For the best experience use Mini app app on your smartphone
'इंडियन एक्सप्रेस' के अनुसार, हाल के दिनों में हुई भारी बारिश से हवाओं में ठंडक बढ़ने के बावजूद दिल्ली में जल्द सर्दी नहीं आएगी और आगामी दिनों में मौसम साफ रहने के साथ ही गर्मी दोबारा बढ़ेगी। मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए 6-दिवसीय पूर्वानुमान के अनुसार, आगामी दिनों में अधिकतम तापमान 33°C-35°C और न्यूनतम तापमान 20°C-22°C के बीच रहेगा।
short by खुशी / 10:10 pm on 08 Oct
मध्य प्रदेश पुलिस ने श्रीसन फार्मा के मालिक एस रंगनाथन को चेन्नई में गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, कंपनी का कफ सिरप 'कोल्ड्रिफ' पीने से कथित तौर पर 20 बच्चों की मौत हो गई थी। पुलिस ने बताया, "उन्हें चेन्नई (तमिलनाडु) की एक अदालत में पेश किया जाएगा और ट्रांज़िट रिमांड हासिल करने के बाद छिंदवाड़ा (मध्य प्रदेश) लाया जाएगा।"
short by नूतन कुमार गुप्ता / 08:45 am on 09 Oct
नवी मुंबई इंटरनैशनल एयरपोर्ट 35 साल के संघर्ष के बाद तैयार हुआ है। पुराने छत्रपति शिवाजी एयरपोर्ट की भीड़ और सीमित क्षमता को देखते हुए इसे बनाया गया। 1600 हेक्टेयर में फैले इस नेक्स्ट जेनरेशन एयरपोर्ट में ग्रीन टेक्नोलॉजी, सोलर पॉवर, एआई सुरक्षा और मेट्रो कनेक्टिविटी होगी। यह मुंबई की नई उड़ान और भविष्य का प्रतीक है।
short by / 07:08 pm on 08 Oct
भोजपुरी स्टार-नेता पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने अपने पति व अभिनेत्री अक्षरा सिंह के रिलेशनशिप पर बात की है। उन्होंने कहा, "हमारी शादी के कुछ टाइम बाद तक दोनों साथ थे...हालांकि कुछ महीने बाद दोनों अलग हो गए थे...उनके बीच क्या हुआ मुझे नहीं पता।" बकौल ज्योति, ऐसा बहुत कुछ था जो एक पत्नी बर्दाश्त नहीं कर सकती।
short by आयुषी श्रीवास्तव / 10:54 am on 09 Oct
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (एमपीईएसबी) को 7,500 कॉन्स्टेबलों की सीधी भर्ती के लिए 9.76 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं। अधिकारियों के अनुसार, आवेदनकर्ताओं में 42 पीएचडी स्कॉलर, 12,000 इंजीनियर, पोस्ट-ग्रैजुएट, डिप्लोमा होल्डर आदि शामिल हैं जबकि न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता केवल 10वीं पास है। बोर्ड के अनुसार, कॉन्स्टेबल के एक पद के लिए 13,000 अभ्यर्थियों में प्रतिस्पर्धा रहेगी।
short by खुशी / 07:10 am on 09 Oct
मुज़फ्फरपुर (बिहार) में एक 12-वर्षीय मंदबुद्धि किशोरी से 2 चचेरे भाइयों द्वारा गैंगरेप किए जाने का मामला सामने आया है। परिजन के अनुसार, पेट दर्द की शिकायत पर अस्पताल ले जाने पर किशोरी के 5-माह के गर्भवती होने का पता चला। बकौल पीड़िता, आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी थी इसलिए डर से उसने किसी को नहीं बताया।
short by खुशी / 07:48 pm on 08 Oct
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के स्वदेशी मुहिम के तहत ज़ोहो मेल पर स्विच करने को लेकर ज़ोहो के को-फाउंडर श्रीधर वेम्बू ने प्रतिक्रिया दी है। वेम्बू ने कहा, "हम पर विश्वास जताने के लिए धन्यवाद सर। 🙏 मैं इस पल को अपने मेहनती इंजीनियरों को समर्पित करता हूं जिन्होंने 20 साल से अधिक समय तक कड़ी मेहनत की।"
short by वेद प्रकाश शर्मा / 07:51 pm on 08 Oct
बरेली (उत्तर प्रदेश) में ₹1 लाख का इनामी डकैत 'शैतान' गुरुवार तड़के एनकाउंटर में मारा गया। मुठभेड़ में एसओजी के हेड कॉन्स्टेबल राहुल को भी गोली लगने की खबर है। 'शैतान' पर सात ज़िलों में हत्या और डकैती जैसी गंभीर धाराओं में 19 मुकदमे दर्ज थे। वहीं, मुठभेड़ के दौरान उसका एक साथी मौके से फरार हो गया।
short by अनुज श्रीवास्तव / 08:25 am on 09 Oct
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप द्वारा इज़रायल-हमास समझौते की घोषणा किए जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है, "हम राष्ट्रपति ट्रंप के पीस प्लान के पहले चरण पर हुए समझौते का स्वागत करते हैं।" पीएम मोदी ने कहा, "हमें उम्मीद है कि बंधकों की रिहाई और गाज़ा के लोगों को मानवीय सहायता से...स्थाई शांति का मार्ग प्रशस्त होगा।"
short by नूतन कुमार गुप्ता / 10:09 am on 09 Oct
बुरहानपुर (एमपी) के एक शख्स ने पिछले साल एक अस्पताल में रखे महिला के शव के साथ छेड़छाड़ की थी जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आने पर अब बवाल मच गया है। वीडियो में शख्स स्ट्रेचर पर रखे महिला के शव को घसीटते हुए अस्पताल के एक कोने में ले जाता दिखा। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है।
short by नूतन कुमार गुप्ता / 11:41 am on 09 Oct
कानपुर (यूपी) के मिश्री बाज़ार इलाके में बुधवार को मस्जिद के पास खड़े 2 स्कूटरों में ब्लास्ट मामले में पुलिस कमिश्नर रघुवीर लाल ने कहा है, "पूरी घटना अवैध पटाखों के भंडारण से जुड़ी है।" उन्होंने कहा, "सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि विस्फोटक सामग्री एक डिब्बे में थी और विस्फोट के कारण स्कूटर में आग लग गई।"
short by Aakanksha / 11:45 am on 09 Oct
हरियाणा के सीनियर आईपीएस अधिकारी वाई पूरण कुमार के सुसाइड केस में उनकी आईएएस अधिकारी पत्नी अमनीत पी कुमार ने हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत सिंह कपूर और रोहतक एसपी नरेंद्र बिजारणिया के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने दोनों अधिकारियों पर पति के उत्पीड़न और जाति-आधारित भेदभाव का आरोप लगाया है। शिकायत में एक 'झूठे केस' का ज़िक्र है।
short by वेद प्रकाश शर्मा / 11:09 pm on 08 Oct
अनंतनाग (जम्मू-कश्मीर) में भारतीय सेना के 2 पैरा कमांडो लापता हो गए हैं। सेना से उनका संपर्क गडोले इलाके में तलाशी अभियान के दौरान कटा है। वहीं, जवानों को खोजने के लिए हेलीकॉप्टरों और स्थानीय सहायता सहित बचाव अभियान शुरू हुआ है। गौरतलब है, सितंबर-2024 में गडोले इलाके में ही आतंकवादियों ने सेना के 3 अधिकारियों की हत्या की थी।
short by प्रियंका तिवारी / 08:44 pm on 08 Oct
साबरमती-गुरुग्राम के बीच चली स्पेशल वंदे भारत ट्रेन (09401) ने हाल ही में एक इतिहास रच दिया। एक बड़ी ऑपरेशनल चूक के कारण ट्रेन ने 898 किलोमीटर की निर्धारित दूरी को 15 घंटे में तय करने के बजाय करीब 1400 किमी की लंबी यात्रा 28 घंटे में पूरी की। यह किसी भी प्रीमियम ट्रेन की सबसे लंबी यात्रा रही।
short by शुभम गुप्ता / 07:10 am on 09 Oct
कवर्धा (छत्तीसगढ़) में एक पिता ने बुधवार को अपनी बेटी आदित्री के अंतिम संस्कार के साथ ही उसका जन्मदिन मनाया। दरअसल, 5 अक्टूबर को आदित्री के परिवार की कार की एक ट्रक से टक्कर हुई थी जिसमें आदित्री व उसकी मां समेत 5 लोगों की मौत हुई थी। पिता ने अंतिम संस्कार वाली जगह को सजाया और बर्थडे केक काटा।
short by आयुषी श्रीवास्तव / 08:55 am on 09 Oct
मध्य प्रदेश के महू में बुधवार देर रात इंदौर-खरगोन हाईवे पर दो कारों की आमने-सामने की टक्कर में 4 लोगों की मौत हो गई। टक्कर के बाद एक कार में आग लग गई जिसमें दो लोग ज़िंदा जल गए जबकि दो युवकों को अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन उन्होंने इलाज के दौरान ही दम तोड़ दिया।
short by Aakanksha / 09:45 am on 09 Oct
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप द्वारा तालिबान शासन को बगराम एयरबेस सौंपने की धमकी दिए जाने के बाद भारत, चीन और रूस सहित 10 देशों के एक समूह ने 'अफगानिस्तान में सैन्य बुनियादी ढांचा बनाने' के अमेरिकी प्रयासों का विरोध किया है। समूह ने कहा कि अफगानिस्तान में विदेशी सैन्य अड्डे बनने से क्षेत्रीय शांति और स्थिरता को लाभ नहीं होगा।
short by नूतन कुमार गुप्ता / 09:46 am on 09 Oct
करवा चौथ से पहले सोना और चांदी दोनों के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं। सोना ₹1,22,098 प्रति 10 ग्राम और चांदी ₹1,52,700 प्रति किलो हो गई। 9 महीनों में सोना ₹45,936 और चांदी ₹66,683 महंगी हो चुकी है। एक्सपर्ट्स के अनुसार, वैश्विक डिमांड और डॉलर की कमजोरी से कीमतें और बढ़ सकती हैं।
short by / 10:11 pm on 08 Oct
चेन्नई (तमिलनाडु) में एक ब्यूटी पार्लर से 'हर्बल ट्रीटमेंट' लेने के बाद एक महिला ने दोनों इयरलोब्स खो दिए व अब उपभोक्ता अदालत ने पार्लर को उसे ₹5 लाख मुआवज़ा देने का आदेश दिया है। बकौल रिपोर्ट्स, उसने मार्च-2024 में कान के छेद छोटे कराने के लिए ट्रीटमेंट लिया था व उनका 'हर्बल मिक्स' लगाते हुए उसे जलन होने लगी।
short by खुशी / 07:46 pm on 08 Oct
ट्रेन में बेटिकट यात्रा कर टीटीई से बहस करने वाली और उन्हें सिर काटने की धमकी देने वाली बिहार में पदस्थ सरकारी टीचर की पहचान खुशबू मिश्रा के रूप में हुई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, खुशबू यूपी के देवरिया की रहने वाली हैं और विवाद के बाद उन्होंने अपने पिता को देवरिया स्टेशन पर बुलाकर टीटीई से विवाद किया था।
short by Shubham Srivastava / 08:01 pm on 08 Oct
कोटला मुबारकपुर (दिल्ली) में किराए के कमरे में रहने वाली एक 25-वर्षीय युवती की मंगलवार रात किसी ने घर में घुसकर चाकू मारकर हत्या कर दी। रिपोर्ट्स के अनुसार, महिला का किसी परिचित से झगड़ा हुआ था व उसके चेहरे-गर्दन पर चाकू से हमले के निशान मिले। बकौल रिपोर्ट्स, पुलिस के पहुंचने पर सीढ़ियां व फर्श खून से सने मिले।
short by खुशी / 09:48 pm on 08 Oct
कानपुर (यूपी) के मिश्री बाज़ार इलाके में मस्जिद के पास खड़े 2 स्कूटरों में ब्लास्ट हो गया है। पुलिस ने बताया कि घटना में एक महिला समेत कुल 6 लोग घायल हुए जिनका इलाज चल रहा है और वे खतरे से बाहर हैं। पुलिस ने वाहन मालिकों का पता लगा लिया है और फॉरेसिंक टीम भी मौके पर पहुंची है।
short by वेद प्रकाश शर्मा / 10:06 pm on 08 Oct
झारखंड के गुमला में दो नवजात शिशुओं को बेचने के मामले में 7 लोगों पर केस दर्ज किया गया है। आरोपियों में से 5 लोगों की पहचान हो चुकी है जबकि 2 अन्य लोगों की पहचान की जा रही है। रायडीह पुलिस ने बताया कि एक शिशु को रांची व दूसरे को गुमला से ही बरामद किया गया है।
short by हिमांशु श्रीवास्तव / 08:17 pm on 08 Oct
सीजेआई बीआर गवई पर जूते से हमले के बाद उनपर कई जातिवादी टिप्पणियां किए जाने का मामला सामने आया है। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब पुलिस ने सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए सीजेआई पर आपत्तिजनक और जातिवादी टिप्पणियों के खिलाफ कई केस दर्ज किए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीजेआई पर जूता फेंके जाने की निंदा की है।
short by हिमांशु श्रीवास्तव / 08:31 pm on 08 Oct
सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि केवल तकनीकी अनियमितताओं/प्रक्रिया में खामियों के आधार पर रेल दुर्घटनाओं में मुआवज़े का वैध दावा खारिज नहीं करना चाहिए। कोर्ट ने एमपी हाईकोर्ट और रेलवे दावा न्यायाधिकरण (भोपाल) के उस आदेश को रद्द कर दिया जिसमें कथित रेल दुर्घटना में मारे गए एक शख्स की पत्नी-बेटे को मुआवज़ा देने से इनकार किया गया था।
short by प्रियंका तिवारी / 10:32 pm on 08 Oct
Load More
For the best experience use inshorts app on your smartphone