For the best experience use Mini app app on your smartphone
कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में वोट चोरी के आरोप लगाए जाने के बाद बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने कहा है कि राहुल गांधी भारत में बांग्लादेश और नेपाल जैसे हालात पैदा करना चाहते हैं। उन्होंने आगे कहा, "राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस लगभग 90 चुनाव हार चुकी है। उनकी हताशा दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।"
short by नूतन कुमार गुप्ता / 01:55 pm on 18 Sep
जावरी मंदिर (एमपी) में भगवान विष्णु की मूर्ति की पुनर्स्थापना की मांग वाली याचिका पर की गई टिप्पणी 'जाओ भगवान विष्णु से ही कहो' को लेकर विवाद छिड़ने के बाद सीजेआई बीआर गवई ने कहा है, "मैं सभी धर्मों का सम्मान करता हूं।" उन्होंने कहा, "किसी ने मुझे दूसरे दिन बताया...कि मेरी टिप्पणियों को गलत तरीके से पेश किया गया।"
short by शुभम गुप्ता / 02:54 pm on 18 Sep
लखीमपुर खीरी में सीएम योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन और डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल की पहल पर 5 हज़ार सीएसआर स्पेशल किट बाढ़ पीड़ितों को वितरित की गईं। करीब ₹45 लाख की लागत से तैयार इन किट में मच्छरदानी, छाता, टॉर्च, सेनेटरी पैड और थर्मस शामिल हैं। किट निराश्रित महिलाओं, दिव्यांगों और बुज़ुर्गों को प्राथमिकता से दी जा रही हैं।
short by / 02:51 pm on 18 Sep
ऐक्ट्रेस-कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा ने रिएलिटी शो 'राइज़ ऐंड फॉल' में बताया है कि उनके पूर्व पति-क्रिकेटर युजवेंद्र चहल एक समय पर उनके लिए 'सबकुछ' थे। उन्होंने कहा, "दो लोगों के काम करने पर उनकी अपनी-अपनी ज़रूरतें होती हैं...वह (युजवेंद्र) अकसर घर से बाहर रहते थे...परिवार को वक्त देना ज़रूरी है। सिर्फ एक इंसान परेशान नहीं हो सकता...एडजस्ट करना पड़ता है।"
short by श्वेता भारती / 02:49 pm on 18 Sep
ऐक्ट्रेस दिशा पाटनी के बरेली (उत्तर प्रदेश) वाले घर पर फायरिंग के आरोपी रविंद्र व अरुण नामक बदमाशों के एनकाउंटर पर सवाल उठे हैं। 'हिन्दुस्तान' ने अरुण के भाई अंकुर के हवाले से लिखा कि गोलीबारी करने वाले दोनों बदमाशों में कोई उसका भाई नहीं है। उसने मुठभेड़ को फर्ज़ी बताते हुए कहा कि निर्दोष (भाई) को मार दिया गया।
short by अनुज श्रीवास्तव / 02:44 pm on 18 Sep
उज्जैन (मध्य प्रदेश) में एक युवक अपने पिता का फर्ज़ी अंतिम संस्कार करने श्मशान घाट पहुंच गया था। बकौल रिपोर्ट्स, उसके पिता की 1 साल पहले मौत हो गई थी लेकिन अंतिम संस्कार की रशीद गुम होने से डेथ सर्टिफिकेट नहीं बन पा रहा था और प्रॉपर्टी संबंधित कागज़ात अटक गए थे इसलिए उसने दोबारा अंतिम संस्कार का ड्रामा रचा।
short by अपर्णा / 02:49 pm on 18 Sep
बेंगलुरु में काम कर रहा इंजीनियर तकरीबन ₹2 लाख/माह कमाने के बावजूद वीकेंड में रैपिडो बाइक चला रहा है और इसकी स्टोरी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। शख्स ने बताया कि वह अपने लोनलीनेस (एकाकीपन) से लड़ने के लिए यह काम कर रहा है। एक यूज़र ने कहा, "हाइपर-कनेक्टेड दुनिया में भी लोनलीनेस बढ़ रही है।"
short by शुभम गुप्ता / 01:52 pm on 18 Sep
डॉक्टर पारस अग्रवाल ने बताया है कि टाइप 2 डायबिटीज़ को बिना दवाओं के कंट्रोल कर सकते हैं और इसे मेडिकल साइंस में डायबिटीज़ का रेमिशन कहा जाता है। हालांकि, खानपान और लाइफस्टाइल बिगड़ता है तो शुगर लेवल बढ़ेगा और इसे रिवर्सल नहीं माना जा सकता। बकौल डॉक्टर, मरीज़ों को बाज़ार में मिलने वाले डायबिटीज़ रिवर्सल प्रोडक्ट्स से बचना चाहिए।
short by श्वेता यादव / 02:50 pm on 18 Sep
सीबीआईसी ने वार्षिक जीएसटी रिटर्न फॉर्म जीएसटीआर-9 में बदलावों को अधिसूचित किया है जिससे इनपुट टैक्स क्रेडिट की रिपोर्टिंग अधिक व्यापक हो गई है। बदलाव 22 सितंबर से लागू होंगे और वित्तवर्ष 2024-25 के लिए दाखिल किए गए वार्षिक रिटर्न पर प्रभावी होंगे। वहीं, ₹2 करोड़ से अधिक के कुल कारोबार वाले जीएसटी पंजीकृत करदाताओं को जीएसटीआर-9 दाखिल करना होगा।
short by Aakanksha / 02:16 pm on 18 Sep
अमेरिकी फेडरल रिज़र्व द्वारा ब्याज दरों में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती किए जाने के बाद भारतीय बाज़ारों में असर दिखने की उम्मीद है। मनीकंट्रोल के अनुसार, इस कटौती के बाद आरबीआई रेपो रेट में कटौती करने के बारे में सोच सकता है जिससे लोन्स ईएमआई और सस्ती होंगी। वहीं, शेयर बाज़ार में विदेशी निवेश भी बढ़ने की उम्मीद है।
short by Vipranshu / 02:48 pm on 18 Sep
एक सर्वे में खुलासा हुआ है कि अमेरिका के 16% पैरेंट्स अपने बच्चों को रूटीन वैक्सीन नहीं लगवा रहे। हर 6 में से 1 माता-पिता मीज़ल्स, मम्प्स और पोलियो जैसे ज़रूरी टीके नहीं लगवा रहे। अधिकतर पैरेंट्स को वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स की चिंता है जबकि कुछ धार्मिक विश्वासों व सरकारी संस्थाओं में कम भरोसे के चलते ऐसा कर रहे।
short by श्वेता यादव / 03:11 pm on 18 Sep
सरकारी डिफेंस कंपनी कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड को ऑयल ऐंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड (ONGC) से ₹200 करोड़ का ऑर्डर मिला है। इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत ONGC की एक जैक-अप रिग की ड्राई डॉकिंग और बड़े रिपेयर किए जाएंगे। वहीं, गुरुवार को कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड के शेयर कारोबारी सत्र में 2% बढ़कर ₹1,920.30 प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गए।
short by Aakanksha / 02:49 pm on 18 Sep
एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार ने 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 75 वर्ष की उम्र में रिटायर हो जाना चाहिए या नहीं? सवाल पर प्रतिक्रिया दी है। करीब 85 वर्षीय पवार ने कहा, "मैं कहां रुका, इस पर टिप्पणी करने का मेरा कोई नैतिक अधिकार नहीं है।" गौरतलब है, एक दिन पहले ही प्रधानमंत्री मोदी ने अपना 75वां जन्मदिन मनाया है।
short by अनुज श्रीवास्तव / 02:45 pm on 18 Sep
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर मतदाताओं के नाम हटाने समेत कई आरोप लगाने के बाद एक पत्रकार के सवाल 'क्या आप चुनाव आयोग से जवाब न मिलने पर उसके खिलाफ कोर्ट जाएंगे' का जवाब दिया है। उन्होंने कहा, "मेरा काम सरकार पर दबाव डालने का है...मेरा काम लोकतंत्र बचाना नहीं है...(लेकिन) मैं वह कर रहा हूं।"
short by नूतन कुमार गुप्ता / 02:49 pm on 18 Sep
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जेल में बंद सपा नेता आज़म खान को रामपुर (यूपी) के चर्चित क्वॉलिटी बार पर कब्ज़े के मामले में ज़मानत दे दी है। आज़म के वकील ने बताया कि आज़म को सभी मामलों में ज़मानत मिल चुकी है और वह 1-2 दिन में बाहर आ सकते हैं। इससे पहले आज़म को डूंगरपुर केस में ज़मानत मिली थी।
short by खुशी / 03:00 pm on 18 Sep
कानपुर (यूपी) में 38-वर्षीय महिला ने अपने पति के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के चलते खुदकुशी कर ली है। महिला ने पति और उसकी प्रेमिका की चैट देख ली थी जिसमें 'बुग्गू लव यू, मेरे बुग्गू ने खाना खाया क्या?, मेरा बुग्गू गुस्सा है क्या?' जैसे मेसेजेस थे। बकौल रिपोर्ट्स, महिला द्वारा पति से जवाब मांगने पर उसकी पिटाई भी हुई।
short by आयुषी श्रीवास्तव / 01:52 pm on 18 Sep
मनोचिकित्सक डॉ. आशीष बंसल ने रोज़मर्रा की उन 7 आदतों के बारे में बताया है जिनसे शरीर का मेटाबॉलिज़्म बन भी सकता है और बिगड़ भी सकता है। इनमें नींद की गुणवत्ता/समय, नाश्ता व खाना खाने का समय, पानी पीने की मात्रा, तनाव व कॉर्टिसोल लेवल, फिज़िकल ऐक्टिविटी, प्रोटीन इनटेक व मसल मास, कैफीन व शराब का सेवन शामिल हैं।
short by आयुषी श्रीवास्तव / 02:45 pm on 18 Sep
दिल्ली में वित्त मंत्रालय के अफसर नवजोत सिंह की मौत मामले में पीड़ितों के वकील ने कोर्ट में दावा किया है कि बीएमडब्ल्यू चलाने वाली आरोपी गगनप्रीत अस्पताल में घायल दंपति को स्ट्रेचर पर छोड़कर खुद आईसीयू में भर्ती हो गई थी। वहीं, वकील ने पूछा कि गगनप्रीत ने 5 घंटे तक पुलिस को क्यों कॉल नहीं किया?
short by अपर्णा / 02:49 pm on 18 Sep
उत्तर प्रदेश पुलिस में गुरुवार को 16 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए जिनमें आज़मगढ़-सोनभद्र-उन्नाव समेत 10 ज़िलों के एसपी बदले गए हैं। हरदोई के एसपी नीरज कुमार जादौन को अलीगढ़ का नया एसएसपी बनाया गया है जबकि केशव कुमार को कुशीनगर का एसपी बनाया गया है। इससे पहले बुधवार को 44 पीपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया था।
short by Aakanksha / 02:15 pm on 18 Sep
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं सुशीला कार्की से फोन पर पहली बार बातचीत की है। प्रधानमंत्री ने कहा, "मैंने हाल ही में हुई दुखद जनहानि पर संवेदना व्यक्त की और शांति एवं स्थिरता बहाल करने के उनके प्रयासों के प्रति भारत के दृढ़ समर्थन को दोहराया।" नेपाल में अभी अंतरिम सरकार चल रही है।
short by वेद प्रकाश शर्मा / 02:49 pm on 18 Sep
सेंसेक्स व निफ्टी गुरुवार को हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। मार्केट एक्सपर्ट्स के अनुसार, अमेरिकी फेडरल रिज़र्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती, मज़बूत ग्लोबल संकेत, क्रूड ऑयल की कीमत में गिरावट, वौलेटिलिटी इंडेक्स में गिरावट, भारत-अमेरिका के बीच व्यापार समझौते की उम्मीद और आईटी शेयरों में खरीदारी के कारण शेयर बाज़ार में आज (गुरुवार) तेज़ी आई है।
short by श्वेता भारती / 03:08 pm on 18 Sep
हरियाणा सरकार में कई विभागों का कार्यभार संभाल रहे मंत्री अनिल विज ने अपने आधिकारिक X अकाउंट पर अपने नाम के आगे से 'मंत्री' हटा दिया है। बकौल विज, वह अपनी पहचान के लिए किसी टैग के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने कहा, "मैं मंत्री के तौर पर नहीं सिर्फ अनिल विज के तौर पर पहचाना जाना चाहता हूं।"
short by हिमांशु श्रीवास्तव / 02:44 pm on 18 Sep
तमिलनाडु में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केएस अलागिरी ने बीजेपी सांसद कंगना रनौत के 'महिला कार्यकर्ता ₹100 लेकर प्रदर्शनों में शामिल होती हैं' बयान पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अगर कंगना तमिलनाडु आती हैं तो उन्हें थप्पड़ मार दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, "कंगना ने कई बार बेतुकी बातें कीं और...एयरपोर्ट पर महिला सुरक्षाकर्मी ने...उन्हें थप्पड़ मारा था।"
short by शिखा तोमर / 01:52 pm on 18 Sep
बहराइच (यूपी) में पत्नी का अंतिम संस्कार करने गए शख्स समेत तीन लोगों की नाव पलटने के बाद नदी में डूबने से मौत हो गई है। बकौल रिपोर्ट्स, शख्स की पत्नी की 10-दिन पहले मौत हुई थी और दसवें के कार्यक्रम के दौरान नदी पार करते समय यह हादसा हुआ। डूबने वालों में शख्स के दो रिश्तेदार भी शामिल हैं।
short by शिखा तोमर / 02:25 pm on 18 Sep
इज़रायल की सेना ने सीरिया से इज़रायल के खिलाफ आतंकवादी हमलों को बढ़ावा देने की योजना बनाने वाले हथियार डीलर हुसैन साइफो शरीफ को लेबनान में मार गिराया है। इज़रायल के मुताबिक, शरीफ की गतिविधियां इज़रायल और लेबनान के बीच समझौतों का स्पष्ट उल्लंघन थीं। हुसैन सीरिया से हमास और हिज़बुल्लाह जैसे संगठनों को हथियारों की आपूर्ति सुनिश्चित करता था।
short by मनीष झा / 03:02 pm on 18 Sep
Load More
For the best experience use inshorts app on your smartphone