दिल्ली में ₹45,000 के बजट पर किराए के घर में शिफ्ट होने की सोच रहे एक रेडिट यूज़र को साउथ दिल्ली के ब्रोकर ने कहा, "आपका बजट यहां के अपार्टमेंट्स के लिए कम है...मैं लो-बजट इलाकों में डील नहीं करता।" एक यूज़र ने इसपर कहा, "यहां अच्छे फ्लैट मिल जाएंगे, ब्रोकर खराब था।" अन्य ने कहा, "यह रिएलिटी चेक था।"
short by
अनुज श्रीवास्तव /
01:46 pm on
21 Aug