For the best experience use Mini app app on your smartphone
नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने बुधवार से ग्रेडेड रिस्पांस ऐक्शन प्लान के फेस-II के रद्द होने तक ऑफ-रोड और इनडोर पार्किंग शुल्क को दोगुना कर दिया है। चार पहिया वाहनों के लिए पार्किंग शुल्क बढ़ाकर ₹40 प्रति घंटा कर दिया गया है जबकि दोपहिया वाहनों से ₹20 शुल्क लिया जाएगा। इनडोर पार्किंग अब कारों के लिए ₹20 रहेगी।
short by अनुज श्रीवास्तव / 07:10 pm on 29 Oct
बहराइच (यूपी) में बुधवार शाम को एक नाव कौड़ियाला नदी में पलट गई जिसके बाद कई लोग लापता बताए जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, नाव में 20 से अधिक लोग सवार थे व मौके पर पहुंची बचाव टीम को एक शव मिला है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नदी में तेज़ बहाव के कारण नाव अनियंत्रित होकर पलट गई थी।
short by अनुज श्रीवास्तव / 10:51 pm on 29 Oct
बांग्लादेश में पिछले साल हुए तख्तापलट के बाद पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पहली बार मीडिया से बातचीत की है। उन्होंने 'रॉयटर्स' से कहा कि वह दिल्ली में आज़ादी से रह रही हैं। उन्होंने कहा, "मैं निश्चित रूप से बांग्लादेश लौटना चाहती हूं लेकिन तभी जब वहां की सरकार वैध हो, संविधान का पालन हो और कानून व्यवस्था कायम हो।"
short by शुभम गुप्ता / 08:48 pm on 29 Oct
महाराष्ट्र में पूर्व मंत्री बच्चू कड्डु के नेतृत्व में किसानों ने बुधवार को नागपुर-हैदराबाद हाईवे ब्लॉक कर दिया जिससे 20-किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। ट्रैफिक जाम के चलते लोगों को हो रही दिक्कतों से जुड़ी न्यूज़ रिपोर्ट्स का स्वत: संज्ञान लेते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट ने कड्डु और उनके समर्थकों को नैशनल हाईवे 44 खाली करने का आदेश दिया है।
short by वेद प्रकाश शर्मा / 10:11 pm on 29 Oct
एसबीआई फाउंडेशन ने यूएएस रायचूर और आईसीआरआईएसएटी के साथ मिलकर 'स्मार्ट-क्रॉप' पहल शुरू की है। यह योजना कर्नाटक और तेलंगाना के 8,000 से ज्यादा छोटे-बड़े किसानों को एआई, सैटेलाइट इमेजिंग और रिमोट सेंसिंग तकनीक से फसलों की निगरानी में मदद करेगी। बकौल विशेषज्ञ, यह योजना आने वाले वर्षों में जलवायु-स्मार्ट खेती के लिए एक ग्लोबल मॉडल साबित हो सकती है।
short by / 06:05 pm on 29 Oct
बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि बिहार में अब गरीबी नहीं, प्रगति की लहर चल रही है। उन्होंने आगे कहा कि गरीबों को राशन, बिजली, शौचालय और आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिल रहा है और यही डबल इंजन सरकार की पहचान है।
short by / 05:01 pm on 29 Oct
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुंबई (महाराष्ट्र) दौरे से पहले जोगेश्वरी इलाके की झोपड़पट्टियों के बाहर पर्दे लगाने को लेकर राजनीतिक विवाद शुरू हो गया है। विपक्ष ने इस कदम को 'गरीबी छुपाओ अभियान' करार देते हुए राज्य सरकार पर निशाना साधा है। इसके साथ ही विपक्ष ने बीजेपी पर गरीबों के अपमान का भी आरोप लगाया है।
short by / 03:43 pm on 29 Oct
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर एनडीए के पक्ष में भोजपुर और सीवान में जनससभा को संबोधित किया है। इस दौरान उन्होंने आरजेडी और कांग्रेस पर निशाना भी साधा है। सीएम योगी ने कहा, "जो पशुओं का चारा खा जाए, वह इंसान का हक भी डकार जाता है।"
short by / 04:51 pm on 29 Oct
नवीनतम अनुसंधान के अनुसार, बच्चों की अधिकांश बुद्धिमत्ता उन्हें अपनी मां के जीन से विरासत में मिलती है पिता से नहीं। वैज्ञानिकों के अनुसार, बुद्धि से जुड़ी अधिकांश अनुवांशिक जानकारी X क्रोमोसोम पर स्थित होती है जो मां से बच्चों में अधिक मात्रा में स्थानांतरित होता है। हालांकि इसपर हमेशा मतभेद सामने आते रहे हैं।
short by / 06:13 pm on 29 Oct
ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस (AITUC) की महासचिव अमरजीत कौर ने 8वें वेतन आयोग से 3 यूनिट फॉर्मूला में बदलाव की मांग की है। बकौल कौर, न्यूनतम वेतन तय करने के लिए परिवार के 5 सदस्यों की ज़रूरतों को आधार बनाया जाना चाहिए। इस फॉर्मूले से एक कर्मचारी के परिवार में औसतन 3-सदस्य मानकर उसकी आय तय की जाती है।
short by Vipranshu / 11:00 pm on 29 Oct
ओला इलेक्ट्रिक के इंजीनियर के अरविंद की आत्महत्या के मामले में कर्नाटक हाईकोर्ट ने पुलिस को आदेश दिया है कि वह कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल को जांच के नाम पर परेशान न करें। गौरतलब है, बेंगलुरु पुलिस ने भाविश व कंपनी के सीनियर एग्ज़ीक्यूटिव सुब्रत कुमार के खिलाफ अरविंद को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है।
short by Vipranshu / 03:11 pm on 29 Oct
आईएमडी ने कई राज्यों के लिए गुरुवार को भारी से बहुत भारी और गरज संग बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। बहुत भारी बारिश वाले राज्यों में बिहार और गुजरात शामिल हैं। भारी बारिश वाले क्षेत्रों में बिहार, पूर्वी यूपी, झारखंड, पूर्वी एमपी, पश्चिम बंगाल और सिक्किम शामिल हैं। पूर्वी राजस्थान में गरज के साथ बारिश हो सकती है।
short by वेद प्रकाश शर्मा / 06:47 pm on 29 Oct
दिल्ली में कृत्रिम बारिश की कोशिश सफल नहीं हो पाई है। एबीपी न्यूज़ से मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि एक बार क्लाउड सीडिंग करने का खर्च करीब ₹30-35 लाख आता है जबकि 9-10 बार के ऑपरेशन में लगभग ₹3 करोड़ तक का खर्च होता है। बकौल सिरसा, बादलों में नमी की कमी के कारण कृत्रिम बारिश नहीं हुई।
short by वेद प्रकाश शर्मा / 07:48 pm on 29 Oct
बेंगलुरु (कर्नाटक) में एक बैंक के वाई-फाई का नाम 'पाकिस्तान ज़िंदाबाद' दिखने पर हड़कंप मच गया जिसके बाद एक व्यक्ति की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। जांच में पता चला है कि वाई-फाई की मरम्मत के दौरान एक स्थानीय टेक्नीशियन ने उसका नाम बदल दिया था। घटना के बाद से टेक्नीशियन फरार बताया जा रहा है।
short by Pankaj Kasrade / 05:42 pm on 29 Oct
कानपुर (यूपी) में बुज़ुर्ग मां को बेटे-बहू द्वारा घर से निकाले जाने का मामला सामने आया है। महिला ने जनता दरबार में पहुंचकर रोते हुए डीएम जितेंद्र कुमार सिंह से कहा था कि वह दो दिन से भटक रही है। डीएम ने महिला के बेटे को दफ्तर बुलाया और उसे समझाकर टूटे रिश्ते को सिर्फ दो घंटे में जोड़ दिया।
short by वेद प्रकाश शर्मा / 05:47 pm on 29 Oct
ईडी ने तमिलनाडु पुलिस से कहा है कि राज्य के म्यूनिसिपल एडमिनिस्ट्रेशन ऐंड वाटर सप्लाई डिपार्टमेंट में बड़े स्तर पर कैश फॉर जॉब स्कैम हुआ है इसलिए पुलिस इसको लेकर केस दर्ज कर जांच करे। ईडी ने कहा कि अभ्यर्थियों ने ₹25-35 लाख रिश्वत देकर असिस्टेंट इंजीनियर, जूनियर इंजीनियर और टाउन प्लानिंग ऑफिसर जैसे पदों पर नियुक्ति हासिल की।
short by वेद प्रकाश शर्मा / 03:00 pm on 29 Oct
दिल्ली विकास प्राधिकरण ने आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग के लिए जन साधारण आवास योजना 2025 फेज़–II लॉन्च की है जिसके तहत 1500 से अधिक फ्लैट 'पहले आओ, पहले पाओ' के आधार पर मिलेंगे। फ्लैट नरेला, रोहिणी व शिवाजी मार्ग सहित अन्य जगहों पर मिलेंगे व इसकी बुकिंग 7 नवंबर से शुरू होगी। फ्लैट की शुरुआती कीमत ₹11.8 लाख होगी।
short by अनुज श्रीवास्तव / 03:55 pm on 29 Oct
मिर्ज़ापुर (यूपी) में दर्द से कराहती गर्भवती महिला को ऐम्बुलेंसकर्मी सड़क पर उतारकर भाग गए जिसके बाद परिजनों ने कीचड़ से सनी ज़मीन पर महिला की डिलीवरी कराई। सूचना मिलने के बाद अस्पताल कर्मियों ने जच्चा-बच्चा को अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं, घटना का वीडियो सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
short by Pankaj Kasrade / 04:52 pm on 29 Oct
राजस्थान में कूड़ेदान में मिला 1 दिन का बच्चा
short by अनुज श्रीवास्तव / on 29 Oct 2025,Wednesday
बीकानेर (राजस्थान) में 1 दिन का नवजात कूड़ेदान में मिला है। मौके से गुज़र रही एक महिला ने बच्चे की रोते हुए आवाज़ सुनी जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। बच्चे को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है व उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। सीसीटीवी फुटेज के ज़रिए पुलिस बच्चे के परिजन की तलाश में जुटी है।
short by अनुज श्रीवास्तव / 06:50 pm on 29 Oct
मिंट की रिपोर्ट के अनुसार, सरकार यूनियन बैंक व बैंक ऑफ इंडिया के मर्जर पर विचार कर रही है। बकौल रिपोर्ट, विलय सफल रहा तो इससे यह देश का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी (पीएसयू) बैंक बन जाएगा जिसके पास कुल ₹25.67 लाख करोड़ के असेट्स होंगे। यह असेट वैल्यू बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) व आईसीआईसीआई बैंक से भी अधिक होंगे।
short by Vipranshu / 07:34 pm on 29 Oct
बेंगलुरु (कर्नाटक) के एक मंदिर में मंगलवार सुबह कबीर मंडल नामक शख्स मज़हबी नारे लगाते हुए घुस गया और मूर्तियों पर जूते से हमले की कोशिश की। मंडल कथित तौर पर बांग्लादेशी नागरिक है जो अवैध रूप से बेंगलुरु में रह रहा था। एक स्थानीय ने बताया, "शख्स ने मंदिर नष्ट करने की भी धमकी दी।"
short by शुभम गुप्ता / 07:51 pm on 29 Oct
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने बुधवार को एक बार फिर पहलगाम (जम्मू कश्मीर) में हुए आतंकी हमले के बाद शुरू हुए भारत-पाकिस्तान संघर्ष को रोकने का दावा किया। उन्होंने दक्षिण कोरिया में एशिया-प्रशांत शिखर सम्मेलन में कहा, "मैंने दोनों देशों से कहा था कि मैं दोनों पर 250% टैरिफ लगाऊंगा जिसका मतलब है कि आप कभी व्यापार नहीं कर पाएंगे।"
short by Vipranshu / 08:33 pm on 29 Oct
सुप्रीम कोर्ट ने लगभग 30 साल पहले ₹50 की रिश्वत मांगने के आरोप में बर्खास्त हुए टीटीई वीएम सौदागर को बरी कर दिया है। अधिकारी की मौत हो चुकी है। अदालत ने कहा कि दिवंगत अधिकारी सौदागर निर्दोष थे और उसे खेद है कि सौदागर अब यह अच्छी खबर सुनने के लिए ज़िंदा नहीं हैं।
short by वेद प्रकाश शर्मा / 08:47 pm on 29 Oct
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के राफेल विमान में ऐतिहासिक उड़ान भरने के बाद स्क्वाड्रन लीडर शिवांगी सिंह ने उनके साथ मुस्कुराते हुए पोज़ दिया। दरअसल, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान ने शिवांगी के लड़ाकू विमान को मार गिराने और उन्हें युद्धबंदी बनाने का दावा किया था। भारत सरकार ने उस दौरान इस दावे को पूरी तरह से फर्ज़ी बताया था।
short by शुभम गुप्ता / 05:49 pm on 29 Oct
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने दक्षिण कोरिया में कहा है कि वह जल्द ही भारत के साथ व्यापारिक समझौता करेंगे। उन्होंने पीएम मोदी के प्रति गहरा सम्मान और स्नेह व्यक्त करते हुए अपने अच्छे संबंधों की सराहना की है। इसी दौरान ट्रंप ने पुनः दावा किया कि उनके हस्तक्षेप से भारत-पाकिस्तान के बीच संभावित युद्ध को रोका गया था।
short by Pankaj Kasrade / 06:34 pm on 29 Oct
Load More
For the best experience use inshorts app on your smartphone