For the best experience use Mini app app on your smartphone
1973 में नेपाल की पहली प्लेन हाईजैकिंग की साज़िश गिरिजा प्रसाद कोइराला ने रची थी जो बाद में नेपाल के प्रधानमंत्री बने थे। वह ऐक्ट्रेस मनीषा कोइराला के परदादा व देश के पूर्व प्रधानमंत्री बीपी कोइराला के भाई थे। नेपाल के राजा महेंद्र के अधीन राजशाही के खिलाफ सशस्त्र संघर्ष के लिए धन जुटाने के लिए हाईजैक किया गया था।
short by Monika sharma / 11:53 am on 14 Sep
अमेरिकी वाणिज्य मंत्री होवार्ड लुटनिक ने भारत पर टैरिफ को लेकर कहा है, "हमारे साथ वैसा ही व्यवहार करें...जैसा हम आपके साथ करते हैं...यही राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप का मॉडल है…या तो आप इसे स्वीकारें वरना आपको मुश्किल होगी।" उन्होंने आगे कहा, "अमेरिका बिना बाधा भारतीय सामान खरीदता है...लेकिन जब हम सामान बेचना चाहते हैं तो अड़चनें पैदा की जाती हैं।"
short by रौनक राज / 08:02 pm on 14 Sep
कैलिफोर्निया की 73-वर्षीय महिला हरजीत कौर को अमेरिकी आव्रजन एवं सीमा शुल्क प्रवर्तन (आईसीई) ने हिरासत में लिया है जिससे सिख समुदाय में भारी आक्रोश है। 1992 में दो बच्चों संग कौर भारत से अमेरिका गईं और हरक्यूलिस में 'पंजाबी दादी' नाम से मशहूर हैं। उनकी रिहाई की मांग को लेकर कॉन्ट्रा कोस्टा काउंटी में लोगों ने प्रदर्शन किया है।
short by Monika sharma / 09:45 am on 15 Sep
डलास (अमेरिका) में भारतीय नागरिक चंद्रमौली नागमल्लैया का सिर काटे जाने की घटना पर राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रंप ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने आरोपी के खिलाफ 'फर्स्ट डिग्री मर्डर' का मुकदमा चलाने और उसे अधिकतम सज़ा दिलाने का वादा किया है। उन्होंने ट्रुथ सोशल पर लिखा, "इन अवैध अप्रवासी अपराधियों पर नरमी बरते जाने का समय खत्म हो गया है।"
short by Monika sharma / 10:05 am on 15 Sep
दुबई में होने वाले भारत-पाकिस्तान एशिया कप-2025 मैच को लेकर विरोध बढ़ रहा है। पहलगाम आतंकी हमले में अपने भाई को खो चुके सावन परमार ने कहा- "पहले मेरा भाई लौटाओ, फिर मैच खेलो।" उनकी मां ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछा, "अगर ऑपरेशन सिंदूर खत्म नहीं हुआ, तो पाकिस्तान से मैच क्यों?" पीड़ित परिवार आहत और गुस्से में है।
short by / 07:02 pm on 14 Sep
तालिबानी नेता अनस हक्कानी ने शुभांकर मिश्रा के पॉडकॉस्ट में विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के सवाल पर कहा, "उन्होंने अच्छा नहीं किया...उनके पास समय था। पता नहीं बोर्ड से मुश्किलें थी या वह (भारतीय) मीडिया से तंग आ गए थे।" उन्होंने कहा, "मेरी इच्छा है कि वह 50 साल खेलें अपनी फिटनेस में रहें।"
short by अनुज श्रीवास्तव / 03:42 pm on 14 Sep
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के पाकिस्तान के खिलाफ भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान सीज़फायर के दावे पर कहा है, "ट्रंप अब भी बोल रहा कि 'जंग मैंने रुकवाई'।" उन्होंने कहा, "अरे तू होता कौन रे?...30 बार बोल दिया। (प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदीजी आप ज़रा उसे बोल देते कि 'बस कर'। कुछ तो बोल देते आप।"
short by प्रियंका वर्मा / 01:32 pm on 14 Sep
दुनिया के सबसे खुशहाल देश फिनलैंड के स्थायी निवास (पीआर) के लिए भारतीय आवेदन कर सकते हैं। यहां उन्हें अनिश्चितकालीन कार्य और निवास अधिकार, पारिवारिक प्रायोजन, स्वास्थ्य सेवा और शिक्षा की सुविधा मिलेगी। इसके लिए फिनलैंड में कम-से-कम 4 वर्षों तक A परमिट पर निवास करना और इस दौरान कम-से-कम 2 वर्षों तक शारीरिक रूप से निवास करना अनिवार्य है।
short by Aakanksha / 03:19 pm on 14 Sep
अर्कांसस (अमेरिका) में सड़क हादसे में हरियाणा के 24-वर्षीय युवक अमित कुमार की मौत हो गई है। एक रिश्तेदार के मुताबिक, अमित के ट्रक को दूसरे ट्रक ने ज़ोरदार टक्कर मार दी जिससे उनका ट्रक सड़क किनारे पेड़ों से टकरा गया। उनके अनुसार, ट्रक में धमाके से कैबिन पूरी तरह जलकर पिघल गया और अमित का शव तक नहीं मिला।
short by Monika sharma / 10:47 am on 15 Sep
बांग्लादेश जमात-ए-इस्लाम की छात्र इकाई इस्लामी छात्र शिबिर ने शनिवार को जहांगीरनगर विश्वविद्यालय (जेयू) के केंद्रीय छात्र संघ चुनाव में जीत हासिल की। ​​ढाका विश्वविद्यालय में जीत के एक हफ्ते से भी कम समय के बाद छात्र संगठन ने दूसरी जीत हासिल की। पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा ज़िया की पार्टी बीएनपी की छात्र इकाई जेडीसी एक भी सीट नहीं जीत सकी।
short by रुखसार अंजुम / 01:26 pm on 14 Sep
चीन में सैकड़ों ततैयों के डंक मारने से दो भाई-बहनों की मौत हो गई है। पुलिस ने एक स्थानीय किसान को लापरवाही बरतने के चलते हुई हत्या के आरोप में हिरासत में ले लिया। ततैयों ने 7-वर्षीय लड़के को 300 से अधिक जबकि 2 साल की उसकी बहन को 700 से अधिक डंक मारे। बच्चों के माता-पिता प्रवासी मज़दूर हैं।
short by चंद्रमणि झा / 08:51 pm on 14 Sep
उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग-उन की बहन किम यो जोंग ने अमेरिका, जापान और साउथ कोरिया के संयुक्त सैन्य ऑपरेशन की कड़ी निंदा की है। किम यो जोंग ने इन देशों को धमकी देते हुए कहा कि अगर सैन्य अभ्यास करना है तो करो लेकिन कोई भी गलती हुई तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
short by शुभम गुप्ता / 11:53 am on 15 Sep
लंदन में प्रवासियों के विरोध में 'यूनाइट द किंगडम' नाम से हुए प्रदर्शन के खिलाफ भी सड़कों पर 'स्टैंड अप टू रेसिज़्म' नामक काउंटर प्रदर्शन हुआ है जिसमें लगभग 5,000-लोग सड़कों पर उतरे। इस दौरान मेट्रोपॉलिटन पुलिस को कई बार हस्तक्षेप करना पड़ा ताकि दोनों गुट आमने-सामने ना हों। बकौल पुलिस, कुछ प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा घेरा तोड़ने की कोशिश की।
short by रुखसार अंजुम / 10:43 am on 14 Sep
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के 'रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म होने तक चीन पर 50-100% टैरिफ लगाने के आह्वान' पर चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने कहा है कि चीन न तो युद्ध की साज़िश करता है और न ही उसमें शामिल होता है। उन्होंने कहा, "युद्ध किसी समस्या का हल नहीं है और प्रतिबंध केवल परिस्थितियों को और जटिल बनाते हैं।"
short by शुभम गुप्ता / 08:51 am on 14 Sep
पाकिस्तानी सेना ने बताया है कि खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच पिछले चार दिनों में हुई अलग-अलग मुठभेड़ों में 45 आतंकी मारे गए हैं। सभी आतंकी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) से जुड़े थे। 10 से 13 सितंबर के बीच बाजौर, दक्षिण वजीरिस्तान और लोअर दीर ज़िले में हुई मुठभेड़ों में 19 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं।
short by Monika sharma / 09:46 am on 14 Sep
एलन मस्क के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) स्टार्टअप xAI ने अपनी डेटा एनोटेशन टीम से कम-से-कम 500 कर्मचारियों को अचानक निकाल दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी के कर्मचारियों को ईमेल के ज़रिए जानकारी दी गई और ईमेल में लिखा था कि कंपनी अब जनरल एआई ट्यूटर रोल्स से ध्यान हटा रही है व पूरी ताकत स्पेशलिस्ट एआई ट्यूटर्स पर लगाएगी।
short by Aakanksha / 04:33 pm on 14 Sep
प्रवासी और इस्लाम विरोधी कट्टर दक्षिणपंथी कार्यकर्ता टॉमी रॉबिन्सन (41) की अपील पर शनिवार को 1.10 लाख लोग लंदन में ऐंटी-इमिग्रेशन प्रदर्शन में शामिल हुए। वह आंदोलनों के दौरान हिंसक झड़पों में हिस्सा लेते दिख चुके हैं। वह जुए की लत के चलते दिवालिया हो गए थे। उनका क्रिमिनल रिकॉर्ड भी है और वह कई बार जेल जा चुके हैं।
short by Monika sharma / 10:45 am on 14 Sep
नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में 73-वर्षीय सुशीला कार्की ने रविवार को आधिकारिक रूप से पदभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने कहा, "बर्बरता की घटना में शामिल लोगों की जांच की जाएगी। मैं और मेरी टीम यहां सत्ता का स्वाद चखने नहीं आए हैं।" उन्होंने कहा, "हम 6 महीने से ज़्यादा नहीं रुकेंगे। हम नई संसद को ज़िम्मेदारी सौंप देंगे।"
short by प्रियंका वर्मा / 12:10 pm on 14 Sep
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने लंदन में ऐंटी-इमिग्रेशन प्रदर्शन को वर्चुअली संबोधित करते हुए ब्रिटेन की स्थिति को बेहद गंभीर बताया है। उन्होंने कहा, "देश धीरे-धीरे 'खत्म होने की कगार' पर पहुंच चुका है और अब हालात तेज़ी से बिगड़ रहे हैं। ब्रिटेन के लोगों के पास अब 2 विकल्प बचे हैं 'या तो लड़ो या फिर मर जाओ'।"
short by प्रियंका वर्मा / 02:37 pm on 14 Sep
जम्मू-कश्मीर के पूर्व डीजीपी एसपी वैद के मुताबिक, पाकिस्तान में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने मुरीदके में अपने मुख्यालय का पुनर्निर्माण शुरू किया है। बकौल वैद, इस निर्माण के लिए बाढ़ पीड़ितों के नाम पर जुटाई गई राहत राशि का दुरुपयोग किया जा रहा है। गौरतलब है कि इस आतंकी मुख्यालय को 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान नष्ट कर दिया गया था।
short by मनीष झा / 04:18 pm on 14 Sep
अमेरिका के मंत्री हॉवर्ड लुटनिक ने टैरिफ को लेकर कहा है कि भारत 140 करोड़ आबादी का हमेशा बखान करता है लेकिन वह अमेरिका से एक छोटी सी मात्रा में भी मक्का नहीं खरीदता है। लुटनिक ने कहा कि अगर ऐसा ही रहा तो दुनिया के सबसे बड़े उपभोक्ता के साथ कारोबार करना आपके लिए मुश्किल हो जाएगा।
short by मनीष झा / 08:21 pm on 14 Sep
बर्मिघम (इंग्लैंड) में नशे में धुत भारतीय मूल के शख्स ने टीवी के रिमोट को लेकर अपनी 76-वर्षीय मां की हत्या कर दी जिसे कोर्ट ने उम्रकैद की सज़ा सुनाई है। कोर्ट के अनुसार, दोषी को पहले 15-वर्ष जेल में बिताने होंगे उसके बाद परोल पर विचार किया जाएगा। दोषी ने कहा, "मेरा ऐसा करने का कोई इरादा नहीं था।"
short by प्रियंका वर्मा / 02:32 pm on 14 Sep
नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने पदभार संभालते हुए एलान किया कि Gen-Z आंदोलन में जान गंवाने वालों को शहीद घोषित किया जाएगा। वहीं, जान गंवाने वालों के परिजन को 10-10 लाख नेपाली रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी। कार्की ने कहा कि उनकी सरकार 6-महीने से ज़्यादा सत्ता में नहीं रहेगी और नई संसद को जिम्मेदारी सौंप देगी।
short by ऋषि राज / 02:37 pm on 14 Sep
टेक्सास (अमेरिका) में शरिया कानून पर बैन लगा दिया गया है। टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने कहा कि शरीया थोपने वाले बेवकूफों से डरने की ज़रूरत नहीं है। बकौल रिपोर्ट्स, एक वीडियो में एक मौलवी दुकानदारों से शराब, सूअर का मांस और लॉटरी टिकट न बेचने की अपील करता दिखाई दिया था जिसके बाद गवर्नर ने यह फैसला लिया।
short by मनीष झा / 07:12 pm on 14 Sep
अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की टैरिफ धमकियों के बीच रूसी विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारत और उसकी दोस्ती तोड़ने के लिए जितने भी प्रयास किए जा रहे हैं, वह सारे अंत में नाकाम ही होंगे। रूसी विदेश मंत्रालय के मुताबिक, भारत और रूस के बीच संबंध लगातार आत्मविश्वास और आपसी सहयोग के साथ आगे बढ़ रहे हैं।
short by मनीष झा / 10:27 pm on 14 Sep
Load More
For the best experience use inshorts app on your smartphone