For the best experience use Mini app app on your smartphone
दिल्ली में अभिनेत्री हुमा कुरैशी के कज़न आसिफ कुरैशी की हत्या का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें आसिफ पर दो लोग हमला करते दिख रहे हैं। स्कूटर की पार्किंग को लेकर हुए विवाद के बाद आसिफ की नुकीली चीज़ मारकर हत्या की गई। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
short by Monika sharma / 02:43 pm on 08 Aug
चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से कहा है कि अगर वह वोट चोरी के अपने दावे को सही मानते हैं तो हलफनामा साइन करके दें। बकौल आयोग, अगर राहुल साइन नहीं करते तो इसका मतलब हुआ कि उन्हें अपनी बात पर भरोसा नहीं और ऐसी स्थिति में उन्हें फर्ज़ी आरोप लगाने के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए।
short by आयुषी श्रीवास्तव / 01:45 pm on 08 Aug
भारत ने 2024-25 में 180.15 लाख टन मिलेट (श्री अन्न) का रिकॉर्ड उत्पादन किया जो पिछले वर्ष से 4.43 लाख टन अधिक है। राजस्थान शीर्ष पर रहा, महाराष्ट्र दूसरे और कर्नाटक तीसरे स्थान पर। पोषण से भरपूर और जलवायु-अनुकूल मिलेट को बढ़ावा देने के लिए केंद्र व राज्य सरकारें खेती से लेकर निर्यात तक व्यापक योजनाएं चला रही हैं।
short by / 01:51 pm on 08 Aug
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई ने जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं जिसमें बैंक ने ₹19,160 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है जो पिछले साल की समान अवधि से 12.5% अधिक है। इस दौरान बैंक की ब्याज से होेने वाली नेट इंटरेस्ट इनकम ₹41,125 करोड़ रही। नेट एनपीए रेशियो में 0.47% का सुधार हुआ है।
short by Vipranshu / 02:34 pm on 08 Aug
फाइनेंशियल एक्सप्रेस के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने (एफआईआई) आदित्य बिरला फैशन ऐंड रिटेल (एबीएफआरएल), सम्ही होटल्स, हाई-टेक पाइप्स और आईटीडी सीमेंटेशन में अपनी हिस्सेदारी घटाई है। मार्च 2025 तक एफआईआई की हिस्सेदारी एबीएफआरएल में 22.2%, सम्ही होटल्स में 51.9%, हाई-टेक पाइप्स में 8.9% और आईटीडी सीमेंटेशन में 13.9% से घटकर क्रमशः 17.6%, 47.5%, 1.7% और 9.2% रह गई है।
short by Vipranshu / 02:07 pm on 08 Aug
रिपोर्ट के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने जुलाई के 21 दिनों में $3.2 बिलियन के शेयर बेचे हैं। इनमें सबसे अधिक $2.3 बिलियन की बिकवाली आईटी शेयरों में रही जबकि बीएफएसआई शेयरों में कुल $671 मिलियन और रियल्टी शेयरों में $450 मिलियन की बिकवाली देखी गई। वहीं, इस दौरान घरेलू संस्थागत निवेशक (डीआईआई) $7.1 बिलियन के शुद्ध खरीदार रहे।
short by Vipranshu / 01:50 pm on 08 Aug
भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें उनकी दाढ़ी-मूंछ सफेद दिख रही है। कोहली लंदन में एक शख्स के साथ दिख रहे हैं। उन्होंने जुलाई में युवराज सिंह के एक इवेंट में कहा था, "मैंने 2 दिन पहले दाढ़ी रंगी थी। हर 4 दिन में दाढ़ी रंगने का समय आ गया है।"
short by Monika sharma / 03:01 pm on 08 Aug
धराली गांव (उत्तराखंड) में बादल फटने से मची तबाही में महाराष्ट्र से घूमने आया 24 दोस्तों का एक समूह भी 'लापता' है। ये लोग 1990 में एक स्कूल में 10वीं कक्षा के सहपाठी थे जो 35-वर्ष बाद मिले थे और चारधाम यात्रा पर निकले थे। उत्तराखंड आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार, महाराष्ट्र के कम-से-कम 149 पर्यटक उत्तराखंड में फंसे हैं।
short by प्रियंका वर्मा / 02:31 pm on 08 Aug
विदेश मंत्रालय ने पिछले चार वर्षों में विभिन्न देशों में भारतीयों पर हुए हमलों की सूची जारी की है। इसके अनुसार, अमेरिका में 2022 में 10, 2023 में 12, 2024 में 9 और 2025 में 3 भारतीयों पर हमला हुआ। श्रीलंका में 2022 में 14, 2023 में 30, 2024 में 13 और 2025 में 9 भारतीय पर हमला किया गया।
short by उमंग शुक्ला / 02:19 pm on 08 Aug
कोडरमा (झारखंड) में शुक्रवार को जंगल में रील शूट कर रहे 6 लोगों पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया जिससे 4 लोगों की हालत गंभीर हो गई। घायलों को झुमरी तिलैया के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। शूटिंग कर रही टीम के मुताबिक, पेड़ की डाली तोड़ने के दौरान भड़की मधुमक्खियों ने हमला किया।
short by आयुषी श्रीवास्तव / 02:44 pm on 08 Aug
पटना के मशहूर शिक्षक खान सर के ऑनलाइन क्लास के दौरान एक छात्र ने कमेंट में पाकिस्तान समर्थक नारा लिख दिया। खान सर ने तुरंत अपने सहयोगी को उस छात्र को ब्लॉक करने को कहा। उन्होंने कहा, "हमारे क्लास में गुंडई वो भी पाकिस्तान का नाम लेकर। इसका पूरा बैच खत्म करो। डीटेल निकालो..आधार कार्ड खोजो। इसके घर चला जाएगा।"
short by चंद्रमणि झा / 02:50 pm on 08 Aug
बिहार सरकार ने भूतपूर्व सैनिकों, उनकी विधवाओं और आश्रितों के लिए 12 नए जिलों में जिला सैनिक कल्याण कार्यालय खोलने का निर्णय लिया है। इससे DSKK (District Sainik Kalyan Karyalay) की संख्या 25 हो जाएगी। इन कार्यालयों में पूर्व सैनिकों की नियुक्ति की जाएगी। यह कदम उनके पुनर्वास और सामाजिक-आर्थिक सुरक्षा को मजबूती देगा।
short by / 01:35 pm on 08 Aug
बिहार में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। पूर्णिया, किशनगंज, अररिया समेत कई जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं। गंगा नदी खतरे के निशान के करीब पहुंच गई है। IMD ने 11+ जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है। मानसून अब तक 27% कम है जिससे खेती और जल संसाधनों पर संकट गहराया है।
short by / 02:04 pm on 08 Aug
सत्तारूढ़ एनडीए की ओर से उप-राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनने के दावेदार के तौर पर अब गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत के नाम की चर्चा शुरू हो गई है। हरियाणा के रहने वाले देवव्रत भी उप-राष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने वाले जगदीप धनखड़ की तरह जाट बिरादरी से आते हैं। वह इससे पहले हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल रह चुके हैं।
short by वेद प्रकाश शर्मा / 02:47 pm on 08 Aug
बाराबंकी (यूपी) में भारी बारिश के बीच एक रोडवेज़ बस पर पेड़ गिरने से 2 महिला टीचर समेत 5 लोगों की मौत हो गई है। एक वीडियो में बस में फंसी महिला वीडियो बना रहे लोगों से 'हम मर रहे...आप वीडियो बना रहे' कहती दिखी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजन को ₹5-5 लाख मदद का एलान किया है।
short by खुशी / 03:05 pm on 08 Aug
मुंबई के एक 80-वर्षीय शख्स को सोशल मीडिया पर हनीट्रैप में फंसाकर 4 महिलाओं ने कथित तौर पर 2 साल में उनसे लगभग ₹9 करोड़ ठग लिए हैं। बकौल रिपोर्ट्स, उन्होंने महिलाओं को 734 बार पैसे ट्रांसफर किए और एक दिन बेटे से ₹5 लाख मांगने पर इसका खुलासा हुआ। पूरी तरह लुटने के बाद वह बीमार पड़ गए हैं।
short by उमंग शुक्ला / 01:51 pm on 08 Aug
इज़रायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप से निपटने को लेकर 'निजी तौर पर' कुछ सलाह दे सकते हैं। यह बयान तब आया है जब ट्रंप ने भारत पर 50% टैरिफ लगाया है। नेतन्याहू ने कहा, "भारत-अमेरिका को टैरिफ का मुद्दा हल करना ज़रूरी है...दोनों नेता मेरे अच्छे दोस्त हैं।"
short by उमंग शुक्ला / 02:58 pm on 08 Aug
अमेरिका के सांसद ग्रेगरी मीक्स ने अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर लगाए गए टैरिफ की आलोचना की है। मीक्स ने कहा कि ट्रंप के टैरिफ वॉर ने अमेरिका-भारत के बीच मज़बूत साझेदारी बनाने के लिए वर्षों से किए जा रहे मेहनत को खतरे में डाला है। बकौल मीक्स, दोनों देशों के बीच गहरे रणनीतिक और आर्थिक संबंध हैं।
short by श्वेता भारती / 02:51 pm on 08 Aug
क्रिसिल इंटेलिजेंस की रोटी-चावल दर रिपोर्ट के अनुसार, शाकाहारी थाली की कीमत सालाना आधार पर 14% घटकर ₹28.1 रह गई जो पहले ₹32.6 थी। वहीं, मांसाहारी थाली की कीमतें 13% घटकर ₹53.5 प्रति प्लेट रह गईं। क्रिसिल इंटेलिजेंस की रिपोर्ट के मुताबिक, टमाटर, प्याज और आलू की कीमतों में भारी गिरावट के कारण शाकाहारी थाली की कीमतें कम हुई हैं।
short by Tanya Jha / 02:15 pm on 08 Aug
फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज़ नॉर्वे' की डायरेक्टर आशिमा छिब्बर ने बताया है कि उन्हें भरोसा नहीं था कि रानी मुखर्जी फिल्म में ब्रेस्ट मिल्क पंपिंग वाले सीन के लिए तैयार होंगी। उन्होंने कहा, "रानी हिम्मत वाली हैं। वह ब्रेस्ट पंपिंग वाला सीन करने के लिए तैयार हो गईं।" उन्होंने कहा, "रानी ने मदरहुड का बेहतरीन उदाहरण दिया है।"
short by प्रियंका वर्मा / 02:52 pm on 08 Aug
दिल्ली के निज़ामुद्दीन इलाके में गुरुवार देर रात पार्किंग विवाद में अभिनेत्री हुमा कुरैशी के कज़न आसिफ कुरैशी की हत्या कर दी गई। 42-वर्षीय आसिफ रेस्टोरेंट और होटलों में चिकन सप्लाई का बिज़नेस करते थे और उनकी दो शादियां हुई थीं। पहली पत्नी से संपर्क बनाए रखते हुए वह दूसरी पत्नी शाइना (पूर्व नाम रेनू जैन) के साथ रहते थे।
short by ऋषि राज / 02:38 pm on 08 Aug
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि जब देश डेटा को लेकर सवाल पूछ रहा है तो चुनाव आयोग ने अपनी वेबसाइट्स बंद कर दी हैं। बकौल राहुल, आयोग ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और बिहार की बेवसाइट्स बंद की हैं। उन्होंने कहा, "आयोग जानता है कि अगर जनता सवाल करने लगेगी तो उसका पूरा सिस्टम कोलैप्स कर जाएगा।"
short by हिमांशु श्रीवास्तव / 02:33 pm on 08 Aug
पीतमपुरा (दिल्ली) स्थित एक रेस्टोरेंट में दंपति को सलवार सूट और टी-शर्ट पहनने के कारण प्रवेश देने से मना कर दिया गया है। दंपति ने बताया, "हमारे सामने कम कपड़ों में आने वाले लोगों को रेस्टोरेंट में जाने दिया गया। रेस्टोरेंट कर्मियों ने (हमसे) कहा कि भारतीय परिधान की अनुमति नहीं है। प्रबंधक अजय राणा ने हमारी काफी बेइज्ज़ती की।"
short by प्रियंका वर्मा / 02:23 pm on 08 Aug
लखनऊ (यूपी) में जेल विभाग के एक अधिकारी ने पहली मंज़िल पर सामान ले जाने से इनकार करने पर डिलीवरी बॉय को थप्पड़ व घूंसे मारे जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, डिलीवरी बॉय खाना पहुंचाने अधिकारी के घर गया था लेकिन उसने पहली मंज़िल पर जाकर डिलीवरी करने से इनकार कर दिया था।
short by प्रियंका वर्मा / 02:22 pm on 08 Aug
मथुरा (यूपी) के खुशीपुरा गांव में जमीन खाली कराने पहुंची राजस्व टीम की कार्रवाई के दौरान बुजुर्ग किसान सत्यभान संदिग्ध रूप से आग की चपेट में आ गए। उन्हें आगरा रेफर किया गया जबकि बहू भी झुलस गई। लापरवाही पर कानूनगो और लेखपाल निलंबित हुए। किसान के बेटे ने साजिशन आग लगाने का आरोप लगाकर FIR की मांग की है।
short by News Hindi / 08:00 am on 08 Aug
Load More
For the best experience use inshorts app on your smartphone