For the best experience use Mini app app on your smartphone
मीडिया रिपोर्ट्स में एएसपी श्रीश चंद्र के हवाले से बताया गया है कि संभल हिंसा मामले में फॉरेंसिक टीम मंगलवार को जांच करने पहुंची और उसे घटनास्थल में नालियों से पाकिस्तान ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के 9 एमएम के 2 मिस फायर व 1 खोखा बरामद हुए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, एक अन्य खोखे पर विनचेस्टर मेड इन यूएसए लिखा हुआ है।
short by शुभम गुप्ता / 07:25 pm on 03 Dec
बांग्लादेश में चिन्मय कृष्ण दास समेत अन्य हिंदू संतों की गिरफ्तारी के बीच बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रतिनिधियों से मिलने के बाद बांग्लादेश में भारत के उच्चायुक्त प्रणय वर्मा ने बयान जारी किया है। उन्होंने कहा, "भारत के बांग्लादेश के साथ बहुआयामी रिश्ते हैं और...इसे एक मुद्दे तक सीमित नहीं कर सकते हैं...हम बांग्लादेश के साथ काम करते रहेंगे।"
short by शुभम गुप्ता / 07:53 pm on 03 Dec
हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने भारतीय पुरातत्व विभाग (एएसआई) को पत्र लिखकर दिल्ली की जामा मस्जिद का सर्वे करने की मांग की है। उन्होंने दावा किया कि दिल्ली की जामा मस्जिद की सीढ़ियों में मूर्तियों के अवशेष मौजूद हैं जिसका प्रमाण 'मसिर-ए-आलमगिरी' किताब में है। गुप्ता ने अजमेर दरगाह में मंदिर होने का भी दावा किया है।
short by खुशी / 07:22 pm on 03 Dec
पाकिस्तान ने ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप में ऐतिहासिक जीत हासिल की है, जिसमें उसने फाइनल में बांग्लादेश को 10 विकेट से हराकर अपनी पहली चैंपियनशिप जीती है। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 139 रन बनाए, लेकिन पाकिस्तान ने महज 11 ओवरों में बिना कोई विकेट गंवाए लक्ष्य हासिल किया।
short by System User / 07:53 pm on 03 Dec
सांसद पप्पू यादव ने पुलिस के 'पप्पू ने समर्थकों से खुद को धमकी दिलवाई' के दावे पर सफाई दी है। उन्होंने कहा, "मैंने पुलिस को वो नंबर्स दिए हैं...जिससे धमकियां मिलीं...मुझे पाकिस्तान, मलेशिया व नेपाल से 26-कॉल आए...मैंने 150 ऑडियो क्लिप व 200 संदेश जमा किए।" बकौल पप्पू, पुलिस को बताना चाहिए कि पाकिस्तान-मलेशिया से आए कॉल्स का क्या हुआ।
short by खुशी / 10:55 pm on 03 Dec
महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग की प्रारभिंक परीक्षा में पूछे गए सवाल 'आपके दोस्तों को शराब पीना पसंद है और वह आपको इसके सेवन के लिए कहें तो आप क्या करेंगे' को लेकर ऑनलाइन बहस छिड़ गई है। सवाल के जवाब में 4 विकल्प दिए गए थे। एक शख्स ने X पर कहा, "शायद प्रश्नपत्र तैयार करने वाला नशे में था।"
short by अनुज श्रीवास्तव / 07:59 pm on 03 Dec
सूरजपुर (छत्तीसगढ़) में महिला प्रिंसिपल को कथित तौर पर धमकाने के लिए एक शिक्षक शराब के नशे में स्कूल में बंदूक लेकर पहुंच गया। प्रिंसिपल ने घटना का वीडियो चोरी छिपे रिकॉर्ड कर लिया जिसके सामने आने के बाद आरोपी गिरफ्तार हो गया है। पीड़िता ने शिकायत में कहा कि अनुपस्थिति लगाने को लेकर शिक्षक ने उसे धमकाया था।
short by अनुज श्रीवास्तव / 10:54 pm on 03 Dec
कौशांबी (यूपी) के निजी अस्पताल में मरीज़ को नकली प्लेटलेट्स चढ़ाए जाने का मामला सामने आया है। बुखार की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचे शख्स को जांच में डेंगू बताया गया व प्लेटलेट्स कम होने की बात बताकर उसे भर्ती कर लिया गया। शख्स गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है व ज़िलाधिकारी ने जांच के लिए टीम गठित की है।
short by अनुज श्रीवास्तव / 08:57 pm on 03 Dec
बिहार सरकार ने मंगलवार को पटना के कंकड़बाग इलाके में एक विश्वस्तरीय आंखों के अस्पताल के निर्माण को मंज़ूरी दी है। कैबिनेट ने 1.60 एकड़ ज़मीन शंकर आई फाउंडेशन इंडिया को 99-साल के लीज़ पर देने का फैसला किया। फाउंडेशन को सरकार ₹1 की टोकन राशि पर जमीन देगी। वहीं, फाउंडेशन लोगों को मुफ्त में आंखों का इलाज मुहैया कराएगा।
short by तान्या झा / 08:45 pm on 03 Dec
समस्तीपुर (बिहार) ज़िले के एक थाने में तैनात दारोगा ने हाल ही में एक युवती संग अश्लील हरकत की जिसका वीडियो सामने आया है। युवती ने कहा, "मेरे बॉयफ्रेंड के भाई ने अपनी मां-बहन की तस्वीरें वायरल करने के आरोप में मेरे खिलाफ केस दर्ज कराया था…इस मामले को सुलझाने के लिए दारोगा ने मुझे अपने कमरे पर बुलाया था।"
short by रौनक राज / 10:11 pm on 03 Dec
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ₹500 करोड़ से अधिक की रियल एस्टेट धोखाधड़ी मामले में ओरिस इन्फ्रास्ट्रक्चर व उसके निदेशकों/प्रमोटरों की ₹31.22 करोड़ की एफडी और बैंक गारंटी को फ्रीज़ कर दिया है। वहीं, एक निदेशक व प्रमोटर के घर से मर्सिडीज़, पोर्शा व बीएमडब्ल्यू समेत 4 लग्ज़री कारें और प्रमोटरों के बैंक खाते व लॉकर भी फ्रीज़ किए गए हैं।
short by रौनक राज / 09:35 pm on 03 Dec
उत्तर प्रदेश के हाथरस में मंगलवार को एक शादी समारोह में कन्यादान की रस्म के बाद दुल्हन के पिता की तबीयत बिगड़ गई व अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। रिपोर्ट्स के अनुसार, दुल्हन को ससुराल पहुंचने पर उसके पिता के निधन की जानकारी दी गई जिसके बाद वह उसी जोड़े में घर लौट आई।
short by खुशी / 08:36 pm on 03 Dec
अमेरिका में रह रहे पोते के लिए ऑनलाइन पैन कार्ड आवेदन करते समय कानपुर (यूपी) का एक बुज़ुर्ग शख्स साइबर क्राइम का शिकार हो गया और उसके साथ तकरीबन ₹8 लाख की धोखाधड़ी हो गई। बुज़ुर्ग शख्स ने ऑनलाइन आवेदन के लिए एक हेल्पलाइन नंबर पर कॉल किया जिसके बाद उसके अकाउंट से 2 बार में पैसे निकाल लिए गए।
short by शुभम गुप्ता / 08:43 pm on 03 Dec
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला मंगलवार को संसदीय कार्य राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल पर भड़क गए जिसका वीडियो ऑनलाइन सामने आया है। उन्होंने ग्रामीण विकास राज्यमंत्री कमलेश पासवान के नाम पर अंकित कागज़ात पेश करने पर मेघवाल से कहा, "यह प्रयास करो कि जिन मंत्री का नाम कार्यसूची में है...वे सदन में उपस्थित रहें….नहीं तो आप ही सबको जवाब दे दो।"
short by रौनक राज / 08:48 pm on 03 Dec
केंद्र सरकार ने सोमवार को तेल कंपनियों को बड़ी खुशखबरी दी है। 2 दिसंबर को वित्त मंत्रालय ने एटीएफ और पेट्रो क्रूड उत्पादन पर विंडफॉल टैक्स हटा दिया है। वहीं पेट्रोल-डीजल निर्यात पर रोड इंफ्रास्ट्रक्चर सेस भी हटा है। इस फैसले के बाद कंपनियों के स्टॉक्स ( BPCL,IOCL,ONGC HPCL) में तेजी देखने को मिली है।
short by System User / 07:46 pm on 03 Dec
अमेठी (उत्तर प्रदेश) में हाल ही में बारात लेट होने पर दुल्हन के परिवार ने शादी रद्द कर दूल्हे को बंधक बना लिया और शादी का खर्च देने के बाद छोड़ने की शर्त रख दी। लड़की पक्ष का आरोप है कि दूल्हा गायब था जबकि दूल्हे ने कहा कि वह लखनऊ में था और उसका फोन खराब हो गया था।
short by रौनक राज / 08:52 pm on 03 Dec
चक्रवात फेंगल से प्रभावित क्षेत्र विलुप्पुरम ज़िले (तमिलनाडु) का दौरा करते समय राज्य के मंत्री के पोनमुडी पर स्थानीय लोगों ने कथित तौर पर कीचड़ फेंका। लोग क्षेत्र में अपर्याप्त राहत उपायों को लेकर विरोध कर रहे थे। प्रदर्शनकारियों ने दावा किया कि पोनमुडी ज़मीनी स्थिति का आकलन करने के बजाय अपने वाहन में ही बैठे थे।
short by प्रियंका वर्मा / 09:10 pm on 03 Dec
महाराष्ट्र के नायगांव में हाल ही में एक महिला पशु कार्यकर्ता ने बुज़ुर्ग व्यक्ति को शौचालय के अंदर कुतिया के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया। पशु कार्यकर्ता ने इस घटना को अपने मोबाइल फोन के कैमरे में रिकॉर्ड कर इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। बकौल पशु कार्यकर्ता, सूचना मिलने के बाद वह उस जगह पर गई थी।
short by रौनक राज / 07:19 pm on 03 Dec
महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर जारी सस्पेंस के बीच बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस मंगलवार शाम कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मिलने मुख्यमंत्री आवास 'वर्षा' पहुंचे। यह नाराज़गी की खबर के बाद शिंदे से फडणवीस की पहली मुलाकात है। गौरतलब है कि बुधवार को बीजेपी के विधायक दल का नेता चुनने के लिए बैठक होनी है।
short by रघुवर झा / 07:57 pm on 03 Dec
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में मनरेगा योजना के तहत बजट आवंटन का दुरुपयोग किया गया और 'अपात्रों' को लाभ पहुंचाने का अपराध हुआ। उन्होंने कहा, "बंगाल में पात्रों को अपात्र और अपात्रों को पात्र बनाया गया...यह राशि दुरुपयोग के लिए नहीं है...जो गड़बड़ की गई उसपर बंगाल सरकार ने प्रभावी कार्रवाई नहीं की।"
short by प्रियंका वर्मा / 08:39 pm on 03 Dec
वसंत विहार (दिल्ली) के एक प्राइवेट स्कूल में छठी कक्षा के 12-वर्षीय छात्र की मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पिता का आरोप है कि उनके बेटे को उसके साथ पढ़ने वाले लड़के ने पीटा था। बकौल पुलिस, छात्र के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं मिला लेकिन उसके मुंह से झाग जैसा कुछ निकल रहा था।
short by प्रियंका वर्मा / 09:47 pm on 03 Dec
हरदोई (उत्तर प्रदेश) में मंगलवार को एक ट्रक और डीसीएम वाहन की टक्कर हो गई जिसके बाद ट्रक से अंडे के ट्रे सड़क पर गिर गए। मौके पर मौजूद लोग घायलों की मदद करने के बजाय अंडे लूटने लगे जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। पुलिस ने डीसीएम वाहन के घायल चालक और क्लीनर को अस्पताल पहुंचाया है।
short by प्रियंका वर्मा / 08:03 pm on 03 Dec
संभल के ज़िलाधिकारी डॉक्टर राजेंद्र पेंसिया ने अमरोहा, गाज़ियाबाद, बुलंदशहर और गौतमबुद्धनगर ज़िले की पुलिस को पत्र लिखकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को ज़िले की सीमा पर रोकने का अनुरोध किया है। दरअसल, बुधवार को राहुल गांधी का संभल का दौरा प्रस्तावित है। गौरतलब है कि 10 दिसंबर तक संभल में किसी भी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर प्रतिबंध है।
short by मनीष झा / 10:26 pm on 03 Dec
कर्नाटक हाईकोर्ट ने उम्रकैद की सज़ा काट रहे हत्या के एक दोषी को खेती करने के लिए 90 दिनों की परोल दी है। दोषी ने परोल को लेकर दिए गए आवेदन में कहा था कि उसके परिवार में कृषि कार्यों की देखरेख के लिए कोई पुरुष सदस्य नहीं है। कोर्ट ने इस मामले को दुर्लभ मानते हुए परोल दी है।
short by ऋषि राज / 10:19 pm on 03 Dec
दिल्ली के राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने जबरन वसूली के मामले में 'आप' विधायक नरेश बाल्यान की पुलिस हिरासत मंगलवार को 1 दिन के लिए और बढ़ा दी। वहीं, कोर्ट ने बाल्यान की ज़मानत याचिका पर नोटिस जारी किया है जिस पर दिल्ली पुलिस बुधवार को जवाब दाखिल करेगी। 'आप' विधायक नरेश बाल्यान को 30 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था।
short by मनीष झा / 07:54 pm on 03 Dec
Load More
For the best experience use inshorts app on your smartphone