For the best experience use Mini app app on your smartphone
माइक्रोसॉफ्ट का बाज़ार पूंजीकरण गुरुवार को $4 ट्रिलियन के पार पहुंच गया और यह उपलब्धि हासिल करने वाली माइक्रोसॉफ्ट दुनिया की दूसरी कंपनी बन गई। माइक्रोसॉफ्ट के शेयर गुरुवार को कारोबार के दौरान $555.45 के उच्च स्तर पर पहुंच गए। गौरतलब है, जुलाई 2025 में एनवीडिया $4 ट्रिलियन का बाज़ार पूंजीकरण पार करने वाली दुनिया की पहली कंपनी बनी थी।
short by रौनक राज / 09:09 pm on 31 Jul
फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी ने गुरुवार को कहा कि अप्रैल-जून तिमाही में उसका घाटा बढ़कर ₹1,197 करोड़ हो गया है। पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी का घाटा ₹611 करोड़ था। हालांकि, इस बीच कंपनी का रेवेन्यू 54% बढ़कर ₹4,961 करोड़ हो गया। ब्रोकरेज निर्मल बांग ने 'बाय' रेटिंग देते हुए इसके शेयर का टारगेट प्राइस ₹500/शेयर तय किया है।
short by Vipranshu / 08:00 pm on 31 Jul
एमसीएक्स, अदाणी पावर और टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन पहली बार अपना स्टॉक स्प्लिट कर सकते हैं। इन सभी कंपनियों के बोर्ड की 1-4 अगस्त के बीच बैठक होनी है जिसमें स्टॉक स्प्लिट के प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी। गौरतलब है कि फिलहाल तीनों कंपनियों के शेयर की फेस वैल्यू ₹10 है और स्प्लिट किस रेशियो में होगा इसकी पुष्टि नही हैं।
short by Vipranshu / 09:00 pm on 31 Jul
सरकारी कंपनी कोल इंडिया ने गुरुवार को जून तिमाही के नतीजे जारी किए। अप्रैल-जून 2025 में कंपनी का मुनाफा पिछले साल की समान तिमाही के ₹10,934 करोड़ के मुकाबले 20.1% घटकर ₹8,734 करोड़ रह गया। वहीं, रेवेन्यू भी 4.4% घटकर ₹35,842 करोड़ रहा। नतीजों के साथ कंपनी ने ₹5.5 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है।
short by Vipranshu / 08:53 pm on 31 Jul
फाइनेंशियल एक्सप्रेस के अनुसार, अमेरिका द्वारा भारत से अमेरिका जाने वाली वस्तुओं पर 25% टैरिफ लगाने के फैसले का अमेरिका में पढ़ रहे 4.2-लाख भारतीय छात्रों पर असर पड़ेगा। इससे ट्यूशन फीस, रेंट और दैनिक खर्च बढ़ने की संभावना है। गौरतलब है, टैरिफ की घोषणा के बाद डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 5-महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है।
short by Vipranshu / 10:20 pm on 31 Jul
थॉमस कुक इंडिया के सीएफओ देबाशीष नंदी ने कहा है कि जून तिमाही उद्योग के लिए अनुकूल नहीं रही। बकौल नंदी, यह तिमाही कोविड-19 के बाद सबसे अस्थिर तिमाही साबित हुई जिसमें भू-राजनीतिक चुनौतियां, पहलगाम हमला, हवाई क्षेत्र बंद होना, प्लेन क्रैश जैसी कई बड़ी चुनौतियां सामने आईं। जून तिमाही में थॉमस कुक इंडिया के मुनाफे में ग्रोथ नहीं दिखी।
short by Vipranshu / 10:38 pm on 31 Jul
मनी कंट्रोल के मुताबिक, सुंदरम म्यूचुअल फंड के मिडकैप फंड ने पिछले 23 साल में ₹10,000/माह एसआईपी को करीब ₹5 करोड़ बना दिया है। यह फंड जुलाई 2002 में शुरू हुआ था और तब से इसका सालाना रिटर्न 20.7% रहा है। फंड का कहना है कि उनका फोकस अच्छी ग्रोथ की संभावना वाले मिडकैप स्टॉक्स में निवेश पर है।
short by Vipranshu / 04:31 pm on 31 Jul
अमेरिका के भारत पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा के बीच गुरुवार को सेंसेक्स 296 अंक गिरकर 81,185 अंक पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 24,768 अंक पर बंद हुआ। आज सेंसेक्स का टॉप गेनर एचयूएल (+3.48%) रहा जबकि टॉप लूज़र टाटा स्टील (-2.20%) रहा। वहीं, एनएसई पर किलिच ड्रग्स (+23.93%) व महिंद्रा लॉजिस्टिक्स (-33.24%) क्रमशः टॉप गेनर व लूज़र रहे।
short by Vipranshu / 07:25 pm on 31 Jul
2025 जीआरओएचई-हुरुन इंडिया रियल एस्टेट की सूची के अनुसार, डीएलएफ भारत की सबसे मूल्यवान रियल एस्टेट कंपनी है जिसका मूल्यांकन ₹2 लाख करोड़ से अधिक है। इसके बाद लोढ़ा या मैक्रोटेक डेवलपर्स, इंडियन होटल्स कंपनी, प्रेस्टीज़ एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स, गोदरेज, ओबेरॉय, फीनिक्स मिल्स, अदाणी रियल्टी, एम3एम इंडिया और अपर्णा कंस्ट्रक्शन्स ऐंड एस्टेट्स का स्थान आता है।
short by Vipranshu / 10:31 pm on 31 Jul
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज़ को उसके बोर्ड द्वारा 50 करोड़ वॉरंट जारी कर ₹15,825 करोड़ का फंड जुटाने की मंज़ूरी दिए जाने के बाद गुरुवार को कंपनी के शेयर करीब 4% चढ़े। गौरतलब है कि इस इश्यू में प्रोमोटर फैमिली करीब ₹16,000 करोड़ निवेश करेगी जिसके बाद कंपनी में प्रोमोटर्स की हिस्सेदारी 46% से बढ़कर 51% हो जाएगी।
short by Vipranshu / 03:41 pm on 31 Jul
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (एम-ऐंड-एम) के एग्ज़ीक्यूटिव डायरेक्टर और सीईओ (ऑटो और फार्म सेक्टर) राजेश जेजुरीकर ने कहा है कि अमेरिका द्वारा भारत पर 25% टैरिफ लगाए जाने के फैसले का कंपनी के कारोबार पर बहुत असर नहीं पड़ेगा। बकौल जेजुरीकर, कंपनी अमेरिका को ज़्यादा एक्सपोर्ट नहीं करती है। उन्होंने कहा है कि कंपनी 2026 में कई नए प्रोडक्ट्स लॉन्च करेगी।
short by Vipranshu / 03:51 pm on 31 Jul
आईटी कंपनी Cyient ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ₹16 प्रति इक्विटी शेयर के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है। अगर शेयरधारकों द्वारा सालाना जनरल मीटिंग (एजीएम) में इसे मंज़ूरी मिलती है तो यह डिविडेंड उन सदस्यों को दिया जाएगा जिनके नाम कंपनी के रजिस्टर ऑफ मेंबर्स में हैं या डिपॉज़िटरीज़ के रिकॉर्ड में बेनिफिशियल मालिक के तौर पर हैं।
short by Aakanksha / 04:12 pm on 31 Jul
रॉयटर्स के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 25% टैरिफ लगाए जाने के बाद गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपए में लगभग तीन वर्षों में सबसे बड़ी मासिक गिरावट दर्ज हुई। गौरतलब है कि गुरुवार को रुपया ने 87.74 प्रति डॉलर के निचले व 87.51/डॉलर के उच्च स्तर को छुआ और आखिर में 87.58/डॉलर पर बंद हुआ।
short by रौनक राज / 08:39 pm on 31 Jul
किसी स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट न हुई कंपनी के शेयरों को अनलिस्टेड शेयर्स कहते हैं जिनका कोई तय प्राइस नहीं होता और डिमांड ऐंड सप्लाई के आधार पर तय होता है। इन शेयरों को किसी अनलिस्टेड शेयर डीलर या ब्रोकर्स या कंपनी के कर्मचारी या प्रमोटर से खरीदा जा सकता है। हालांकि, इस लेनदेन में पारदर्शिता सुनिश्चित करना ज़रूरी है।
short by Vipranshu / 09:22 pm on 31 Jul
रियल एस्टेट कंपनी श्री लोटस डेवलपर्स का आईपीओ बोली के दूसरे दिन (गुरुवार) 10-गुना सब्सक्राइब हो गया। भारत के वॉरेन बफेट कहे जाने वाले निवेशक आशीष कचोलिया, अभिनेता अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, ऋतिक रोशन, टाइगर श्रॉफ जैसे नाम इसके प्रमुख निवेशकों की सूची में शामिल हैं। आईपीओ का इश्यू प्राइस ₹150/शेयर है और इसका लॉट साइज़ 100 शेयरों का है।
short by Vipranshu / 10:20 pm on 31 Jul
टीवीएस मोटर का शुद्ध मुनाफा जून तिमाही में सालाना आधार पर 35% बढ़कर ₹577 करोड़ से ₹779 करोड़ पर पहुंच गया है। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू भी ₹8,376 करोड़ से 20% बढ़कर ₹10,081 करोड़ पर पहुंच गया। वहीं, जून तिमाही में टीवीएस मोटर के दोपहिया और तिपहिया गाड़ियों की बिक्री 17% बढ़कर 12.77 लाख यूनिट्स पर पहुंच गई।
short by Aakanksha / 03:34 pm on 31 Jul
वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (डब्ल्यूजीसी) की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में ज़ेवराती सोने की मांग 5-साल के निचले स्तर पर पहुंच सकती है। बकौल रिपोर्ट, सोने की बढ़ती कीमतों से ज़ेवर खरीदारी में कमी आई है जबकि निवेश के लिए सोना खरीदने वालों में बढ़ोतरी हुई है। अनुमान है कि इस साल भारत की सोने की खपत 600-700 मीट्रिक टन रहेगी।
short by Vipranshu / 07:29 pm on 31 Jul
अमेरिका द्वारा भारत की 6 कंपनियों पर लगाए गए प्रतिबंधों के बाद अब ये अमेरिका के साथ किसी भी तरह का व्यापार नहीं कर पाएंगी और उनका अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में काफी नुकसान होगा। ये कंपनियां कथित तौर पर पेट्रोकेमिकल सेक्टर से जुड़ी हैं जिससे इस सेक्टर में अनिश्चितता बढ़ सकती है और मल्टीनैशनल सप्लाई चेन भी प्रभावित हो सकती है।
short by शुभम गुप्ता / 07:50 pm on 31 Jul
मेटा ने कहा है कि वह 2025 तक डेटा सेंटर और सर्वर जैसे बुनियादी ढांचों पर $66-72 बिलियन (लगभग ₹5,700-6,300 अरब) खर्च करेगी। मेटा के अनुसार, कंपनी यह निवेश एआई मॉडल और प्रोडक्ट एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने के लिए कर रही है। कंपनी अमेरिका में 2 प्रमुख एआई टाइटन क्लस्टर (प्रोमेथियस और हाइपरियन) पर काम कर रही है ।
short by Vipranshu / 09:06 pm on 31 Jul
रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिकी मोशन पिक्चर ग्रुप कंपनी वॉर्नर ब्रदर्स डिस्कवरी अपनी फिल्म डिवीज़न के 10% कर्मचारियों को नौकरी से निकालेगी। कंपनी ने कहा है कि यह कदम अमेरिका-केंद्रित मॉडल से वैश्विक दृष्टिकोण की ओर बढ़ने के लिए उठाया गया है। बकौल रिपोर्ट, इस छंटनी का असर कंपनी की मार्केटिंग, प्रोडक्शन और डिस्ट्रिब्यूशन जैसी टीमों पर पड़ेगा।
short by Vipranshu / 06:40 pm on 31 Jul
रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका द्वारा भारत पर 25% टैरिफ लगाए जाने पर भारत के रत्न-आभूषण एक्सपोर्ट पर असर पड़ सकता है जिसका प्रभाव ज्वेलरी सेक्टर के 1 लाख कारीगरों पर पड़ सकता है। ऑल इंडिया जेम्स-ऐंड-ज्वेलरी डोमेस्टिक काउंसिल के अध्यक्ष राजेश रोकड़े के अनुसार, अमेरिका द्वारा पहले 10% टैरिफ की घोषणा किए जाने पर 50,000 कारीगरों पर असर पड़ा था।
short by Vipranshu / 10:42 pm on 31 Jul
ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज़ ग्रुप नोमुरा ने कहा है कि अमेरिका द्वारा भारत पर टैरिफ लगाए जाने का भारतीय जीडीपी पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। बकौल नोमुरा, अगर भारत-अमेरिका टैरिफ को कम करने में सफल नहीं होते तो वित्त वर्ष 2025-26 में भारत की जीडीपी वृद्धि दर 6% तक आ सकती है। वहीं, महंगाई दर 3% तक गिर सकती है।
short by Vipranshu / 07:53 pm on 31 Jul
रिपोर्ट्स के अनुसार, चैटजीपीटी बनाने वाली कंपनी ओपनएआई का वार्षिक रेवेन्यू 2025 के पहले सात महीनों में दोगुना बढ़कर $12 अरब हो गया है। बकौल रिपोर्ट्स, इस आंकड़े के हिसाब से ओपनएआई हर महीने $1 बिलियन कमा रही है। रिपोर्ट्स में आगे कहा गया है कि माइक्रोसॉफ्ट समर्थित इस कंपनी के चैटजीपीटी प्रोडक्ट्स के लगभग 70-करोड़ साप्ताहिक ऐक्टिव यूज़र्स हैं।
short by Vipranshu / 05:43 pm on 31 Jul
अमेरिका द्वारा भारत पर 25% टैरिफ लगाए जाने पर अरबपति भारतीय बिज़नेसमैन हर्ष गोयनका ने कहा है कि इसे लेकर घबराने की ज़रूरत नहीं। उन्होंने कहा, "वियतनाम, फिलीपींस, इंडोनेशिया व दक्षिण कोरिया जैसे....देशों को छोड़कर भारत प्रतिस्पर्धियों से बेहतर स्थिति में है...आरपीजी पोर्टफोलियो के अनुसार...इसका सॉफ्टवेयर व फार्मा इंडस्ट्री पर कोई असर नहीं पड़ेगा...इन्फ्रास्ट्रक्चर पर बमुश्किल फर्क पड़ेगा।"
short by खुशी / 04:50 pm on 31 Jul
मेटा के सीईओ मार्क ज़करबर्ग ने कहा है कि उनकी कंपनी 'सुपर इंटेलिजेंस' हासिल करने के बेहद करीब पहुंच रही है। ज़करबर्ग ने कहा है कि उन्होंने पिछले कुछ महीनों में अपने एआई सिस्टम्स में सुधार के संकेत देखे हैं। हालांकि, यह प्रगति धीमी है। बकौल ज़करबर्ग, उनकी कंपनी का लक्ष्य हर यूज़र के लिए व्यक्तिगत 'सुपर इंटेलिजेंस' लाना है।
short by हिमांशु श्रीवास्तव / 04:36 pm on 31 Jul
Load More
For the best experience use inshorts app on your smartphone