ऑल इंडिया सर्राफा असोसिएशन के मुताबिक, सोने में पिछले 7 कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट का सिलसिला थम गया है और दिल्ली में 99.9% शुद्धता वाले सोने की कीमत मंगलवार को ₹1200 बढ़कर ₹98,670 प्रति 10 ग्राम हो गई। वहीं, मंगलवार को चांदी की कीमत ₹2,000 बढ़कर ₹1,04,800 प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) हो गई।
short by
रौनक राज /
06:45 pm on
01 Jul