For the best experience use Mini app app on your smartphone
क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज Bybit ने शुक्रवार को खुलासा किया कि उसके एक ऑफलाइन वॉलेट से एथेरियम (ETH) की चोरी हो गई है। इससे लगभग $1.5 बिलियन का नुकसान हुआ है और इसे इतिहास की सबसे बड़ी क्रिप्टो चोरी बताया जा रहा है। Bybit के सीईओ बेन झोउ ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
short by नूतन कुमार गुप्ता / 11:09 am on 22 Feb
'दाने-दाने में केसर का दम' वाले विज्ञापन को लेकर कोटा (राजस्थान) की ज़िला अदालत ने एक पान मसाला कंपनी, अभिनेता शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ को नोटिस भेजे हैं। एक परिवाद में कहा गया है कि केसर का दम बताकर युवाओं को गुमराह किया जा रहा है लेकिन पान मसाला में केसर होने का प्रमाण नहीं है।
short by Monika sharma / 08:40 pm on 22 Feb
जवान दिखने के लिए ₹17 करोड़/वर्ष खर्च करने वाले अमेरिकी उद्योगपति ब्रायन जॉनसन का दावा है कि जिन्हें रात में इरेक्शन नहीं होता उनके समय से पहले मरने की आशंका 70% अधिक होती है। इसे लेकर डॉ. श्रीकांत वी ने कहा, "इरेक्शन नहीं होने से स्वास्थ्य संबंधी कुछ समस्याएं हो सकती हैं…लेकिन समय से पहले मरने का दावा अतिशयोक्ति है।"
short by रौनक राज / 10:45 am on 22 Feb
मनीकंट्रोल के मुताबिक, शेयर बाज़ार में लगातार गिरावट के बीच इस कारोबारी हफ्ते गोदरेज इंडस्ट्रीज़ समेत 5 शेयरों ने अपने निवेशकों को मालामाल किया। इस दौरान गोदरेज इंडस्ट्रीज़ ने अपने निवेशकों को 41.34% का शानदार रिटर्न दिया। वहीं, इस दौरान केडीडीएल ने 39.81%, डेक्कन सीमेंट्स ने 37.90%, सीएचडी केमिकल्स ने 37.39% और श्री रामा न्यूज़प्रिंट ने 34.73% का रिटर्न दिया।
short by रौनक राज / 04:59 pm on 22 Feb
जवान दिखने के लिए ₹17 करोड़/वर्ष खर्च करने वाले अमेरिकी मिलियनेयर ब्रायन जॉनसन ने अपना ऑफिस हाइपरबेरिक ऑक्सीजन चेंबर में शिफ्ट कर लिया है। हाइपरबेरिक ऑक्सीजन थेरेपी में चेंबर के अंदर हाई प्रेशर में प्योर ऑक्सीजन दी जाती है। ब्रायन का कहना है कि इस थेरेपी से सेनेसेंट सेल्स (वृद्ध कोशिकाओं) में 21% की कमी आती है।
short by खुशी / 04:45 pm on 22 Feb
ओयो ने अपने विज्ञापन 'भगवान हर जगह है और...ओयो भी' के विवाद पर कहा है कि इसका मकसद धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देना था, न कि धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना। कंपनी ने कहा, "भारत में आध्यात्मिक पर्यटन बढ़ रहा है....यही बात विज्ञापन से समझाना चाहते थे। बकौल कंपनी, 2025 में 12 प्रमुख धार्मिक स्थलों में 500 होटल जोड़े जाएंगे।
short by Monika sharma / 06:50 pm on 22 Feb
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया पर बताया है कि उन्हें भोपाल से दिल्ली यात्रा के दौरान एअर इंडिया की फ्लाइट में टूटी और धंसी हुई सीट आवंटित की गई थी। उन्होंने लिखा, "मुझे बैठने में कष्ट की चिंता नहीं है लेकिन...क्या यह यात्रियों के साथ धोखा नहीं है?" एयरलाइन ने उनसे असुविधा के लिए माफी मांगी है।
short by नूतन कुमार गुप्ता / 12:19 pm on 22 Feb
इन्फोसिस के को-फाउंडर व अरबपति 69-वर्षीय नंदन नीलेकणी ने बताया है कि वह अपना 20% समय इन्फोसिस के नॉन-एग्ज़ीक्यूटिव चेयरमैन के रूप में बिताते हैं। उन्होंने बताया, "मैं 30-40% समय डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और टेक्नोलॉजी से जुड़ी पहलों में बिताता हूं...बाकी समय, मैं कुछ नहीं करता।" उनके सहकर्मी रहे नारायण मूर्ति ने 70-घंटे/सप्ताह काम का समर्थन किया था।
short by खुशी / 08:38 am on 22 Feb
ओयो के एक विज्ञापन 'भगवान हर जगह है और ओयो भी' को लेकर विवाद हो रहा है। ओयो के लोगो को लेकर भी आपत्ति जताई जा रही है। कंपनी के फाउंडर-सीईओ रितेश अग्रवाल ने पहले बताया था कि लोगो का डिज़ाइन भगवान जगन्नाथ से प्रेरित है। लोगो में दो 'O' भगवान की आंखों को जबकि 'Y' नाक को दर्शाता है।
short by Monika sharma / 04:48 pm on 22 Feb
मामाअर्थ की को-फाउंडर गज़ल अलघ ने बताया है कि टॉक्सिक बॉस कैसे होते हैं। उनके मुताबिक, टॉक्सिक मैनेजर प्रोडक्टिविटी नहीं बल्कि लोगों को कंट्रोल करने के लिए हायर करते हैं क्योंकि उन्हें सिर्फ आज्ञाकारी लोग चाहिए। बकौल गज़ल, टॉक्सिक बॉस को विचार नहीं केवल अप्रूवल चाहिए, लोग उनसे सवाल पूछने से डरते हैं और टॉक्सिक बॉस फीडबैक से घबराते हैं।
short by Monika sharma / 05:50 pm on 22 Feb
दिल्ली का सबसे महंगा घर डीएलएफ के मानद चेयरमैन केपी सिंह की बेटी और बिज़नेसवुमन रेणुका तलवार के पास है। दिल्ली के पृथ्वीराज रोड पर स्थित इस घर की कीमत ₹8.8 लाख/वर्ग मीटर है। 4,925 वर्ग मीटर में स्थित इस घर को रेणुका तलवार ने 2016 में ₹435 करोड़ में खरीदा था। रेणुका की नेटवर्थ ₹2,780 करोड़ है।
short by गुंजन कुमार गोस्वामी / 07:00 am on 23 Feb
भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज़ की जगह निफ्टी 50 इंडेक्स में ज़ोमैटो और जियो फाइनेंशियल सर्विसेज़ शामिल हो जाएंगी। ज़ोमैटो और जियो फाइनेंशियल को इसलिए शामिल किया गया है क्योंकि उनका 6 महीने का औसत फ्री-फ्लोट मार्केट कैप बीपीसीएल और ब्रिटानिया से कम-से-कम 1.5 गुना बड़ा है। बकौल प्रेस विज्ञप्ति, यह बदलाव 28 मार्च से प्रभावी होगा।
short by आकांक्षा / 12:32 pm on 22 Feb
फार्मा कंपनी एमी ऑर्गेनिक्स लिमिटेड स्टॉक स्प्लिट करने वाली है और कंपनी के बोर्ड ने ₹10 फेस वैल्यू वाले एक इक्विटी शेयर को ₹5 फेस वैल्यू वाले दो शेयरों में बांटने को मंज़ूरी दी है। बोर्ड मीटिंग के इस फैसले पर अभी शेयरहोल्डर्स की मंज़ूरी बाकी है। कंपनी के शेयर की कीमत पिछले एक साल में डबल हो चुकी है।
short by विजेन्द्र मिश्रा / 10:45 am on 22 Feb
आरबीआई ने बिज़नेस लोन पर लगाए जाने वाले प्री-पेमेंट चार्ज को हटाने का प्रस्ताव रखा है। आरबीआई के ड्राफ्ट सर्कुलर के मुताबिक, टियर-1 और टियर-2 सहकारी बैंकों और शुरुआती स्तर के एनबीएफसी के अलावा उसके दायरे में आने वाली इकाइयां, व्यक्तियों और एमएसई कर्ज़दारों द्वारा बिज़नेस के लिए लिए गए फ्लोटिंग रेट लोन के प्री-पेमेंट पर कोई शुल्क/जुर्माना नहीं लगाएंगी।
short by विजेन्द्र मिश्रा / 01:29 pm on 22 Feb
भारतपे के पूर्व एमडी अशनीर ग्रोवर के नेतृत्व वाले फैंटेसी क्रिकेट ऐप 'क्रिकपे' ने अपने संचालन को बंद दिया है। अशनीर ने क्रिकपे बंद करने के पीछे रियल-मनी गेमिंग पर 28% जीएसटी और बिजनेस मॉडल से जुड़ी चुनौतियों को कारण बताया। यह ऐप ग्रोवर की स्टार्टअप कंपनी 'थर्ड यूनिकॉर्न' का पहला प्रोडक्ट था जिसे 2023 में लॉन्च किया गया था।
short by ऋषि राज / 09:18 pm on 22 Feb
एप्पल ने अपने ऐप स्टोर पर 1.35 लाख से ज़्यादा ऐप्स को बैन कर दिया है। टेकक्रंच की रिपोर्ट के अनुसार, एप्पल ने अपनी वेबसाइट पर बताया है कि यूरोपियन यूनियन में बिना ट्रेडर से जुड़ी जानकारी वाले ऐप्स को हटाया गया है। बकौल रिपोर्ट्स, यह ऐप स्टोर पर की गई अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है।
short by विजेन्द्र मिश्रा / 11:29 am on 22 Feb
जर्मन लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज़-बेंज ने भारत में E-क्लास, C-क्लास, G-क्लास, S-क्लास, GLC और AMG-GT समेत कई मॉडल्स के लिए सॉफ्टवेयर गड़बड़ी के कारण रिकॉल जारी किया है। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (एसआईएएम) के अनुसार, सॉफ्टवेयर गड़बड़ी के कारण कुछ गाड़ियों के परफॉरमेंस में समस्या आ सकती है और ड्राइवरों के लिए सुरक्षा जोखिम भी पैदा हो सकता है।
short by ऋषि राज / 08:43 pm on 22 Feb
मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक में ₹122 करोड़ के स्कैम मामले में बैंक के पूर्व सीईओ अभिमन्यु भोआन को गिरफ्तार किया है। अभिमन्यु 2008 से बैंक से जुड़े हुए थे और 2019 में बैंक के सीईओ बनाए गए थे। इससे पहले दामयंती सालुंखे बैंक की सीईओ थीं जिन्हें बाद में कार्यकारी निदेशक बनाया गया।
short by प्रियंका वर्मा / 09:56 pm on 21 Feb
बांग्लादेश में हिंसा और सियासी संग्राम के बीच रद्द हुई भारत-बांग्लादेश रेल सेवा 9-महीने बाद शुरू हो गई है और बांग्लादेश के एक रेलवे स्टेशन पर एक मालगाड़ी पहुंची। 'ढाका ट्रिब्यून' के मुताबिक, दिनाजपुर रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर मोहम्मद जियाउर रहमान ने बताया कि गुरुवार रात 10:30 बजे मालगाड़ी पहुंची। हालांकि, अभी यात्री रेल सेवा शुरू नहीं हुई है।
short by विजेन्द्र मिश्रा / 11:00 am on 22 Feb
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान को फ्लाइट में टूटी सीट मिलने के मामले में नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एअर इंडिया से जवाब मांगा है। वहीं, नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा, ''हमने इस मुद्दे पर तुरंत एअर इंडिया से बात की और उन्हें आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। डीजीसीए मामले पर गौर कर रहा है।"
short by रघुवर झा / 05:59 pm on 22 Feb
सेबी प्रमुख माधबी पुरी बुच ने कहा है कि सेबी को हाल ही में स्मॉल और मिड कैप स्टॉक में आई भारी गिरावट पर टिप्पणी करने की ज़रूरत नहीं है। उन्होंने मार्च-2024 में इन्हीं शेयरों के हाई वैल्यूएशन पर दिए अपने बयान पर कहा कि सेबी ने ऊंचे मूल्यांकन पर अपनी चिंता तब ज़ाहिर की जब उसे ज़रूरत महसूस हुई।
short by प्रियंका वर्मा / 04:05 pm on 22 Feb
इन्फोसिस के को-फाउंडर व अरबपति 69 वर्षीय नंदन नीलेकणी ने कहा है कि आधार का इस्तेमाल डीपफेक स्कैम्स से निपटने के लिए किया जा सकता है। उन्होंने कहा, "कुछ मायनों में आधार इस समस्या का समाधान करता है। यदि आप यह दिखाना चाहते हैं कि कोई व्यक्ति इस समय जीवित है, तो आप उसे आधार से प्रमाणित कर सकते हैं।"
short by श्वेता यादव / 02:57 pm on 22 Feb
कैपिटल मार्केट कंपनी सीएलएसए की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में इंपोर्ट ड्यूटी 15-20% तक कम करने के बाद भी सबसे सस्ती टेस्ला कार की कीमत लगभग ₹35-40 लाख होगी। सीएलएसए ने कहा है कि रोड टैक्स और इंश्योरेंस जैसी अतिरिक्त लागतों को ध्यान में रखने के बाद टेस्ला के मॉडल 3 की ऑन-रोड कीमत भारत में लगभग $40,000 होगी।
short by रघुवर झा / 03:14 pm on 22 Feb
Load More
For the best experience use inshorts app on your smartphone