नॉर्थ-ईस्ट इंडिया की 5 खूबसूरत जगहों में गंगटोक (सिक्किम), शिलॉन्ग (मेघालय), तवांग (अरुणाचल प्रदेश), चेरापूंजी (मेघालय) और दार्जिलिंग (पश्चिम बंगाल) शामिल है। दार्जिलिंग में चाय के बागानों व खूबसूरत वादियों, गंगटोक में पैराग्लाइडिंग, रिवर राफ्टिंग, शिलॉन्ग में उमियम झील, मौसिनराम गांव और जैकरम हॉट स्प्रिंग का मज़ा भी ले सकते हैं। तवांग के बौद्ध मठ मशहूर हैं।
short by
श्वेता यादव /
01:22 pm on
26 Mar