For the best experience use Mini app app on your smartphone
भारतीय विदेश मंत्रालय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर के खिलाफ कनाडाई मीडिया की रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया दी है। विदेश मंत्रालय ने कहा, "हम आमतौर पर मीडिया रिपोर्ट पर टिप्पणी नहीं करते हैं। हालांकि, कनाडाई सरकार के सूत्र द्वारा कथित तौर पर एक अखबार को दिए गए हास्यास्पद बयानों को खारिज किया जाना ज़रूरी है।"
short by रौनक राज / 08:31 am on 21 Nov
अमेरिका में OCDA नामक कंपनी ने एजेंट्स के ज़रिए बॉस को डांट लगवाने वाली सर्विस शुरू की है। बकौल रिपोर्ट्स, कंपनी इस सर्विस का इस्तेमाल करने वाले कर्मचारी का नाम उजागर नहीं करती है और इसका मिशन कर्मचारियों की शिकायतों को दूर करना और सम्मानजनक वर्क कल्चर को बढ़ावा देना है। कंपनी इस काम के वीडियो भी पोस्ट करती है।
short by नूतन कुमार गुप्ता / 07:00 am on 21 Nov
एससीएमपी के मुताबिक, जापानी मुद्रा येन के कमज़ोर होने और प्रतिबंध कम होने के बीच विदेशी नागरिक सेक्स टूरिज़्म के लिए टोक्यो (जापान) आ रहे हैं। इसे अब एशिया की नई सेक्स कैपिटल कहा जा रहा है। बढ़ती गरीबी और टोक्यो में खर्च ना संभलने के बीच वेश्यावृत्ति एक आसान तरीका लगना, टीनएजर/महिलाओं के वेश्यावृत्ति में जाने के कारण हैं।
short by शुभम गुप्ता / 03:54 pm on 21 Nov
स्वीडन, फिनलैंड, नॉर्वे और डेनमार्क ने युद्ध/संघर्ष की स्थिति में खुद को तैयार रखने के लिए लोगों के लिए एडवाइज़रीज़ जारी की हैं। फिनलैंड के एक अधिकारी के मुताबिक, रूस-यूक्रेन युद्ध की आशंका, रूस के उत्तर कोरिया से प्रगाढ़ होते संबंध, मध्य-पूर्व संकट और अन्य चीज़ें इसकी वजह हैं। स्वीडन के पैंपलेट में कहा गया, "सैन्य खतरा बढ़ रहा है।"
short by शुभम गुप्ता / 04:49 pm on 20 Nov
ब्राज़ील में जी-20 समिट से इतर हाल ही में इंडोनेशियाई राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो संग द्विपक्षीय बातचीत के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर ने उन्हें अपना परिचय दिया। इस पर प्रबोवो ने कहा, "मैं आपको जानता हूं, आप काफी फेमस हैं।" इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुस्कुराने लगे और उनके रिऐक्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
short by रौनक राज / 03:50 pm on 20 Nov
कम्पेयर द मार्केट की रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया में यूएई का पासपोर्ट सबसे सस्ता है। इसके मुताबिक, यूएई में 5 साल की वैधता वाले पासपोर्ट को बनवाने में ₹1,493.73 और भारत में 10 साल की वैधता वाले पासपोर्ट को बनवाने में ₹1,524.95 का खर्च आता है। बकौल रिपोर्ट, मेक्सिको में पासपोर्ट बनवाने में सबसे अधिक ₹19,481.75 का खर्च आता है।
short by रौनक राज / 04:37 pm on 20 Nov
सीएनएन न्यूज़ के होस्ट व राजनीतिक विश्लेषक फरीद ज़कारिया ने कहा है कि अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप द्वारा चीन से आयात पर टैरिफ बढ़ाने का वादा भारत के लिए सुनहरा अवसर है। उन्होंने कहा, "ट्रंप ने हमेशा कहा है कि वह मोदी से प्यार करते हैं, इसलिए मुझे लगता है कि भारत के प्रति उनकी नीति जारी रहेगी।"
short by अपर्णा / 12:24 pm on 20 Nov
अमेरिकी कोर्ट की फाइलिंग के अनुसार, उद्योगपति गौतम अदाणी ने आंध्र प्रदेश के हाई रैंक वाले एक अधिकारी को सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एसईसीआई) से 7 गिगावॉट सौर ऊर्जा खरीदने में मदद के लिए ₹1,750 करोड़ की पेशकश की थी। फाइलिंग में संबंधित अधिकारी को 'विदेशी अधिकारी #1' बताया गया जो 2019-2024 तक आंध्र प्रदेश में कार्यरत रहे थे।
short by वेद प्रकाश शर्मा / 05:44 pm on 21 Nov
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत से 'निराश' होकर देश छोड़ने के इच्छुक नागरिकों को इटली का ओलोलाई गांव $1 में घर दे रहा है। वेबसाइट में लिखा है कि 1,150 की आबादी वाले ओलोलाई से नई शुरुआत कर सकते हैं। अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के लिए इटली के कई शहर कम दामों में घर बेच रहे हैं।
short by खुशी / 07:00 am on 21 Nov
तेहरान (ईरान) की इस्लामिक आज़ाद यूनिवर्सिटी में बीते दिनों हिजाब के विरोध में कपड़े उतारकर प्रदर्शन करने को लेकर हिरासत में ली गई छात्रा के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। ईरानी न्यायपालिका के एक प्रवक्ता ने कहा, "उसे अस्पताल भेजा गया था...पता चला वह बीमार थी...उसे परिवार को सौंपा गया है।" छात्रा के कुछ वीडियोज़ सामने आए थे।
short by खुशी / 12:40 pm on 20 Nov
पाकिस्तान के सिंध में एक 10 साल की हिंदू लड़की को अगवा करके जबरन उसकी शादी एक मुस्लिम शख्स से कराने का मामला सामने आया है.लड़की का एक 50 वर्षीय मुस्लिम व्यक्ति से निकाह करा दिया गया। हालांकि, बाद मे क्षेत्र के अधिकारियों ने लड़की को बचा लिया।
short by System User / 11:54 am on 21 Nov
ब्राज़ील में मंगलवार को जी20 समिट के 'फैमिली फोटो' के लिए वैश्विक नेता एक बार फिर इकट्ठा हुए। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ निवर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी खड़ी दिखीं। भारत व कनाडा में हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड को लेकर कूटनीतिक तनाव के बीच यह तस्वीर सामने आई है।
short by वेद प्रकाश शर्मा / 09:33 am on 20 Nov
थाईलैंड में अपने 14 दोस्तों की सायनाइड देकर हत्या करने वाली एक 36 वर्षीय सीरियल किलर को मौत की सज़ा सुनाई गई है। ऑनलाइन जुआ खेलने की आदी महिला ने हत्या से पहले अपनी लत के लिए पीड़ित दोस्तों से काफी रुपए उधार लिए थे। महिला ने पीड़ितों के मोबाइल फोन्स व ज़ेवर तक चुरा लिए थे।
short by खुशी / 03:48 pm on 21 Nov
यूक्रेन की वायुसेना ने दावा किया है कि रूस-यूक्रेन में जारी युद्ध में रूस ने गुरुवार को पहली बार यूक्रेन पर इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया। इससे पहले यूक्रेन ने रूस पर अमेरिका निर्मित लंबी दूरी की मिसाइलों से हमला किया था। गौरतलब है, इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल का इस्तेमाल पहले केवल परमाणु युद्ध की स्थिति में किया जाता था।
short by मनीष झा / 05:01 pm on 21 Nov
चीन ने पिछले कुछ वर्षों में वायु प्रदूषण से निपटने में कामयाबी हासिल की है। एक रिपोर्ट के अनुसार, इस बड़े बदलाव में एक प्रमुख कारक शहरी रेल विस्तार रहा। 2016 में एक अत्याधुनिक इंटीग्रेटेड एयर क्वॉलिटी मॉनिटरिंग नेटवर्क स्थापित किया गया। कम उत्सर्जन क्षेत्र (LEZs) जैसी कई अन्य पहलों ने भी वहां प्रदूषण को कम करने में योगदान दिया।
short by नूतन कुमार गुप्ता / 09:45 pm on 20 Nov
रूस ने परमाणु बम रोधी शेल्टर्स का निर्माण शुरू कर दिया है जो परमाणु बम विस्फोट से होने वाले शॉकवेव व उसके विकिरण समेत कई तरह के खतरों से बचाव करेंगे। रूस के आपातकालीन मंत्रालय के शोध संस्थान ने कहा है कि ऐसे शेल्टर्स प्राकृतिक व मानव निर्मित आपदाओं से 48 घंटे तक सुरक्षा प्रदान कर सकते हैं।
short by अपर्णा / 10:21 am on 20 Nov
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गयाना ने अपने सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान 'द ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस' से सम्मानित किया है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पीएम मोदी की तस्वीरें शेयर करते हुए कहा, "भारत के लिए एक और उपलब्धि!" वहीं, इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा, "यह सम्मान केवल मेरा नहीं बल्कि भारत के 140 करोड़ लोगों का सम्मान है।"
short by रुखसार अंजुम / 11:13 am on 21 Nov
संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थाई प्रतिनिधि पी हरीश ने कहा है, "भारत में आतंकी गतिविधियों ने पाकिस्तान के प्रति भरोसे को तोड़ा है। पाकिस्तान संग बातचीत में पहला मुद्दा आतंकवाद को रोकना है।" उन्होंने कहा, "भारत लंबे समय से सीमापार और वैश्विक आतंकवाद का शिकार रहा है। आतंकवाद का मुकाबला केवल अंतरराष्ट्रीय सहयोग से ही किया जा सकता है।"
short by मनीष झा / 02:36 pm on 20 Nov
फोर्ड मोटर ने यूरोप में अगले तीन वर्षों में 4,000 नौकरियां खत्म करने की योजना बनाई है। कंपनी के यूरोपीय उपाध्यक्ष डेव जॉनसन ने कहा, "यह कदम फोर्ड के भविष्य को प्रतिस्पर्धात्मक बनाए रखने के लिए ज़रूरी है।" फोर्ड ने कहा है कि वर्तमान में ऑटोमोबाइल उद्योग, खासकर यूरोप में कठिन आर्थिक व प्रतिस्पर्धात्मक चुनौतियों का सामना कर रहा है।
short by श्वेता यादव / 08:45 am on 21 Nov
अमेरिका ने कीव (यूक्रेन) स्थित अपने दूतावास पर 20 नवंबर को हवाई हमले की आशंका के बीच उसे बंद कर दिया है। दूतावास ने क्षेत्र में रहने वाले अमेरिकी नागरिकों से अलर्ट जारी होने पर तुरंत अपना बचाव करने की चेतावनी दी है। यूक्रेन द्वारा रूस पर अमेरिका में निर्मित 6 एटीएसीएमएस मिसाइलें दागने के बाद यह खबर आई है।
short by श्वेता भारती / 04:07 pm on 20 Nov
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इज़रायल ने बुधवार को सीरिया के पलमीरा में बुधवार को हमला किया जिसमें 36 लोगों की मौत हो गई जबकि 50 से ज़्यादा लोग घायल हो गए। वहीं, इज़रायल ने सीरिया पर किए इस हमले को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की है। बकौल रिपोर्ट्स, इज़रायली हमलों से इमारतों और आस-पास के क्षेत्र को भारी नुकसान पहुंचा है।
short by मनीष झा / 10:56 pm on 20 Nov
पश्चिम अफ्रीकी देश माली के 'जुंटा' (सेना) प्रमुख व माली के अंतरिम राष्ट्रपति असिमी गोइता ने सैन्य शासन की आलोचना करने पर बुधवार को प्रधानमंत्री चोगुएल कोकल्ला मैगा और उनकी सरकार को बर्खास्त कर दिया। राष्ट्रपति के महासचिव ने इसकी घोषणा की। अलगाववादी हिंसा से त्रस्त माली में 2020 में हुए तख्तापलट के बाद से सैन्य शासन लागू है।
short by विप्रांशु पंत / 12:34 pm on 21 Nov
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से भरे वाहन से सेना की संयुक्त जांच चौकी को टक्कर मार दी जिससे 12 जवानों की मौत हो गई है। सेना की इंटर-सर्विसेज़ पब्लिक रिलेशंस ने बताया कि इसके जवाबी कार्रवाई में 6 आतंकियों को ढेर किया गया है। हमले में कुछ सैनिक घायल भी हुए हैं।
short by श्वेता भारती / 05:01 pm on 20 Nov
अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (डब्ल्यूडब्ल्यूई) की पूर्व सीईओ लिंडा मैकमोहन को अमेरिका के शिक्षा विभाग की प्रमुख नियुक्त करने की घोषणा की है। मैकमोहन को 'पैरेंट्स राइट्स की प्रबल समर्थक' बताते हुए ट्रंप ने कहा, "लिंडा हर अमेरिकी राज्य में 'यूनिवर्सल स्कूल चॉइस' का विस्तार करने के लिए काम करेंगी।"
short by विप्रांशु पंत / 02:29 pm on 20 Nov
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को तोशाखाना से जुड़े कथित भ्रष्टाचार के दूसरे मामले में ज़मानत मिलने के कुछ ही घंटों बाद दोबारा विरोध प्रदर्शन के सिलसिले में गिरफ्तार कर लिया गया है। इस नई गिरफ्तारी के बाद उनके रिहा होने की संभावना फिलहाल खत्म हो गई है। उनकी गिरफ्तारी पर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी ने हंगामा किया है।
short by रुखसार अंजुम / 03:41 pm on 21 Nov
Load More
For the best experience use inshorts app on your smartphone