सोशल मीडिया पर एक छात्र की आंसर शीट वायरल हुई है जिसमें उसने जवाब में लिखा है, "हमको आंसर नहीं आता, हमको न्यूमेरिकल नहीं आता, हमको सॉल्यूशन नहीं आता, तो क्या मांगता? फैंटा-फैंटा, हमको मांगता फैंटा-फैंटा।" यह मैथ्स का पेपर है जिस पर तारीख 20/02/25 लिखी हुई है। इस पर टीचर ने शीट में लिखा, "(तुम) ऑफिस में मिलो।"
short by
शुभम गुप्ता /
08:51 am on
25 Mar