For the best experience use Mini app app on your smartphone
मौसम विभाग पटना ने बिहार के 20 ज़िलों में आज (मंगलवार) आंधी-तूफान व वज्रपात की आशंका जताते हुए अलर्ट जारी किया है। खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर, जमुई व बांका में 50-60 किमी/घंटा की रफ्तार से हवा चलने के साथ मेघ गर्जन और वज्रपात को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, 15 ज़िलों के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है।
short by अपर्णा / 09:53 am on 15 Apr
मंगलवार को शेयर बाज़ार खुलते ही सेंसेक्स 1,500 से अधिक अंक चढ़कर 76,900 अंक के करीब पहुंच गया। निफ्टी में भी तेज़ी देखने को मिली और वह शुरुआती कारोबार में 400 से ज़्यादा अंक चढ़कर 23,250 के पार हो गया। गौरतलब है कि भारतीय शेयर बाज़ार लगातार तीन दिनों की छुट्टी के बाद खुला है।
short by नूतन कुमार गुप्ता / 09:28 am on 15 Apr
रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप 20 अप्रैल को मार्शल लॉ जैसा आदेश लागू कर सकते हैं। दरअसल, ट्रंप ने शपथ ग्रहण दिवस पर एक आदेश पर हस्ताक्षर किए थे जिसमें अवैध घुसपैठ रोकने के लिए अमेरिका की दक्षिणी सीमा पर राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की गई थी। इससे ट्रंप देश में विद्रोह अधिनियम 1807 लागू कर सकते हैं।
short by नूतन कुमार गुप्ता / 09:02 am on 15 Apr
क्रिकेटर युज़वेंद्र चहल से डेटिंग की अफवाहों के बीच आरजे महवश ने ब्रेकअप को लेकर इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया है जिममें वह कह रहीं है कि आजकल की जेनरेशन के ब्रेकअप्स बहुत गंदे होते हैं। उन्होंने कहा कि ब्रेकअप के बाद सामने वाले को माफ कर देना चाहिए। उन्होंने लिखा, "जा तुझे माफ किया...अब तू यहां है ही नहीं।"
short by Monika sharma / 08:47 am on 15 Apr
हाल में एक महिला द्वारा लगाए गए रेप के आरोपों के चलते चर्चा में आए सनोज मिश्रा को लेकर मोनालिसा ने इंस्टाग्राम पर वीडियो जारी कर कहा है, "सनोज ने कभी मुझे गलत नज़र से नहीं देखा...वह मुझे बेटी की तरह मानते हैं।" उन्होंने हाथ जोड़कर कहा, "फिल्म इंडस्ट्री में कुछ लोग सनोज के खिलाफ झूठी कहानियां गढ़ रहे हैं।"
short by शुभम गुप्ता / 09:50 am on 15 Apr
ऐक्ट्रेस सोहा अली खान ने एक इंटरव्यू में बताया है कि उनके जन्म पर उनके पिता मंसूर अली खान पटौदी मायूस हुए थे। उन्होंने किस्सा सुनाते हुए कहा, "मैं पैदा हुई तो मेरे पिता कॉरिडोर में चिल्ला रहे थे कि उसे तेज़ गेंदबाज़ बनाएंगे। फिर उन्हें बताया गया कि लड़की हुई है।" बकौल रिपोर्ट्स, सोहा की नेटवर्थ ₹166 करोड़ है।
short by चंद्रमणि झा / 08:46 am on 15 Apr
बिहार के विभिन्न ज़िलों में 2,206 शिक्षा सेवकों (तालीमी मरकज़) के रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएंगी। शिक्षा विभाग के एसीएस एस सिद्धार्थ ने सभी ज़िलों के डीईओ को 30 जून तक चयन प्रक्रिया पूरी करने के आदेश दिए हैं। यह बहाली महादलित, दलित, अल्पसंख्यक व अति पिछड़ा वर्ग के लिए चलाई जा रही 'अक्षर आंचल योजना' के तहत होगी।
short by खुशी / 09:35 am on 15 Apr
आईपीएल में करीब 7 साल बाद अर्धशतक जड़ने वाले दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज़ करुण नायर ने 2020 में सनाया टंकरीवाला से शादी की थी। सनाया पारसी धर्म से ताल्लुक रखती हैं। करुण और सनाया के 2 बच्चे भी हैं। गौरतलब है, 2011 की जनगणना के मुताबिक भारत में पारसी धर्म के 57,264 लोग रहते हैं।
short by चंद्रमणि झा / 09:45 am on 15 Apr
आईपीएल इतिहास में 'प्लेयर ऑफ द मैच' का पुरस्कार पाने वाले सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सबसे उम्रदराज़ (43 वर्ष 281 दिन) खिलाड़ी बन गए हैं। अंतिम ओवरों में 26*(11) रन की पारी खेलने के बाद उन्हें सोमवार को एलएसजी के खिलाफ यह अवॉर्ड मिला। उनसे पहले यह रिकॉर्ड राजस्थान रॉयल्स के प्रवीण तांबे के नाम था।
short by अनुज श्रीवास्तव / 09:50 am on 15 Apr
कैथल (हरियाणा) में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामपाल कश्यप नामक शख्स को अपने हाथों से जूते पहनाए जिन्होंने 14 साल पहले उनके पीएम बनने तक जूता न पहनने की शपथ ली थी। रामपाल एक मज़दूर हैं और उनका दावा है कि वह 40 साल से बीजेपी से जुड़े हैं। उनके दो बेटे टैक्सी चलाते हैं।
short by नूतन कुमार गुप्ता / 09:49 am on 15 Apr
कानपुर (यूपी) में एक शख्स ने कथित तौर पर पत्नी से अप्राकृतिक संबंध बनाने के बाद उसके नाज़ुक अंगों पर सिगरेट दाग दी। बकौल पीड़िता, पति के फोन में किसी महिला की आपत्तिजनक तस्वीरें-वीडियो देखने के बाद विरोध किया तो पति ने प्रेमिका से शादी करने की धमकी दी। उसके मुताबिक, पति, सास-ससुर और देवर ने उसे बेरहमी से पीटा।
short by Monika sharma / 09:56 am on 15 Apr
रिपोर्ट्स के मुताबिक, लखनऊ (यूपी) के लोकबंधु अस्पताल में सोमवार रात लगी आग में 61-वर्षीय मरीज़ राज कुमार की मौत हो गई। मरीज़ को 12-अप्रैल को सांस लेने में दिक्कत के चलते आईसीयू में भर्ती कराया गया था। बकौल रिपोर्ट्स, 250 मरीज़ों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।
short by अपर्णा / 08:40 am on 15 Apr
शाहदरा (दिल्ली) के गुरु तेग बहादुर एन्क्लेव इलाके में सोमवार रात एक 20-वर्षीय लड़की की अज्ञात आरोपी ने गोली मारकर हत्या कर दी। शाहदरा की एडिशनल डीसीपी नेहा यादव ने बताया कि लड़की को शायद 2 गोलियां लगी हैं व फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो पाई है। बकौल यादव, मौके पर एफएसएल की टीम पहुंचकर जांच कर रही है।
short by खुशी / 08:45 am on 15 Apr
मॉडल टाउन (दिल्ली) में 10 मिनट में फुटपाथ पर सो रहे 2 लोगों की हत्या करने के आरोप में एक शख्स हिरासत में लिया गया है। वारदात 7 अप्रैल की रात की है व आरोपी ने कथित तौर पर माचिस न देने पर दोनों की टाइल से वारकर हत्या की। 17-वर्षीय लड़के ने पुलिस को घटना की जानकारी दी थी।
short by अनुज श्रीवास्तव / 08:53 am on 15 Apr
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के नेतृत्व वाली सरकार ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी को दी जाने वाली $2.2 बिलियन की फंडिंग पर रोक लगाई है। शुक्रवार को प्रशासन ने हार्वर्ड को पत्र लिखकर व्यापक सरकारी और नेतृत्व सुधारों का आह्वान किया था। गौरतलब है, ट्रंप प्रशासन ने हार्वर्ड पर यहूदियों के खिलाफ नफरत रोकने में नाकाम रहने का आरोप लगाया था।
short by रुखसार अंजुम / 09:04 am on 15 Apr
टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम ऐक्ट्रेस मुनमुन दत्ता (बबीता) ने बाइक ऐक्सिडेंट में घायल हुई फीमेल स्ट्रीट डॉग का फर्स्टएड किया जिसकी तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। उन्होंने कहा, "इसके आगे वाले दोनों पैर पर चोट लगी थी क्योंकि एक शख्स ने इस पर बाइक चढ़ा दी थी। यह तेज़ी से रिकवर हो रही है।"
short by रुखसार अंजुम / 10:03 am on 15 Apr
ऐक्टर सलमान खान को सोमवार को घर में घुसकर जान से मारने की धमकी व उनकी कार को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इसके बाद सलमान ने इंस्टाग्राम पर वर्कआउट करते हुए अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "थैंक यू फॉर द मोटिवेशन।" गौरतलब है, मामले में केस दर्ज कर लिया गया है।
short by रुखसार अंजुम / 08:41 am on 15 Apr
थाईलैंड के 'चियांग माई ब्रेकफास्ट वर्ल्ड' नामक रेस्टोरेंट ने अनोखी डिस्काउंट स्कीम निकाली है जिसमें सलाखों के बीच से निकलने वाले 'पतले' ग्राहकों को खाने में छूट मिलती है। रेस्टोरेंट ने 5 अलग-अलग चौड़ाई के मेटल बार्स लगाए हैं। सबसे पतले फ्रेम से निकलने वाले को 20% और उससे अगले फ्रेम से निकलने वाले को 15% की छूट मिलती है।
short by प्रियंका वर्मा / 09:31 am on 15 Apr
लुधियाना (पंजाब) के रामपुर गांव में गुरमीत सिंह नामक शख्स और उसके 14 वर्षीय बेटे का कद 7-7 फीट है। गुरमीत ने बताया, "मेरे और मेरे बेटे के लिए बाज़ार में रेडीमेड कपड़े नहीं मिलते और जूते भी विशेष रूप से मंगवाने पड़ते हैं।" उन्होंने बताया, "लंबे होने के कारण हमें अपने घर की छतें-दीवारें भी 14-फीट ऊंची करवानी पड़ीं।"
short by प्रियंका वर्मा / 09:13 am on 15 Apr
आईपीएल-2025 के 30वें मैच में एलएसजी के खिलाफ जीत के बाद सीएसके के कप्तान एमएस धोनी को 'प्लेयर ऑफ द मैच' (पीओटीएम) अवॉर्ड दिया गया। उन्होंने कहा, "मैं अब भी यही सोच रहा हूं कि मुझे यह अवॉर्ड क्यों मिला जबकि नूर ने इतनी अच्छी गेंदबाज़ी की है।" धोनी ने 11 गेंदों में नाबाद 26 रनों की पारी खेली थी।
short by रुखसार अंजुम / 09:20 am on 15 Apr
अमेरिका की पॉपस्टार केटी पेरी ने ब्लू ओरिजिन के 'न्यू शेपर्ड रॉकेट' से 10 मिनट की स्पेस जर्नी के बाद सुरक्षित पृथ्वी पर लौटने पर धरती को चूमा जिसकी तस्वीर सामने आई है। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि इस अनुभव ने मुझे सिखाया है कि आप कभी नहीं जानते कि आपके अंदर कितना प्यार है,...आपको कितना प्यार देना है।"
short by प्रियंका वर्मा / 10:02 am on 15 Apr
केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू ने वक्फ कानून पर सुनवाई से पहले कहा है, "मुझे भरोसा है कि सुप्रीम कोर्ट इस मामले में दखल नहीं देगा।" उन्होंने कहा, "अगर सरकार कल को न्यायपालिका में हस्तक्षेप करती है तो यह अच्छा नहीं होगा। हमें एक-दूसरे का सम्मान करना चाहिए। शक्तियों का बंटवारा कैसे होगा यह अच्छी तरह से परिभाषित है।"
short by रुखसार अंजुम / 09:46 am on 15 Apr
भांडुप (मुंबई) में जिया अंसारी नामक हिस्ट्रीशीटर ने अपने ऊपर दर्ज एफआईआर को दर्शाने वाले कई केक काटकर जन्मदिन मनाया जिसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ एक और केस दर्ज किया है। जिया पर 7-गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं और कुछ दिन पहले वह ज़मानत पर रिहा हुआ था। जिया द्वारा काटे गए आखिरी केक पर प्रश्न चिह्न लिखा है।
short by प्रियंका वर्मा / 08:31 am on 15 Apr
भारतीय सेना के 821 जवानों को लेबनान में शांति और स्थिरता बनाए रखने में उनके योगदान के लिए संयुक्त राष्ट्र पदक से सम्मानित किया गया है। सेना के अनुसार, मेडल डे परेड की परंपरा यूएन द्वारा उन शांति सैनिकों को मान्यता देने के लिए शुरू की गई थी जिन्होंने किसी यूएन मिशन क्षेत्र में लगातार कम-से-कम 90-दिन सेवा की हो।
short by प्रियंका वर्मा / 08:56 am on 15 Apr
जम्मू-कश्मीर में पुंछ के लसाना गांव में सोमवार रात आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। सेना की जम्मू स्थित 'व्हाइट नाइट कोर' ने बताया है कि सुरक्षाबलों का आतंकवादियों से आमना-सामना हुआ और अतिरिक्त जवानों को शामिल कर आतंकवादियों को भागने से रोकने के लिए तलाश अभियान जारी है। गोलीबारी में सेना का एक जवान घायल हो गया।
short by श्वेता यादव / 09:16 am on 15 Apr
Load More
For the best experience use inshorts app on your smartphone