For the best experience use Mini app app on your smartphone
सरकारी कर्मचारियों की सैलरी सिफारिशों के आधार पर तय होती है। कर्मचारी का पे-स्केल उनके पद, काम की ज़िम्मेदारी, उसकी योग्यता, अनुभव और विभाग पर निर्भर करता है। बेसिक सैलरी पर महंगाई भत्ता, मकान किराया भत्ता, ट्रांसपोर्ट अलाउंस, मेडिकल कवरेज और पेंशन/ एनपीएस/पीएफ योगदान जैसे भत्ते जुड़ते हैं और इस वजह से इन-हैंड सैलरी लगभग 4 गुना बढ़ जाती है।
short by आयुषी श्रीवास्तव / 07:45 pm on 20 Nov
For the best experience use inshorts app on your smartphone