For the best experience use Mini app app on your smartphone
भिंड (मध्य प्रदेश) में नौधा ग्राम पंचायत में 15 अगस्त पर केवल एक लड्डू मिलने पर कमलेश नामक शख्स नाराज़ हो गया और उसने सीएम हेल्पलाइन पर इसकी शिकायत दर्ज करा दी। शख्स ने कहा कि उसने 2 लड्डू मांगे थे लेकिन एक ही मिला। इसको लेकर पंचायत सचिव ने कहा कि कमलेश को बाज़ार से खरीदकर लड्डू दिए जाएंगे।
short by अपर्णा / 12:48 pm on 21 Aug
For the best experience use inshorts app on your smartphone