For the best experience use Mini app app on your smartphone
रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप 20 अप्रैल को मार्शल लॉ जैसा आदेश लागू कर सकते हैं। दरअसल, ट्रंप ने शपथ ग्रहण दिवस पर एक आदेश पर हस्ताक्षर किए थे जिसमें अवैध घुसपैठ रोकने के लिए अमेरिका की दक्षिणी सीमा पर राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की गई थी। इससे ट्रंप देश में विद्रोह अधिनियम 1807 लागू कर सकते हैं।
short by नूतन कुमार गुप्ता / 09:02 am on 15 Apr
इराक के स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि बगदाद और अन्य प्रांतों में हाल ही में आए भीषण रेतीले तूफान के कारण कम-से-कम 3,747 लोग अस्पताल में भर्ती हुए। तूफान से सबसे ज़्यादा प्रभावित इराक हुआ। इराक में रेतीला तूफान आना सामान्य है लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि जलवायु परिवर्तन के कारण यह अब बार-बार आ रहा है।
short by शुभम गुप्ता / 09:47 pm on 15 Apr
स्पर्म रेसिंग नाम का एक स्टार्टअप लॉस एंजेलिस (अमेरिका) के हॉलीवुड पैलेडियम में आगामी 25 अप्रैल को कथित तौर पर दुनिया की पहली 'स्पर्म रेस' का आयोजन कर रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, रेस के दौरान हाई-रेज़ोल्यूशन कैमरों और माइक्रोस्कोपिक रेस ट्रैक का इस्तेमाल किया जाएगा व इसमें 1,000 से अधिक दर्शकों के शामिल होने की उम्मीद है।
short by खुशी / 05:26 pm on 15 Apr
ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने सोशल मीडिया पर एक हायरिंग अनाउंसमेंट शेयर किया है। उन्होंने कहा कि ओपनएआई में जो हो रहा है उसका पैमाना बहुत बड़ा है और कंपनी के पास दिलचस्प चुनौतियां हैं।" उन्होंने कहा, "अगर आप इंफ्रास्ट्रक्चर और कंप्यूटिंग सिस्टम में रुचि रखते हैं तो...हमारे साथ जुड़ने पर विचार करें...हमें आपके मदद की सख्त ज़रूरत है।"
short by प्रियंका तिवारी / 10:06 pm on 15 Apr
सिंगापुर की एक महिला व्यवसायी एंजेला योह ने 'नाराज़गी और निराशा' ज़ाहिर कर कंपनी से इस्तीफा देने वाले एक कर्मी का इस्तीफा शेयर किया है। एंजेला ने कर्मी के टॉयलेट पेपर पर लिखे इस्तीफे की तस्वीर शेयर की जिसमें उसने लिखा है, "कंपनी द्वारा मेरे साथ किया गया व्यवहार दर्शाने के लिए...मैंने इस्तीफे के लिए ये पेपर चुना है...आई क्विट।"
short by खुशी / 02:47 pm on 15 Apr
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका के साथ ट्रेड वॉर के बीच चीन ने अपनी एयरलाइंस को अमेरिकी एयरोस्पेस कंपनी बोइंग से नए विमान लेने से रोक दिया है। बकौल रिपोर्ट्स, चीन ने अमेरिकी कंपनियों से विमान के पुर्ज़े खरीदने पर भी अस्थायी रोक लगाई है। वहीं, चीन ने अमेरिका को रेयर अर्थ एलिमेंट्स के निर्यात पर भी रोक लगाई है।
short by प्रियंका तिवारी / 06:51 pm on 15 Apr
अमेरिकी फूड ऐंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) ने जीन में बदलाव किए गए सूअर के लिवर के ज़रिए उन लोगों का इलाज करने के क्लिनिकल परीक्षण को मंज़ूरी दे दी है जिनके लिवर ने अचानक काम करना बंद कर दिया हो। रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिका में हर साल 35,000 लोग अचानक लिवर खराब होने के कारण अस्पताल में भर्ती होते हैं।
short by प्रियंका तिवारी / 10:53 pm on 15 Apr
अमेरिका की हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के पास कथित तौर पर 2024 में लगभग $53.2 बिलियन (करीब ₹4.56 लाख करोड़) का एंडोमेंट फंड मौजूद था जो दुनिया में किसी भी यूनिवर्सिटी का सर्वाधिक फंड माना जाता है। रिपोर्ट के अनुसार, यह रकम दुनिया के कम-से-कम 100 देशों जैसे कि आइसलैंड, ट्यूनिशिया और बहरीन की कुल जीडीपी से भी ज़्यादा है।
short by प्रियंका तिवारी / 11:11 pm on 15 Apr
न्यूज़ीलैंड में काम करने वालीं भारतीय मूल की इन्वेस्टर व करोड़पति सिमरन कौर ने बताया है कि कैसे उन्होंने सिर्फ $5,000 (करीब ₹4.28 लाख) में अपनी रोका सेरेमनी निपटा दी। बकौल सिमरन, फंक्शन में उनकी ज्वेलरी नकली थी जिसपर उन्होंने सिर्फ ₹3,344 खर्च किए। इसके अलावा उन्होंने मेकअप पर ₹34,300, ड्रेस पर ₹25,724, मेहंदी पर ₹3,430 आदि खर्च किए।
short by खुशी / 03:30 pm on 15 Apr
बेल्जियम में गिरफ्तार हुए भगोड़े कारोबारी मेहुल चोकसी के मालाबार हिल (मुंबई) स्थित घर का वीडियो सामने आया है जिसमें घर की दीवारें ईडी, आईटी, बैंक और कोर्ट के नोटिसों से पटी हुई हैं। घर में कागज़ों का अंबार लगा हुआ है जिसमें कई बिल शामिल हैं। गौरतलब है, मेहुल चोकसी पर ₹13,500 करोड़ के पीएनबी घोटाले का आरोप है।
short by चंद्रमणि झा / 08:30 pm on 14 Apr
अफगानिस्तान के हिंदूकुश क्षेत्र में बुधवार तड़के 5.6 तीव्रता का भूकंप आया जिसके झटके भारत में दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए। यूरोपीय-मेडिटरेनियन सिस्मोलॉजिकल सेंटर (ईएमएससी) ने बताया कि भूकंप की गहराई 121 किलोमीटर और केंद्र बघलान से 164 किलोमीटर पूर्व में था। भूकंप से अफगानिस्तान व भारत में जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ।
short by रुखसार अंजुम / 09:18 am on 16 Apr
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के हार्वर्ड यूनिवर्सिटी को मिलने वाले $9 बिलियन फंड को रोकने की धमकी देने पर यूनिवर्सिटी के प्रोफेसरों ने उनके खिलाफ केस दर्ज करवाया है। बकौल प्रोफेसर, ट्रंप का फैसला अमेरिकी संविधान के फर्स्ट अमेंडमेंट का उल्लंघन करता है। ट्रंप प्रशासन ने हार्वर्ड पर यहूदियों के खिलाफ नफरत रोकने में नाकाम रहने का आरोप लगाया है।
short by मनीष झा / 06:54 pm on 14 Apr
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के नेतृत्व वाली सरकार ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी को दी जाने वाली $2.2 बिलियन की फंडिंग पर रोक लगाई है। शुक्रवार को प्रशासन ने हार्वर्ड को पत्र लिखकर व्यापक सरकारी और नेतृत्व सुधारों का आह्वान किया था। गौरतलब है, ट्रंप प्रशासन ने हार्वर्ड पर यहूदियों के खिलाफ नफरत रोकने में नाकाम रहने का आरोप लगाया था।
short by रुखसार अंजुम / 09:04 am on 15 Apr
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तर कोरिया में सैनिटरी पैड्स, टैंपून, कप्स, रीयूज़ेबल पीरियड पैंटीज़ और कॉन्डम के इस्तेमाल पर प्रतिबंध/आंशिक प्रतिबंध है और इसलिए वहां ये चीज़ें बाज़ारों में नहीं मिलती हैं। बकौल रिपोर्ट्स, महिलाएं और लड़कियां पुराने जमाने की तरह दोबारा से इस्तेमाल किए जाने वाले पैड्स या फिर कपड़े को धोकर उसे फिर से इस्तेमाल करती हैं।
short by शुभम गुप्ता / 03:48 pm on 15 Apr
चीनी राजनयिक झेंग शिनज़ेग ने दावा किया है कि वाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट की ड्रेस पर लगा लेस चीन में बना है। उन्होंने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "ड्रेस पर लगे लेस को एक चीनी कंपनी के कर्मचारी ने अपने प्रोडक्ट के रूप में पहचाना।" गौरतलब है, अमेरिका व चीन के बीच ट्रेड वॉर चल रहा है।
short by अनुज श्रीवास्तव / 03:50 pm on 15 Apr
न्यूयॉर्क (अमेरिका) के मेयर एरिक एडम्स ने हर साल 14 अप्रैल को शहर में डॉक्टर बीआर अंबेडकर दिवस मनाए जाने की घोषणा की है। मेयर कार्यालय के अंतरराष्ट्रीय मामलों के उपायुक्त दिलीप चौहान ने न्यूयॉर्क में अंबेडकर की 134वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में भारत के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास आठवले की उपस्थिति में यह जानकारी दी।
short by रघुवर झा / 02:49 pm on 15 Apr
अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि सऊदी सरकार ने 10,000 भारतीय हज यात्रियों के लिए हज पोर्टल फिर से खोल दिया है। मंत्रालय के मुताबिक, सऊदी सरकार ने संयुक्त हज ऑपरेटरों को बिना देरी के अपनी प्रक्रिया पूरी करने के लिए तत्काल निर्देश जारी किए हैं। सऊदी ने भारत सरकार के हस्तक्षेप के बाद यह फैसला लिया।
short by रुखसार अंजुम / 03:00 pm on 15 Apr
रिपोर्ट के मुताबिक, बेल्जियम में गिरफ्तार भगोड़े कारोबारी मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण के लिए सीबीआई व ईडी के अधिकारी जल्द ही बेल्जियम जाएंगे। बकौल रिपोर्ट, सीबीआई व ईडी ने अधिकारियों की लिस्ट तैयार कर ली है। ये अधिकारी प्रत्यर्पण प्रक्रिया के लिए दस्तावेज़ तैयार करेंगे और बेल्जियम सरकार के साथ समन्वय करेंगे। चोकसी को शनिवार को गिरफ्तार किया गया है।
short by रुखसार अंजुम / 08:27 am on 15 Apr
अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन का युद्ध है, मेरा नहीं।" उन्होंने आगे कहा, "अब हमें इसे जल्दी रोकना है। हालात बेहद खराब हैं, मेरा इस युद्ध से कोई लेना-देना नहीं है लेकिन मैं मौत और विनाश को रोकने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा हूं।"
short by रघुवर झा / 10:29 pm on 14 Apr
सूडान के दारफुर क्षेत्र में 2 राहत शिविरों पर अर्धसैनिक बल आरएसएफ द्वारा किए गए हमलों में 300 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में 10 मानवीय सहायता कर्मी और बच्चे भी शामिल हैं। संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक, सूडान में करीब 2 साल से चल रहे गृहयुद्ध में 24,000 से ज़्यादा लोगों की मौत हुई है।
short by रघुवर झा / 03:07 pm on 15 Apr
कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने रविवार को ओटावा सिख सोसाइटी गुरुद्वारे में बैसाखी समारोह में शिरकत की और लंगर हॉल में भोजन परोसा। हालांकि, कनाडा में उनके इस कदम की आलोचना हुई है। सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने आरोप लगाया है कि कार्नी ने सिख तुष्टिकरण के लिए 'पाम संडे' की जगह बैसाखी पर्व को प्राथमिकता दी।
short by हिमांशु श्रीवास्तव / 10:15 pm on 15 Apr
अमेरिका में टैरिफ बढ़ने से चीन के भारत में माल भेजने की आशंका के बीच वाणिज्य मंत्रालय ने कहा है कि सरकार ने अंतर-मंत्रालयी आयात वृद्धि निगरानी सेल का गठन किया है। अतिरिक्त सचिव (वाणिज्य विभाग) एल सत्य श्रीनिवास ने कहा कि अगर आयात में असामान्य वृद्धि होती है तो वाणिज्य मंत्रालय सेफगार्ड शुल्क लगाने जैसी कार्रवाई कर सकता है।
short by रघुवर झा / 09:22 pm on 15 Apr
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने मंगलवार को हार्वर्ड यूनिवर्सिटी को चेतावनी दी है कि अगर वह राजनीतिक, वैचारिक और आतंकवाद से प्रेरित नफरत को बढ़ावा देती रही तो उसका टैक्स में छूट का दर्जा खत्म किया जा सकता है। दरअसल, इससे पहले अमेरिकी सरकार ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी को दी जाने वाली $2.2 बिलियन की फंडिंग पर रोक लगा दी थी।
short by मनीष झा / 11:10 pm on 15 Apr
नासा ने अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के डाइवर्सिटी प्रोग्राम बंद करने के आदेश के बाद भारतीय मूल की नीला राजेंद्र को नौकरी से निकाल दिया है। नीला डाइवर्सिटी विभाग की प्रमुख थीं व उन्होंने 'स्पेस वर्कफोर्स 2030' का नेतृत्व किया था। बकौल रिपोर्ट्स, नासा ने उनका पद और काम बदलकर उनकी नौकरी बचाने की कोशिश की पर वो असफल रहा।
short by हिमांशु श्रीवास्तव / 08:50 pm on 15 Apr
इज़रायल और हमास के बीच गाज़ा पट्टी में चल रहे संघर्ष को रोकने के लिए काहिरा में पूर्ण युद्धविराम समझौते पर बात नहीं बनी क्योंकि दोनों अपनी-अपनी शर्तों पर अड़े रहें। हमास ने कहा कि अगर अस्थाई युद्धविराम आगे बढ़ता है तो वह इज़रायल संग फिलिस्तीनी कैदियों के बदले रिहा किए गए बंधकों की संख्या पर बात कर सकता है।
short by रुखसार अंजुम / 08:28 am on 16 Apr
Load More
For the best experience use inshorts app on your smartphone