फाइनेंशियल एक्सप्रेस के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने (एफआईआई) आदित्य बिरला फैशन ऐंड रिटेल (एबीएफआरएल), सम्ही होटल्स, हाई-टेक पाइप्स और आईटीडी सीमेंटेशन में अपनी हिस्सेदारी घटाई है। मार्च 2025 तक एफआईआई की हिस्सेदारी एबीएफआरएल में 22.2%, सम्ही होटल्स में 51.9%, हाई-टेक पाइप्स में 8.9% और आईटीडी सीमेंटेशन में 13.9% से घटकर क्रमशः 17.6%, 47.5%, 1.7% और 9.2% रह गई है।
short by
Vipranshu /
02:07 pm on
08 Aug