For the best experience use Mini app app on your smartphone
चीन में एक मशहूर बैंकर ने बेटे को धोखा देते हुए उसकी गर्लफ्रेंड से शादी कर ली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बेटे ने गर्लफ्रेंड को परिवार से मिलाया तो पिता ने रिश्ते को अस्वीकार कर दिया था। 6 महीने बाद बेटे को पता चला कि पिता ने उस लड़की से शादी कर ली जिसके बाद वह डिप्रेशन में चला गया।
short by चंद्रमणि झा / 08:38 pm on 21 Dec
कुवैत में भारतीय दूतावास के अनुसार, दुनिया की सबसे महंगी मुद्रा [1 कुवैती दीनार (केडब्ल्यूडी)=₹275.86] वाले कुवैत में अभी भारतीयों को 100-450 केडब्ल्यूडी (लगभग ₹27,586-₹1.25 लाख) तक का न्यूनतम मासिक वेतन मिल रहा है। कुवैत में मज़दूर/सहायक/क्लीनर की नौकरी में भारतीयों के लिए न्यूनतम वेतन 100 केडब्ल्यूडी है और डॉक्टर व इंजीनियर की नौैकरी के लिए 450 केडब्ल्यूडी है।
short by वेद प्रकाश शर्मा / 10:53 am on 21 Dec
कुवैत में अरबी भाषा में रामायण व महाभारत का प्रकाशन किया गया है। बुक पब्लिशर ने कहा, "रामायण और महाभारत का अरबी भाषा में अनुवाद करने में दो साल लग गए।" वहीं, अरबी भाषा में रामायण व महाभारत का अनुवाद करने वाले शख्स ने कहा, "रामायण व महाभारत से हमें भारतीय संस्कृति को समझने का मौका मिला।"
short by रौनक राज / 03:41 pm on 21 Dec
पाकिस्तानी ऐंकर मोना आलम का कथित न्यूड वीडियो सोशल मीडिया पर लीक होने का दावा किया गया है। मोना ने कथित वीडियो का स्क्रीनशॉट X पर शेयर कर लिखा, "हेटर्स इस महिला का वीडियो वायरल कर दावा कर रहे हैं कि यह मैं हूं। मेरा दामन बेदाग है और हेटर्स को खामियाजा भुगतना पड़ेगा।" उन्होंने पुलिस में शिकायत दी है।
short by चंद्रमणि झा / 02:41 pm on 21 Dec
दुनिया की सबसे महंगी मुद्रा (1 कुवैती दीनार=₹275.86) वाले देश कुवैत पर राज करने वाला अल सबाह परिवार विश्व का दूसरे सबसे अमीर परिवार है जिसकी नेटवर्थ $360 बिलियन है। अल-सबाह परिवार के महल का नाम बायान पैलेस है जिसमें सम्मेलन हॉल, 3-3 बिल्डिंग वाले 6 परिसर, मेन सिक्योरिटी बिल्डिंग, 2.6-किलोमीटर की सर्विस टनल और गार्डन शामिल है।
short by वेद प्रकाश शर्मा / 06:50 pm on 21 Dec
रूस के कज़ान में ड्रोन से 9/11 जैसा हमला किया गया है। रूस की सरकारी मीडिया ने बताया कि यूक्रेन ने कज़ान में ड्रोन से हमले किए हैं जिसके बाद हवाईअड्डे को अस्थाई रूप से बंद किया गया है। यूक्रेन द्वारा एक रिहायशी इमारत पर किए गए हमले का वीडियो सामने आया है। हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है।
short by श्वेता भारती / 03:30 pm on 21 Dec
टेक्सस (अमेरिका) में अपने मृत नवजात को गैस स्टेशन के टॉयलेट में फेंकने वाली एक 27-वर्षीय महिला को 4-साल की सज़ा सुनाई गई है। अप्रैल-2023 में महिला ने गैस स्टेशन के टॉयलेट में बच्चे को जन्म देने के बाद उसे फ्लश में बहाने की कोशिश की थी। महिला ने कहा था कि उसे अपने गर्भवती होने की जानकारी नहीं थी।
short by खुशी / 10:47 pm on 21 Dec
रूस के शहर कज़ान में ड्रोन (UAV) से हमले किए गए हैं। ये हमले कज़ान शहर की तीन ऊंची इमारतों पर हुए हैं। बताया जा रहा है कि हमले से भारी नुकसान हुआ है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें यूएवी यानी ड्रोन हवा में उड़ते नजर आ रहे हैं।
short by System User / 02:00 pm on 21 Dec
यूनाइटेड किंगडम (यूके) के ईस्ट मिडलैंड्स एयरपोर्ट पर हाल ही में एक एयर होस्टेस विमान से नीचे गिर गई। इस घटना में एयर होस्टेस गंभीर रूप से घायल हो गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एयर होस्टेस को यह अहसास नहीं था कि विमान के दरवाज़े पर सीढ़ी नहीं लगी थी।
short by रौनक राज / 06:46 pm on 21 Dec
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत सिटी (कुवैत) में शनिवार को रामायण और महाभारत को अरबी भाषा में प्रकाशित करने वाले अब्दुललतीफ अलनेसेफ से मुलाकात की जिसका वीडियो ऑनलाइन सामने आया है। पीएम मोदी ने रामायण और महाभारत का अरबी में अनुवाद करने वाले अब्दुल्ला बैरन से भी मुलाकात की है। दरअसल, पीएम मोदी 2 दिवसीय दौर पर कुवैत गए हैं।
short by ऋषि राज / 05:15 pm on 21 Dec
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा के लिए कुवैत पहुंच गए हैं। पीएम मोदी कुवैत के अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के निमंत्रण पर कुवैत की यात्रा कर रहे हैं। गौरतलब है कि यह 43 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली कुवैत यात्रा है। इससे पहले, तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 1981 में कुवैत का दौरा किया था।
short by आकांक्षा / 02:57 pm on 21 Dec
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने भारतीय विदेश मंत्रालय के उन आंकड़ों पर सवाल उठाया है जिनमें हिंदुओं के खिलाफ हिंसा की बात कही गई थी। बांग्लादेश ने कहा, "भारतीय विदेश मंत्रालय का आंकड़ा भ्रामक और बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया है। सरकार हर घटना की जांच कर रही है और अपराधियों को सज़ा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।"
short by विजेन्द्र मिश्रा / 04:44 pm on 21 Dec
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेश ने भारत के सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश मदन बी लोकुर को संयुक्त राष्ट्र आंतरिक न्याय परिषद का अध्यक्ष नियुक्त किया है। न्यायमूर्ति लोकुर को भेजे गए पत्र में गुटेरेस ने कहा, "मुझे आपको तत्काल प्रभाव से आंतरिक न्याय परिषद के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त करते हुए खुशी हो रही है।"
short by विजेन्द्र मिश्रा / 04:24 pm on 21 Dec
जर्मनी में क्रिसमस बाज़ार में कार से हमला कर 5-लोगों की हत्या करने वाले शख्स को देश की आंतरिक मंत्री नैंसी फैसेर ने 'इस्लामोफोब' से ग्रसित बताया है। जर्मन मीडिया के अनुसार, संदिग्ध की पहचान 50-वर्षीय सऊदी अरब के एक डॉक्टर के रूप में हुई है जो सऊदी नागरिकों को उनके देश छोड़ने में मदद करने का काम करता था।
short by ऋषि राज / 08:53 pm on 21 Dec
रूस ने शुक्रवार को कीव (यूक्रेन) पर मिसाइल हमला किया जिसमें 1 की मौत और 12 लोग घायल हुए। हमले में 6 दूतावासों (अल्बानिया, अर्जेंटीना, फिलिस्तीन, उत्तरी मैसेडोनिया, मोंटेनेग्रो, पुर्तगाल) समेत कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं। यूक्रेन के सैन्य प्रमुख ने बताया कि शहर के केंद्र में तेज़ धमाकों की आवाज सुनी गई और कई इमारतों में आग लग गई।
short by ऋषि राज / 02:42 pm on 21 Dec
इस्कॉन कोलकाता के प्रवक्ता राधारमण दास ने बताया है कि नाटोर (बांग्लादेश) में एक श्मशान में मौजूद मंदिर के पुजारी तरुण चंद्र दास की चरमपंथियों ने बेरहमी से हत्या कर दी और मंदिर से कीमती सामान लूट लिया। दास के मुताबिक, बांग्लादेश पुलिस ने घटना को डकैती का मामला बताया है। इस्कॉन ने पुजारी की हत्या की निंदा की है।
short by रघुवर झा / 09:23 pm on 21 Dec
अमेरिकी सेना ने आईएसआईएस सरगना अबू यूसुफ उर्फ महमूद को हवाई हमले में मार गिराया है। यूएस सेंट्रल कमांड फोर्स ने बताया कि 19 दिसंबर को यूएस सेंट्रल कमांड फोर्स ने सीरिया के डेयर अज़ ज़ावर प्रांत में आईएसआईएस सरगना अबू यूसुफ उर्फ ​​महमूद को निशाना बनाकर सटीक हवाई हमला किया जिसमें अबू यूसुफ सहित दो आईएसआईएस ऑपरेटिव मारे गए।
short by विजेन्द्र मिश्रा / 09:23 am on 21 Dec
खैबर पख्तूनख्वा (पाकिस्तान) में शुक्रवार रात एक सुरक्षा चौकी पर हमला हुआ जिसमें 16 सैनिकों की मौत हो गई जबकि 8 घायल बताए जा रहे हैं। एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, लिटा सर क्षेत्र में सुरक्षा चौकी पर देर रात हमला हुआ। बकौल अधिकारी, अफगानिस्तान से लगती सीमा पर तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के आतंकी हमेशा हमला करते रहते हैं।
short by विजेन्द्र मिश्रा / 02:21 pm on 21 Dec
इस्कॉन कोलकाता के उपाध्यक्ष राधारमण दास ने बताया है, "2024 में बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा के 2,200 मामले दर्ज किए गए हैं और पाकिस्तान में करीब 100 मामले दर्ज किए गए हैं।" उन्होंने कहा है कि क्रिसमस का त्योहार नज़दीक है और इस दौरान ईसाई समुदाय के लोगों पर हमले हो सकते हैं।
short by श्वेता यादव / 05:43 pm on 21 Dec
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार में कुवैत में 'हाला मोदी' स्वागत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, "आज कुवैत में मिनी हिंदुस्तान नज़र आ रहा है। भारत और कुवैत का रिश्ता सभ्यताओं का है, सागर का है...व्यापार-कारोबार का है।" उन्होंने आगे कहा, "हमें (भारत और कुवैत) सिर्फ डिप्लोमेसी ने ही नहीं बल्कि दिलों ने भी आपस में जोड़ा है।"
short by विप्रांशु पंत / 08:26 pm on 21 Dec
इंग्लैंड के वाल्थम फॉरेस्ट टाउन हॉल में 20 दिसंबर को हुए सामुदायिक कार्यक्रम में भारतीय मूल के हरविंदर रतन ने किंग चार्ल्स-तृतीय से उनके स्वास्थ्य को बारे में पूछा जिसके जवाब में किंग ने मज़ाक में कहा, "मैं अब भी ज़िंदा हूं।" गौरतलब है, इस साल की शुरुआत में बकिंघम पैलेस ने किंग को कैंसर होने की घोषणा की थी।
short by विप्रांशु पंत / 08:46 pm on 21 Dec
अमेरिका ने सीरिया के विद्रोही समूह हयात तहरीर अल-शाम (एचटीएस) के प्रमुख अहमद हुसैन अल-शरा उर्फ अबू मोहम्मद अल-जुलानी को पकड़ने के लिए उसके सिर पर रखा गया $10 मिलियन का इनाम हटा लिया है। यह घोषणा दमिश्क में अल-जुलानी और पश्चिम एशिया के लिए शीर्ष अमेरिकी राजनयिक बारबरा लीफ के बीच हुई बैठक के बाद की गई है।
short by रघुवर झा / 02:29 pm on 21 Dec
फ्रांस में 2020 में कथित तौर पर पैगंबर मोहम्मद का कार्टून दिखाने पर सैमुअल पैटी नामक शिक्षक का सिर कलम करने के मामले में कोर्ट ने 8 लोगों को दोषी करार दिया है। दोषियों पर हमलावर को सहायता देने और हत्या से पहले ऑनलाइन घृणा अभियान चलाने का आरोप था। 2 दोषियों को 16 साल की सज़ा सुनाई गई है।
short by रघुवर झा / 05:23 pm on 21 Dec
बांग्लादेश के मैमनसिंह और दिनाजपुर में बदमाशों ने दो दिन के भीतर 3 हिंदू मंदिरों में 8 मूर्तियों को खंडित कर दिया है। 'डेली स्टार' समाचार पत्र के अनुसार, पुलिस ने एक मंदिर में तोड़फोड़ के मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए शख्स ने अपना अपराध कबूल कर लिया है।
short by विजेन्द्र मिश्रा / 09:33 am on 21 Dec
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कुवैत के गल्फ स्पिक लेबर कैंप में भारतीय श्रमिकों से मुलाकात की और उनके साथ स्नैक्स खाए। प्रधानमंत्री मोदी कुवैत के अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-ज़बर अल-सबा के निमंत्रण पर कुवैत की दो दिन की यात्रा पर हैं। इससे पहले पीएम मोदी ने 101-वर्षीय पूर्व आईएफएस अधिकारी मंगल सैन हांडा से मुलाकात की थी।
short by विप्रांशु पंत / 07:56 pm on 21 Dec
Load More
For the best experience use inshorts app on your smartphone