For the best experience use Mini app app on your smartphone
भारत-अमेरिका टैरिफ वॉर के बीच अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने बताया है कि भारत ने समन्वय, सूचना का आदान-प्रदान और तकनीकी सहयोग बढ़ाने के लिए अमेरिका संग 10 साल के लिए रक्षा समझौता किया है। उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संग तस्वीरें शेयर कर कहा, "हमारे रक्षा संबंध पहले कभी...इतने मज़बूत नहीं रहे।" दोनों शुक्रवार को कुआलालंपुर में मिले।
short by चंद्रमणि झा / 12:25 pm on 31 Oct
कनाडा में भारतीय मूल के एक बिज़नेसमैन की हत्या की गई है। 55-वर्षीय आरवी सिंह अपनी गर्लफ्रेंड संग डिनर करने गए थे और वे होटल से बाहर निकले तो एक अजनबी उनकी कार पर पेशाब कर रहा था। आरवी ने रोका तो आरोपी ने उनके सिर पर मुक्का मारा। आरवी ने 5 दिन के इलाज के बाद दम तोड़ दिया।
short by आयुषी श्रीवास्तव / 08:35 am on 31 Oct
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग 27 सेकेंड तक हाथ मिलाते हुए नज़र आए जिसका वीडियो सामने आया है। दोनों दक्षिण कोरिया में एपीईसी शिखर सम्मेलन में मिले और 2019 के बाद यह उनकी पहली मुलाकात रही। ट्रंप ने हाथ मिलाने के दौरान हंसते हुए कहा, "वह काफी सख्त नेगोशिएटर हैं। यह ठीक नहीं है।"
short by चंद्रमणि झा / 11:45 am on 31 Oct
अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने बताया है कि अमेरिका-भारत के बीच रक्षा समझौता 'दोनों सेनाओं के लिए महत्वपूर्ण कदम' है। उन्होंने कहा कि यह समझौता 'आगे और भी गहन और सार्थक सहयोग के लिए रोडमैप' है। अमेरिका द्वारा भारतीय वस्तुओं पर 50% टैरिफ लगाए जाने के बाद पहली बार दोनों देशों के रक्षा मंत्री के बीच मुलाकात हुई है।
short by चंद्रमणि झा / 01:45 pm on 31 Oct
स्कॉटलैंड की फिंगल गुफा पत्थरों के बीच संगीत की गूंज पैदा करती है। Fingal’s Cave केवल एक गुफा नहीं, बल्कि प्रकृति द्वारा रचा गया संगीत मंदिर है, जहां पानी, पत्थर और हवा मिलकर गीत गाते हैं। यह स्थान भूगोल और विज्ञान का आश्चर्य ही नहीं, बल्कि मनुष्य और प्रकृति के गहरे संबंधों का जीवंत प्रतीक भी है।
short by / 07:00 pm on 30 Oct
क्वीन मदर सिरीकिट के निधन के बाद थाईलैंड में राष्ट्रीय शोक घोषित है। देशभर में लोग श्रद्धा स्वरूप काले कपड़े पहन रहे हैं, जिससे बाजारों में ब्लैक परिधान की भारी कमी हो गई है। मांग बढ़ने से कीमतें दोगुनी से ज्यादा हो गईं। सरकार ने दुकानदारों को मुनाफाखोरी से चेताया, जबकि फैक्ट्रियां चौबीसों घंटे उत्पादन बढ़ा रही हैं।
short by / 05:28 pm on 31 Oct
अमेरिकी अदालत ने Meta की वह याचिका खारिज कर दी जिसमें कंपनी ने किशोरों के मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी अपनी आंतरिक रिपोर्ट्स छिपाने की मांग की थी। अब Meta को Instagram और Facebook के बच्चों के दिमाग पर असर से जुड़ी फाइलें जांच एजेंसियों को सौंपनी होंगी। अदालत ने कहा, “जब बच्चों की सुरक्षा दांव पर हो, तो पारदर्शिता सर्वोपरि।”
short by / 01:46 pm on 30 Oct
सूडान में जारी गृहयुद्ध ने भुखमरी और बीमारी की सुनामी ला दी है। WHO का दावा है कि करीब 2.5 करोड़ लोग अब भी खाना, पानी और दवा के बिना जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं। मृतकों के शव सड़कों पर पड़े हैं। WHO ने कहा, अगर सहायता नहीं पहुंची तो सूडान एक खुला कब्रिस्तान बन सकता है।
short by / 12:42 pm on 30 Oct
Amazon में हालिया छंटनी से प्रभावित हजारों कर्मचारी अब TikTok और LinkedIn पर अपनी बेरोजगारी और संघर्ष की कहानियां साझा कर रहे हैं। TikTok पर ‘LayoffTok’ ट्रेंड के तहत कई भावनात्मक व व्यंग्यपूर्ण वीडियो वायरल हो रहे हैं, जबकि LinkedIn पर “#OpenToWork” टैग से नई नौकरियों की तलाश जारी है।
short by / 11:11 am on 31 Oct
थाईलैंड में अचानक काले कपड़ों की डिमांड बढ़ गई है जिसके चलते दुकानों में इसकी कमी हो गई है। दरअसल, थाईलैंड की राजमाता रानी सिरीकीत का 25 अक्टूबर को निधन हो गया जिसके बाद पूरे देश में लोग काले कपड़े पहनकर शोक मना रहे हैं। थाई सरकार ने रानी के निधन पर 30 दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है।
short by हिमांशु श्रीवास्तव / 05:51 pm on 31 Oct
चीन के एक जिम का वेट-लॉस चैलेंज वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने 3-महीने में 50 किलोग्राम वज़न घटाने वाले को इनाम में ₹1.3 करोड़ की लग्ज़री पॉर्शे देने का वादा किया है। रजिस्ट्रेशन के लिए ₹1.2 लाख देने होंगे जिसमें रहना-खाना व ट्रेनिंग कैंप शामिल होगा। जिम कोच के अनुसार, प्रतियोगिता में अधिकतम 30 प्रतिभागी शामिल हो सकते हैं।
short by खुशी / 01:25 pm on 30 Oct
मारुति सुज़ुकी की मूल कंपनी सुज़ुकी मोटर ने रेडी-टू-ईट भारतीय वेज करी के साथ जापानी किचन मार्केट में कदम रखा है। कंपनी ने 'सुज़ुकी कैफेटेरिया इंडियन वेजिटेरियन करी' नामक ये प्रोडक्ट्स जून 2025 में लॉन्च किया था और 4-महीनों में इसके 1,00,000+ पैकेट बिक चुके हैं। इसकी शुरुआत सुज़ुकी के एक कैफेटेरिया से हुई जहां 200 भारतीय इंजीनियर कार्यरत हैं।
short by Vipranshu / 08:15 pm on 30 Oct
भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अमेरिका संग 10 साल के रक्षा समझौते को लेकर कहा है कि इससे भारत-अमेरिका की मज़बूत पार्टनरशिप में एक नए युग की शुरुआत होगी। उन्होंने कहा, "यह रक्षा समझौता भारत-अमेरिका रक्षा संबंधों के संपूर्ण आयाम को नीतिगत दिशा प्रदान करेगा।" रक्षा मंत्री ने कहा, "डिफेंस हमारे द्वीपक्षीय रिश्तों का एक बड़ा पिलर बना रहेगा।"
short by हिमांशु श्रीवास्तव / 03:50 pm on 31 Oct
अमेरिका ने ईरान स्थित चाबहार पोर्ट परियोजना के लिए प्रतिबंधों से छूट की अवधि को अप्रैल 2026 तक बढ़ा दिया है जिससे भारत को मध्य एशिया और अफगानिस्तान तक अपनी कनेक्टिविटी परियोजनाओं को जारी रखने में बड़ी राहत मिली है। अब इंडिया पोर्ट्स ग्लोबल लिमिटेड (आईपीजीएल) प्रतिबंध के डर के बिना अपने ऑपरेशंस जारी रख सकेगी।
short by शुभम गुप्ता / 02:53 pm on 30 Oct
तंज़ानिया में मुख्य विपक्षी दल ने दावा किया है कि चुनाव के बाद हिंसक प्रदर्शन में पिछले 3 दिनों में 700 से ज़्यादा लोगों की जान जा चुकी है। बकौल रिपोर्ट्स, राष्ट्रपति सामिया सुलुहू हसन ने मतदान के दौरान अपने प्रतिद्वंद्वियों को चुनाव लड़ने से रोक दिया या फिर उन्हें जेल में डाल दिया जिसके चलते अराजकता फैली है।
short by हिमांशु श्रीवास्तव / 10:36 pm on 31 Oct
सबसे शक्तिशाली अटलांटिक तूफानों में से एक 'हरिकेन मेलिसा' के कारण 3-कैरिबियाई देशों हैती, क्यूबा और जमैका में भारी तबाही मचाई है। 'मेलिसा' के कारण 295 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। एपी के अनुसार, इसके चलते हैती में कम-से-कम 25 लोगों की मौत हुई है जबकि क्यूबा और जमैका में करीब 8 लाख लोग प्रभावित हुए हैं।
short by Vipranshu / 02:50 pm on 30 Oct
कैलिफोर्निया (अमेरिका) के कैमरन एयरपार्क एस्टेट में अधिकतर लोगों के पास प्राइवेट जेट है और यहां लगभग सभी घरों के सामने जेट पार्क दिखते हैं। यहां लोग जेट का इस्तेमाल काम और बिज़नेस यात्रा के लिए करते हैं। बकौल रिपोर्ट्स, 1963 में बने इस एयरपार्क में 124 घर हैं और यहां साइनबोर्ड-रोड आदि एयरक्राफ्ट ऑपरेशन्स के अनुकूल बनाए गए हैं।
short by खुशी / 07:10 am on 31 Oct
भारतीय विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि उन्होंने कुछ भारतीय कंपनियों को चीनी रेयर अर्थ मैग्नेट्स के इम्पोर्ट का लाइसेंस दिया है। हालांकि, मंत्रालय ने इन कंपनियों के नामों की पुष्टि नहीं की है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इन कंपनियों में कॉन्टिनेंटल इंडिया, डी डायमंड और हिताची शामिल हैं। यह फैसला देश की ऑटो इंडस्ट्री के लिए बड़ी राहत है।
short by Vipranshu / 10:19 pm on 30 Oct
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के 'अमेरिका फर्स्ट' पुश के बीच अमेरिकी कार निर्माता फोर्ड 4-साल बाद भारत में वापसी करने जा रही है। कंपनी ₹3,250 करोड़ के निवेश के साथ चेन्नई (तमिलनाडु) के प्लांट से मैन्युफैक्चरिंग शुरू करेगी जिसका लक्ष्य 2029-तक 2,35,000 यूनिट/वर्ष निर्माण करने का होगा। इसको लेकर शुक्रवार को तमिलनाडु सरकार व फोर्ड एक समझौता ज्ञापन साइन करेंगे।
short by Vipranshu / 01:10 pm on 31 Oct
अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई के डायरेक्टर काश पटेल पर आरोप लगा है कि उन्होंने एजेंसी के $60-मिलियन के जेट का इस्तेमाल निजी यात्रा के लिए किया। 'द इंडिपेंडेंट' की रिपोर्ट के अनुसार, पटेल अपनी गर्लफ्रेंड एलेक्सिस विल्किंस की परफॉर्मेंस के लिए सरकारी जेट से पेंसिल्वेनिया पहुंचे थे। इन रिपोर्ट्स के सामने आने के बाद पटेल की आलोचना हो रही है।
short by Vipranshu / 01:36 pm on 31 Oct
अमेरिकी उप-राष्ट्रपति जेडी वेंस ने अपनी हिंदू पत्नी ऊषा के ईसाई धर्म अपनाने की उम्मीद जताए जाने को लेकर विवाद के बाद कहा है कि उनकी पत्नी की धर्म बदलने की कोई योजना नहीं है। उन्होंने कहा, "इंटरफेथ मैरिज में कई लोगों की तरह मैं भी चाहता हूं कि वह एक दिन चीज़ों को वैसे ही देखें...जैसे मैं देखता हूं।"
short by वेद प्रकाश शर्मा / 10:07 pm on 31 Oct
केंद्र ने पीली मटर के आयात पर 30% शुल्क लगाने का फैसला किया है जिसमें 10% आयात शुल्क और 20% शुल्क कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए है। रिपोर्ट के अनुसार, सरकार ने घरेलू किसानों को ड्यूटी-फ्री आयात के कारण हो रहे नुकसान से बचाने के लिए यह फैसला लिया है और यह शुल्क 1 नवंबर 2025 से प्रभावी होंगे।
short by Vipranshu / 07:34 pm on 30 Oct
फ्रेंच लग्ज़री फैशन ब्रैंड शनैल की भारतीय मूल की सीईओ लीना नायर ने दावा किया है कि एआई लिंगभेद करता है। बकौल नायर, हाल ही में उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट के दौरे के दौरान ChatGPT से शनैल की लीडरशिप टीम की एक फोटो बनाने को कहा तो जीपीटी ने उसमें सूट में पुरुषों को दिखाया जबकि शनैल में 76% कर्मचारी महिलाएं हैं।
short by Vipranshu / 07:51 pm on 30 Oct
'मिरर' के अनुसार, अपने बॉयफ्रेंड पर 5-साल में ₹87 लाख खर्च कर चुकी ब्रिटेन की एक महिला ने उसकी डायरी पढ़ने के बाद ब्रेकअप कर लिया। बकौल महिला, वह उसका फोन बिल, जिम मेंबरशिप, लैपटॉप की किश्त, किराया व ट्रिप तक का खर्चा उठाती थी। शख्स ने डायरी में अपनी एक सहकर्मी को लेकर लिखा था, "शायद...उसे प्यार करता हूं।"
short by खुशी / 03:55 pm on 31 Oct
रिपोर्ट के अनुसार, ChatGPT की मूल कंपनी OpenAI 2026 की दूसरी छमाही में एक आईपीओ लॉन्च करने पर विचार कर रही है। बकौल रिपोर्ट, आईपीओ से कंपनी $60 बिलियन से अधिक राशि जुटा सकती है जिससे कंपनी का वैल्यूएशन $1 लाख करोड़ तक पहुंच सकता है। हालांकि, OpenAI के प्रवक्ता ने कहा है कि फिलहाल उनका फोकस आईपीओ नहीं है।
short by Vipranshu / 05:08 pm on 30 Oct
Load More
For the best experience use inshorts app on your smartphone