For the best experience use Mini app app on your smartphone
जीएसटी काउंसिल की 55वीं बैठक में पुरानी कारों (पेट्रोल/डीज़ल वाहन और इलेक्ट्रिक वाहन) की बिक्री में मार्जिन पर जीएसटी की दर बढ़ाकर 18% की गई है। हालांकि, दो व्यक्तियों के बीच बेचे जाने वाले पुराने ईवी पर कोई जीएसटी नहीं लगेगा। वहीं, फोर्टिफाइड चावल कर्नेल और अन-पैकेज्ड नमकीन-मसालेदार पॉपकॉर्न पर जीएसटी की दर घटाकर क्रमश: 5%-5% की गई है।
short by रौनक राज / 07:43 pm on 21 Dec
ऐक्ट्रेस संभावना सेठ और उनके पति अविनाश ने हाल ही में तीन महीने की गर्भावस्था के बाद गर्भपात होने का खुलासा किया था। 44 वर्षीय संभावना ने बताया कि उन्होंने 3 माह में 65 से अधिक इंजेक्शन लगवाए थे जो बेहद दर्दनाक थे। उन्होंने कहा, "मैंने वह सब कुछ किया और हर सावधानी बरती जिससे हमारा बच्चा सेफ रहे।"
short by तान्या झा / 06:25 pm on 21 Dec
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने 'पुष्पा 2' के प्रीमियर में हुई भगदड़ को लेकर विधानसभा में कहा है, "थिएटर से पहले उन्होंने (ऐक्टर अल्लू अर्जुन) गाड़ी का सनरूफ खोलकर रोड शो किया।" उन्होंने कहा, "हज़ारों लोगों की भीड़ थी। उनके 50-60 बाउंसर्स ने लोगों को धक्का मारा...लोग भी धक्का दे रहे थे जिसमें छोटे-छोटे बच्चे और महिलाएं दब गईं।"
short by रघुवर झा / 06:31 pm on 21 Dec
फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने कहा है कि हेयर ट्रांसप्लांट कराने के बाद उनकी फीमेल फैन फॉलोइंग बढ़ गई है। उन्होंने कहा, "पहले जब भी मैं एयरपोर्ट पर होता था, पहले केवल लड़के या जान-पहचान के लोग साथ में फोटो खिंचवाते थे लेकिन अब लड़कियां भी आती हैं।" बोनी ने कहा कि उन्होंने अपना वज़न भी कम किया है।
short by तान्या झा / 07:13 pm on 21 Dec
सेना अधिनियम, 1950 के मुताबिक, किसी भारतीय सैनिक द्वारा देशद्रोह यानी भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने या ऐसा प्रयास करने पर उसे मृत्युदंड या आजीवन कारावास की सज़ा हो सकती है। दुश्मन देश से संपर्क करने, सूचना भेजने, अपनी पोस्ट छोड़ने या आदेशों का उल्लंघन करने पर भी मौत की सज़ा या 14 वर्ष का कारावास हो सकता है।
short by चंद्रमणि झा / 06:40 pm on 21 Dec
लिंक्डइन के सीओओ डैनियल शेपरो ने बताया है कि अगले साल नौकरी के लिए इंटरव्यू में उम्मीदवारों से मुख्य तौर पर पूछा जाएगा कि 'आप वर्कप्लेस/घर पर एआई का इस्तेमाल कैसे करते हैं'। उन्होंने कहा, "एम्प्लॉयर्स ऐसे लोगों की तलाश करेंगे जो एआई के साथ सहज हों क्योंकि एम्प्लॉयर्स जानते हैं कि एआई को रोज़मर्रा की ज़िंदगी में लाना होगा।"
short by चंद्रमणि झा / 07:31 pm on 21 Dec
दुर्लभ कंडीशन पेनाइल ऑसिफिकेशन में पुरुषों के प्राइवेट पार्ट में हड्डी बनने लगती है। इसमें अंग के सॉफ्ट टिश्यू में कैल्शियम सॉल्ट जमा होने से अतिरिक्त हड्डी निकलने लगती है। दुनियाभर में इसके अबतक 40 मामले सामने आए हैं। चिकित्सकों की रिपोर्ट के अनुसार, शॉक-वेव थेरेपी के अंतर्गत सोनिक पल्स और साउंड वेव्स से अतिरिक्त हड्डी को हटाया जाता है।
short by खुशी / 07:50 pm on 21 Dec
पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा के खिलाफ अपनी एक कंपनी के कर्मचारियों के पीएफ का घोटाला करने को लेकर गिरफ्तारी वॉरंट जारी हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उथप्पा की नेटवर्थ $13 मिलियन (लगभग ₹110 करोड़) है। उथप्पा की कमाई के प्रमुख स्रोत क्रिकेट खेलने व कमेंट्री, ब्रैंड एंडोर्समेंट, सोशल मीडिया और प्रॉपर्टी इंवेस्टमेंट व फाइनेंशियल वेंचर में निवेश है।
short by चंद्रमणि झा / 07:45 pm on 21 Dec
चेन्नई (तमिलनाडु) में हाल ही में 26-वर्षीय शख्स ने अपनी मां के कैंसर के इलाज के लिए रखे पैसों को ऑनलाइन रमी गेम खेलने में खर्च कर दिया और डांटे जाने के बाद खुदकुशी कर ली। शख्स के पिता की 8 साल पहले मौत हो गई थी और उसे कोविड-19 के दौरान ऑनलाइन रमी गेम खेलने की लत लगी थी।
short by रौनक राज / 07:45 pm on 21 Dec
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने 9-वर्षीय बच्ची के शव के साथ रेप करने वाले शख्स को बरी करने के फैसले को बरकरार रखा है। हाईकोर्ट ने कहा, "शव से यौन संबंध बनाना जघन्य कृत्य...लेकिन आरोपी को बलात्कार कानून या पॉक्सो अधिनियम के तहत दंडनीय अपराध के लिए दोषी नहीं ठहराया जा सकता। दोषी ठहराए जाने के लिए पीड़िता को जीवित होना चाहिए।"
short by चंद्रमणि झा / 06:45 pm on 21 Dec
लोकायुक्त ने 'एएनआई' को बताया है कि भोपाल (एमपी) में आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के ठिकानों में 3-दिनों से चल रही छापेमारी में अबतक 234 किलोग्राम चांदी (₹2.10 करोड़), 52 किलोग्राम सोना (₹30 लाख) और ₹1.72 करोड़ से अधिक कैश मिल चुका है। बकौल रिपोर्ट्स, शर्मा के ऑफिस में टाइलों के नीचे चांदी की सिल्लियां मिली हैं।
short by खुशी / 07:44 pm on 21 Dec
दुनिया की सबसे महंगी मुद्रा (1 कुवैती दीनार=₹275.86) वाले देश कुवैत पर राज करने वाला अल सबाह परिवार विश्व का दूसरे सबसे अमीर परिवार है जिसकी नेटवर्थ $360 बिलियन है। अल-सबाह परिवार के महल का नाम बायान पैलेस है जिसमें सम्मेलन हॉल, 3-3 बिल्डिंग वाले 6 परिसर, मेन सिक्योरिटी बिल्डिंग, 2.6-किलोमीटर की सर्विस टनल और गार्डन शामिल है।
short by वेद प्रकाश शर्मा / 06:50 pm on 21 Dec
यूनाइटेड किंगडम (यूके) के ईस्ट मिडलैंड्स एयरपोर्ट पर हाल ही में एक एयर होस्टेस विमान से नीचे गिर गई। इस घटना में एयर होस्टेस गंभीर रूप से घायल हो गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एयर होस्टेस को यह अहसास नहीं था कि विमान के दरवाज़े पर सीढ़ी नहीं लगी थी।
short by रौनक राज / 06:46 pm on 21 Dec
हाल ही में रिलीज़ हुई टीवी सीरीज़ 'ड्यून प्रोफेसी' में भारतीय ऐक्ट्रेस तबू की तारीफ करते हुए उनके को-स्टार जॉश हेस्टन ने कहा है कि तबू रोज़ सेट पर उनके लिए भारतीय खाना लेकर आती थीं। एचबीओ मैक्स द्वारा पोस्ट की गई एक वीडियो में उन्होंने कहा, "हम साथ में बाहर जाया करते थे। उन्होंने मुझे खिलाया और ज़िंदा रखा।"
short by विप्रांशु पंत / 07:39 pm on 21 Dec
कोका-कोला की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, 'कोका-कोला' का फॉर्मूला अटलांटा (अमेरिका) स्थित वर्ल्ड ऑफ कोका-कोला म्यूज़ियम में सुरक्षित तिजोरी में रखा गया है और चुनिंदा कर्मचारी के पास ही इसका एक्सेस है। वेबसाइट के मुताबिक, यह फार्मूला केवल एक छोटे समूह के साथ साझा किया जाता है और उन्हें सख्त गोपनीय नियमों का पालन करना होता है।
short by रघुवर झा / 07:49 pm on 21 Dec
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई जीएसटी परिषद की बैठक में विमान ईंधन (एटीएफ) को जीएसटी के तहत लाने पर चर्चा की गई। वित्त मंत्री सीतारमण ने बताया की एटीएफ को जीएसटी के तहत लाने को लेकर राज्यों में सहमति नहीं बनी। पश्चिम बंगाल और मिजोरम ने एटीएफ को जीएसटी के दायरे में लाने का विरोध किया है।
short by ऋषि राज / 07:38 pm on 21 Dec
पूर्व भारतीय क्रिकेटर रवि शास्त्री ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ ट्रैविस हेड को लेकर कहा है कि वह गेंद की लाइन और लेंथ जल्दी पिक कर लेते हैं जिससे उन्हें खेलने के लिए ज्यादा समय मिलता है। उन्होंने कहा, "वह (हेड) अपने जीवन की सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं और उन्हें रोकना मुश्किल है...उनके पास ऑफ साइड के लिए शानदार शॉट हैं।"
short by रघुवर झा / 08:11 pm on 21 Dec
मोबाइल फोन से ली गई सेल्फी की तस्वीरें उल्टी आने पर आप कैमरे की सेटिंग्स में बदलाव कर इसे सही कर सकते हैं। एंड्रॉयड फोन में कैमरे की सेटिंग में मिरर सेल्फी का विकल्प ऑफ कर देने के बाद सेल्फी लेने से फोटो सीधी आएगी। वहीं, आईफोन में इसके लिए सेटिंग्स में मिरर फ्रंट कैमरा विकल्प को बंद करना होगा।
short by रघुवर झा / 07:03 pm on 21 Dec
मुंबई के कप्तान श्रेयस अय्यर ने विजय हज़ारे ट्रॉफी में शनिवार को कर्नाटक के खिलाफ 50 गेंदों में शतक जड़ा। श्रेयस ने मैच में 55 गेंदों में 10 छक्कों और 5 चौकों की मदद से नाबाद 114 रन बनाए। अय्यर की शतकीय पारी की बदौलत मुंबई की टीम ने 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 382 रन बनाए।
short by रघुवर झा / 06:21 pm on 21 Dec
गृह मंत्री अमित शाह के अंबेडकर पर दिए गए बयान पर उनके इस्तीफे की मांग को लेकर कांग्रेस ने देशभर में 'अंबेडकर सम्मान सप्ताह' मनाने का एलान किया है। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल के अनुसार, कार्यक्रम के तहत कांग्रेस नेता 22-23 दिसंबर को देशभर में मीडिया को संबोधित करेंगे और 24-दिसंबर को हर ज़िले में 'अंबेडकर सम्मान मार्च' निकाला जाएगा।
short by विप्रांशु पंत / 06:35 pm on 21 Dec
आईआईएम बेंगलुरु के एक दलित असोसिएट प्रोफेसर से जाति के आधार पर भेदभाव करने के आरोप में संस्थान के निदेशक और 7 प्रोफेसर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार, असोसिएट प्रोफेसर ने आरोप लगाया कि इन 8 लोगों ने जानबूझकर कार्यस्थल पर उनकी जाति का जिक्र किया और उन्हें समान अवसरों से वंचित कर दिया गया।
short by ऋषि राज / 06:55 pm on 21 Dec
मोहाली (पंजाब) के सोहाना इलाके में शनिवार को एक बहुमंजिला इमारत गिर गई जिसमें कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। रिपोर्ट के अनुसार, आशंका जताई जा रही है कि पास में बेसमेंट की खुदाई के कारण इमारत गिरी है। सोहाना के पूर्व सरपंच ने बताया कि घटना के समय इमारत के अंदर जिम में कुछ युवक मौजूद थे।
short by ऋषि राज / 07:00 pm on 21 Dec
प्रयागराज (यूपी) में महाकुंभ-2025 को लेकर पर्यटन विभाग के सहयोग से एक निजी कंपनी द्वारा महाकुंभ नगर के अरैल में ₹51 करोड़ की लागत से डोम सिटी तैयार की जा रही है। कंपनी के निदेशक अमित जौहरी के अनुसार, ज़मीन से 15-18 फीट ऊपर बन रही इस सिटी में 44 बुलेट-प्रूफ डोम होंगे जहां से मेले को देखा जा सकेगा।
short by विप्रांशु पंत / 07:03 pm on 21 Dec
आगरा (यूपी) में एक शख्स ने पड़ोसी को फंसाने के लिए अपने पिता की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने 15-अक्टूबर को पिता के सिर पर कुल्हाड़ी से हमला किया था जिसके बाद 26-अक्टूबर को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। बकौल पुलिस, आरोपी ने पड़ोसियों से रंजिश के चलते यह अपराध किया।
short by ऋषि राज / 05:59 pm on 21 Dec
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कुवैत के गल्फ स्पिक लेबर कैंप में भारतीय श्रमिकों से मुलाकात की और उनके साथ स्नैक्स खाए। प्रधानमंत्री मोदी कुवैत के अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-ज़बर अल-सबा के निमंत्रण पर कुवैत की दो दिन की यात्रा पर हैं। इससे पहले पीएम मोदी ने 101-वर्षीय पूर्व आईएफएस अधिकारी मंगल सैन हांडा से मुलाकात की थी।
short by विप्रांशु पंत / 07:56 pm on 21 Dec
Load More
For the best experience use inshorts app on your smartphone