For the best experience use Mini app app on your smartphone
1 नवंबर से खाताधारकों को अपने बैंक अकाउंट में 4 नॉमिनी जोड़ने की अनुमति होगी। एसबीआई कार्ड कुछ लेनदेन शुल्कों में संशोधन करेगा जबकि पीएनबी लॉकर रेंटल चार्ज कम करेगा। नवंबर में सरकारी कर्मचारियों के लिए जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की अवधि (1-30 नवंबर) शुरू होगी। इसके अलावा आधार यूज़र्स अपने पते जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां ऑनलाइन अपडेट कर सकेंगे।
short by आयुषी श्रीवास्तव / 07:00 am on 31 Oct
अमेरिकी बिज़नेसमैन और 'रिच डैड पुअर डैड' के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी ने कहा है कि अमीर, गरीब और मिडल क्लास के बीच सबसे बड़ा अंतर मनोवैज्ञानिक-भावनात्मक होता है। उन्होंने कहा, "इसे इमोशनल कोशंट/इंटेलिजेंस (ईक्यू) कहते हैं...गरीब-मिडल क्लास के लोग गरीब रहते हैं क्योंकि उन्हें जीतने से ज़्यादा हारने का डर रहता है...अमीर जानते हैं 'डर' और 'लालच' दोनों ज़रूरी हैं।"
short by खुशी / 07:10 am on 31 Oct
आईवियर ब्रैंड लेंसकार्ट ने 147 एंकर निवेशकों से ₹3,268 करोड़ जुटाए है। आंकड़ों के अनुसार, एंकर निवेशकों को 8.13 करोड़ से ज़्यादा शेयर ₹402/शेयर के मूल्य पर आवंटित किए गए। लेंसकार्ट को ₹68,000 करोड़ की बोलियां मिली थीं। गौरतलब है, आईपीओ 30 अक्टूबर से एंकर निवेशकों के लिए खुल गया था और रिटेल निवेशकों के लिए आज (31 अक्टूबर) खुलेगा।
short by Vipranshu / 09:42 am on 31 Oct
भारत में अक्टूबर में कंपनियों ने आईपीओ के ज़रिए रिकॉर्ड ₹46,000 करोड़ की राशि जुटाई जो किसी भी महीने के लिए सबसे अधिक है। इस रिकॉर्ड आईपीओ फंडरेज़ में 14 आईपीओ आए और सबसे अधिक योगदान टाटा कैपिटल (₹15,512 करोड़ का इश्यू) व एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स (₹11,607 करोड़ का इश्यू) रहा। 31 अक्टूबर को लेंसकार्ट का ₹7,278 करोड़ का आईपीओ खुला।
short by Vipranshu / 11:04 am on 31 Oct
शेयर बाज़ार में शुक्रवार को निफ्टी बैंक में गिरावट देखने को मिली। यह गिरावट सेबी द्वारा निफ्टी बैंक के लिए नई गाइडलाइंस जारी किए जाने के बाद आई है जिसमें कहा गया है कि इंडेक्स में शामिल टॉप शेयरों का अधिकतम वेटेज 33% से 20% कर दिया जाएगा। वहीं, टॉप-3 शेयरों का जॉइंट वेटेज 62% से घटाकर 45% किया जाएगा।
short by Vipranshu / 02:13 pm on 31 Oct
फाइनेंशियल एक्सप्रेस के अनुसार, अगर किसी स्कीम में 12-15 महीनों तक रिटर्न न मिल रहा हो तो एसआईपी को रोक देना लॉन्ग-टर्म में घाटे का सौदा हो सकता है। जब बाज़ार में गिरावट होती है तो एसआईपी कम कीमतों पर ज़्यादा यूनिट खरीदने में मदद करता है और यही कम लागत वालीं यूनिट्स लंबे समय में अधिक मुनाफा देती हैं।
short by Vipranshu / 02:40 pm on 31 Oct
केमिकल कंपनी नवीन फ्लोरीन इंटरनैशनल का जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 152% बढ़कर ₹148 करोड़ हो गया है। वहीं, रेवेन्यू भी सालाना आधार पर 46% बढ़कर ₹758.42 करोड़ हो गया। इन नतीजों के साथ कंपनी ने ₹6.50/शेयर अंतरिम डिविडेंड का एलान भी किया है। कंपनी का शेयर शुक्रवार को 16% चढ़कर ₹5,839 पर पहुंच गया था।
short by Vipranshu / 12:42 pm on 31 Oct
शेयर बाज़ार में जारी गिरावट के बीच फिनोटेक्स केमिकल के शेयर में 20% का अपर सर्किट लगा है। शेयर में यह शानदार तेज़ी कंपनी द्वारा एक पर 4 शेयर बोनस में देने के साथ-साथ स्टॉक स्प्लिट के एलान के बाद आई जिसके लिए आज (31 अक्टूबर) रिकॉर्ड डेट थी। इस कंपनी में दिग्गज निवेशक आशीष कचौलिया का भी निवेश है।
short by Vipranshu / 03:28 pm on 31 Oct
मारुति सुज़ुकी इंडिया का जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर लगभग 8% बढ़कर ₹3,349 करोड़ हो गया है। वहीं, ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू ₹42,344.20 करोड़ रहा जो सितंबर 2024 तिमाही के रेवेन्यू ₹37,449.2 करोड़ से 13% अधिक है। इस अवधि में कंपनी की घरेलू होलसेल बिक्री 5.1% घटी जबकि एक्सपोर्ट 42.2% बढ़े हैं।
short by Vipranshu / 04:05 pm on 31 Oct
आरबीआई ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्डस की 2017-18 सीरीज़-V व 2019-20 सीरीज़-VI प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन (समय से पहले भुनाने) की तारीख 30 अक्टूबर 2025 तय की है। वहीं, दोनों ही सीरीज़ के लिए रिडेम्प्शन प्राइस ₹11,992/यूनिट तय किया गया है। निवेशकों ने 2017-18 सीरीज़-VI ₹2,971/यूनिट जबकि 2019-20 सीरीज़-VI ₹3,788/यूनिट में खरीदी थी और ये रिडेम्पशन पर क्रमशः 303.6% व 213% रिटर्न देंगे।
short by Vipranshu / 04:35 pm on 31 Oct
शेयर बाज़ार भारी गिरावट के बाद शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 466 अंक गिरकर 83,938 व निफ्टी-50 करीब 0.60% गिरकर 25,722 पर बंद हुआ। आज की गिरावट के बीच पीएसयू बैंकों व डिफेंस कंपनियों के शेयरों में तेज़ी देखने को मिली जबकि एफएमसीजी, हेल्थकेयर व वित्तीय शेयरों में गिरावट रही।
short by Vipranshu / 04:43 pm on 31 Oct
स्टैटिस्टा कंज़्यूमर इनसाइट्स की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय निवेशक सबसे डायवर्स पोर्टफोलियोज़ के मामले में दुनियाभर में सबसे आगे हो गए हैं। बकौल रिपोर्ट, भारतीय निवेशक रियल एस्टेट, इक्विटी, इन्श्योरेंस, क्रिप्टो, सोना-चांदी जैसी कीमती धातुओं में अपने निवेश को डायवर्सिफाई कर रहे हैं। सबसे अधिक हिस्सा इक्विटी का है और इसके बाद इन्श्योरेंस, रियल एस्टेट, क्रिप्टो, कीमती धातुओं का है।
short by Vipranshu / 08:41 am on 31 Oct
बंधन बैंक ने जुलाई-सितंबर 2025 की तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। इस अवधि में बैंक का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 88% घटकर केवल ₹112 करोड़ रह गया। बैंक के मुनाफे में गिरावट नेट इंटरेस्ट इनकम (एनआईआई) व असेट क्वॉलिटी में कमज़ोरी के कारण आई। बैंक की एनआईआई 12% घटकर ₹2,589 करोड़ रही व नेट एनपीए 15% बढ़ गया।
short by Vipranshu / 09:10 am on 31 Oct
जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में बंधन बैंक के मुनाफे में सालाना आधार पर 88% की गिरावट आने के बाद शुक्रवार के कारोबार में उसके शेयर 8.22% तक गिरकर ₹156.01 पर बंद हुए। बैंक के नतीजे सामने आने के बाद ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने उसकी शेयर की रेटिंग कम कर दी है और टारगेट प्राइस 13.6% घटा दिया है।
short by Vipranshu / 11:41 am on 31 Oct
देश की दिग्गज एफएमसीजी और सिगरेट कंपनी आईटीसी लिमिटेड ने गुरुवार को जुलाई-सितंबर 2025 के नतीजे जारी किए। इस दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 2% बढ़कर ₹5,180 करोड़ हो गया जबकि रेवेन्यू 2% घटकर ₹19,382 करोड़ रहा। बकौल आईटीसी, इस अवधि में उसके सिगरेट सेगमेंट में मांग स्थिर बनी रही लेकिन एफएमसीजी और कृषि कारोबार में दबाव दिखा।
short by Vipranshu / 10:37 pm on 30 Oct
भारतीय विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि उन्होंने कुछ भारतीय कंपनियों को चीनी रेयर अर्थ मैग्नेट्स के इम्पोर्ट का लाइसेंस दिया है। हालांकि, मंत्रालय ने इन कंपनियों के नामों की पुष्टि नहीं की है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इन कंपनियों में कॉन्टिनेंटल इंडिया, डी डायमंड और हिताची शामिल हैं। यह फैसला देश की ऑटो इंडस्ट्री के लिए बड़ी राहत है।
short by Vipranshu / 10:19 pm on 30 Oct
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के 'अमेरिका फर्स्ट' पुश के बीच अमेरिकी कार निर्माता फोर्ड 4-साल बाद भारत में वापसी करने जा रही है। कंपनी ₹3,250 करोड़ के निवेश के साथ चेन्नई (तमिलनाडु) के प्लांट से मैन्युफैक्चरिंग शुरू करेगी जिसका लक्ष्य 2029-तक 2,35,000 यूनिट/वर्ष निर्माण करने का होगा। इसको लेकर शुक्रवार को तमिलनाडु सरकार व फोर्ड एक समझौता ज्ञापन साइन करेंगे।
short by Vipranshu / 01:10 pm on 31 Oct
पाकिस्तान में क्या हैं सोने की कीमतें?
short by वेद प्रकाश शर्मा / on 31 Oct 2025,Friday
ऑल पाकिस्तान सर्राफा जेम्स ऐंड ज्वेलर्स असोसिएशन के मुताबिक, पाकिस्तान में मंगलवार को 14,000 पाकिस्तानी रुपए की गिरावट के बाद सोने की कीमत 4,16,362 पाकिस्तानी रुपए/10 ग्राम रही। वहीं, चांदी की बात करें तो पाकिस्तान में चांदी की कीमत 5,000 पाकिस्तानी रुपए/10 ग्राम के आसपास चल रही है। भारत में सोने की कीमत अभी ₹1,20,000/10 ग्राम से अधिक है।
short by वेद प्रकाश शर्मा / 02:43 pm on 31 Oct
मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर के एक कारोबारी ने गुरुग्राम में डीएलएफ के आगामी सुपर-लक्ज़री प्रोजेक्ट 'द डहलियाज़' में ₹380 करोड़ में 4 फ्लैट खरीदे हैं। बकौल रिपोर्ट, अक्टूबर के पहले हफ्ते में पूरा हुआ यह सौदा देश के सबसे महंगे अपार्टमेंट सौदों में से एक माना जा रहा है। ये अपार्टमेंट लगभग 38,400 वर्ग फुट में फैले हैं।
short by Vipranshu / 10:03 pm on 30 Oct
फ्लेवर्ड कॉन्डम बनाने वाली कंपनी अनोंदिता मेडिकेयर के शेयर खरीदने की होड़ है। NSE पर शुक्रवार को अनोंदिता मेडिकेयर के 2,19,000 शेयर खरीदने के ऑर्डर पेंडिंग दिखे। कंपनी के शेयर 1 सितंबर 2025 को ₹275.50 में बाज़ार में लिस्ट हुआ और 2 महीने में ही 31 अक्टूबर 2025 को कंपनी के शेयर ₹595.70 पर पहुंच गए।
short by आयुषी श्रीवास्तव / 03:47 pm on 31 Oct
फिर महंगा हुआ सोना, चांदी हुई सस्ती
short by वेद प्रकाश शर्मा / on 31 Oct 2025,Friday
ऑल इंडिया सर्राफा असोसिएशन के मुताबिक, दिल्ली में शुक्रवार को 99.9% शुद्धता वाले सोने की कीमत ₹2,200 बढ़कर ₹1,25,600 प्रति 10 ग्राम हो गई। वहीं, चांदी की कीमत ₹2,000 की गिरावट के साथ ₹1,53,000 प्रति किलोग्राम रह गई है। इससे पहले गुरुवार को 99.9% शुद्धता वाले सोने का कारोबार ₹1,23,400 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
short by वेद प्रकाश शर्मा / 06:36 pm on 31 Oct
कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (सीएआईटी) की एक स्टडी के मुताबिक, देश में आगामी दिनों में लगभग 44 दिनों के वेडिंग सीज़न में 46 लाख शादियां होंगी जिनसे ₹6.5 लाख करोड़ का कारोबार होने का अनुमान है। स्टडी के अनुसार, दिल्ली में 4.8 लाख शादियों से ₹1.8 लाख करोड़ का कारोबार हो सकता है।
short by वेद प्रकाश शर्मा / 08:45 am on 31 Oct
वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (डब्ल्यूजीसी) के आंकड़ों के अनुसार, सोने की बढ़ती कीमतों के बावजूद जुलाई-सितंबर के बीच भारतीयों ने सोने में रिकॉर्ड $10.2 बिलियन (₹88,000 करोड़ से अधिक) का निवेश किया। बकौल रिपोर्ट, इस दौरान निवेश के लिए सोने की मांग सालाना आधार पर 20% बढ़कर 91.6 मीट्रिक टन पर पहुंच गई जबकि आभूषणों की मांग 31% कम हुई है।
short by Vipranshu / 10:35 am on 31 Oct
गर्लफ्रेंड की परफॉर्मेंस देखने के लिए $60 मिलियन (करीब ₹500 करोड़) के सरकारी जेट से पेंसिल्वेनिया गए काश पटेल अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई के डायरेक्टर हैं। आलोचनाओं के बीच एफबीआई ने बचाव करते हुए कहा, "उन्होंने नियम नहीं तोड़ा...सरकारी यात्राओं के लिए वह महंगे हवाईअड्डों के बजाय सरकारी एयरफील्ड का इस्तेमाल करते हैं...यह विकल्प लगभग ढाई गुना सस्ता पड़ता है।"
short by आयुषी श्रीवास्तव / 04:45 pm on 31 Oct
सेबी चीफ तुहिन कांत पांडे ने कहा है कि सेबी वीकली F&O एक्सपायरीज़ को ऐसे ही बंद नहीं कर सकता क्योंकि कई निवेशक/सहभागी इसका इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने कहा कि F&O में सुधार से जुड़े उपाय चरणबद्ध तरीके से लागू किए जाएंगे। इस बयान के बाद बीएसई का शेयर इंट्रा-डे के निचले स्तर से 6% तक रिकवर कर गए थे।
short by Vipranshu / 03:18 pm on 31 Oct
Load More
For the best experience use inshorts app on your smartphone