For the best experience use Mini app app on your smartphone
न्यूयॉर्क में फ्लाइट से यात्रा करने के दौरान एक महिला ने एक 'उड़ते हुए सिलिंडर' का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया जो वायरल हो गया है। महिला ने बताया कि उन्होंने सबसे पहला काम फेडरल एविएशन ऐडमिनिस्ट्रेशन को ईमेल भेजने का किया। म्यूचुअल यूएफओ नेटवर्क के थॉमस वर्टमैन ने बताया कि यह एक न्यूज़ हेलीकॉप्टर, सैन्य-एयरक्राफ्ट या ड्रोन हो सकता है।
short by शुभम गुप्ता / 06:48 pm on 26 Apr
अमेरिका में एक अवैध स्पा में 'वैंपायर फेशियल' या प्लेटलेट-रिच प्लाज़्मा माइक्रोनीडलिंग के दौरान कम-से-कम 3 महिलाएं एचआईवी से संक्रमित हो गईं। सेंटर्स फॉर डिज़ीज़ कंट्रोल ऐंड प्रिवेंशन (सीडीसी) के अनुसार, यह पहली बार है जब कॉस्मेटिक इंजेक्शन के ज़रिए एचआईवी का संक्रमण सूचीबद्ध हुआ है। सीडीसी के मुताबिक, स्पा ने संक्रमण रोकने के तय मानकों को पूरा नहीं किया।
short by शुभम गुप्ता / 09:54 pm on 26 Apr
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 'X' पर एक पोस्ट शेयर कर बताया है कि इंटरजेनरेशनल प्रैक्टिस अलग-अलग उम्र के लोगों के बीच बातचीत को प्रोत्साहित करती है और पीढ़ियों के बीच अधिक सम्मान और समझ को बढ़ावा देने में मदद करती है। यह वृद्धों के प्रति अनुचित व्यवहार को कम करने, बेहतर स्वास्थ्य और खुशहाली देने का भी काम करती है।
short by अनघा तेलंग / 08:11 pm on 27 Apr
टाइटैनिक जहाज़ पर मौजूद रहे सबसे अमीर शख्स की सोने की घड़ी इंग्लैंड में एक नीलामी में £1.175 मिलियन (₹12.38 करोड़ से अधिक) में बिकी है। यह पॉकेट वॉच 47-वर्षीय जॉन जैकब ऐस्टर नामक यात्री के पास मिली थी। गौरतलब है कि नीलामीकर्ता ने इस घड़ी के £100,000 से £150,000 तक बिकने का अनुमान लगाया था।
short by gunjan goswami / 04:47 pm on 28 Apr
अमेरिका के नैशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के अनुसार, विटामिन डी सप्लीमेंट अधिक मात्रा में लेने से गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ट्रैक्ट में कैल्शियम का ऐब्ज़ॉर्पशन बढ़ जाता है। इसके चलते खून में कैल्शियम की मात्रा बढ़ने से उल्टी, कमज़ोरी व बार-बार पेशाब आने की समस्या हो सकती है। आयरन सप्लीमेंट के अधिक सेवन से कब्ज़, डायरिया, उल्टी आदि की समस्या हो सकती है।
short by खुशी / 05:03 pm on 25 Apr
आयरलैंड में एक ही फ्रेम में 5 फनल क्लाउड्स का दुर्लभ नज़ारा कैद हो गया जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। यह तस्वीर वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर डेविड डी कोर्सी ने विकलो हार्बर के पास शुक्रवार सुबह खींची थी। डेविड ने बताया कि उनकी वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी से वेदर फोटोग्राफी में स्विच करने की कोई योजना नहीं थी।
short by शुभम गुप्ता / 07:47 pm on 26 Apr
अमेरिका में 'वैम्पायर फेशियल' कराने से कम-से-कम 3 महिलाएं एचआईवी से संक्रमित हो गई हैं। इसे प्लेटलेट-रिच प्लाज़्मा माइक्रोनीडलिंग भी कहते हैं जिसमें किसी व्यक्ति का खून निकालकर प्लेटलेट्स को अलग किया जाता है और उसे माइक्रोनीडल्स से चेहरे में इंजेक्ट किया जाता है। इससे कथित तौर पर त्वचा में कोलेजन बढ़ता है और दाग-धब्बे कम हो जाते हैं।
short by Monika Sharma / 11:47 am on 27 Apr
फ्रेंच म्यूज़ीशियन जीन-मिशेल जेरे ने हाल ही में एक फ्लाइंग कार उड़ाई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। स्लोवाकिया के पिएस्तनी एयरपोर्ट पर इसकी टेस्ट-ड्राइव लेने वाले जेरे 'क्लेनविज़न' की इस नई फ्लाइंग कार को उड़ाने वाले दुनिया के पहले शख्स बन गए हैं। उन्होंने अपनी उड़ान का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर कर लिखा, "मैंने कर दिखाया।"
short by gunjan goswami / 07:00 am on 25 Apr
क्या है डेस्टिनेशन ड्यूप?
short by शुभम गुप्ता / on 25 Apr 2024,Thursday
यात्रियों द्वारा उनकी पसंद वाली महंगी जगह चुनने के बजाय वैसे ही अनुभव देने वालीं कम खर्च और कम भीड़भाड़ वाली जगहों को चुनना डेस्टिनेशन ड्यूप कहलाता है। ट्रैवल इंडस्ट्री की अग्रणी कंपनियों के अनुसार, यह ऑफबीट ट्रैवल और सेकेंड सिटी ट्रैवल ट्रेंड का एक रूप है। स्काईस्कैनर के एक प्रतिनिधि ने बताया, "ड्यूप डेस्टिनेशन ट्रैवल ट्रेंड बढ़ रहा है।"
short by शुभम गुप्ता / 01:46 pm on 25 Apr
क्या हैं मलेरिया के लक्षण?
short by रौनक राज / on 25 Apr 2024,Thursday
मलेरिया बीमारी संक्रमित मादा एनोफिलीज़ मच्छर के काटने से फैलती है और डब्ल्यूएचओ के मुताबिक, संक्रमित मच्छर के काटने के 10-15 दिनों के बाद इसके लक्षण दिखाई देते हैं। इसके लक्षणों में बुखार आना, ठंड लगना, पसीना आना, थकान, उल्टी और शरीर में दर्द होना शामिल हैं। गौरतलब है कि 25 अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस मनाया जाता है।
short by रौनक राज / 06:49 pm on 25 Apr
आईपीएस अधिकारी अर्चित चांडक ने यूपीएससी की परीक्षा पास न करने वाले अपने पुराने फ्लैटमेट और करीबी दोस्त हर्ष से मुलाकात की तस्वीर 'X' पर शेयर की है। उन्होंने लिखा, "हर्ष ने 4 अटेम्प्ट और 3 इंटरव्यू दिए लेकिन चयन नहीं हुआ। अब वह अच्छी सैलरी पर नौकरी कर रहे हैं। कोई सफलता अंतिम नहीं होती...कोई विफलता अंत नहीं होती।"
short by चंद्रमणि झा / 07:52 pm on 23 Apr
यूक्रेन की अलीया नसीरोवा नामक महिला ने 'सबसे लंबे बालों वाली जीवित महिला' होने का रिकॉर्ड बनाया है। गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर उनका वीडियो शेयर कर बताया है, "अलीया के बालों की लंबाई 257.33 सेंटीमीटर (8.5 फीट) है। अलीया की हाइट 5'4 फीट है जबकि उनके बाल उनकी हाइट से करीब 3 फीट अधिक लंबे हैं।"
short by तान्या झा / 09:39 pm on 23 Apr
क्या होता है बेल्स पाल्सी?
short by Monika Sharma / on 27 Apr 2024,Saturday
एनबीए स्टार जोएल एम्बीड को बेल्स पाल्सी हुआ है। बेल्स पाल्सी एक न्यूरोलॉजिक डिसऑर्डर है जिससे आधे चेहरे पर लकवा/कमज़ोरी हो जाती है। इसमें चेहरे के एक तरफ अचानक कमज़ोरी महसूस होती है, भौंह व मुंह लटका हुआ लगता है, मुंह के एक तरफ से लार गिरती है और एक पलक बंद करने में कठिनाई महसूस होती है।
short by Monika Sharma / 01:47 pm on 27 Apr
चिली के टिकटॉकर लुइस अल्वारेज़ ने मेटल डिटेक्टर का इस्तेमाल कर बीच और पार्कों से इकट्ठा किए गए सिक्कों से नया टेलीविज़न खरीदा है। अल्वारेज़ ने कहा कि उन्हें ये सिक्के इकट्ठा करने में 7 दिन लगे। उन्होंने आगे बताया कि वह हर हफ्ते 2,00,000 से 2,50,000 पेसोज़ ($210 से $263) इकट्ठा कर लेते हैं।
short by नूतन कुमार गुप्ता / 10:02 pm on 27 Apr
पुणे में एक शख्स का अपनी 'टॉक्सिक' जॉब छोड़ने के बाद अपने पूर्व मैनेजर के सामने ढोल की बीट पर डांस करने का वीडियो वायरल हो गया है। वीडियो में शख्स मैनेजर को 'सॉरी सर, बाय-बाय' कहने के बाद डांस करता नज़र आ रहा है जबकि मैनेजर नाराज़ होता दिख रहा है। उसने कहा, "बॉस सम्मान नहीं करते थे।"
short by तान्या झा / 10:23 pm on 27 Apr
एअर इंडिया के आखिरी बोइंग 747 विमान ने सोमवार को मुंबई से अपनी आखिरी उड़ान भरी जिसका वीडियो कंपनी ने 'X' पर शेयर किया। उसने लिखा, "आज...हमने अपनी आखिरी 'क्वीन ऑफ स्काई' के पहले विमान को अलविदा कहा।" भारत को 1971 में उसका पहला बोइंग 747 मिला था जिसने मार्च-2021 में घरेलू रूट पर अपनी आखिरी कमर्शियल उड़ान भरी थी।
short by तान्या झा / 09:22 pm on 23 Apr
कारों की विंडशील्ड पर बने छोटे-छोटे काले निशानों को 'फ्रिट्स' कहा जाता है जो विंडशील्ड को ग्लू के ज़रिए वाहन के साथ मज़बूती से चिपकाए रखने में मदद करते हैं। ये तेज़ धूप वाले दिनों में और तेज़ गति के दौरान विंडशील्ड को अपनी जगह से खिसकने से रोकते हैं। ये निशान कार को गर्म होने से भी बचाते हैं।
short by वेद प्रकाश शर्मा / 11:45 am on 24 Apr
स्कॉटलैंड (यूके) के पश्चिमी तट पर स्थित एक द्वीप को तकरीबन ₹26 करोड़ में बिक्री के लिए रखा गया है। 453-एकड़ में फैले इस द्वीप पर नाव और हेलीकॉप्टर के ज़रिए पहुंच सकते हैं। एक पब और एक हैलीपैड वाले इस द्वीप में 7 मकान हैं जिनमें 26 लोग तक रह सकते हैं। द्वीप में एक छोटा फार्म भी है।
short by शुभम गुप्ता / 07:00 am on 27 Apr
फूड गाइड 'टेस्ट एटलस' द्वारा जारी की गई 'दुनिया के बेस्ट स्ट्यूज़' की सूची में 9 भारतीय व्यंजन शामिल हैं। इन व्यंजनों में कीमा, चिंगरी मलाई करी, कोरमा, विंदालू, दाल तड़का, साग पनीर, शाही पनीर, मिसल और दाल (कलेक्टिविली) शामिल हैं। सूची में ब्राज़ील, जापान, चीन और दक्षिण कोरिया समेत कई अलग-अलग देशों के कुल 50 व्यंजन शामिल हैं।
short by शुभम गुप्ता / 07:00 am on 27 Apr
मंगलवार (आज) से गुरुवार तक दिखने जा रहे अप्रैल के पूर्ण चंद्रमा को 'पिंक मून' कहा जाता है। ओल्ड फार्मर्स पंचांग के मुताबिक, इस पूर्ण चंद्रमा को उत्तरी-अमेरिका में वसंत ऋतु में जंगल में उगने वाले फ्लॉक्स सुबुलाता फूल से जोड़ा जाता है जिसे मॉस पिंक भी कहते हैं इसलिए अप्रैल के पूर्ण चंद्रमा को 'पिंक मून' कहा जाता है।
short by Monika Sharma / 11:46 am on 23 Apr
अलग-अलग तरह की ऑटोइम्यून बीमारियां होने के बावजूद ऐसी कई बीमारियों के लक्षण एकसमान होते हैं जिनमें थकान, जॉइंट पेन, त्वचा संबंधी समस्याएं, पेट दर्द, ग्लैंड्स में सूजन और अन्य शामिल हैं। जब शरीर का नैचुरल डिफेंस सिस्टम अपनी व फॉरेन सेल्स में अंतर नहीं कर पाता और नॉर्मल सेल्स पर हमला करने लगता है तब ऑटोइम्यून बीमारियां होती हैं।
short by शुभम गुप्ता / 05:49 pm on 25 Apr
सरकारी कार्रवाई के बाद हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड ने 'हेल्थ फूड ड्रिंक' कैटेगरी का नाम बदलकर 'फंक्शनल न्यूट्रिशनल ड्रिंक (एफएनडी)' किया और हॉर्लिक्स को भी इसी श्रेणी में शामिल किया है। एफएनडी में ऐसे तत्व होते हैं जो स्वाद और हाइड्रेशन से परे विशिष्ट शारीरिक या स्वास्थ्य लाभ देते हैं। प्रोटीन शेक्स, इलेक्ट्रोलाइट व प्रोबायोटिक ड्रिंक्स इसी श्रेणी में आते हैं।
short by अनघा तेलंग / 10:25 pm on 26 Apr
क्या होता है स्लीप डिवोर्स?
short by Monika Sharma / on 27 Apr 2024,Saturday
'स्लीप डिवोर्स' का मतलब किसी कपल के रात में अलग-अलग बेड पर या अलग-अलग कमरों में सोने से है। अच्छी नींद लेने के लिए कपल अलग-अलग सोना शुरू कर देते हैं और इसके पीछे पार्टनर के करवटें बदलने या खर्राटे लेने जैसे कई कारण हो सकते हैं। ऐसा करने वाले कपल्स के मुताबिक, इससे वे अधिक सो पाते हैं।
short by Monika Sharma / 09:58 am on 27 Apr
यूएस की कंपनी बिल्ट रिवॉर्ड्स के बिलियनेयर सीईओ अंकुर जैन ने मिस्र में पूर्व डब्ल्यूडब्ल्यूई स्टार एरिका हैमंड से शादी रचा ली है और उसकी तस्वीरें ऑनलाइन शेयर की हैं। कपल ने 26 अप्रैल को पिरामिडों के बैकड्रॉप में आयोजित हुए समारोह में शादी रचाई। कपल ने मिस्र में 130 मेहमानों के लिए 4 दिन की पार्टी रखी थी।
short by वेद प्रकाश शर्मा / 11:55 am on 28 Apr
केंद्र सरकार एक ऐसे समाधान का परीक्षण कर रही है जो बैंकों को ग्राहक के रजिस्टर्ड पते के साथ-साथ जियोलोकेशन और ओटीपी कहां डिलीवर हो रहा है को ट्रैक करने की अनुमति देगा। ET के अनुसार इन दोनों लोकेशन के बीच किसी भी विसंगति के मामले में, ग्राहक को संभावित फ़िशिंग हमले के बारे में सचेत किया जा सकता है।
short by Abhay Shukla / 11:09 pm on 23 Apr
Load More
For the best experience use inshorts app on your smartphone