दुनिया के सबसे बड़े फैशन इवेंट्स में से एक 'मेट गाला-2023' से जुड़े कुछ नियम सामने आए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, इवेंट में मोबाइल के इस्तेमाल, सेल्फी लेने, धूम्रपान आदि पर प्रतिबंध रहता है और सेलिब्रिटीज़ को अपने आउटफिट प्री-अप्रूव कराने होते हैं। बकौल रिपोर्ट्स, मुंह की बदबू से बचने के लिए इवेंट में प्याज़-लहसुन की डिश नहीं परोसी जाती।
short by
खुशी /
02:56 pm on
06 May