फिल्ममेकर करण जौहर ने हाल ही में सानिया मिर्ज़ा के पॉडकास्ट में बताया कि वर्तमान में वह सिंगल हैं। 53-वर्षीय करण ने कहा, "मैं अब ठीक हूं...एक समय ऐसा था जब मुझे सचमुच प्यार चाहिए था...मुझे एक पार्टनर व एक रिलेशनशिप चाहिए था। मैंने इंतज़ार किया...मैं उन दौर (दिल टूटने/एकतरफा प्यार) से गुज़रा हूं...मैंने कई बार अकेलापन महसूस किया है।"
short by
खुशी /
01:51 pm on
20 Nov