For the best experience use Mini app app on your smartphone
उड़ान योजना यानी 'उड़े देश का आम नागरिक' से अब आम आदमी भी हवाई सफर कर पा रहा है। सरकार ने 2016 में यह योजना शुरू की जिससे 500 से ज्यादा रूट्स और 75 नए एयरपोर्ट जोड़े गए। ₹ 2500 तक के टिकट में छोटे शहरों को बड़े शहरों से जोड़कर इस योजना ने भारत की हवाई क्रांति लाई है।
short by / 05:28 pm on 08 Oct
शेयर बाज़ार में बुधवार को ब्राइटकॉम, आईएफसीआई और जय कॉर्प के शेयरों की कीमतों में 7.19%-15.79% तक का उछाल आया। यह तेज़ी स्टॉक एक्सचेंज द्वारा ब्राइटकॉम की सर्किट लिमिट 5% व आईएफसीआई और जय कॉर्प की 10% से बढ़ाकर 20% किए जाने के बाद आई। जय कॉर्प के शेयर बुधवार को बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स के टॉप गेनर्स में शामिल थे।
short by Vipranshu / 09:57 pm on 08 Oct
अमेरिका-फ्रांस-जापान-ब्रिटेन जैसे अमीर देश भारी कर्ज़ के बोझ तले दबते जा रहे हैं। एक्सपर्ट्स के अनुसार, कोविड-19 महामारी के दौरान अमीर देशों ने भारी मात्रा में कर्ज़ लिया और ब्याज दरें बढ़ने के साथ यह बड़ा होता गया। इसके अन्य कारणों में 'धीमी आर्थिक वृद्धि दर', 'समाज कल्याण योजनाओं पर अत्यधिक खर्च', 'बढ़ती महंगाई' और 'बूढ़ी होती आबादी' शामिल हैं।
short by शुभम गुप्ता / 06:59 pm on 08 Oct
अदाणी समूह नवी मुंबई इंटरनैशनल एयरपोर्ट के दूसरे टर्मिनल के निर्माण के लिए ₹30,000 करोड़ जुटाने की तैयारी कर रहा है। इस टर्मिनल का निर्माण 2029 में पूरा होने का लक्ष्य रखा गया है। इस फंडरेज़र में अधिकांश पैसा लोन के ज़रिए जुटाया जाएगा जिसके लिए भारतीय और जापानी बैंकों व सिंगापुर के टेमासेक के साथ बातचीत चल रही है।
short by Vipranshu / 08:32 pm on 08 Oct
भारत में सोने की कीमत बुधवार को ₹1,26,600/10 ग्राम के ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गई। मनीकंट्रोल के अनुसार, सोना दो साल से ज़्यादा रखने पर 12.5% लॉन्ग-टर्म कैपिटल गेंस टैक्स (प्लस सरचार्ज+सेस) लगता है जबकि उससे पहले बेचने पर शॉर्ट-टर्म कैपिटल गेंस टैक्स के नियम लागू होंगे। वहीं, गोल्ड ईटीएफ बेचने पर यह अवधि 2 के बजाय 1 साल है।
short by Vipranshu / 09:01 pm on 08 Oct
रेल मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, रेलवे ने वित्त वर्ष 2026 की पहली छमाही में ₹1.42 लाख करोड़ खर्च किए हैं जो उसके चालू वित्त वर्ष के ₹2.52 लाख करोड़ के लक्ष्य से 43.65% कम है। फाइनेंशियल एक्सप्रेस के अनुसार, अप्रैल-सितंबर तक किए गए इस खर्च के साथ भारतीय रेलवे ने कैपिटल एक्सपेंडिचर का नया रिकॉर्ड भी सेट किया है।
short by Vipranshu / 10:56 pm on 08 Oct
Zappfresh ब्रैंड से फ्रेश मीट बेचने वाली डीएसएम फ्रेश फूड्स का शेयर गुरुवार को बीएसई के एसएमई पर ₹120 पर लिस्ट हुआ यानी कि IPO निवेशकों को 20% लिस्टिंग गेन मिला। वहीं, लिस्टिंग के बाद यह ₹126 तक उछलकर अपर सर्किट पर पहुंचा। गौरतलब है, ₹100 के इश्यू प्राइस पर आए इस आईपीओ को 13 गुना ज़्यादा बोली मिली थी।
short by Aakanksha / 11:14 am on 09 Oct
ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल की एक रिपोर्ट के अनुसार, सितंबर तिमाही के दौरान एल्कोहल सेक्टर की कंपनियों के रेवेन्यू में करीब 9.5% तक की ग्रोथ दिख सकती है। ब्रोकरेज ने रैडिको खैतान, यूनाइटेड स्पिरिट्स व यूनाइटेड ब्रुअरीज़ के शेयर को 'बाय' व 'ऐड' की रेटिंग देते हुए इनमें 12-18% तक की बढ़त का अनुमान जताया है।
short by Vipranshu / 06:15 pm on 08 Oct
जीआर इन्फ्राप्रोजेक्ट्स को झारखंड में गिरिडीह बायपास निर्माण के लिए ₹290 करोड़ का नया सड़क प्रोजेक्ट मिला है जिसकी लंबाई कुल 26.672 किलोमीटर है और कंपनी को इसे 24 महीनों में पूरा करना है। इस ऑर्डर की घोषणा के बाद कंपनी के शेयर गुरुवार को फोकस में रह सकते हैं। बुधवार को कंपनी के शेयर करीब 1% चढ़कर बंद हुए।
short by Vipranshu / 10:47 pm on 08 Oct
फार्मास्युटिकल कंपनी रूबिकॉन रिसर्च ने बुधवार को घोषणा की कि उसने अपने आईपीओ के खुलने से पहले एंकर निवेशकों से ₹619 करोड़ की राशि जुटाई है। कंपनी का लक्ष्य आईपीओ के ज़रिए ₹1,377.49 करोड़ जुटाना है। वहीं, यह आईपीओ गुरुवार (9 अक्टूबर) से बोली के लिए खुलेगा और निवेशक इसमें 13 अक्टूबर तक बोली लगा सकेंगे।
short by Aakanksha / 10:01 am on 09 Oct
टाटा कैपिटल का ₹15,511.87 करोड़ के आईपीओ को बुधवार को बोली के आखिरी दिन करीब 100% सब्सक्रिप्शन मिला। आंकड़ों के अनुसार, कंपनी द्वारा लाए गए 33.34 करोड़ शेयरों वाले आईपीओ को 65.20 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। इन्वेस्टरगेन के मुताबिक, ₹310-326 के प्राइस बैंड वाला यह आईपीओ 0.61% के लिस्टिंग गेन के साथ ₹2/शेयर का मुनाफा करा सकता है।
short by Vipranshu / 06:31 pm on 08 Oct
राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) ने मंगलवार को वेदांता लिमिटेड के डीमर्जर प्रस्ताव पर सुनवाई एक बार फिर 29 अक्टूबर तक के लिए टाल दी। इससे पहले एनसीएलटी की मुंबई पीठ ने मामले की सुनवाई 8 अक्टूबर तक के लिए टाल दी थी। गौरतलब है कि वेदांता ने अपने डीमर्जर के लिए डेडलाइन 31 मार्च 2026 तक बढ़ा दी है।
short by Aakanksha / 08:33 am on 09 Oct
दिग्गज निवेशक व अमेरिकी हेज फंड ब्रिजवॉटर असोसिएट्स के फाउंडर रे डेलियो ने निवेशकों को सलाह दी है कि उन्हें अपने पोर्टफोलियो में 15% जगह सोने को देनी चाहिए। बकौल डेलियो, सोना उन असेट्स में से है जो तब अच्छा प्रदर्शन करता है जब पोर्टफोलियो के बाकी हिस्से खराब होते हैं। उन्होंने कहा, "सोना पोर्टफोलियो में एक बेस्ट डायवर्सिफायर है।"
short by Vipranshu / 07:02 pm on 08 Oct
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के स्वदेशी मुहिम के तहत ज़ोहो मेल पर स्विच करने को लेकर ज़ोहो के को-फाउंडर श्रीधर वेम्बू ने प्रतिक्रिया दी है। वेम्बू ने कहा, "हम पर विश्वास जताने के लिए धन्यवाद सर। 🙏 मैं इस पल को अपने मेहनती इंजीनियरों को समर्पित करता हूं जिन्होंने 20 साल से अधिक समय तक कड़ी मेहनत की।"
short by वेद प्रकाश शर्मा / 07:51 pm on 08 Oct
करवा चौथ से पहले सोना और चांदी दोनों के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं। सोना ₹1,22,098 प्रति 10 ग्राम और चांदी ₹1,52,700 प्रति किलो हो गई। 9 महीनों में सोना ₹45,936 और चांदी ₹66,683 महंगी हो चुकी है। एक्सपर्ट्स के अनुसार, वैश्विक डिमांड और डॉलर की कमजोरी से कीमतें और बढ़ सकती हैं।
short by / 10:11 pm on 08 Oct
'टेकक्रंच' के मुताबिक, सरकार ने आयकर विभाग की वेबसाइट पर एक सुरक्षा खामी को ठीक किया है जिसके चलते करदाताओं की निजी व वित्तीय जानकारी एक्सपोज़ हो गई थी। इस बग के चलते लॉग इन करने के बाद कोई भी यूज़र अन्य यूज़र्स के नाम, पते, फोन नंबर, बैंक डिटेल्स और आधार नंबर तक पहुंच सकता था।
short by वेद प्रकाश शर्मा / 05:36 pm on 08 Oct
भारत में 24 कैरेट सोना ₹1,21,799 प्रति 10 ग्राम है जबकि पाकिस्तान में यह 4,27,100 पाकिस्तानी रुपए है जो 3.17 PKR के हिसाब से अधिक महंगा है। पाकिस्तान में कीमतें रुपए की गिरावट, महंगाई और डॉलर बढ़ने से रिकॉर्ड स्तर पर है जिससे बिक्री घट रही है। ग्लोबल मांग व त्योहारों के चलते भारत में भी दाम ऊंचे हैं।
short by / 05:36 pm on 08 Oct
अमेरिका के एक कोर्ट ने जॉनसन्स बैबी की मूल कंपनी 'जॉनसन ऐंड जॉनसन (जे-ऐंड-जे)' को मे मूर नामक महिला के परिवार को $966 मिलियन (₹8,574 करोड़) भुगतान करने का आदेश दिया है। 88-वर्षीय मूर की मौत मेसोथेलियोमा (एक प्रकार का कैंसर) से हुई थी जो उन्हें कंपनी के बेबी पाउडर इस्तेमाल करने से उसमें मौजूद अस्बेस्टॉस के कारण हुआ था।
short by Vipranshu / 08:08 pm on 08 Oct
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भरोसा जताते हुए कहा है कि भारत 2047 तक एक विकसित देश बन जाएगा। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि अपनी स्वतंत्रता के 100 वर्ष पूरे होने पर दुनिया की कोई भी ताकत भारत को विकसित व समृद्ध राष्ट्र बनने से नहीं रोक सकती।" बकौल गोयल, 2047 तक भारत $30-35 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था होगा।
short by Vipranshu / 08:37 pm on 08 Oct
वर्ल्ड बैंक की साउथ एशिया डेवलपमेंट अपडेट के अनुसार, जनरेटिव एआई के कारण दक्षिण एशिया में वाइट कॉलर नौकरियों की मासिक लिस्टिंग में 20% की गिरावट आई है। बकौल रिपोर्ट, सबसे अधिक नौकरियां बिज़नेस सर्विसेज़ व आईटी क्षेत्रों में कम हुई। हालांकि, रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि एआई स्किल्स की आवश्यकता वाली नौकरियां बढ़ रही हैं।
short by Vipranshu / 10:27 pm on 08 Oct
अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को 99.9% शुद्धता वाले सोने के दाम ₹2600 बढ़कर नए रिकॉर्ड स्तर ₹1,26,600/10 ग्राम पर पहुंच गए। 99.5% शुद्धता वाले सोने का दाम भी ₹2600 बढ़कर ₹1,26,000/10 ग्राम हो गया है। वहीं, चांदी के दाम ऑल-टाइम हाई लेवल से ₹3,000 चढ़कर ₹1,57,000/किलोग्राम पर आ गए हैं।
short by शुभम गुप्ता / 06:50 pm on 08 Oct
सेबी ने ब्लॉक डील का साइज़ बढ़ाया है और इसे लेकर स्टॉक एक्सचेंजों के लिए बुधवार को निर्देश जारी किया गया। अब बाज़ार में कोई भी ब्लॉक डील ₹25 करोड़ से कम की नहीं होगी जो पहले ₹10 करोड़ थी। वहीं, सेबी ने सभी ब्लॉक डील्स में डिलीवरी अनिवार्य की जिससे उन्हें स्क्वेयर ऑफ या रिवर्स नहीं किया जा सकेगा।
short by Aakanksha / 09:39 am on 09 Oct
फोर्ब्स इंडिया की 2025 की रिच लिस्ट के अनुसार, भारत के 100 सबसे अमीर व्यक्तियों की कुल संपत्ति 9% घटकर (लगभग $100 बिलियन) $1 ट्रिलियन रह गई है जो अब तक की सबसे बड़ी वार्षिक गिरावटों में से एक है। रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के चेयरमैन मुकेश अंबानी संपत्ति में $14.5 बिलियन की गिरावट के बावजूद शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं।
short by Aakanksha / 10:51 am on 09 Oct
फिनफ्लुएंसर पार्थ रस्तोगी ने 2016 में सोने, चांदी व बिटकॉइन में निवेश किए गए ₹30 लाख की मौजूदा वैल्यू बताई है। उन्होंने पोस्ट में लिखा, "2016 में चांदी में निवेश किए गए ₹30 लाख अब ₹75 लाख, सोने में डाले गए ₹30 लाख अब ₹1.5 करोड़ और बिटकॉइन में डाले गए ₹30 लाख अब ₹105 करोड़ हो चुके हैं।"
short by वेद प्रकाश शर्मा / 07:10 am on 09 Oct
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने इंडिगो पर पायलट ट्रेनिंग प्रक्रियाओं में गड़बड़ी को लेकर ₹20 लाख का जुर्माना लगाया है। डीजीसीए ने एयरलाइन पर कैटेगरी-सी एयरड्रोम्स पर पायलट ट्रेनिंग के दौरान योग्य सिमुलेटर का उपयोग नहीं करने को लेकर यह जुर्माना लगाया है। इंडिगो की मूल कंपनी इंटरग्लोब एविएशन ने बताया कि उसे यह नोटिस 26 सितंबर को मिला।
short by हिमांशु श्रीवास्तव / 09:33 pm on 08 Oct
Load More
For the best experience use inshorts app on your smartphone