अमेरिका ने भारत के लिए मिलिट्री इक्विपमेंट के दो खास हिस्सों की बिक्री को मंज़ूरी दी है जिनकी कीमत $93 मिलियन (₹823 करोड़+) है। अमेरिकी डिफेंस सिक्योरिटी कोऑपरेशन एजेंसी (DSCA) के मुताबिक, भारत को जैवलिन मिसाइल सिस्टम और एक्सकैलिबर प्रोजेक्टाइल के साथ दूसरे इक्विपमेंट भी मिलेंगे। बकौल DSCA, इस डील से भारत खतरों का मुकाबला बेहतर तरीके से कर सकेगा।
short by
नूतन कुमार गुप्ता /
08:31 am on
20 Nov