For the best experience use Mini app app on your smartphone
आज से बंद हुई गोल्ड मॉनेटाइजेशन स्कीम
short by शुभम गुप्ता / on 26 Mar 2025,Wednesday
सरकार ने मीडियम और लॉन्ग टर्म डिपॉज़िट के लिए गोल्ड मॉनेटाइजेशन स्कीम (जीएमएस) बंद कर दी है और यह आदेश आज से प्रभावी हो गया है। इसके तहत व्यक्ति घर में बेकार पड़े सोने को डिपॉज़िट कर सकता है। सरकार ने शॉर्ट टर्म डिपॉज़िट पर रोक नहीं लगाई है लेकिन इसे जारी रखने का फैसला बैंकों पर छोड़ दिया है।
short by शुभम गुप्ता / 11:51 am on 26 Mar
ऑल इंडिया सर्राफा असोसिएशन ने ज्वेलर्स और रिटेलर्स की कमज़ोर मांग का हवाला देते हुए बताया कि मंगलवार को दिल्ली में सोने की कीमत ₹100 गिरकर ₹90,450/10 ग्राम रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज़ के सौमिल गांधी ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा सख्त टैरिफ के संकेत के बाद अमेरिकी डॉलर और ट्रेज़री यील्ड में बढ़ोतरी के बीच सोने की कीमतें घटी हैं।
short by चंद्रमणि झा / 07:50 pm on 25 Mar
एक सरकारी आदेश से जानकारी मिली है कि भारत में टैक्स अधिकारियों ने सैमसंग और उसके अधिकारियों को प्रमुख दूरसंचार उपकरणों के आयात पर शुल्क से बचने के मामले में $601 मिलियन (तकरीबन ₹5150 करोड़) का पुराना कर और फाइन भरने का आदेश दिया है। कंपनी ने कहा, "हम अधिकारों की रक्षा के लिए...कानूनी विकल्पों पर विचार कर रहे हैं।"
short by शुभम गुप्ता / 10:49 am on 26 Mar
भारतीय शेयर बाज़ार में मंगलवार (25 मार्च) को भारी उठापटक देखने को मिली जिससे निवेशकों के करीब ₹3.5 लाख करोड़ डूब गए। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स ने कारोबार की शुरुआत तेज़ी के साथ की थी लेकिन बाद में इनमें तगड़ी मुनाफावसूली देखने को मिली। कारोबार के अंत में सेंसेक्स व निफ्टी लगभग सपाट बंद हुए।
short by रघुवर झा / 05:02 pm on 25 Mar
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया है कि आयकर विधेयक, 2025 कानूनी प्रावधानों को मज़बूत करने के लिए डिजिटल असेट्स को ट्रैक करने की अनुमति देता है। उन्होंने कहा, "मोबाइल पर एनक्रिप्टेड मेसेज से ₹250 करोड़ की बेहिसाब धनराशि और वॉट्सऐप मेसेज से क्रिप्टो असेट्स का पता चला। नकदी छिपाने वाले स्थानों के लिए गूगल मैप्स की हिस्ट्री देखी गई।"
short by चंद्रमणि झा / 06:51 pm on 25 Mar
बलिया (यूपी) के सागरपाली के पास क्रूड ऑयल का विशाल भंडार मिला है। ओएनजीसी ने खुदाई के लिए 6.5 एकड़ ज़मीन पट्टे पर ली है। ओएनजीसी के अनुसार, भंडार बहुत गहराई में है जिसके लिए 3,001-मीटर गहरी बोरिंग कराई जा रही है। बकौल रिपोर्ट्स, भंडार 300 किमी क्षेत्र में फैला हुआ है जिससे कई दशकों तक ईंधन मिल सकता है।
short by खुशी / 08:53 pm on 25 Mar
दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने हाल ही में बताया है कि वह डिप्रेशन से जूझ रहे हैं। उन्होंने बताया कि वह अपने डिप्रेशन को नियंत्रित करने के लिए केटामाइन का इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "केटामाइन दिमाग से नकारात्मकता निकालने में मदद करता है...डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन पर...हर दूसरे हफ्ते में इसकी थोड़ी सी मात्रा लेता हूं।"
short by खुशी / 07:53 pm on 25 Mar
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की वेनेज़ुएला से तेल खरीदने वाले देशों पर 25% टैरिफ लगाने की धमकी का भारत में रिलायंस को नुकसान उठाना पड़ सकता है। रिलायंस को अमेरिका से जुलाई 2024 में वेनेज़ुएला से तेल आयात की मंज़ूरी मिली थी। डेटा के मुताबिक, 2024 में रिलायंस की वेनेज़ुएला से भारत में आयातित तेल में कुल 90% हिस्सेदारी थी।
short by श्वेता यादव / 07:40 pm on 25 Mar
विदेशी संस्थागत निवेशकों ने भारतीय शेयर बाज़ारों में ज़ोरदार वापसी की है और 25 मार्च तक पिछले 5 सत्रों में उन्होंने ₹23,000 करोड़ मूल्य के भारतीय शेयर खरीदे हैं। एफआईआई गतिविधि में भारतीय बेंचमार्क, निफ्टी-50, सेंसेक्स की 7-दिनों की तेज़ी, रुपए की मज़बूती और भारत में व्यापक आर्थिक स्थितियों में सुधार के बाद यह बदलाव आया।
short by रुखसार अंजुम / 09:05 am on 26 Mar
'रिपलिंग' के को-फाउंडर प्रसन्ना शंकर ने अलग रह रही पत्नी दिव्या द्वारा उन्हें 'सेक्स प्रीडेटर' कहे जाने पर जवाब दिया है। उन्होंने बताया कि दिव्या ने सिंगापुर में पुलिस में शिकायत दर्ज कराकर उसके आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड करने का आरोप लगाया था जिसमें पुलिस ने उन्हें (प्रसन्ना) क्लीन चिट दी। बकौल प्रसन्ना, दिव्या ने उनपर वॉशिंगटन में यही आरोप लगाए।
short by शुभम गुप्ता / 12:46 pm on 26 Mar
2023 में अपना स्टार्टअप 'लूम' करीब $1 बिलियन में बेचने वाले भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक विनय हिरेमथ के पास अब आय का कोई स्रोत नहीं है। हाल में पॉडकास्ट 'मनीवाइस' में विनय ने बताया, "मैंने $60 मिलियन छोड़ दिए थे...वर्तमान में इंटर्नशिप्स खोज रहा हूं...मैं फिज़िक्स पढ़ रहा हूं...रोबोटिक्स कंपनी में मैकेनिकल इंजीनियर के लिए इंटरव्यू दे रहा हूं।"
short by खुशी / 05:10 pm on 26 Mar
जयपुर सर्राफा मार्केट में आज सोने और चांदी के भावों में गिरावट आई है। आज शुद्ध सोने के भाव में ₹400 की कमी आई जिसके बाद सोने का भाव ₹89,900/दस ग्राम हो गया है। चांदी के भाव में ₹400 की गिरावट आई है जिसके बाद इसका भाव ₹1,00,000/किलो हो गया है। ज़ेवराती सोने के भाव में ₹500 की कमी आई।
short by / 09:27 am on 26 Mar
सरकार ने क्यों बंद की सोने से जुड़ी ये दमदार योजनाएं?
short by गुंजन कुमार गोस्वामी / on 26 Mar 2025,Wednesday
केंद्र सरकार ने स्वर्ण मुद्रीकरण योजना (जीएमएस) के मध्यम (5-7 वर्ष) और दीर्घकालिक (12-15 वर्ष) अवधि सरकारी जमा (एमएलटीजीडी) को तत्काल प्रभाव से बंद करने का एलान किया है। सरकार ने जीएमएस के प्रदर्शन और बाज़ार की स्थितियों में बदलाव के आधार पर यह निर्णय लिया। हालांकि, 1 से 3 साल तक की लघु अवधि की जीएमएस योजना चालू रहेगी।
short by गुंजन कुमार गोस्वामी / 02:53 pm on 26 Mar
अमेरिकी टैरिफ को लेकर अनिश्चितता, रुपए के टूटने और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के बीच सेंसेक्स की लगातार 7 दिनों की बढ़त का सिलसिला बुधवार को टूट गया। आज सेंसेक्स 729 अंक गिरकर 77,288.50 पर बंद हुआ। विशेषज्ञ श्रीकांत चौहान ने कहा, "मज़बूत तेज़ी के बाद बड़े निवेशक प्रॉफिट बुकिंग कर रहे हैं...कुल मिलाकर अल्पकालिक मज़बूती बनी हुई है।"
short by गुंजन कुमार गोस्वामी / 04:15 pm on 26 Mar
8वें वेतन आयोग के गठन को लेकर आया बड़ा अपडेट
short by गुंजन कुमार गोस्वामी / on 25 Mar 2025,Tuesday
'मनीकंट्रोल' ने एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से बताया है कि केंद्रीय कैबिनेट इस महीने या अगले महीने की शुरुआत में 8वें वेतन आयोग के गठन को मंज़ूरी दे सकती है। गठन के बाद यह आयोग केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के वेतन व पेंशन की समीक्षा करेगा। इससे 50 लाख कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को फायदा होगा।
short by गुंजन कुमार गोस्वामी / 08:39 pm on 25 Mar
ट्यूटरिंग प्लैटफॉर्म Bambinos.live के सीईओ आशीष गुप्ता ने कहा है कि बीबीए, बीसीए और अन्य स्ट्रीम के 50+ जेन ज़ी ग्रैजुएट्स में केवल 2 ही 'कक्षा 5 की गणित का सवाल' हल कर पाए। उन्होंने कहा, "जेन ज़ी केवल रील्स जानते हैं...मैथ्स नहीं...अगर यह जारी रहा तो यह एक ऐसी पीढ़ी होगी जिसे पर्सनल फाइनेंस-ऐनालिटिकल स्किल्स की समझ नहीं होगी।"
short by शुभम गुप्ता / 04:49 pm on 25 Mar
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2025 में स्विगी के शेयरों में अपने उच्चतम स्तर से लगभग 40% जबकि ज़ोमैटो के शेयरों में 25% तक की गिरावट आई है। वहीं, आज (25 मार्च) ज़ोमैटो और स्विगी के शेयरों में क्रमशः 5.79% और 3.94% की गिरावट दर्ज की गई। ज़ोमैटो के शेयर ₹209.80 जबकि स्विगी के शेयर ₹337.65 पर आ गए हैं।
short by हिमांशु श्रीवास्तव / 05:16 pm on 25 Mar
एसबीआई व आईडीएफसी बैंक ने क्रेडिट कार्ड्स को लेकर नियमों में कुछ बदलाव किए हैं जो 1 अप्रैल से लागू होंगे। बकौल रिपोर्ट्स, बैंको ने क्रेडिट कार्ड्स पर रिवॉर्ड व माइलस्टोन पॉइंट्स घटाने का एलान किया है। सिंप्लीक्लिक एसबीआई कार्ड यूज़र्स को स्विगी पर अब सिर्फ 5X रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेंगे जबकि आईडीएफसी अपने विस्तारा सिल्वर माइलस्टोन पॉइंट्स को बंद करेगी।
short by हिमांशु श्रीवास्तव / 04:40 pm on 26 Mar
इटली की लग्ज़री सुपरकार निर्माता फेरारी ने भारत में अपना पहला सर्विस सेंटर बेंगलुरु (कर्नाटक) के मीनाकुंटे होसुर गांव में खोला है। नए सर्विस सेंटर में सर्टिफाइड टेक्नीशियन्स द्वारा ग्लोबल स्टैंडर्ड्स के अनुरूप मरम्मत और रखरखाव की सुविधा मिलेगी। ग्राहकों के लिए इस सेंटर में टेस्ट ड्राइव, इटैलियन स्टाइल कॉफी लाउंज और '360-डिग्री केयर प्रोग्राम' जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी।
short by ऋषि राज / 05:51 pm on 25 Mar
रिपोर्ट के मुताबिक, भारत अमेरिका से आयातित $23 बिलियन (लगभग ₹1,970 अरब) के उत्पादों पर टैरिफ कम करने की योजना बना रहा है। यह कदम अमेरिका के संभावित रेसीप्रोकल टैरिफ के असर को कम करने के लिए उठाया जा सकता है। बकौल रिपोर्ट, भारत मोती, खनिज ईंधन, मशीनरी और बिजली उपकरणों जैसे कई उत्पादों पर टैरिफ कम कर सकता है।
short by ऋषि राज / 07:14 pm on 25 Mar
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी इरेडा ने टियर-2 बॉन्ड जारी कर ₹910 करोड़ जुटाए हैं। इरेडा के चेयरमैन और एमडी प्रदीप कुमार दास ने कहा कि टियर-2 कैपिटल का सफलतापूर्वक जुटाया जाना कंपनी की वित्तीय ताकत और रणनीतिक दृष्टि में निवेशकों के विश्वास को दर्शाता है। उन्होंने कहा, "इससे हमें ग्रीन एनर्जी के लिए फंडिंग में तेज़ी लाने में मदद मिलेगी।"
short by रघुवर झा / 09:55 pm on 25 Mar
2025 में भारत में 3 नई एयरलाइंस लॉन्च होंगी। इनमें उत्तर प्रदेश की पहली फुल-सर्विस एयरलाइन 'शंख एयर', केरल की पहली अल्ट्रा लो-कॉस्ट एयरलाइन 'एयर केरल' और केरल की दूसरी प्रमुख क्षेत्रीय एयरलाइन 'अलहिंद एयर' शामिल हैं। भारत में संचालित 12-यात्री एयरलाइंस में केवल 2 कंपनियां 90% बाज़ार नियंत्रित करती हैं और नई एयरलाइंस से इन्हें टक्कर मिल सकती है।
short by श्वेता यादव / 12:05 pm on 26 Mar
नैशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने यूपीआई पेमेंट के लिए भारत इंटरफेस फॉर मनी (बीएचआईएम) का नया वर्ज़न बीएचआईएम 3.0 लॉन्च किया है। बीएचआईएम 3.0 में यूज़र्स को बिल बांटने, फैमिली मोड, नया डैशबोर्ड और अलर्ट्स जैसे फीचर्स मिलेंगे। बीएचआईएम 3.0 को चरणबद्ध तरीके से रोलआउट किया जाएगा और अप्रैल 2025 तक यह पूरी तरह से उपलब्ध हो जाएगा।
short by ऋषि राज / 06:24 pm on 25 Mar
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने 'टाइम्स ड्राइव ऑटो समिट ऐंड अवॉर्ड्स-2025' में एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला की भारत में एंट्री पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, "यह एक खुला बाज़ार है जिसमें दम है...वह आए, बनाए और कीमतों में मुकाबला करे।" बकौल रिपोर्ट्स, टेस्ला मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में पहला शोरूम खोलेगी।
short by रुखसार अंजुम / 10:11 am on 26 Mar
Load More
For the best experience use inshorts app on your smartphone