एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी आईटीसी ने गुरुवार को बताया कि उसने कलकत्ता स्टॉक एक्सचेंज से अपने साधारण शेयरों की स्वैच्छिक डीलिस्टिंग की प्रक्रिया पूरी कर ली है। फिलहाल कंपनी नैशनल स्टॉक एक्सचेंज व बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड है जहां उसके शेयर क्रमशः ₹405.20/शेयर व ₹404.85/शेयर पर कारोबार कर रहे हैं। कलकत्ता स्टॉक एक्सचेंज 117 साल पुराना एक्सचेंज है।
short by
Vipranshu /
03:41 pm on
20 Nov