भारत की स्टार मुक्केबाज़ निखत ज़रीन ने विश्व मुक्केबाज़ी कप 2025 में स्वर्ण पदक जीता है। उन्होंने 51 किलोग्राम महिला वर्ग के फाइनल में चीनी ताइपे की मुक्केबाज़ झुआन यी गुओ को 5-0 से हराया है। ज़रीन ने इस जीत के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 21 महीने से चले आ रहे अपने पदक के सूखे को खत्म किया है।
short by
हिमांशु श्रीवास्तव /
10:40 pm on
20 Nov