For the best experience use Mini app app on your smartphone
आरबीआई द्वारा कोटक महिंद्रा बैंक पर ऑनलाइन नए ग्राहक जोड़ने और नए क्रेडिट कार्ड्स जारी करने पर रोक लगाए जाने के बाद गुरुवार को इसके शेयर टूटने से बैंक के फाउंडर उदय कोटक की संपत्ति 1 दिन में $1.3 बिलियन घट गई। एशिया के सबसे अमीर बैंकर उदय लगभग 26% हिस्सेदारी के साथ इस बैंक के सबसे बड़े शेयरधारक हैं।
short by रौनक राज / 06:51 pm on 25 Apr
म्यूचुअल फंड्स के 15-15-15 के फॉर्मूले के अनुसार, ₹1 करोड़ कमाने का लक्ष्य पाने के लिए निवेशक को इक्विटी फंड में 15% वार्षिक रिटर्न की दर पर 15 वर्षों तक एसआईपी के ज़रिए ₹15,000/माह निवेश करने होंगे। इस फॉर्मूले में कंपाउंडिंग का सिद्धांत लगता है जिसमें मूलधन पर मिलने वाले ब्याज पर भी ब्याज मिलता है।
short by Monika Sharma / 01:48 pm on 27 Apr
यूएस ने ईरानी ड्रोन्स की बिक्री में मदद को लेकर 2 भारतीय कंपनियों पर प्रतिबंध लगाए हैं। ज़ेन शिपिंग ऐंड पोर्ट इंडिया लिमिटेड ने ईरानी सेना की मेन फ्रंट कंपनी सहारा थंडर संग सीएचईएम जहाज़ से माल ढोने का कॉन्ट्रैक्ट किया था। सी आर्ट शिप मैनेजमेंट (ओपीसी) प्राइवेट लिमिटेड ने सहारा थंडर के समर्थन में शिप मैनेजमेंट सर्विस दी थी।
short by वेद प्रकाश शर्मा / 08:50 am on 27 Apr
वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में विप्रो में स्वेच्छा से नौकरी छोड़ने वालों की दर 14.2% पर स्थिर रही जबकि इन्फोसिस और टीसीएस में यह दर घटकर क्रमश: 12.6% और 12.5% रही। एचसीएल टेक में नौकरी छोड़ने वालों की दर 2021 की कोविड-19 तिमाही के बाद से सबसे कम 12.4% रही जबकि टेक महिंद्रा में यह दर 10% रही।
short by शुभम गुप्ता / 08:50 pm on 27 Apr
फेडरल डिपॉज़िट इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन (एफडीआईसी) ने बताया है कि फिलाडेल्फिया (अमेरिका) के रिपब्लिक फर्स्ट बैंक को बंद कर दिया गया है। गौरतलब है कि यह 2024 में बंद होने वाला पहला अमेरिकी बैंक बन गया है। बकौल एफडीआईसी, न्यू जर्सी, पेंसिल्वेनिया और न्यूयॉर्क में रिपब्लिक फर्स्ट बैंक की 32 शाखाएं फुल्टन बैंक की शाखाओं के रूप में फिर से खुलेंगी।
short by अभिजात कांडपाल / 04:51 pm on 27 Apr
अमेरिकी अधिकारियों का आरोप है कि कोलोराडो में बॉम्बे क्ले ओवन और सॉसी बॉम्बे नामक दो भारतीय रेस्टोरेंट्स ने निवेशकों से $380,000 (करीब ₹3.16 करोड़) की धोखाधड़ी की है। मामले में दर्ज एक केस के अनुसार, रेस्टोरेंट्स के मालिकों ने रेस्टोरेंट्स के देशभर में विस्तार के लिए निवेशकों को अपनी योजनाओं के बारे में आधी और गलत जानकारी दी थी।
short by श्वेता भारती / 01:06 pm on 26 Apr
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ ने पाकिस्तान के कारोबारियों के साथ बैठक के दौरान बांग्लादेश की तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्था की सराहना की। उन्होंने कहा, "मैं छोटा था तब हमें बताया जाता था कि पूर्वी पाकिस्तान हमारे कंधों पर बोझ है। हम जानते हैं कि वह 'बोझ' आज कहां पहुंच गया है। उनकी अर्थव्यवस्था देखकर हमें शर्म आती है।"
short by चंद्रमणि झा / 06:53 pm on 25 Apr
भारत की शीर्ष 5 आईटी कंपनियों टीसीएस, इन्फोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज़, विप्रो और टेक महिंद्रा में वित्त वर्ष 2023-24 में कर्मचारियों की संख्या 69,167 तक कम हुई है। इस दौरान टीसीएस में 13,249, इन्फोसिस में 25,994, विप्रो में 24,516 और टेक महिंद्रा में 6,945 कर्मचारी कम हुए। एचसीएल टेक्नोलॉजीज़ अकेली कंपनी है जिसने इस अवधि में 1,537 नए कर्मचारी जोड़े।
short by अभिजात कांडपाल / 03:35 pm on 27 Apr
अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) के एक प्रवक्ता ने 'रॉयटर्स' को बताया है कि एफडीए कीटनाशक मिलने के दावों के बीच एमडीएच व एवरेस्ट के मसालों पर जानकारी जुटा रहा है। गौरतलब है कि सिंगापुर और हॉन्ग-कॉन्ग में कीटनाशक मिलने के चलते हाल ही में एमडीएच और एवरेस्ट के कुछ मसालों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है।
short by अभिजात कांडपाल / 09:29 pm on 27 Apr
केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण ने ब्लिंकिट, स्विगी इंस्टामार्ट, ज़ेप्टो और बिगबास्केट (बीबी-नाउ) जैसे क्विक डिलीवरी प्लैटफॉर्म्स से उनके विज्ञापनों में किए जाने वाले '10 मिनट में डिलीवरी' जैसे दावों को साबित करने को कहा है। 'मनीकंट्रोल' के अनुसार, प्लैटफॉर्म्स से बेंगलुरु, मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई जैसे शहरों में डिलीवरी में लगने वाले औसत समय की जानकारी मांगी गई है।
short by gunjan goswami / 05:48 pm on 25 Apr
आईसीआईसीआई बैंक के मोबाइल बैंकिंग ऐप में कई यूज़र्स ने अन्य कस्टमर्स के क्रेडिट कार्ड्स की डिटेल्स दिखने की शिकायत की है। इस पर आईसीआईसीआई बैंक के प्रवक्ता ने कहा, "पिछले कुछ दिनों में जारी किए गए लगभग 17,000 नए क्रेडिट कार्ड गलती से हमारे डिजिटल चैनलों में गलत यूज़र्स को दिखने लगे थे…हमने ऐसे कार्ड्स ब्लॉक कर दिए हैं।"
short by रौनक राज / 10:12 pm on 25 Apr
श्रीलंका की कैबिनेट ने $209 मिलियन में चीन द्वारा बनाए गए मत्तला राजपक्षे इंटरनैशनल एयरपोर्ट का प्रबंधन अगले 30 वर्षों के लिए भारत व रूस की कंपनियों को सौंपने का फैसला लिया है। श्रीलंका ने बताया कि उसने यह फैसला अपने सरकारी उद्यमों के घाटे को कम करने की कोशिश के तहत लिया है।
short by अभिजात कांडपाल / 05:00 pm on 26 Apr
केंद्र सरकार ने शनिवार को कहा कि उसने निर्यात पर प्रतिबंध के बावजूद 6 देशों को 99,150 टन प्याज़ भेजने की अनुमति दी है। केंद्र पश्चिम एशिया और कुछ यूरोपीय देशों के बाज़ारों के लिए विशेष रूप से उगाई गई 2,000 टन सफेद प्याज़ का भी निर्यात करेगा। दिसंबर 2023 को प्याज़ के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।
short by श्वेता यादव / 05:03 pm on 27 Apr
उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग ने मार्च 2021 में एक शख्स की कोविड​​​​-19 से मौत के बाद पूरा मेडिकल क्लेम नहीं देने को लेकर ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी पर ₹25,000 का जुर्माना लगाया है। मृतक की हरियाणा निवासी पत्नी ने दावा किया था कि कंपनी ने ₹5.35 लाख के क्लेम के बदले केवल ₹3 लाख का भुगतान किया।
short by उमंग शुक्ला / 05:03 pm on 26 Apr
मारुति सुज़ुकी ने वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में साल-दर-साल के आधार पर 48% की बढ़ोतरी के साथ ₹3,878 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया है। गौरतलब है कि यह पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में ₹2,624 करोड़ रिपोर्ट हुआ था। वहीं, कंपनी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2023–24 के लिए फाइनल डिविडेंड ₹125/शेयर तय किया है।
short by अभिजात कांडपाल / 06:47 pm on 26 Apr
आदित्य बिरला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिरला ने कहा है कि वोडाफोन आइडिया लगभग कर्ज़ मुक्त है और कंपनी पर बैंको का सिर्फ ₹4,000 करोड़ का बकाया है। वोडाफोन आइडिया के एफपीओ के ज़रिए पैसे जुटाने को लेकर उन्होंने कहा, "हम इन पैसों का इस्तेमाल पूंजीगत व्यय पर करेंगे।" कंपनी का एफपीओ 7.27% प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ है।
short by श्वेता भारती / 05:28 pm on 25 Apr
दिल्ली हाईकोर्ट ने नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) को गो फर्स्ट एयरलाइन द्वारा लीज़ पर लिए गए सभी 54 विमानों का रजिस्ट्रेशन रद्द करने की प्रक्रिया अगले 5 कार्य दिवस के भीतर शुरू करने का आदेश दिया है। गौरतलब है, गो फर्स्ट ने 2023 में दिवालियापन के लिए याचिका दायर की थी जिससे उसके परिचालन पर रोक लग गई थी।
short by अभिजात कांडपाल / 08:31 pm on 26 Apr
एचसीएल टेक ने बताया है कि वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी 10,000 से ज़्यादा फ्रेशर्स की नियुक्ति करेगी। कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में 3,096 फ्रेशर्स की नियुक्ति की थी और पूरे वर्ष में 12,141 फ्रेशर्स को नौकरी दी थी। वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में कंपनी में कर्मचारियों की संख्या 2,27,481 हो गई।
short by श्वेता भारती / 05:14 pm on 27 Apr
आईसीआईसीआई बैंक का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में सालाना आधार पर 17% बढ़कर ₹10,707 करोड़ हो गया है। गौरतलब है कि यह पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ₹9,122 करोड़ रिपोर्ट हुआ था। बैंक ने कहा कि इस अवधि में उसकी ब्याज से शुद्ध आय 8.1% बढ़कर ₹19,093 करोड़ हो गई।
short by अभिजात कांडपाल / 08:15 pm on 27 Apr
विदेशी निवेशकों (एफपीआई) ने इस महीने (अप्रैल 2024) अब तक भारतीय शेयर बाज़ार से ₹6,304 करोड़ निकाले हैं। एफपीआई ने भारतीय शेयर बाज़ार में मार्च 2024 में ₹35,098 करोड़ जबकि फरवरी 2024 में ₹1,539 करोड़ का निवेश किया था। गौरतलब है कि विदेशी निवेशकों ने इस साल जनवरी में शेयर बाज़ार से ₹25,744 करोड़ निकाले थे।
short by अक्षत मित्तल / 09:49 pm on 27 Apr
टेक महिंद्रा ने गुरुवार को बताया कि कंपनी वित्त वर्ष 2025 में 6,000 फ्रेशर्स को नियुक्त करेगी। कंपनी के एमडी व सीईओ मोहित जोशी ने कहा है, "हम हर तिमाही में 1,500 से ज़्यादा फ्रेशर्स और हर साल 6,000 फ्रेशर्स की नियुक्ति करते हैं।" वित्त वर्ष 2024 में कंपनी में कर्मचारियों की संख्या 6,945 कम हो गई।
short by श्वेता भारती / 09:22 am on 26 Apr
नवाज़ मोदी सिंघानिया को रेमंड ग्रुप की 3 कंपनियों के बोर्ड से हटा दिया गया है। नवाज़ को जेके इन्वेस्टर्स, रेमंड कंज़्यूमर केयर और स्मार्ट एडवाइज़री ऐंड फिनसर्व के बोर्ड से हटाया गया है। गौरतलब है कि नवाज़ और रेमंड ग्रुप के चेयरमैन गौतम सिंघानिया ने नवंबर 2023 में अलग होने की घोषणा की थी।
short by अनघा तेलंग / 07:55 pm on 26 Apr
आईटी कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज़ ने वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में ₹3,986 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया है जो पिछले साल की समान अवधि में ₹3,983 करोड़ था। इसके साथ ही चौथी तिमाही में कंपनी का राजस्व 7.1% बढ़कर ₹28,499 करोड़ हो गया है। वहीं, कंपनी ने ₹18/शेयर के अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है।
short by अभिजात कांडपाल / 07:59 pm on 26 Apr
वोडाफोन आइडिया के शेयरों में शुक्रवार को बड़ी ब्लॉक डील देखने को मिली जिसमें कंपनी के करीब ₹2,000 करोड़ मूल्य के शेयरों का लेनदेन हुआ जो कंपनी की कुल हिस्सेदारी का करीब 3% है। ये शेयर अमेरिकी निवेश फर्म जीक्यूजी पार्टनर्स द्वारा खरीदे जाने की संभावना है। बकौल रिपोर्ट्स, ये शेयर एटीसी टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर द्वारा बेचे गए थे।
short by अभिजात कांडपाल / 10:49 pm on 26 Apr
भारतपे के पूर्व एमडी अशनीर ग्रोवर ने कोटक महिंद्रा बैंक पर हुई आरबीआई की कार्रवाई के बाद X पर लिखा है, "विडंबना है, बैंकों से टेक नहीं हो रहा है और फिनटेक से बैंकिंग नहीं हो पा रही है।" दरअसल, आरबीआई ने कोटक महिंद्रा बैंक पर ऑनलाइन व मोबाइल बैंकिंग चैनल्स से नए ग्राहक जोड़ने पर रोक लगा दी है।
short by उमंग शुक्ला / 04:22 pm on 26 Apr
Load More
For the best experience use inshorts app on your smartphone