पहाड़गंज (दिल्ली) में एक सोना व्यापारी से उसके दोस्त ने दाल में नशीला पदार्थ खिलाकर 1.3 किलोग्राम सोना लूट लिया। अमृतसर के व्यापारी ने बताया कि दोस्त ने उसे बड़े सौदे के लालच में बुलाया था और दिल्ली की बेस्ट मक्खन वाली दाल खिलाने का दावा किया था। बकौल व्यापारी, दाल खाकर उसे नींद आ गई थी।
short by
खुशी /
10:47 pm on
18 Jul