केंद्र सरकार ने छठे राष्ट्रीय जल अवॉर्ड्स (2024) के विजेताओं की घोषणा कर दी है। सर्वश्रेष्ठ राज्य श्रेणी में महाराष्ट्र ने पहला स्थान हासिल किया है जबकि गुजरात दूसरे और हरियाणा तीसरे स्थान पर रहे। कुल 10 श्रेणियों में 46 विजेताओं को सम्मानित किया गया है। वहीं, जल संचय जन भागीदारी श्रेणी में तेलंगाना ने प्रथम स्थान हासिल किया है।
short by
ऋषि राज /
09:16 pm on
18 Nov