ऑटोराइडर्स इंटरनैशनल के शेयर मंगलवार को 83% गिरे जिसके बाद शेयर की कीमत ₹5,097 से टूटकर ₹847 पर पहुंच गई। दरअसल, यह कोई गिरावट नहीं थी बल्कि आज ये शेयर एक्स-बोनस पर कारोबार कर रहे थे यानी बोनस मिलने के बाद की कीमत पर कारोबार कर रहे थे। कंपनी ने हर शेयर पर 5-बोनस शेयर देने की घोषणा की थी।
short by
Vipranshu /
08:51 pm on
18 Nov