For the best experience use Mini app app on your smartphone
वैज्ञानिकों ने पता लगाया है कि इंसानों का शराब की तरफ आकर्षण प्राइमेट्स की उस आदत से जुड़ा है जिसमें वह इथेनॉल वाले फर्मेंटेड फल ढूंढते थे। 10 मिलियन साल पहले अफ्रीकी वानर दूसरे प्राइमेट्स के मुकाबले 40 गुना तेज़ी से अल्कोहल को पचाते थे। एक वैज्ञानिक ने कहा, "हमारा लिवर और फिज़ियोलॉजी...उस समय के एवोल्यूशनरी हैंगओवर की तरह हैं।"
short by नूतन कुमार गुप्ता / 10:59 pm on 02 Dec
उत्तर प्रदेश सरकार ने 2026 की सरकारी छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया है। अगले साल 24 सार्वजनिक और 31 निर्बंधित अवकाश रहेंगे। सरकार ने मोहम्मद हज़रत अली के जन्म दिवस (3 जनवरी, शनिवार), गणतंत्र दिवस (सोमवार), महाशिवरात्रि (15 फरवरी, रविवार), बुद्ध पूर्णिमा (1 मई, शुक्रवार) और दीपावली (8 नवंबर, रविवार) सहित अन्य अवकाशों की घोषणा की है।
short by अनुज श्रीवास्तव / 10:18 pm on 02 Dec
हम यूरोप के साथ युद्ध के लिए तैयार हैं: पुतिन
short by वेद प्रकाश शर्मा / on 02 Dec 2025,Tuesday
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मंगलवार को कहा, "अगर यूरोप युद्ध लड़ना चाहता है तो हम तैयार हैं।" उन्होंने कहा कि यूरोपीय शक्तियां अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के शांति समझौते के प्रयासों में बाधा डाल रही हैं ताकि रूस पर शांति न चाहने का आरोप लगाया जा सके और यूक्रेन मसले पर ऐसी मांगे रख रही हैं जो अस्वीकार्य हैं।
short by वेद प्रकाश शर्मा / 10:01 pm on 02 Dec
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' में मिड वीक इविक्शन के तहत मालती चाहर बाहर हो गई हैं। बकौल रिपोर्ट्स, शो के टॉप 5 प्रतिभागियों में अब गौरव खन्ना, अमाल मलिक, प्रणित मोरे, फरहाना भट्ट और तान्या मित्तल शामिल हैं। गौरतलब है कि 7 दिसंबर को शो के ग्रैंड फिनाले में विजेता के नाम का एलान किया जाएगा।
short by वेद प्रकाश शर्मा / 08:44 pm on 02 Dec
हालिया अनुमानों के मुताबिक, 2025 में ऐक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु की नेटवर्थ करीब ₹100-110 करोड़ है जिसमें ओटीटी प्रोजेक्ट्स, ब्रैंड एंडोर्समेंट और हैदराबाद व चेन्नई में उनकी प्रॉपर्टीज़ का बड़ा योगदान है। वहीं, फिल्ममेकर राज निदिमोरू की नेटवर्थ 2025 में लगभग ₹83-85 करोड़ आंकी गई है। गौरतलब है, सामंथा और राज ने सोमवार को शादी की।
short by शुभम श्रीवास्तव / 08:56 pm on 02 Dec
ऐक्टर चंद्रचूड़ सिंह ने अपनी चाची और अन्य लोगों पर अलीगढ़ (यूपी) की पुश्तैनी हवेली को बेचने की साज़िश रचने का आरोप लगाया है। उन्होंने मंगलवार को अलीगढ़ के ज़िलाधिकारी से मुलाकात की और कहा, "डीएम साहब हमारा खयाल रखेंगे।" वहीं, उनकी चाची ने भी संपत्ति पर मालिकाना हक को लेकर काउंटर ऐप्लिकेशन दायर की है।
short by वेद प्रकाश शर्मा / 09:58 pm on 02 Dec
बिजनौर (उत्तर प्रदेश) के अमानगढ़ टाइगर रिज़र्व में जंगल सफारी के दौरान एक हाथी ने पर्यटकों से भरी जिप्सी का पीछा किया। कैमरे में रिकॉर्ड हुए इस खौफनाक मंज़र के दौरान गाड़ी में बैठे लोग चालक से, 'भगाइए प्लीज़, भगाओ, भाई भगाओ' कहते सुनाई दिए। हालांकि, इस घटना में जिप्सी चालक की सूझबूझ से सभी पर्यटकों की जान बच गई।
short by अनुज श्रीवास्तव / 10:51 pm on 02 Dec
रांची में भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे में सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान में विराट कोहली के पास पहुंच गया युवक पश्चिम बंगाल निवासी है। हटिया डीएसपी प्रमोद मिश्रा के मुताबिक, युवक को पीआर बॉन्ड पर छोड़ दिया गया व उसके खिलाफ क्रिकेट प्रबंधन या किसी ने शिकायत नहीं दी। उन्होंने कहा, "बच्चे ने उत्साह में कर दिया...फैन हैं..हालांकि यह गलत है।"
short by अनुज श्रीवास्तव / 09:30 pm on 02 Dec
स्लीप मैट्रेस व होम प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी Wakefit इनोवेशन का IPO 8-10 दिसंबर तक खुला रहेगा। कंपनी ने ₹1,289 करोड़ के इस इश्यू के लिए प्राइस बैंड ₹185-₹195/शेयर तय किया है। कंपनी आईपीओ के ज़रिए जुटाई गई राशि का इस्तेमाल बिज़नेस विस्तार और उत्पादन क्षमता बढ़ाने में करेगी। फिलहाल इसका जीएमपी ₹36/शेयर (18.46% के लिस्टिंग गेन की संभावना) है।
short by Vipranshu / 09:52 pm on 02 Dec
आरबीआई 5-दिसंबर को मॉनेटरी पॉलिसी घोषित करेगा। एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर रेपो रेट 25-बेसिस प्वाइंट्स कम हुआ तो शेयर बाज़ार पर पॉजिटिव असर दिखेगा। वहीं, अगर आरबीआई रेपो रेट नहीं घटाता तो भी मार्केट को निराशा नहीं होगी। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, मजबूत जीडीपी ग्रोथ और कम होती महंगाई के चलते शेयर बाज़ार में सेंटीमेंट पहले ही पॉजिटिव है।
short by ऋषि राज / 10:47 pm on 02 Dec
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने भारतीय शेयर बाज़ार को लेकर नई रिपोर्ट जारी की है जिसमें फर्म ने निवेशकों को तीन तरह के शेयरों से दूर रहने की सलाह दी है। नोमुरा ने नैरेटिव-आधारित स्टॉक्स (डिफेंस, पावर इक्विपमेंट, रियल एस्टेट, हॉस्पिटल्स), सरकारी सपोर्ट पर ज़्यादा निर्भर कंपनियों और बहुत ऊंचे वैल्यूएशन वाले स्टॉक्स से दूरी बनाने की सलाह दी है।
short by ऋषि राज / 08:52 pm on 02 Dec
डीआरडीओ ने अपने सेंटर फॉर पर्सनल टैलेंट मैनेजमेंट (CEPTAM-11) के तहत विभिन्न तकनीकी पदों पर भर्ती के लिए एक शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 764 पदों को भरा जाएगा जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। नोटिफिकेशन के मुताबिक, सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट के 561 और टेक्नीशीयन ए के 203 पदों पर भर्ती होगी।
short by हिमांशु श्रीवास्तव / 09:27 pm on 02 Dec
कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी के संसद परिसर में कुत्ता लाने पर बवाल मचा है। बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल के अनुसार, कोई वस्तु/जीव जो संसद की सुरक्षा या मर्यादा को प्रभावित करे उसे परिसर में लाने की अनुमति नहीं है। कुत्ते को संसद में लाना कानून के तहत अपराध नहीं है लेकिन यह संसद की आचार संहिता का उल्लंघन है।
short by हिमांशु श्रीवास्तव / 08:57 pm on 02 Dec
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने बताया है कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में विदेशी निवेश (FDI) सीमा बढ़ाकर 49% करने की सरकार की कोई योजना नहीं है। फिलहाल इन बैंकों में FDI सीमा 20% है जबकि निजी बैंकों में यह 74% तक जा सकती है। मार्च तक SBI में 11.07% और केनरा बैंक में 10.55% विदेशी हिस्सेदारी थी।
short by Vipranshu / 09:04 pm on 02 Dec
वैज्ञानिकों ने क्रीम, जेल और दवाओं पर बिना गुरुत्वाकर्षण के प्रभाव को समझने के लिए आईएसएस पर ‘कॉलिस’ प्रयोग भेजा है। वैज्ञानिक यह देख रहे हैं...कि माइक्रोग्रैविटी में ये मटीरियल कैसे अपना ढांचा बदलते हैं। शुरुआती नतीजों में मिला कि...गुरुत्वाकर्षण सॉफ्ट मटीरियल को हमारी सोच से ज़्यादा प्रभावित करता है...और लंबे समय तक इनके अंदरूनी ढांचे को बदलता रहता है।
short by ऋषि राज / 10:27 pm on 02 Dec
DRDO ने फाइटर जेट हादसों में पायलट की जान बचाने वाले स्वदेशी ‘हाई-स्पीड रॉकेट स्लेज’ एस्केप सिस्टम का सफल परीक्षण किया है जिसका वीडियो ऑनलाइन सामने आया है। चंडीगढ़ में TBRL की सुविधाओं पर हुए इस टेस्ट में सिस्टम को 800 किमी/घंटे की गति पर परखा गया जिसमें कैनोपी सेवरेंस, इजेक्शन सीक्वेंसिंग और एयरक्रू रिकवरी की क्षमता सफल साबित हुई।
short by ऋषि राज / 09:08 pm on 02 Dec
नासा अपने नए मिशन के तहत लोगों को चांद पर अपना नाम भेजने का मौका दे रही है। इसके लिए नासा की वेबसाइट पर डिजिटल 'बोर्डिंग पास' बनाना होगा। सभी नामों को एसडी कार्ड में सेव कर 2026 में ओरियन अंतरिक्षयान के ज़रिए चंद्रमा की परिक्रमा कराई जाएगी। इसके लिए अबतक 9 लाख से ज़्यादा लोग साइनअप कर चुके हैं।
short by हिमांशु श्रीवास्तव / 10:13 pm on 02 Dec
उदयपुर (राजस्थान) में एक महिला संग लिव इन में रह रहे शख्स द्वारा अपनी पार्टनर की 9 वर्षीय बेटी का रेप करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उसका सिर मुंडवाकर जुलूस निकाला है। इस दौरान आरोपी के गले में एक तख्ती टांगी गई थी जिसपर लिखा था, "मैं रेपिस्ट हूं।"
short by हिमांशु श्रीवास्तव / 09:16 pm on 02 Dec
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव ने राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में मंगलवार को बताया कि भारत में औसतन हर 811 लोगों के लिए 1 डॉक्टर उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि देश में 13,86,150 एलोपैथिक और 7,51,768 आयुष चिकित्सक पंजीकृत हैं। गौरतलब है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) प्रति 1000 जनसंख्या पर कम-से-कम 1 डॉक्टर की सलाह देता है।
short by Vipranshu / 10:11 pm on 02 Dec
केंद्र सरकार ने संसद में बताया है कि इलेक्ट्रॉनिक्स व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने नियमों की जांच के बाद 87 अवैध लोन ऐप्स को ब्लॉक किया। बकौल सरकार, ऑनलाइन लोन देने वाली कंपनियों के खिलाफ नियमित रूप से जांच, खातों का निरीक्षण और आवश्यक होने पर नियमों के तहत कार्रवाई की जाती है ताकि उपभोक्ता धोखाधड़ी से बच सकें।
short by Vipranshu / 10:17 pm on 02 Dec
जेल में बंद पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपनी बहन से मुलाकात में कहा है कि पाकिस्तान के फील्ड मार्शल आसिम मुनीर मानसिक तौर पर अस्थिर हैं और वह सबसे क्रूर तानाशाह हैं। उन्होंने कहा, "सैन्य शासन जो मेरे साथ कर सकता था वह कर चुका है। अब सिर्फ यह बचा है कि वे मेरी हत्या कर सकते हैं।"
short by वेद प्रकाश शर्मा / 09:57 pm on 02 Dec
ईटी की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली-मुंबई एयरपोर्ट्स आने वाले समय में यूज़र डेवलपमेंट फीस (UDF) 22% तक बढ़ा सकते हैं जिससे इन दोनों एयरपोर्ट्स से यात्रा करना महंगा हो सकता है। यह कदम उस फैसले के बाद उठ सकता है जिसमें 2009-14 के लिए टैरिफ कैलकुलेशन बदलने से दोनों एयरपोर्ट्स पर ₹50,000 करोड़ से अधिक की अंडर-रिकवरी बन गई है।
short by Vipranshu / 10:05 pm on 02 Dec
डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया ऐतिहासिक निचले स्तर 89.95 पर पहुंच गया है। विशेषज्ञों के मुताबिक, रुपए की कमजोरी के असर को कम करने के लिए निवेशकों को अंतरराष्ट्रीय स्टॉक्स और म्यूचुअल फंड्स में निवेश बढ़ाना फायदेमंद हो सकता है। वहीं, सोने में निवेश और इक्विटी में अलोकेशन बढ़ाना से भी रुपए की गिरावट के जोखिम से बचा सकता है।
short by ऋषि राज / 09:25 pm on 02 Dec
लगातार 4 दिनों की बड़ी गिरावट के बाद क्रिप्टो मार्केट में मंगलवार को ज़बरदस्त तेज़ी दर्ज़ की गई। बिटकॉइन 6% से ज़्यादा की तेज़ी के साथ आज $91,287 पर पहुंच गया। वहीं, इथेरियम में भी 6% की तेज़ी दर्ज की गई। गौरतलब है, बिटकॉइन अभी भी अपने सर्वकालिक उच्चतम ($1,26,272) स्तर से 28% नीचे कारोबार कर रहा है।
short by ऋषि राज / 09:51 pm on 02 Dec
ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने चैटजीपीटी के लिए 'कोड रेड' इमरजेंसी घोषित की है। यह अभियान चैटजीपीटी को और बेहतर बनाने के लिए शुरू किया गया है। बकौल रिपोर्ट्स, सैम ने कर्मचारियों को दूसरे प्रोजेक्ट्स को रोककर चैटजीपीटी के पर्सनलाइज़ेशन क्षमता, जवाब देने की गति, भरोसेमंद प्रदर्शन और सवालों की रेंज बढ़ाने पर काम करने का निर्देश दिया है।
short by हिमांशु श्रीवास्तव / 09:56 pm on 02 Dec
Load More
For the best experience use inshorts app on your smartphone