For the best experience use Mini app app on your smartphone
दिल्ली में विधानसभा चुनाव-2025 के मद्देनज़र फरवरी में करीब 4-दिन ड्राई डे रहेगा। दिल्ली आबकारी आयुक्त द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार, 3 फरवरी की शाम 6 बजे से 5 फरवरी की शाम 6 बजे तक और मतगणना के दिन 8 फरवरी को शराब की दुकानें बंद रहेंगी। दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 5 फरवरी को होगा।
short by खुशी / 08:38 am on 22 Jan
ओरेकल के सीईओ लैरी एलिसन ने दावा किया है कि जल्द ही एआई की मदद से कैंसर डिटेक्शन से लेकर एमआरएनए वैक्सीन बनाने तक सब काम 48-घंटे में किया जा सकेगा। उन्होंने बताया, "ओपन एआई और सॉफ्टबैंक के टूल की मदद से हम कैंसर वैक्सीन पर काम कर रहे हैं...एआई से प्रत्येक व्यक्ति के लिए कैंसर वैक्सीन बनाई जा सकेगी।"
short by शुभम गुप्ता / 09:48 am on 22 Jan
डर्मेटोलॉजिस्ट डॉक्टर प्रियंका रेड्डी ने लगातार हेयरफॉल होने पर उन टेस्ट्स के नाम बताए हैं जिनसे हेयरफॉल के कारण का पता लगाया जा सकता है। इन टेस्ट्स में सीबीसी, फेरिटिन, सिरम आयरन, थायरॉयड फंक्शन, विटामिन-डी, विटामिन बी12 व फोलेट, सिरम ज़िंक, इंसुलिन, डीएचईए, टेस्टोस्टेरोन, पीसीओसी और सीआरपी शामिल हैं। डॉक्टर ने स्ट्रेस/मेंटल हेल्थ इशू को भी हेयरफॉल का कारण बताया।
short by गुंजन कुमार गोस्वामी / 07:00 am on 22 Jan
जर्नल ऑफ ऑटिज़्म ऐंड डेवलपमेंटल डिसऑर्डर्स में छपी स्टडी के मुताबिक, बाहर खेलने के बजाय फोन पर ज़्यादा समय बिताने वाले बच्चों में डिप्रेशन की आशंका अधिक होती है। स्टडी के मुताबिक, फिज़िकल ऐक्टिविटी न करने वाले ऑटिज़्म से पीड़ित 69% बच्चों में हाईएंग्ज़ायटी देखने को मिली जबकि हफ्ते में एक बार फिज़िकल ऐक्टिविटी वालों में यह आंकड़ा 55% रहा।
short by नूतन कुमार गुप्ता / 07:00 am on 22 Jan
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ पहली बैठक के बाद हाल ही में अमेरिका के विदेश मंत्री चुने गए मार्को रुबियो ने कहा है कि ट्रंप प्रशासन भारत के साथ आर्थिक संबंधों को बढ़ाना चाहता है। उन्होंने कहा है कि भारत के साथ अमेरिका अनियमित प्रवासन से जुड़ी चिंताओं को दूर करने के लिए काम करना चाहता है।
short by श्वेता यादव / 10:06 am on 22 Jan
पुलिस ने बताया है कि सैफ अली खान पर हमला करने वाला शख्स दीवार फांदकर ऐक्टर के फ्लैट में चोरी के इरादे से बाथरूम की खिड़की से घुसा था। पुलिस ने बताया, "आरोपी के घर में घुसने के बाद स्टाफ...उससे बहस करने लगा...खतरे को भांपकर सैफ ने आरोपी को कसकर पकड़ लिया...उसने चाकू मारी...फिर आरोपी खिड़की से बाहर भाग गया।"
short by शुभम गुप्ता / 08:38 am on 22 Jan
रिपोर्ट्स के मुताबिक, भोपाल (एमपी) में अभिनेता सैफ अली खान के परिवार की ₹15,000 करोड़ की पुश्तैनी संपत्ति को सरकार ज़ब्त कर सकती है जिसे 'शत्रु संपत्ति' घोषित किया गया था। भारत रक्षा अधिनियम, 1962 के तहत भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकता लेने वालों की संपत्तियों को शत्रु संपत्ति नाम दिया था और 1968 में शत्रु संपत्ति अधिनियम लागू हुआ।
short by वेद प्रकाश शर्मा / 08:35 am on 22 Jan
अपने अपार्टमेंट में चोरी की कोशिश के दौरान घायल हुए अभिनेता सैफ अली खान के मंगलवार को अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद उनके घर को लाइट्स से सजा कर जगमग किया गया। उनके घर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बकौल रिपोर्ट्स, सैफ को पूरी तरह ठीक होने में अभी 1 महीना लगेगा।
short by वेद प्रकाश शर्मा / 09:49 am on 22 Jan
क्या है रिलेशनशिप का नया Boysober ट्रेंड?
short by शुभम गुप्ता / on 22 Jan 2025,Wednesday
आजकल लोगों के बीच रिलेशनशिप का Boysober ट्रेंड वायरल हो गया है। यह नाम सबसे पहले अमेरिकी कॉमेडियन होप वुडार्ड ने दिया है। यह एक न्यूट्रल शब्द है और इसमें लोग टॉक्सिक रिलेशनशिप, सिचुएशनशिप, डेटिंग, हुक-अप्स और एक्स को छोड़कर खुद को निखारने में समय लगाते हैं और भविष्य बेहतर बनने के लिए कुछ नया सीखते हैं।
short by शुभम गुप्ता / 07:00 am on 22 Jan
बीरभूम (पश्चिम बंगाल) में पैर के अंगूठे को मज़ाक-मज़ाक में चटकाकर उसका वीडियो अपलोड करने वाली युवती चैताली का नाम 'इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स' में दर्ज हो गया है। दरअसल, चैताली ने अपने बाएं पैर के अंगूठे को एक मिनट में 116 बार चटकाया था। चैताली को 'इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स' से प्रमाण-पत्र, मोमेंटो, मेडल और आईडी कार्ड मिला है।
short by नूतन कुमार गुप्ता / 09:41 am on 22 Jan
सरकार के X हैंडल पीआईबी फैक्ट चेक ने लोगों को एसबीआई रिवॉर्ड पॉइंट्स वाले फर्ज़ी संदेशों को लेकर आगाह किया है। संदेशों में लोगों से कहा जा रहा है कि उनके पॉइंट्स एक्सपायर होने वाले हैं जिन्हें भुनाने के लिए वे एपीके फाइल से ऐप डाउनलोड करें। सरकार ने कहा, "एसबीआई कभी एसएमएस/वॉट्सऐप के ज़रिए लिंक्स/एपीके फाइल्स नहीं भेजता।"
short by वेद प्रकाश शर्मा / 07:10 am on 22 Jan
प्रयागराज में जारी महाकुंभ मेले में पहुंची इन्फोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति की पत्नी और राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति ने मेले की व्यवस्था के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की है। उन्होंने कहा, "भगवान योगी जी को लंबी उम्र देना। उन्होंने यहां लोगों के लिए कई व्यवस्थाएं मुफ्त में की हैं।"
short by नूतन कुमार गुप्ता / 08:34 am on 22 Jan
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने शारीरिक शिक्षा शिक्षक सीधी भर्ती-2022 में फर्ज़ी डिग्री के ज़रिए सरकारी नौकरी हासिल करने वाले 129 पीटीआई टीचर को बर्खास्त कर दिया है। बकौल रिपोर्ट्स, चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेज़ों की जांच में पता चला कि इनमें से कई केवल 8वीं पास थे। ये शिक्षक करीब 16 महीनों से सरकारी नौकरी कर रहे थे।
short by खुशी / 08:35 am on 22 Jan
मेरठ (यूपी) में एक महिला ने सोमवार की रात पति को कथित तौर पर नींद की गोली देकर प्रेमी को घर बुला लिया लेकिन आधी रात को उसकी सास ने दोनों को पकड़ लिया। वहीं, ससुरालवालों ने इज़्ज़त का हवाला देकर बहू और उसके प्रेमी की सरेआम पिटाई कर दी। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को छुड़ाया।
short by नूतन कुमार गुप्ता / 09:23 am on 22 Jan
बिहार के सहरसा में मुख्यमंत्री ग्राम सेतु निर्माण योजना के तहत बिना सड़क के खेतों के बीचोंबीच बने एक पुल की तस्वीरें व वीडियो सामने आए हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2007 में इसका शिलान्यास किया था जिसे बनाने में करीब ₹14.01 लाख खर्च हुए। स्थानीय लोगों ने 'न्यूज़ 18' को बताया कि पुल का कोई उपयोग नहीं होता है।
short by खुशी / 09:41 am on 22 Jan
बॉम्बे हाईकोर्ट ने 2017 में नाबालिग रहते हुए बिना हेलमेट व लाइसेंस के बाइक चलाने वाले 22-वर्षीय एक युवक के खिलाफ दर्ज एफआईआर रद्द करते हुए उसे 4 रविवार तक एक अस्पताल में सामुदायिक सेवा करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने युवक को 3-महीने तक मुंबई पुलिस के पास लाइसेंस जमा कराने और गाड़ी नहीं चलाने को कहा है।
short by श्वेता भारती / 09:52 am on 22 Jan
महाकुंभ में 'आईआईटी बाबा' नाम से मशहूर हुए एयरोस्पेस इंजीनियरिंग करने वाले अभय सिंह ने मां काली पर बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की है। शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने इसे लेकर X पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और यूपी पुलिस को टैग कर कहा, "यह खुद को भगवान विष्णु बता रहा...कोई भी सनातनी यह स्वीकार नहीं करेगा...इसपर कार्रवाई हो।"
short by शुभम गुप्ता / 09:49 am on 22 Jan
अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने एच-1बी वीज़ा को लेकर कहा है, "मैं इसे रोकना नहीं चाहता लेकिन मुझे अमेरिका में आने वाले सक्षम लोग भी बहुत पसंद हैं।" उन्होंने कहा कि यह वीज़ा केवल टेक इंडस्ट्री के हाई-क्वॉलिटी वाले प्रोफेशनल्स के लिए ही लागू नहीं होता बल्कि अन्य प्रोफेशंस में भी लागू होता है।
short by शुभम गुप्ता / 08:45 am on 22 Jan
एक अमेरिकी महिला को ड्रग तस्करी के मामले में ज़मानत पर रिहा किए जाने के कुछ दिनों बाद गिरफ्तार कर दोबारा जेल भेज दिया गया है। एक ट्रैफिक स्टॉप पर पुलिस को महिला के पास कुछ बैग मिले जिनमें से एक पर 'डेफिनेटली नॉट ए बैग फुल ऑफ ड्रग्स' लिखा था। चेकिंग के दौरान पुलिस को बैग में ड्रग्स मिले।
short by नूतन कुमार गुप्ता / 08:16 am on 22 Jan
दक्षिण कोरिया में गौंग चा कॉफी स्टोर के एक मैनेजर को अपने बयान के कारण सोशल मीडिया पर भारी आलोचना का सामना करना पड़ा जिसके बाद कॉफी चेन ने माफी मांगी। मैनेजर ने कर्मचारियों से दक्षिण कोरिया में प्लेन हादसे के दिन ही कहा था, "अगर (प्लेन) क्रैश होता है तो मां-पिता से पहले मुझे मेसेज करना।"
short by शुभम गुप्ता / 09:53 am on 22 Jan
भारतीय-जापानी एनिमेटेड फिल्म 'रामायण: द लेजेंड ऑफ प्रिंस राम' के हिंदी वर्ज़न की 22 जनवरी को प्रयागराज के महाकुंभ में स्पेशल स्क्रीनिंग की जाएगी। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मंगलवार को जारी एक बयान के मुताबिक, फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग दिव्य प्रेम सेवा शिविर में सुबह 10 बजे से होगी। फिल्म 24 जनवरी को देश भर में रिलीज हो रही है।
short by श्वेता यादव / 08:38 am on 22 Jan
मुंबई में हुए ब्रिटिश बैंड कोल्डप्ले के शो के ओपनिंग ऐक्ट (गिग) में सिंगर क्रिस मार्टिन के लिए भारतीय सिंगर जसलीन रॉयल की परफॉर्मेंस की आलोचना की जा रही है। इस बीच सिंगर विशाल ददलानी ने एक क्रिप्टिक पोस्ट में लिखा, "यह शर्मनाक है कि जब आप बड़े स्टेज पर एक खराब सिंगर को गाने के लिए भेजते हैं।"
short by श्वेता यादव / 09:32 am on 22 Jan
अभिनेता अक्षय कुमार ने एक हालिया इंटरव्यू में फिल्म 'भूल भुलैया 2' व 'भूल भुलैया 3' का हिस्सा नहीं होने को लेकर कहा है कि उन्हें दोनों ही फिल्मों से निकाल दिया गया था। 2007 में रिलीज़ हुई फिल्म 'भूल भुलैया' में अक्षय मुख्य भूमिका में थे जबकि इसके अन्य दो भाग में अभिनेता कार्तिक आर्यन ने काम किया है।
short by श्वेता भारती / 09:58 am on 22 Jan
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने X पर बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के अभ्यर्थियों से मुलाकात का वीडियो शेयर किया है। उन्होंने कहा, "छात्रों ने बताया...अपराधियों को गिरफ्तार करने की जगह पुलिस छात्रों को पीट रही है और सरकार का ध्यान सिर्फ भ्रष्टाचार के घिनौने खेल को छिपाने पर है।" राहुल 18 जनवरी को पटना में छात्रों से मिले थे।
short by हिमांशु श्रीवास्तव / 08:33 am on 22 Jan
मथुरा की शाही मस्जिद कमिटी ने केंद्र सरकार पर पूजास्थल कानून मामले में जानबूझकर जवाब दाखिल नहीं करने का आरोप लगाया है। कमिटी ने सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में सरकार का जवाब दाखिल करने का अधिकार खत्म करने की मांग की जिससे केस आगे बढ़ सके। बकौल कमिटी, इस मामले में केंद्र को पहला नोटिस 2021 में गया था।
short by हिमांशु श्रीवास्तव / 08:42 am on 22 Jan
Load More
For the best experience use inshorts app on your smartphone