स्टॉकब्रोकिंग प्लैटफॉर्म ग्रो (बिलियनब्रेन्स गैराज वेंचर्स) का शेयर अपने आईपीओ प्राइस से करीब दोगुना चढ़ चुका है। मंगलवार को कंपनी का शेयर 11% चढ़कर करीब ₹194 के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया। कंपनी ₹100/शेयर के इश्यू प्राइस पर आईपीओ लाई थी। बकौल एक्सपर्ट्स, यह तेज़ी कंपनी के तिमाही के नतीजों में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद के कारण भी है।
short by
Vipranshu /
09:52 pm on
18 Nov