टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में 'अय्यर' का किरदार निभाने वाले तनुज महाशब्दे ने बताया है कि शो में 'दयाबेन' का किरदार निभाने वालीं दिशा वकानी सेट पर सबका खयाल रखती थीं । बकौल तनुज, वह सबके लिए घर से खाना बनाकर लाती थीं। तनुज ने कहा कि उनका और दिशा का रिश्ता भाई और बहन जैसा है।
short by
हिमांशु श्रीवास्तव /
08:33 pm on
19 Nov