ऐक्सिस बैंक ने शुक्रवार को 53-वर्षीय नीरज गंभीर को पूर्णकालिक कार्यकारी निदेशक नियुक्त करने की घोषणा की। उनकी नियुक्ति 4 अगस्त या आरबीआई द्वारा उनकी नियुक्ति के अनुमोदन की तारीख (जो भी बाद में हो) से प्रभावी होगी। गंभीर बैंक के ग्रुप एग्ज़िक्यूटिव (ट्रेज़री, मार्केट्स और होलसेल बैंकिंग उत्पाद) के तौर पर काम कर रहे हैं।
short by
Vipranshu /
09:14 pm on
18 Jul