For the best experience use Mini app app on your smartphone
इनकम टैक्स रिटर्न यानी आईटीआर दाखिल करने की अंतिम तारीख 15 सितंबर 2025 यानी आज (सोमवार) है। आयकर विभाग ने आईटीआर भरने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 30 सितंबर किए जाने की फर्ज़ी खबर का भी खंडन किया है। आयकर विभाग ने करदाताओं को सलाह देते हुए कहा है, "टैक्सपेयर्स केवल आधिकारिक 'एक्स' अपडेट पर ही भरोसा करें।"
short by Monika sharma / 09:07 am on 15 Sep
अमेरिकी वाणिज्य मंत्री होवार्ड लुटनिक ने भारत पर टैरिफ को लेकर कहा है, "हमारे साथ वैसा ही व्यवहार करें...जैसा हम आपके साथ करते हैं...यही राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप का मॉडल है…या तो आप इसे स्वीकारें वरना आपको मुश्किल होगी।" उन्होंने आगे कहा, "अमेरिका बिना बाधा भारतीय सामान खरीदता है...लेकिन जब हम सामान बेचना चाहते हैं तो अड़चनें पैदा की जाती हैं।"
short by रौनक राज / 08:02 pm on 14 Sep
भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी ने न्यूयॉर्क (अमेरिका) के ट्रिबेका इलाके में एक इमारत खरीदी है। रियलडील की रिपोर्ट के अनुसार, इस संपत्ति के लिए $17.4 मिलियन (लगभग ₹153 करोड़) का भुगतान किया गया है। गौरतलब है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड की अमेरिकी शाखा आरआईएल यूएसए ने टेक बिलिनेयर रॉबर्ट पेरा से यह संपत्ति खरीदी है।
short by अनुज श्रीवास्तव / 09:36 pm on 14 Sep
ब्राइटकॉम ग्रुप लिमिटेड के शेयर शुक्रवार को 2% टूटकर ₹15.70 पर पहुंचे थे। फिलहाल यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्च स्तर ₹21.65 से लगभग 27% नीचे है लेकिन 52-सप्ताह के निचले स्तर ₹7.72 से 100% से अधिक का मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है। वहीं, कंपनी ने अमेरिका की CQT वेपन सिस्टम्स के साथ डिफेंस सेक्टर में रणनीतिक साझेदारी की है।
short by Aakanksha / 10:33 pm on 14 Sep
आरबीआई 7-9 अक्टूबर को ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में 'नेट बैंकिंग 2.0' लॉन्च कर सकता है। 'नेट बैंकिंग 2.0' एक नए स्विच के रूप में काम करेगा जिससे ग्राहक किसी भी बैंक अकाउंट से किसी भी ऑनलाइन व्यापारी को पेमेंट कर सकेंगे। यह एक सिंगल प्लैटफॉर्म पर कई बैंकों को साथ लाकर नेट बैंकिंग ट्रांज़ैक्शंस की इंटरऑपरेबिलिटी को संभव बनाएगा।
short by Aakanksha / 05:57 pm on 14 Sep
आईटीआर फाइलिंग की आखिरी तारीख में कुछ घंटे बचे हैं लेकिन आयकर विभाग का पोर्टल बार-बार ठप हो रहा है। वहीं, तकनीकी समस्याओं के चलते करदाता परेशान हैं और डेडलाइन बढ़ाने की मांग करते हुए #Extend_Due_Date_Immediately जैसे हैशटैग X पर ट्रेंड कर रहे हैं। गौरतलब है, सरकार ने पहले ही आईटीआर फाइलिंग की डेडलाइन को बढ़ाकर 15 सितंबर किया है।
short by Aakanksha / 06:31 pm on 14 Sep
वेदांता ने जयप्रकाश असोसिएट्स (जेएएल) में 100% हिस्सेदारी खरीदने के अपने प्रस्ताव के लिए भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) से मंज़ूरी मांगी है। यह अधिग्रहण कॉर्पोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया के तहत किया जा रहा है और वेदांता ने जेएएल को खरीदने के लिए ₹12,505 करोड़ की बोली लगाई थी। जेएएल के शेयर के दाम ₹3.42 है और इसकी ट्रेडिंग बंद है।
short by Aakanksha / 07:18 pm on 14 Sep
15 सितंबर से शुरू हो रहे कारोबारी सप्ताह में 6 सरकारी कंपनियां डिविडेंड देंगी। गुजरात मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड ₹10.10/शेयर, हिंदुस्तान कॉपर ₹1.46/शेयर का डिविडेंड और SJVN लिमिटेड ₹0.31/शेयर का डिविडेंड 18 सितंबर को देंगी। NLC इंडिया ₹1.50/शेयर का डिविडेंड जबकि NALCO ₹2.50/शेयर का डिविडेंड 19 सितंबर को देंगी। वहीं, RITES लिमिटेड ₹2.65/शेयर का डिविडेंड 17 सितंबर को देगी।
short by Aakanksha / 09:50 pm on 14 Sep
'पीटीआई' के मुताबिक, बैंकों को अप्रूव्ड कार लोन रद्द कराने को लेकर कई अनुरोध मिले हैं क्योंकि ग्राहक 22 सितंबर से जीएसटी सुधार लागू होने के बाद गाड़ी खरीदना चाहते हैं। महिंद्रा, टाटा व टोयोटा ने कार की कीमतों में ₹1.5 लाख-₹3.49 लाख तक की कटौती की है। वहीं, एक अधिकारी के अनुसार, लोन कैंसिलेशन चार्जेज़ भी काफी कम है।
short by अनुज श्रीवास्तव / 10:40 pm on 14 Sep
सुप्रीम कोर्ट ने अपने हालिया फैसले में रियल एस्टेट सेक्टर में चल रही गड़बड़ियों और मुनाफाखोर निवेशकों की गतिविधियों पर सख्ती बरती है। अदालत ने कहा कि बिल्डर ऐसे अनुबंध न करें जिसमें असली फ्लैट खरीदारों के बजाय मुनाफाखोर निवेशकों को फायदा पहुंचे। बकौल कोर्ट, सरकार की ज़िम्मेदारी है कि घर खरीदने वालों के साथ कोई धोखा न हो।
short by Tanya Jha / 09:06 am on 15 Sep
एसबीआई रिसर्च ने अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट में कहा है कि अगस्त में महंगाई 2% के लेवल से थोड़ा ऊपर रहने के कारण अक्टूबर में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें कम हो गई हैं। बकौल रिपोर्ट, पहली और दूसरी तिमाही के विकास के आंकड़े (अनुमानों) देखें तो दिसंबर में भी ब्याज दरों में कटौती मुश्किल लग रही है।
short by Aakanksha / 05:13 pm on 14 Sep
विश्लेषकों का मानना है कि अमेरिकी फेडरल रिज़र्व के नीतिगत फैसलों से पहले सोने की कीमतों में तेज़ी रुक सकती है लेकिन दीर्घकालिक दृष्टिकोण सकारात्मक है। वहीं, निवेशकों को उम्मीद है कि 16-17 सितंबर को होने वाली फेडरल रिज़र्व की बैठक से ब्याज दरों पर लिए जाने वाले फैसले का सीधा असर सोने की कीमतों पर पड़ेगा।
short by Aakanksha / 08:57 pm on 14 Sep
घरेलू ब्रोकरेज़ फर्म ICICI सिक्योरिटीज़ ने ब्रिगेड ग्रुप की सब्सिडियरी कंपनी ब्रिगेड होटल वेंचर्स लिमिटेड (BHVL) पर अपनी कवरेज शुरू की है और इसके मल्टीबैगर रिटर्न देने का अनुमान लगाया है। वहीं, फर्म ने इसे 'BUY' रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस ₹117 तय किया है। गौरतलब है कि कंपनी के शेयर शुक्रवार को ₹83.41 पर बंद हुए थे
short by Aakanksha / 10:16 pm on 14 Sep
एनडीटीवी प्रॉफिट के मुताबिक, अगर कोई शख्स ₹10/दिन माइक्रो एसआईपी करता है तो उसके पास 5-वर्षों में 12% की ब्याज दर के हिसाब से ₹25,000 से अधिक फंड बनेगा। इस दौरान ₹20/दिन की माइक्रो एसआईपी करेंगे तो ₹50,000 से अधिक की राशि बनेगी। अगर इसी दौरान ₹50/दिन माइक्रो एसआईपी करते हैं तो ₹1,25,000+ (12% ब्याज दर) का फंड बनेगा।
short by शुभम गुप्ता / 07:00 am on 15 Sep
सोना कॉमस्टार के अरबपति चेयरमैन संजय कपूर के निधन के बाद उनकी तीसरी पत्नी प्रिया सचदेव कपूर पहली बार सार्वजनिक तौर पर दिखी हैं। ऐक्ट्रेस करिश्मा कपूर के बच्चों (कियान, समायरा) से संजय कपूर की ₹30,000 करोड़ की संपत्ति को लेकर जारी विवाद के बीच प्रिया दिल्ली में ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैन्युफैक्चरर्स असोसिएशन की बैठक में शामिल हुई थीं।
short by रौनक राज / 09:21 pm on 14 Sep
चावल निर्यात करने वाली कंपनी केआरबीएल के शेयर 15 सितंबर को एक दिन में ही 12% गिर गए। कंपनी के स्वतंत्र निदेशक अनिल कुमार चौधरी द्वारा कॉर्पोरेट गवर्नेंस (कंपनी के मैनेजमेंट) से जुड़ी चिंताओं को लेकर पद से इस्तीफा दिए जाने के बाद शेयरों में यह गिरावट दिखी है। बीते 3-साल में यह सबसे बड़ी एक दिन की गिरावट है।
short by Tanya Jha / 12:00 pm on 15 Sep
22 सितंबर से मिलने वाले जीएसटी दरों में कटौती के लाभ को लेकर मार्केट एक्सपर्ट्स और अर्थशास्त्रियों ने अनुमान लगाया है कि इस कटौती से उपभोक्‍ताओं की डिमांड बढ़ेगी और अर्थव्‍यवस्‍था को लाभ मिलेगा। उनका मानना है कि जीएसटी दरों में कमी और आयकर में छूट से अर्थव्यवस्था में कुल ₹3.5 लाख करोड़ की ग्रोथ आने की उम्‍मीद है।
short by Tanya Jha / 08:41 am on 15 Sep
राइस एक्सपोर्टर केआरबीएल के शेयरों पर कारोबारी हफ्ते के पहले दिन निवेशकों की नज़र रहेगी। दरअसल, कंपनी के बोर्ड में शामिल एक स्वतंत्र निदेशक अनिल कुमार चौधरी ने कॉर्पोरेट गवर्नेंस इश्यू का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने बोर्ड को लिखा है कि कंपनी का मौजूदा सिस्टम प्रभावी गवर्नेंस और इंडेपेंडेंट के सिद्धांतों के हिसाब से नहीं है।
short by Tanya Jha / 10:04 am on 15 Sep
अर्बन कंपनी के आईपीओ का अलॉटमेंट आज (सोमवार को) होगा जिसमें 39 में से एक निवेशक को शेयर मिलेंगे। 10-12 सितंबर तक खुले इस आईपीओ की अत्यधिक मांग देखने को मिली और यह 109 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं, ग्रे मार्केट में शेयर की कीमत करीब ₹171.5/शेयर चल रही है जो तय प्राइस बैंड (₹98–103) से लगभग ₹68 ज़्यादा है।
short by Tanya Jha / 01:15 pm on 15 Sep
टाटा ग्रुप की नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी टाटा कैपिटल जल्द ₹17,000 करोड़ का आईपीओ लेकर आ रही है। वहीं, अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम (आईएफसी) को इस आईपीओ से मोटा मुनाफा हो सकता है। DRHP के अनुसार, आईएफसी इस इश्यू में 3.58 करोड़ शेयर बेचेगी जो 2011 में टाटा कैपिटल के क्लीनटेक कारोबार पर किए गए शुरुआती दांव का एक हिस्सा है।
short by Aakanksha / 06:23 pm on 14 Sep
माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला ने कंपनी में हालिया छंटनी और रिटर्न-टू-ऑफिस पॉलिसी को लेकर कहा है कि कंपनी को कर्मचारियों का विश्वास फिर से जीतने की कोशिश करनी होगी। उन्होंने कर्मचारियों संग बातचीत के सेशन में यह कहा। इस दौरान उनसे पूछा गया कि कंपनी में एंपथी की कमी है जिसपर उन्होंने कहा कि वह इसे बतौर फीडबैक लेंगे।
short by Tanya Jha / 12:40 pm on 15 Sep
कमज़ोर वैश्विक मांग और अमेरिकी टैरिफ के चलते भारत के आईटी सेक्टर में हायरिंग की रफ्तार धीमी हो गई है। स्टाफिंग फर्म टीमलीज़ के मुताबिक, जुलाई-दिसंबर के लिए आईटी कंपनियों ने हायरिंग अनुमान 3-5% से घटाकर 1-3% कर दिया है। कंपनियां अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), मशीन लर्निंग और डेटा साइंस जैसी नई तकनीकों में ही सीमित भर्ती कर रही हैं।
short by ऋषि राज / 10:08 pm on 14 Sep
रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्पाइसजेट कुछ महीनों से कई कर्मचारियों के वेतन भुगतान में देरी कर रही है। बकौल रिपोर्ट्स, स्पाइसजेट के ₹55,000/माह तक वेतन पाने वाले कर्मचारियों को अगस्त का वेतन मिल गया है जबकि अन्य कर्मचारियों को भुगतान नहीं किया गया है। बकौल रिपोर्ट्स, देरी से वेतन पाने वालों में ज़्यादातर सहायक प्रबंधक और उससे ऊपर के कर्मचारी हैं।
short by मनीष झा / 09:29 pm on 14 Sep
एफएमसीजी कंपनी आईटीसी ने ताज़ा पैकेज्‍़ड-फूड्स सेगमेंट में एंट्री ली है। कंपनी ने शॉर्ट शेल्फ-लाइफ वाले कुकीज़, केक और चपाती जैसे प्रोडक्ट्स पेश किए हैं। आईटीसी ने सनफीस्ट और आटा ब्रैंड आशीर्वाद के तहत अपने ये प्रोडक्ट्स उतारे हैं। आईटीसी के अनुसार, बढ़ती क्विक कॉमर्स डिमांड और ताज़ा पैकेज्‍़ड-फूड की बढ़ती चाहत को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।
short by ऋषि राज / 11:41 am on 15 Sep
सेबी के बोर्ड ने 12 सितंबर को हुई बैठक में आईपीओ के मामले में बड़ी कंपनियों को राहत देने का फैसला लिया जिसके तहत अब बड़ी कंपनियां अपने आईपीओ में पेड-अप कैपिटल का न्यूनतम 2.5% शेयर बेच सकेंगी। दरअसल, अभी लिस्टिंग के बाद ₹5 लाख करोड़ वाली कंपनियों को आईपीओ में कम-से-कम पेड-अप कैपिटल का 5% शेयर बेचना पड़ता है।
short by मनीष झा / 06:02 pm on 14 Sep
Load More
For the best experience use inshorts app on your smartphone