'एएनआई' के अनुसार, पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित डॉ. अजय सोनकर द्वारा किए गए शोध से पता चला है कि गंगा में 1,100 प्रकार के बैक्टीरियोफेज़ हैं जो हानिकारक बैक्टीरिया को नष्ट करते हैं। बकौल सोनकर, महाकुंभ में जब करोड़ों लोग गंगा में डुबकी लगाते हैं तो बैक्टीरियोफेज़ उनके शरीर से निकलने वाले कीटाणुओं को मारकर पानी को शुद्ध बनाते हैं।
short by
उमंग शुक्ला /
08:45 pm on
22 Feb