ऐक्ट्रेस सोनम कपूर की दूसरी प्रेग्नेंसी वाले इंस्टाग्राम पोस्ट पर उनके पति आनंद आहूजा ने कमेंट किया है, "डबल ट्रबल। 😍😍" आहूजा के इस कमेंट के बाद लोगों ने सोनम के गर्भ में जुड़वां बच्चे होने का अनुमान जताया है। गौरतलब है, सोनम ने 2018 में आहूजा से शादी की थी और 2022 में उनके बेटे का जन्म हुआ था।
short by
वेद प्रकाश शर्मा /
04:42 pm on
20 Nov