For the best experience use Mini app app on your smartphone
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया है कि मुक्त व्यापार समझौते को लेकर भारत और यूके सहमत हो गए हैं जो दोनों देशों के लिए लाभदायक समझौता है। प्रधानमंत्री ने इसे 'ऐतिहासिक उपलब्धि' बताते हुए कहा कि यूके के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर जल्द ही भारत आएंगे और इस समझौते से दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी और मज़बूत होगी।
short by वेद प्रकाश शर्मा / 07:42 pm on 06 May
उत्तर प्रदेश सरकार ने अदाणी पावर लिमिटेड से 1,500 मेगावाट बिजली खरीदने का करार किया है। यह आपूर्ति 2034 तक की जाएगी, जिसकी दर ₹5.383 प्रति यूनिट तय हुई है। यह डील सार्वजनिक संयंत्रों से सस्ती है। सरकार ने DBFOO मॉडल के तहत यह समझौता 25 वर्षों के लिए किया है, जिससे ऊर्जा संकट से निपटने में मदद मिलेगी।
short by / 04:39 pm on 06 May
निवेश फर्म 3जी कैपिटल ने फुटवियर कंपनी स्केचर्स का $9.4 बिलियन से अधिक में अधिग्रहण करने का ऐलान किया है। स्केचर्स की वेबसाइट के अनुसार, स्केचर्स का नेतृत्व कंपनी के चेयरमैन और सीईओ रॉबर्ट ग्रीनबर्ग, प्रेसिडेंट माइकल ग्रीनबर्ग और सीओओ डेविड वेनबर्ग करते रहेंगे। वहीं, 3जी कैपिटल के सह-संस्थापक ऐलेक्स बेहरिंग ने कहा, "हम स्केचर्स से साझेदारी करके रोमांचित हैं।"
short by प्रियंका तिवारी / 04:17 pm on 06 May
नैशनल स्टॉक एक्सचेंज पर एथर एनर्जी के शेयर सोमवार को लिस्टिंग के दिन 8.54% की गिरावट के साथ ₹300 पर बंद हुए। कंपनी के शेयर एक्सचेंज पर ₹328 पर लिस्ट हुए थे जबकि इसका इशू प्राइस ₹321/शेयर था। बीएसई पर कंपनी के शेयर ₹326.05 पर लिस्ट हुए थे और यहां इश्यू प्राइस से 7.22% की गिरावट के साथ बंद हुए।
short by अनुज श्रीवास्तव / 08:51 pm on 06 May
₹2400 की छलांग लगाकर सोना ₹99,750/10 ग्राम पर पहुंचा
short by अनुज श्रीवास्तव / on 06 May 2025,Tuesday
ऑल इंडिया सर्राफा असोसिएशन के अनुसार, मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत ₹2,400 बढ़कर ₹99,750 प्रति 10 ग्राम हो गई। गौरतलब है, सोमवार को 99.9% शुद्धता वाला सोना 97,350 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इस बीच चांदी की कीमत भी ₹1,800 बढ़कर ₹98,500 प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई है।
short by अनुज श्रीवास्तव / 09:47 pm on 06 May
हरियाणा सरकार ने 2025-27 के लिए नई आबकारी नीति को मंज़ूरी दी है जिसके तहत राज्य में शराब की दुकानें राष्ट्रीय/राज्य राजमार्गों पर नहीं दिखनी चाहिए और राजमार्गों से उचित दूरी पर स्थापित शराब की दुकानों को किसी तरह के विज्ञापन/साइनबोर्ड लगाने की अनुमति नहीं होगी। वहीं, 500 या उससे कम आबादी वाले गांवों में शराब के ठेके नहीं खुलेंगे।
short by प्रियंका तिवारी / 07:54 pm on 06 May
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने देश में दवाओं के निर्माण को बढ़ावा देने के लिए एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं। आदेश में अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन को घरेलू दवा निर्माताओं को सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं। इससे भारतीय फार्मा कंपनियों के लिए अमेरिकी बाज़ार में प्रतिस्पर्धा बढ़ सकती है और भारतीय निर्यातक चिंतित हैं।
short by प्रियंका तिवारी / 03:05 pm on 06 May
एयरसेल के संस्थापक चिन्नाकन्नन शिवशंकरन के पास कभी 2 द्वीप और चेन्नई में ₹524 करोड़ का 71 कमरों वाला 'महल' हुआ करता था। तमिलनाडु निवासी शिवशंकरन ने बताया है कि 2जी स्पैक्ट्रम घोटाले का खुलासा करने के बाद 2018 में एयरसेल दिवालिया हो गई और उन्हें ₹7,000 करोड़ गंवाने पड़े। उन्होंने कहा, "मैं गरीब नहीं हूं...बस फिलहाल टूट चुका हूं।"
short by खुशी / 12:48 pm on 06 May
रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने बताया है कि वित्त वर्ष 2024-25 में देश में यूपीआई क्यूआर कोड की संख्या 91.5% बढ़कर 65.79 करोड़ हो गई है। यूपीआई क्यूआर कोड में वृद्धि के कारण क्रेडिट कार्ड लेनदेन की वृद्धि दर कम होकर 7.94% रह गई है। डेबिट कार्ड की संख्या सालाना आधार पर 2.7% बढ़कर 99 करोड़ पहुंच गई है।
short by श्वेता यादव / 02:46 pm on 06 May
जयपुर सर्राफा मार्केट में मंगलवार को सोने के दाम स्थिर रहे जबकि चांदी के भाव में बढ़ोतरी आई। शुद्ध सोने का भाव लगातार दो दिन से ₹96,200 प्रति दस ग्राम पर स्थिर है। वहीं, चांदी का भाव ₹200 बढ़ने के बाद ₹96,400 प्रति किलोग्राम हो गया है। मंगलवार को ज़ेवराती सोने का भाव भी स्थिर है।
short by / 08:40 am on 06 May
नैशनल स्टॉक एक्सचेंज पर एथर एनर्जी के शेयर ₹328 प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुए। यह इसके आईपीओ के इश्यू प्राइस ₹321 की तुलना में ₹7 या 2.18% का प्रीमियम दर्शाते हैं। वहीं, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी के शेयर ₹326.05 प्रति शेयर पर लिस्ट हुए जो इसके इश्यू प्राइस से ₹5.05 या 1.57% का मामूली प्रीमियम है।
short by हिमांशु श्रीवास्तव / 01:55 pm on 06 May
सीसीएल प्रोडक्ट्स (इंडिया) लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में ₹101.9 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया है जोकि पिछले वर्ष की समान तिमाही में ₹65.2 करोड़ था। वहीं, कंपनी के बोर्ड ने ₹5 प्रति इक्विटी शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित करने की सिफारिश की है। मंगलवार को इसके शेयर में 16% की बढ़ोतरी देखी गई।
short by विजेन्द्र मिश्रा / 02:42 pm on 06 May
एलन मस्क ने X पर एक बार फिर बदला अपना नाम
short by रुखसार अंजुम / on 06 May 2025,Tuesday
X के मालिक एलन मस्क ने एक बार फिर अपने X अकाउंट का नाम एलन मस्क से बदलकर 'ग्रोकलॉन रस्ट' रख लिया है। मस्क ने अपने X अकाउंट की प्रोफाइल पिक्चर भी बदली है और ग्रोक के पैरोडी अकाउंट को टैगकर लिखा, "वॉट्सअप ग्रोक- मैंने अपनी प्रोफाइल पिक्चर बदलकर तुम्हारी तरह कर दी है। इसके बारे में क्या सोचते हो।"
short by रुखसार अंजुम / 01:05 pm on 06 May
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाइरेसी के कारण भारत के ऑनलाइन वीडियो क्षेत्र को 2029 तक $2.4 बिलियन का नुकसान हो सकता है। बकौल रिपोर्ट्स, अगले पांच सालों में पाइरेसी के कारण 158 मिलियन यूज़र घट सकते हैं। सिर्फ 2024 में भारत में लगभग 90 मिलियन यूज़र्स ने पाइरेटेड कंटेंट का इस्तेमाल किया जिसके कारण $1.2 बिलियन का नुकसान हुआ है।
short by हिमांशु श्रीवास्तव / 01:31 pm on 06 May
केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को एक कार्यक्रम में कहा, "एप्पल ने आने वाले वर्षों में अपने सभी मोबाइल फोन भारत में बनाने और यहीं से खरीदने का निर्णय लिया है।" गौरतलब है, एप्पल के सीईओ टिम कुक ने कहा था कि जून तिमाही में अमेरिका में बेचे जाने वाले अधिकतर आईफोन की आपूर्ति भारत से की जाएगी।
short by रघुवर झा / 02:46 pm on 06 May
एप्पल को एयरपॉड्स के केसिंग (बॉडी) की सप्लाई करने वाली अमेरिकी कंपनी जेबिल भारत में अपना प्रोडक्शन बढ़ाने पर विचार कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी एयरपॉड्स की बॉडी का प्रोडक्शन बढ़ाने के लिए तमिलनाडु स्थित तिरुचिरापल्ली (त्रिची) फैक्ट्री का इस्तेमाल करेगी। कंपनी जून या जुलाई तक अपने प्लान के बारे में राज्य सरकार को जानकारी दे सकती है।
short by रघुवर झा / 09:39 pm on 06 May
उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर में अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी पावर लिमिटेड 1,600 मेगावाट (MW) का पावर प्लांट लगाएगी। अडानी ग्रुप को यह प्रोजेक्ट न्यूनतम बिडिंग के आधार पर मिला है। गौरतलब है, इस प्लांट के लिए अदाणी ग्रुप को ₹18,300 करोड़ खर्च करने होंगे और कंपनी 36,519 हेक्टेयर भूमि का उपयोग इस प्लांट के लिए करेगी।
short by प्रियंका तिवारी / 03:28 pm on 06 May
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की ओर से जारी किए गए वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक अप्रैल-2025 के अनुसार, भारत की जीडीपी 2025 में जापान को पछाड़कर दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगी। रिपोर्ट के मुताबिक, 2025 में भारत की नॉमिनल जीडीपी बढ़कर $4,187.017 बिलियन हो जाएगी। वहीं, जापान की जीडीपी का आकार $4,186.431 बिलियन रहने का अनुमान है।
short by प्रियंका वर्मा / 03:29 pm on 06 May
सेबी ने वेरिटास फाइनेंस, लक्ष्मी इंडिया फाइनेंस, अजय पॉली, रीगल रिसोर्सेज और जाजू रश्मि रिफ्रैक्टरीज़ को आईपीओ लाने की मंज़ूरी दी है। सेबी के अनुसार, इन 5 कंपनियों ने दिसंबर-जनवरी में आईपीओ लाने के प्रारंभिक दस्तावेज़ दाखिल किए थे और इन्हें 29-30 अप्रैल में मंज़ूरी मिली। वेरिटास फाइनेंस अपने आईपीओ के ज़रिए ₹2,800 करोड़ जुटाने की योजना बना रही है।
short by प्रियंका वर्मा / 03:46 pm on 06 May
हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड का शुद्ध लाभ पिछले वित्तवर्ष (2024-25) की जनवरी-मार्च की चौथी तिमाही में 26% बढ़कर ₹3,415 करोड़ हो गया है। कंपनी के अनुसार, मार्च तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ ₹3,415 करोड़ रहा जो पिछले वर्ष इसी तिमाही में ₹2,709 करोड़ था। ऊंचे रिफाइनिंग मार्जिन ने बकाया एलपीजी सब्सिडी को खत्म किया जिससे कंपनी को मुनाफा हुआ।
short by प्रियंका वर्मा / 09:14 pm on 06 May
बिज़नेस इनसाइडर की रिपोर्ट के अनुसार, गूगल अपना टीवी शो और फिल्म बनाने की योजना बना रही है जिसके लिए '100 ज़ीरोज़' नामक एक प्रोडक्शन पहल शुरू की है। इसका मकसद ऐसी कहानियों को बढ़ावा देना है जो युवाओं को आकर्षित करे। इसके लिए वह रेंज मीडिया पार्टनर्स नामक कंपनी के साथ मिलकर प्रोजेक्ट पर काम कर रही है।
short by रुखसार अंजुम / 01:54 pm on 06 May
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज़ (टीसीएस) ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के लिए अपने 70% कर्मचारियों को 100% क्वार्टरली वैरिएबल अलाउंस दिया है। समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 1.7% की गिरावट के बाद ₹12,224 करोड़ रहा जबकि कंपनी का कुल राजस्व ₹64,479 करोड़ रहा। इसके अलावा कंपनी ने इस तिमाही में 625 कर्मचारियों को जोड़ा।
short by रुखसार अंजुम / 02:33 pm on 06 May
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स असोसिएशन (एफएडीए) के मुताबिक, देश में यात्री इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की खुदरा बिक्री अप्रैल-2025 में 56.87% बढ़कर 12,233 यूनिट रही जबकि पिछले साल इसी माह में 7,798 यूनिट की बिक्री हुई थी। अप्रैल 2025 में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन की खुदरा बिक्री 40.02% बढ़कर 91,791 यूनिट रही जबकि अप्रैल 2024 में यह आंकड़ा 65,555 यूनिट था।
short by मनीष झा / 07:47 pm on 06 May
बर्कशायर हैथवे के निदेशक मंडल ने 94-वर्षीय वॉरेन बफेट के सीईओ के पद से इस्तीफा देने की घोषणा के बाद भी उन्हें बोर्ड का मुखिया बनाए रखने के लिए मतदान किया है। बफेट के उत्तराधिकारी के तौर पर 62-वर्षीय ग्रेग एबेल को सीईओ बनाने के प्रस्ताव को मज़ूरी मिली है। बफेट 2026 की शुरुआत में सीईओ के पद से हटेंगे।
short by हिमांशु श्रीवास्तव / 12:30 pm on 06 May
इज़रायली कंपनी हेवेनड्रोन्स के साथ समझौता करने के बाद मंगलवार को पारस डिफेंस ऐंड स्पेस टेक्नोलॉजीज़ के शेयर करीब 4% चढ़कर ₹1,429.30 पर पहुंच गए। कंपनी के मुताबिक, उसने डिफेंस और सिविल ड्रोन मार्केट्स में संभावनाएं तलाशने के लिए हेवेनड्रोन्स के साथ समझौता किया है। पारस डिफेंस ने हाल ही में अपने शेयर को भी बांटने का एलान किया है।
short by विजेन्द्र मिश्रा / 12:47 pm on 06 May
Load More
For the best experience use inshorts app on your smartphone