For the best experience use Mini app app on your smartphone
अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद डॉनल्ड ट्रंप ने भारत समेत ब्रिक्स देशों पर 100% टैरिफ लगाने की चेतावनी दोहराई जिसके बाद मंगलवार को बीएसई का सेंसेक्स करीब 800 अंक टूटकर 76,228 पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी भी करीब 200 अंक गिरा है। ट्रंप ने कनाडा और मेक्सिको पर 25% टैरिफ लगाने की भी घोषणा की।
short by नूतन कुमार गुप्ता / 12:42 pm on 21 Jan
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण के बाद भारतीय शेयर बाज़ार में मंगलवार को भारी गिरावट आई। सेंसेक्स मंगलवार को 1235.08 अंक टूटकर 75,838.36 पर बंद हुआ और निफ्टी भी 320.10 अंक टूटकर 23,024.65 पर बंद हुआ। 'मनीकंट्रोल' के मुताबिक, इस गिरावट से बीएसई की कंपनियों के निवेशकों के करीब ₹7 लाख करोड़ डूब गए हैं।
short by उमंग शुक्ला / 03:50 pm on 21 Jan
केंद्र ने 8वें वेतन आयोग के गठन को मंज़ूरी दे दी है। हालांकि, पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग (पीएसयू) व स्वायत्त संस्थाओं के कर्मचारियों और ग्रामीण डाक सेवा के कर्मचारियों को इसका फायदा नहीं मिलेगा क्योंकि वे वेतन आयोग के दायरे में नहीं आते हैं। इसके अलावा, हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के जजों पर भी वेतन आयोग लागू नहीं होता है।
short by गुंजन कुमार गोस्वामी / 07:45 pm on 21 Jan
केंद्र के नैशनल ई-गवर्नेंस डिवीजन ने एंटिटी लॉकर नामक एक आधुनिक डिजिटल प्लैटफॉर्म विकसित किया है। इस प्लैटफॉर्म पर बड़े संगठन, कंपनियां, एमएसएमई, ट्रस्ट और स्टार्टअप्स https://entity.digilocker.gov.in पर लॉग-इन कर सरकारी डेटाबेस से जुड़कर रियल-टाइम दस्तावेज़ एक्सेस कर सकते हैं। इसके साथ 10GB एन्क्रिप्टेड क्लाउड स्टोरेज और दस्तावेज़ों की प्रमाणिकता के लिए वैध डिजिटल सिग्नेचर की सुविधा मिलती है।
short by गुंजन कुमार गोस्वामी / 06:37 pm on 21 Jan
रिपोर्ट्स के अनुसार, केंद्र सरकार अटल पेंशन योजना के तहत मिलने वाला पैसा बढ़ाकर ₹10,000/माह कर सकती है जो फिलहाल ₹5000 है। एक सरकारी अधिकारी ने मनीकंट्रोल को बताया कि यह प्रस्ताव अंतिम चरण में है और बजट में इसका एलान हो सकता है। यह योजना कमज़ोर तबकों को 60-साल के बाद वित्तीय मदद करने के लिए बनाई गई है।
short by शुभम गुप्ता / 10:41 am on 22 Jan
प्रयागराज महाकुंभ में शामिल हुए उद्योगपति गौतम अदाणी ने मंगलवार को इस्कॉन के पंडाल में श्रद्धालुओं के लिए खाना बनाया जिसका वीडियो सामने आया है। अदाणी ने संगम में वीआईपी बोट से सैर की और बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन भी किया। बकौल रिपोर्ट्स, इस्कॉन के साथ मिलकर अदाणी ग्रुप रोज़ाना 1 लाख लोगों को भोजन वितरित कर रहा है।
short by उमंग शुक्ला / 04:47 pm on 21 Jan
मंगलवार को सेंसेक्स 1,235 अंक टूटकर बंद हुआ। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप द्वारा भारत समेत ब्रिक्स देशों पर 100% टैरिफ लगाने की चेतावनी दिए जाने और जापान में ब्याज दरें बढ़ने की आशंका के चलते शेयर बाज़ार में गिरावट आई। कमज़ोर तिमाही नतीजे, बजट को लेकर अनिश्चितता और विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से बिकवाली से भी इसमें गिरावट आई।
short by रौनक राज / 04:54 pm on 21 Jan
रिपोर्ट्स के अनुसार, 8वां वेतन आयोग 1 जनवरी 2026 से लागू होगा और इस प्रक्रिया के बाद केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों को 1 फरवरी 2026 से अपनी बढ़ी हुई सैलरी मिलना शुरू हो सकती है और यह सैलरी जनवरी माह की होगी। इसके साथ केंद्र सरकार के पेंशनधारकों को भी फरवरी से ही बढ़ी हुई पेंशन मिलनी शुरू हो सकती है।
short by शुभम गुप्ता / 04:49 pm on 21 Jan
एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपए में 30% की गिरावट आई है। बकौल रिपोर्ट, उनके बाद पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यकाल में रुपए में 20%, पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव के कार्यकाल में 16% और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में 11% की गिरावट आई थी।
short by रौनक राज / 10:30 pm on 21 Jan
इन्फोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति ने 'हफ्ते में 70 घंटे काम' वाले अपने चर्चित बयान पर सफाई देते हुए कहा है कि उन्होंने 40 साल तक हर हफ्ते 70 घंटे से अधिक काम किया लेकिन इसके लिए किसी को मजबूर नहीं कर सकते। उन्होंने कहा, "यह नियम नहीं है...हर व्यक्ति को अपनी क्षमता और परिस्थितियों के अनुसार काम करना चाहिए।"
short by नूतन कुमार गुप्ता / 02:51 pm on 21 Jan
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के प्री-इनॉगरेशन डिनर में दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क टेक्नोलॉजी एग्ज़ीक्यूटिव शिवॉन ज़िलिस के साथ शामिल हुए। मस्क के कुल 12 बच्चों में से शिवॉन के साथ उनके 3 बच्चे हैं। शिवॉन मशीन लर्निंग व एआई की विशेषज्ञ हैं और वह टेस्ला, न्यूरालिंक, आईबीएम व ब्लूमबर्ग में काम कर चुकी हैं।
short by रौनक राज / 10:40 pm on 21 Jan
भारत के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अदाणी ने कहा है कि उनके बेटे जीत अदाणी की 7 फरवरी को दिवा शाह के साथ होने वाली शादी 'साधारण शादी' होगी। उन्होंने कहा कि यह शादी कोई 'सेलिब्रिटीज़ का महाकुंभ' नहीं होगी। गौरतलब है, मुकेश अंबानी ने पिछले साल अपने बेटे अनंत अंबानी की शादी पर ₹4,000-5,000 करोड़ खर्च किए थे।
short by नूतन कुमार गुप्ता / 04:42 pm on 21 Jan
वित्त वर्ष 2024-25 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 43% बढ़कर ₹325 करोड़ रहा जो पिछले वित्त वर्ष में ₹227 करोड़ था। इस दौरान कंपनी की नेट प्रीमियम इनकम 23% बढ़कर ₹12,261 करोड़ रही। वित्त वर्ष-25 के 9 महीने में कंपनी का एयूएम सालाना आधार पर 8.3% बढ़कर ₹3.10 लाख करोड़ हुआ।
short by श्वेता भारती / 11:16 am on 22 Jan
उद्योगपति गौतम अदाणी के बेटे जीत अदाणी की 7 फरवरी को दिवा शाह संग शादी होगी। वह हीरा व्यापारी जैमिन शाह की बेटी हैं जो सी दिनेश एंड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के मालिक हैं। उनकी कंपनियां मुंबई व सूरत में स्थित है। बकौल रिपोर्ट्स, दिवा पिता के बिजनेस में ही सहयोग करती हैं। दोनों की सगाई मार्च-2023 में हुई थी।
short by अनुज श्रीवास्तव / 07:41 pm on 21 Jan
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एमपी में स्थित सैफ अली खान की ₹15,000 करोड़ की पुश्तैनी संपत्ति को सरकार ज़ब्त कर सकती है। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने दिसंबर-2024 में पटौदी परिवार की ज़मीन को 'शत्रु संपत्ति' घोषित किए जाने के खिलाफ दायर सैफ की याचिका खारिज की थी। इसपर जवाब के लिए पटौदी परिवार को दी गई समयसीमा खत्म हो गई है।
short by गुंजन कुमार गोस्वामी / 07:00 am on 22 Jan
एनबीएफसी वेरिटास फाइनेंस ने ₹2800 करोड़ के आईपीओ के लिए सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल किए हैं। कंपनी आईपीओ के ज़रिए ₹600 करोड़ के नए इक्विटी शेयर जारी करेगी और ₹2,200 करोड़ के शेयरों की बिक्री ऑफर फोर सेल (ओएफएस) के तहत होगी। वेरिटास फाइनेंस एमएसएमई और सेल्फ एंप्लॉयड व्यक्तियों को छोटे कारोबारी ऋण देती है।
short by रघुवर झा / 09:36 pm on 21 Jan
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में पहुंचे भारत के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अदाणी ने मंगलवार को कहा कि अदाणी समूह उत्तर प्रदेश में अधिक-से-अधिक निवेश करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, "यूपी में भारी अवसर मौजूद हैं और प्रदेश सरकार विकास को लेकर जिस दिशा में काम कर रही है उसमें अदाणी समूह का निरंतर योगदान रहेगा।"
short by रुखसार अंजुम / 05:06 pm on 21 Jan
एरिसइंफ्रा सॉल्यूशंस का ₹600 करोड़ का आईपीओ 3 फरवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और इसके लिए 5 फरवरी तक बोली लगाई जा सकती है। कंपनी ने आईपीओ के लिए ₹200-₹210/शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। आईपीओ के तहत ₹600 करोड़ के 2.86 करोड़ नए शेयर जारी होंगे। आईपीओ की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर 10 फरवरी को होगी।
short by रघुवर झा / 10:00 pm on 21 Jan
दावोस (स्विट्ज़रलैंड) में जारी वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम 2025 में आईएमएफ डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर गीता गोपीनाथ ने मंगलवार को कहा, "भारत 6.5% के साथ सबसे तेज़ी से बढ़ने वाली प्रमुख अर्थव्यवस्था बना हुआ है।" उन्होंने कहा, "देश में 26% वर्कफोर्स आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) को लेकर एक्सपोज़ हो चुका है और इसमें से 14% को एआई से फायदा होगा।"
short by रुखसार अंजुम / 08:08 pm on 21 Jan
रिलायंस ने पॉलीगॉन लैब के साथ मिलकर वेब ब्राउजर यूज़र्स के लिए JioCoin नामक क्रिप्टो टोकन लॉन्च किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, JioCoin एक इनाम-आधारित टोकन है और यह पॉलीगॉन ब्लॉकचेन पर काम करता है। बकौल रिपोर्ट्स, इस टोकन का इस्तेमाल रिलायंस इकोसिस्टम के तहत उपलब्ध सर्विसेज़ के लिए किया जा सकेगा। फिलहाल इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
short by ऋषि राज / 10:57 pm on 21 Jan
जेएसडब्ल्यू समूह ने मंगलवार को महाराष्ट्र में ₹3 लाख करोड़ निवेश करने की योजना की घोषणा की। जेएसडब्ल्यू समूह ने इस संबंध में दावोस (स्विट्ज़रलैंड) में विश्व आर्थिक मंच की बैठक में महाराष्ट्र सरकार के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि यह घोषणा गढ़चिरौली को 'स्टील सिटी' बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
short by रघुवर झा / 10:28 pm on 21 Jan
रियल एस्टेट कारोबारी अभिषेक लोढ़ा की कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स (लोढ़ा ग्रुप) ने द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा को ब्रैंड नाम 'लोढ़ा' का उपयोग करने से रोकने के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट में मुकदमा दायर किया है। द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा एक रियल एस्टेट कंपनी है जिसे अभिषेक के छोटे भाई अभिनंदन लोढ़ा ने शुरू किया था।
short by रघुवर झा / 05:30 pm on 21 Jan
रिपोर्ट के मुताबिक, फ्लिपकार्ट के को-फाउंडर सचिन बंसल के स्टार्टअप नावी टेक्नोलॉजीज़ लिमिटेड से ग्राहक बनकर दिसंबर 2024 में 14 दिनों में ₹14.26 करोड़ की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। कंपनी के विजिलेंस अधिकारी श्रीनिवास गौड़ा के मुताबिक, ऐप में एक बग था जिसके कारण ऐसा हुआ। पुलिस ने इससे संबंधित पूरी जानकारी मांगी है।
short by विजेन्द्र मिश्रा / 03:21 pm on 21 Jan
बाज़ार नियामक सेबी की चेयरपर्सन माधबी बुच ने लिस्टिंग से पहले शेयरों की ट्रेडिंग के लिए प्लेटफॉर्म लॉन्च करने के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा, "शेयरों का आवंटन होने से लेकर...शेयरों की ट्रेडिंग होने तक 3-दिनों की अवधि के दौरान बड़े पैमाने पर अनौपचारिक ट्रेडिंग होती है। अगर निवेशक ऐसा चाहते हैं तो उन्हें रेगुलेटेड प्लेटफॉर्म पर मौका...दिया जाना चाहिए।"
short by ऋषि राज / 06:29 pm on 21 Jan
बैंगलोर इंटरनैशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (बीआईएएल) ने बताया है कि बेंगलुरु में आगामी 'एयरो इंडिया शो 2025' के मद्देनज़र केंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर व्यावसायिक उड़ानों का परिचालन 5 से 14 फरवरी तक कुछ घंटों के लिए प्रभावित रहेगा। बीआईएएल ने यात्रियों को विमान के शेड्यूल में बदलाव की जानकारी संबंधित एयरलाइन से लेने की सलाह दी है।
short by रघुवर झा / 06:41 pm on 21 Jan
Load More
For the best experience use inshorts app on your smartphone