For the best experience use Mini app app on your smartphone
पाकिस्तान से तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक कार्यक्रम में कहा है, "पहले भारत के हक का पानी बाहर जा रहा था...अब भारत का पानी भारत के हक में बहेगा और भारत के ही काम आएगा।" गौरतलब है, भारत ने सिंधु जल समझौता सस्पेंड कर दिया है और 2 बांधों से चिनाब नदी का पानी रोक दिया है।
short by चंद्रमणि झा / 09:42 pm on 06 May
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में आए तनाव के बीच भारतीय वायुसेना बुधवार और गुरुवार को राजस्थान में भारत-पाकिस्तान सीमा पर बड़े पैमाने पर युद्धाभ्यास करने जा रही है। वायुसेना ने इस संबंध में एक नोटाम (नोटिस टू एयरमैन) जारी किया है और उसकी ड्रिल्स बुधवार रात 9:30 बजे से शुरू होंगी।
short by वेद प्रकाश शर्मा / 08:05 pm on 06 May
भारत-पाकिस्तान तनाव पर इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) द्वारा संयम बरतने का आह्वान किए जाने के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने इसे बेतुका बताया है और कहा कि यह पाकिस्तान के इशारे पर जारी किया गया है। मंत्रालय ने कहा, "आतंकवाद में लिप्त पाकिस्तान का यह एक और प्रयास है...ताकि वह ओआईसी को गुमराह कर अपने लिए बयान जारी कर सके।"
short by चंद्रमणि झा / 09:52 pm on 06 May
अभिनेता शाहरुख खान न्यूयॉर्क सिटी (अमेरिका) में आयोजित मेट गाला 2025 में करीब ₹21 करोड़ की पैटेक फिलिप (ग्रैंड कॉम्प्लिकेशन 6300जी) की घड़ी पहने हुए नज़र आए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घड़ी हीरे और सोने से जड़ी हुई है। इसके अलावा इवेंट में शाहरुख सब्यसाची मुखर्जी द्वारा डिज़ाइन किया गया ब्लैक सूट पहने हुए नज़र आए।
short by प्रियंका तिवारी / 08:50 pm on 06 May
इंदौर में बोलने, सुनने व देख पाने में अक्षम गुरदीप कौर वासु नामक 34 वर्षीय महिला ने एमपी बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षा पास की है। पीटीआई के मुताबिक, गुरदीप ने इस परीक्षा में 400 में से 207 अंक हासिल किए हैं। उन्हें माध्यमिक शिक्षा मंडल के नियमों के मुताबिक परीक्षा के दौरान सहायक लेखक मुहैया कराया गया था।
short by उमंग शुक्ला / 09:34 pm on 06 May
सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल से पहले दिल्ली पुलिस मुख्यालय पर लॉन्ग रेंज एकॉस्टिक डिवाइस (एलआरएडी) सिस्टम तैनात किया गया है। यह एक खास तरह का साउंड सिस्टम है जो काफी तेज़ आवाज़ करता है और इसका इस्तेमाल लोगों को अलर्ट करने के लिए किया जाता है। बकौल एक्सपर्ट्स, इसकी आवाज़ 500 मीटर से लेकर 1 किलोमीटर तक सुनाई देती है।
short by उमंग शुक्ला / 08:40 pm on 06 May
भारत-पाकिस्तान में जारी तनाव के बीच सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर में दावा किया गया है कि सरकार ने लोगों से घर में ₹50000, गाड़ियों में पूरा फ्यूल, 2 महीने की दवाएं व खाना-पानी समेत अन्य आवश्यक वस्तुएं तैयार रखने को कहा है। पीआईबी फैक्ट चेक ने बताया, "यह दावा फर्ज़ी है...सरकार ने ऐसी कोई सलाह जारी नहीं की है।"
short by उमंग शुक्ला / 09:54 pm on 06 May
उदयपुर में सेलिब्रेशन मॉल के पीछे स्थित एक प्लास्टिक के बड़े गोदाम में आग लग गई जिस पर काबू पाने में 2 घंटे लग गए। गोदाम मालिक ने बताया कि लाखों रुपए का सामान आग में जलकर पूरा राख हो गया। आग पर समय रहते काबू पा लेने के कारण आसपास की इमारतों व दूसरे गोदामों को नुकसान नहीं पहुंचा।
short by / 07:44 pm on 06 May
जोधपुर कमिश्नरेट में यातायात व्यवस्था को अधिक सुगम और सुचारू बनाने के लिए मेडिकल चौराहा, श्रीराम एक्सीलेंस चौराहा, जलजोग चौराहा और बारहवीं रोड चौराहा पर यातायात सिग्नल लाइट्स में बदलाव करते हुए सिंक्रोनाइज़ सिस्टम लागू किया गया है। नई व्यवस्था के मुताबिक, किसी वाहन चालक को दाहिने मुड़ना है तो वह उस तरफ का ग्रीन सिग्नल मिलने पर जा सकेगा।
short by / 08:45 pm on 06 May
हरियाणा सरकार ने 2025-27 के लिए नई आबकारी नीति को मंज़ूरी दी है जिसके तहत राज्य में शराब की दुकानें राष्ट्रीय/राज्य राजमार्गों पर नहीं दिखनी चाहिए और राजमार्गों से उचित दूरी पर स्थापित शराब की दुकानों को किसी तरह के विज्ञापन/साइनबोर्ड लगाने की अनुमति नहीं होगी। वहीं, 500 या उससे कम आबादी वाले गांवों में शराब के ठेके नहीं खुलेंगे।
short by प्रियंका तिवारी / 07:54 pm on 06 May
उदयपुर के सलूंबर क्षेत्र में हाल ही में अवैध रूप से रह रहे 27 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा गया और अब इन्हें झाड़ोल स्थित नव स्थापित डिटेंशन सेंटर में शिफ्ट किया जाएगा। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि ये बांग्लादेशी बिना वैध दस्तावेज़ों के भारत में रह रहे थे और अलग-अलग इलाकों में मज़दूरी का काम कर रहे थे।
short by / 08:02 pm on 06 May
जयपुर में कल (बुधवार) मॉक ड्रिल के तहत शाम 4 बजे एकसाथ 22 जगहों पर सायरन बजाए जाएंगे। ड्रिल के दौरान लोगों को बताया जाएगा कि सायरन सुनने के बाद उन्हें क्या करना है। वहीं, इसके बाद रात को ब्लैकआउट सायरन बजेगा और ब्लैकआउट के दौरान कोई लाइट जलाना अथवा इनवर्टर, मोबाइल फ्लैशलाइट और मोमबत्ती जलाना वर्जित रहेगा।
short by / 08:30 pm on 06 May
भारत सरकार ने पाकिस्तान के साथ जारी तनाव के बीच 7 मई को होने जा रही देशव्यापी सुरक्षा मॉक ड्रिल को लेकर कहा है, "यह सिर्फ तैयारी के लिए है, पैनिक होने की ज़रूरत नहीं है।" सरकार ने कहा कि इस सामान्य प्रक्रिया में इमरजेंसी सिस्टम्स को टेस्ट किया जाएगा और इसको लेकर किसी भ्रम की स्थिति नहीं रहनी चाहिए।
short by वेद प्रकाश शर्मा / 07:55 pm on 06 May
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया है कि कतर के अमीर (शासक) शेख तमीम बिन हमद अल-थानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बातचीत कर पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना जताई है। बकौल जायसवाल, इस दौरान अल-थानी ने प्रधानमंत्री मोदी से भारत की सभी कार्रवाइयों में पूर्ण समर्थन देने की बात कही है।
short by मनीष झा / 09:25 pm on 06 May
यूट्यूब ने भारत में एक नए सब्सक्रिप्शन प्लान की टेस्टिंग शुरू की है जिसके तहत यूज़र्स अपने प्रीमियम या म्यूज़िक प्रीमियम सब्सक्रिप्शन को एक अन्य व्यक्ति के साथ शेयर कर सकते हैं। इस प्लान की कीमत ₹219/माह है और इसके लिए दोनों सदस्यों की उम्र 13 साल या उससे अधिक होनी चाहिए और उनके पास एक गूगल अकाउंट होना चाहिए।
short by प्रियंका तिवारी / 08:29 pm on 06 May
अपना दल (एस) के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष राज कुमार पाल ने मंगलवार को अपने पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी अब संस्थापक सोनेलाल पटेल की मूल विचारधारा से भटक चुकी है। वहीं, उनके साथ ही प्रदेश सचिव कमलेश विश्वकर्मा सहित कई अन्य पदाधिकारियों ने भी पार्टी छोड़ दी।
short by प्रियंका तिवारी / 10:04 pm on 06 May
मध्य प्रदेश में 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित होने के बाद फेल होने पर दमोह की एक 17-वर्षीय छात्रा और सतना के 18-वर्षीय छात्र ने कथित तौर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। बकौल पुलिस, छात्र के माता-पिता वैवाहिक कलह के कारण अलग-अलग रहते हैं। वहीं, खगोरा गांव में एक छात्र ने भी खुदकुशी करने की कोशिश की।
short by प्रियंका वर्मा / 09:34 pm on 06 May
केंद्र सरकार ने मंगलवार को दिल्ली हाईकोर्ट को बताया है कि इंडोनेशिया में मौत की सज़ा पाने वाले 3 भारतीयों को भारतीय दूतावास कानूनी सहायता समेत अन्य सहायता प्रदान कर रहा है। दरअसल, तमिलनाडु के रहने वाले तीनों लोगों को 2024 में 106 किलोग्राम क्रिस्टल मेथ (एक तरह का ड्रग्स) की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
short by मनीष झा / 08:06 pm on 06 May
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पिछले महीने उधमपुर (जम्मू-कश्मीर) में आतंकवादियों से मुठभेड़ में शहीद हुए जवान झंटू अली शेख की पत्नी को पुलिस होमगार्ड की नौकरी दी और भविष्य में हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा, "हमने बच्चों की शिक्षा की ज़िम्मेदारी ली है और राज्य सरकार ने भी परिवार को ₹10 लाख दिए हैं।"
short by प्रियंका वर्मा / 08:22 pm on 06 May
बिहार में पिछले 24 घंटे में आकाशीय बिजली गिरने से कुल 6 लोगों की मौत हुई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हादसे पर दुख जताते हुए प्रत्येक मृतक के परिजन को ₹4 लाख मुआवज़ा देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री के मुताबिक, पटना में 3, गया में 1, अरवल में 1 और गोपालगंज में 1 शख्स की मौत हुई है।
short by मनीष झा / 08:51 pm on 06 May
पाकिस्तानी नेता बिलावल भुट्टो ज़रदारी ने भारत और पाकिस्तान में जारी तनाव के बीच कहा है कि भारत को आक्रामक रवैया छोड़कर शांति के लिए बातचीत के टेबल पर बैठना चाहिए। उन्होंने कहा, "अगर भारत शांति चाहता है तो वह मुट्ठियां बंद करके नहीं, खुले हाथों के साथ आए...आइए हम पड़ोसी की तरह बैठें और सच बोलें।"
short by काशिफ अली / 10:20 pm on 06 May
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक मुस्लिम युवती ने धर्म परिवर्तन करने के बाद हिंदू युवक (अपने प्रेमी) से शादी कर ली है। युवती के मुताबिक, पति से उसके परिजन ने गाली-गलौज़ व बदतमीज़ी कर झूठे केस में फंसाने और जाने से मारने की धमकी दी। युवती ने हरिद्वार ज़िला न्यायालय में अपने परिजन के खिलाफ शिकायत की है।
short by मनीष झा / 08:35 pm on 06 May
जालना (महाराष्ट्र) में मंगलवार को आवारा कुत्तों ने 7-वर्षीय बच्ची पर हमला कर उसे नोच-नोचकर मार डाला। बच्ची के चाचा के अनुसार, वह घर के पास खेल रही थी तभी कुत्तों ने हमला किया और उसे कुछ दूर घसीटते हुए ले गए। नगर निगम ने सैनिटरी इंस्पेक्टर राधेश्याम लोखंडे को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित किया है।
short by प्रियंका वर्मा / 09:56 pm on 06 May
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक कार्यक्रम में कहा है, "हम (भारत) जीडीपी सेंट्रिक अप्रोच के बजाय जीईपी केंद्रित प्रोग्रेस की तरफ बढ़ रहे हैं।" उन्होंने कहा, "जब मैं जीईपी कहता हूं तो इसका मतलब है ग्रॉस एम्पावरमेंट ऑफ पीपुल...यानी सबका सशक्तिकरण।" उन्होंने कहा, "भारत ने सोलर एनर्जी के प्रोडक्शन में भी 100 गीगावाट की कैपेसिटी हासिल कर ली है।"
short by मनीष झा / 09:31 pm on 06 May
संयुक्त राष्ट्र में भारत के पूर्व स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने पाकिस्तान के अनुरोध पर बुलाई गई यूएनएससी की बैठक पर कहा है कि पाकिस्तान की हालत ऐसी है कि कोई भी देश उसकी बातों पर ध्यान नहीं देता है। उन्होंने कहा कि सिंधु जल समझौते के निलंबन पर परमाणु हमले की धमकी का भारत पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
short by मनीष झा / 07:34 pm on 06 May
Load More
For the best experience use inshorts app on your smartphone