For the best experience use Mini app app on your smartphone
रिपोर्ट्स हैं कि भारत से बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान के अनुरोध पर बुलाई गई संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) की बैठक में सदस्य देशों ने पाकिस्तान से ही कठिन सवाल पूछे। बकौल रिपोर्ट्स, यूएनएससी सदस्यों ने बैठक में पहलगाम में आतंकियों के धर्म पूछकर गोली मारने का मुद्दा उठाया और पाकिस्तान से पूछा कि क्या इसमें लश्कर-ए-तैयबा शामिल था।
short by नूतन कुमार गुप्ता / 11:33 am on 06 May
पहलगाम (जम्मू-कश्मीर) में आतंकी हमले के बाद उस इलाके से एक शख्स को पकड़ा गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, शख्स ने बुलेटप्रूफ जैकेट पहन रखी थी और जब उससे जैकेट के बारे में पूछा गया तो उसने गोलमोल जवाब दिए। पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े टीआरएफ के आतंकवादियों ने 22-अप्रैल को पहलगाम में 26 पर्यटकों की हत्या की थी।
short by चंद्रमणि झा / 05:29 pm on 06 May
भारत-पाकिस्तान तनाव पर इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) द्वारा संयम बरतने का आह्वान किए जाने के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने इसे बेतुका बताया है और कहा कि यह पाकिस्तान के इशारे पर जारी किया गया है। मंत्रालय ने कहा, "आतंकवाद में लिप्त पाकिस्तान का यह एक और प्रयास है...ताकि वह ओआईसी को गुमराह कर अपने लिए बयान जारी कर सके।"
short by चंद्रमणि झा / 09:52 pm on 06 May
संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) ने मानव विकास रिपोर्ट 2025 के तहत देशों की 2023 की मानव विकास रैंकिंग जारी की है। इस रैंकिंग में शीर्ष 10 में क्रमश: आइसलैंड, नॉर्वे, स्विट्ज़रलैंड, डेनमार्क, जर्मनी, स्वीडन, ऑस्ट्रेलिया, हॉन्गकॉन्ग (चीनी विशेष प्रशासनिक क्षेत्र), नीदरलैंड्स और बेल्जियम शामिल हैं। वहीं, भारत इसमें 3 स्थानों की छलांग लगाकर 130वें स्थान पर पहुंच गया है।
short by वेद प्रकाश शर्मा / 04:06 pm on 06 May
पाकिस्तान से तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक कार्यक्रम में कहा है, "पहले भारत के हक का पानी बाहर जा रहा था...अब भारत का पानी भारत के हक में बहेगा और भारत के ही काम आएगा।" गौरतलब है, भारत ने सिंधु जल समझौता सस्पेंड कर दिया है और 2 बांधों से चिनाब नदी का पानी रोक दिया है।
short by चंद्रमणि झा / 09:42 pm on 06 May
पाकिस्तान के बोलन (बलूचिस्तान) में बलूच लिबरेशन आर्मी ने पाकिस्तानी सेना के वाहन को आईईडी धमाका कर निशाना बनाया है जिसमें स्पेशल ऑपरेशन कमांडर तारिक इमरान और 6 सैनिकों की मौत हो गई है। इस हमले में 5 अन्य सैनिक घायल भी हुए हैं। वहीं, हमले के बाद पाकिस्तान के सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है।
short by वेद प्रकाश शर्मा / 07:27 pm on 06 May
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया है कि मुक्त व्यापार समझौते को लेकर भारत और यूके सहमत हो गए हैं जो दोनों देशों के लिए लाभदायक समझौता है। प्रधानमंत्री ने इसे 'ऐतिहासिक उपलब्धि' बताते हुए कहा कि यूके के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर जल्द ही भारत आएंगे और इस समझौते से दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी और मज़बूत होगी।
short by वेद प्रकाश शर्मा / 07:42 pm on 06 May
अभिनेता शाहरुख खान न्यूयॉर्क सिटी (अमेरिका) में आयोजित मेट गाला 2025 में करीब ₹21 करोड़ की पैटेक फिलिप (ग्रैंड कॉम्प्लिकेशन 6300जी) की घड़ी पहने हुए नज़र आए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घड़ी हीरे और सोने से जड़ी हुई है। इसके अलावा इवेंट में शाहरुख सब्यसाची मुखर्जी द्वारा डिज़ाइन किया गया ब्लैक सूट पहने हुए नज़र आए।
short by प्रियंका तिवारी / 08:50 pm on 06 May
न्यूज़ीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव पेश किया है। प्रस्ताव के मुताबिक, सोशल मीडिया कंपनियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके यूज़र्स कम-से-कम 16 साल के हों। अगर कंपनियां यह सत्यापित नहीं कर पातीं तो उन्हें लगभग ₹10 करोड़ का जुर्माना भरना होगा।
short by रुखसार अंजुम / 04:01 pm on 06 May
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया है कि कतर के अमीर (शासक) शेख तमीम बिन हमद अल-थानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बातचीत कर पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना जताई है। बकौल जायसवाल, इस दौरान अल-थानी ने प्रधानमंत्री मोदी से भारत की सभी कार्रवाइयों में पूर्ण समर्थन देने की बात कही है।
short by मनीष झा / 09:25 pm on 06 May
जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा से सेना ने एक पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा है। सेना के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि आगे की जांच की जा रही है। गौरतलब है, सोमवार को पंजाब के गुरदासपुर से बीएसएफ ने एक पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा था जो भारतीय सीमा में प्रवेश कर गया था।
short by खुशी / 01:42 pm on 06 May
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने देश में दवाओं के निर्माण को बढ़ावा देने के लिए एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं। आदेश में अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन को घरेलू दवा निर्माताओं को सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं। इससे भारतीय फार्मा कंपनियों के लिए अमेरिकी बाज़ार में प्रतिस्पर्धा बढ़ सकती है और भारतीय निर्यातक चिंतित हैं।
short by प्रियंका तिवारी / 03:05 pm on 06 May
देशभर में 7 मई को हवाई हमले की चेतावनी वाले सायरन बजेंगे और आम नागरिक युद्ध की स्थिति में आत्मरक्षा के उद्देश्य से 'मॉक ड्रिल' में हिस्सा लेंगे। 1971 के बाद सरकार की ओर से जारी किया गया यह पहला आदेश है। 1971 में भारत-पाकिस्तान में जंग के बीच तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नेतृत्व में 'मॉक ड्रिल' हुई थी।
short by चंद्रमणि झा / 03:40 pm on 06 May
संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी किए गए हालिया मानव विकास सूचकांक में भारत 130वें स्थान पर है। 193 देशों की सूची में चीन 78वें, श्रीलंका 89वें, मालदीव 93वें, भूटान 125वें, बांग्लादेश 130वें, नेपाल 145वें, म्यांमार 150वें, पाकिस्तान 168वें और अफगानिस्तान 181वें स्थान पर है। गौरतलब है कि सूचकांक में आइसलैंड पहले, नॉर्वे दूसरे और स्विट्ज़रलैंड तीसरे स्थान पर है।
short by अनुज श्रीवास्तव / 05:47 pm on 06 May
अमेरिका के विस्कॉन्सिन में करीब 63-साल से पहले लापता हुई ऑड्रे बैकबर्ग नामक महिला 'जीवित और स्वस्थ' मिली है। 82-वर्षीय बैकबर्ग 1962 में 20-साल की उम्र में गायब हो गई थी लेकिन हाल ही में हुई जांच से पता चला कि वह राज्य से बाहर रह रही थी। वह अपनी शादी से परेशान थी और खुद से गायब हुई थी।
short by उमंग शुक्ला / 07:47 pm on 06 May
जर्मनी में मंगलवार को संसद में दूसरे दौर के मतदान में जीत दर्ज कर फ्रेडरिक मर्ज़ देश के नए चांसलर बन गए। हालांकि, मतदान के पहले दौर में उन्हें ऐतिहासिक हार का सामना करना पड़ा। फ्रेडरिक को दूसरे दौर के मतदान में 325 वोट मिले जबकि पहले दौर में उन्हें 630 में से 310 ही वोट ही मिले थे।
short by रघुवर झा / 09:16 pm on 06 May
अमेरिका में एक सिख व्यक्ति ने 1984 में भारत में हुए सिख-विरोधी दंगों में कांग्रेस की भूमिका को लेकर सांसद राहुल गांधी से तीखे सवाल पूछे हैं। उसने कहा, "आपने सिखों के साथ सामंजस्य बनाने के लिए...कुछ नहीं किया।" इसपर राहुल ने पुरानी गलतियों की ज़िम्मेदारी लेते हुए कहा, "भारत में मेरे...सिख समुदाय के लोगों के साथ...बहुत अच्छे संबंध हैं।"
short by हिमांशु श्रीवास्तव / 10:53 am on 06 May
शौचालयों में रुकावट के कारण एअर इंडिया की टोरंटो-दिल्ली फ्लाइट को फ्रैंकफर्ट (जर्मनी) के लिए डायवर्ट किए जाने का मामला सामने आया है। एयरलाइन की ओर से सोमवार को जारी बयान में बताया गया कि तकनीकी समस्या के कारण ऐसा किया गया था। विमान बोइंग 777 है जिसके 5 शौचालयों में रुकावट आई थी जबकि उसमें 12 शौचालय होते हैं।
short by विजेन्द्र मिश्रा / 10:52 am on 06 May
पाकिस्तानी नेता बिलावल भुट्टो ज़रदारी ने भारत और पाकिस्तान में जारी तनाव के बीच कहा है कि भारत को आक्रामक रवैया छोड़कर शांति के लिए बातचीत के टेबल पर बैठना चाहिए। उन्होंने कहा, "अगर भारत शांति चाहता है तो वह मुट्ठियां बंद करके नहीं, खुले हाथों के साथ आए...आइए हम पड़ोसी की तरह बैठें और सच बोलें।"
short by काशिफ अली / 10:20 pm on 06 May
संयुक्त राष्ट्र में भारत के पूर्व स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने पाकिस्तान के अनुरोध पर बुलाई गई यूएनएससी की बैठक पर कहा है कि पाकिस्तान की हालत ऐसी है कि कोई भी देश उसकी बातों पर ध्यान नहीं देता है। उन्होंने कहा कि सिंधु जल समझौते के निलंबन पर परमाणु हमले की धमकी का भारत पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
short by मनीष झा / 07:34 pm on 06 May
बोहेमिया (न्यूयॉर्क) में एक घर में 28 बिल्लियां मृत अवस्था में पाई गईं और 50 से अधिक बिल्लियों को बचाया गया है। पड़ोसियों ने घर से बदबू आने की शिकायत की थी जिसके बाद फायर डिपार्टमेंट ने बिल्लियों को बचाया। बिल्लियों के शवों को फ्रीज़र में रखा गया था और बिल्ली के बच्चों के शव पुराने पेट बॉक्स में मिले।
short by रुखसार अंजुम / 03:24 pm on 06 May
'डॉन' की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटिश सरकार पाकिस्तानी छात्रों के वीज़ा आवेदनों पर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रही है क्योंकि पाकिस्तान समेत कुछ देशों से शरण के लिए आवेदन (असाइलम क्लेम) किए जाने की संभावना अधिक मानी जाती है। बकौल रिपोर्ट, यह पहल देश के वार्षिक शुद्ध प्रवासन को कम करने के व्यापक प्रयास का हिस्सा है।
short by प्रियंका तिवारी / 05:50 pm on 06 May
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के प्रशासन ने एलान किया है कि वह अपनी इच्छा से देश छोड़ने वाले अवैध अप्रवासियों को $1,000 और उनके यात्रा खर्च का भुगतान करेगा। होमलैंड सिक्योरिटी विभाग ने कहा कि ऐसे अवैध अप्रवासियों को इमीग्रेशन डिपार्टमेंट द्वारा हिरासत में लेने व अमेरिका से निकाले जाने वाले लोगों की लिस्ट से हटा दिया जाएगा।
short by रुखसार अंजुम / 10:14 am on 06 May
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री व बीएनपी नेता खालिदा ज़िया 4 महीने बाद लंदन से इलाज करवाकर मंगलवार को अपने देश लौट आईं। ढाका स्थित हज़रत शाह जलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने के बाद बीएनपी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने खालिदा का स्वागत किया। खालिदा लंबे समय से लिवर सिरोसिस, किडनी रोग, हृदय रोग व मधुमेह से पीड़ित हैं।
short by रघुवर झा / 06:18 pm on 06 May
अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने सेना को 4 सितारा जनरल और एडमिरल की संख्या में 20% की कटौती करने का निर्देश दिया है। वहीं, एक सितारा और उससे ऊपर के जनरल और फ्लैग अधिकारियों की संख्या में 10% की कटौती की जा सकती है। बकौल हेगसेथ, इस कटौती से नेतृत्व सुव्यवस्थित होगा व सेना में अनावश्यक पद खत्म होंगे।
short by हिमांशु श्रीवास्तव / 01:06 pm on 06 May
Load More
For the best experience use inshorts app on your smartphone