For the best experience use Mini app app on your smartphone
ऐक्ट्रेस काजोल ने मुंबई स्थित अपनी गोरेगांव वाली प्रॉपर्टी को 9 वर्षों के लिए किराए पर दे दिया है। उन्होंने एचडीएफसी बैंक को ₹8.6 करोड़ में यह प्रॉपर्टी किराए पर दी है। इसमें ₹5.61 लाख की स्टाम्प ड्यूटी और ₹30,000 का पंजीकरण शुल्क शामिल है। बकौल रिपोर्ट्स, किराएदार ने इसके लिए ₹27.61 लाख की सिक्योरिटी डिपॉज़िट भी जमा की है।
short by हिमांशु श्रीवास्तव / 09:01 pm on 19 Nov
For the best experience use inshorts app on your smartphone