इन्फ्लुएंसर ओरहान अवतरमानी उर्फ ऑरी को मुंबई पुलिस ने ₹252 करोड़ के ड्रग केस में समन भेजा है। पुलिस के अनुसार, उन्हें पूछताछ के लिए कल (गुरुवार) सुबह 10 बजे एंटी-नारकोटिक्स सेल की घाटकोपर यूनिट के सामने पेश होने को कहा गया है। इससे पहले मामले में मोहम्मद सलीम मोहम्मद सुहैल शेख नामक शख्स को हिरासत में लिया गया था।
short by
अनुज श्रीवास्तव /
09:40 pm on
19 Nov