For the best experience use Mini app app on your smartphone
भारतीय शेयर बाज़ार गुरुवार को लगातार छठे कारोबारी दिन तेज़ी के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 142 अंक चढ़कर 82,000 व निफ्टी 33 अंक बढ़कर 25,083 के स्तर पर बंद हुआ। इसके साथ शेयर मार्केट की अस्थिरता बताने वाला इंडेक्स इंडिया वीआईएक्स 3.56% गिरा। वहीं, एनएसई पर 1,506 शेयर हरे निशान पर बंद हुए जिसमें से 99 पर अपर सर्किट लगा।
short by Vipranshu / 03:57 pm on 21 Aug
टीएसी इन्फोसेक के शेयर में गुरुवार को 5% का अपर सर्किट लगा और कंपनी का शेयर ₹1,034.95 पर बंद हुआ। इस तेज़ी के साथ ही पिछले 2 कारोबारी दिन में इस शेयर में 10% के अधिक की तेज़ी देखी गई है। गौरतलब है कि दिग्गज निवेशक विजय केड़िया के पास इस कंपनी के 11.47 लाख (10.95% हिस्सेदारी) शेयर हैं।
short by Vipranshu / 06:18 pm on 21 Aug
हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) ने गुरुवार को कंपनी की लीडरशिप में बड़ा बदलाव करते हुए निरंजन गुप्ता को कंपनी का नया चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (सीएफओ) नियुक्त किया है। वह 1 सितंबर से सीएफओ का कार्यभार संभालेंगे। इसके अलावा बोर्ड ने गुप्ता को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के सदस्य के रूप में 1 नवंबर से 5-वर्ष के लिए नियुक्ति की मंज़ूरी दी है।
short by Vipranshu / 10:45 pm on 21 Aug
आईटी कंपनी विप्रो ने घोषणा की है कि वह $375 मिलियन में हरमन इंटरनैशनल इंडस्ट्रीज़ से इंजीनियरिंग, रिसर्च ऐंड डेवलपमेंट कंपनी हरमन कनेक्टेड सर्विसेज़ आईएनसी (डीटीएस) और उसकी सहायक कंपनियों में 100% हिस्सेदारी खरीदेगी। यह डील 31 दिसंबर तक पूरी होने की उम्मीद है जो अमेरिका में प्रतिस्पर्धा-विरोधी मंज़ूरी और अन्य विनियामक अनुमोदन के अधीन होगी।
short by Vipranshu / 08:01 pm on 21 Aug
पारस डिफेंस ऐंड स्पेस टेक्नोलॉजीज़ ने गुरुवार को भारत इलेक्ट्रॉनिक्स से सिग्नल और डेटा प्रोसेसिंग सिस्टम और मल्टी-सेंसर फ्यूज़न सिस्टम की आपूर्ति के लिए लगभग ₹45.32 करोड़ का ऑर्डर मिलने की घोषणा की। कंपनी को यह ऑर्डर 29 महीनों के अंदर पूरा करना है। गौरतलब है, गुरुवार को कंपनी के शेयर 1.6% चढ़कर ₹692.25 के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गए।
short by Vipranshu / 08:23 pm on 21 Aug
वेदांता ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया है कि उसके बोर्ड ने पात्र शेयरधारकों को ₹16/शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने के लिए मंज़ूरी दे दी है जिसके तहत कुल ₹6,256 करोड़ का भुगतान किया जाएगा जिसकी रिकॉर्ड डेट 27 अगस्त है। इससे पहले भी कंपनी ने जून में शेयरधारकों को ₹43.5/शेयर (कुल ₹17,000 करोड़) के डिविडेंड का भुगतान किया था।
short by Vipranshu / 08:55 pm on 21 Aug
पीटीसी इंडस्ट्रीज़ के शेयर गुरुवार को 2.48% टूटकर ₹13,322 के स्तर पर बंद हुए। कंपनी ने घोषणा की है कि उसे सुपरसोनिक क्रूज़ मिसाइल कार्यक्रम में इस्तेमाल होने वाले महत्वपूर्ण टाइटेनियम कास्टिंग की सप्लाई के लिए ब्रह्मोस एयरोस्पेस से ₹100 करोड़ से अधिक का ऑर्डर मिला है। कंपनी के शेयरों में पिछले 1 माह में 8.52% की गिरावट आई है।
short by Aakanksha / 04:51 pm on 21 Aug
विक्रम सोलर के ₹2,079.37 करोड़ के आईपीओ को गुरुवार को बोली के अंतिम दिन तक 56 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। आंकड़ों के अनुसार, 4.4 करोड़ शेयरों के बदले 247.9 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। इसका इश्यू प्राइस ₹332/शेयर है और ग्रे मार्केट पर यह ₹52 पर कारोबार कर रहा है यानी लिस्टिंग पर 16% का रिटर्न मिल सकता है।
short by Vipranshu / 06:26 pm on 21 Aug
संसद में ऑनलाइन मनी बिल को मंज़ूरी मिलने के कारण भारत की इकलौती लिस्टेड गेमिंग कंपनी नज़ारा टेक्नोलॉजीज़ पोकरबाज़ी में अपने निवेश को बट्टे खाते में डाल सकती है। नज़ारा के सीईओ नितीश मित्तरसेन के अनुसार, इससे उनकी कंपनी की कमाई पर असर नहीं पड़ेगा लेकिन पोकरबाज़ी में किया गया करीब ₹1,000 करोड़ का निवेश खतरे में आ सकता है।
short by Vipranshu / 09:45 pm on 21 Aug
एडेको इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं (बीएफएसआई) क्षेत्र में 2025-26 में 8.7% और 2030 तक 10% की वृद्धि होने की उम्मीद है जिससे 2.5 लाख स्थायी नौकरियां जुड़ेंगी। बकौल रिपोर्ट, वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही में पिछले वर्ष की तुलना में हायरिंग एक्टिविटीज़ में 27% की वृद्धि देखी गई।
short by Vipranshu / 10:08 pm on 21 Aug
कॉन्डम बनाने वाली कंपनी अनोंदिता मेडिकेयर का ₹69.5 करोड़ का आईपीओ 22 अगस्त को निवेश के लिए खुलेगा। इस इश्यू में कंपनी 47.93 लाख शेयर बेचेगी जिसमें 2.7 लाख मार्केट मेकर्स के लिए रिज़र्व हैं जबकि पब्लिक के लिए 45.23 लाख शेयर पेश किए जाएंगे। बकौल रिपोर्ट, ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर ₹58 प्रीमियम पर कारोबार कर रहा था।
short by Vipranshu / 10:38 pm on 21 Aug
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, अदाणी ग्रुप की दो कंपनियों ने विदेशी मुद्रा लोन के ज़रिए $275 मिलियन का फंड जुटाया है। बकौल रिपोर्ट, अदाणी ग्रुप की अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स ने सिंडिकेटेड विदेशी मुद्रा लोन के ज़रिए $150 मिलियन जुटाए जबकि अदाणी पोर्ट्स ऐंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन ने मित्सुबिशी यूएफजे फाइनेंशियल ग्रुप के साथ द्विपक्षीय सौदा कर $125 मिलियन जुटाए।
short by Vipranshu / 04:38 pm on 21 Aug
रिपोर्ट्स के अनुसार, टाटा कैपिटल आरबीआई की तय टाइमलाइन के अनुसार अपना मच अवेटेड ₹17,200 करोड़ का आईपीओ 30 सितंबर से पहले ही निवेश के लिए लॉन्च कर सकती है। इस ऑफर के तहत कंपनी 210 मिलियन नए शेयर जारी करेगी जबकि 266 मिलियन ऑफर-फॉर-सेल के तहत बेचे जाएंगे। कंपनी में सबसे अधिक 88.6% हिस्सेदारी टाटा संस की है।
short by Vipranshu / 07:22 pm on 21 Aug
रिपोर्ट्स के अनुसार, अपोलो हॉस्पिटल्स में प्रमोटर और मैनेजिंग डायरेक्टर सुनीता रेड्डी 1.25% हिस्सेदारी बेच सकती हैं। यह हिस्सेदारी ब्लॉक डील के ज़रिए बेची जाएगी जिसकी कुल कीमत ₹1,395 करोड़ रह सकती है। बकौल रिपोर्ट, रेड्डी ₹7,747/शेयर के फ्लोर प्राइस पर अपोलो हॉस्पिटल्स में 18 लाख शेयर बेच सकती हैं। वहीं, मॉर्गन स्टैनली इस डील की ब्रोकर हो सकती है।
short by Vipranshu / 09:19 pm on 21 Aug
भारत में गूगल के पिक्सल 10 स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत ₹79,999 जबकि आईफोन 16 की शुरुआती कीमत ₹79,900 है। पिक्सल 10 प्रो की शुरुआती कीमत ₹1,09,999 जबकि आईफोन 16 प्रो की शुरुआती कीमत ₹1,19,900 है। वहीं, पिक्सल 10 सीरीज़ के टॉप मॉडल पिक्सल 10 प्रो एक्सएल की शुरुआती कीमत ₹1,24,999 जबकि आईफोन 16 प्रो मैक्स की शुरुआती कीमत ₹1,44,900 है।
short by रौनक राज / 04:49 pm on 21 Aug
अरबपति भारतीय बिज़नेसमैन हर्ष गोयनका ने भारत-अमेरिका के बीच पार्टनरशिप की अहमियत के 7 कारण बताए हैं। उन्होंने बताया, "अमेरिका अब भी एकमात्र महाशक्ति है...भारत का सबसे बड़ा ट्रेडिंग पार्टनर है, भारत का अमेरिका संग $40 बिलियन का ट्रेड अधिशेष है...रक्षा/तकनीक/इनोवेशन में स्ट्रैटेजिक फायदा, संकटों में यूएस का समर्थन...दीर्घकालिक साझेदारी के लिए भरोसा...यह भारत के विकास/सुरक्षा/वैश्विक कद से जुड़ा है।"
short by खुशी / 09:50 pm on 21 Aug
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने जनवरी-2025 में पदभार ग्रहण करने के बाद कंपनी, स्टेट और म्यूनसिपल में $100+ मिलियन (₹870 करोड़) के बॉन्ड्स खरीदे हैं। नई फाइलिंग के अनुसार, इसमें मॉर्गन स्टैनली, वेल्स फार्गो और सिटीग्रुप के कम-से-कम $100,000-$100,000 के बॉन्ड शामिल हैं। उन्होंने क्वालकॉम, टी-मोबाइल यूएसए, होम डिपो और यूनाइटेड हेल्थ ग्रुप के $500,000 के बॉन्ड भी खरीदे हैं।
short by खुशी / 03:06 pm on 21 Aug
रिपोर्ट्स के अनुसार, संसद में ऑनलाइन गेमिंग बिल के पारित होने के बीच ड्रीम11 ने अपने मुख्य रियल-मनी गेमिंग बिज़नेस को बंद करने का फैसला किया है जो फिलहाल इसके रेवेन्यू में दो-तिहाई का योगदान देता है। बकौल रिपोर्ट्स, कंपनी अपना ध्यान फैनकोड व स्पोर्ट्ज़ ड्रिप जैसे प्लैटफॉर्म्स में लगाने की योजना बना रही है जिनमें रियल-मनी शामिल नहीं होती।
short by Vipranshu / 08:43 pm on 21 Aug
डीएलएफ के 'द कैमेलियास' में ₹100 करोड़ का फ्लैट खरीदने वाले सुखपाल सिंह अहलुवालिया ब्रिटेन के रियल एस्टेट और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर की कंपनी डोमिनस ग्रुप के मालिक हैं। सुखपाल सिंह लंदन में रहते हैं और उनके पास दिल्ली के पॉश इलाके लुटियंस में भी एक कोठी है। बकौल अहलुवालिया, वह अब भारत में अधिक समय बिताना चाहते हैं।
short by Vipranshu / 03:11 pm on 21 Aug
एआई परफॉर्मेंस एडवरटाइज़िंग फर्म मोलोको की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीयों ने वर्ष 2024 में 2023 की तुलना में मनोरंजन ऐप्स पर 68 बिलियन घंटे और सोशल मीडिया पर 50 बिलियन घंटे अधिक खर्च किए। बकौल रिपोर्ट, इस दौरान जेनरेटिव एआई सबसे तेज़ी से बढ़ने वाली श्रेणी के रूप में उभरा जिसके उपयोग में 669% की वृद्धि दर्ज की गई।
short by Vipranshu / 04:23 pm on 21 Aug
वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान टाटा समूह की अगुवाई वाली एअर इंडिया को ₹3,890.20 करोड़ और एअर इंडिया एक्सप्रेस को ₹5,678.20 करोड़ का प्री-टैक्स घाटा हुआ है। नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, अकासा एयर को ₹1,983.40 करोड़ व स्पाइसजेट को ₹58.10 करोड़ का घाटा हुआ जबकि इंडिगो को ₹7,587.50 करोड़ मुनाफा हुआ।
short by श्वेता भारती / 04:33 pm on 21 Aug
इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिक मंत्रालय ने बताया है कि अरबपति एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक और यूआईडीएआई के बीच एक समझौता हुआ है। कंपनी अब ग्राहकों के वेरिफिकेशन के लिए आधार ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल करेगा जिससे उसका ऑनबोर्डिंग प्रोसेस तेज़, सुरक्षित और आसान हो जाएगा। भारतीय अब आधार ई-केवाईसी के ज़रिए स्टारलिंक का कनेक्शन ले सकते हैं।
short by रुखसार अंजुम / 03:44 pm on 21 Aug
ऑस्ट्रेलिया स्किल्स इन डिमांड वीज़ा के लिए आवेदन करने वाले लोगों के लिए अंग्रेज़ी परीक्षा नियमों में बदलाव करने वाला है। इन बदलावों के तहत आवदकों के लिए 3 नए टेस्ट जोड़े जाने के साथ-साथ मौजूदा टेस्ट्स में भी बदलाव किए जाएंगे। स्किल्स इन डिमांड वीज़ा विदेशी कर्मचारी को चार साल तक वहां काम करने की इजाज़त देता है।
short by Vipranshu / 04:29 pm on 21 Aug
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, ईपीएफओ में जून 2025 में 21.89 लाख नए सदस्य जुड़े हैं जो अप्रैल 2018 में पेरोल डेटा ट्रैकिंग शुरू होने के बाद से किसी एक महीने का सबसे बड़ा आंकड़ा है। बकौल सरकार, इस दौरान नए मेंबर्स की संख्या में सालाना आधार पर 13.46% जबकि मासिक आधार पर 9.14% की वृद्धि दर्ज की गई।
short by Vipranshu / 05:28 pm on 21 Aug
मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, सीएट लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने अपनी 66वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर ₹1,000 करोड़ तक के नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (एनसीडी) जारी करने को मंज़ूरी दी है। इसके अलावा कंपनी ने 31 मार्च, 2025 को समाप्त हुए फाइनेंशियल ईयर के लिए ₹30 प्रति इक्विटी शेयर का डिविडेंड घोषित किया।
short by मनीष झा / 10:58 pm on 21 Aug
Load More
For the best experience use inshorts app on your smartphone