गौरव गौतम और उनकी पत्नी ने अपनी अच्छी सैलरी वाली जॉब को छोड़कर सौर ऊर्जा से चलने वाले 42-फीट की नाव 'रीवा' को अपना घर बना लिया है। बकौल दंपति, उन्होंने 2022 में नौकरी छोड़ी और अपनी 13-वर्षीय बेटी को होमस्कूलिंग करवाने का फैसला किया। उन्होंने कहा, "हमने अपनी अधिकांश चीज़ें बेच दीं...सामान 6,000 किलोग्राम से घटाकर 120-किलोग्राम कर लिया।"
short by
तान्या झा /
10:33 pm on
22 Feb