यूट्यूबर-फूड कंटेंट क्रिएटर नलिनी उनागर ने अपने परिवार में हुई एक सामान्य शादी के खर्चे गिनाए हैं। उन्होंने X पर लिखा, "कोई शाही/डेस्टिनेशन वेडिंग नहीं...फिर भी खर्च ₹23.87 लाख पहुंच गया...सोना ₹8.22 लाख, ब्राइडल-फैमिली पार्लर ₹70,000,...फोटोग्राफर ₹1.20 लाख, डीजे ₹25,000...वेडिंग फार्म/डेकोरेशन ₹2.50 लाख, वेडिंग डिनर 1,300 गेस्ट- ₹4.16 लाख।" नलिनी के पोस्ट पर कई ऑनलाइन यूज़र्स ने हैरानी जताई है।
short by
खुशी /
07:10 am on
19 Nov