For the best experience use Mini app app on your smartphone
दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने कई स्कूलों को बम से उड़ाए जाने की धमकी मिलने पर कहा है, "अब तक किसी भी स्कूल में कुछ नहीं मिला है।" उन्होंने कहा, "हमारी विद्यार्थियों के अभिभावकों और नागरिकों से अपील है कि वे घबराएं नहीं।" डीसीपी सेंट्रल देवेश कुमार महला ने कहा, "हमने सभी स्कूलों की तलाशी ली...कहीं कुछ नहीं मिला।"
short by वेद प्रकाश शर्मा / 10:56 am on 01 May
दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को 100 से अधिक स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने की रिपोर्ट्स को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय (एमएचए) ने बयान जारी किया है। मंत्रालय ने कहा, "घबराने की कोई ज़रूरत नहीं है। ये धमकियां फर्ज़ी लग रही हैं।" मंत्रालय ने आगे कहा, "प्रोटोकॉल के मुताबिक, दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां ज़रूरी कदम उठा रही हैं।"
short by शुभम गुप्ता / 12:15 pm on 01 May
दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को 100 से अधिक स्कूलों को ईमेल के ज़रिए बम से उड़ाने की धमकी मिलने की रिपोर्ट्स को लेकर दिल्ली के उप-राज्यपाल वीके सक्सेना ने कहा है, "दिल्ली पुलिस ने पता कर लिया है कि ईमेल्स कहां से आ रहे हैं।" उन्होंने कहा, "जांच चल रही है...मैं इतना ही कहना चाहूंगा कि दोषी बख्शे नहीं जाएंगे।"
short by शुभम गुप्ता / 12:25 pm on 01 May
सुप्रीम कोर्ट ने हिंदू विवाह अधिनियम 1955 के तहत शादियों की कानूनी अनिवार्यताओं को स्पष्ट करते हुए कहा है कि सप्तपदी समेत ज़रूरी रस्मों व संस्कारों के बिना हुईं हिंदू शादियां अमान्य हैं। कोर्ट ने कहा कि हिंदू विवाह एक संस्कार है और सिर्फ प्रमाणपत्र जारी होने से किसी शादी को हिंदू विवाह अधिनियम के तहत मान्यता नहीं मिलती है।
short by वेद प्रकाश शर्मा / 11:55 am on 01 May
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे व टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को डायमंड हार्बर (पश्चिम बंगाल) से उनके खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ने की चुनौती दी है। अभिषेक ने कहा कि यदि शाह जीत गए तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे। गौरतलब है, शाह गांधीनगर सीट (गुजरात) से चुनाव लड़ रहे हैं।
short by अनुज श्रीवास्तव / 11:02 am on 01 May
झारखंड की गांडेय विधानसभा सीट पर होने वाले उप-चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा की प्रत्याशी व पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना मुर्मू सोरेन के पास ₹5.51 करोड़ की चल व ₹13.63 करोड़ की अचल संपत्ति है। चुनावी हलफनामे के अनुसार, उनके पास ₹56.20 लाख की 3 कारें भी हैं। वहीं, हेमंत सोरेन की कुल संपत्ति ₹5.30 करोड़ है।
short by खुशी / 01:15 pm on 01 May
आईसीएमआर के पूर्व वैज्ञानिक डॉ. रमन गंगाखेड़कर के अनुसार, कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वाले 10 लाख में से केवल 7-8 व्यक्तियों को दुर्लभ साइड इफेक्ट टीटीएस का खतरा हो सकता है। उन्होंने बताया, "खतरा सर्वाधिक तब होता है जब आप वैक्सीन की पहली डोज़ लेते हैं...लेकिन दूसरी डोज़ के साथ इसका खतरा कम और...तीसरी के साथ सबसे कम हो जाता है।"
short by शुभम गुप्ता / 12:46 pm on 01 May
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आरक्षण से जुड़ा फेक वीडियो शेयर करने को लेकर दिल्ली पुलिस ने अंबेडकरनगर (उत्तर प्रदेश) से सपा प्रत्याशी लालजी वर्मा के खिलाफ केस दर्ज किया है। वहीं, इसी मामले में सपा नेता मनोज काका को भी दिल्ली पुलिस ने समन भेजा है और 2 मई को उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया है।
short by अनुज श्रीवास्तव / 11:55 am on 01 May
बलिया (उत्तर प्रदेश) की 15-वर्षीय लड़की को अगवा करने के बाद हिमाचल प्रदेश में उसका 3 माह तक रेप करने के आरोप में नेपाल के प्रीतम यादव नामक 26-वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को लड़की को बलिया से रेस्क्यू किया था। लड़की ने बताया कि यादव ने सोशल मीडिया के ज़रिए उससे दोस्ती की थी।
short by वेद प्रकाश शर्मा / 10:11 am on 01 May
दिल्ली फायर सर्विस के अनुसार, दिल्ली के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के संबंध में उन्हें 60 से ज़्यादा कॉल आई हैं। बकौल रिपोर्ट्स, दिल्ली-एनसीआर के करीब 100 स्कूलों को धमकी मिली है। वहीं, डीसीपी (सेंट्रल) देवेश कुमार महला ने बताया कि जितने भी स्कूलों में तलाशी ली गई है वहां कुछ भी नहीं मिला है।
short by श्वेता भारती / 11:23 am on 01 May
बेंगलुरु के मनीष नामक कारोबारी की 30-वर्षीय पत्नी स्वीटी और 11-वर्षीय बेटा ऋदान अब जैन भिक्षु बन गए हैं। जनवरी में दीक्षा अनुष्ठान के बाद स्वीटी का नाम भावशुद्धि रेखा श्री और ऋदान का नाम हिताशय रत्नविजय हो गया था। बकौल रिपोर्ट्स, रेखा श्री ने बेटे के जन्म से पहले गर्भावस्था के दौरान भिक्षु बनने का फैसला लिया था।
short by वेद प्रकाश शर्मा / 12:48 pm on 01 May
अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रधान उप-प्रवक्ता वेदांत पटेल ने कहा है कि खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साज़िश रचने संबंधी आरोपों की जांच के लिए भारत के साथ अमेरिका लगातार काम कर रहा है। उन्होंने कहा, "हम भारतीय जांच समिति की जांच के परिणामों के आधार पर भारत सरकार से जवाबदेही की उम्मीद करते हैं।"
short by मनीष झा / 11:36 am on 01 May
आज़मगढ़ (उत्तर प्रदेश) से बीजेपी सांसद व अभिनेता दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने मंगलवार को अयोध्या में रामलला के दर्शन किए और कहा, "मैं सौभाग्यशाली हूं कि नामांकन से पहले मुझे रामलला के दर्शन करने का अवसर मिला।" इस दौरान उनके साथ अभिनेत्री आम्रपाली भी नज़र आईं। गौरतलब है, निरहुआ लोकसभा चुनाव के लिए आज (बुधवार) नामांकन दाखिल करेंगे।
short by अपर्णा कुमारी / 10:54 am on 01 May
लोकसभा चुनाव के बीच दिल्ली में कांग्रेस के पूर्व विधायक नीरज बसोया और नसीब सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। नसीब सिंह ने कहा, "पार्टी में हाल ही के घटनाक्रम से बेहद दुखी और अपमानित होकर मैं पार्टी से इस्तीफा दे रहा हूं।" बसोया ने कहा, "'आप' के साथ हमारा जारी गठबंधन बेहद अपमानजनक है।"
short by मनीष झा / 10:49 am on 01 May
बीजेपी के निमंत्रण पर लोकसभा चुनाव देखने के लिए 10 देशों के 18 राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भारत आए हैं। ये प्रतिनिधि बुधवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई अन्य नेताओं से मुलाकात करेंगे। बीजेपी ने कहा कि विदेशी नेताओं को पार्टी के चुनाव अभियान की जानकारी दी जाएगी।
short by मनीष झा / 01:10 pm on 01 May
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के फर्ज़ी वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को 12 और लोगों को नोटिस भेजा। खबर के मुताबिक, जिन 12 लोगों को नोटिस भेजा गया है वे विपक्षी पार्टियों के हैं। बकौल रिपोर्ट्स, मामले में तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी समेत कुल 17 लोगों को अब तक नोटिस भेजा जा चुका है।
short by अपर्णा कुमारी / 09:54 am on 01 May
राष्ट्रपति द्रौपद्री मुर्मू आज (बुधवार) अयोध्या में रामलला के दर्शन करेंगी। राष्ट्रपति के दौरे को लेकर शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कहा है, "चुनाव है इसलिए बीजेपी ने राष्ट्रपति को अयोध्या भेजा है।" उन्होंने कहा, "जब राम जी की प्राण प्रतिष्ठा हो रही थी तब उन्हें इन सबसे दूर रखा गया और अब चुनाव में माहौल बनाया जा रहा।"
short by अपर्णा कुमारी / 11:57 am on 01 May
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने महादेव बेटिंग ऐप घोटाला मामले में नई चार्जशीट दाखिल की है और मामले में छत्तीसगढ़ के कई नेताओं व नौकरशाहों के शामिल होने का आरोप है। ईडी के वकील सौरभ पांडे के मुताबिक, चार्जशीट में 25 लोगों व कंपनियों को आरोपी बनाया गया है। बकौल पांडे, कोर्ट 4 मई को चार्जशीट पर संज्ञान ले सकता है।
short by श्वेता भारती / 09:29 am on 01 May
दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों को बम की धमकी वाला ईमेल मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना के बाद इन स्कूलों को आनन-फानन खाली करा लिया गया। पुलिस और दिल्ली बम स्क्वॉड भी तुरंत मौके पर पहुंच गया। कल से अब तक कई स्कूलों को धमकी भरा मेल भेजा गया है। इसमें क्या-क्या लिखा है पढ़ें।
short by Amit Mandal / 10:33 am on 01 May
Delhi School Bomb Threat : दिल्ली में दिल्ली पब्लिक स्कूल, मदर मेरी स्कूल, संस्कृति स्कूल सहित कई बड़े स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। फिलहाल, पुलिस ने बच्चों को स्कूल से निकालकर बाहर भेज दिया गया है। ईमेल के जरिए स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।
short by Digpal Singh / 10:02 am on 01 May
तमिलनाडु के विरुधुनगर के करियापट्टी इलाके के पास बुधवार सुबह पत्थरों की एक खदान में विस्फोट हो गया जिससे कम-से-कम 3 लोगों की मौत होे गई। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है और घटनास्थल पर अभी बचाव अभियान जारी है। इसी साल फरवरी में विरुधुनगर की पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने से करीब 9 लोगों की मौत हुई थी।
short by अपर्णा कुमारी / 12:40 pm on 01 May
बिहार की वैशाली लोकसभा सीट से आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे बाहुबली विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला के खिलाफ अलग-अलग मामलों में 17 केस दर्ज हैं। चुनावी हलफनामे के अनुसार, मुन्ना शुक्ला के पास ₹3.45 करोड़ की चल संपत्ति और ₹7.34 करोड़ की अचल संपत्ति है। वहीं, उनकी पत्नी के पास कुल ₹2.18 करोड़ की संपत्ति है।
short by खुशी / 11:52 am on 01 May
राजस्थान हाईकोर्ट ने प्रदेश के ज़िला जज कैडर के 101 न्यायिक अधिकारियों का तबादला कर दिया है। हाईकोर्ट द्वारा मंगलवार को जारी की गई सूची के अनुसार, प्रतापगढ़, श्रीगंगानगर व चित्तौड़गढ़ के ज़िला एवं सत्र न्यायाधीशों को बदला गया है। वहीं, जयपुर, टोंक, चूरू, सीकर, बारां, बीकानेर, भरतपुर आदि के अतिरिक्त ज़िला एवं सत्र न्यायाधीशों का भी तबादला हुआ है।
short by खुशी / 11:51 am on 01 May
बिहार के किशनगंज में मंगलवार रात खाना बनाते समय गैस सिलिंडर में विस्फोट होने से एक 30 वर्षीय महिला व उसके 3 बच्चों की मौत हो गई। वहीं, हादसे में गंभीर रूप से झुलसे महिला के भाई व बहन का अस्पताल में इलाज चल रहा है। बकौल रिपोर्ट्स, मृत बच्चों की आयु 4 से 8 साल तक है।
short by खुशी / 11:50 am on 01 May
कोटा (राजस्थान) पुलिस ने पेपर लीक कराने वाले गिरोह के 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी इंडियन कोस्ट गार्ड की परीक्षा का पेपर लीक करने कोटा आए थे। बकौल पुलिस, आरोपी अभ्यर्थियों से ₹10 लाख-₹15 लाख लेते थे और रिमोट एक्सेस से पेपर सॉल्व कराते थे। आरोपियों को 29 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था।
short by खुशी / 11:53 am on 01 May
Load More
For the best experience use inshorts app on your smartphone