For the best experience use Mini app app on your smartphone
ब्रिटिश सांसद रूपर्ट लोव के नेतृत्व में हुई जांच में पाया गया है कि ब्रिटेन के 85 इलाकों में बच्चों के यौन शोषण के लिए पाकिस्तानी मूल के पुरुषों वाला 'रेप गिरोह' ज़िम्मेदार है। 'रेप गिरोह जांच' शुरू करने वाले लोव ने पाया कि पीड़ितों को बचपन में ही नशीला पदार्थ खिलाकर रेप किया गया और उनकी तस्करी की गई।
short by आयुषी श्रीवास्तव / 04:20 pm on 28 Aug
अभिनेता आर माधवन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में बताया है कि वह भारी बारिश से एयरपोर्ट बंद होने के कारण लेह में फंस गए हैं। माधवन ने कहा, "जब भी लद्दाख में शूटिंग करने आता हूं यही होता है। 2008 में फिल्म '3 इडियट्स' की शूटिंग के लिए यहां आया था...तब बर्फबारी के कारण रुकना पड़ा था और अब बारिश।"
short by श्वेता भारती / 04:42 pm on 28 Aug
'बिग बॉस 19' के प्रतिभागी अभिनेता गौरव खन्ना ने शादी के 9 साल बाद भी पिता न बनने को लेकर खुलासे किए हैं। उन्होंने सह-प्रतिभागी से कहा, "मैं तो चाहता हूं लेकिन...मेरी पत्नी को (बच्चे) नहीं चाहिए...बच्चा एक बड़ी ज़िम्मेदारी होता है...मैं दिनभर काम करता हूं और मेरी पत्नी भी नौकरी करने लगी तो फिर बच्चे किसकी देख-रेख में रहेंगे।"
short by आयुषी श्रीवास्तव / 04:51 pm on 28 Aug
नई स्टडी के अनुसार, 1939 के बाद जन्मीं किसी भी पीढ़ी के औसतन 100-वर्ष तक जीवित रहने की संभावना नहीं है। स्टडी में 1939-2000 तक जन्मीं पीढ़ी में जीवन प्रत्याशा दर में वृद्धि धीमी पाई गई जबकि बच्चों के सर्वाइवल रेट में सुधार पहले से चरम पर है। स्टडी में 23 देशों के जीवन प्रत्याशा ट्रेंड का विश्लेषण किया गया।
short by खुशी / 04:54 pm on 28 Aug
साल 1983 में लॉन्च हुई मारुति 800 की पहली चाबी दिल्ली के हरपाल सिंह को मिली थी। तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने उन्हें यह चाबी सौंपी थी और उस समय इस कार की कीमत ₹47,500 थी। इंडियन एयरलाइंस में काम करने वाले हरपाल से इस कार को खरीदने की कई लोगों ने इच्छा जताई लेकिन उन्होंने इसे कभी नहीं बेचा।
short by अनुज श्रीवास्तव / 04:46 pm on 28 Aug
शेयर बाज़ार में बिकवाली के बीच कोटक सिक्योरिटीज़ (इक्विटी रिसर्च) के प्रमुख व मार्केट एक्सपर्ट श्रीकांत चौहान ने 5 शेयर खरीदने की सलाह दी जो लॉन्ग टर्म में अच्छा मुनाफा दे सकते हैं। उन्होंने अदाणी पोर्ट्स, डीएलएफ, जिंदल स्टील, टेक महिंद्रा, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के शेयर खरीदने को कहा है। बकौल चौहान, अदाणी पोर्ट्स 40% तक मुनाफा दे सकता है।
short by श्वेता भारती / 04:47 pm on 28 Aug
शेयर बाज़ार में भारी गिरावट के बीच गुरुवार को पावर सेक्टर की कंपनी स्टार डेल्टा ट्रांसफॉर्मर्स का शेयर करीब 12% की तेज़ी के साथ ₹643.10 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इसका शेयर 18% से अधिक चढ़कर ₹680 के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया था। बकौल रिपोर्ट, यह तेज़ी कंपनी को ₹236.69 करोड़ का ऑर्डर मिलने के बाद आई है।
short by Vipranshu / 05:17 pm on 28 Aug
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने कोफोर्ज के शेयर को 'बाय' की रेटिंग देते हुए ₹2,240 का टारगेट प्राइस सेट किया है जो मौजूदा शेयर प्राइस से 29% अधिक है। मोतीलाल ओसवाल ने अपनी रिपोर्ट में इस टारगेट के पीछे कंपनी की मज़बूत ऑर्डर पाइपलाइन, सुधरते प्रॉफिट मार्जिन्स और कैश फ्लो रेटिंग में सुधार जैसे कारणों का हवाला दिया है।
short by Vipranshu / 04:28 pm on 28 Aug
ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयर गुरुवार को कारोबार के दौरान करीब 10% चढ़कर पिछले 5 महीने के सबसे उच्चतम स्तर ₹55.75 पर पहुंचे। पिछले दो कारोबारी दिनों में यह शेयर कुल 15% चढ़ा है। हालांकि, यह शेयर अभी भी अपने 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर ₹132.70 से लगभग 58% नीचे कारोबार कर रहा है।
short by Aakanksha / 04:35 pm on 28 Aug
75 पाउंड से ज़्यादा वज़न कम करने वालीं कंटेंट क्रिएटर कैसी ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में कुछ ChatGPT प्रॉम्प्ट्स बताए हैं जिनसे उन्हें वज़न कम करने में मदद मिली। उन्होंने बताया कि एआई से सबसे पहले अपना कैलोरी डेफिसिट कैलकुलेट करने के लिए कहें, मील प्लान बनवाएं, हफ्ते के लिए शेड्यूल प्लान करें और अपना वर्कआउट रूटीन बनाएं।
short by नूतन कुमार गुप्ता / 04:46 pm on 28 Aug
ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को सरकार से प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (पीएलआई) मिलने के बाद दो दिन में उसके शेयर 15% चढ़े हैं। पीएलआई सर्टिफिकेट सरकार द्वारा दिया जाने वाला एक प्रमाणपत्र है जो दिखाता है कि किसी कंपनी ने अपनी उत्पादन क्षमता, निवेश और निर्यात लक्ष्यों को सफलतापूर्वक पूरा किया है। ओला के जेनरेशन 3 स्कूटर को पीएलआई सर्टिफिकेट मिला है।
short by Vipranshu / 05:36 pm on 28 Aug
हैकर्स ने जीमेल यूज़र्स को 'अर्जेंट सिक्योरिटी' नाम से नोटिफिकेशन भेजकर उनका पासवर्ड और निजी जानकारी चुराने का नया तरीका निकाला है। इस नोटिफिकेशन पर क्लिक करते ही यूज़र की सारी जानकारी हैकर्स के पास चली जाएगी और वे साइबर अटैक के शिकार हो सकते हैं। दुनियाभर में करीब 2.5 अरब जीमेल यूज़र्स को स्कैमर्स अपना शिकार बनाते हैं।
short by श्वेता भारती / 04:15 pm on 28 Aug
रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) ने गणेशोत्सव और दुर्गा पूजा पर मूर्ति विसर्जन को लेकर निर्देश जारी किए हैं। आदेश के अनुसार, यमुना में मूर्ति विसर्जन करने पर जुर्माने के तौर पर ₹50,000 वसूले जाएंगे। अधिकारियों के मुताबिक, पीओपी, रंग और रसायनों से बनी मूर्तियां पानी में घुलती नहीं हैं जिससे नदी का पानी प्रदूषित होता है।
short by श्वेता यादव / 04:39 pm on 28 Aug
धौलपुर (राजस्थान) में एक फर्ज़ी आईपीएस अधिकारी गिरफ्तार हुआ है। फर्ज़ी वर्दी में आरोपी नीली बत्ती लगी गाड़ी में घूमता था जिसे सीज़ कर लिया गया है। आरोपी की पहचान पश्चिम बंगाल के सुप्रियो मुखर्जी के रूप में हुई है जो लंबे समय से खुद को बंगाल कैडर का आईपीएस अधिकारी बताकर लोगों को गुमराह कर रहा था।
short by अनुज श्रीवास्तव / 04:46 pm on 28 Aug
प्रयागराज (यूपी) में रिश्ते के दादा ने 17-वर्षीय पोते की बलि चढ़ा दी और उसका सिर व हाथ-पैर काटकर अलग-अलग जगह फेंक दिए हैं। बुधवार को नाले में लड़के का धड़ मिला। बकौल आरोपी, 2023-2024 में उसके बेटा-बेटी ने आत्महत्या की थी जिसको लेकर तांत्रिक ने बताया कि पीयूष (मृतक) की जगह उनकी मौत हुई इसलिए उसे मार देना चाहिए।
short by अपर्णा / 04:52 pm on 28 Aug
मुंबई (महाराष्ट्र) के विरार में बुधवार को 4 मंज़िला इमारत का हिस्सा ढहने से मरने वालों में एक महिला और उसकी 1-वर्षीय बेटी भी शामिल है। परिवार ने घर सजाकर कल बेटी का पहला जन्मदिन मनाया और केक काटा जिसके करीब 5 मिनट बाद ही बिल्डिंग गिर गई और परिवार मलबे में दब गया। महिला का पति लापता है।
short by अपर्णा / 04:38 pm on 28 Aug
दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सऊदी अरब से आए एक भारतीय यात्री के पास से 716.5 ग्राम वज़नी सोना (मूल्य ₹68,20,722) बरामद किया गया है। कस्टम्स ने बताया कि शख्स ने पेस्ट के रूप में सोने को अपने अंडरवियर में छिपाया हुआ था। कस्टम्स ने सोना ज़ब्त कर लिया है और यात्री को गिरफ्तार किया है।
short by वेद प्रकाश शर्मा / 04:54 pm on 28 Aug
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के भारत पर 50% टैरिफ को लेकर मारुति सुज़ुकी इंडिया के चेयरमैन आरसी भार्गव ने कहा है कि भारत को किसी भी तरह की धौंस और धमकी के आगे झुकने की ज़रूरत नहीं है। उन्होंने कहा, "अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कई मायनों में देशों को...नीतियों और संबंधों पर पुनर्विचार करने के लिए मजबूर किया है।"
short by शुभम गुप्ता / 04:48 pm on 28 Aug
शेयर बाज़ार में भारी गिरावट के बीच पावर सेक्टर से जुड़ी कंपनी स्टार डेल्टा ट्रांसफॉर्मर्स लिमिटेड के शेयर गुरुवार को 11.96% चढ़कर ₹643.10 पर बंद हुए। कारोबारी सत्र के दौरान इसके शेयर करीब 18% उछलकर ₹680 पर पहुंच गए। कंपनी को ₹236.69 करोड़ का ऑर्डर मिलने के बाद निवेशकों ने शेयर खरीदने में तेज़ी दिखाई है।
short by श्वेता भारती / 04:59 pm on 28 Aug
ऐक्टर रणवीर सिंह और ऐक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दोनों गणेशोत्सव में गणपति का आशीर्वाद लेते नज़र आ रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों अरबपति मुकेश अंबानी के घर आयोजित हुए गणेशोत्सव में शामिल हुए हैं। वीडियो में महाराष्ट्र के मंत्री देवेंद्र फडणवीस व उनकी पत्नी अमृता भी नज़र आ रही हैं।
short by श्वेता यादव / 04:10 pm on 28 Aug
बांग्लादेश, श्रीलंका और ज़िम्बाब्वे दलीप ट्रॉफी के एक-एक संस्करण में जबकि इंग्लैंड ने 2 बार इस टूर्नामेंट भाग लिया है। पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर केविन पीटरसन 2004 के दलीप ट्रॉफी संस्करण में 'इंग्लैंड ए' के लिए खेले थे। इसके अलावा जोनाथन ट्रॉट, आदिल रशीद, मोंटी पनेसर, मोहम्मद अशरफुल, हैमिल्टन मसाकाद्ज़ा और रंगना हेराथ भी अपनी-अपनी टीमों का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
short by मनीष झा / 05:03 pm on 28 Aug
कैलिफोर्निया (अमेरिका) में चैटजीपीटी की सलाह के बाद खुदकुशी करने वाले 16-वर्षीय लड़के के माता-पिता द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे पर ओपनएआई ने प्रतिक्रिया दी है। कंपनी ने एक बयान में कहा है कि वह चैटजीपीटी में कुछ बदलाव करेगी। इसमें 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों और कमज़ोर लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखा जाएगा।
short by हिमांशु श्रीवास्तव / 04:39 pm on 28 Aug
दरभंगा (बिहार) में सांसद राहुल गांधी के जिस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली दी गई थी उसके आयोजक नौशाद ने माफी मांगी है। उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए घटना को लेकर सफाई दी है। नौशाद ने कहा है कि वह पीएम मोदी का सम्मान करते हैं और जिस व्यक्ति ने भी ऐसा किया है वह गलत है।
short by हिमांशु श्रीवास्तव / 05:21 pm on 28 Aug
सऊदी अरब में सड़क पर भारतीय लड़कों ने भोजपुरी गाने 'कमर करे लच, लच, लच' पर डांस किया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो में लड़के शेखों वाली पारंपरिक पोशाक में डांस करते दिख रहे हैं। वीडियो पर लोग मिलीजुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं। गाना भोजपुरी सिंगर नीलकमल सिंह ने गाया है।
short by रुखसार अंजुम / 04:30 pm on 28 Aug
अलीगढ़ (यूपी) में कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन के दौरान सपाइयों ने हंगामा कर दिया। प्रदर्शन के दौरान सपाईयों का एक गुट सीएम योगी आदित्यनाथ का चूड़ी पहना कर पुतला ले आया और पुतला फूंक किया। सिविल लाइंस के एसएचओ पंकज मिश्रा पुलिस बल के साथ पुतला छीनने पहुंचे। पुतला छीनने के दौरान सपाईयों की एसएचओ के साथ नोकझोंक हुई।
short by News Hindi / 04:00 pm on 28 Aug
Load More
For the best experience use inshorts app on your smartphone