उत्तर प्रदेश सरकार ने 2026 की सरकारी छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया है। अगले साल 24 सार्वजनिक और 31 निर्बंधित अवकाश रहेंगे। सरकार ने मोहम्मद हज़रत अली के जन्म दिवस (3 जनवरी, शनिवार), गणतंत्र दिवस (सोमवार), महाशिवरात्रि (15 फरवरी, रविवार), बुद्ध पूर्णिमा (1 मई, शुक्रवार) और दीपावली (8 नवंबर, रविवार) सहित अन्य अवकाशों की घोषणा की है।
short by
अनुज श्रीवास्तव /
10:18 pm on
02 Dec