एक रिपोर्ट के मुताबिक, लंदन में चोर छीने गए एंड्रॉयड फोन मालिकों को लौटा रहे हैं और सिर्फ आईफोन लेकर भाग रहे हैं। एक 32-वर्षीय शख्स ने कहा कि चोर ने उसका एंड्रॉयड डिवाइस छीनने के बाद लौटा दिया। एक और घटना के मुताबिक, एक चोर ने फोन चुराने के बाद उसे देखा, उसे ज़मीन पर रखा और भाग गया।
short by
नूतन कुमार गुप्ता /
09:52 am on
20 Nov