For the best experience use Mini app app on your smartphone
दिल्ली के मंत्री आशीष सूद ने मंगलवार को बताया कि दिल्ली सरकार बिजली की सब्सिडी बंद नहीं करेगी। उन्होंने कहा, "आज एक विशेष प्रस्ताव में दिल्ली कैबिनेट ने किसानों के लिए, 1984 के सिख विरोधी दंगा पीड़ितों के लिए, वकीलों के चैंबर और मौजूदा घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बिजली सब्सिडी जारी रखने का फैसला किया है।"
short by उमंग शुक्ला / 08:43 pm on 15 Apr
दिल्ली की बीजेपी सरकार ने अकुशल, अर्द्धकुशल और कुशल श्रमिकों के न्यूनतम वेतन में बढ़ोतरी की घोषणा की है जो 1 अप्रैल-2025 से प्रभावी हो गई है। अब अकुशल श्रमिकों का मासिक वेतन ₹18,066 से बढ़कर ₹18,456, अर्द्धकुशल श्रमिकों का मासिक वेतन ₹19,929 से बढ़कर ₹20,371 व कुशल श्रमिकों का मासिक वेतन ₹21,917 से बढ़कर ₹22,411 हो गया है।
short by अनुज श्रीवास्तव / 08:27 am on 16 Apr
उत्तर प्रदेश सरकार ने 6 ज़िलों के डीएम समेत 16 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। निखिल टीकाराम फुण्डे को अयोध्या, चंद्र मोहन गर्ग को चंदौली, संजय चौहान को अमेठी, अवनीश कुमार राय को बदायूं और शुभ्रान्त कुमार शुक्ल को इटावा का नया डीएम बनाया गया है। वहीं, आशुतोष मोहन अग्निहोत्री को कन्नौज का ज़िलाधिकारी बनाया गया है।
short by उमंग शुक्ला / 10:23 pm on 15 Apr
जेईई मेन परीक्षा कराने वाली नैशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने परीक्षा के दूसरे सत्र की प्रोविज़नल आंसर-की में कथित फैक्चुअल एरर को लेकर स्पष्टीकरण जारी किया है। एनटीए ने कहा, "फाइनल आंसर-की प्रकाशित नहीं की गई है...स्कोर फाइनल आंसर-की द्वारा निर्धारित किया जाता है और प्रोविज़नल आंसर-की के आधार पर कोई निष्कर्ष निकालना सही नहीं है।"
short by नूतन कुमार गुप्ता / 09:40 am on 16 Apr
बूंदी (राजस्थान) में इनकम टैक्स विभाग ने मटकियां बेचने वाले विष्णु प्रजापति नामक शख्स को करीब ₹10.5 करोड़ का नोटिस भेजा है। बकौल विष्णु, नोटिस में साल 2020-21 में सुरेन्द्र सिंह नामक शख्स को इस राशि का लेनदेन किया जाना बताया गया है जबकि वह इस नाम के व्यक्ति को ना जानता है और ना ही कभी उससे मिला है।
short by आयुषी श्रीवास्तव / 08:50 am on 16 Apr
जयपुर (राजस्थान) में प्राइवेट कंपनी के एक 35-वर्षीय कर्मचारी ने ज़हर खाकर आत्महत्या कर ली है। उसने सुसाइड नोट में लिखा, "पापा जहां तक लड़ सकता था, वहां तक लड़ा हूं लेकिन क्या करूं? अब मैं सब हार गया। मुझे रोज़ ऑफिस में बॉस मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है।" पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
short by उमंग शुक्ला / 08:47 pm on 15 Apr
मेरठ (यूपी) में सोमवार को अपनी शादी के दिन एक दुल्हन ब्यूटी पार्लर जाने के बहाने अपने प्रेमी संग फरार हो गई। 'हिन्दुस्तान' के अनुसार, दुल्हन के घरवालों ने सड़क हादसे में उसकी मौत होने की जानकारी दूल्हे के परिवार को दी और यह सुनकर दूल्हे और उसकी मां की तबीयत बिगड़ गई। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की है।
short by उमंग शुक्ला / 09:47 pm on 15 Apr
उदयपुर के सूरजगढ़ में आज़ादी के 75 साल बाद भी सड़क नहीं पहुंची है। गांव का एक वीडियो सामने आया है जिसमें गांववाले अस्पताल से डिस्चार्ज हुए व्यक्ति को कंधों पर रखकर घर ला रहे हैं। बकौल रिपोर्ट, 15 दिन पहले व्यक्ति का ऐक्सीडेंट हुआ था जिसे घर लाने के लिए लोगों को 1 किलोमीटर कंधे पर रखकर लाना पड़ा।
short by / 09:31 am on 16 Apr
बेंगलुरु का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स कथित तौर पर एक हिंदू लड़के के साथ पार्क में मौजूद मुस्लिम लड़की को हिजाब उतारने के लिए कह रहा है। वीडियो में वह लड़की से कह रहा है, "और लोग भी आ रहे हैं...मुझे बुर्का निकालकर दो...नखरे कर रही है? बुर्के की इज़्ज़त नहीं है?"
short by आयुषी श्रीवास्तव / 09:33 am on 16 Apr
वाराणसी (यूपी) के ज्ञानवापी मस्जिद में वुज़ूखाना क्षेत्र के सर्वेक्षण का निर्देश देने से इनकार करने वाले आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सुनवाई 5 मई तक के लिए टाल दी है। साथ ही हाईकोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद प्रबंधन समिति को याचिका के संबंध में जवाबी हलफनामा दाखिल करने के लिए अतिरिक्त समय दिया है।
short by प्रियंका तिवारी / 08:52 pm on 15 Apr
दिल्ली यूनिवर्सिटी के लक्ष्मीबाई कॉलेज की प्रिंसिपल द्वारा कक्षा की दीवारों पर गाय का गोबर लगाए जाने के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (डूसू) अध्यक्ष रौनक खत्री ने प्रिंसिपल के ऑफिस में गोबर फेंककर व लीपकर विरोध जताया। वहीं, कॉलेज की छात्राओं ने प्रिंसिपल के खिलाफ नारेबाज़ी की। प्रिंसिपल ने कक्षाओं को ठंडा रखने के लिए दीवारों पर गोबर लगाया था।
short by मनीष झा / 08:58 pm on 15 Apr
जबलपुर (एमपी) के नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में सोमवार रात एक 6-महीने की बच्ची के फेफड़े में फंसे कीड़े को सर्जरी के ज़रिए सफलतापूर्वक निकाला गया। ईएनटी विभाग की प्रमुख कविचा सचदेवा ने बताया कि कीड़ा बच्ची के मुंह में चला गया था जो सांस के साथ फेफड़ों में दाईं ओर फंस गया जिससे उसके फेफड़े ब्लॉक हो गए।
short by खुशी / 09:01 pm on 15 Apr
मेरठ के सौरभ हत्याकांड में आरोपी मुस्कान और साहिल मंगलवार को जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई पेशी पर मिले। इस दौरान मुस्कान ने इशारों में अपने बॉयफ्रेंड साहिल को प्रेग्नेंट होने की बात बताई और साहिल यह सुनकर भावुक हो गया। मुस्कान ने साहिल से मिलने की इच्छा भी जताई लेकिन जेल पुलिस ने इसकी इजाज़त नहीं दी।
short by चंद्रमणि झा / 09:54 pm on 15 Apr
सोशल मीडिया पर खबरें चल रही हैं कि दिल्ली में नई ईवी पॉलिसी के तहत सीएनजी ऑटो रिक्शा और गाड़ियां बंद हो जाएंगी। इस पर दिल्ली के परिवहन मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने कहा, "ऐसी गलत सूचना है कि ऑटोरिक्शा बंद हो जाएंगे। ऐसा कुछ नहीं है। सभी वाहन चलते रहेंगे...दिल्ली के लोगों को सभी अच्छी सुविधाएं दी जाएंगी।"
short by शुभम गुप्ता / 08:46 pm on 15 Apr
पुलिस ने बताया है कि गुरुग्राम में 6-अप्रैल को एक निजी नामी अस्पताल में वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखी गई एक एयर होस्टेस के साथ यौन उत्पीड़न हुआ। 13 अप्रैल को अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद महिला ने औपचारिक रूप से शिकायत दर्ज कराई। महिला ने बताया कि मेल स्टाफ ने प्राइवेट पार्ट छुए और 2 नर्स खड़े-खड़े देखती रहीं।
short by शुभम गुप्ता / 08:25 am on 16 Apr
बदायूं (यूपी) में पत्नी की जुदाई में एक 25 वर्षीय युवक द्वारा अपना गुप्तांग काटे जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि शख्स पिछले कुछ दिनों से पत्नी के दूर जाने से मानसिक रूप से परेशान था। इस घटना के बाद गंभीर हालत में उसे बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
short by नूतन कुमार गुप्ता / 08:27 am on 16 Apr
चित्तूर (आंध्र प्रदेश) में बेटी की लव मैरिज से नाराज़ मुस्लिम पिता ने सिर काटकर बेटी की हत्या कर दी है। युवती ने 2 महीने पहले दलित युवक से शादी की थी। युवती के घरवाले पिता की खराब तबीयत का हवाला देते हुए उसे बार-बार बुला रहे थे। हत्या के बाद घरवालों ने उसके आत्महत्या करने की खबर फैला दी।
short by चंद्रमणि झा / 08:41 am on 16 Apr
राजस्थान सरकार ने बिना छुट्टी लिए 1.5 साल से गैर-हाज़िर रहे आरएएस अधिकारी अकील अहमद खान की सेवा समाप्त कर दी है। कार्मिक विभाग के संयुक्त शासन सचिव के आदेश के अनुसार, खान 5 जून 2022 से बिना किसी छुट्टी के कार्यस्थल से अनुपस्थित थे। गौरतलब है, खान 2017 बैच के अधिकारी व एआईएमआईएम राजस्थान अध्यक्ष के भाई भी हैं।
short by / 08:44 am on 16 Apr
अंबेडकर नगर (यूपी) में ससुराल में पति के बिना रह रही एक महिला ने चंडीगढ़ में रह रहे पति के साथ रहने के लिए लूट और छेड़खानी की झूठी कहानी रचकर पति को आकर्षित करने की कोशिश की है। पुलिस के मुताबिक, महिला ने ज़ेवर मायके भेज दिए और खुद को रस्सी से बांधकर लूट की झूठी सूचना दी थी।
short by नूतन कुमार गुप्ता / 08:51 am on 16 Apr
अफगानिस्तान के हिंदूकुश क्षेत्र में बुधवार तड़के 5.6 तीव्रता का भूकंप आया जिसके झटके भारत में दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए। यूरोपीय-मेडिटरेनियन सिस्मोलॉजिकल सेंटर (ईएमएससी) ने बताया कि भूकंप की गहराई 121 किलोमीटर और केंद्र बघलान से 164 किलोमीटर पूर्व में था। भूकंप से अफगानिस्तान व भारत में जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ।
short by रुखसार अंजुम / 09:18 am on 16 Apr
राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने प्राइवेट स्कूलों के लिए नई एडवाइज़री जारी की है जिसके तहत स्कूलों को अगले 5 शैक्षणिक सत्रों तक अपनी यूनिफॉर्म में बदलाव करने की अनुमति नहीं होगी। अभिभावक अपनी सुविधा के अनुसार कहीं से भी यूनिफॉर्म खरीद सकेंगे। वहीं, स्कूल की शिक्षण सामग्री पर किसी भी स्कूल का नाम या लोगो नहीं होगा।
short by / 08:17 am on 16 Apr
राजगढ़ (एमपी) में एक युवक ने अपनी प्रेमिका पर उसे बर्बाद करने का आरोप लगाते हुए कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। युवक ने सुसाइड नोट में लिखा, "मुझे बर्बाद कर दिया है चंचल ने, मेरी हालत नहीं है जीने लायक...इसलिए मैं जा रहा हूं।" बकौल पुलिस, केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
short by रघुवर झा / 08:56 pm on 15 Apr
इंडिगो ने घोषणा की है कि दिल्ली एयरपोर्ट पर टर्मिनल 2 से ऑपरेट होने वाली 125 से अधिक फ्लाइट्स अब टर्मिनल 1 से ऑपरेट होंगी। जो फ्लाइट्स टर्मिनल 3 से संचालित हो रही हैं उनमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। दरअसल, टर्मिनल 2 को रखरखाव कार्यों के लिए अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है।
short by रघुवर झा / 09:38 pm on 15 Apr
'इंडिया जस्टिस रिपोर्ट' (आईजेआर) के मुताबिक, दिल्ली पुलिस अपने कर्मियों के प्रशिक्षण पर खर्च करने को लेकर देश में सबसे आगे है और दिल्ली पुलिस में महिला कर्मियों की संख्या सबसे ज़्यादा है। बकौल रिपोर्ट, दिल्ली पुलिस ने अपने बजट का 2% प्रशिक्षण के लिए आवंटित किया है जो राष्ट्रीय औसत 1.25% से ज़्यादा है।
short by मनीष झा / 10:48 pm on 15 Apr
केंद्र सरकार ने मायावती के भतीजे आकाश आनंद को मिली 'वाई श्रेणी' की सुरक्षा वापस ले ली है। केंद्र सरकार ने आकाश की सुरक्षा हटाने का फैसला ऐसे समय पर लिया है जब हाल ही में उनकी बसपा में दोबारा वापसी हुई है। आकाश को सीआरपीएफ के करीब 8 से 10 सशस्त्र जवान 24 घंटे सुरक्षा प्रदान करते थे।
short by मनीष झा / 09:48 pm on 15 Apr
Load More
For the best experience use inshorts app on your smartphone