गुजरात एटीएस द्वारा 9-नवंबर को गिरफ्तार किए गए तीन ISIS आतंकियों में से एक को मंगलवार को साबरमती जेल में सह-कैदियों ने बुरी तरह पीट दिया। रिमांड खत्म होने पर जेल भेजे गए आतंकी की आंख में गंभीर चोट आई जिसके बाद उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जेल प्रशासन के मुताबिक, आतंकी का तीन कैदियों से विवाद हुआ था।
short by
ऋषि राज /
07:40 pm on
18 Nov