अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक, विदेशी बाज़ारों में मज़बूती के रुख के बीच बुधवार को दिल्ली के सर्राफा बाज़ार में 99.9% शुद्धता वाले सोने का भाव ₹500 बढ़कर ₹99,000/10 ग्राम पर पहुंच गया। 99.5% शुद्धता वाले सोने की कीमत भी ₹500 बढ़कर ₹98,500/10 ग्राम (सभी करों सहित) हो गई। चांदी की कीमत ₹1,000 बढ़कर ₹1,00,000/किलोग्राम हो गई है।
short by
शुभम गुप्ता /
10:41 pm on
28 May