For the best experience use Mini app app on your smartphone
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि इज़रायल और हमास पीस प्लान के पहले चरण पर सहमत हो गए हैं। ट्रंप ने कहा, "इसका मतलब है कि सभी बंधकों को बहुत जल्द रिहा कर दिया जाएगा और इज़रायली सेना एक तय सीमा तक पीछे हट जाएगी। यह स्थाई शांति की दिशा में पहला कदम है।"
short by नूतन कुमार गुप्ता / 08:21 am on 09 Oct
'इंडियन एक्सप्रेस' के अनुसार, हाल के दिनों में हुई भारी बारिश से हवाओं में ठंडक बढ़ने के बावजूद दिल्ली में जल्द सर्दी नहीं आएगी और आगामी दिनों में मौसम साफ रहने के साथ ही गर्मी दोबारा बढ़ेगी। मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए 6-दिवसीय पूर्वानुमान के अनुसार, आगामी दिनों में अधिकतम तापमान 33°C-35°C और न्यूनतम तापमान 20°C-22°C के बीच रहेगा।
short by खुशी / 10:10 pm on 08 Oct
ब्रिटेन के 32-वर्षीय टॉम पीटर्स नामक शख्स ने अपनी पत्नी को खुश करने के लिए कुत्ते का 'रूप' ले लिया है। दरअसल, टॉम की पत्नी के पालतू कुत्ते की मौत हो गई थी जिसके बाद से वह दुखी थी। पत्नी को खुश करने और अपने पालतू जानवर को श्रद्धांजलि देने के लिए टॉम ने कुत्ते जैसा मुखौटा और बॉडीसूट पहना।
short by आयुषी श्रीवास्तव / 07:05 am on 09 Oct
अगर आपको दिनभर ऊर्जा की कमी महसूस होती है तो अतिरिक्त शुगर ऊर्जा में उतार-चढ़ाव का कारण बन सकती है। डॉक्टर मंजूषा अग्रवाल के मुताबिक, हाई शुगर लेवल के कारण शरीर से ज़्यादा फ्लुइड्स निकलते हैं जिससे लगातार प्यास लगती है। उन्होंने बताया कि शुगर लेवल बढ़ने पर किडनी इसे पेशाब के ज़रिए बाहर निकालने का कोशिश करती है।
short by नूतन कुमार गुप्ता / 07:20 am on 09 Oct
मध्य प्रदेश पुलिस ने श्रीसन फार्मा के मालिक एस रंगनाथन को चेन्नई में गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, कंपनी का कफ सिरप 'कोल्ड्रिफ' पीने से कथित तौर पर 20 बच्चों की मौत हो गई थी। पुलिस ने बताया, "उन्हें चेन्नई (तमिलनाडु) की एक अदालत में पेश किया जाएगा और ट्रांज़िट रिमांड हासिल करने के बाद छिंदवाड़ा (मध्य प्रदेश) लाया जाएगा।"
short by नूतन कुमार गुप्ता / 08:45 am on 09 Oct
ब्रिटिश जर्नल ऑफ स्पोर्ट्स मेडिसिन में छपी एक स्टडी के अनुसार, हफ्ते में केवल 10-59 मिनट की एक्सरसाइज़ किसी भी कारण से होने वाली अकाल मृत्यु के जोखिम को 18% तक कम कर सकती है। शोधकर्ताओं ने कहा कि दैनिक दिनचर्या में दो मिनट का 'एक्सरसाइज़ स्नैक्स' शामिल करने से भी फिटनेस में सुधार हो सकता है।
short by नूतन कुमार गुप्ता / 07:00 am on 09 Oct
दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने ऐक्टर और फिल्म निर्माता बीआई हेमंत कुमार को यौन शोषण के मामले में गिरफ्तार किया गया है। एक टीवी ऐक्ट्रेस ने आरोप लगाया है कि हेमंत ने फिल्म में काम देने के बहाने उसका यौन शोषण किया है। बकौल पीड़िता, हेमंत ने उसे रिवीलिंग कपड़े पहनने और अश्लील सीन शूट करने पर मजबूर किया था।
short by हिमांशु श्रीवास्तव / 10:52 pm on 08 Oct
डेटा एनालिस्ट पद के लिए '310 साल' का अनुभव मांगने वाली एक जॉब पोस्टिंग सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। पोस्ट के स्क्रीनशॉट में इस पद के लिए योग्यता के तौर पर 'डेटा साइंटिस्ट/क्वांटिटेटिव रिसर्चर/इकोनॉमेट्रिकियन' के रूप में 310 साल का अनुभव' लिखा हुआ है। एक रेडिट यूज़र ने मज़ाक में कहा, "मेरे पास तो सिर्फ 309 साल हैं।"
short by नूतन कुमार गुप्ता / 08:41 am on 09 Oct
एक रेडिट यूज़र ने 10 साल में ₹22,000/माह से ₹2.2 लाख/माह कमाने का अपना सफर शेयर किया है। शख्स ने लिखा, "नॉन-टेक बैकग्राउंड से आता हूं...6 साल में केवल ₹40,000/माह के वेतन तक ही पहुंचा था।" उसने कहा, "समय के साथ अपनी स्किल और वैल्यू पर काम किया...ऐडमिनिस्ट्रेटिव HR ट्रांज़ैक्शन में करियर शुरू किया था...अब मैं HR टेक में हूं।"
short by आयुषी श्रीवास्तव / 08:54 am on 09 Oct
संत प्रेमानंद महाराज से एक ब्रजवासी ने पूछा, "महाराज जी, आपके बाद हमारा क्या होगा?" इस पर उन्होंने कहा, "स्वास्थ्य तो क्या ही ठीक होगा, दोनों किडनी फेल हैं। भगवान ऐसा किए हुए हैं कि आपसे मिल सकते हैं और बात कर सकते हैं...ठीक क्या होना है अब तो जाना है...भगवान चलावें तो मरे को भी ज़िंदा कर दें।"
short by शुभम गुप्ता / 07:10 am on 09 Oct
रेल मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, रेलवे ने वित्त वर्ष 2026 की पहली छमाही में ₹1.42 लाख करोड़ खर्च किए हैं जो उसके चालू वित्त वर्ष के ₹2.52 लाख करोड़ के लक्ष्य से 43.65% कम है। फाइनेंशियल एक्सप्रेस के अनुसार, अप्रैल-सितंबर तक किए गए इस खर्च के साथ भारतीय रेलवे ने कैपिटल एक्सपेंडिचर का नया रिकॉर्ड भी सेट किया है।
short by Vipranshu / 10:56 pm on 08 Oct
'नेचर कम्युनिकेशन्स' जर्नल में प्रकाशित स्टडी के अनुसार, महिलाओं में अपने जीवनकाल में डिप्रेशन अनुभव करने की संभावना पुरुषों की तुलना में दोगुनी होती है। शोधकर्ताओं ने महिलाओं-पुरुषों के डीएनए में डिप्रेशन का कारण बनने वाले 7,000 जीन वैरिएंट का पता लगाया जबकि महिलाओं में इसके अलावा भी 6,000 अतिरिक्त जीन वैरिएंट पाए गए जो डिप्रेशन पैदा कर सकते हैं।
short by खुशी / 07:10 am on 09 Oct
जीआर इन्फ्राप्रोजेक्ट्स को झारखंड में गिरिडीह बायपास निर्माण के लिए ₹290 करोड़ का नया सड़क प्रोजेक्ट मिला है जिसकी लंबाई कुल 26.672 किलोमीटर है और कंपनी को इसे 24 महीनों में पूरा करना है। इस ऑर्डर की घोषणा के बाद कंपनी के शेयर गुरुवार को फोकस में रह सकते हैं। बुधवार को कंपनी के शेयर करीब 1% चढ़कर बंद हुए।
short by Vipranshu / 10:47 pm on 08 Oct
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (एमपीईएसबी) को 7,500 कॉन्स्टेबलों की सीधी भर्ती के लिए 9.76 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं। अधिकारियों के अनुसार, आवेदनकर्ताओं में 42 पीएचडी स्कॉलर, 12,000 इंजीनियर, पोस्ट-ग्रैजुएट, डिप्लोमा होल्डर आदि शामिल हैं जबकि न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता केवल 10वीं पास है। बोर्ड के अनुसार, कॉन्स्टेबल के एक पद के लिए 13,000 अभ्यर्थियों में प्रतिस्पर्धा रहेगी।
short by खुशी / 07:10 am on 09 Oct
राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) ने मंगलवार को वेदांता लिमिटेड के डीमर्जर प्रस्ताव पर सुनवाई एक बार फिर 29 अक्टूबर तक के लिए टाल दी। इससे पहले एनसीएलटी की मुंबई पीठ ने मामले की सुनवाई 8 अक्टूबर तक के लिए टाल दी थी। गौरतलब है कि वेदांता ने अपने डीमर्जर के लिए डेडलाइन 31 मार्च 2026 तक बढ़ा दी है।
short by Aakanksha / 08:33 am on 09 Oct
राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने बुधवार रात को आरएएस मुख्य परीक्षा 2024 का परिणाम घोषित कर दिया। 2,461 उम्मीदवार को इंटरव्यू के लिए अस्थायी रूप से सफल घोषित किया गया है। गौरतलब है कि मेन्स परिणाम परीक्षा के करीब साढ़े तीन महीने बाद जारी किया गया है। वहीं, अभ्यर्थी अपना परिणाम rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।
short by अनुज श्रीवास्तव / 08:36 am on 09 Oct
मुंबई क्रिकेट असोसिएशन (एमसीए) ने घोषणा की है कि पूर्व भारतीय कप्तान और चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष दिलीप वेंगसरकर की आदमकद प्रतिमा वानखेड़े स्टेडियम में स्थापित की जाएगी। बकौल एमसीए, वेंगसरकर के उत्कृष्ट योगदान के प्रति सम्मान दिखाने के लिए उसने यह निर्णय लिया है। वेंगसरकर ने 1976-1992 के बीच 116 टेस्ट और 129 वनडे मैच खेले हैं।
short by प्रियंका तिवारी / 10:43 pm on 08 Oct
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के चाचा व आरएलजेपी प्रमुख पशुपति कुमार पारस ने कहा है कि उनकी पार्टी उन सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी जहां उनके भतीजे चिराग की एलजेपी(आर) चुनाव लड़ेगी। पशुपति ने मीडिया से बातचीत करने के दौरान यह बात कही। आरएलजेपी प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने कहा, "हम चिराग के सभी उम्मीदवारों की करारी हार सुनिश्चित करेंगे।"
short by प्रियंका तिवारी / 10:22 pm on 08 Oct
साबरमती-गुरुग्राम के बीच चली स्पेशल वंदे भारत ट्रेन (09401) ने हाल ही में एक इतिहास रच दिया। एक बड़ी ऑपरेशनल चूक के कारण ट्रेन ने 898 किलोमीटर की निर्धारित दूरी को 15 घंटे में तय करने के बजाय करीब 1400 किमी की लंबी यात्रा 28 घंटे में पूरी की। यह किसी भी प्रीमियम ट्रेन की सबसे लंबी यात्रा रही।
short by शुभम गुप्ता / 07:10 am on 09 Oct
बरेली (उत्तर प्रदेश) में ₹1 लाख का इनामी डकैत 'शैतान' गुरुवार तड़के एनकाउंटर में मारा गया। मुठभेड़ में एसओजी के हेड कॉन्स्टेबल राहुल को भी गोली लगने की खबर है। 'शैतान' पर सात ज़िलों में हत्या और डकैती जैसी गंभीर धाराओं में 19 मुकदमे दर्ज थे। वहीं, मुठभेड़ के दौरान उसका एक साथी मौके से फरार हो गया।
short by अनुज श्रीवास्तव / 08:25 am on 09 Oct
कवर्धा (छत्तीसगढ़) में एक पिता ने बुधवार को अपनी बेटी आदित्री के अंतिम संस्कार के साथ ही उसका जन्मदिन मनाया। दरअसल, 5 अक्टूबर को आदित्री के परिवार की कार की एक ट्रक से टक्कर हुई थी जिसमें आदित्री व उसकी मां समेत 5 लोगों की मौत हुई थी। पिता ने अंतिम संस्कार वाली जगह को सजाया और बर्थडे केक काटा।
short by आयुषी श्रीवास्तव / 08:55 am on 09 Oct
हरियाणा के सीनियर आईपीएस अधिकारी वाई पूरण कुमार के सुसाइड केस में उनकी आईएएस अधिकारी पत्नी अमनीत पी कुमार ने हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत सिंह कपूर और रोहतक एसपी नरेंद्र बिजारणिया के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने दोनों अधिकारियों पर पति के उत्पीड़न और जाति-आधारित भेदभाव का आरोप लगाया है। शिकायत में एक 'झूठे केस' का ज़िक्र है।
short by वेद प्रकाश शर्मा / 11:09 pm on 08 Oct
फिनफ्लुएंसर पार्थ रस्तोगी ने 2016 में सोने, चांदी व बिटकॉइन में निवेश किए गए ₹30 लाख की मौजूदा वैल्यू बताई है। उन्होंने पोस्ट में लिखा, "2016 में चांदी में निवेश किए गए ₹30 लाख अब ₹75 लाख, सोने में डाले गए ₹30 लाख अब ₹1.5 करोड़ और बिटकॉइन में डाले गए ₹30 लाख अब ₹105 करोड़ हो चुके हैं।"
short by वेद प्रकाश शर्मा / 07:10 am on 09 Oct
वर्ल्ड बैंक की साउथ एशिया डेवलपमेंट अपडेट के अनुसार, जनरेटिव एआई के कारण दक्षिण एशिया में वाइट कॉलर नौकरियों की मासिक लिस्टिंग में 20% की गिरावट आई है। बकौल रिपोर्ट, सबसे अधिक नौकरियां बिज़नेस सर्विसेज़ व आईटी क्षेत्रों में कम हुई। हालांकि, रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि एआई स्किल्स की आवश्यकता वाली नौकरियां बढ़ रही हैं।
short by Vipranshu / 10:27 pm on 08 Oct
सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि केवल तकनीकी अनियमितताओं/प्रक्रिया में खामियों के आधार पर रेल दुर्घटनाओं में मुआवज़े का वैध दावा खारिज नहीं करना चाहिए। कोर्ट ने एमपी हाईकोर्ट और रेलवे दावा न्यायाधिकरण (भोपाल) के उस आदेश को रद्द कर दिया जिसमें कथित रेल दुर्घटना में मारे गए एक शख्स की पत्नी-बेटे को मुआवज़ा देने से इनकार किया गया था।
short by प्रियंका तिवारी / 10:32 pm on 08 Oct
Load More
For the best experience use inshorts app on your smartphone