For the best experience use Mini app app on your smartphone
पाकिस्तानी सीमा के करीबी राज्यों/यूटी (जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और गुजरात) में कल होने वाली सिक्योरिटी मॉकड्रिल व ब्लैकआउट को स्थगित कर दिया गया है। गौरतलब है, पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मॉकड्रिल हुई थी। इस सिविल डिफेंस एक्सरसाइज़ को 'ऑपरेशन शील्ड' का नाम दिया गया है।
short by नूतन कुमार गुप्ता / 11:30 pm on 28 May
टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट में कई स्टडीज़ का हवाला देकर बताया गया है कि रात 8 बजे के बाद कुछ न खाने से वज़न कम होता है। 2013 में एक जर्नल में छपी एक स्टडी के अनुसार, लंच को अपना सबसे प्रमुख मील बनाने वालों का वज़न डिनर को प्रमुख मील बनाने वालों के मुकाबले 25% अधिक कम हुआ।
short by नूतन कुमार गुप्ता / 07:00 am on 29 May
न्यूज़ 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, हराई गांव (एमपी) में बीते 40-वर्षों से एक भी बच्चे का जन्म नहीं हुआ है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, ग्राम देवी 'अंगरा देवी' की नाराज़गी के कारण संतान का जन्म नहीं हो रहा क्योंकि देवी को बंदूक से सलामी देनी बंद हो गई। बकौल प्रशासन, बंदूक और बच्चों का कोई वैज्ञानिक संबंध नहीं है।
short by शुभम गुप्ता / 07:00 am on 29 May
बिज़नेस कंसल्टेंट सीए सार्थक आहूजा ने बताया है, "थाईलैंड के रिटायरमेंट वीज़ा प्रोग्राम के कारण पिछले 3-वर्षों में रिटायरमेंट के बाद थाईलैंड शिफ्ट होने वाले भारतीयों की संख्या में 25% बढ़ोतरी हुई है।" उन्होंने बताया, "चियांग माई में 2 बीएचके फ्लैट का रेंट ₹50,000/माह है...जो भारत के मेट्रो शहरों के मुकाबले कम है...थाईलैंड में हेल्थकेयर का खर्चा भी कम है।"
short by शुभम गुप्ता / 07:00 am on 29 May
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में अपने नेट प्रॉफिट में 11% की सालाना वृद्धि दर्ज कर ₹1,251 करोड़ का मुनाफा कमाया है। कंपनी ने पिछले साल की समान अवधि में ₹1,126 करोड़ का प्रॉफिट दर्ज किया था। इन नतीजों के साथ सेल ने ₹1.6/शेयर डिविडेंड देने की घोषणा भी की है।
short by Vipranshu / 09:14 pm on 28 May
हैदराबाद के एक स्टार्टअप ने डेनवर नाम के एक गोल्डन रिट्रीवर कुत्ते को अपनी कंपनी का चीफ हैपीनेस ऑफिसर बनाया है। हार्वेस्टिंग रोबोट्स के को-फाउंडर राहुल अरेपाका ने बताया, "यह (डेनवर) कोड नहीं करता...वह बस आता है और सबका दिल जीत लेता है...सबसे बेस्ट पर्क्स उसे ही मिलते हैं।" कई लोगों ने इसे लेकर कंपनी की सराहना की है।
short by खुशी / 09:46 pm on 28 May
इंडियन रेलवे कैटरिंग ऐंड ट्यूरिज़्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी ने ₹358 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है जो पिछले साल की समान अवधि के ₹284 करोड़ से 26% अधिक है। तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय ₹1,269 करोड़ रही जिसमें सबसे अधिक योगदान कैटरिंग सर्विस व वेब टिकटिंग सर्विस का रहा।
short by Vipranshu / 10:39 pm on 28 May
सोना ₹500 चढ़ा, चांदी में भी ₹1,000 की तेज़ी
short by शुभम गुप्ता / on 28 May 2025,Wednesday
अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक, विदेशी बाज़ारों में मज़बूती के रुख के बीच बुधवार को दिल्ली के सर्राफा बाज़ार में 99.9% शुद्धता वाले सोने का भाव ₹500 बढ़कर ₹99,000/10 ग्राम पर पहुंच गया। 99.5% शुद्धता वाले सोने की कीमत भी ₹500 बढ़कर ₹98,500/10 ग्राम (सभी करों सहित) हो गई। चांदी की कीमत ₹1,000 बढ़कर ₹1,00,000/किलोग्राम हो गई है।
short by शुभम गुप्ता / 10:41 pm on 28 May
केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा कि डिजिटल प्लैटफॉर्म्स पर 'डार्क पैटर्न' के बारे में उपभोक्ताओं की चिंताओं को दूर करने के लिए तीन ऐप बनाए गए हैं। वहीं, इससे निपटने के लिए ई-कॉमर्स कंपनियों को स्व-ऑडिट करने के निर्देश दिए गए हैं। गौरतलब है कि मंत्रालय ने बुधवार को कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।
short by Vipranshu / 10:05 pm on 28 May
ग्रेटर नोएडा (यूपी) में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने 'बिस्लेरी' से मिलते-जुलते नाम 'बिलसेरी' और 'ब्लेसरी' नाम से नकली ब्रैंडिंग कर पानी की बोतलें बनाने वाले 2 प्लांट्स का भंडाफोड़ किया है। कासना इंडस्ट्रियल एरिया में बिना लाइसेंस के चल रहे इन प्लांट्स से पानी की 13,108 बोतलें ज़ब्त हुई हैं व सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।
short by खुशी / 10:55 pm on 28 May
मैनपुरी (यूपी) में बुधवार को शादी से इनकार करने पर एक युवक ने लड़की को गोली मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने बताया कि युवक अपने परिवार संग लड़की के घरवालों से रिश्ते की बात करने मैरिज हॉल में पहुंचा था व लड़की के उसे रिजेक्ट करने पर वह गुस्से में आया गया था।
short by खुशी / 10:55 pm on 28 May
एक महिला ने रेडिट पर दिल्ली मेट्रो में स्टॉकिंग से जुड़ा अनुभव साझा करते हुए बताया है कि प्लैटफॉर्म पर एक शख्स ने रास्ता पूछने के बाद उसका पीछा किया। उसने बताया, "मैं किसी के पास बैठ गई...शख्स ने आकर पूछा 'मैं यहां बैठ जाऊं?'...मैंने सोचा 'क्या वह मेरी गोद में बैठना चाहता है?'...मैं उठकर दूर चली गई...अकेला-असुरक्षित महसूस किया।"
short by खुशी / 09:46 pm on 28 May
दिल्ली की एक अदालत ने 6 व 7 साल की 2 बच्चियों का डिजिटल रेप करने वाले 74 वर्षीय रिक्शा चालक को 20 साल की सज़ा सुनाई है। रिक्शा चालक ने 2021 में अपराध किया था। अदालत ने कहा कि दोषी के इस कृत्य से पीड़ित बच्चियों के मानसिक स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव पड़ना तय है।
short by नूतन कुमार गुप्ता / 09:54 pm on 28 May
भीलवाड़ा (राजस्थान) में बुधवार को तेज़ आंधी व बारिश में ब्यावर-भीलवाड़ा एनएच पर एक टोल प्लाज़ा की टिन की छत किसी पत्ते की तरह उड़ गई जिसका वीडियो सामने आया है। बकौल रिपोर्ट्स, घटना में कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन कुछ वाहनों के कांच टूट गए। मौसम विभाग ने राजस्थान के कई ज़िलों में बारिश-आंधी का अलर्ट जारी किया है।
short by खुशी / 10:55 pm on 28 May
फ्रांस में 74-वर्षीय पूर्व सर्जन को 1989-2014 के बीच 299 बच्चों के रेप के मामले में 20 साल की जेल की सज़ा सुनाई गई है। बकौल रिपोर्ट्स, पीड़ितों में 158 लड़के और 141 लड़कियां हैं। गौरतलब है, दोषी पहले से अपनी 2 भतीजियों समेत 4 बच्चों के रेप के मामले में 15 साल की जेल की सज़ा काट रहा है।
short by हिमांशु श्रीवास्तव / 11:09 pm on 28 May
अभिनेता व राजनेता कमल हासन ने 'कन्न्ड़-तमिल' विवाद पर सफाई देते हुए कहा, "राजनेता इसपर बात करने के योग्य नहीं हैं जिसमें मैं भी शामिल हूं।" उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को इतिहासकारों व भाषा विशेषज्ञों पर छोड़ देना चाहिए। बकौल हासन, उन्होंने जो कहा था वह प्रेम भाव से कहा था और वही बोला जो उन्होंने पढ़ा है।
short by हिमांशु श्रीवास्तव / 09:43 pm on 28 May
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने साइंटिस्ट व इंजीनियर समेत 320 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन प्रकिया 27 मई से शुरू हो चुकी है व इसकी अंतिम तिथि 16 जून तय की गई है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.isro.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बकौल रिपोर्ट्स, चयनित उम्मीदवारों को ₹56,100 प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।
short by हिमांशु श्रीवास्तव / 10:25 pm on 28 May
भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने इंग्लैंड दौरे के लिए श्रेयस अय्यर को टेस्ट टीम में नहीं चुने जाने के सवाल को लेकर कहा, "मैं सिलेक्टर नहीं हूं।" वहीं, उन्होंने आईपीएल-2025 के फाइनल में देश के सशस्त्र बलों के प्रमुखों को आमंत्रित करने पर बीसीसीआई की सराहना की है। भारत का इंग्लैंड दौरा 20 जून से शुरू होगा।
short by हिमांशु श्रीवास्तव / 11:23 pm on 28 May
भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने इंग्लैंड के खिलाफ आगामी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज़ को लेकर कहा है, "हमारी मौजूदा युवा और प्रतिभाशाली टीम में खास जोश है और यह दौरा सभी के लिए चुनौतीपूर्ण लेकिन सीख भरा होगा।" उन्होंने कहा कि यह दिलचस्प दौरा होगा जिसमें नई कप्तानी सहित खिलाड़ियों के कंधों पर विभिन्न ज़िम्मेदारियां होंगी।"
short by प्रियंका तिवारी / 10:14 pm on 28 May
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सेंटर ऑफ पॉलिसी रिसर्च ऐंड गवर्नेंस द्वारा आयोजित 'पढ़-एआई: शिक्षा में एआई पर कॉन्क्लेव' में कहा है कि एआई अनिवार्य और आवश्यक दोनों है। उन्होंने कहा, "इंटरनेट की तरह अब एआई भी एक बुनियादी आवश्यकता बन गई है और भारत में शायद ही कोई उच्च शिक्षा संस्थान हो जहां एआई पर चर्चा नहीं होती।
short by प्रियंका तिवारी / 11:04 pm on 28 May
पूर्व केंद्रीय मंत्री और शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता सुखदेव सिंह ढींढसा का बुधवार को मोहाली के एक निजी अस्पताल में 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। रिपोर्ट्स के अनुसार, ढींढसा पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। बकौल रिपोर्ट्स, ढींढसा निमोनिया, हृदय और अन्य उम्र संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित थे।
short by प्रियंका तिवारी / 09:38 pm on 28 May
लखनऊ (यूपी) के सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में एक कार ने बाइक को टक्कर मारने के बाद उसे लगभग एक किलोमीटर तक घसीटा जिसका वीडियो सामने आया है। बकौल रिपोर्ट्स, इस दौरान बाइक सवार युवक ने कूदकर अपनी जान बचाई। वहीं, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
short by हिमांशु श्रीवास्तव / 10:31 pm on 28 May
दिल्ली जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके पोते सैयद अरीब बुखारी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी है। पोते अरीब ने लोगों से अपने दादा के बेहतर स्वास्थ्य के लिए दुआ करने की अपील की है।
short by हिमांशु श्रीवास्तव / 10:41 pm on 28 May
महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई में स्थित एशिया के सबसे बड़े स्लम धारावी के कायाकल्प के लिए महत्वाकांक्षी 'धारावी पुनर्विकास परियोजना' के मास्टर प्लान को मंज़ूरी दे दी है। गौरतलब है कि धारावी का पुनर्विकास अदाणी समूह और महाराष्ट्र सरकार के बीच एक संयुक्त उद्यम के तहत स्थापित एक विशेष उद्देश्यीय इकाई के माध्यम से किया जाएगा।
short by प्रियंका तिवारी / 10:55 pm on 28 May
मालदीव में 11 वर्षीय छात्र की उंगली मरोड़ने के आरोप में एक भारतीय मूल के शिक्षक को गिरफ्तार किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय शिक्षक का नाम सार्वजनिक नहीं किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिक्षक को छात्र की पानी की बोतल से चोट लगी थी जिसके बाद उन्होंने छात्र की उंगली मरोड़ दी।
short by मनीष झा / 11:00 pm on 28 May
Load More
For the best experience use inshorts app on your smartphone