For the best experience use Mini app app on your smartphone
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने शफाउर रहमान खान को ओखला सीट से टिकट दिया है। बकौल रिपोर्ट्स, तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली दंगों के आरोपी शफाउर के खिलाफ यूएपीए के तहत केस चल रहा है। इससे पहले एआईएमआईएम ने दिल्ली दंगे के आरोपी ताहिर हुसैन को मुस्तफाबाद से टिकट दिया था।
short by खुशी / 07:49 pm on 07 Jan
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने दावा किया है कि बीजेपी की केंद्र सरकार ने 3 महीने में उन्हें 2 बार मुख्यमंत्री आवास से निकलवाया। आतिशी ने कहा, "चिट्ठी भेजकर सीएम आवास का अलॉटमेंट कैंसल किया गया।" बकौल रिपोर्ट्स, उनके दावे पर लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने कहा है कि सीएम आतिशी कभी उस बंगले में शिफ्ट ही नहीं हुई थीं।
short by खुशी / 06:51 pm on 07 Jan
केंद्र सरकार ने दिवंगत राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के स्मारक के निर्माण के लिए राजघाट परिसर (नई दिल्ली) में राष्ट्रीय स्मृति स्थल पर जमीन चिह्नित करने को मंज़ूरी दी है। प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने X पर केंद्रीय शहरी एवं आवास मंत्रालय का पत्र शेयर कर यह जानकारी दी है। प्रणब मुखर्जी का अगस्त 2020 में निधन हुआ था।
short by चंद्रमणि झा / 06:55 pm on 07 Jan
कानपुर (यूपी) में अजय ठाकुर नाम के गैंगस्टर ने काले रंग की 12 कारों का काफिला निकालकर अपनी प्रेमिका का जन्मदिन मनाया। कार से स्टंट कर रील बनाई गई व वीडियो ऑनलाइन वायरल होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। बकौल रिपोर्ट्स, जब पुलिस उसे पकड़ने पहुंची तो वह छज्जे पर लटक गया व आत्महत्या की धमकी दी।
short by अनुज श्रीवास्तव / 07:44 pm on 07 Jan
अगले महीने सेवानिवृत्त होने जा रहे मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया है कि उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई नगर निकाय द्वारा संचालित स्कूल से की थी। उन्होंने कहा, "मैंने छठी कक्षा में एबीसीडी सीखना शुरू किया था। हम स्लेट लेकर पेड़ के नीचे पढ़ते थे।" उन्होंने आगे कहा कि वह सेवानिवृत्ति के बाद वैसे बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं।
short by चंद्रमणि झा / 08:45 pm on 07 Jan
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा के 68 उम्मीदवारों को हमेशा के लिए बैन कर दिया है। आयोग के अनुसार, इन्होंने बीपीएससी को गलत पहचान पत्र दिए जिसके कारण यह फैसला लिया गया। आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सभी प्रतिबंधित उम्मीदवारों के नाम, रोल नंबर व जन्मतिथि के साथ जारी किए हैं।
short by अनुज श्रीवास्तव / 06:51 pm on 07 Jan
दिल्ली एम्स के पूर्व निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा है कि ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस (एचएमपीवी) के इलाज के लिए कोई ऐंटीवायरल दवा नहीं है और इसके लिए ऐंटीबायोटिक्स लेने की ज़रूरत नहीं है। उन्होंने कहा, "बुखार की दवा लें...हाइड्रेशन बनाए रखें और पैष्टिक आहार लें।" बकौल गुलेरिया, एचएमपीवी नया वायरस नहीं है और यह लंबे समय से मौजूद है।
short by रौनक राज / 09:40 pm on 07 Jan
अमेरिका में तूफान के कारण शिकागो से न्यूयॉर्क और सेंट लुइस जाने वाली उड़ानें और ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। केंटकी राज्य के कुछ इलाकों में 10 इंच से ज़्यादा बर्फबारी का नया रिकॉर्ड दर्ज किया गया है। मौसम वैज्ञानिकों ने अमेरिका के 2/3 हिस्से में भयंकर और जानलेवा ठंड की चेतावनी दी है।
short by System User / 06:46 pm on 07 Jan
मुंगेर (बिहार) में 8-वर्षीय बच्चे को कथित तौर पर गोली मार दी गई जिसके बाद उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, घर के पास आग ताप रहे बच्चे से एक शख्स ने दुकान से सिगरेट लाने को कहा था व मना करने पर उसे गोली मार दी। आरोपी फरार बताया जा रहा है।
short by अनुज श्रीवास्तव / 07:48 pm on 07 Jan
दादर रेलवे स्टेशन (मुंबई) पर हाल ही में एक अज्ञात व्यक्ति एक लड़की के बाल काटकर भाग गया जिसके बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जीआरपी को दिए बयान में लड़की ने कहा कि जब वह टिकट बुकिंग काउंटर से गुज़र रही थी तो उसे कुछ चुभने जैसा महसूस हुआ और ज़मीन पर बाल पड़े हुए दिखे।
short by रौनक राज / 08:46 pm on 07 Jan
सिवान (बिहार) से दिल्ली की यात्रा कर रहे 65-वर्षीय व्यक्ति की बीमार पड़ने के बाद बाराबंकी (उत्तर प्रदेश) में मौत हो गई है। जीआरपी के मुताबिक, यात्री को ट्रेन में ठंड लग गई थी और अस्पताल पहुंचाए जाने के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बकौल जीआरपी, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
short by रौनक राज / 07:39 pm on 07 Jan
पोरबंदर (गुजरात) में बीते दिनों हेलीकॉप्टर क्रैश में शहीद हुए कैप्टन सुधीर यादव का पार्थिव शरीर मंगलवार को कानपुर (उत्तर प्रदेश) लाया गया। इस दौरान सुधीर की पत्नी व जज आवृत्ति ने उनके पार्थिव शरीर के पास पत्र रखकर रोते हुए कहा, "इसे ज़रूर पढ़ लेना...सुधीर हमें तुम पर गर्व है।" उनके पार्थिव शरीर का बुधवार को अंतिम संस्कार होगा।
short by खुशी / 07:44 pm on 07 Jan
राजस्थान में प्रारंभिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने 169 स्कूलों को बंद कर दिया है। ये वे स्कूल थे जिनमें विद्यार्थियों की संख्या शून्य थी। वहीं, सुबह-शाम की पारी में चलने वाले स्कूलों समेत 21 स्कूलों को मर्ज किया गया है। जारी आदेश के मुताबिक, बंद किए गए स्कूलों में कार्यरत टीचर्स को अब अन्य स्कूलों में लगाया जाएगा।
short by तान्या झा / 08:40 pm on 07 Jan
आगरा (यूपी) में बीते दिनों रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी के नीचे से पटरी पार करते समय अचानक ट्रेन चलने से महिला उसके नीचे फंस गई। सामने आए वीडियो में आसपास मौजूद लोग महिला से पटरी पर झुककर लेटे रहने के लिए कहते व ट्रेन के रुकने पर उसे बाहर निकालते दिखे। घटना में महिला को कोई चोट नहीं आई है।
short by खुशी / 08:47 pm on 07 Jan
बीजेपी सांसद व ऐक्टर रवि किशन ने एक पॉडकास्ट में सपा प्रमुख अखिलेश यादव और 'आप' संयोजक अरविंद केजरीवाल के 'योगी आदित्यनाथ का उत्तर प्रदेश का सीएम पद खतरे में है' बयान से जुड़े सवाल पर कहा, "यह दोनों का खुद का सिर्फ ख्याली पुलाव है।" उन्होंने कहा, "ये लोग वोट बिखरने के उद्देश्य से साज़िश करते हैं।"
short by मनीष झा / 08:56 pm on 07 Jan
बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी द्वारा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को लेकर दिए गए विवादित बयान पर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने मंगलवार को नाराज़गी जताई। उन्होंने कहा, "इस तरह की गंदी टिप्पणी नहीं करनी चाहिए।" उन्होंने कहा, "मैं सबको चेतावनी देता हूं कि चुनाव में...महिलाओं के प्रति गलत बात न करें। यह शर्मनाक है। ज़रूरत पड़ी तो...केस करेंगे।"
short by रुखसार अंजुम / 09:08 pm on 07 Jan
न्यूज़18 के अनुसार, रोहतास (बिहार) के कोचस प्रखंड में नैशनल हाईवे-319 पर स्वीकृत किए गए ओवरब्रिज को स्टेट हाईवे-17 पर बना दिया गया। स्थानीय लोगों ने इसपर नाराजगी जताते हुए एनएचएआई और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया है। पीडब्ल्यूडी कोचस के कार्यपालक अभियंता ने कहा कि यह जांच का विषय है और इसकी जांच की जाएगी।
short by ऋषि राज / 07:24 pm on 07 Jan
नागपुर (महाराष्ट्र) में मंगलवार को एक दंपति ने शादी की 26वीं सालगिरह पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने बताया कि दंपति ने मरने से पहले शादी के जोड़े में वीडियो बनाकर वॉट्सऐप पर स्टेटस लगाया था। पड़ोसियों के मुताबिक, दंपति का कोई बच्चा नहीं था और उनकी आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं थी जिससे वे दोनों परेशान थे।
short by रघुवर झा / 06:53 pm on 07 Jan
हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट में फैकल्‍टी रिक्रूटमेंट और प्रमोशन के लिए यूजीसी की नई गाइडलाइंस का विरोध करते हुए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा है, "यह अस्वीकार्य है।" उन्होंने कहा, "शिक्षा हमारे संविधान में समवर्ती सूची का विषय है, और इसलिए हम मानते हैं कि यूजीसी द्वारा एकतरफा तरीके से यह अधिसूचना जारी करने का कदम असंवैधानिक है।"
short by रघुवर झा / 08:36 pm on 07 Jan
बीजापुर (छत्तीसगढ़) में नक्सली हमले में शहीद हुए कॉन्स्टेबल सुबरनाथ यादव के दोस्त मनमोहन ने बताया है, "3 जनवरी को हमने सुबरनाथ का जन्मदिन मनाया था।" उन्होंने कहा, "वह (सुबरनाथ) यह कहकर समारोह से चला गया कि उसे नक्सल विरोधी अभियान के लिए जाना है। उसकी इस वर्ष गांव में मकान बनाने व शादी करने की योजना थी।"
short by रघुवर झा / 09:40 pm on 07 Jan
मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों के एलान के बाद अपने रिटायरमेंट पर कहा, "सेवानिवृत्ति के बाद अगले चार-पांच महीने मन की शांति के लिए हिमालय जाऊंगा और चकाचौंध से दूर रहूंगा।" उन्होंने आगे कहा, "मुझे एकांत और स्वाध्याय की ज़रूरत है।" गौरतलब है, राजीव कुमार 18 फरवरी को सेवानिवृत्त होने वाले हैं।
short by ऋषि राज / 08:20 pm on 07 Jan
असम के दीमा हसाओ ज़िले में 300 फीट गहरी कोयला खदान में सोमवार को अचानक पानी भरने से अंदर फंसे मज़दूरों के रेस्क्यू के लिए नौसेना के गोताखोर घटनास्थल पर पहुंचे हैं। अधिकारियों के मुताबिक, खदान के अंदर पानी का स्तर खतरनाक रूप से बढ़कर करीब 100 फीट हो गया है, मज़दूरों को जल्द नहीं निकाला गया तो समस्या होगी।
short by रुखसार अंजुम / 09:35 pm on 07 Jan
कच्छ (गुजरात) के एक गांव में 540 फीट गहरे बोरवेल में गिरी 18 वर्षीय एक किशोरी को 33 घंटे से ज़्यादा चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बाहर निकाल लिया गया है। एनडीआरएफ के मुताबिक, किशोरी बेहोशी की हालत में है जिसे अस्पताल ले जाया गया है। अधिकारियों के मुताबिक, बोरवेल का व्यास 1 फीट है जिसमें लड़की फंसी हुई थी।
short by मनीष झा / 07:07 pm on 07 Jan
उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को कर्नाटक में श्री मंजूनाथ मंदिर में देश के सबसे बड़े 'क्यू कॉम्प्लेक्स' (प्रतीक्षा परिसर) का उद्घाटन करते हुए कहा, "मंदिरों में वीआईपी संस्कृति को खत्म कर देना चाहिए क्योंकि यह देवत्व के खिलाफ है।" उप-राष्ट्रपति ने कहा, "यह समानता की अवधारणा को कमतर आंकना है। वीआईपी संस्कृति एक अतिक्रमण है।"
short by मनीष झा / 09:38 pm on 07 Jan
घाटकेसर (तेलंगाना) के घानपुर के सर्विस रोड पर सोमवार को चलती गाड़ी में आग लगने से उसमें सवार युवक-युवती की मौत हो गई। इस घटना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया और पुलिस ने शवों को कब्ज़े में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। घटना का वीडियो सामने आया है।
short by रुखसार अंजुम / 07:10 pm on 07 Jan
Load More
For the best experience use inshorts app on your smartphone