For the best experience use Mini app app on your smartphone
ब्रिटेन के 32-वर्षीय टॉम पीटर्स नामक शख्स ने अपनी पत्नी को खुश करने के लिए कुत्ते का 'रूप' ले लिया है। दरअसल, टॉम की पत्नी के पालतू कुत्ते की मौत हो गई थी जिसके बाद से वह दुखी थी। पत्नी को खुश करने और अपने पालतू जानवर को श्रद्धांजलि देने के लिए टॉम ने कुत्ते जैसा मुखौटा और बॉडीसूट पहना।
short by आयुषी श्रीवास्तव / 07:05 am on 09 Oct
2025 तक के आंकड़ों के अनुसार, उड़ान योजना के तहत देशभर में 500 से अधिक रूट्स को मंजूरी दी जा चुकी है और 75 से अधिक नए एयरपोर्ट, हेलिपोर्ट और वॉटर एयरोड्रोम शुरू हो चुके हैं। इसमें उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, असम, मणिपुर, गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, बिहार और जम्मू-कश्मीर जैसे राज्यों में हवाई संपर्क बढ़ा है।
short by / 05:41 pm on 08 Oct
'उड़ान योजना' के तहत सरकार छोटे शहरों में बंद या कम इस्तेमाल वाले एयरपोर्ट्स को फिर से शुरू करती है और एयरलाइंस को नए रूट्स पर उड़ान भरने के लिए प्रोत्साहित करती है। यात्रियों के लिए टिकट सस्ती रहे, इसके लिए सरकार वायबिलिटी गैप फंडिंग देती है। एक घंटे की हवाई यात्रा का किराया अधिकतम ₹2,500 रखा गया है।
short by / 05:39 pm on 08 Oct
कर्नाटक के किसान के लग्ज़री मेंशन का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें 500 से अधिक तरह के फलों के पौधे लगे हैं। मेंशन में हर बेडरूम की अलग थीम है और इसमें एक लकड़ी का कॉटेज व पूल भी है। एक शख्स ने कहा, "मध्यम-वर्ग के वेतनभोगी कर्मचारी ज़्यादा टैक्स देते हैं...जबकि धनी किसान कोई कर नहीं देते।"
short by अनुज श्रीवास्तव / 10:49 am on 09 Oct
मुंबई का पहला कॉमन मोबिलिटी ऐप 'मुंबई वन' 9 अक्टूबर 2025 से शुरू हो रहा है। इससे मेट्रो, बस, मोनोरेल और लोकल ट्रेन का टिकट एक ही QR कोड से मिलेगा। यह ऐप हिंदी, मराठी और अंग्रेजी में उपलब्ध होगा जिससे यात्रा कैशलेस, सुरक्षित और पेपरलेस होगी। मुंबई में सफर अब 'वन ऐप, वन सिटी' वाला होगा।
short by / 03:52 pm on 08 Oct
उड़ान योजना यानी 'उड़े देश का आम नागरिक' से अब आम आदमी भी हवाई सफर कर पा रहा है। सरकार ने 2016 में यह योजना शुरू की जिससे 500 से ज्यादा रूट्स और 75 नए एयरपोर्ट जोड़े गए। ₹ 2500 तक के टिकट में छोटे शहरों को बड़े शहरों से जोड़कर इस योजना ने भारत की हवाई क्रांति लाई है।
short by / 05:28 pm on 08 Oct
भारत सरकार की उड़ान योजना सफल रही है लेकिन अब भी कई छोटे एयरपोर्ट्स पर रनवे कैपासिटी, वेदर कंडीशन, पैसेंजर लोड जैसी चुनौतियां हैं। कई रूट्स पर यात्रियों की संख्या कम होने के कारण उड़ानें अस्थायी रूप से बंद करनी पड़ीं फिर भी सरकार का दावा है कि धीरे-धीरे मांग बढ़ रही है।
short by / 05:45 pm on 08 Oct
नवी मुंबई इंटरनैशनल एयरपोर्ट 35 साल के संघर्ष के बाद तैयार हुआ है। पुराने छत्रपति शिवाजी एयरपोर्ट की भीड़ और सीमित क्षमता को देखते हुए इसे बनाया गया। 1600 हेक्टेयर में फैले इस नेक्स्ट जेनरेशन एयरपोर्ट में ग्रीन टेक्नोलॉजी, सोलर पॉवर, एआई सुरक्षा और मेट्रो कनेक्टिविटी होगी। यह मुंबई की नई उड़ान और भविष्य का प्रतीक है।
short by / 07:08 pm on 08 Oct
नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट भारत का पहला ग्रीन एयरपोर्ट बनने जा रहा है। यहां 47 मेगावाट सोलर पावर, वर्षा जल संचयन, रीसायकल पानी का उपयोग, इलेक्ट्रिक वाहनों और ऑटोमेटेड पीपल मूवर्स जैसी तकनीकें अपनाई गई हैं। ऊर्जा बचत के लिए पैसिव कूलिंग डिजाइन और रॉकफिल विधि से निर्माण किया गया है जिससे यह ज़ीरो एमिशन एयरपोर्ट बनेगा।
short by / 04:24 pm on 08 Oct
एक युवक ने तलाक के बाद अपनी आजादी को अनोखे अंदाज में सेलिब्रेट किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। मां ने दूध से स्नान कराया, नया कपड़ा पहनाया और 'हैप्पी डायवोर्स्ड' केक काटा। कई यूजर्स ने खुशी जताई तो कुछ लड़कियों ने प्रतिक्रिया दी कि लड़की ऐसे लड़के से बच गई।
short by / 05:48 pm on 08 Oct
यूट्यूबर एल्विश यादव ने हाल ही में संत प्रेमानंद महाराज से मुलाकात की। इस दौरान प्रेमानंद महाराज ने उनसे पूछा, "नाम जप करते हो?" एल्विश के 'ना' में जवाब देने पर उन्होंने कहा, "तुम्हें थोड़ा-बहुत ही सही लेकिन नाम जप करना चाहिए...तुम आज अपने पिछले अच्छे कर्मों के कारण सफल हो...रोज़ाना 10,000 बार जप करो।" एल्विश ने इसमें हामी भरी।
short by आयुषी श्रीवास्तव / 10:42 am on 09 Oct
संत प्रेमानंद महाराज से एक ब्रजवासी ने पूछा, "महाराज जी, आपके बाद हमारा क्या होगा?" इस पर उन्होंने कहा, "स्वास्थ्य तो क्या ही ठीक होगा, दोनों किडनी फेल हैं। भगवान ऐसा किए हुए हैं कि आपसे मिल सकते हैं और बात कर सकते हैं...ठीक क्या होना है अब तो जाना है...भगवान चलावें तो मरे को भी ज़िंदा कर दें।"
short by शुभम गुप्ता / 07:10 am on 09 Oct
डेटा एनालिस्ट पद के लिए '310 साल' का अनुभव मांगने वाली एक जॉब पोस्टिंग सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। पोस्ट के स्क्रीनशॉट में इस पद के लिए योग्यता के तौर पर 'डेटा साइंटिस्ट/क्वांटिटेटिव रिसर्चर/इकोनॉमेट्रिकियन' के रूप में 310 साल का अनुभव' लिखा हुआ है। एक रेडिट यूज़र ने मज़ाक में कहा, "मेरे पास तो सिर्फ 309 साल हैं।"
short by नूतन कुमार गुप्ता / 08:41 am on 09 Oct
एक रेडिट यूज़र ने 10 साल में ₹22,000/माह से ₹2.2 लाख/माह कमाने का अपना सफर शेयर किया है। शख्स ने लिखा, "नॉन-टेक बैकग्राउंड से आता हूं...6 साल में केवल ₹40,000/माह के वेतन तक ही पहुंचा था।" उसने कहा, "समय के साथ अपनी स्किल और वैल्यू पर काम किया...ऐडमिनिस्ट्रेटिव HR ट्रांज़ैक्शन में करियर शुरू किया था...अब मैं HR टेक में हूं।"
short by आयुषी श्रीवास्तव / 08:54 am on 09 Oct
भारतीय वायुसेना की 93वीं वर्षगांठ पर बुधवार को वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल ए पी सिंह ने विंटेज कार की सवारी की जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। 1967 मॉडल की फोर्ड सलून कार की नंबर प्लेट पर 'आईएएफ-1' अंकित है। 1969 को कार को वायुसेना में शामिल किया गया था और इसे विशेष अवसरों पर बाहर निकाला जाता है।
short by अनुज श्रीवास्तव / 09:36 am on 09 Oct
झारखंड के इचागढ़ गांव के पास वर्ष 2009 में वन विभाग को घायल अवस्था में मिली एक हथिनी का मंगलवार (7 अक्टूबर) को 'प्रतीकात्मक' 16वां जन्मदिन मनाया गया। 2009 में बचाए जाने के बाद हथिनी को 'रजनी' नाम दिया गया और हर साल वन्यजीव सप्ताह (2-8 अक्टूबर) के दौरान 7 अक्टूबर को उसका जन्मदिन प्रतीकात्मक रूप से मनाया जाता है।
short by प्रियंका तिवारी / 05:49 pm on 08 Oct
सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स ने वीडियो शेयर कर दावा किया है कि बिहार के मधुबनी ज़िले में जयनगर समेत कुछ जगहों से नेपाल स्थित माउंट एवरेस्ट स्पष्ट दिखाई दे रहा है। जयनगर से माउंट एवरेस्ट काफी किलोमीटर दूर है। वीडियो पर एक यूज़र ने लिखा, "शानदार।" एक अन्य यूज़र ने कहा, "बिहार खूबसूरत राज्य है।"
short by शुभम गुप्ता / 05:53 pm on 08 Oct
महाराष्ट्र में छत्रपति संभाजीनगर के नगर निगम कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों ने कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया है। कर्मचारियों को तीन महीने से वेतन नहीं मिला है जिसे लेकर उन्होंने ठेकेदार का घेराव किया। इस दौरान एक कर्मचारी ठेकेदार के पैर पकड़कर गिड़गिड़ाता दिखा जिसका वीडियो सामने आया है। वीडियो में शख्स कहता है, "बच्चों को कैसे पालूं...पैर पड़ता हूं पगार दे दो।"
short by हिमांशु श्रीवास्तव / 07:40 pm on 08 Oct
क्या होता है 'ग्रीफ ट्रैवल'?
short by आयुषी श्रीवास्तव / on 08 Oct 2025,Wednesday
जब कोई किसी दुख/नुकसान से उबरने के लिए यात्रा करता है तो उसे ग्रीफ ट्रैवल कहते हैं। इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, ट्रैवल इंडस्ट्री से जुड़े पेशेवर ट्रैवल पैटर्न में एक बदलाव देख रहे हैं जहां लोग न केवल मनोरंजन या स्वास्थ्य के लिए बल्कि व्यक्तिगत नुकसान से उबरने और उसे स्वीकार करने के लिए यात्राएं कर रहे हैं।
short by आयुषी श्रीवास्तव / 07:46 pm on 08 Oct
कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में 'क्या मुसलमान 4 शादियां करते हैं?' सवाल का जवाब दिया। उन्होंने कहा, "पूरे भारत में मैं ठीक-ठाक मुस्लिम समाज के बीच उठता बैठता हूं लेकिन मुझे आज तक एक भी व्यक्ति ऐसा नहीं मिला जिसने 4 शादियां की हों। मैंने तो एक भी नहीं की है।"
short by वेद प्रकाश शर्मा / 08:57 pm on 08 Oct
स्कूल बसों का रंग पीला ही क्यों होता है?
short by नूतन कुमार गुप्ता / on 09 Oct 2025,Thursday
विशेषज्ञों ने स्कूल बसों के लिए पीला रंग जानबूझकर चुना था क्योंकि यह आंखों में दो फोटोरिसेप्टर सेल्स को स्टिमुलेट करता है। दिमाग तक रंगों के संकेतों के दोहरे संचरण के कारण पीले रंग को नज़रअंदाज़ करना मुश्किल होता है। इससे स्कूल बसें जल्दी पहचान में आती हैं जो सड़कों पर बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ज़रूरी है।
short by नूतन कुमार गुप्ता / 09:47 am on 09 Oct
संत प्रेमानंद महाराज के स्वास्थ्य को लेकर अफवाहों के बीच आश्रम ने बुधवार रात उनका हेल्थ अपडेट जारी किया। आश्रम ने बताया, "प्रेमानंद महाराज का स्वास्थ्य ठीक है...वह पूर्ववत अपनी दैनिक दिनचर्या में हैं...अफवाहों पर ध्यान ना दें।" वहीं, मथुरा पुलिस ने भी कहा है कि प्रेमानंद महाराज के स्वास्थ्य को लेकर झूठी-निराधार अफवाएं फैलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
short by खुशी / 09:47 pm on 08 Oct
करवा चौथ 10 अक्टूबर को है। इस दिन श्रीगणेश और चंद्रमा के अलावा चौथ माता की पूजा होती है। देश में चौथ माता के कम मंदिर हैं। उज्जैन स्थित जीवनखेड़ी गांव में चौथ माता का एक अनोखा मंदिर है। साल के 364 दिन चौथ माता आराम करती हैं, सिर्फ करवा चौथ के दिन ही वे भक्तों को दर्शन देती हैं।
short by / 04:54 pm on 08 Oct
कैलिफॉर्निया (अमेरिका) में एक शख्स ने कतर एयरवेज़ पर केस दर्ज कराया है। उसने आरोप लगाया कि अमेरिका से श्रीलंका जा रही एक फ्लाइट में उसके 85 वर्षीय शाकाहारी पिता को मांस परोसा गया और उन्हें नॉन-वेज खाने पर मजबूर किया गया था। बकौल शिकायतकर्ता, इस दौरान मांस उसके पिता के गले में अटक गया जिससे उनकी मौत हो गई।
short by हिमांशु श्रीवास्तव / 07:22 pm on 08 Oct
एक व्लॉगर ने यूपी के विंध्याचल धाम मंदिर के कॉरिडोर का वीडियो शेयर कर लोगों के सिविक सेंस पर सवाल उठाए हैं। मंदिर परिसर में फैले कूड़े, पान की पीक और गंदगी को दिखाते हुए व्लॉगर ने कहा, ''भारत में सिविक सेंस की कमी आम बात है...एक शख्स ने (मेरे सामने) थूका और कहा कि उसे वीडियो में न दिखाऊं।''
short by Pankaj Kasrade / 07:57 pm on 08 Oct
Load More
For the best experience use inshorts app on your smartphone