For the best experience use Mini app app on your smartphone
न्यूट्रिशनिस्ट दीपशिखा जैन ने बताया है कि चिया सीड्स भले ही हेल्दी हों लेकिन कुछ लोगों के लिए नुकसानदायक साबित हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि लो ब्लड प्रेशर, गट इश्यूज़, ब्लड थिनर दवाएं लेने वाले और किडनी संबंधी समस्याओं से जूझ रहे लोग चिया सीड्स से परहेज करें क्योंकि ये उनकी सेहत पर नकारात्मक असर डाल सकते हैं।
short by Pankaj Kasrade / 03:37 pm on 31 Oct
17 साल बाद मेलबर्न में T20I मैच हारा भारत
short by चंद्रमणि झा / on 31 Oct 2025,Friday
ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में दूसरे टी20I मैच में भारत को 4 विकेट से हराकर 5 मैचों की सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली। भारत 17 साल से ज़्यादा समय बाद मेलबर्न में टी20I मैच हारा है। तीसरा टी20I मैच रविवार को होबार्ट में खेला जाएगा। पहला टी20I मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था।
short by चंद्रमणि झा / 05:07 pm on 31 Oct
बीजेपी ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर पंजाब में भी शीश महल बनवाने का आरोप लगाया है। बीजेपी ने एरियल तस्वीर शेयर कर लिखा, "आम आदमी का ढोंग करने वाले केजरीवाल ने एक और भव्य शीशमहल तैयार करवाया। चंडीगढ़ के सेक्टर 2 में सीएम कोटे की 2 एकड़ की आलीशान 7 स्टार सरकारी कोठी केजरीवाल को मिल गई।"
short by चंद्रमणि झा / 03:50 pm on 31 Oct
सरदार वल्लभभाई पटेल को Iron Man of India इसलिए कहा गया क्योंकि उन्होंने कभी परिस्थितियों या दबाव के आगे झुकना स्वीकार नहीं किया। रियासतों के एकीकरण में उनका नेतृत्व निर्णायक रहा। हैदराबाद, जूनागढ़ और कश्मीर जैसी रियासतों को भारत में मिलाने के लिए उन्होंने संवाद के साथ दृढ़ संकल्प दिखाया। 'ऑपरेशन पोलो' उनकी इसी लौह इच्छाशक्ति का प्रतीक है।
short by / 03:40 pm on 31 Oct
गोरखपुर (यूपी) के गुलरिहा क्षेत्र में नाबालिग छात्रा और स्कूल बस चालक ने समाज और परिवार के विरोध से परेशान होकर जहर खा लिया और नसें काट लीं। ग्रामीणों ने दोनों को अचेत अवस्था में पाकर बीआरडी मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां उनकी हालत गंभीर है। पुलिस जांच में पता चला कि दोनों ने उसी दिन मंदिर में शादी की थी।
short by / 03:06 pm on 31 Oct
केरल में हाल ही में हुई एक शादी में दुल्हन के पिता ने अपनी शर्ट पर क्यूआर कोड लगाकर मेहमानों से नकद लिफाफों के बजाय डिजिटल शगुन लिया जिसका वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में वह मेहमानों का स्वागत करते नज़र आ रहे हैं और मेहमान क्यूआर कोड स्कैन कर शगुन की राशि सीधे उनके अकाउंट में भेज रहे हैं।
short by Pankaj Kasrade / 04:49 pm on 31 Oct
नोएडा इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर शुक्रवार को कैलिब्रेशन फ्लाइट की सफल लैंडिंग हुई, जो हवाई संचालन से पहले जरूरी प्रक्रिया है। यह उड़ान एयरपोर्ट के नेविगेशन और कम्युनिकेशन सिस्टम की जांच के लिए होती है। AAI की इस टेस्ट फ्लाइट से साबित हुआ कि जेवर एयरपोर्ट अब एयर ऑपरेशंस के लिए लगभग तैयार है।
short by / 03:59 pm on 31 Oct
गर्भवती अभिनेत्री कैटरीना कैफ के घर पर चुपके से उनकी तस्वीरें खींचे जाने को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने पुलिस कार्रवाई की मांग की है। अगर किसी व्यक्ति की उसकी अनुमति के बिना उसके प्राइवेट एरिया में तस्वीर खींची जाती है तो आईटी ऐक्ट की धारा-66ई के तहत दोषी को 3-साल तक की जेल की सज़ा हो सकती है।
short by वेद प्रकाश शर्मा / 04:37 pm on 31 Oct
उत्तरी कोलकाता में एक दुकान से सोने के गहने-नकदी से भरा पर्स चुराने के आरोप में पूर्व बंगाली टीवी ऐक्ट्रेस 42-वर्षीय रूपा दत्ता को गिरफ्तार किया गया है। बकौल पुलिस, 15-अक्टूबर को हुई चोरी के मामले में सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया। रूपा को 2022 में भी जेब काटने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
short by खुशी / 04:47 pm on 31 Oct
मुंबई (महाराष्ट्र) के एक शख्स ने पासपोर्ट सेवा केंद्र के अनुभव को साझा करते हुए दावा किया है कि उसका पासपोर्ट केवल 20 मिनट में रिन्यू हो गया। शख्स ने X पर लिखा, "रिन्यूअल अपॉइंटमेंट का स्लॉट 9:15 बजे था। 9 बजे रिपोर्ट किया और 9:20 बजे केंद्र से बाहर आ गया...ऐसा लग रहा है जैसे मैं स्वर्ग में हूं!"
short by Pankaj Kasrade / 04:43 pm on 31 Oct
दिल्ली आई सेंटर के अध्यक्ष डॉक्टर हरबंश लाल ने बताया कि कॉन्टैक्ट लेंस पहनने वालों की आंखों को बढ़ते प्रदूषण से खतरा होता है। बकौल डॉक्टर, प्रदूषित वातावरण में छोटे-छोटे कण लेंस पर चिपक जाते हैं और धीरे-धीरे आंखों को नुकसान पहुंचाते हैं। डॉक्टर के मुताबिक, इससे आंखें सूखने लगती हैं व खुजली और जलन की समस्या बढ़ जाती है।
short by हिमांशु श्रीवास्तव / 04:44 pm on 31 Oct
मारुति सुज़ुकी इंडिया का जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर लगभग 8% बढ़कर ₹3,349 करोड़ हो गया है। वहीं, ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू ₹42,344.20 करोड़ रहा जो सितंबर 2024 तिमाही के रेवेन्यू ₹37,449.2 करोड़ से 13% अधिक है। इस अवधि में कंपनी की घरेलू होलसेल बिक्री 5.1% घटी जबकि एक्सपोर्ट 42.2% बढ़े हैं।
short by Vipranshu / 04:05 pm on 31 Oct
शेयर बाज़ार में जारी गिरावट के बीच फिनोटेक्स केमिकल के शेयर में 20% का अपर सर्किट लगा है। शेयर में यह शानदार तेज़ी कंपनी द्वारा एक पर 4 शेयर बोनस में देने के साथ-साथ स्टॉक स्प्लिट के एलान के बाद आई जिसके लिए आज (31 अक्टूबर) रिकॉर्ड डेट थी। इस कंपनी में दिग्गज निवेशक आशीष कचौलिया का भी निवेश है।
short by Vipranshu / 03:28 pm on 31 Oct
रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने जूनियर इंजीनियर, डिपोट मटीरियल सुपरिटेंडेंट और केमिकल व मेटलर्जिकल असिस्टेंट के 2570 पदों पर भर्ती के लिए आज से आवेदन की विंडो खोल दी है। वहीं, आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर, 2025 रखी गई है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाना होगा।
short by हिमांशु श्रीवास्तव / 05:01 pm on 31 Oct
शेयर बाज़ार भारी गिरावट के बाद शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 466 अंक गिरकर 83,938 व निफ्टी-50 करीब 0.60% गिरकर 25,722 पर बंद हुआ। आज की गिरावट के बीच पीएसयू बैंकों व डिफेंस कंपनियों के शेयरों में तेज़ी देखने को मिली जबकि एफएमसीजी, हेल्थकेयर व वित्तीय शेयरों में गिरावट रही।
short by Vipranshu / 04:43 pm on 31 Oct
आरबीआई ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्डस की 2017-18 सीरीज़-V व 2019-20 सीरीज़-VI प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन (समय से पहले भुनाने) की तारीख 30 अक्टूबर 2025 तय की है। वहीं, दोनों ही सीरीज़ के लिए रिडेम्प्शन प्राइस ₹11,992/यूनिट तय किया गया है। निवेशकों ने 2017-18 सीरीज़-V ₹2,971/यूनिट पर जबकि 2019-20 सीरीज़-VI ₹3,788/यूनिट में खरीदी थी और यह रिडेम्पशन पर क्रमशः 303.6% व 217% देंगे।
short by Vipranshu / 04:35 pm on 31 Oct
मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) में 7वीं कक्षा के 13 वर्षीय छात्र ने बुधवार शाम को घर के बाहर खेल रही 5 वर्षीय बच्ची को अगवा कर उसका कथित तौर पर रेप किया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस सीसीटीवी की मदद से आरोपी तक पहुंची और उसे रिश्तेदार के घर से पकड़ लिया।
short by वेद प्रकाश शर्मा / 03:50 pm on 31 Oct
भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अमेरिका संग 10 साल के रक्षा समझौते को लेकर कहा है कि इससे भारत-अमेरिका की मज़बूत पार्टनरशिप में एक नए युग की शुरुआत होगी। उन्होंने कहा, "यह रक्षा समझौता भारत-अमेरिका रक्षा संबंधों के संपूर्ण आयाम को नीतिगत दिशा प्रदान करेगा।" रक्षा मंत्री ने कहा, "डिफेंस हमारे द्वीपक्षीय रिश्तों का एक बड़ा पिलर बना रहेगा।"
short by हिमांशु श्रीवास्तव / 03:50 pm on 31 Oct
मुंबई पुलिस के सीनियर इंस्पेक्टर जितेंद्र सोनवणे ने किडनैपर रोहित आर्या से 17 बच्चों को छुड़ाने के ऑपरेशन को 'करियर के सबसे मुश्किल 80 मिनट’ बताया। उन्होंने बताया कि वह फोन पर रोहित से बात करते रहे, जबकि फायर बिग्रेड-पुलिस टीम चुपचाप इमारत में दाखिल हो गई। बकौल सोनवणे, "मैंने उससे कहा...जो करना है मुझे करो...बच्चों को कुछ मत करना।"
short by Pankaj Kasrade / 03:37 pm on 31 Oct
'मिरर' के अनुसार, अपने बॉयफ्रेंड पर 5-साल में ₹87 लाख खर्च कर चुकी ब्रिटेन की एक महिला ने उसकी डायरी पढ़ने के बाद ब्रेकअप कर लिया। बकौल महिला, वह उसका फोन बिल, जिम मेंबरशिप, लैपटॉप की किश्त, किराया व ट्रिप तक का खर्चा उठाती थी। शख्स ने डायरी में अपनी एक सहकर्मी को लेकर लिखा था, "शायद...उसे प्यार करता हूं।"
short by खुशी / 03:55 pm on 31 Oct
गर्लफ्रेंड की परफॉर्मेंस देखने के लिए $60 मिलियन (करीब ₹500 करोड़) के सरकारी जेट से पेंसिल्वेनिया गए काश पटेल अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई के डायरेक्टर हैं। आलोचनाओं के बीच एफबीआई ने बचाव करते हुए कहा, "उन्होंने नियम नहीं तोड़ा...सरकारी यात्राओं के लिए वह महंगे हवाईअड्डों के बजाय सरकारी एयरफील्ड का इस्तेमाल करते हैं...यह विकल्प लगभग ढाई गुना सस्ता पड़ता है।"
short by आयुषी श्रीवास्तव / 04:45 pm on 31 Oct
फ्लेवर्ड कॉन्डम बनाने वाली कंपनी अनोंदिता मेडिकेयर के शेयर खरीदने की होड़ है। NSE पर शुक्रवार को अनोंदिता मेडिकेयर के 2,19,000 शेयर खरीदने के ऑर्डर पेंडिंग दिखे। कंपनी के शेयर 1 सितंबर 2025 को ₹275.50 में बाज़ार में लिस्ट हुआ और 2 महीने में ही 31 अक्टूबर 2025 को कंपनी के शेयर ₹595.70 पर पहुंच गए।
short by आयुषी श्रीवास्तव / 03:47 pm on 31 Oct
महिला वनडे विश्व कप-2025 के सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महिला वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर (338) चेज़ किया है। इससे पहले इसी टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 330 रन चेज़ किए थे। वहीं, 2024 में श्रीलंका ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 302 जबकि 2012 में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 288 रन चेज़ किए थे।
short by हिमांशु श्रीवास्तव / 03:32 pm on 31 Oct
भारत के पहले टेस्ट कप्तान सीके नायडू थे जिन्होंने पहली बार 1932 में लॉर्ड्स (लंदन) में भारतीय टीम का नेतृत्व किया था। उन्होंने अपने करियर में 7 टेस्ट मैच खेले थे जिसमें उन्होंने बल्लेबाज़ी करते हुए 350 रन बनाए व गेंदबाज़ी करते हुए 9 विकेट लिए थे। नायडू का जन्म 31 अक्टूबर 1895 को नागपुर (महाराष्ट्र) में हुआ था।
short by हिमांशु श्रीवास्तव / 04:18 pm on 31 Oct
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बिहार के मोकामा में हुई दुलारचंद यादव की हत्या पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान हिंसा अस्वीकार्य है और आरजेडी कभी हिंसा की पक्षधर नहीं रही। तेजस्वी ने सवाल उठाया कि आचार संहिता के बावजूद लोग हथियार लेकर घूम रहे हैं - “आख़िर ये कैसे हो रहा है?”
short by News Hindi / 08:00 am on 31 Oct
Load More
For the best experience use inshorts app on your smartphone