For the best experience use Mini app app on your smartphone
पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम ज़िले में बंसतोला स्टेशन के पास डाउन जन शताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आने से 3 हाथियों की मौत हो गई। पश्चिम बंगाल के मुख्य वन्यजीव वॉर्डन संदीप सुंदरियाल ने जानकारी दी है कि मरने वाले हाथियों में एक व्यस्क मादा हथनी थी व उसके दो बच्चे थे। बकौल रिपोर्ट्स, घटना आज (शुक्रवार) सुबह की है।
short by हिमांशु श्रीवास्तव / 11:03 pm on 18 Jul
For the best experience use inshorts app on your smartphone