For the best experience use Mini app app on your smartphone
पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बुधवार को वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए ₹2.36 लाख करोड़ का बजट पेश किया। बजट में वित्त मंत्री ने प्रदेश में पहली बार 'ड्रग जनगणना' कराए जाने की घोषणा की। वहीं, 'आप' के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने इसके लिए बजट में ₹150 करोड़ आवंटित किए हैं।
short by अनुज श्रीवास्तव / 04:18 pm on 26 Mar
भारत ने अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता पर अमेरिकी संघीय सरकार के कमिशन (यूएससीआईआरएफ) द्वारा 'भारत को विशेष चिंता वाला देश' घोषित करने की सिफारिश पर प्रतिक्रिया दी है। भारत ने इस रिपोर्ट को 'सोचा-समझा एजेंडा' बताते हुए कहा है, "यूएससीआईआरएफ ने एक बार फिर राजनीति से प्रेरित आकलन करने का अपना तरीका जारी रखा है।"
short by रौनक राज / 04:35 pm on 26 Mar
अभिनेत्री-सांसद जया बच्चन ने 'शिवसेना नेता बोल रहे हैं कि कुणाल कामरा ने एकनाथ शिंदे का अपमान किया' सवाल पर कहा है, "ये लोग सत्ता के लिए रियल पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टी में आ गए…वो बाला साहब का अपमान नहीं है?" उन्होंने कहा, "बोलने पर पाबंदी लग जाएगी तो...मीडिया वालों का क्या होगा?...ऐसे ही आप लोगों की हालत खराब है।"
short by रौनक राज / 03:47 pm on 26 Mar
सपा सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा राणा सांगा को 'गद्दार' कहे जाने पर छिड़े विवाद के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बयान जारी किया है। उन्होंने X पर लिखा, "समाजवादी पार्टी...राणा सांगा की वीरता और राष्ट्रभक्ति पर कोई सवाल नहीं कर रही...हमारे सांसद ने सिर्फ एकपक्षीय लिखे गए इतिहास और...एकपक्षीय की गई व्याख्या का उदाहरण देने की...कोशिश की।"
short by नूतन कुमार गुप्ता / 04:41 pm on 26 Mar
मेरठ (उत्तर प्रदेश) में ज़ाकिर कॉलोनी पुलिस चौकी में इफ्तार पार्टी का एक वीडियो वायरल होने के बाद चौकी प्रभारी शैलेंद्र प्रताप सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है। यह वीडियो 17 मार्च का है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसी दिन पुलिस चौकी का सुबह पूजा-पाठ के साथ उद्धाटन हुआ था और शाम में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया।
short by अनुज श्रीवास्तव / 04:03 pm on 26 Mar
बूंदी में ऐंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने सरपंच और सेक्रेटरी को ₹10,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसीबी ने एक ऑपरेशन चलाकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया। गौरतलब है कि सरपंच और सेक्रेटरी ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के बदले रिश्वत की मांग की थी।
short by / 04:55 pm on 26 Mar
भरतपुर में साल में केवल एक बार मेलों में मिलने वाली खजला मिठाई परतदार, कुरकुरी और मीठी होती है। यह मिठाई भरतपुर की सांस्कृतिक पहचान का हिस्सा भी बताई जाती है और आस-पास से कई लोग और देश-विदेश के पर्यटक इसे खरीदने के लिए पहुंचते हैं। वहीं, एक खजला (करीब 200 ग्राम) का आकार आमतौर पर बड़ा ही होता है।
short by / 04:42 pm on 26 Mar
बाड़मेर में 'ग्रीन डेज़र्ट' संस्थान की महिमा मंडल की महिलाएं अपने घरों से सिर पर पानी की गागर से वन्यजीवों और पक्षियों के लिए कई जल कुंड भर रही हैं जिससे गर्मी में पशु-पक्षियों को पानी की कमी न हो। दरअसल, इस साल मार्च के महीने में ही बाड़मेर समेत कई इलाकों का तापमान 40°C के पार पहुंच गया है।
short by / 03:43 pm on 26 Mar
उदयपुर के एक छात्र ने नेत्रहीनों के लिए एक ऐसा अनोखा जूता डिज़ाइन किया है जिसकी मदद से उन्हें चलने-फिरने की दिक्कतें काफी हद तक दूर हो सकती हैं। 10वीं कक्षा के छात्र शौर्य चौधरी ने इसमें सेंसर लगाया है जो किसी भी रुकावट को पहले पहचान लेता है और बीप की आवाज़ निकालकर व्यक्ति को सतर्क कर देता है।
short by / 04:34 pm on 26 Mar
मध्य प्रदेश के भोपाल में एक नवविवाहिता ने कथित तौर पर दहेज प्रताड़ना और पति के उत्पीड़न से तंग आकर मंगलवार शाम डैम में छलांग लगा दी लेकिन उसे बचा लिया गया। डैम में कूदने से पहले उसने वॉट्सऐप पर स्टेटस लगाया था, "तुम्हें तो एक गर्लफ्रेंड कहां चाहिए, 4-5 चाहिए...अगर ज़िंदगी नरक करना है तो ही शादी करना।"
short by शुभम गुप्ता / 04:47 pm on 26 Mar
अमेरिकी संस्था यूएससीआईआरएफ ने भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ पर प्रतिबंध लगाने की सिफारिश है। यह सिफारिश ऐसे समय में की गई है जब रॉ पर विदेशी धरती पर सिख अलगाववादियों को निशाना बनाकर हत्या की साज़िश रचने का आरोप है। वहीं, यूएससीआईआरएफ ने अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता पर 'भारत को विशेष चिंता वाला देश' घोषित करने की भी सिफारिश की है।
short by रौनक राज / 06:00 pm on 26 Mar
पाली में टीबी के बढ़ते प्रकोप पर अंकुश लगाने के लिए सरकार अमेरिका से एक दवाई इम्पोर्ट करेगी। इसे लेने के 15 दिन के भीतर मरीज़ से कोई दूसरा व्यक्ति संक्रमित नहीं होगा और 6 महीने नियमित दवा लेने पर मरीज़ टीबी मुक्त हो जाएगा। बकौल रिपोर्ट्स, यहां हर साल टीबी से करीब 80-85 लोगों की मौत हो रही है।
short by / 04:04 pm on 26 Mar
राजस्थान के माउंट आबू में ब्रह्माकुमारी संस्थान की पहल से लाल पत्तागोभी की ऑर्गेनिक खेती की जा रही है। रिपोर्ट के अनुसार, यह सब्ज़ी अपने कई गुणों के कारण दुनिया की टॉप-100 सब्ज़ियों में शुमार है। ब्रह्माकुमारी के बीके शरत ने कहा, "लाल पत्तागोभी में फाइबर भरपूर मात्रा में पाया जाता है और हम इसे ऑर्गेनिक तरीके से उगाते हैं।"
short by / 04:42 pm on 26 Mar
भरतपुर स्थित 'बयाना किला' अपनी पुरानी और अद्भुत बनावट और ऐतिहासिक महत्व के लिए जाना जाता है। बकौल रिपोर्ट्स, यह किला एक ऊंची पहाड़ी पर बना है जिसका उपयोग मुगलों और राजपूतों के लिए एक महत्वपूर्ण रक्षा स्थान के रूप में किया जाता था। किले में एक प्राचीन शिव मंदिर है और किले को महाभारत काल से जोड़ा जाता है।
short by / 04:42 pm on 26 Mar
केंद्र सरकार ने बताया है कि ऋण से जीएसडीपी के अनुपात के लिहाज़ से ओडिशा (₹1.54 लाख करोड़) पर सबसे कम कर्ज़ है। इस मामले में गुजरात दूसरे पायदान पर है जिस पर ₹4.94 लाख करोड़ का कर्ज़ है जो उसके जीएसडीपी का 17.9% है। वहीं, ऋण से जीएसडीपी के अनुपात के लिहाज़ से अरुणाचल प्रदेश पर सर्वाधिक कर्ज़ है।
short by रौनक राज / 03:52 pm on 26 Mar
संसद भवन की लाइब्रेरी बिल्डिंग के बालयोगी सभागार में 27 मार्च को होने वाली छावा फिल्म की स्क्रीनिंग रद्द कर दी गई है। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मंत्री-सांसद एक साथ बैठकर इस फिल्म को देखने वाले थे। ऐक्टर विक्की कौशल की इस फिल्म को स्थगित करने की कोई वजह अब तक सामने नहीं आई है।
short by मनीष झा / 05:29 pm on 26 Mar
हरियाणा में गन कल्चर को लेकर बैन हुए गानों के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के ओएसडी गजेंद्र फोगाट ने कहा है, "राज्य में कलाकारों को गन कल्चर वाले गानों के लिए पंजाब के ज़रिए पाकिस्तान से फंडिंग मिल रही है।" उन्होंने कहा, "उन्हें ₹15-15 लाख दिए जा रहे। ऐसे कलाकारों को हमारी संस्कृति से कोई लेना देना नहीं है।"
short by श्वेता यादव / 04:26 pm on 26 Mar
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को लोकसभा में बोलने की अनुमति नहीं देने को लेकर उपनेता गौरव गोगोई समेत 70 कांग्रेसी सांसदों ने स्पीकर ओम बिरला से मुलाकात की है। गोगोई ने कहा, "सदन जितना सत्ता पक्ष का होता है...उतना ही विपक्ष का भी होता है।" गोगोई ने आरोप लगाया, "बार-बार नेता प्रतिपक्ष को उनके अधिकार से वंचित रखा जाता है।"
short by हिमांशु श्रीवास्तव / 04:03 pm on 26 Mar
महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर विवादित टिप्पणी करने को लेकर कॉमेडियन कुणाल कामरा को मुंबई पुलिस ने बुधवार को दूसरा समन भेजा और पूछताछ के लिए हाज़िर होने को कहा है। इससे पहले पुलिस ने कामरा को मंगलवार को समन भेजा था जिस पर उन्होंने हाज़िर होने के लिए एक हफ्ते का समय मांगा था।
short by रुखसार अंजुम / 03:56 pm on 26 Mar
रिपोर्ट्स के अनुसार, उत्तराखंड में इस वर्ष 30 अप्रैल से शुरू होने वाले चारधाम की यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 5 दिनों में 8 लाख के करीब पहुंच गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले वर्ष चारधाम में दर्शन करने वाले लोगों की संख्या 48 लाख रही थी। बकौल रिपोर्ट्स, 2025 में चारधाम की यात्रा 10 दिन अधिक चलेगी।
short by प्रियंका तिवारी / 04:04 pm on 26 Mar
कुशीनगर (यूपी) में जीएसटी अधिकारी बनकर 20 टन स्क्रैप बेचने वाले एक गैंग का खुलासा कर पुलिस ने 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों के पास से करीब ₹50 लाख का स्क्रैप माल और एक ट्रक व एक पिकअप वाहन बरामद किया गया है। एसपी संतोष कुमार मिश्र ने पुलिस टीम को ₹25,000 का इनाम दिया है।
short by अपर्णा / 03:38 pm on 26 Mar
सुकमा (छत्तीसगढ़) में 6 महिलाओं समेत 9 नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है जिनमें ₹8 लाख का इनामी नक्सली बंडू उर्फ बंडी मड़काम भी शामिल है। अधिकारियों ने बताया कि इन नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ शासन की 'छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति' से प्रभावित होकर और अन्य नक्सलियों के भेदभाव करने से तंग आकर आत्मसमर्पण किया है।
short by प्रियंका तिवारी / 05:33 pm on 26 Mar
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह एक मेट्रो खंभे पर लगे पोस्टर को फाड़ती नज़र आ रही हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, "सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का अधिकार किसी को नहीं है। लोग दिल्ली में मेट्रो के खंभे, फुटओवर ब्रिज और फ्लाईओवर ब्रिज, जहां भी पोस्टर और होर्डिंग्स हों हटाने में मदद करें।"
short by मनीष झा / 06:01 pm on 26 Mar
श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) ने बताया है कि 2025 की अमरनाथ यात्रा के लिए 14 अप्रैल से प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा। एसएएसबी ने कहा है, "पंजीकरण और परमिट जारी करना 'पहले आओ पहले पाओ' के आधार पर किया जाएगा।" वहीं, अमरनाथ यात्रा इस साल 3 जुलाई से शुरू होगी और 9 अगस्त को खत्म हो जाएगी।
short by श्वेता यादव / 04:36 pm on 26 Mar
Load More
For the best experience use inshorts app on your smartphone