For the best experience use Mini app app on your smartphone
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ पहली बैठक के बाद हाल ही में अमेरिका के विदेश मंत्री चुने गए मार्को रुबियो ने कहा है कि ट्रंप प्रशासन भारत के साथ आर्थिक संबंधों को बढ़ाना चाहता है। उन्होंने कहा है कि भारत के साथ अमेरिका अनियमित प्रवासन से जुड़ी चिंताओं को दूर करने के लिए काम करना चाहता है।
short by श्वेता यादव / 10:06 am on 22 Jan
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत अवैध रूप से अमेरिका में रह रहे अपने सभी नागरिकों की पहचान करने और उन्हें वापस लाने के लिए नव-नियुक्त अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन के साथ काम कर रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, भारत और अमेरिका ने मिलकर अमेरिका में करीब 18,000 अवैध प्रवासियों की पहचान की है।
short by शुभम गुप्ता / 06:42 pm on 21 Jan
आंतरिक मामलों के मंत्री ने बताया है कि तुर्किये के एक मशहूर स्की रिज़ॉर्ट में 12 मंज़िला होटल में मंगलवार को लगी भीषण आग में कम-से-कम 66 लोगों की मौत हो गई जबकि 51 लोग घायल हुए हैं। अधिकारी के अनुसार, कुछ लोगों की मौत घबराहट में होटल से कूदने से हुई। मंत्री ने कहा, "हम गहरे सदमे में हैं।"
short by शुभम गुप्ता / 06:45 pm on 21 Jan
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने बर्थराइट सिटीज़नशिप खत्म करने वाले एग्ज़ीक्यूटिव ऑर्डर पर हस्ताक्षर किए हैं जिसका मतलब है कि जिन बच्चों के माता-पिता में से कम-से-कम एक अमेरिकी नागरिक/स्थायी निवासी हैं, उन्हें ही अमेरिकी नागरिकता मिल सकेगी। इससे वर्क वीज़ा पर रहने वाले या ग्रीन कार्ड की प्रतीक्षा कर रहे भारतीयों के बच्चों को स्वत: अमेरिकी नागरिकता नहीं मिलेगी।
short by रौनक राज / 04:10 pm on 21 Jan
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में सोमवार को खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू को देखा गया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो में पन्नू को खालिस्तान के समर्थन में नारे लगाते हुए सुना जा सकता है। इस दौरान डॉनल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप मंच पर खड़े दिख रहे हैं।
short by रौनक राज / 08:43 pm on 21 Jan
पाकिस्तानी फैशन डिज़ाइनर दीपक पेरवानी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में भारत की तारीफ करते हुए कहा, "भारत बेहतर है, खुशी है वहां पर...औरतें सड़कों पर चलतीं हैं, साइकिल चलाती हैं, मोटरसाइकिल चलातीं हैं...हम (पाकिस्तान) क्या कर रहे हैं?" इस बयान के वायरल होने के बाद पाकिस्तानी अवाम भड़क गई और कहने लगी कि 'भारत क्यों नहीं चले जाते?'
short by शुभम गुप्ता / 10:54 am on 22 Jan
अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने एच-1बी वीज़ा को लेकर कहा है, "मैं इसे रोकना नहीं चाहता लेकिन मुझे अमेरिका में आने वाले सक्षम लोग भी बहुत पसंद हैं।" उन्होंने कहा कि यह वीज़ा केवल टेक इंडस्ट्री के हाई-क्वॉलिटी वाले प्रोफेशनल्स के लिए ही लागू नहीं होता बल्कि अन्य प्रोफेशंस में भी लागू होता है।
short by शुभम गुप्ता / 08:45 am on 22 Jan
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के आधिकारिक आवास वाइट हाउस में 132 कमरे, 35 बाथरूम, 412 दरवाज़े, 147 खिड़कियां, 28 फायरप्लेस, 8 सीढ़ियां व 3 लिफ्ट हैं। 6 मंज़िला आवास के किचन में एक बार में 140 लोगों को रात्रिभोज व 1,000 से अधिक लोगों को ऐपेटाइज़र परोसा जा सकता है। इसमें एक टेनिस कोर्ट, जॉगिंग ट्रैक व स्विमिंग पूल है।
short by अनुज श्रीवास्तव / 08:48 pm on 21 Jan
तालिबान ने अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की $7 बिलियन के हथियार लौटाने की मांग को कथित तौर पर ठुकरा दिया है। 2021 में अफगानिस्तान से बाहर निकलते समय अमेरिका ने हथियार यहीं छोड़ दिए थे। एक अधिकारी ने कहा कि तालिबान ने जोर देकर बोला कि उन्हें आईएसआईएस-के व आईएस-खुरासान से लड़ने के लिए और अधिक हथियारों की आवश्यकता है।
short by अनुज श्रीवास्तव / 09:39 pm on 21 Jan
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक पाकिस्तानी शख्स टिक-टॉक वीडियो शूट करने के लिए शेर के पिंजरे में घुस गया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बताया, "जैसे ही शख्स फोन लेकर गया शेर ने उसपर हमला कर दिया और उसके सिर, चेहरे और हाथ में चोटें आई हैं।" शख्स की हालत गंभीर बनी हुई है।
short by शुभम गुप्ता / 07:49 pm on 21 Jan
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने सोमवार को शपथ लेते ही कई महत्वपूर्ण आदेशों पर हस्ताक्षर किए जिनमें अमेरिका का डब्ल्यूएचओ और पेरिस जलवायु समझौते से निकलना शामिल है। इसके अलावा उन्होंने कैपिटल हिंसा के 1,500 दंगाइयों को माफ किया, टिकटॉक पर बैन टाला और अमेरिका में जन्म से मिलने वाली नागरिकता की प्रथा को खत्म करने का आदेश साइन किया।
short by Monika sharma / 05:34 pm on 21 Jan
एक अमेरिकी महिला को ड्रग तस्करी के मामले में ज़मानत पर रिहा किए जाने के कुछ दिनों बाद गिरफ्तार कर दोबारा जेल भेज दिया गया है। एक ट्रैफिक स्टॉप पर पुलिस को महिला के पास कुछ बैग मिले जिनमें से एक पर 'डेफिनेटली नॉट ए बैग फुल ऑफ ड्रग्स' लिखा था। चेकिंग के दौरान पुलिस को बैग में ड्रग्स मिले।
short by नूतन कुमार गुप्ता / 08:16 am on 22 Jan
दक्षिण कोरिया में गौंग चा कॉफी स्टोर के एक मैनेजर को अपने बयान के कारण सोशल मीडिया पर भारी आलोचना का सामना करना पड़ा जिसके बाद कॉफी चेन ने माफी मांगी। मैनेजर ने कर्मचारियों से दक्षिण कोरिया में प्लेन हादसे के दिन ही कहा था, "अगर (प्लेन) क्रैश होता है तो मां-पिता से पहले मुझे मेसेज करना।"
short by शुभम गुप्ता / 09:53 am on 22 Jan
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के प्री-इनॉगरेशन डिनर में दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क टेक्नोलॉजी एग्ज़ीक्यूटिव शिवॉन ज़िलिस के साथ शामिल हुए। मस्क के कुल 12 बच्चों में से शिवॉन के साथ उनके 3 बच्चे हैं। शिवॉन मशीन लर्निंग व एआई की विशेषज्ञ हैं और वह टेस्ला, न्यूरालिंक, आईबीएम व ब्लूमबर्ग में काम कर चुकी हैं।
short by रौनक राज / 10:40 pm on 21 Jan
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप द्वारा मेक्सिको और कनाडा पर 25% टैरिफ लगाने की बात कहे जाने के बाद कनाडाई विदेश मंत्री मेलानी जॉली ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि उनका देश ट्रंप की धमकियों के सामने झुकेगा नहीं। कनाडा ने कहा है कि वह ट्रंप को पीछे हटाने के लिए अमेरिका को आर्थिक नुकसान पहुंचाने को तैयार है।
short by नूतन कुमार गुप्ता / 11:32 am on 22 Jan
चीन में मिला 168 टन सोने का भंडार
short by गुंजन कुमार गोस्वामी / on 21 Jan 2025,Tuesday
चीनी सरकार के मुताबिक, गान्सु प्रांत, इनर मंगोलिया और हेइलोंगजियांग प्रांत में कुल 168 टन सोने का भंडार मिला है। इसमें सबसे अधिक (102.4 टन) सोना गान्सु में मिला है जिसे सुपर-लार्ज डिपॉज़िट के रूप में वर्गीकृत किया गया है। स्वर्ण भंडार के मामले में चीन 2,264.32 टन सोने के साथ छठे स्थान पर है।
short by गुंजन कुमार गोस्वामी / 05:38 pm on 21 Jan
वॉशिंगटन डीसी (अमेरिका) में भारतीय छात्र की हत्या के बाद मृतक छात्र के पिता ने सरकार से शव वापस लाने की अपील की है। उन्होंने कहा, "मेरा बेटा पढ़ाई के लिए अमेरिका गया था और मार्च में भारत आने वाला था। उन्होंने मेरे बेटे को मार डाला। सरकार से विनती करता हूं कि मेरे बेटे का शव मुझे सौंप दें।"
short by ऋषि राज / 07:42 pm on 21 Jan
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के 'बर्थराइट सिटिज़नशिप' खत्म करने के कार्यकारी आदेश को लेकर विवाद छिड़ गया है और इसके खिलाफ 22 अमेरिकी राज्यों ने मुकदमा दर्ज कराया है। भारतीय-अमेरिकी कांग्रेसमैन रो खन्ना ने कहा है कि यह न केवल अवैध आप्रवासियों के नवजात बच्चों पर बल्कि अमेरिका में कानूनी तौर पर रह रहे लोगों पर भी असर डालेगा।
short by श्वेता यादव / 11:21 am on 22 Jan
इज़रायल के कब्ज़े वाले वेस्ट बैंक के जेनिन शहर में मंगलवार को इज़रायली सैन्य अभियान में कम-से-कम 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 35 लोग घायल हो गए। इज़रायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि इसका उद्देश्य क्षेत्र में आतंकवाद को खत्म करना है। इज़रायल ने गाज़ा में हमास के साथ युद्धविराम के बाद यह कार्रवाई की है।
short by रघुवर झा / 08:48 pm on 21 Jan
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की विधानसभा ने मंगलवार को पतंग उड़ाने पर स्थायी रोक लगाने का कानून पारित किया। कानून के तहत पतंग उड़ाने वालों और पतंग निर्माताओं के लिए कारावास की सज़ा की अवधि बढ़ाने और भारी जुर्माने का प्रावधान किया गया है। गौरतलब है, 2005 में पंजाब की राजधानी लाहौर में पतंग उड़ाने पर प्रतिबंध लगाया गया था।
short by ऋषि राज / 10:00 pm on 21 Jan
अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के बाद डॉनल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह सप्ताह के अंत में आग से तबाह हुए लॉस ऐंजिलिस के क्षेत्रों का दौरा करेंगे। उन्होंने कहा, "कई दिनों पहले लगी आग अभी भी जल रही है और बचाव का कोई उपाय नहीं है। हम ऐसा नहीं होने दे सकते।"
short by रघुवर झा / 08:16 pm on 21 Jan
अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के बाद डॉनल्ड ट्रंप ने कैपिटल हिल पर हमला करने वाले करीब 1500 दंगाइयों (ट्रंप के समर्थक) को माफ कर दिया है। ट्रंप ने इस हमले को लेकर दायर 400 मामलों को भी बंद करने का निर्देश दिया है। दरअसल, जनवरी 2021 में दंगाइयों ने कैपिटल हिल पर हमला किया था।
short by मनीष झा / 04:16 pm on 21 Jan
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग को रोकने को लेकर कहा है, "हम इसे जल्द-से-जल्द पूरा करने की कोशिश करेंगे। मैं राष्ट्रपति होता तो रूस-यूक्रेन में युद्ध कभी शुरू नहीं होता।" इससे पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा था, "नए अमेरिकी प्रशासन के साथ यूक्रेनी संघर्ष पर बातचीत के लिए तैयार हैं।"
short by मनीष झा / 05:41 pm on 21 Jan
गाज़ा में सीज़फायर के बाद तुर्किए के विदेश व्यापार संगठन के प्रमुख नेल ओलपैक ने कहा है कि वह इज़रायल के साथ दोबारा व्यापार शुरू करने के इच्छुक हैं। दरअसल, तुर्किए ने पिछले साल गाज़ा में युद्ध शुरू होने के बाद इज़रायल से व्यापार करना बंद कर दिया था। गौरतलब है, रविवार को हमास-इज़रायल के बीच सीज़फायर शुरू हो गया।
short by रुखसार अंजुम / 06:44 pm on 21 Jan
इज़रायली सेना के शीर्ष अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल हर्जी हलेवी ने 7 अक्टूबर 2023 को हमास द्वारा किए गए हमले के दौरान सुरक्षा विफलताओं का हवाला देते हुए अपने पद से मंगलवार को इस्तीफा दे दिया। हलेवी ने गाज़ा पट्टी में हमास के साथ युद्धविराम लागू होने के कुछ दिन बाद अपने इस्तीफे की घोषणा की है।
short by रघुवर झा / 09:17 pm on 21 Jan
Load More
For the best experience use inshorts app on your smartphone