मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, अयोध्या, वाराणसी, प्रयागराज, वृंदावन और हरिद्वार जैसे शहरों में प्रॉपर्टी की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं और कई इलाकों में तो रेट चार साल में 500% तक बढ़ चुके हैं। बकौल रिपोर्ट, इस बढ़त के कारण 'धार्मिक टूरिज़्म में तेज़ी', 'बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट' और 'दूसरे घर व रिटायरमेंट होम की चाह' हैं।
short by
शुभम गुप्ता /
06:53 pm on
20 Nov