For the best experience use Mini app app on your smartphone
₹1200 प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ सोना
short by रौनक राज / on 01 Jul 2025,Tuesday
ऑल इंडिया सर्राफा असोसिएशन के मुताबिक, सोने में पिछले 7 कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट का सिलसिला थम गया है और दिल्ली में 99.9% शुद्धता वाले सोने की कीमत मंगलवार को ₹1200 बढ़कर ₹98,670 प्रति 10 ग्राम हो गई। वहीं, मंगलवार को चांदी की कीमत ₹2,000 बढ़कर ₹1,04,800 प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) हो गई।
short by रौनक राज / 06:45 pm on 01 Jul
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली ने डिक्सन टेक्नोलॉजीज़ के स्टॉक को 'अंडरवेट' में डाउनग्रेड किया है। हालांकि, उसने टारगेट प्राइस ₹8,696 से बढ़ाकर ₹11,563 कर दिया है। ब्रोकरेज ने कहा है कि इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज़ (ईएमएस) बिज़नेस में बढ़ती प्रतिस्पर्धा और सरकारी प्रोत्साहनों के समाप्त होने से कंपनी की कमाई में गिरावट आ सकती है।
short by Aakanksha / 02:29 pm on 01 Jul
एसबीआई ने अगले 2 वित्त वर्ष में 40 लाख घरों को सोलर एनर्जी से लैस करने की योजना बनाई है जिसके तहत घरों की छतों पर सोलर पैनल और उपकरण लगाए जाएंगे। बकौल बैंक, इस परियोजना से न केवल पारंपरिक बिजली की खपत और प्राकृतिक संसाधनों पर निर्भरता कम करने में मदद मिलेगी बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी मदद मिलेगी।
short by Aakanksha / 04:04 pm on 01 Jul
मुंबई की रियल एस्टेट कंपनी कीस्टोन रियलटर्स के शेयरों में मंगलवार को कारोबार के दौरान 8.3% की तेज़ी आई और बीएसई पर यह ₹666 प्रति शेयर पर पहुंच गया। कंपनी को महाराष्ट्र आवास एवं क्षेत्र विकास प्राधिकरण (म्हाडा) के सहयोग से सायन में जीटीबी नगर के पुनर्विकास के लिए स्वीकृति पत्र (एलओए) प्राप्त हुआ है।
short by Aakanksha / 04:22 pm on 01 Jul
एम्प्लॉयमेंट लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम (ईएलआई) से 2-वर्षों में 3.5 करोड़ से अधिक नौकरियां पैदा करने का लक्ष्य है। इसके तहत एक महीने का ईपीएफ वेतन (₹15,000 तक) 2 किस्तों में दिया जाएगा और इसके लिए ₹1,00,000 तक के वेतन वाले कर्मचारी पात्र होंगे। स्कीम के पार्ट-ए से पहली बार रोज़गार पर आने वाले लगभग 1.92 करोड़ कर्मचारियों को लाभ मिलेगा।
short by शुभम गुप्ता / 05:50 pm on 01 Jul
पीटीसी इंडस्ट्रीज़ के शेयरों ने 5 साल में 8915% का रिटर्न दिया है। 3 जुलाई 2020 को ₹165.57 पर बंद हुए शेयर 1 जुलाई 2025 को ₹14,926.95 पर बंद हुए। अगर किसी व्यक्ति ने 3 जुलाई 2020 को इसमें ₹1 लाख का निवेश किया होता तो आज उसके निवेश की वैल्यू ₹89.93 लाख हो जाती।
short by Aakanksha / 06:00 pm on 01 Jul
रेमंड रियल्टी के शेयरों की मंगलवार को कमज़ोर शुरुआत हुई और एनएसई पर यह ₹1,000 प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुआ जो इसके डिस्कवरी प्राइस ₹1,039 से 3.78% कम है। बीएसई पर लिस्टिंग प्राइस ₹1,005 रहा जो डिस्कवरी प्राइस ₹1,031.30 से 2.5% की गिरावट को दिखाता है। कंपनी को 1-मई को मूल कंपनी रेमंड से अलग किया गया था।
short by Tanya Jha / 12:45 pm on 01 Jul
आईटी सेक्टर से जुड़ी कंपनी ब्लू क्लाउड सॉफ्टेक सॉल्यूशंस के शेयर में बीते दो हफ्ते से 2% का अपर सर्किट लग रहा है। मंगलवार को भी इस शेयर में अपर सर्किट लगा और इसका भाव ₹32.78 पर पहुंच गया। कंपनी ने हाल ही में $9.36 मिलियन की तटीय निगरानी परियोजना हासिल करने की घोषणा की थी।
short by Aakanksha / 02:39 pm on 01 Jul
ज़ीरोधा के को-फाउंडर निखिल कामत ने वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (डब्ल्यूईएफ) की 'फ्यूचर ऑफ जॉब्स रिपोर्ट 2025' पर प्रतिक्रिया देते हुए जॉब मार्केट की बदलती तस्वीर के बारे में बात करते हुए 'X' पर एक पोस्ट किया है। उन्होंने कहा, "आजकल नौकरी के लिए 4 साल की डिग्री की ज़रूरत नहीं होती, ज़रूरी है कि आप लगातार नई स्किल सीखते रहें।"
short by Tanya Jha / 03:11 pm on 01 Jul
ऑटो कंपोनेंट्स बनाने वाली कंपनी यूएनओ मिंडा के शेयर ने 12 साल में 17,000% से अधिक का रिटर्न दिया है। अगस्त 2013 में ₹4.50 पर कारोबार करने वाला यह शेयर मंगलवार को ₹1,075 पर था। अगर इसमें 12 साल पहले ₹1 लाख का निवेश किया होता और होल्ड किया होता आज इसकी वैल्यू लगभग ₹2.41 करोड़ हो गई होती।
short by Aakanksha / 04:30 pm on 01 Jul
सनराइज़र्स हैदराबाद (एसआरएच) की सह-मालकिन काव्या मारन ने अपने ऊपर बनने वाले मीम्स को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, "मैं मैदान पर चाहे कहीं भी बैठूं, कैमरामैन मुझे ढूंढ ही निकालते हैं और इसके बाद उनकी प्रतिक्रियाओं की तस्वीर वायरल हो जाती है और मीम्स बन जाते हैं।" आईपीएल मैचों के दौरान वह अक्सर स्टेडियम में नज़र आती थीं।
short by उमंग शुक्ला / 06:39 pm on 01 Jul
ओडिशा के पुरी में जगन्नाथ रथयात्रा में भाग लेने पहुंचे अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने इस्कॉन मंदिर की रसोई का दौरा किया और स्वयंसेवकों के साथ सेवा भी की है। वहीं, उनकी पत्नी डॉ. प्रीति अदाणी और बेटे करण अदाणी ने भी उनका साथ दिया था। इस्कॉन प्रबंधन ने कहा, "उनका सेवा करना...सभी के लिए प्रेरणादायक संदेश था।"
short by Aakanksha / 06:39 pm on 01 Jul
कल्पतरू लिमिटेड के शेयरों ने मंगलवार को ₹414.10 के भाव पर बीएसई पर डेब्यू किया जो इसके आईपीओ प्राइस के बराबर है। कंपनी के शेयरों ने लिस्टिंग के बाद ₹453.00 के स्तर को छुआ जिससे आईपीओ निवेशकों को 4.35% मुनाफा हुआ। गौरतलब है कि कल्पतरू का ₹1,590 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 24-26 जून तक खुला था।
short by Tanya Jha / 01:50 pm on 01 Jul
अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज़ेज़ द्वारा अपने ऑनलाइन-ऑफलाइन फार्मेसी, डिजिटल हेल्थ कारोबार को अलग करने की खबर के बाद कंपनी के शेयर मंगलवार को 4% की उछाल के साथ ₹7,555 के स्तर पर पहुंच गए। कंपनी के बोर्ड ने एक बड़े पुनर्गठन के तहत इस योजना को सैद्धांतिक मंज़ूरी दे दी है। यह प्रक्रिया अगले 18-21 महीने में पूरी हो सकती है।
short by रुखसार अंजुम / 02:45 pm on 01 Jul
टाटा कैपिटल के मुताबिक, चेक बाउंस होने का लगातार पैटर्न अप्रत्यक्ष रूप से सिबिल स्कोर को प्रभावित कर सकता है। इससे बैंक हाई-रिस्क ग्राहक मानते हुए लोन देने में हिचकते हैं। नियमित बाउंस की स्थिति में बैंक ओवरड्राफ्ट सुविधा रोक सकते हैं या अकाउंट फ्रीज़ कर सकते हैं। हालांकि, एक-दो बार की तकनीकी गलती पर बैंक सख्ती नहीं दिखाते हैं।
short by ऋषि राज / 05:49 pm on 01 Jul
वित्त वर्ष 2024-25 में जीएसटी का संग्रह ₹22.1 लाख करोड़ रहा जो वित्त वर्ष 2017-18 के ₹11 लाख करोड़ के मुकाबले दोगुना है। रिपोर्ट्स के अनुसार, जून 2025 में GST संग्रह ₹1.85 लाख करोड़ रहा जो सालाना आधार पर 6.1% की वृद्धि है। गौरतलब है कि जीएसटी को लागू हुए 1 जुलाई को 8 साल पूरे हो गए हैं।
short by Aakanksha / 07:02 pm on 01 Jul
सिगाची इंडस्ट्रीज़ के फार्मा प्लांट में हुए विस्फोट का असर उसके शेयरों पर दिख रहा है। मंगलवार को दिन के कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर 8% तक लुढ़ककर ₹44.71 पर पहुंच गया। गौरतलब है, विस्फोट में 34 लोगों की मौत हो गई और सोमवार को इसके शेयरों में 11.5% तक की भारी गिरावट दर्ज की गई थी।
short by Tanya Jha / 01:15 pm on 01 Jul
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन्फोसिस ने देर तक काम करने वाले अपने कर्मचारियों को ई-मेल भेजकर कहा है कि वे तय समय से ज़्यादा काम न करें। कंपनी ने कहा है कि यह वर्क-लाइफ बैलेंस और सफलता के लिए ज़रूरी है। गौरतलब है, इन्फोसिस के को-फाउंडर नारायाण मूर्ति ने कहा था कि भारतीय युवाओं को 70 घंटे/हफ्ता काम करना चाहिए।
short by Monika sharma / 04:46 pm on 01 Jul
शेयर बाज़ार में मंगलवार को उतार-चढ़ाव के बीच कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 90.83 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 83,697.29 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 24.75 अंक चढ़कर 25,541.80 के स्तर पर पहुंच गया। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइज़ेशन आज बढ़कर ₹461.26 लाख करोड़ पर पहुंच गया जो 30 जून को ₹461.16 लाख करोड़ था।
short by Aakanksha / 05:08 pm on 01 Jul
ऑटो कम्पोनेंट बनाने वाली कंपनी हीरो मोटर्स ने बाज़ार नियामक सेबी के पास ₹1200 करोड़ का आईपीओ लाने के लिए ड्राफ्ट पेपर जमा किए हैं। दस्तावेज़ों के मुताबिक, हीरो मोटर्स का आईपीओ 2 हिस्सों में होगा जिनमें ₹800 करोड़ के नए शेयर जारी किए जाएंगे जबकि ₹400 करोड़ के शेयर ऑफर फॉर सेल के ज़रिए बेचे जाएंगे।
short by प्रियंका वर्मा / 03:33 pm on 01 Jul
ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज़ ने 4 साल बाद पेंट सेक्टर की दिग्गज कंपनियों से अपनी नेगेटिव राय को हटा लिया है। ब्रोकरेज को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2026 में इंडस्ट्री की ग्रोथ फिर से रफ्तार पकड़ेगी। वहीं, ICICI सिक्योरिटीज़ ने एशियन पेंट्स का टारगेट प्राइस ₹2,000 से बढ़ाकर ₹2,700 प्रति शेयर कर दिया है।
short by Aakanksha / 04:22 pm on 01 Jul
मई 2025 में बैंकिंग और वित्तीय सेवा क्षेत्र आधारित म्यूचुअल फंड में निवेश सालाना आधार पर 37% बढ़कर ₹48,000 करोड़ हो गया। आंकड़ों के अनुसार, इन फंड्स ने पिछले वर्ष 22-30% रिटर्न दिया। वर्तमान में भारत में 22 बैंकिंग व वित्तीय सेवा म्यूचुअल फंड्स हैं और मई 2025 में इनकी संयुक्त प्रबंधन अधीन परिसंपत्तियां ₹48,000 करोड़ की थीं।
short by प्रियंका तिवारी / 06:56 pm on 01 Jul
अरबपति एलन मस्क की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) कंपनी xAI ने डेट और इक्विटी के ज़रिए $10 बिलियन जुटाए हैं। ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली ने बताया कि इस डील में कई बड़े वैश्विक निवेशक शामिल हैं। मॉर्गन स्टेनली के अनुसार, xAI इस निवेश का उपयोग अपने एआई समाधानों, डेटा सेंटर और मुख्य प्लैटफॉर्म ग्रोक के विस्तार में करेगी।
short by रघुवर झा / 04:22 pm on 01 Jul
गुजरात के अहमदाबाद में 12 जून को हुए एअर इंडिया विमान हादसे के मामले में अमेरिका और ब्रिटेन की लॉ फर्म्स मुकदमा चलाने की तैयारी कर रही हैं। ब्रिटेन स्थित कीस्टोन लॉ फर्म और अमेरिका स्थित विस्नर लॉ फर्म पीड़ित परिवारों से मुकदमे के संबंध में बातचीत कर रही हैं। हादसे में 270 से अधिक लोगों की मौत हुई थी।
short by रघुवर झा / 03:34 pm on 01 Jul
ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली की रिपोर्ट के अनुसार, भारत 2026 में दुनिया की सबसे तेज़ी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बना रहेगा। बकौल रिपोर्ट, 2026 में भारत का जीडीपी 6.4% रहने का अनुमान है जबकि 2025 की चौथी तिमाही में यह 5.9% रह सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, वैश्विक मंदी के बावजूद भारत, सिंगापुर और यूएई में आर्थिक मज़बूती बनी रहेगी।
short by ऋषि राज / 04:36 pm on 01 Jul
Load More
For the best experience use inshorts app on your smartphone