावा यूट्यूबर आशीष चंचलानी और इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा बयान दर्ज करा चुके हैं।
short by प्रियंका तिवारी / 07:26 pm on 15 Apr
ऐक्टर इब्राहिम अली खान ने कहा है कि उन्हें अपने छोटे भाइयों तैमूर और जहांगीर के लिए बुरा लगता है क्योंकि उन्हें बहुत छोटी सी उम्र से ही पैपराज़ी (मीडिया) की चकाचौंध का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा, "मैं आखिरी पीढ़ी से हूं जिसका बचपन सामान्य रहा।" इब्राहिम ने कहा, "मैं आभारी हूं कि मुझे सामान्य बचपन मिला।"
short by प्रियंका तिवारी / 09:14 pm on 15 Apr
ऐक्टर अक्षय कुमार ने ऐक्टर सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' की असफलता को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा है, "यह गलत बात है, ऐसा हो ही नहीं सकता है। टाइगर ज़िंदा है और हमेशा रहेगा।" अक्षय ने कहा, "सलमान एक ऐसी नस्ल का टाइगर है जो ज़िंदगी में कभी मर नहीं सकता। वह मेरे दोस्त हैं और हमेशा रहेंगे।"
short by मनीष झा / 10:08 pm on 15 Apr
अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के मामले में मुंबई पुलिस द्वारा दायर चार्जशीट में खुलासा हुआ है कि सैफ के फ्लैट के अंदर से मिले 20 फिंगरप्रिंट के नमूने आरोपी शरीफुल इस्लाम से मैच नहीं कर रहे हैं। यह नमूने बाथरूम के पीछे वाले दरवाज़े, एक स्लाइडिंग बेडरूम के दरवाज़े और दो अलमारी के दरवाज़ों से लिए गए थे।
short by श्वेता यादव / 12:16 pm on 15 Apr
तमिल फिल्म निर्देशक व अभिनेता एसएस स्टेनली का मंगलवार को चेन्नई में निधन हो गया। 58 वर्षीय स्टेनली का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। स्टेनली 'रावणन', 'अंदावन कट्टलाई', थलापति विजय की 'सरकार' और विजय सेतुपति की 'महाराजा' जैसी फिल्मों में नज़र आए थे। वह साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपनी दमदार ऐक्टिंग के लिए जाने जाते थे।
short by प्रियंका वर्मा / 05:09 pm on 15 Apr
ऐक्ट्रेस राशा थडानी ने बताया कि उनकी मां रवीना टंडन को पता था कि उनकी ऐक्टिंग में रुचि है। उन्होंने कहा, "मां...मुझे रेखा जी, सरोज खान जी और साधना जी की ऐक्टिंग दिखाती थीं और मुझे कुछ खास एक्सप्रेशन नोट करने के लिए कहती थीं।" राशा ने बताया कि इससे उन्हें 'उई अम्मा' गाने में ऐक्टिंग करने में मदद मिली।
short by रघुवर झा / 10:05 pm on 15 Apr
ऐक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने इंस्टाग्राम पर एक कमेंट का स्क्रीनशॉट शेयर किया जिसमें फिल्म 'जाट' के उनके गाने 'सॉरी बोल' की तुलना 'रेड 2' के तमन्ना भाटिया के गाने 'नशा' से की गई है। कमेंट में लिखा था, "यह गाना नशा से कहीं बेहतर है।" उर्वशी ने बाद में पोस्ट डिलीट कर दिया लेकिन इसका स्क्रीनशॉट वायरल हो गया है।
short by अपर्णा / 08:39 am on 16 Apr
ऐक्टर रणदीप हुड्डा ने बताया है कि उन्होंने अपनी अकड़ के कारण फिल्म 'रंग दे बसंती' छोड़ दी थी। बकौल हुड्डा, फिल्ममेकर रामगोपाल वर्मा ने उन्हें 'डी' में लीड रोल ऑफर किया था जबकि वह 'रंग दे बसंती' में सपोर्टिंग रोल में थे। उन्होंने कहा, "मेरी 'जाट' अकड़ निकल आई...मैंने कहा कि...मैं आमिर के पीछे नहीं खड़े होने वाला हूं।"
short by हिमांशु श्रीवास्तव / 03:17 pm on 15 Apr
Load More
For the best experience use inshorts app on your smartphone