For the best experience use Mini app app on your smartphone
मंगलवार को शेयर बाज़ार खुलते ही सेंसेक्स 1,500 से अधिक अंक चढ़कर 76,900 अंक के करीब पहुंच गया। निफ्टी में भी तेज़ी देखने को मिली और वह शुरुआती कारोबार में 400 से ज़्यादा अंक चढ़कर 23,250 के पार हो गया। गौरतलब है कि भारतीय शेयर बाज़ार लगातार तीन दिनों की छुट्टी के बाद खुला है।
short by नूतन कुमार गुप्ता / 09:28 am on 15 Apr
ऑल इंडिया सर्राफा असोसिएशन के अनुसार, मंगलवार को दिल्ली में सोने की कीमत में ₹50 की तेज़ी आई और गोल्ड के दाम अपने उच्चतम स्तर ₹96,450/10 ग्राम पर पहुंच गए। सोमवार को सोने के दाम में ₹50 की गिरावट आई थी। चांदी की कीमत में भी ₹2,500 की तेज़ी आई और यह ₹97,500/किलोग्राम पर पहुंच गई है।
short by चंद्रमणि झा / 06:54 pm on 15 Apr
आरबीआई द्वारा रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट्स की कटौती किए जाने के बाद एसबीआई ने लोन पर ब्याज दरों में 0.25% की कटौती की है। एसबीआई ने एफडी पर ब्याज दरें भी घटाई हैं। 1-2 साल की एफडी पर ब्याज दर 6.80% से घटाकर 6.70% और 2-3 साल की एफडी पर 7% से घटाकर 6.90% कर दी गई है।
short by चंद्रमणि झा / 06:46 pm on 15 Apr
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, मार्च में खुदरा महंगाई दर घटकर 3.34% पर आ गई जो फरवरी 2025 में 3.61% थी। सरकार ने बताया कि महंगाई दर में गिरावट का प्रमुख कारण सब्ज़ियों, अंडों, मांस और अन्य सामानों की कीमतें कम होना है। सरकार के अनुसार, मार्च की महंगाई दर अगस्त-2019 के बाद से सबसे कम रही।
short by शुभम गुप्ता / 05:06 pm on 15 Apr
क्यों आज भारतीय शेयर बाज़ार को लगे पंख?
short by नूतन कुमार गुप्ता / on 15 Apr 2025,Tuesday
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप द्वारा स्मार्टफोन और कंप्यूटर जैसे कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स पर अस्थाई छूट दिए जाने के बाद मंगलवार को सेंसेक्स 1,700 से अधिक अंक उछला जबकि निफ्टी 500 से अधिक अंक चढ़ गया। सकारात्मक वैश्विक संकेतों, मज़बूत रुपए और भारत के VIX फियर इंडेक्स में 16% की गिरावट ने बाज़ार में तेज़ी लाने में योगदान दिया है।
short by नूतन कुमार गुप्ता / 12:43 pm on 15 Apr
2021 में डोमिनिका में अवैध प्रवेश को लेकर पकड़े गए भगोड़े कारोबारी मेहुल चोकसी ने तब हंगरी की महिला बारबरा जबारिका पर उसे हनी ट्रैप में फंसाने का आरोप लगाया था। बारबरा लिंक्डइन पर खुद को बुल्गारिया की 'प्रॉपर्टी इन्वेस्टमेंट एजेंट' और 'अनुभवी सेल्स नेगोशिएटर' बताती हैं जिन्हें डायरेक्ट सेल्स और रियल एस्टेट इंडस्ट्री में काम करने का अनुभव है।
short by Monika sharma / 11:56 am on 15 Apr
सेंसेक्स मंगलवार को 1577.63 अंक चढ़कर 76,734.89 अंक पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 500.00 अंक बढ़कर 23,328.55 अंक पर बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स पर सूचीबद्ध 30 में से 28 कंपनियों के शेयरों में तेज़ी देखने को मिली और सर्वाधिक तेज़ी इंडसइंड बैंक (6.84%), टाटा मोटर्स (4.50%), एलऐंडटी (4.50%), ऐक्सिस बैंक (4.18%) और अदाणी पोर्ट्स (4.02%) के शेयरों में रही।
short by अनुज श्रीवास्तव / 04:08 pm on 15 Apr
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका के साथ ट्रेड वॉर के बीच चीन ने अपनी एयरलाइंस को अमेरिकी एयरोस्पेस कंपनी बोइंग से नए विमान लेने से रोक दिया है। बकौल रिपोर्ट्स, चीन ने अमेरिकी कंपनियों से विमान के पुर्ज़े खरीदने पर भी अस्थायी रोक लगाई है। वहीं, चीन ने अमेरिका को रेयर अर्थ एलिमेंट्स के निर्यात पर भी रोक लगाई है।
short by प्रियंका तिवारी / 06:51 pm on 15 Apr
ब्लू ओरिजिन की वेबसाइट के अनुसार, अंतरिक्ष की छोटी यात्रा के लिए $1,50,000 डॉलर (करीब ₹1.30 करोड़) जमा करना होता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, 2021 में अपनी पहली क्रू फ्लाइट में ब्लू ओरिजिन ने $28 मिलियन (₹240 करोड़ से अधिक) में एक सीट बेची थी। वहीं, वर्जिन गैलेक्टिक अंतरिक्ष यात्रा के लिए प्रति सीट $4.5 लाख (₹3.85 करोड़) लेती है।
short by उमंग शुक्ला / 07:51 pm on 15 Apr
'द वर्ज' की रिपोर्ट के अनुसार, ओपनएआई सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म X जैसा खुद का सोशल मीडिया नेटवर्क बना रहा है। बकौल रिपोर्ट, यह प्लैटफॉर्म इंटरनल प्रोटोटाइप है जो चैटजीपीटी के इमेज-जनरेशन टूल्स के इर्द-गिर्द घूमता है जिसमें एक सोशल फीड की सुविधा है। कंपनी के सीईओ ऑल्टमैन निजी तौर पर इस प्रोजेक्ट पर बाहरी लोगों से फीडबैक मांग रहे हैं।
short by रुखसार अंजुम / 09:31 am on 16 Apr
ओयो के संस्थापक व सीईओ रितेश अग्रवाल ने हाल ही में एक वीडियो में बताया कि वह अपने पास हमेशा आईफोन समेत 3 मोबाइल फोन रखते हैं। उन्होंने बताया कि एक मोबाइल उनके रोज़ाना के काम के लिए, दूसरा अमेरिकी होटल मालिकों व ग्राहकों के लिए और तीसरा उनका पुराना मोबाइल है जिसमें कई महत्वपूर्ण डेटा हैं।
short by खुशी / 04:53 pm on 15 Apr
न्यूज़ीलैंड में काम करने वालीं भारतीय मूल की इन्वेस्टर व करोड़पति सिमरन कौर ने बताया है कि कैसे उन्होंने सिर्फ $5,000 (करीब ₹4.28 लाख) में अपनी रोका सेरेमनी निपटा दी। बकौल सिमरन, फंक्शन में उनकी ज्वेलरी नकली थी जिसपर उन्होंने सिर्फ ₹3,344 खर्च किए। इसके अलावा उन्होंने मेकअप पर ₹34,300, ड्रेस पर ₹25,724, मेहंदी पर ₹3,430 आदि खर्च किए।
short by खुशी / 03:30 pm on 15 Apr
जयपुर के एक होटल मालिक ने दावा किया है कि 'ओयो' ने अपना टर्नओवर अधिक दिखाने के लिए हज़ारों फ़र्जी बुकिंग दिखाईं जिसके चलते उसके होटल को ₹2.66 करोड़ का 'गलत' जीएसटी का नोटिस भेजा गया है। होटल मालिक ने 'ओयो' के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर में दावा किया है कि उनकी बुकिंग राशि 200 गुना से अधिक दिखाई गई।
short by उमंग शुक्ला / 10:46 pm on 14 Apr
पर्ल एग्रोटेक कॉर्पोरेशन लिमिटेड (पीएसीएल) 1982 में शुरू की गई थी जिसे 2015 में ज़्यादा रिटर्न्स का झांसा देकर 5.5 करोड़ लोगों से करीब ₹50,000 करोड़ की ठगी करने के मामले में बैन कर दिया गया था। पीएसीएल घोटाले में 70 लाख एजेंट शामिल थे और इसमें प्रताप सिंह खाचरियावास समेत कई नेताओं व सरकारी कर्मचारियों पर आरोप लगे हैं।
short by / 11:31 am on 15 Apr
वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, मार्च 2025 में थोक मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई दर घटकर 2.05% रही जो फरवरी में 2.38% थी। यह कमी खाद्य उत्पादों, बिजली और कपड़ा मैन्युफैक्चरिंग जैसी चीज़ों की कीमतों में गिरावट के कारण आई है। बकौल मंत्रालय, मार्च में प्राथमिक वस्तुओं का सूचकांक 1.07% घटा है।
short by रुखसार अंजुम / 03:19 pm on 15 Apr
राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम की 'अनुजा निगम' ऋण योजना के तहत आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 18 से 60 वर्ष का राजस्थान का मूल निवासी जिसकी पारिवारिक आय ₹3 लाख से कम है और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, सफाईकर्मी/स्वच्छकार, विशेष योग्यजन व अन्य पिछड़ा वर्ग से हो, वह आवेदन कर सकता है।
short by / 08:49 pm on 14 Apr
खुदरा महंगाई दर के मार्च में 67-महीनों के निम्नतम स्तर पर पहुंचने के बीच अंडों, सब्ज़ियों और दालों के दाम में काफी गिरावट देखी गई। मसाले, मांस, मछली और मनोरंजन की चीज़ों में मामूली गिरावट हुई जबकि फलों के दाम ने बड़ी छलांग लगाई। अनाज, दूध, तेल, चीनी, कन्फेक्शनरी, कपड़े, स्नैक्स, मिठाई, पान, तंबाकू के दाम में मामूली बढ़ोतरी हुई।
short by शुभम गुप्ता / 05:47 pm on 15 Apr
एचडीएफसी बैंक द्वारा बचत खाते पर ब्याज दर घटाकर 2.75% किए जाने के बाद बैंक के शेयरों में करीब 4% की तेज़ी दर्ज की गई है। बैंक की वेबसाइट के अनुसार, ₹50 लाख से कम जमा पर 2.75% और ₹50 लाख से अधिक जमा पर 3.25% ब्याज मिलेगा। बैंक के शेयर मंगलवार को 3.23% उछलकर ₹1864.90 पर बंद हुए।
short by प्रियंका तिवारी / 11:01 pm on 15 Apr
अमेरिका में टैरिफ बढ़ने से चीन के भारत में माल भेजने की आशंका के बीच वाणिज्य मंत्रालय ने कहा है कि सरकार ने अंतर-मंत्रालयी आयात वृद्धि निगरानी सेल का गठन किया है। अतिरिक्त सचिव (वाणिज्य विभाग) एल सत्य श्रीनिवास ने कहा कि अगर आयात में असामान्य वृद्धि होती है तो वाणिज्य मंत्रालय सेफगार्ड शुल्क लगाने जैसी कार्रवाई कर सकता है।
short by रघुवर झा / 09:22 pm on 15 Apr
नीति आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन पर अमेरिकी टैरिफ और बढ़ती लागत भारत के लिए वैश्विक उपकरण निर्यात बाज़ार में अपनी भूमिका को बढ़ाने का बड़ा अवसर है। बकौल रिपोर्ट, भारत के पास बिजली उपकरण उद्योग को वैश्विक निर्यात महाशक्ति में बदलने का एक उल्लेखनीय अवसर है और 2035 तक $25 बिलियन से ज़्यादा के निर्यात की क्षमता है।
short by मनीष झा / 10:23 pm on 15 Apr
पीएनबी घोटाले के आरोपी मेहुल चोकसी की बेल्जियम में गिरफ्तारी के बाद उसके वकील विजय अग्रवाल ने कहा है कि गिरफ्तारी के बावजूद चोकसी को ज़मानत मिल जाएगी। उन्होंने कहा, "यह किसी भी देश की प्रक्रिया है...अगर कोई देश दूसरे देश से अनुरोध करता है तो प्रक्रिया के तहत औपचारिक तौर पर गिरफ्तारी होती है, फिर ज़मानत मिल जाती है।"
short by मनीष झा / 06:14 pm on 14 Apr
बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों में एक साल की लॉक-इन अवधि खत्म होने के बाद मंगलवार को 5% तक का उछाल आया। कंपनी का शेयर अपने इश्यू प्राइस ₹70 से 70% अधिक ₹123.57/शेयर पर कारोबार कर रहा है। ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज़ के मुताबिक, लॉक-इन अवधि खत्म होने के साथ 529.1 करोड़ शेयर अब ट्रेड के लिए उपलब्ध हैं।
short by रुखसार अंजुम / 04:04 pm on 15 Apr
आईटीसी के चेयरमैन संजीव पुरी ने कहा है कि अमेरिकी टैरिफ से उत्पन्न हुई बाधाओं से निपटने के लिए भारत बेहतर स्थिति में है। उन्होंने कहा, "हम कई मुक्त व्यापार समझौतों पर हस्ताक्षर होने की संभावना देख रहे हैं जिसकी उद्योग जगत काफी समय से प्रतीक्षा कर रहा है। उम्मीद है कि इस वर्ष ऐसा हो जाएगा।"
short by रघुवर झा / 05:29 pm on 15 Apr
मैक्रोटेक डेवलपर्स के प्रमख अभिषेक लोढ़ा ने अपने छोटे भाई अभिनंदन लोढ़ा की कंपनी 'हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा' (एचओएबीएल) के साथ चल रहे ट्रेडमार्क व ब्रैंड विवाद को सुलझा लिया है। समझौते के अनुसार, मैक्रोटेक डेवलपर्स के पास 'लोढ़ा' और 'लोढ़ा ग्रुप' ब्रैंड के एक्सक्लूसिव ओनरशिप और इस्तेमाल के अधिकार होंगे। वहीं, अभिनंदन लोढ़ा 'एचओएबीएल' ब्रैंड नेम का इस्तेमाल करेंगे।
short by रघुवर झा / 05:43 pm on 14 Apr
केडियानॉमिक्स के फाउंडर व दिग्गज निवेशक सुशील केडिया ने कहा है कि अमेरिकी बाज़ारों के लिए अगला हफ्ता तेज़ी वाला रह सकता है। उन्होंने कहा कि इस रैली में हो सकता है कि निफ्टी एक बार 24,200 तक जा कर 1,000 अंक गिरे और फिर वापस 25,000 तक जाए। निफ्टी मंगलवार को 500 अंक चढ़कर 23,328 पर बंद हुआ।
short by रघुवर झा / 06:50 pm on 15 Apr
Load More
For the best experience use inshorts app on your smartphone