For the best experience use Mini app app on your smartphone
कनाडाई पुलिस ने खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में 3 भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया है। कनाडाई पुलिस ने कहा कि इस बात की जांच की जा रही है कि क्या इन लोगों के भारत सरकार से संबंध थे। पुलिस ने तीनों के नाम करणप्रीत सिंह (28), कमलप्रीत सिंह (22) और करण बराड़ (22) बताए हैं।
short by Monika Sharma / 08:24 am on 04 May
पाकिस्तान ने 1963 में सीमा मतभेदों को सुलझाने के लिए समझौते के तहत चीन को पीओके स्थित शक्सगाम घाटी सौंप दी थी। 'एबीपी' ने पूर्व राजनयिक रणजीत सिंह काल्हा के हवाले से बताया कि 'भारत पर दबाव बनाने के लिए' समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे। चीन और पाकिस्तान ने इस क्षेत्र में काराकोरम हाईवे का निर्माण किया है।
short by चंद्रमणि झा / 07:00 am on 04 May
खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में गिरफ्तार किए गए 3 भारतीय नागरिकों की तस्वीरें कनाडाई पुलिस ने जारी की हैं। तीनों की पहचान करणप्रीत सिंह (28), कमलप्रीत सिंह (22) और करण बराड़ (22) के तौर पर हुई है। कनाडाई पुलिस ने कहा है कि तीनों पिछले 3 से 5 वर्षों से कनाडा में रह रहे थे।
short by Monika Sharma / 09:48 am on 04 May
तुर्किये के व्यापार मंत्रालय ने कहा है कि उसने इज़रायल के साथ सभी उत्पादों के आयात और निर्यात पर रोक लगा दी है। बकौल मंत्रालय, गाज़ा पर हो रहे इज़रायली हमले और फिलिस्तीन में मानवीय त्रासदी के मद्देनज़र यह फैसला लिया गया है। मंत्रालय के मुताबिक, इज़रायल द्वारा गाज़ा में निर्बाध मानवीय सहायता की अनुमति दिए जाने तक रोक रहेगी।
short by श्वेता भारती / 02:27 pm on 03 May
वैज्ञानिकों ने बताया है कि इंडोनेशिया में एक ओरैंगुटान ने अपने गाल के घाव को एक औषधीय पौधे से खुद ठीक किया है। ओरैंगुटान ने पौधे के तने व पत्तियों को चबाकर उससे निकला लिक्विड गाल पर लगाया। एक बायोलॉजिस्ट ने कहा, "यह पहली बार है...जब जंगल में कोई जीव औषधीय पौधे से अपने घाव का इलाज करता दिखा है।"
short by नूतन कुमार गुप्ता / 08:52 am on 03 May
क्या हैं कोविड-19 के 'FLiRT' वैरिएंट्स?
short by नूतन कुमार गुप्ता / on 04 May 2024,Saturday
अमेरिका में 'FLiRT' नामक कोविड-19 वैरिएंट्स का एक नया समूह सामने आया है। FLiRT वैरिएंट्स घातक ओमिक्रॉन वैरिएंट से निकले हैं लेकिन ये JN.1 स्ट्रेन के डेरिवेटिव हैं। ये अपने जेनेटिक कोड में F, L, R और T अक्षरों से पहचाने जाने वाले म्यूटेशन द्वारा चिह्नित किए गए हैं। इनमें से एक उप-वैरिएंट 'KP.2' को लेकर चिंता जताई गई है।
short by नूतन कुमार गुप्ता / 12:47 pm on 04 May
राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) ने अफगानिस्तान की महावाणिज्य दूत ज़किया वर्दाक को दुबई से 25 किलोग्राम सोने की तस्करी करने की कोशिश करते समय मुंबई एयरपोर्ट पर पकड़ा है। अधिकारियों को उनकी जैकेट, लेगिंग्स, नी कैप्स और बेल्ट में सोना मिला जिसकी कीमत ₹18.6 करोड़ है। रिपोर्ट्स के अनुसार, राजनयिक छूट प्राप्त होने के कारण उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया।
short by Monika Sharma / 04:00 pm on 04 May
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के 'भारत ज़ेनोफोबिक है' बायन पर प्रतिक्रिया दी है। जयशंकर ने कहा, "भारत हमेशा से अनोखा देश रहा है। हमने हमेशा अलग-अलग...समाज के लोगों का स्वागत किया है...सीएए इसका उदाहरण है।" बाइडन के बयान 'ज़ेनोफोबिया ने भारत की आर्थिक वृद्धि रोक दी' पर उन्होंने कहा, "हमारी अर्थव्यवस्था लड़खड़ा नहीं रही है।"
short by श्वेता भारती / 04:40 pm on 04 May
भारत ने गुरुवार को शक्सगाम घाटी में चीन द्वारा किए जा रहे अवैध निर्माण की रिपोर्ट्स को लेकर प्रतिक्रिया दी है। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत ने 1963 के तथाकथित चीन-पाकिस्तान सीमा समझौते को कभी स्वीकार नहीं किया जिसमें पाकिस्तान ने अवैध रूप से इस क्षेत्र को चीन को सौंपने का प्रयास किया था।
short by अनघा तेलंग / 06:06 pm on 03 May
नेपाल ने 100 रुपए के नए नोटों की छपाई की घोषणा की है जिस पर छपने वाले नक्शे में लिपुलेख, लिंपियाधुरा और कालापानी जैसे भारतीय क्षेत्रों को शामिल किया जाएगा जिन पर वह अपना दावा करता है। नेपाल सरकार की प्रवक्ता ने कहा, "कैबिनेट ने बैठकों के दौरान बैंक नोट...पर छपे पुराने नक्शे को बदलने की मंज़ूरी दी है।"
short by नूतन कुमार गुप्ता / 09:49 am on 04 May
पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को फोटो पहचान पत्र साथ न लाने पर उनके मतदान केंद्र पर वोट डालने से रोक दिया गया। रिपोर्ट्स हैं कि जॉनसन साउथ ऑक्सफोर्डशर में स्थानीय चुनावों में वोट डालने गए थे। गौरतलब है कि जॉनसन ने ही अपने कार्यकाल में मतदान के लिए फोटो पहचान पत्र की अनिवार्यता लागू की थी।
short by नूतन कुमार गुप्ता / 11:47 am on 03 May
संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि इज़रायल के हमले के बाद गाज़ा में जैसा विध्वंस हुआ है वैसा द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से दुनिया ने नहीं देखा था। संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि अगर संघर्ष आज खत्म होता है तो इज़रायल की बमबारी और हमले में तबाह हुए मकानों के पुनर्निर्माण में कम-से-कम 2040 तक का समय लगेगा।
short by अनघा तेलंग / 05:18 pm on 03 May
अमेरिका में 2020-2023 के बीच नर्सिंग होम्स के 22 मरीज़ों को इंसुलिन की अत्यधिक डोज़ देने की बात 41-वर्षीय नर्स हेदर प्रेसडी ने स्वीकार की है। इन मरीज़ों की उम्र 43 से 104 साल थी और उनमें से 17 मरीज़ों की मौत हो गई थी। हेदर को निरंतर 3 उम्रकैद और निरंतर 380-760 साल तक की सज़ा सुनाई गई है।
short by Monika Sharma / 05:50 pm on 03 May
बर्लिन (जर्मनी) में एडोल्फ हिटलर के प्रोपेगैंडा मंत्री जोसफ गोएबल्स के लिए बनाए गए आलीशान विला को स्थानीय सरकार मुफ्त में देने की पेशकश कर रही है ताकि उसे ध्वस्त होने से बचाया जा सके। बर्लिन के राज्य वित्त मंत्री स्टीफन एवर्स ने कहा कि विला मुफ्त में उपलब्ध है लेकिन यहां रहने वाले को इसका रखरखाव करना होगा।
short by नूतन कुमार गुप्ता / 08:47 am on 04 May
कज़ाकिस्तान के पूर्व इकोनॉमी मिनिस्टर कुआनदाइक बिशिमबायेव द्वारा एक रेस्टोरेंट में 31-वर्षीय पत्नी सल्तनत की पीट-पीटकर हत्या किए जाने का सीसीटीवी फुटेज एक कोर्ट में दिखाया गया है। फुटेज में दिख रहा है कि कुआनदाइक ने सल्तनत को मुक्के व लातें मारीं और बाल पकड़कर खींचा। 9 नवंबर 2023 को कुआनदाइक ने सल्तनत को 8 घंटों तक पीटा था।
short by Monika Sharma / 01:51 pm on 03 May
लास वेगस (अमेरिका) में रविवार को कॉलिन चेक नामक शख्स ने बस स्टॉप पर एक व्यक्ति की कथित तौर पर हत्या की और उसका चेहरा खाता मिला। कॉलिन ने हिरासत में कहा कि उस पर 'भूत-प्रेत' का प्रभाव है और वह 5 दिनों से नहीं सोया। कॉलिन ने स्वीकार किया कि उसने दांतों से व्यक्ति की आंखें और कान खाए।
short by Monika Sharma / 08:56 am on 03 May
कनाडा घूमने गए एक भारतीय कपल और उसके परिवार के 3 महीने के बच्चे की ओंटारियो में सोमवार को कई गाड़ियों की टक्कर में मौके पर ही मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि बच्चे के माता-पिता भी उसी गाड़ी में सवार थे और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस ने मृतकों की पहचान उजागर नहीं की है।
short by चंद्रमणि झा / 03:51 pm on 03 May
जर्मनी की विदेश मंत्री एनालेना बेयरबॉक ने रूस पर उनके देश को निशाना बनाकर साइबर हमले करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, "रूस के सरकारी हैकर जर्मनी के साइबर जगत में हमले के लिए ज़िम्मेदार हैं। यह निश्चित तौर पर बर्दाश्त करने योग्य नहीं है...इसके परिणाम भुगतने होंगे।" नाटो व यूरोपीय संघ ने जर्मनी का समर्थन किया है।
short by रघुवर झा / 08:59 pm on 03 May
अमेरिका में फिलिस्तीन के समर्थन में कॉलेज व यूनिवर्सिटीज़ के परिसरों में प्रदर्शन करने को लेकर अब तक करीब 2,200 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ये प्रदर्शन 17-18 अप्रैल से जारी हैं। इंडियाना, कोलंबिया, नॉर्थईस्टर्न और एरिज़ोना स्टेट यूनिवर्सिटी समेत अन्य विश्वविद्यालयों के परिसरों में छात्र प्रदर्शन कर इज़रायल-हमास युद्ध में युद्धविराम की मांग कर रहे हैं।
short by श्वेता भारती / 03:18 pm on 03 May
ईरान ने शुक्रवार को कहा कि उसने पुर्तगाली ध्वज वाले मालवाहक जहाज़ एमएससी एरीज़ के चालक दल के सभी 25 सदस्यों को मानवीय आधार पर रिहा कर दिया है जिनमें 16 भारतीय शामिल हैं। गौरतलब है कि भारतीय चालक दल की एकमात्र महिला कैडेट एन टेसा जोसेफ को जहाज़ को ज़ब्त करने के कुछ दिनों बाद छोड़ दिया गया था।
short by रघुवर झा / 11:11 pm on 03 May
फिलिस्तीनी शरणार्थियों के लिए काम करने वाली संयुक्त राष्ट्र राहत एवं कार्य एजेंसी (यूएनआरडब्ल्यूए) ने कहा है कि इज़रायल-हमास युद्ध के दौरान गाज़ा में प्रतिदिन औसतन 37 बच्चे अपनी मां को खो रहे हैं। यूएनआरडब्ल्यूए के मुताबिक, युद्ध के दौरान गाज़ा में 10,000 से अधिक महिलाएं मारी गईं और 19,000 से अधिक महिलाएं घायल हुई हैं।
short by रघुवर झा / 07:02 pm on 04 May
ब्राज़ील के दक्षिणी राज्य रियो ग्रांडे डो सुल की नागरिक सुरक्षा एजेंसी के मुताबिक, राज्य में भारी बारिश से अब तक 37 लोगों की मौत हुई है और कम-से-कम 74 लोग लापता हैं। 600 से ज़्यादा सैनिक राहत बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। गवर्नर एडुआर्डो लेइट ने कहा, "राज्य अपने इतिहास की सबसे खराब आपदा से निपट रहा है।"
short by श्वेता भारती / 10:54 am on 04 May
उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान में शुक्रवार सुबह यात्रियों से भरी एक बस के गहरी खाई में गिरने से कम-से-कम 20 लोगों की मौत हो गई और 21 लोग घायल हो गए। एक अधिकारी ने बताया कि बस रावलपिंडी से हुंज़ा जा रही थी और उसमें 43 यात्री सवार थे। प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ ने हादसे को लेकर शोक व्यक्त किया है।
short by प्रियंका वर्मा / 03:34 pm on 03 May
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में शुक्रवार को हुए बम धमाके में एक वरिष्ठ पत्रकार की मौत हो गई व करीब 7 लोग घायल हैं। पत्रकार की पहचान खुज़दार प्रेस क्लब के अध्यक्ष मुहम्मद सिद्दीक मेंगल के रूप में हुई है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ ने मेंगल के निधन पर शोक जताया और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।
short by अनघा तेलंग / 07:41 pm on 03 May
यूके के 'द डेली टेलीग्राफ' अखबार के लिए पाकिस्तान की जेल से लिखे गए कॉलम में पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने लिखा है, "देश के शक्तिशाली सैन्य नेतृत्व के लिए अब बस मेरी हत्या करना बाकी रह गया है।" उन्होंने लिखा, "अगर मुझे या मेरी पत्नी (बुशरा बीबी) को कुछ भी हुआ...तो सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ज़िम्मेदार होंगे।"
short by श्वेता भारती / 09:09 am on 04 May
Load More
For the best experience use inshorts app on your smartphone