For the best experience use Mini app app on your smartphone
अमेरिका ने 200 भारतीयों को किया डिपोर्ट
short by नूतन कुमार गुप्ता / on 19 Nov 2025,Wednesday
अधिकारियों ने बताया है कि अमेरिका ने 200 भारतीयों को एक फ्लाइट से वापस भेजा है जो दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरेगी। फ्लाइट में गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई, पंजाब में वांछित दो भगोड़े और 197 अवैध प्रवासी शामिल हैं। महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में वांछित बिश्नोई को कथित तौर पर एनआईए द्वारा उसके अराइवल पर गिरफ्तार किया जाएगा।
short by नूतन कुमार गुप्ता / 08:55 am on 19 Nov
For the best experience use inshorts app on your smartphone